#जूनियर इंजीनियर (सिविल इंजीनियरिंग
Explore tagged Tumblr posts
bandhandas · 9 months ago
Text
दिव्य संयोग: कबीर साहेब निर्वाण दिवस और संत रामपाल जी महाराज बोध दिवस
किसी भी व्यक्ति के लिए बोध दिवस बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि ये वह दिन है जब उसे गुरु दीक्षा प्राप्त होती है और इस दिन वह व्यक्ति मोक्ष मार्ग की ओर अग्रसर होता है। वहीं ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार, 17 फरवरी के दिन को दुनिया के मुक्तिदाता सतगुरु रामपाल जी महाराज के बोध दिवस के रूप में मनाया जाता है। हरियाणा सरकार में जूनियर इंजीनियर की नौकरी करने वाले संत रामपाल जी ने 37 वर्ष की आयु में स्वामी रामदेवानंद जी महाराज के तत्वज्ञान से प्रभावित होकर 17 फरवरी 1988 को अपने पूज्य गुरुदेव स्वामी रामदेवानंद जी से दीक्षा प्राप्त की थी। उस दिन हिंदू कैलेंडर के अनुसार फाल्गुन महीने की अमावस्या थी।
🌱 संत रामपाल जी महाराज का जीवन परिचय और आध्यात्मिक यात्रा
संत रामपाल जी महाराज का जन्म 8 सितंबर 1951 को हरियाणा के सोनीपत जिले के धनाना गांव में हुआ। उन्होंने 1973 में सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया और फिर हरियाणा सरकार में जूनियर इंजीनियर के रूप में काम करना शुरू किया। वर्ष 1988 में 17 फरवरी के दिन संत रामपाल जी ने स्वामी रामदेवानंद जी से दीक्षा ली और भगवद् गीता, कबीर सागर, गरीबदास जी द्वारा रचित सतग्रंथ साहेब और सभी पुराणों सहित विभिन्न धर्मों की आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन किया और फिर संत रामपाल जी ने सत्यज्ञान को शास्त्रों के साथ प्रमाण सहित हम सब के सामने प्रस्तुत किया।
🍀 संत रामपाल जी का आध्यात्मिक संघर्ष और साधना
1993 में स्वामी रामदेवानंद जी ने संत रामपाल जी को उपदेश देने का आदेश दिया और उन्हें अपना उत्तराधिकारी चुना। प्रारंभ में 1994 से 1998 तक संत रामपाल जी ने हरियाणा के गांव-गांव, नगर-नगर में घर-घर जाकर आध्यात्मिक प्रवचनों के माध्यम से सत्संग किया और जनता के लिए सच्चा भक्ति मार्ग चलाया। 1995 में उन्होंने जूनियर इंजीनियर के रूप में अपनी नौकरी छोड़ी और पूर्णकालिक रूप से आध्यात्मिक कार्य में लग गए।
संत रामपाल जी महाराज ने अपने ��ीवन के दौरान बुराइयों के खिलाफ एक महान युद्ध लड़ा है और लोगों को सत्य की ओर प्रेरित किया है। उनका उद्देश्य समाज में सतभक्ति का प्रचार-प्रसार करना है।
🌺 संत रामपाल जी के साथ नकली संतों का विवाद
संत रामपाल जी की बढ़ती लोकप्रियता से चिढ़कर नकली संतों ने उनके ज्ञान को अपनाने की जगह उल्टे उन पर कई आरोप लगाए। सन् 2006 में आर्य समाज के द्वारा भड़काई गई भीड़ ने संत रामपाल जी महाराज द्वारा संचालित सतलोक आश्रम करौंथा, हरियाणा पर अचानक हमला कर दिया जिसकी सुरक्षा के लिए बुलाई गई पुलिस और भीड़ के बीच हुई झड़प के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस मामले में दर्ज किए गए झूठे मुक़दमे में अंततः सन् 2022 में न्यायालय ने संत रामपाल जी महाराज को पूर्ण रूप से निर्दोष साबित करते हुए बरी कर दिया।
🍁 संत रामपाल जी महाराज के अद्भुत ज्ञान से सत ज्ञान रूपी मोती प्राप्त होते हैं
परमेश्वर कबीर साहेब के प्रतिरूप तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज से सत ज्ञान के अनमोल मोती प्राप्त होते हैं। उनके सत्संग में अनेक मार्मिक उद्धरण हैं जो सीधा बुद्धि पर प्रहार करते हैं। संत रामपाल जी महाराज वहीं तत्वदर्शी संत हैं जिन्होंने अंधेरे में लोकवेद के अनुसार चलने वाले साधकों को दीपक हाथ दे दिया है।
परमेश्वर कबीर जी कहते है कि :
कबीर, पीछे लाग्या जाऊं था, मैं लोक वेद के साथ।
रस्ते में सतगुरू मिले, दीपक दीन्हा हाथ।।
मनुष्य जीवन का मिलना अत्यंत दुर्लभ है। वृक्ष से टूटे हुए पत्ते के समान यह होता है जो पुनः नहीं लग सकता। यह प्राप्त हो जाए तो इसका सदुपयोग करना चाहिए। संत रामपाल जी महाराज के ज्ञान के अनुसार सच्चा सद्गुरु ही मोक्ष प्राप्त करवा सकता है।
कबीर, मानुष जन्म दुर्लभ है, मिले न बारम्बार |
जैसे तरुवर से पत्ता टूट गिरे, बहुर न लगता डार ||
🔰 संत रामपाल जी महाराज ने कबीर साहेब को भगवान सिद्ध किया
संत रामपाल जी महाराज ने सभी धर्मग्रंथों से कबीर साहेब को अजर, अमर, सर्वोच्च, कुल मालिक, सर्व सृष्टि के रचनहार, एकमात्र सर्व शक्तिमान, दयालु और सबका पालन पोषण करने वाला परमात्मा सिद्ध किया है। संत रामपाल जी महाराज ने कबीर साहेब और मोक्ष प्राप्ति के लिए गुरु के महत्व को समझाया है तथा बताया कि बिना गुरु के मुक्ति प्राप्त नहीं हो सकती।
कबीर, गुरू बिन माला फेरते, गुरू बिन देते दान।
गुरू बिन दोनों निष्फल है, पूछो वेद पुराण।।
कबीर, गुरू बिन काहु न पाया ज्ञाना, ज्यों थोथा भुस छडे़ मूढ़ किसाना।
कबीर, गुरू बिन वेद पढै़ जो प्राणी, समझै �� सार रहे अज्ञानी।।
🍀 कबीर साहेब का निर्वाण दिवस
पाठकों, कबीर साहेब के विषय में यह निर्विवाद है कि न तो उनका जन्म हुआ और न ही मृत्यु। कबीर साहेब सशरीर इस पृथ्वी पर अवतरित हुए और हज़ारों लोगों की उपस्थिति में सशरीर सतलोक गए। आज से लगभग 506 वर्ष पूर्व (माघ मास की शुक्ल पक्ष, तिथि एकादशी वि. स. 1575 सन् 1518 को) परमेश्वर कबीर बंदीछोड़ जी काशी उत्तरप्रदेश से चलकर मगहर गए और वहां से उन्होंने सशरीर सतलोक गमन किया। ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार कबीर साहेब का निर्वाण दिवस इस वर्ष दिनांक 20 फरवरी 2024 को है।
संयोग है कि ठीक इसी समय पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब की शिष्य प्रणाली के अंतर्गत वर्तमान के पूर्णसंत सतगुरु रामपाल जी महाराज का बोध दिवस 17 फरवरी को है। इसलिए दोनों दिवस संत रामपाल जी महाराज के सान्निध्य में एक साथ मनाये जा रहे हैं। इस अवसर पर इस साल 10 सतलोक आश्रमों में दिनाँक 17, 18, 19 तथा 20 फरवरी 2024 को 4 दिवसीय खुले पाठ एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। आइए जानते हैं कबीर साहेब के सशरीर सतलोक जाने की लीला की जानकारी।
🌱 कबीर साहेब पूर्ण परमात्मा हैं
वेदों में बताया गया है कि पूर्ण परमात्मा प्रत्येक युग में आते हैं। सतयुग में वे सत सुकृत नाम से, त्रेतायुग में मुनींद्र ऋषि के नाम से, द्वापरयुग में करुणामय के नाम से तथा कलियुग में अपने वास्तविक नाम कबीर से प्रकट होते हैं।
कबीर साहेब जब आज से लगभग 600 वर्ष पूर्व ब्रह्ममुहूर्त में काशी के लहरतारा तालाब में कमल के पुष्प पर प्रकट हुए थे तब स्वामी रामानंद जी के एक शिष्य ऋषि अष्टानंद जी इस दृश्य के प्रत्यक्ष दृष्टा थे। तत्प��्चात नीरू और नीमा नाम के ब्राह्मण दंपत्ति शिशु रूप में कबीर साहेब को पाकर प्रसन्न हुए और उन्हें अपने साथ ले गए। वेदों में प्रमाण है (ऋग्वेद मंडल 10 सूक्त 4 मंत्र 3) कि परमात्मा माता के गर्भ से जन्म नहीं लेते हैं तथा उनका पालन पोषण कुंवारी गायों से होता है (ऋग्वेद मण्डल 9 सूक्त 1 मंत्र 9)।
गरीब, पानी से पैदा नहीं, श्वासा नहीं शरीर |
अन्न आहार करता नहीं, ताका नाम कबीर ||
🍁 परमात्मा कबीर साहेब की पृथ्वी पर भूमिका
कबीर साहेब कमल के फूल पर एक शिशु रूप में प्रकट हुए और उन्हें एक जुलाहे दंपति नीरू और नीमा अपने घर ले गए। भगवान ने प्यारी आत्माओं को तत्वज्ञान से परिचित कराकर शास्त्रों के आधार पर सत्यभक्ति प्रदान की। हिंदू और मुस्लिम धर्म के लोगों को अपना शिष्य बनाया। उन्होंने कई चमत्कार किए और समाज में तत्वज्ञान, सत्यभक्ति और गुरु की भूमिका स्पष्ट की। उनके द्वारा बताए गए दोहे और साखिया�� समाज में सद्भाव और एकता का संदेश दे रहे हैं। समाज द्वारा दी गई प्रताड़नाओं के बावजूद उन्होंने किसी को बुरा भला नहीं कहा और 120 वर्ष की लीला के उपरांत मगहर जाकर सशरीर अपने शाश्वत लोक सतलोक को गमन कर गए।
काशी तज गुरु मगहर आये, दोनों दीन के पीर।
कोई गाड़े कोई अग्नि जरावे, ढुंढा ना पाया शरीर।।
🌺 कबीर साहेब का मगहर प्रस्थान और वहां सूखी पड़ी आमी नदी को फिर से बहाना
कबीर साहेब ने अंधविश्वास और रूढ़ियों का खंडन किया और धार्मिक भ्रम को दूर किया। उन्होंने काशी और मगहर के धार्मिक भ्रांतियों को समाप्त किया और लोगों को सच्चे भक्ति मार्ग की ओर प्रेरित किया।
‘काशी में मरने से स्वर्ग मिलता है’ इसका खंडन करने के लिए कबीर साहेब अपनी लीला के अंत में अपने शिष्यों के साथ काशी से मगहर गए। वहां कबीर साहेब ने अपनी अद्भुत शक्तियों का प्रदर्शन किया और आमी नदी को पुनः बहाया जो कि शिव जी के श्राप से सूख गई थी। उन्होंने लोगों को प्रेम से रहने की सीख दी और उन्हें भक्ति करने के लिए प्रेरित किया। कबीर साहेब ने हिंदू और मुस्लिम धर्म के लोगों को आपसी भाईचारे और एकता का महत्व समझाया और उन्हें एक साथ रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने लोगों को धार्मिक भेदभावों को छोड़कर मोक्ष प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
हिन्दू कहें मोहि राम पियारा, तुर्क कहें रहमाना।
आपस में दोउ लड़ी-लड़ी मुए, मरम न कोउ जाना।।
🍀 कबीर साहेब का सतलोक गमन
जब कबीर साहेब लीला के अंत में मगहर पहुँचे तो वहाँ बीरदेव सिंह बघेल और बिजली खां पठान अपनी अपनी सेना लेकर पहुँच गए थे। उनका लक्ष्य था कि कबीर साहेब का अंतिम संस्कार अपने अपने रीति रिवाजों से करना। चाहे उसके लिए उन्हें युद्ध ही क्यों ना करना पड़े वे उसके लिए भी तैयार थे। लेकिन कबीर साहेब के अंतिम संस्कार के समय एक अद्भुत घटना घटी, जिसमें उनके शरीर के स्थान पर सुगंधित पुष्प मिले। उसी दिन के उपलक्ष्य में कबीर साहेब निर्वाण दिवस मनाया जा रहा हैं। इस चमत्कार ने साबित कर दिया कि पूर्ण परमेश्वर सशरीर आते हैं और सशरीर संसार से सतलोक को गमन करते हैं।
आदरणीय गरीबदास जी महाराज की वाणी में कबीर साहेब के सतलोक गमन की घटना कुछ इस प्रकार बताई गई है -
तहां कबीर कही एक भाषा, शस्त्रा करै सो ताहीं तलाका।
शस्त्रा करै सो हमरा द्रोही, जा की पैज पिछोड़ी होई।।
सुन बिजली खां बात हमारी, हम हैं शब्द रूप निर्विकारी।
बीर सिंह बघेला विनती करि है, हे सतगुरू तुम किस विधि मरि है।।
तहां वहां चादर फूल बिछाये, सिज्या छाड़ी पदहि समाये।
दो चादर दहूँ दीन उठाई, ताके मध्य कबीर न पाई।।
तहां वहां अबिगत फूल सुवासी, मगहर घोर और चैरा काशी।
��बिगत रूप अलख निरवाणी, तहां वहां नीर क्षीर दिया छांनी।।
🌀 निर्वाण दिवस और बोध दिवस समारोह 2024
इस साल 17 फरवरी से 20 फरवरी 2024 तक, जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के 37वें बोध दिवस और कबीर साहेब के 506वें निर्वाण दिवस के अवसर पर एक विशेष समागम का आयोजन हो रहा है।
• निःशुल्क भंडारा: सभी आगंतुकों के लिए 17 से 20 फरवरी 2024 तक निःशुल्क भंडारे का आयोजन होगा।
• निःशुल्क नाम दीक्षा: इस अद्वितीय अवसर पर संत रामपाल जी महाराज से निःशुल्क नाम दीक्षा प्राप्त की जा सकती हैं।
• 4 दिवसीय खुले पाठ: 17 से 20 फरवरी 2024 तक, 4 दिनों तक खुले पाठ का आयोजन होगा।
• विशेष सत्संग प्रसारण: 20 फरवरी को संत रामपाल जी महाराज के सत्संग का विशेष प्रसारण साधना टीवी चैनल पर सुबह 9:15 बजे (IST) पर होगा।
• सोशल मीडिया प्रसारण: इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण निम्नलिखित सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्मों पर भी उपलब्ध होगा:
Facebook page:- Spiritual Leader Saint Rampal Ji Maharaj
YouTube:- Sant Rampal Ji Maharaj
Twitter:- @SaintRampalJiM
आप सभी इस महान अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करें और आध्यात्मिक आयोजन का लाभ उठाएं। वहीं इस कार्यक्रम में आने के लिए आप निम्न स्थानों पर आ सकते हैं:
1. सतलोक आश्रम धनाना धाम, सोनीपत हरियाणा
2. सतलोक आश्रम मुण्डका दिल्ली
3. सतलोक आश्रम धुरी पंजाब
4. सतलोक आश्रम सोजत राजस्थान
5. सतलोक आश्रम शामली उत्तर प्रदेश
6. सतलोक आश्रम कुरुक्षेत्र हरियाणा
7. सतलोक आश्रम भिवानी हरियाणा
8. सतलोक आश्रम खमानो पंजाब
9. सतलोक आश्रम धनुषा नेपाल
10. सतलोक आश्रम बैतूल मध्य प्रदेश
संत रामपाल जी महाराज जी से निःशुल्क नाम दीक्षा लेने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें ⬇️
https://online.jagatgururampalji.org/naam-diksha-inquiry
Tumblr media
1 note · View note
telnews-in · 2 years ago
Text
Bihar PHED JE Recruitment 2021- 288 Junior Engineer (Civil) Vacancy
Bihar PHED JE Recruitment 2021- 288 Junior Engineer (Civil) Vacancy
बिहार पीएचईडी जेई भर्ती 2022 – बिहार स्वास्थ्य विभाग कनिष्ठ अभियंता (सिविल) रिक्ति ऑनलाइन @ State.bihar.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करें। सभी बिहार राज्य नौकरी चाहने वालों के लिए अच्छी खबर यह है कि बिहार लोक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग ने जूनियर इंजीनियर स्तर के लिए नवीनतम भर्ती अधिसूचना जारी की है। इस पोस्ट में नीचे सभी के बारे में बिहार पीएचईडी जेई भर्ती उल्लेखित है। इसलिए यदि आप इस भर्ती…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
mwsnewshindi · 2 years ago
Text
SSC JE अधिसूचना आज: पंजीकरण कैसे करें, जूनियर इंजीनियरिंग परीक्षा के बारे में आप सभी को पता होना चाहिए
SSC JE अधिसूचना आज: पंजीकरण कैसे करें, जूनियर इंजीनियरिंग परीक्षा के बारे में आप सभी को पता होना चाहिए
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) जूनियर इंजीनियर (जेई) के पद के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी करेगा – सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और मात्रा सर्व��क्षण और अनुबंध – परीक्षा आज, 12 अगस्त। अधिसूचना एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। ssc.nic.in पर। पंजीकरण फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 2 सितंबर है। एसएससी जेईई पेपर- I नवंबर में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) में आयोजित किया जाएगा। कौन आवेदन कर सकता है,…
View On WordPress
0 notes
trendingwatch · 2 years ago
Text
SSC JE अधिसूचना आज: पंजीकरण कैसे करें, जूनियर इंजीनियरिंग परीक्षा के बारे में आप सभी को पता होना चाहिए
SSC JE अधिसूचना आज: पंजीकरण कैसे करें, जूनियर इंजीनियरिंग परीक्षा के बारे में आप सभी को पता होना चाहिए
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) जूनियर इंजीनियर (जेई) के पद के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी करेगा – सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और मात्रा सर्वेक्षण और अनुबंध – परीक्षा आज, 12 अगस्त। अधिसूचना एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। ssc.nic.in पर। पंजीकरण फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 2 सितंबर है। एसएससी जेईई पेपर- I नवंबर में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) में आयोजित किया जाएगा। कौन आवेदन कर सकता है,…
View On WordPress
0 notes
getdreamjobonline · 3 years ago
Text
BSF Recruitment 2022: इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल
Tumblr media
BSF SI Recruitment 2022: सीमा सुरक्षा बल, बीएसएफ (BSF) में सरकारी नौकरी का मौका है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और जूनियर इंजीनियर/सब इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल) पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में करना है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 45 दिनों (31 मई 2022) के अंदर आवेदन जमा कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए 90 पद भरे जाएंगे। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार यहां शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, चयन मानदंड और अन्य विवरण देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 45 दिनों (31 मई 2022) तक।
वैकेंसी डिटेल कुल पदों की संख्या : 90 पद इंस्पेक्टर (आर्किटेक्ट) : 1 पद सब इंस्पेक्टर वर्क्स : 57 पद जूनियर इंजीनियर/सब इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल) : 32 पद यह भी पढ़ें- PSPCL Recruitment 2022: 1690 सहायक लाइनमैन की भर्ती, ऐसे करें आवेदन
शैक्षिक योग्यता इंस्पेक्टर (आर्किटेक्ट) : उम्मीदवार आर्किटेक्चर में बीटेक किया होना चाहिए। सब इंस्पेक्टर वर्क्स : इस के लिए आवेदक के पास सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया होना चाहिए। जूनियर इंजीनियर/सब इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल) : इस पद के लिए इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
वेतनमान इंस्पेक्टर (आर्किटेक्ट) : पे मैट्रिक्स लेवल 7 (44900 रुपये-1,42400) सब इंस्पेक्टर वर्क्स/ जूनियर इंजीनियर/सब इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल) : पे मैट्रिक्स लेवल 6 (35400 रुपये-1,12400) यह भी पढ़ें- PNB Recruitment 2022: पंजाब नेशनल बैंक में 145 पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल
आयु सीमा जारी अधिसूचना के अनुसार इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
ऐसे करें आवेदन उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे rectt.bsf.gov.in पर लॉग इन करें और रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 45 दिनों (31 मई 2022) के भीतर ऑनलाइन आवेदन जमा करें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/bsf-recruitment-2022-for-90-inspector-sub-inspector-junior-engineer-po-7487875/
0 notes
abhay121996-blog · 4 years ago
Text
PSC Jobs: जूनियर इंजीनियर के 697 पदों पर वैकेंसी, सरकारी नौकरी का मौका Divya Sandesh
#Divyasandesh
PSC Jobs: जूनियर इंजीनियर के 697 पदों पर वैकेंसी, सरकारी नौकरी का मौका
Govt Job Vacancy for Engineers: इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका है। () ने राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में जूनियर इंजीनियर (JE) के पदों पर वैकेंसी निकाली है। करीब 700 पदों पर ये भर्तियां (Recruitment 2021) होने जा रही हैं। इसके लिए आवेदन की प्रक���रिया जारी है।
इस वैकेंसी की डीटेल, ऑफिशियल जॉब नोटिफिकेशन और ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म का डायरेक्ट लिंक आगे दिया गया है। उसपर क्लिक करके आप नोटिफिकेशन देख सकते हैं और अप्लाई भी कर सकते हैं।
वैकेंसी डीटेल जूनियर इंजीनियर (सिविल), वॉटर सप्लाई एंड सैनिटेशन डिपार्टमेंट – 81 पद जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल), वॉटर सप्लाई एंड सैनिटेशन – 04 पद जेई (सिविल), वॉटर रिसोर्स डिपार्टमेंट – 585 पद जेई (सिविल), वॉटर रिसोर्सेस मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन – 27 पद कुल पदों की संख्या – 697
एलिजिबिलिटी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित स्ट्रीम (सिविल, मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल) में 3 साल का डिप्लोमा। इंजीनियरिंग के इन स्ट्रीम्स में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले भी अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि बेसिक क्वालिफिकेशन होनी जरूरी है। 18 से 37 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अधिकतम उम्र सीमा में आरक्षित वर्गों को छूट मिलेगी।
ये भी पढ़ें :
एप्लीकेशन डीटेल सभी पदों के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। आवेदन पीपीएससी की वेबसाइट ppsc.gov.in के जरिए ऑनलाइन माध्यम से करना है। कुछ पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 18 मार्च 2021 है। कुछ के लिए आप 27 मार्च 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इसकी डीटेल नोटिफिकेशन में मिल जाएगी।
ये भी पढ़ें :
पंजाब लोक सेवा आयोग द्वारा लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसके आधार पर योग्य उम्मीदवारों को जूनियर इंजीनियर के रिक्त पदों पर नियुक्त किया जाएगा।
0 notes
telnews-in · 2 years ago
Text
Bihar PHED JE Recruitment 2022
Bihar PHED JE Recruitment 2022
बिहार पीएचईडी जेई भर्ती 2022 ऑनलाइन जूनियर इंजीनियर (सिविल) रिक्ति अधिसूचना @ http://www.state.bihar.gov.in पर लागू करें।: पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट (PHED), बिहार ने जूनियर इंजीनियर (सिविल) के रिक्त पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। PHED बिहार जेई भर्ती अधिसूचना जारी 12 सितंबर 2022 आधिकारिक वेबसाइट पर। बिहार पीएचईडी जेई नौकरियां ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि फरवरी 2022 और अंतिम…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
getdreamjobonline · 4 years ago
Text
PPSC Recruitment 2021: 25 जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई
Tumblr media
PPSC Recruitment 2021: पंजाब लोक सेवा आयोग ने PWD (B & R) विभाग में जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के 25 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। जो कैंडिडेट्स ज��नियर इंजीनियर की भर्ती के लिए आवेदन अप्लाई करना चाहते हैं वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाकर अपने आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 19 मई 2021 है।
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि: 19 मई 2021
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 26 मई 2021
पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन (PPSC) जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) विवरण
Junior Engineer (Electrical): 25 Posts
योग्यता जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) नौकरी
शैक्षिक योग्यता:
जूनियर इंजीनियर सिविल के पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय /संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण होने का सर्टीफिकेट होना चाहिए।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 01 जनवरी 2021 को 18 साल से कम और अधिकतम आयु 37 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को पंजाब सरकार के नियम के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट देने का प्रावधान है।
ऐसे होगा चयन:
पीपीएससी जूनियर इंजीनियर के पद पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन:
इच्छुक उम्मीदवार ppsc.gov.in पर जाकर 27 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/ppsc-junior-engineer-recruitment-2021-notification-6831765/
0 notes
freejobsalert3950 · 7 years ago
Photo
Tumblr media
कांडला पोर्ट ट्रस्ट में इंजीनियर के पदों पर वैकेंसी, 31 मार्च से पहले करें आवेदन पदों का विवरण : जूनियर क्लर्क, जूनियर इंजीनियर शैक्षणिक योग्यता : स्नातक डिग्री/ सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा Apply Here Now : https://www.freejobs-alert.com/kandla-port-trust-recruitment/
1 note · View note
sandhyabakshi · 4 years ago
Photo
Tumblr media
HP SSC परीक्षा 2020: हिमाचल प्रदेश SSC ने कई भर्ती परीक्षाएं आयोजित की हैं हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने कई भर्ती परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। इन परीक्षाओं में अकाउंट क्लर्क, लाइब्रेरी, टीशियन, सीनियर लेबोरेट्री टेक्नीशियन कम मेडि��ल लेबोरेट्री टेक्नीशियन ग्रेड -2, सीनियर टेक्निशियन (लीटर), सीनियर असिस्टेंट अकाउंटेंट, सुपरवाइजर, हॉस्टल सुपरिटेंडेंट, जूनियर ऑफिसर (सुपरवाइजर ट्रेनी पी एंड ए लेबल), जूनियर इंजीनियर सिविल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रीशियन …
0 notes
abhay121996-blog · 4 years ago
Text
PPSC ने इन पदों पर निकाली बंपर भर्तियां, जानिए जरूरी बातें और वैकेंसी डिटेल्स Divya Sandesh
#Divyasandesh
PPSC ने इन पदों पर निकाली बंपर भर्तियां, जानिए जरूरी बातें और वैकेंसी डिटेल्स
डेस्क। पंजाब लोक सेवा आयोग ने जल संसाधन विभाग तथा जल संसाधन प्रबंधन एवं विकास कॉरपोरेशन में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। जो भी उम्मीदवार पंजाब सरकार में जूनियर इंजीनियर की भर्ती हेतु अपने आवेदन आवेदन करना चाहते हैं वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन कर सकते हैं। 
यह खबर भी पढ़ें: विदेशी लड़कियां होती हैं खूबसूरत, पतली और स्लिम फिट, जानिए क्यों?
रिक्तियों की कुल संख्या : 612 पद
वैकेंसी डिटेल्स
जल संसाधन विभाग में जूनियर इंजीनियर सिविल – 585 पद
जल संसाधन प्रबंधन एवं विकास कॉरपोरेशन में जूनियर इंजीनियर सिविल – 27 पद
पीपीएससी जेई भर्ती 2021: इन आवश्यक तारीखों को रखें याद
पीपीएससी जेई भर्ती 2021 हेतु ऑनलाइन आवेदन की शुरूआती दिनांक: 06 मार्च, 2021
पीपीएससी जेई भर्ती 2021 हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 27 मार्च, 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख: 5 अप्रैल, 2021
लिखित परीक्षा : अप्रैल के अंत में संभावित
शैक्षिक योग्यता :  इन पदों पर आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय /संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण होने का सर्टीफिकेट होना चाहिए। 
उम्र सीमा: उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल से कम और अधिकतम आयु 37  वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को पंजाब सरकार के नियम के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट देने का प्रावधान है। 
आवेदन फीस सामान्य – 3000/= रुपये
सभी राज्यों के एससी, एसटी वर्ग एवं पंजाब के पिछड़े वर्ग – 1125/= रुपये
पंजाब के दिव्यांग – 1750/= रुपये
ऐसे होगा चयन:  इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। 
ऐसे करें आवेदन: इच्छुक उम्मीदवार ppsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
0 notes
freejobalertguru · 5 years ago
Text
सरकारी इंजीनियर की नौकरी पाने का शानदार मौका, 16 जून से पहले करें अप्लाई
Tumblr media
Sarkari Jobs: वैसे कैंडिडेट जिनके पास किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनिरिंग में बीई/बीटेक या डिप्लोमा की डिग्री है, इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अगर आपने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है तो आपके लिए सरकारी नौकरी (Sarkari Jobs) पाने का फिलहाल शानदार मौका है. असम लोक सेवा आयोग (Assam PSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर के पद पर बड़ी संख्या में वैकेंसी के लिए फॉर्म निकाला है. असम पीसीएस ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. अगर आप इन पदों पर सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं तो 16 जून 2020 से पहले अप्लाई कर लें वैकेंसी क�� मुख्य बातें पद का नाम - असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर खाली सीटों की संख्या -  567 योग्यता - सिविल इंजीनिरिंग में बीई/बीटेक या डिप्लोमा (B.E/B.Tech/Diploma किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से होना जरूरी) उम्रसीमा - 21 से 38 साल पे स्केल - Assam PSC के नियमों के मुताबिक परीक्षा फीस असम लोक सेवा आयोग की होने वाली इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट को 250 रुपए परीक्षा फीस जमा करनी है. इसके अलावा ओबीसी, एसओबीसी, एससी और एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट को 150 रुपए जमा करनी है. परीक्षा फीस पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के जरिये कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे 
{ "@context": "https://schema.org/", "@type": "JobPosting", "title": "PSC Recruitment 2020 | Latest Free Job Alert, Sarkari Naukri, Rojgar Samachar, Employment News, Govt Jobs Vacancy, freejobalert.com", "description": "अगर आपने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है तो आपके लिए सरकारी नौकरी (Sarkari Jobs) पाने का फिलहाल शानदार मौका है. असम लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट इंजीनियर, apsc recruitment 2020, apsc recruitment, apsc, apsc recruitment 2020, apsc recruitment 2021, apsc recruitment computer post, apsc recruitment 2020 for 463 posts, apsc assistant engineer recruitment 2020, apsc recruitment computer operator post syllabus, apsc 2020, apsc cdpo recruitment 2020, free job alert, free job alert 2020, freejobalert 2020, sarkari job alert, free job alert ssc, free govt job alert, www free job alert, free job alert cg, free alert job 2020, freejobalert 2020 latest notification, freejobalert latest notifications, fresh job alert, rrb free job alert, drdo free job alert, latest free job alert, free job alert 2020 12th pass, free job alert railway, sarkari naukri, sarkari job, sarkari naukri result, sarkari naukri 2020, sarkari job for 12th pass, sarkari vacancy, sarkari naukri daily, sarkari naukri railway, sarkari bharti, ek parivar ek naukri, sarkari naukri result 2020, sarkari naukri railway 12th pass, sarkari naukri ssc, my sarkari naukri, the sarkari naukri, aaj ki naukari, sarkari naukri search, sarkari naukri online, latest sarkari naukri, rojgar samachar, rojgar samachar 2020, rojgarlive, rojgar news, rojgar patrika, rojgar samachar pdf, rojgar express, rojgar samachar in hindi, rojgar samachar hindi news paper, rojgar samachar gujarati, rojgar samachar hindi, rojgar paper, rojgar samachar patra, cg rojgar samachar 2020, latest rojgar samachar, e rojgar samachar, rojgar samachar today, rojgar samachar app, rojgar samachar epaper, rojgar samachar march 2020, employment news, new job alert, employment news today, sarkari job news, employment news paper, employment news this week, employment news in tamil, employment news 2020, gulf job paper, latest employment news, newspaper jobs, eenadu pratibha jobs, gulf news jobs, e employment news, government employment news, employment news in hindi, employment news epaper, rojgar job, job news kannada, employment news in tamil 2020, government jobs, latest govt jobs, govt jobs 2020, railway jobs, govt job alert, sarkari job 2020, 10th pass govt job, central government jobs, government job vacancies, latest govt jobs 2020, indgovtjobs, tamilan jobs, govt jobs today, railway jobs 2020, latest govt jobs notifications, latest job notification, new govt jobs, upcoming govt jobs, all govt jobs, 12th pass govt job, latest govt jobs in railway, 10th pass govt job 2020, central government jobs 2020, jobs, majhi naukri, job alert, job hunting, jobs near me, work from home jobs, fast job, part time jobs near me, online jobs, part time jobs, sbi careers, free job, job vacancy, railway recruitment 2020", "hiringOrganization" : { "@type": "Organization", "name": "Assam Public Service Commission", "sameAs": "https://www.freejobalert-sarkariresult.com" }, "industry": "free job alert", "employmentType": ["FULL_TIME","PART_TIME","CONTRACTOR","TEMPORARY","INTERN","VOLUNTEER","PER_DIEM","OTHER"], "workHours": "8am-5pm", "datePosted": "2020-05-09T16:31:20", "validThrough": "2021-06-15T17:59:59", "jobLocation": { "@type": "Place", "address": { "@type": "PostalAddress", "streetAddress": "Khanapara", "addressLocality": "Guwahati", "addressRegion":"Assam", "postalCode": "781022", "addressCountry": "IN" } }, "baseSalary": { "@type": "MonetaryAmount", "currency": "INR", "value": { "@type": "QuantitativeValue", "minValue": 50000, "maxValue": 100000, "unitText": "MONTH" } }, "responsibilities": "Recruitment, Junior engineer, Apprentice, Apprentices, Assistant, Specialist, Typist, Board, Clerk, Engineer, Engineer electrical, Executive director, General manager, Managing director, Master, Officer, Accountant, Accounts assistant, Assistant manager, Consultant, Director, Doctor, Exam, Facilitator, Hospitality, Manager, Medical officer, Office, Office assistant, Safety officer, Salesman, Senior, Senior resident, Services, Specialists, Staff nurse, Station, Supervisor, Teacher, Telemarketing executive, Tutors, Works, Logistics, Utilities, Education, Finance, Construction, Computer Services, Manufacturing, Mining, Engineering Services, Professional, Scientific and Technical Services, Consulting, Health Care, Utilities, Education, Recruitment, Director, General manager, Editor, Manager, Attendant, Consultant, Entry operate or Executive, Surgeon, Technical assistant, Accountant, Apprentice, Assistant professor, Associate, Driver, Engineer, Housekeeping supervisor, Project assistant, Scientist, Software engineer, Supervisor, Assistant, Assistant director, Assistant manager, Catering, Clerk, Coordinator, Corporation, Data manager, Employees Engineer electrical, Engineers, Faculty, Guide, Hire, Instructor, Interpreters, Junior engineer, Master, Medical, Medical officer, Member, Obstetrics, Officer, Operator, Orthopaedic surgeon, Pilot, Postdoctoral, Project associate", "skills": "Free Job Alert", "qualifications": "10th, 12th, Any Graduate, B Tech (Civil), B. Tech (IT), B.Sc, B.Tech (CSE), B.tech (Electrical), B.Tech (Mech), BCA, BE\/ B. Tech, Diploma, PGDCA Recruitment, Junior engineer, Apprentice, Apprentices, Assistant, Specialist, Typist, Board, Clerk, Engineer, Engineer electrical, Executive director, General manager, Managing director, Master, Officer", "educationRequirements": "Any Graduate, B Tech (Civil), B. Tech (IT), B.Sc, B.Tech (CSE), B.tech (Electrical), B.Tech (Mech), BCA, BE\/ B. Tech, Diploma, PGDCA Recruitment, Junior engineer, Apprentice, Apprentices, Assistant, Specialist, Typist, Board, Clerk, Engineer, Engineer electrical, Executive director, General manager, Managing director,Master, Officer", "experienceRequirements": ["Fresher","Experience"] }
source https://www.freejobalert-sarkariresult.com/2020/05/sarkari-naukri-in-psc.html
0 notes
telnews-in · 2 years ago
Text
Uprvunl Recruitment 2022 For The Post Of Je And Pharmacists At Uprvunl.org Sarkari Naukri - Rojgar Samachar
Uprvunl Recruitment 2022 For The Post Of Je And Pharmacists At Uprvunl.org Sarkari Naukri – Rojgar Samachar
यूपीआरवीयूएनएल भर्ती 2022: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए उत्तर प्रदेश राज्य में एक सुनहरा मौका है। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) ने जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) सिविल और फार्मासिस्ट पदों की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार जो इस भर्ती में भाग लेना…
View On WordPress
0 notes
vsplusonline · 5 years ago
Text
Sarkari Naukri 2020 LIVE Updates: बैंक, साइंटिस्ट, इंजीनियर के पदों पर बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन
New Post has been published on https://apzweb.com/sarkari-naukri-2020-live-updates-%e0%a4%ac%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%95-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%a8/
Sarkari Naukri 2020 LIVE Updates: बैंक, साइंटिस्ट, इंजीनियर के पदों पर बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन
Tumblr media
Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates…
MSC Bank Recruitment 2020: महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक (MSC Bank) ने सरकारी नौकरी का सपना देखने वालों के लिए भर्ती निकाली है. बैंक ने 164 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसमें क्लर्क पद पर 103 वैकेंसी, ऑफिसर ग्रेड II (ट्रेनी) पद पर 47 वैकेंसी, जूनियर ऑफिसर (ट्रेनी) के पद पर 12 वैकेंसी और संयुक्त प्रबंधक (ट्रेनी) के पद पर दो वैकेंसी शामिल है.
इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 16 मार्च है. विभिन्न पदों पर निकली भर्ती के लिए 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
राजस्थान में इंजीनियर के पद पर बंपर भर्ती
RSMSSB JE Recruitment 2020: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने 1054 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे हैं. यहां जूनियर इंजीनियर पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगें गए हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 4 मार्च से शुरू होगी और 2 अप्रैल को खत्म होगी. इसके तहत सिविल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और मैकेनिकल इंजीनियर के पद पर लोगों को रखा जाएगा.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार  की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग के प्रासंगिक क्षेत्र में ग्रेजुएट या डिप्लोमा होना चाहिए. चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान 33800 रुपये होगा. वैकेंसी से संबंधित आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.
(Disclaimer: aajtak.in posts job listings for the convenience of users. aajtak.in does not endorse or recommend employers or verify their authenticity, and a posting does not constitute an endorsement or recommendation or authentication. aajtak.in explicitly makes no representations or guarantees about job listings or the accuracy of the information provided by the employer. aajtak.in is not responsible for authenticity, wages, fraudulent practices or any other aspect of employment without limitation. It is the responsibility of users to perform due diligence in researching employers when applying for and thoroughly research the facts and reputation of each organisation to which they are applying.)
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें
Tumblr media Tumblr media
!function(e,t,n,c,o,a,f)(window,document,"script"),fbq("init","465285137611514"),fbq("track","PageView"),fbq('track', 'ViewContent'); Source link
0 notes
getdreamjobonline · 4 years ago
Text
Government jobs:  युवाओं के लिए निकली हजारों भर्तियां, फटाफट करें अप्लाई
Tumblr media
PPSC Recruitment 2021: सरकारी नौकरी की ख्वाहिश रखने वाले ग्रैजुएट युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। पंजाब लोक सेवा आयोग ने जूनियर इंजीनियर, सेक्शन ऑफिसर और सब डिवीजनल इंजीनियर के 1046 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 19 मई 2021 है लेकिन एसडीई के पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 10 मई है।
महत्वपूर्ण तिथियां :
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआती तिथि 30 अप्रैल 2021
आवेदन जेई और अनुभाग अधिंकारी जमा करने की अंतिम तिथि 19 मई 2021
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि सब.डिविजनल इंजीनियर . 10 मई 2021
PPSC Recruitment 2021
पंजाब के विभिन्न विभागों में कुल 1046 पदों पर भर्तियों होनी हैं। इनमें पंजाब हाउसिंग एंड अर्बन प्लानिंग डिपार्टमेंट, एग्रीकल्चर इन पंजाब स्टेट वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन पीडब्लडी और वाटर रिसोर्स विभाग शामिल हैं।
जेई इलेक्ट्रिकल, जल संसाधन विभाग 13 पोस्ट
जेई इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट ऑफ पीडब्लूडी 25 पद
जेई सिविल डिपार्टमेंट ऑफ पीडब्लूडी 210 पद
जेई ��ब्लिक हेल्थ हाउसिंग एंड अर्बन प्लानिंग डिपार्टमेंट 5 पद
जेई सिविल आवास और शहरी विकास विभाग 27 पद
जेई सिविल जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड 53 पद
एसओ सिविल पंजाब राज्य भंडारण निगम 10 पद
जेई सिविल जल संसाधन विभाग 585 पद
जेई सिविल जल संसाधन प्रबंधन और विकास निगम विभाग 27 पद
जेई इलेक्ट्रिकल स्थानीय नगर निगम 5 पद
जेई मैकेनिकल जल संसाधन विभाग 67 पद
जेई मैकेनिकल पंजाब जल संसाधन प्रबंधन और विकास निगम 13 पद
सब डिवीजनल इंजीनियर्स इलेक्ट्रिकल पीडब्लूडी 3 पद
Read More : Government jobs: हजारों पदों पर निकली सरकारी नौकरियां, जल्द करें अप्लाई
शैक्षिक योग्यता
जेई सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल के लिए जूनियर इंजीनियर में डिप्लोमा या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए। आयु सीमा 18 से 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर हेगा। योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया व अन्य जानकारियों के लिए योग्य उम्मीदवार पीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in. से हालिस कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन पत्र पीपीएससी की आधिकारिक वेबाइट पर जमा कर सकते हैं। ध्यान रखें एसडीई के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 10 मई और अन्य पदों के लिए 19 मई 2021 है।
Read More : BHEL Recruitment 2021: भेल में निकली स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्तियां, सीधे इंटरव्यू से होगा चयन
Web Title: PPSC Recruitment 2021
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/ppsc-recruitment-2021-notification-download-6824404/
0 notes
cnnworldnewsindia · 6 years ago
Text
जेई भर्ती 2017: लिखित परीक्षा के परिणाम जारी
जेई भर्ती 2017: लिखित परीक्षा के परिणाम जारी
इलाहाबाद : विभिन्न विभागों में अवर अभियंताओं की भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2017 की परीक्षा के द्वितीय पेपर का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया। इसमें अभिलेख सत्यापन के लिए कुल 1599 अभ्यर्थियों का चयन हो पाया है। इन सभी का चयन श्रेणी वार कट ऑफ के तहत अंक आने पर किया गया है। इनमें सिविल और क्वांटिटी सर्वेइंग तथा कांट्रैक्ट इंजीनियरिंग के 1280 तथा इलेक्टिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 319 अभ्यर्थी शामिल हैं।1आयोग ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2017 के प्रथम पेपर का परिणाम 13 अप्रैल को जारी किया था। द्वितीय पेपर की परीक्षा आयोग ने 29 अप्रैल 2018 को संपन्न कराई। तय कट ऑफ के अनुसार सिविल इंजीनियरिंग में जिन 1280 को अभिलेख सत्यापन के लिए चयनित किया गया है उनमें एससी वर्ग के 197, एसटी वर्ग के 147, ओबीसी के 503, अनारक्षित 420 तथा दिव्यांग कोटे के 13 अभ्यर्थी शामिल हैं। यह चयन परिणाम आयोग की वेबसाइट पर एसएससी ने अपलोड कर दिया है। जबकि, चयनितों के प्राप्तांक शीघ्र ही अपलोड हो जाएंगे। आयोग ने कहा है कि जो अभिलेख सत्यापन के लिए निर्धारित तारीख पर उपस्थित नहीं होंगे अंतिम परिणाम में उन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
Tumblr media
Read full post at: http://www.cnnworldnews.info/2018/06/2017_23.html
0 notes