#डेबिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले
Explore tagged Tumblr posts
prakashmahi · 4 years ago
Link
bina atm card se paise kaise nikale:es post me ye bataye hai ki aap bina atm card ka atm mashine se paisa nikal sakte hai.to aap es post me bataye gaye step ko
0 notes
emkanews7 · 2 years ago
Text
डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बीमा कैसे क्लेम करें 2023
डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बीमा कैसे क्लेम करें, बीमा क्लेम कैसे करें, बीमा क्लेम debit और credit card, beema claim kaise kare. आपका डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड में आपका इन्सुरेंस होता है। आपको 90 दिनों के अंदर उसे क्लेम करना चाहिए। लगभग सभी बैंक इसकी सुविधा देती है और इसमे आपको खाता खुलवाते समय किसी भी प्रकार का फॉर्म अलग से भरना नही पड़ता है।
डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बीमा कैसे क्लेम करें 2023
यह तो बस कंप्लीमेंट्री इन्सुरेंस है। आइये जानते है इस आर्टिकल में डेबिट व क्रेडिट कार्ड एक्सीडेंटल बीमा क्या है और डेबिट व क्रेडिट कार्ड बीमा कैसे क्लेम करें।
डेबिट कार्ड में मृत्यु बीमा होता है क्या 
इन बीमा नियमों के अनुसार डेबिट या क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ताओं को मुफ्त में आकस्मिक मृत्यु इन्सुरेंस दिया जाता है जिसे खाताधारक की अचानक हुई मृत्यु की स्थिति में 90 दिनों के अंदर क्लेम करना होता है। 90 दिनों के बाद इसे आप क्लेम नही कर सकते है। आप डेबिट और क्रेडिट कार्ड में से किसी एक कार्ड  ही पर क्लेम कर सकते है। केवल एक कार्ड पर बीमा राशि क्लेम किया जा सकता है। अगर किसी व्यक्ति की आकस्मिक मृत्यु पर कितने रुपये का डेबिट या क्रेडिट कार्ड बीमा क्लेम किया जा सकता है।
ATM CARD द्वारा आकस्मिक मृत्यु पर 10 लाख रुपये तक करें क्लेम
आपका एटीएम कार्ड आपको 50000 से 10 लाख रुपये तक का इन्सुरेंस प्रदान करता है। यह स्थिति आपके कार्ड के प्रकार पर निर्भर करती है।  ATM Card द्वारा लोगो को कैश के स्थान पर कार्ड रखना या ऑनलाइन पेमेंट करना सिखाया जो कि सरल और सुरक्षित है। अब पैसे निकालने के लिए आपको बैंक में कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं है। ATM कार्ड को ही प्लास्टिक मनी के नाम से जाना जाता है। एटीएम कार्ड का उपयोग ऑनलाइन शॉपिंग के लिए भी किया जाता है।एटीएम कार्ड कई लाभों के साथ भी आते हैं जिनके बारे में लोगों को जानकारी नहीं है। जैसे एटीएम कार्ड धारकों को बीमा इन्सुरेंस भी मिलता है।  इसके अंतर्गत दी जाने वाली बीमा की राशि 50 हजार रुपये से 10 लाख रुपये से अधिक तक होती है। जो कि ग्राहक के बैंक लेनदेन और कार्ड पर निर्भर करती है। इस जानकारी को जो कि बैंक भी आपको नही बताते हैं। कस्टमर बैंकों द्वारा प्रदान किए जाने वाले क्लैम के बारे में बैंक अपने ग्राहकों को कोई जानकारी प्रदान करते हैं। डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बीमा कैसे क्लेम करें   यदि आपका बैंक खाता निष्क्रिय है तो आपका क्लेम बैंक द्वारा वापस लिया जा सकता है। अगर पिछले 30 दिनों में आपने ट्रांसक्शन किया है तो ही आप क्लेम कर पाएंगे। नही और एक्सीडेंट या मृत्यु के 90 दिन के भीतर ही क्लेम कर सकते हैं उसके बाद क्लेम नहीं कर सकते है। bank of baroda credit card apply 2023 hdfc bank account मे mobile number change कैसे करें 2023
बीमा क्लेम कैसे करें
लोग बहुत ही कम इस बात को जानते है और इसी कारण वे कोई बीमा दावा करने से हिचकिचाते हैं। बीमा पाने के लिए बीमा का दावा करना होगा और दावा अर्थात Claim करने के लिए, व्यक्ति या जिसके साथ घटना हुई है उसके साथ दुर्घटना होते ही आपको पुलिस को सूचित करना होगा। दुर्घटना से शिकार व्यक्ति से संबंधित सभी दस्तावेज को तैयार रखें जिन्हें आप खाता धारक के बैंक से पता कर सकते हैं। यदि व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है तो आपको सभी मेडिकल डॉक्यूमेंट होने की जरूरत है या अगर व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो ऐसे में आपके पास जैसे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, मृत्यु प्रमाण पत्र आदि  आपको बैंक को यह भी बताना होगा कि कार्ड धारक ने 60 दिनों के भीतर एटीएम कार्ड के माध्यम से कुछ लेनदेन किया है। क्योकि अगर आप बीमा क्लेम लेना चाहते हैं तो पिछले 30 से 60 दिनों के अंदर ट्रांसक्शन होना जरूरी है।
Tumblr media
डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बीमा कैसे क्लेम करें 
ATM CARD के लाभ
आप न केवल एटीएम कार्ड द्वारा पैसे निकाल सकते हैं बल्कि पैसा भी जमा कर सकते हैं वैसे ही जैसे पैसे निकाले जाते हैं। यदि आपके पास इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा नहीं है तो भी आप कार्ड डालकर और  विथड्रावल विकल्प चुनकर और भुगतान के सफल के लिए कस्टमर के PIN डालकर एटीएम मशीन से अपनी धनराशि स्थानांतरित कर सकते हैं। कुछ बैंक बिना किसी शुल्क के एक महीने के भीतर एटीएम कार्ड के माध्यम से असीमित नकद लेनदेन की सुविधा प्रदान कर रहे हैं। और जबकि अधिकतर बैंक महीने में 3 से 4 बार Free पैसा निकालने की सुभीधा देते हैं और किसी अन्य बैंक के ATM से निकासी करने पे 2 बार फ्री तथा उसके बाद हर बार एक फिक्स या निर्धारित फीस लगाई जाती है। आपको ATM निकासी के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए वरना आपको कई बार नुकसान उठाना पड़ सकता है। एटीएम कार्ड का उपयोग ऑनलाइन शॉपिंग के लिए भी किया जाता है। Read the full article
0 notes
shaileshg · 4 years ago
Link
Tumblr media
कोरोनावायरस के चलते पूरी दुनिया में रिमोट वर्किंग बढ़ गई है। फिजिकल लेन-देन 50% तक घट गया है। इसकी जगह ऑनलाइन ट्रांजेक्शन ने ले ली है। वहीं, ऑनलाइन ठगी करने वाले साइबर अपराधी भी अब ज्यादा सक्रिय हैं। ऐसे में आप साइबर क्राइम के बारे में जानकारी से ही बच सकते हैं।
साइबर एक्सपर्ट ललित मिश्रा कहते हैं कि सबसे जरूरी बात है- ऑनलाइन लॉटरी, कैसिनो, गेमिंग, शॉपिंग या फ्री डाउनलोड का लालच देने वाली वेबसाइट्स में अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड्स के डिटेल्स को कतई न डालें। इसके अलावा लुभावने मैसेज के जरिए भेजी जाने वाली प्रमोशनल लिंक पर डाइरेक्ट क्लिक करने से बचें।
ये लिंक आमतौर पर फिशिंग गिरोहों द्वारा त्योहारों के दौरान भेजी जाती हैं। इन लिंक्स के जरिए उपभोक्ता के एकाउंट नंबर और पासवर्ड हैक कर लिए जाते हैं। ईमेल एकाउंट का पासवर्ड तो तुरंत हैक हो जाता है। फिर इसका दुरुपयोग आसानी से किया जा सकता है।
फिशिंग मेल, मैसेज और कॉल से कैसे सावधान रहें?
“फिशिंग” का मतलब होता है लालच देकर फ्रॉड करना। आजकल मैसेज, कॉल और मेल के जरिए तमाम तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं। आईफोन समेत तमाम ब्रांडेड फोन, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक एसेसरीज मामूली दामों पर ऑफर किए जा रहे हैं।
फर्जी बैंकर बनकर कैशबैक और क्रेडिट कार्ड ऑफर करना भी फ्रॉड की दुनिया में काफी चलन में है। इसी तरह के लालच देकर कस्टमर से उसकी प्राइवेट डिटेल ली जा रही है और बाद में उनके अकाउंट को खाली कर दिया जा रहा है।
Tumblr media
फेक फ्रेंड से कैसे बचें?
साइबर क्राइम की दुनिया में एक नया तरीका ट्रेंड में है। इसमें आपके क्लोज फ्रेंड के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर फेसबुक या इंस्टाग्राम पर नई रिक्वेस्ट भेजी जाती है। फिर मैसेज भेजकर इमरजेंसी के नाम पर पैसा मांगा जाता है।
फर्जी प्रोफाइल में फोटो से लेकर इन्फो तक सबकुछ हूबहू डाली जा रही है, जिससे लोगों को जरा भी शक नहीं होता। लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखकर आप यह पता कर सकते हैं कि जिस प्रोफाइल से पैसा मांगा जा रहा है, वह फर्जी है या नहीं
Tumblr media
यह भी पढ़ें- भारत, जापान समेत 22 देशों में 58% लड़कियां ऑनलाइन उत्पीड़न का शिकार; सेफ रहने के लिए 5 बातों का ध्यान रखें...
कस्टमर केयर के नाम पर भी हो रहा फ्रॉड
आजकल हर प्रोडक्ट और सर्विस के लिए कस्टमर सपोर्ट उपलब्ध हैं। ऐसे में कोई दिक्कत होने पर लोग तत्काल कस्टमर सपोर्ट का नंबर खोजने लगते हैं। साइबर अपराधियों ने पहले से ही इंटरनेट पर कस्टमर सपोर्ट के नाम खुद का नंबर डाल रखा है। लोग उसे ही कस्टमर सपोर्ट नंबर समझ कर कॉल कर देते हैं।
बाद में फर्जी कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव के तौर पर अपराधी उनसे उनकी पर्सनल डिटेल लेकर फ्रॉड को अंजाम देते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डिजिटल पेमेंट एप्लिकेशन जैसे- गूगल पे, फोन पे, पेटीएम के सबसे ज्यादा फर्जी कस्टमर सपोर्ट नंबर इंटरनेट पर डाले गए हैं, जिससे कस्टमर खुद साइबर अपराधियों तक पहुंच रहे हैं।
Tumblr media
अलर्ट नोटिफिकेशन ऑन रखें
आजकल वायलेट ऐप जैसे- गूगल पे, फोन पे और पेटीएम पर मनी रिक्वेस्ट की सुविधा उपलब्ध है। यानी आपको कोई भी पेमेंट करने के लिए रिक्वेस्ट भेज सकता है। जिसके बाद बस एक क्लिक पर आपके अकाउंट से उस अकाउंट में पैसे चले जाएंगे।
सभी वायलेट ऐप पर अ��र्ट नोटिफिकेशन की सुविधा उपलब्ध है। जब भी कोई आपके वैलेट में लॉगिन करने की कोशिश करेगा तो आपको अलर्ट नोटिफिकेशन आएगा, संदेह होने पर आप परमिशन डिनाई भी कर सकते हैं।
कुकीज को डिलीट करना न भूलें
जब भी आप ब्राउजर, जैसे- क्रोम और मोजिला के जरिए पेमेंट करते हैं तो आपसे सिस्टम कुकीज इनेबल करने को कहता है। बगैर इसके आप पेमेंट कर भी नहीं सकते। जब आप कुकीज इनेबल करते हैं तो आपकी डिटेल कोडिंग की भाषा में ब्राउजर के सर्वर पर सेव हो जाती है।
अगर आप ट्रांजेक्शन के बाद कुकीज डिलीट नहीं करते हैं तो इंटरनेशनल हैकर्स के लिए आपकी डिटेल को रीड करना आसान हो जाता है। इसलिए ब्राउजर के जरिए जब भी पेमेंट करें ब्राउजर की सेटिंग में जाकर कुकीज डिलीट करना न भूलें।
सेफ रहने के मजबूत तरीके क्या हैं?
साइबर एक्सपर्ट ललित मिश्रा कहते हैं कि ऑनलाइन फ्रॉड के दो सबसे बड़े कारण कार्ड क्लोनिंग एवं पासवर्ड की चोरी है। जिससे बचने का सबसे बड़ा उपाय है कि एटीएम और प्वाइंट ऑफ सेल्स मशीनों में बिना डेबिट/क्रेडिट कार्ड के भी पेमेंट की सुविधा उपलब्ध करा दी जाए।
इसके बाद स्टेटिक पिन नंबर की जगह हर ट्रांजेक्शन के लिए डायनामिक पिन नंबर ओटीपी की तरह जनरेट किया जाए, जिसे एटीएम एवं प्वाइंट ऑफ सेल्स मशीनों में फीड कर पैसे भी निकाले जा सकें।
एसबीआई द्वारा लांच योनो ऐप की तरह सभी बैंकों को भी ऐप लॉन्च करने चाहिए। योनो एप द्वारा हर बार ट्रांजेक्शन के पहले नया पिन बना लिया जाता है, जिसे फीड कर देश भर में 16 हजार 500 एटीएम में ट्रांजेक्शन किए जा सकते हैं।
दूसरा उपाय है कि सरकार के भीम UPI या अन्य बडी कंपनियों के UPI का ज्यादा इस्तेमाल किया जाए, उपभोक्ताओं को डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कम करना चाहिए।
फ्रॉड के शिकार होने पर क्या करें
RBI की 2017-18 की गाइडलाइन के मुताबिक, धोखाधड़ी की सूचना दर्ज कराने के बाद ट्रांजेक्शन की पूरी जिम्मेदारी बैंक पर होती है, यदि तय प्रक्रिया के मुताबिक संबंधित बैंक को सूचित नहीं किया गया तो जिम्मेदारी उपभोक्ता की होती है। इस स्थिति में बैंक पर रिफंड करने की कानूनी बाध्यता लागू नहीं होती।
धोखाधड़ी के शिकार होने पर अपने बैंक के संबंधित अधिकारी को तुरंत सूचित करें। इसके अलावा कस्टमर केयर सेंटर पर सूचना दर्ज कराएं और दर्ज सूचना का नंबर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें, ताकि बैंक आपके पैसे आपको रिफंड कर सके।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Tumblr media
Cyber Crime News, Online Fraud; What Types Of Internet Scams? And How To Avoid Them - All You Need To Know In Simple Words
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32z2NHN via IFTTT
0 notes
localkhabarlive-blog · 6 years ago
Text
बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकालें | UPI based Cash Withdrawal from ATM Without Debit Card
बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकालें | UPI based Cash Withdrawal from ATM Without Debit Card
बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकालें (How to Withdraw Cash from ATM Without Debit Card, SBI, ICICI, HDFC, Axis, PNB)
AGS टेक्नालजी ने एक नयी एप बनाई हैं जो कि एंड्रोइड एवं एपल फोन दोनों में चलेगी जिसके जरिये उपभोक्ता बिना एटीएम के यूपीआई के जरिये पैसा निकाल सकेंगे. यह पूरी प्रक्रिया UPI 2.0 और QR कोड पर आधारित होगी. यूपीआई का उपयोग करके बिना एटीएम के बैंक खाते से पैसा कैसे निकाले? इस…
View On WordPress
0 notes