#जेईई मेन दिल्ली टॉपर
Explore tagged Tumblr posts
Text
जेईई-एडवांस्ड,2023 में हैदराबाद के वी. सी. रेड्डी ऑल इंडिया टॉपर
रिजल्टः कुल 1,80,372 परीक्षार्थियों में से 43,773 हुये क्वालिफाई , इस वर्ष रिजल्ट 24.26 प्रतिशत रहा, जबकि गत वर्ष रिजल्ट 26.17 प्रतिशत था। अरविंद न्यूजवेव @ कोटा आईआईटी गोवाहाटी (IIT-G) द्वारा रविवार को घोषित जेईई-एडवांस्ड (JEE-Advanced 2023) रिजल्ट में हैदराबाद के छात्र वाविलाला चिदविलास रेड्डी ऑल इंडिया टॉपर रहे। उसे 360 मे ंसे 241 अंक प्राप्त हुये हैं। गर्ल्स केटेगरी में हैदराबाद जोन से छात्रा नयाकांति नाग भव्यश्री ऑल इंडिया टॉपर रही। उसने 360 में से 298 अंक प्राप्त किये है। देशभर के कोचिंग संस्थानों एवं परीक्षार्थियों द्वारा रिजल्ट देखने का क्रम जारी है। इस वर्ष 4 जून को देश के 221 शहरों के परीक्षा केंद्रों पर कुल 1,80,371 परीक्षार्थियों ने जेईई-एडवांस्ड परीक्षा दी थी, जिसमें से 43,773 क्लालिफाई घोषित किये गये। इनमें 36,204 छात्र एवं 7,509 छात्रायें हैं। इस वर्ष कुल परीक्षार्थियों की संख्या पिछले वर्ष से 24,834 अधिक होने से 3061 परीक्षार्थी अधिक सफल हुये हैं। हालांकि रिजल्ट 24.26 प्रतिशत रहा, जबकि गत वर्ष रिजल्ट 26.17 प्रतिशत था। इस वर्ष जेईई-मेन से कुल 1.93 लाख विद्यार्थी जेईई-एडवांस्ड के लिये क्वालिफाई किये गये थे, जिसमें से 1,80,371 लाख स्टूडेंट्स ने ही यह परीक्षा दी। जोसा काउंसलिंग सोमवार से शुरू ज्वाइंट सीट एलोकेशन कमेटी (JOSAA) द्वारा ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया सोमवार 19 जून से प्रारंभ कर दी जायेगी। जेईई-एडवांस्ड में क्वालिफाई 43,773 विद्यार्थियों को देश की 23 आईआईटी की 16,598 (2022 के अनुसार) से अधिक सीटों पर प्रवेश दिये जायेंगे। जेईई-एडवांस्ड के स्कोर से 23 IIT, 32 NIT, 26 IIIT, 35 GFTI सहित 117 संस्थानों के विभिन्न कोर्सेस में प्रवेश मिलेंगे। 7509 बेटियां क्वालिफाई 23 आईआईटी की 3276 सीटें (20.06 %) गर्ल्स के लिये सुपर न्यूमरेरी आधार पर आरक्षित हैं। गत वर्ष 35,124 में से 6516 गर्ल्स जेईई-एडवांस्ड में चयनित हुई थी। इस वर्ष 7509 गर्ल्स सफल रही जो गत वर्ष से 993 अधिक हैं। यह रही कटऑफ जेईई-एडवांस्ड,2023 में सामान्य वर्ग (CRL) की कुल कटऑफ 23.89 प्रतिशत व विषयवार 6.83 प्रतिशत रही। ओबीसी (OBC-NCL) एवं सामान्य EWS वर्ग में कटऑफ 21.50 प्रतिशत व विषयवार 6.15 प्रतिशत रही। एससी, एसटी व दिव्यांग वर्ग की कटऑफ 11.95 प्रतिशत व विषयवार 3.42 प्रतिशत है। रिजल्ट के अनुसार, इस वर्ष सामान्य वर्ग को 360 में से 86, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस को 77, एससी, एसटी व दिव्यांग वर्ग को 43 अंकों पर काउसंलिंग के लिये क्वालिफाई घोषित किया गया है। हैदराबाद जोन से सर्वाधिक सलेक्शन इस प्रवेश परीक्षा में आईआईटी के 7 जोन में हैदराबाद जोन से सर्वाधिक 10,432 स्टूडेंट्स, दिल्ली जोन से 9,290, मुंबई जोन से 7957,खडगपुर जोन से 4618, कानपुर जोन से 4582, रूडकी जोन से 4499, गुवाहाटी जोन से 2395 स्टूडेंट्स क्वालिफाई हुये हैं। टॉप-10 में 6 हैदराबाद जोन से AIR 1: वी. सी. रेड्डी IIT, हैदराबाद जोन AIR 2: रमेश सूर्य थेजा, IIT, हैदराबाद जोन AIR 3: ऋषि कालरा, IIT,रूडकी जोन AIR 4: राघव गोयल, IIT रूडकी जोन AIR 5: ए.वेंकट शिवराम, IIT हैदराबाद जोन AIR 6: प्रभाव खंडेलवाल, IIT,दिल्ली जोन AIR 7: बी.अभिनव चौधरी, IIT, हैदराबाद जोन AIR 8: मलय केडिया, IIT, दिल्ली जोन AIR 9: एनबी रेड्डी, IIT हैदराबाद जोन AIR10 : वाई वेकट मनेंद्र रेड्डी, IIT हैदराबाद Read the full article
0 notes
Text
"Best Teachers Day Gift For Parents," Says NEET-UG Topper Tanishka
“Best Teachers Day Gift For Parents,” Says NEET-UG Topper Tanishka
राजस्थान की तनिष्��ा ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में जेईई-मेन में 99.50 प्रतिशत अंक हासिल किए। नई दिल्ली: NEET-UG की टॉपर तनिष्का को लगता है कि उन्होंने मेडिकल प्रवेश परीक्षा में टॉप करके अपने माता-पिता, जो सरकारी स्कूल के शिक्षक हैं, को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक दिवस का तोहफा दिया है। बाकी तीन टॉपर्स की तरह उनका भी इरादा एम्स में पढ़ने का है। उन्होंने कहा, “मेरे माता-पिता बहुत समर्पित शिक्षक हैं। वे…
View On WordPress
0 notes
Text
JEE Main Result 2022: जेईई मेन परीक्षा में अश्मित बने दिल्ली के टॉपर
JEE Main Result 2022: जेईई मेन परीक्षा में अश्मित बने दिल्ली के टॉपर
NTA JEE Main Result 2022 : दिल्ली के द्वारका के रहने वाले अश्मित नांगिया ने जेईई मेन परीक्षा में दिल्ली राज्य में पहला स्थान हासिल किया है। अश्मित ने बताया कि लगातार ध्यान लगाकर पढ़ाई की जाए तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है। कोरोना के दौरान थोड़ी चिंता थी, लेकिन उन्होंने अध्ययन करना नहीं छोड़ा। अश्मित का कहना है कि कुछ लोग पहले पढ़ाई करते हैं लेकिन बाद में ध्यान भटक जाता है। इससे उनके नतीजों पर असर…
View On WordPress
#ashmit nangia#Hindi News#Hindustan#jee delhi topper 2022#jee main result#jee main result 2022#jee main topper#jeemain.nta.nic.in#jeemain.nta.nic.in 2022#News in Hindi#nta jee#nta jee main#nta jee main result#NTA JEE Mains#nta nic in result 2022#nta.ac.in#nta.nic.in result#जेईई मेन#जेईई मेन 2022 टॉपर#जेईई मेन टॉपर#जेईई मेन दिल्ली टॉपर#जेईई मेन रिजल्ट#जेईई मेन रिजल्ट 2022#हिन्दुस्तान
0 notes
Text
1.जेईई मेन्स 2021 अप्रैल सेशन टॉपर्स (JEE Mains 2021 April Session Toppers),जेईई मेन्स 2021 अप्रैल सेशन 17 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया (JEE Mains 2021 April Session 17 Candidates Scored 100 Percentile):
जेईई मेन्स 2021 अप्रैल सेशन टॉपर्स (JEE Mains 2021 April Session Toppers) की सूची जारी कर दी गई है।जेईई-मेन अप्रैल सेशन स्थगित होने के कारण जुलाई में 4 दिनों में 2 स्लॉट में आयोजित किया गया था।अप्रैल सेशन 20,22,25 और 27 जुलाई,2021 को आयोजित हुआ था तथा बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों कोल्हापुर,पालघर,रत्नागिरी,रायगढ़,सिंधुदुर्ग,सांगली और सतारा
के लिए 3 तथा 4 अगस्त,2021 को जेईई-मेन परीक्षा आयोजित की गई थी।
जेईई-मेन 2021 अप्रैल सेशन में कुल 17 टाॅपर्स ने जगह बनाई है।17 टाॅपर्स में 2 लड़कियां शामिल हैं।ये लड़कियां पाल अग्रवाल (Pal Agrawal) उत्तर प्रदेश और कोमा शरणाया (Komma Sharanaya) तेलंगाना प्रदेश से हैं।
इन टाॅपर्स में दो दिल्ली के,दो हरियाणा के,दो यूपी के,चार तेलंगाना के और एक-एक कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के हैं।
दुग्गनेशी वेंकट पनीश (Duggineni Venkata Paneesh) जनरल केटेगरी से टॉपर रहा है जो आंध्रप्रदेश से बिलॉन्ग करता है।
अभी कैंडिडेट्स को रेंक नहीं दी गई है क्योंकि मई सेशन जो स्थगित कर दिया गया था,आयोजित होने के बाद ही रैंक प्रदान की जाएगी।मई सेशन जेईई-मेन परीक्षा 27 अगस्त,2021,31अगस्त 2021,1 सितंबर और 2 सितंबर,2021 को आयोजित किया जाएगा।
जेईई-एडवांस 2021 का आयोजन शीर्ष 2.5 लाख कैंडिडेट्स के लिए 3 अक्टूबर,2021 को आयोजित किया जाएगा।
बी.आर्क और बी.प्लानिंग में प्रवेश के लिए पेपर II भी अंतिम सत्र मई जो 27 अगस्त से 2 सितंबर 2021 को आयोजित किया जाएगा।
जेईई-मेन अप्रैल सेशन के परिणाम को अधिकारिक वेबसाइट
Read More:JEE Mains 2021 April Session Toppers
0 notes
Text
टॉपर टॉक: गणित के लिए जुनून ने जेईई मेन को उत्कृष्ट बनाने में मदद की
टॉपर टॉक: गणित के लिए जुनून ने जेईई मेन को उत्कृष्ट बनाने में मदद की
डॉक्टरों के परिवार से घबराकर, दिल्ली के लड़के प्रवर कटारिया ने 100 प्रतिशत के साथ जेईई मेन फरवरी सत्र को रोक दिया। प्रवर उन छह छात्रों में शामिल हैं, जिन्होंने 100 प्रतिशत प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। उन्होंने जेईई मेन 2021 के फरवरी सत्र में 300 में से 296 अंक बनाए। उन्होंने कहा कि जेईई एडवांस क्वालीफाई करने के बाद भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (आईआईटी-बी) में कंप्यूटर साइंस में प्रवेश…
View On WordPress
0 notes
Text
टॉपर टॉक: गणित के लिए जुनून ने जेईई मेन को उत्कृष्ट बनाने में मदद की
टॉपर टॉक: गणित के लिए जुनून ने जेईई मेन को उत्कृष्ट बनाने में मदद की
डॉक्टरों के परिवार से घबराकर, दिल्ली के लड़के प्रवर कटारिया ने 100 प्रतिशत के साथ जेईई मेन फरवरी सत्र को रोक दिया। प्रवर उन छह छात्रों में शामिल हैं, जिन्होंने 100 प्रतिशत प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। उन्होंने जेईई मेन 2021 के फरवरी सत्र में 300 में से 296 अंक बनाए। उन्होंने कहा कि जेईई एडवांस क्वालीफाई करने के बाद भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (आईआईटी-बी) में कंप्यूटर साइंस में प्रवेश…
View On WordPress
0 notes
Text
जेईई मेन 2021: इन 6 छात्रों को 100 ऑनसेंटाइल मिले, यहां देखें टॉपर्स की सूची
जेईई मेन 2021: इन 6 छात्रों को 100 ऑनसेंटाइल मिले, यहां देखें टॉपर्स की सूची
हाइलाइट्स: ��ेईई मेन 2021 के परिणाम घोषित। छह छात्रों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किए हैं। टॉपर लिस्ट में दिल्ली के दो छात्र। जेईई मेन 2021 परिणाम, टॉपर सूची: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE मेन 2021 रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जेईई मेनू 2021 के फरवरी सत्र में कुल 6 छात्रों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किया है। इनमें दिल्ली के दो छात्र, पंजीकृत, चंडीगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात से एक-एक छात्र हैं। सभी छह…
View On WordPress
#jeemain.nta.nic.in#nta jee main result 2021#nta.nic.in#एजुकेशन समचार#जी मुख्य 2021#जी मुख्य टॉपर सूची#जी मुख्य परीक्षा का अंक#जी मुख्य श्रेणी वार परिणाम#जेईई मेन 2021 रिजल्ट#जेईई मेन परीक्षा परिणाम#नवीनतम शिक्षा समाचार#शिक्षा समाचार#शिक्षा समाचार हिंदी में#शिक्षा सुर्खियाँ#सरकारी परिणाम
0 notes
Link
नई दिल्ली। निशांत अग्रवाल उन नौ स्टूडेंट्स में शामिल हैं, जो जेईई मेन में 100 पर्सेंटाइल के साथ टॉपर बने हैं। निशांत कहते हैं, टॉप करने का तो नहीं सोचा था, रिजल्ट देखकर मैं हैरान और खुश दोनों ही था। यह मेरी पहली कोशिश थी। अब पहले फरवरी में क्लास 12 के बोर्ड और फिर जेईई एडवांस्ड पर फोकस रहेगा। आईआईटी दिल्ली से पढ़ना मेरा सपना है।
नैशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुक्रवार रात को इसी महीने हुए जेईई मेन के रिजल्ट का ऐलान किया। निशांत कहते हैं, अब जनवरी और अप्रैल दोनों में एग्जाम होता है। जनवरी के एग्जाम से मुझे आइडिया मिल गया कि मैं कितना तैयार हूं। निशांत 11वीं क्लास से इंजिनियरिंग की तैयारी कर रहे हैं। उनके जुड़वा भाई प्रणव भी इंजिनियरिंग की ही रेस में हैं और जेईई मेन में उन्हें 99.93 पर्सेंटाइल मिली है।
साकेत में रहने वाले निशांत रोजाना 10-11 घंटे की पढ़ाई करते हैं। उनका कहना, मैं अपना टाइमटेबल फॉलो करता हूं। अपनी जरूरत के हिसाब से इसे बनाया है। जो पढ़ा उसे समझकर और एंजॉय करके पढ़ा। पढ़ाई मेरे लिए प्रेशर नहीं है। द्वारका के न्यू सैनिक पब्लिक स्कूल के निशांत कहते हैं, मैंने तैयारी के लिए कोचिंग भी जॉइन की क्योंकि मुझे लगता है कि वे अनुभवी टीचर्स होते हैं और आपका बेस्ट बाहर निकालते हैं। हालांकि, खुद की पढ़ाई बहुत मायने रखती है।
इस बार 9 स्टूडेंट्स के परफेक्ट स्कोर इस बार जेईई मेंस के रिजल्ट में 9 छात्रों ने परफेक्ट 100 स्कोर हासिल किए हैं। यह जानकारी एचआरडी मिनिस्ट्री की ओर से दी गई है। जेईई मेन जनवरी 2020 में जिन स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किए हैं उनमें आंध्र प्रदेश के लांडा जितेंद्र और थदावर्थी विष्णु श्री साई शंकर, दिल्ली के निशांत अग्रवाल, गुजरात के निसार्ग चड्ढा, हरियाणा के दिव्यांशु अग्रवाल, राजस्थान के अखिल जैन और पार्थ द्विवेदी और तेलंगाना के रोंगाला अरुण सिद्धार्थ और चागरी कौशल कुमार रेड्डी शामिल हैं।
रेकॉर्ड टाइम में आया रिजल्ट इस बार एनटीए ने रेकॉर्ड 10 दिन के अंदर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। देश के 233 शहरों और विदेश में रोजाना दो शिफ्टों में परीक्षा का आयोजन 7 जनवरी से लेकर 9 जनवरी, 2020 तक किया गया था। कुल 9,21,261 कैंडिडेट्स ने इस बार बीई/बीटेक की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। देश और विदेश में करीब 570 परीक्षा केंद्र थे।
Share this:
Like this:
Like Loading...
Related
source https://lendennews.com/archives/65885 https://ift.tt/2RIIBgn
0 notes
Text
जेईई मेन ओडिशा टॉपर 2021: गौतम दास ने फरवरी सत्र के लिए राज्य में टॉप किया
जेईई मेन ओडिशा टॉपर 2021: गौतम दास ने फरवरी सत्र के लिए राज्य में टॉप किया
BHUBANESWAR: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सोमवार को पेपर- I के लिए JEE (Main) – 2021 (फरवरी सत्र) का परिणाम घोषित किया। गौतम दास परीक्षा में ओडिशा के टॉपर बने हैं। उन्होंने 100 में से 99.999 एनटीए स्कोर हासिल किया है। पेपर I में बीई / बीटेक शामिल है। दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात और चंडीगढ़ के कुल छह छात्रों ने 100 एनटीए स्कोर बनाए। एनटीए के सूत्रों ने कहा कि ओडिशा के किसी ने भी सही…
View On WordPress
0 notes
Text
जेईई मेन ओडिशा टॉपर 2021: गौतम दास ने फरवरी सत्र के लिए राज्य में टॉप किया
जेईई मेन ओडिशा टॉपर 2021: गौतम दास ने फरवरी सत्र के लिए राज्य में टॉप किया
BHUBANESWAR: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सोमवार को पेपर- I के लिए JEE (Main) – 2021 (फरवरी सत्र) का परिणाम घोषित किया। गौतम दास परीक्षा में ओडिशा के टॉपर बने हैं। उन्होंने 100 में से 99.999 एनटीए स्कोर हासिल किया है। पेपर I में बीई / बीटेक शामिल है। दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात और चंडीगढ़ के कुल छह छात्रों ने 100 एनटीए स्कोर बनाए। एनटीए के सूत्रों ने कहा कि ओडिशा के किसी ने भी सही…
View On WordPress
0 notes
Text
NEET-UG मेरिट में टॉप-8 रैंक पर एलन का कब्जा
ऑल इंडिया रैंक- 1, 2, 4, 5, 6, 8, 9 व 10 पर एलन विद्यार्थी क्वालिफाई न्यूजवेव @ कोटा नीट-यूजी, 2019 के रिजल्ट में एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स शीर्ष रैंक पर छाये रहे। संस्थान के नलिन खंडेलवाल ऑल इंडिया टॉपर रहे। मेरिट सूची की टॉप-10 में से 8 रैंक-1,2,4,5,6,8,9 व 10 पर एलन स्टूडेंट्स ने बाजी मारी है।
निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि संस्थान से दो वर्ष क्लासरूम कोचिंग लेने वाले सीकर के छात्र नलिन खंडेलवाल 720 में से 701 अंक हासिल कर ऑल इंडिया टॉपर बने। एआईआर-2 पर दिल्ली के भाविक बंसल, रैंक-4 पर फरीदाबाद के स्वास्तिक भाटिया, रैंक-5 पर मेरठ के अनन्त जैन, रैंक-6 पर नासिक के सार्थक राघवेन्द्र, रैंक-8 पर लखनऊ के धु्रव कुशवाह, रैंक-9 पर देहरादून के मिहिर राय तथा रैंक-10 पर होशंगाबाद के राघव दुबे सलेक्ट हुये हैं। सबसे बडी प्रवेश परीक्षा में उम्मीदों भरा रिजल्ट मिलने पर संस्थान में खुशी के ढोल बज उठे। विद्यार्थियों ने शिक्षकों के साथ सफलता का जश्न मनाया। टॉपर्स टॉक- जेईई-मेन के पेपर सॉल्व कर नीट टॉपर बना नलिन खंडेलवाल, AIR-1 पिता- डॉ. राकेश व मां- डॉ. वनिता
Nitin Khandelwal नीट का पेपर देने के बाद टॉप-10 में आने की उम्मीद थी। मम्मी-पापा डॉक्टर और बड़ा भाई निहितएसएनएमसी जोधुपर से एमबीबीएस कर रहा है, इसलिये घर में हमेशा पढाई का माहौल मिला। कोटा आकर एलन में नेशनल लेवल का कॉम्पिटिशन मिला। क्लास में एक-दूसरे से कॉम्पिटिशन में आगे निकलने की जिद पैदा की। यही मेरे लिये टर्निंग पॉइंट रहा। 12वीें बोर्ड में 95.8 प्रतिशत अंक मिलने से आत्मविश्वास बढा। रिलेक्स होने का फार्मूला 2 साल कोटा में रहते हुये पढ़ाई को पूरा एंजॉय किया। जितना पढता था, मन लगाकर पढा। रोज 7 घंटे नींद लेने से ब्रेन फ्रेेश रहता था। हालांकि रोज का टारेगेट पूरा करके ही सोता था। नीट के अच्छे स्कोर के लिए रणनीति बनाकर तैयारी की। एनसीईआरटी सिलेबस पर फोकस किया। एक ही टॉपिक की मल्टीपल रीडिंग की और नोटृस का रोज रिवीजन किया। नीट के अलावा जेईई मेन के प्रीवियस पेपर्स भी सॉल्व किये। कई बार जेईई मेन के क्वेश्चन नीट में पूछे जाते हैं। तीनो सब्जेक्ट एक समान समय दिया। जिससे बहुत मदद मिली। खुद पर भरोसा किया और कर दिखाया राघव दुबे, AIR- 10 पिताः हर्षित दुबे ,व्यापारी व मांः रश्मि दुबे
Raghav Dubey होशंगाबाद के छात्र राघव दुबे ने नीट में 691 अंकों से एआईआर-10 हासिल की है। डॉक्टर बनने का ख्वाब लेकर उसने कोटा में एलन से क्लासरूम कोचिंग ली। पहले दिन से खुद पर भरोसा था कि मैं कर सकता हूं और उसी भरोसे से तैयारी में जुट गया। बोर्ड परीक्षा के साथ नीट की तैयारी को चुनौती के रूप में लिया। कंसेप्ट पर फोकस किया। फैकल्टी से डाउट पूछने में कभी झिझक महसूस नहीं हुई। रैंक के बारे में कभी नहीं सोचा। पेपर अच्छा होने से टॉप-100 की उम्मीद थी। रोज क्लासरूम के बाद 7-8 घंटे स्टडी करने से फ्लो बना रहा। मुश्किल टॉपिक पर हम ग्रुप डिस्कशन करते थे। नीट में एनसीईआरटी सिलेबस पर फोकस किया। होमवर्क रोज पूरा करके रिवाइज करने की आदत बहुत काम आई। एम्स में भी अच्छी रैंक की उम्मीद है। कॉर्डियोलॉजी में स्पेशलाइजेशन करना चाहता हूं। Read the full article
0 notes
Text
राज्य के सभी 7 सेंटर के परीक्षार्थी अब आईआईटी दिल्ली जोन में
राजस्थान के सभी सेंटर्स आईआईटी मुंबई जोन से बदलकर दिल्ली जोन में जोडे़ इस वर्ष जेईई-एडवांस्ड के लिए राज्य से 3 सेंटर पाली, भीलवाडा व टोंक हटाए कोटा में नहीं खुला ऑनलाइन सेंटर, राज्य के 7 शहरों में 20 मई को परीक्षा न्यूजवेव @ कोटा
आईआईटी संयुक्त प्रवेश बोर्ड ने देश में 7 जोनल आईआईटी में शामिल ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों के जोन में बदलाव किया है। राजस्थान के सभी 7 शहरों के सेंटर्स इस वर्ष आईआईटी,दिल्ली जोन में शामिल कर दिए गए। आईआईटी, मुंबई जोन से राजस्थान के सेंटर्स हटा दिए गए हैं। जिससे अब राजस्थान का परीक्षार्थी आईआईटी मुंबई जोन टॉपर नहीं बन सकेगा। 2017 की बात करें तो राज्य के 10 शहरों में जेईई-एडवांस्ड हुई थी। जिसमें 7 शहरों ��यपुर, अजमेर, जोधपुर, बाडमेर, भीलवाडा, पाली व टोंक के सेंटर्स एंव परीक्षार्थी आईआईटी मुंबई जोन में शामिल थे। शेष 3 शहर उदयपुर, अलवर व ��ीकर के परीक्षार्थी दिल्ली जोन में शामिल थे। लेकिन आईआईटी बोर्ड ने राज्य के तीन शहरों भीलवाडा, पाली व टोंक शहरों से परीक्षा केंद्र हटा दिए हैं, जिससे इस वर्ष राज्य में 7 शहरों जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अजेमेर, अलवर, सीकर, बाड़मेर के सेंटर्स पर ही यह प्रवेश परीक्षा होगी। परीक्षार्थियों की दृष्टि से सबसे बडा केंद्र होने के बावजूद कोटा में इसका ऑनलाइन सेंटर घोषित नहीं किया गया। राज्यों के सेंटर्स परीक्षार्थी के अनुपात में क्यों नहीं 20 मई को होने वाली जेईई-एडवांस्ड प्रवेश परीक्षा के सेंटर्स आईआईटी के 7 जोन में विभाजित किए गए हैं। जिसमें उत्तप्रदेश में सर्वाधिक 14 शहरों में सेंटर घोषित किए गए। केरल एवं महाराष्ट्र में 11-11 शहरों में परीक्षा केंद्र, आंध्रप्रदेश में 10, तमिलनाडु व तेलंगाना में 6-6 शहरों में सेंटर बनाए गए हैं। दिल्ली व बिहार में 9-9 शहरों में परीक्षा केंद्र घोषित हुए, जबकि राजस्थान में जेईई-एडवांस्ड के लिए सर्वाधिक परीक्षार्थी होने के बावजूद 3 शहरों में सेंटर हटाकर केवल 7 शहरों में सेंटर्स घोषित किए गए।
केरल के 11 शहरों में सेंटर जबकि राजस्थान में सिर्फ 7 शहरों में राज्य कितने शहरों में सेंटर उत्तरप्रदेश 14 तमिलनाडु/तेलंगाना 12 केरल 11 महराष्ट्र 11 आंध्रप्रदेश 10 दिल्ली 9 बिहार 9 राजस्थान 7 गुजरात 7 परीक्षा से पूर्व वेबसाइट अपडेट नहीं जेईई-एडवांस्ड परीक्षा 20 मई को केवल ऑनलाइन मोड में हो रही है इसके बावजूद आईआईटी कानपुर ने अधिकृत वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर कई जानकारियां अपडेट नहीं की है। वेबसाइट पर दर्शाया जा रहा है कि जेईई-मेन से क्वालिफाई 2.24 लाख परीक्षार्थी जेईई-एडवांस्ड का पेपर देंगे, जबकि यहा संख्या बढाकर 2.31 लाख कर दी गई थीे। बाद में 9 मई तक केवल 1.64 लाख परीक्षार्थियों ने अपने रजिस्टेªशन करवाए हैं। Read the full article
0 notes
Text
आईआईटी की 779 सीटों पर बेटियों का होगा वर्चस्व
इम्तिहान: 20 मई को 32,923 छात्राएं ऑनलाइन जेईई-एडवांस्ड पेपर देंगी। इस वर्ष से आईआईटी में 14 प्रतिशत गर्ल्स दिखाई देंगी न्यूजवेव@ नईदिल्ली/ कोटा केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश पर वर्ष 2018-19 के लिए प्रत्येक आईआईटी में गर्ल्स के लिए 14 प्रतिशत सीटें सुपर न्यूमरेरी आधार पर आरक्षित की गई हैं, जिससे इस कठिन प्रवेश परीक्षा में गर्ल्स के सलेक्शन के आसार बढ़ गए हैं। याद दिला दें कि 30 अप्रैल को घोषित जेईई-मेन,2018 के रिजल्ट में 50,693 गर्ल्स जेईई-एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई घोषित की गईं। इनमें से 17,770 गर्ल्स ने जेईई-एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया, जिससे इस वर्ष 32,923 गर्ल्स परीक्षार्थी 779 आरक्षित सीटों के लिए पेपर देंगी। परीक्षार्थियों की संख्या घटने से उनके सलेक्शन के अवसर बढ़ गए हैं। गर्ल्स के लिए सर्वाधिक 113सीटें आईआईटी, खडगपुर में होंगी, जबकि आईआईटी, दिल्ली व बॉम्बे में गर्ल्स के लिए क्रमश 59 व 58 अतिरिक्त सीटों पर रैंक के अनुसार उन्हें प्रवेश दिए जाएंगे। कोचिंग छात्राओं में उत्साह
कोटा में कोचिंग ले रही भुवनेश्वर की सिली साहू को 12वीं उडीसा बोर्ड में 80 प्रतिशत अंक मिले। न्यूक्लियस एजुकेशन में दो वर्ष कोचिंग लेने के बाद फंडामेंटल्स क्लिअर हो जाने से उसे सलेक्शन क��� विश्वास है। बिलासपुर की नयना बघेर, गरिमा वर्मा व केकडी की कशिश विजयवर्गीय ने कहा कि कोटा आकर हमने मिलकर तैयारी की है, इस वर्ष मन मे दोगुना उत्साह है। हम टेस्ट पेपर में भी जेईई-एडवांस्ड की तरह एनालिसिस किया, जिससे परीक्षा का डर नहीं रहा। असम के कोकराझार से कोटा में कोचिंग ले रही प्रीतिशा ने बताया कि टीचर्स हमारे माइंडसेट के अनुसार पढाते रहे, जिससे हमारी परफॉर्मेंस में बहुत सुधार हुआ। उत्तराखंड की छात्रा साचिथिंद ने कहा कि पढ़ाने का स्टाइल कोटा में सबसे अलग है। हम अंतिम दिनों तक कंसेप्चुअल तैयारी की। मेहनत पर भरोसा, मनोबल बढ़ा मुंबई की गौरी तथा पटियाला की आनंदिता इस बात से खुश हैं कि आईआईटी में गर्ल्स को रिजर्वेशन दिए जाने से हमें अच्छे आईआईटी में मनपंसद ब्रांच मिल सकेगी। उन्हें अपनी मेहनत व क्षमता पर भरोसा है। न्यूक्लियस एजुकेशन के एक ही बैच में भिंड से मानसी गुप्ता,पटना से कोमल, अंशू, भिवानी से श्रुति, छपरा से सरिता कुमारी, छतरपुर से अदिति सिंह, पचमडी से प्रियांशी, जबलपुर से सान्या, चारू व इशिता खरे, टौक की खुशबू, अलवर से मानसी यादव, भीलवाडा से दीपाली मूदड़ा व कोटा से डोना माहेश्वरी, तन्वी गुर्जर, श्रेया चौहान, झालावाड़ की अम्बिका ने ��स वर्ष तैयारी की। इनका कहना है कि हम पूरी मेहनत से पेपर देंगे ताकि अच्छी रैंक से सलेक्शन हो सके। कॅरिअर पॉइंट में एडवांस्ड की तैयारी कर रही मानसी, अनिता सिंह, मोनिका, श्रेया गर्ग व दीप्ति चौहान ने कहा कि आईआईटी में गर्ल्स के लिए सीटें बढ़ने से हमारा मनोबल बढा है। कैंपस में भी 14 प्रतिशत गर्ल्स होंगी, जिससे झिझक टूटी है। आईआईटी में पढ़ने का उनका सपना इस वर्ष सच होगा। वायब्रेंट एकेडमी में बेगुसराय (बिहार) से क्लासरूम कोचिंग छात्रा तुलिका शांडिल्य, सूरत की चार्मी पुरोहित, बडौद (उप्र) से निष्णा राणा ने कहा कि हमें पहली बार 779 सीटों के लिए अवसर मिलने से आत्मविश्वास बहुत बढ़ा है। हमने 1 वर्ष कोटा में रहकर अच्छी रैंक के लिए दिन-रात मेहनत की है। इसी संस्थान की अदिति लढ्डा एवं रिया सिंह गर्ल्स केटेगरी में ऑल इंडिया टॉपर रह चुकी हैं। एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट की सान्या सक्सेना, आराध्या, मनीषा अग्रवाल, जाहन्वी व तन्वी आहूजा ने कहा कि मैथ्स व फिजिक्स जैसे सब्जेक्ट में गर्ल्स को कमजोर मानते हैं लेकिन ��ेहनत व कॉम्पिटिशन में हम बराबर हैं। इस साल टॉप-1000 रैंक में गर्ल्स के सलेक्शन बढेंगे। रेजोनेंस की क्लासरूम स्टूडेंट सरिता वशिष्ठ, सुनिति गर्ग व मीनल शर्मा ने कहा कि आईआईटी में सलेक्शन को लेकर हमें क्लास-10 से झिझक थी, लेकिन क्वालिटी कोचिंग मिलने और आईआईटी में 14 प्रतिशत सीटें रिजर्व होने से सभी गर्ल्स का मनोबल बढ़ा है।
गर्ल्स के लिए कहां कितनी सीटें IIT, खडगपुर- 113 IIT, धनबाद - 95 IIT, कानपुर - 79 IIT, बीएचयू - 76 IIT, रूडकी - 68 IIT, दिल्ली - 59 IIT, बॉम्बे - 58 IIT, गुवाहाटी - 57 कुल रिजर्व सीटें - 779 जेईई-एडवांस्ड,2018: क्वालिफाई रजिस्टर्ड कुुल: 2,31,024 1,64,822 ब्वायज: 1,80,331 1,27,793 गर्ल्स: 50,693 32,923 4 वर्षों में चयन का अनुपात वर्ष छात्र छात्राएं (फीसदी) 2014- 91.21 8.79 2015- 90.98 9.02 2016- 90.70 9.30 2017- 86.00 14.0 क्वालिफाई Read the full article
0 notes