#जाह्नवीकपूर
Explore tagged Tumblr posts
moviespopcorn · 28 days ago
Text
मिली फिल्म समीक्षा/रिव्यु
Tumblr media
जान बचाने की जंग!
Tumblr media
फिल्म मिली के समीक्षा/रिव्यु में जाह्नवी कपूर प्लॉट: यह फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी पर बनी है जो बिन मां की बेटी है वह अपने पिता के साथ रहती है और Doon's Kitchen रेस्टोरेंट में जॉब करती है एक रात उसके साथ ऐसी घटना होती है जिससे वह अपने घर नहीं पहुंच पाती और गायब हो जाती है उसके पिता और बॉयफ्रेंड उसे ढूंढते हैं पर वह नहीं मिलती उसका फोन भी बज रहा है पर वह फोन पिकअप नहीं कर पा रही क्या उसके पिता उसे ढूंढ पाएंगे? क्या पुलिस वाले उसकी तलाश कर पाएंगे? क्या वह जीवित है या मर गई है ? इन सभी सवालों के जवाबों के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी टोन और थीम: यह फिल्म थ्रिलर ड्रामा टोन पर आधारित है जिसमें संघर्ष और इमोशंस का मिश्रण है फिल्म की थीम Survival है जो fighting लाइफ पर आधारित है इस फिल्म का उद्देश्य मनोरंजन के साथ-साथ संघर्ष को भी दिखाना है जो अपनी जान बचाने के लिए लड़ती है एक्टिंग एंड कैरक्टर्स: मिली के रोल में जानवी कपूर का अभिनय बहुत दमदार है पूरी फिल्म उस पर ही बनी है और उन्होंने फिल्म में अपने अभिनय की छाप छोड़ी है उनको बहुत मजबूत रोल निभाने को मिला है अपनी जिंदगी को बचाने के लिए वह कैसे अंत तक संघर्ष करती और लड़ती हुई परदे पर दिखी है वह बिल्कुल भी हार नहीं मानती इस फिल्म में उन्होंने अभिनय को लेकर ऊंचाइयों को छुआ है ऐसे कठिन रोल को निभाना इतना आसान नहीं था लेकिन उन्होंने अपने रोल को पूरा 100 % देने का प्रयास किया| पिता की भूमिका में मनोज पाहवा का अभिनय भी अच्छा है बेटी को खो देने का दर्द और पीड़ा उनके चेहरे पर बखूबी झलकती है उनको बहुत पछतावा होता है कि काश वह अपनी बेटी के Phone Calls को पिकअप कर लेते| वह रात को पूरे शहर में दर-दर भटकते, इधर-उधर पुलिस थाने के चक्कर मारते हुए बेटी को ढूंढते हैं, लेकिन कहीं से उनको कोई उम्मीद नजर नहीं आती| समीर की भूमिका में सनी कौशल का अभिनय औसत दर्जे का है, वह एक प्रतिभावान अभिनेता विकी कौशल के छोटे भाई हैं अभी उनको अभिनय की बारीकियों को सीखना पड़ेगा, इंस्पेक्टर की भूमिका में संजय सूरी का अभिनय भी ठीक-ठाक है| मेहमान भूमिका में सीमा पाहवा और जैकी श्रॉफ का एक ही दृश्य है डायरेक्शन: इस फिल्म को मुथुकुट्टी जेवियर ने निर्देशित किया है यह उनकी First Hindi Film Debut Directorial है| इससे पहले वह हेलेन फिल्म को मलयालम भाषा में बना चुके हैं जिसके लिए उन्हें ऐसे Debut Directorial का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला है यह उनकी मलयालम फिल्म हेलन की ही रीमेक है, फिल्म की गति थोड़ी धीमी है लेकिन फिल्म को देखकर दर्शक चिंता में पड़ जाते है कि मिली बचेगी भी की नहीं| कहानी को उन्होंने बहुत सरलता से बताया है शुरू से लेकर अंत तक उनकी फिल्म पर पकड़ है कहानी पटकथा डायलॉग: फिल्म की ठीक-ठाक है पटकथा भी संतुलित है डायलॉग भी अच्छे हैं एडिटिंग: इस फिल्म में एडिटिंग ठीक-ठाक, साफ सुथरी है फिल्म स्लो पेस है पर कहीं कहीं बोर भी करती है फिल्म थोड़ी कट कर छोटी की जा सकती थी सिनेमाटोग्राफी: भी अच्छी है म्यूजिक एंड बैकग्राउंड स्कोर: ए आर रहमान का संतुलित है साउंड डिजाइन: ठीक-ठाक है प्रोडक्शन डिजाइन: भी संतुलित है कॉस्ट्यूम डिजाइन: ठीक-ठाक है क्लाइमैक्स: अच्छा बन पड़ा है ओपिनियन: वन टाइम वॉच! जो ऑफबीट फिल्में देखना पसंद करते हैं Flaw: फोन की रिंग लगातार बज रही है लेकिन वह फोन पिकअप नहीं कर रही तो लोकेशन से पता लगाया जा सकता था कि वह कहां पर है फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड नॉमिनेशंस: बेस्ट एक्ट्रेस फीमेल Filmcast: Janhvi Kapoor, Manoj Pahwa, Sunny Kaushal and Sanjay Suri Remake of Malayalam Film HELEN by Mathukutty Xavier CBFC-U/A Movietime-2h.7mins Genre-Thriller Drama Backdrop-Dehradun Release Year-2022 Produced: Zee Studios and Bayview Projects Present, Director: MathuKutty Xavier, Casting Director: Vishwas Kumar, Costume Designer: Gayatri Thadani, Gunpreet Kaur Mann, Production Design: Apurwa Sondhi, Editor: Monisha R baldwana, Sound Design: Leslie Fernandes (The Audio factory) , Adapted Screenplay and Dialogues: Ritesh Shah, Written: (Original from Helen), Alfred Kurian Joseph, MathuKutty Xavier and Noble Babu Thomas, Creative Director: Nobel Babu Thomas, Cinematography: Sunil Karthikeyan, Lyricist: Javed Akhtar, Original Songs and Background Score: A.R.Rahman Read the full article
0 notes
manishajain001 · 5 years ago
Link
देश में जारी लॉकडाउन के चलते जहां कुछ लोग अपने घरों में कैद हैं वहीं कुछ अपने परिवारों से दूर अपना फर्ज निभा रहे हैं। ऐसे ही कुछ वॉरियर्स को सलाम करने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स ने एक पहल की शुरुआत की है।कटरीना कैफ समेत कई स्टार्समुंबई पुलिस और उन तमाम लोगों का शुक्रिया कह रहे हैं जो अपनी जान की परवाह किए बिना देश की सेवा में जुटे हुए हैं।
हाल ही में कटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से मुंबई पुलिस का एक वीडियो शेयर किया है। इस पोस्ट के साथ कटरीना लिखती हैं, ‘थैंक्यू मुंबई पुलिस। मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस के डेडीकेशन और हौसले को सलाम। जब हम घर पर सुरक्षा के साथ आराम कर रहे हैं ये कड़ी मेहनत कर रहे हैं। दिल से थैंक्यू।’
मलाइका अरोड़ा ने भी पुलिस का शुक्रिया अदा करते हुए एक भावुक नोट लिखा है। एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘आज के हालात गंभीर हैं और हम सब डरे हुए हैं। पर कुछ लोग हैं जो अपना डर भुलाकर, अपना सब कुछ, यहां तक की अपनी जिंदगी भी दांव पर लगाकर, डट कर खड़े हैं हमारी हिफाजत करने। आप हमारे हीरो हैं और हम आपका तहे दिल से शुक्रिया करते हैं।’
##
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मुंबई पुलिस द्वारा शेयर की गई एक वीडियो रीपोस्ट करते हुए उन्हें शुक्रिया कहा है। सिद्धार्थ ने ट्विटर पर लिखा, ‘ये समय है मुंबई पुलिस को शुक्रिया कहने का जो अपने परिवार और घर को छोड़कर हमारी सुरक्षा और सेफ्टी पर जान लगा रहे हैं। आप लोग रियल हीरोज हैं।’
##
जाह्नवीकपूर ने भी मुंबई पुलिस को दिल से थैंक्यू कहा है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘खुद से पहले हमारे बारे में सोचने के लिए और देश और इसके लोगों की रक्षा करने के लिए शुक्रिया।’
जाह्नवी कपूर ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा शुक्रिया।
एक्टर अर्जुन कपूर ने भी पुलिस के स्केच की एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने मुंबई पुलिस को उनके हौसले और जज्बे के लिए सलाम क��ा है।
अर्जुन कपूर की इंस्टाग्राम स्टोरी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bollywood celeb salute mumbai police for thier bravery in lockdown, says - thank you very much
0 notes
bollywoodpapa · 5 years ago
Text
अप्सराओ के तरह खूबसूरत दिखती है आज के दौर की ये 5 अभिनेत्रियां, नंबर 2 है सबकी फेवरेट!
New Post has been published on https://bollywoodpapa.com/252619/these-famous-actresses-most-beautiful-actresses-in-bollywood/
अप्सराओ के तरह खूबसूरत दिखती है आज के दौर की ये 5 अभिनेत्रियां, नंबर 2 है सबकी फेवरेट!
दोस्तों आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक खूबसूरत अभिनेत्रियां है। जिनके लोग आज दीवाने हुए जा रहे है लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड की 5 ऐसी खूबसूरत अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी खूबसूरती से  लोगो को दीवाना बना रही है और इनकी की खूबसूरती को के सामने अप्सरा भी पानी भारती नज़र आती हैं। आइए जानते है इन अभिनेत्रियों के बारे में!
जाह्नवी कपूर
बॉलीवुड फिल्म जगत की पॉपुलर दिव्यगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने आज अपनी एक अलग पहचान बना ली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जाह्नवी कपूर ने साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जाह्नवी कपूर दिखने में काफी खूबसूरत है और वह किसी अप्सरा से कम नहीं लगती हैं।
सारा अली खान
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की बेटी अभिनेत्री सारा ने आते ही फिल्मो में अपनी खास पहचान बना ली है। आपकी जानकारी के लिए बता देंगे उन्होंने साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। सारा अली खान दिखने में अप्सराओ की तरह खूबसूरत है।
आलिया भट्ट
बहुत ही काम समय में  बॉलीवुड फिल्म जगत में अपनी खास पहचान बनाने वाली अभिनेत्री आलिया भट्ट बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता महेश भट्ट की बेटी है। आलिया ने साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। आज वे बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत पॉपुलर अभिनेत्रियों में गिनी जाती है l आलिया  खूबसूरती में किसी परी से कम नहीं है।
दिशा पटानी
बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी हॉट खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार हैं l दिशा ने साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म धोनी द अनटोल्ड स्टोरी से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी।  दिशा दिखने में बेहद खूबसूरत है और उनकी खूबसूरती किसी परी से कम नहीं है।
उर्वशी रौतेला
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म सिंह साहब दी ग्रेट से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की सबसे गोरी और खूबसूरत अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं l । उर्वशी रौतेला इतनी खूबसूरत है की वे किसी अप्सरा से कम नहीं है।
0 notes
googleyoffer-blog · 6 years ago
Text
जाहन्वी और राजकुमार स्टारर फिल्म रूही-अफ्जा का आगरा शेड्यूल खत्म, अब मनाली में होगी शूटिंग
जाहन्वी और राजकुमार स्टारर फिल्म रूही-अफ्जा का आगरा शेड्यूल खत्म, अब मनाली में होगी शूटिंग
बॉलीवुड डेस्क. जाह्नवीकपूर और राजकुमार राव फिल्म रूही अफ्जा में एक साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के आगरा शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली गई है। पहले शेड्यूल के आखिरी दिन की कुछ तस्वीरे सामने आई हैं। इसमें जाह्नवीऔर राजकुमार अपने फिल्म की टीम मेंम्बर केसाथ दिखाई दे रहे हैं।
फोटोज में जाह्नवी ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहीं हैं। वहीं राजकुमार कैजुअल टी-शर्ट, जीन्स और कैप लगाए दिखाई दे रहे हैं।…
View On WordPress
0 notes
moviespopcorn · 29 days ago
Text
मिली फिल्म समीक्षा/रिव्यु
Tumblr media
जान बचाने की जंग!
Tumblr media
फिल्म मिली के समीक्षा/रिव्यु में जाह्नवी कपूर प्लॉट: यह फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी पर बनी है जो बिन मां की बेटी है वह अपने पिता के साथ रहती है और Doon's Kitchen रेस्टोरेंट में जॉब करती है एक रात उसके साथ ऐसी घटना होती है जिससे वह अपने घर नहीं पहुंच पाती और गायब हो जाती है उसके पिता और बॉयफ्रेंड उसे ढूंढते हैं पर वह नहीं मिलती उसका फोन भी बज रहा है पर वह फोन पिकअप नहीं कर पा रही क्या उसके पिता उसे ढूंढ पाएंगे? क्या पुलिस वाले उसकी तलाश कर पाएंगे? क्या वह जीवित है या मर गई है ? इन सभी सवालों के जवाबों के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी टोन और थीम: यह फिल्म थ्रिलर ड्रामा टोन पर आधारित है जिसमें संघर्ष और इमोशंस का मिश्रण है फिल्म की थीम Survival है जो fighting लाइफ पर आधारित है इस फिल्म का उद्देश्य मनोरंजन के साथ-साथ संघर्ष को भी दिखाना है जो अपनी जान बचाने के लिए लड़ती है एक्टिंग एंड कैरक्टर्स: मिली के रोल में जानवी कपूर का अभिनय बहुत दमदार है पूरी फिल्म उस पर ही बनी है और उन्होंने फिल्म में अपने अभिनय की छाप छोड़ी है उनको बहुत मजबूत रोल निभाने को मिला है अपनी जिंदगी को बचाने के लिए वह कैसे अंत तक संघर्ष करती और लड़ती हुई परदे पर दिखी है वह बिल्कुल भी हार नहीं मानती इस फिल्म में उन्होंने अभिनय को लेकर ऊंचाइयों को छुआ है ऐसे कठिन रोल को निभाना इतना आसान नहीं था लेकिन उन्होंने अपने रोल को पूरा 100 % देने का प्रयास किया| पिता की भूमिका में मनोज पाहवा का अभिनय भी अच्छा है बेटी को खो देने का दर्द और पीड़ा उनके चेहरे पर बखूबी झलकती है उनको बहुत पछतावा होता है कि काश वह अपनी बेटी के Phone Calls को पिकअप कर लेते| वह रात को पूरे शहर में दर-दर भटकते, इधर-उधर पुलिस थाने के चक्कर मारते हुए बेटी को ढूंढते हैं, लेकिन कहीं से उनको कोई उम्मीद नजर नहीं आती| समीर की भूमिका में सनी कौशल का अभिनय औसत दर्जे का है, वह एक प्रतिभावान अभिनेता विकी कौशल के छोटे भाई हैं अभी उनको अभिनय की बारीकियों को सीखना पड़ेगा, इंस्पेक्टर की भूमिका में संजय सूरी का अभिनय भी ठीक-ठाक है| मेहमान भूमिका में सीमा पाहवा और जैकी श्रॉफ का एक ही दृश्य है डायरेक्शन: इस फिल्म को मुथुकुट्टी जेवियर ने निर्देशित किया है यह उनकी First Hindi Film Debut Directorial है| इससे पहले वह हेलेन फिल्म को मलयालम भाषा में बना चुके हैं जिसके लिए उन्हें ऐसे Debut Directorial का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला है यह उनकी मलयालम फिल्म हेलन की ही रीमेक है, फिल्म की गति थोड़ी धीमी है लेकिन फिल्म को देखकर दर्शक चिंता में पड़ जाते है कि मिली बचेगी भी की नहीं| कहानी को उन्होंने बहुत सरलता से बताया है शुरू से लेकर अंत तक उनकी फिल्म पर पकड़ है कहानी पटकथा डायलॉग: फिल्म की ठीक-ठाक है पटकथा भी संतुलित है डायलॉग भी अच्छे हैं एडिटिंग: इस फिल्म में एडिटिंग ठीक-ठाक, साफ सुथरी है फिल्म स्लो पेस है पर कहीं कहीं बोर भी करती है फिल्म थोड़ी कट कर छोटी की जा सकती थी सिनेमाटोग्राफी: भी अच्छी है म्यूजिक एंड बैकग्राउंड स्कोर: ए आर रहमान का संतुलित है साउंड डिजाइन: ठीक-ठाक है प्रोडक्शन डिजाइन: भी संतुलित है कॉस्ट्यूम डिजाइन: ठीक-ठाक है क्लाइमैक्स: अच्छा बन पड़ा है ओपिनियन: वन टाइम वॉच! जो ऑफबीट फिल्में देखना पसंद करते हैं Flaw: फोन की रिंग लगातार बज रही है लेकिन वह फोन पिकअप नहीं कर रही तो लोकेशन से पता लगाया जा सकता था कि वह कहां पर है फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड नॉमिनेशंस: बेस्ट एक्ट्रेस फीमेल Filmcast: Janhvi Kapoor, Manoj Pahwa, Sunny Kaushal and Sanjay Suri Remake of Malayalam Film HELEN by Mathukutty Xavier CBFC-U/A Movietime-2h.7mins Genre-Thriller Drama Backdrop-Dehradun Release Year-2022 Produced: Zee Studios and Bayview Projects Present, Director: MathuKutty Xavier, Casting Director: Vishwas Kumar, Costume Designer: Gayatri Thadani, Gunpreet Kaur Mann, Production Design: Apurwa Sondhi, Editor: Monisha R baldwana, Sound Design: Leslie Fernandes (The Audio factory) , Adapted Screenplay and Dialogues: Ritesh Shah, Written: (Original from Helen), Alfred Kurian Joseph, MathuKutty Xavier and Noble Babu Thomas, Creative Director: Nobel Babu Thomas, Cinematography: Sunil Karthikeyan, Lyricist: Javed Akhtar, Original Songs and Background Score: A.R.Rahman Read the full article
0 notes
chaitanyabharatnews · 3 years ago
Text
जयंती विशेष: 4 वर्ष की उम्र से एक्टिंग शुरू कर किया बॉलीवुड पर राज, अचानक ही दुनिया से रुखसत हो गईं 'चांदनी'
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री श्रीदेवी के अचानक निधन ने लोगों को हैरान कर दिया था। आज श्रीदेवी का जन्मदिन है। श्रीदेवी अब इस दुनिया में तो नहीं हैं लेकिन उनके लाखों-करोड़ों चाहने वाले उन्हें इस खास दिन याद कर रहे हैं। जन्मदिन के इस खास मौके पर आइए जानते हैं श्रीदेवी से जुड़ी कुछ खास बातें-
Tumblr media
श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को शिवाकाशी, तमिलनाडु में ��ुआ था। जन्म के समय उनका नाम श्रीअम्मा यंगेर अय्यपन था। श्रीदेवी के पिता एक वकील थे और मां गृहिणी थी। श्रीदेवी ने बतौर बाल कलाकार काम शुरू किया था।
Tumblr media
उन्होंने 1967 में थिरुमुघम की फिल्म 'थुनाईवन' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जब वे केवल 4 वर्ष की थीं। बॉलीवुड में उन्होंने 1975 में आई हिट फिल्म 'जूली' में बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की थी।
Tumblr media
1979 में हिन्दी फिल्मों में मुख्य अभिनेत्री के रूप में वे फिल्म 'सोलवां सावन' में आईं लेकिन उन्हें पहचान 1983 में आई फिल्म 'हिम्मतवाला' से मिली। श्रीदेवी ने अपने करियर में हिन्दी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम किया। 13 वर्षीय श्रीदेवी ने तमिल फिल्म 'मोन्दरु मूडीचु' में रजनीकांत की सौतेली मां का अभिनय किया था। श्रीदेवी ने जब बॉलीवुड में शुरुआत की, तब वे हिन्दी में बात करने में सहज नहीं थीं इसलिए उनकी आवाज ज्यादातर नाज द्वारा डब की गई थी। इसके अलावा फिल्म 'आखिरी रास्ता' को रेखा ने डब किया था। श्रीदेवी ने पहली बार फिल्म 'चांदनी' में अपने संवाद के लिए डब किया।
Tumblr media
1996 में श्रीदेवी ने अनिल कपूर और संजय कपूर के बड़े भाई फिल्म निर्माता बोनी कपूर से शादी कर ली। बता दें श्रीदेवी का फरवरी 2018 में दुबई के एक होटल में निधन हो गया था। वह अपने भांजे की शादी में शरीक होने के लिए दुबई गईं थीं। उनकी मौत की खबर सामने आने पर फैंस के साथ-साथ पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री सदमे में थी। श्रीदेवी ने अपनी बेटी को भी सुपरस्टार बनाने का सपना देखा था, लेकिन जाह्नवी की डेब्यू फिल्म से पहले ही उनका निधन हो गया। उनके अभिनय का जादू लोगों के सर चढ़कर बोलता था। श्रीदेवी एक ऐसी अभिनेत्री थी जिन्हें हर कोई पसंद करता था। इस मशहूर अदाकारा को पदम्श्री और राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।
Tumblr media
Read the full article
0 notes
chaitanyabharatnews · 4 years ago
Text
पुण्यतिथि विशेष : ऐसा रहा श्रीअम्मा यंगेर का श्रीदेवी बनने तक का सफर, अचानक हुई मौत ने हर किसी को कर दिया था हैरान
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज आज से 3 साल पहले हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की अचानक हुई मौत से उनके प्रशंसकों को झटका लगा था। 24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी की दुबई में मौत हो गई थी। श्रीदेवी के जाने का शोक कपूर परिवार के लिए किसी बड़े सदमे से कम नहीं था। श्रीदेवी की निजी जिंदगी कई तमाम किस्सें से भरी है। उनका प्यार हो या फिर उनकी मौत। दुबई में हुई थी मौत बोनी कपूर के भांजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने पहुंचीं श्रीदेवी के बारे में किसी ने नहीं सोचा था कि घर से कोसों दूर वह अंतिम सांसें लेंगी। मौत भी ऐसी जब कोई पास नहीं व कोई साथ नहीं। कहा जा रहा था कि, श्री देवी की मौत हार्ट अटैक से हुई लेकिन दुबई में जब फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने आई तो साफ हुआ कि उन्हें किसी तरह की दिल की बीमारी नहीं थी और न ही उस दिन कुछ उन्हें हार्ट अटैक जैसा हुआ था।
Tumblr media
श्रीदेवी की मौत के बाद ऐसी कई तरह की बातें भी हुई जिन्हें सुन उनके परिवार को बुरा लगा था। यह आज भी साफ नहीं है कि श्रीदेवी की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई या फिर हैवी डोज लेने की वजह से हुई। 24 फरवरी 2018 की रात श्रीदेवी को दुबई में होटल के कमरे के बाथटब में पति बोनी कपूर ने बेहोशी की हालत में पाया था। उनके मृत्यु प्रमाण पत्र में भी यह कहा गया है कि श्रीदेवी मौत 'दुर्घटनावश डूबने' के कारण हुई।
Tumblr media
श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को शिवाकाशी, तमिलनाडु में हुआ था। जन्म के समय उनका नाम श्रीअम्मा यंगेर अय्यपन था। श्रीदेवी के पिता एक वकील थे और मां गृहिणी थी। श्रीदेवी ने बतौर बाल कलाकार काम शुरू किया था।
Tumblr media
उन्होंने 1967 में थिरुमुघम की फिल्म 'थुनाईवन' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जब वे केवल 4 वर्ष की थीं। बॉलीवुड में उन्होंने 1975 में आई हिट फिल्म 'जूली' में बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की थी।
Tumblr media
1979 में हिन्दी फिल्मों में मुख्य अभिनेत्री के रूप में वे फिल्म 'सोलवां सावन' में आईं लेकिन उन्हें पहचान 1983 में आई फिल्म 'हिम्मतवाला' से मिली। श्रीदेवी ने अपने करियर में हिन्दी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम किया। 13 वर्षीय श्रीदेवी ने तमिल फिल्म 'मोन्दरु मूडीचु' में रजनीकांत की सौतेली मां का अभिनय किया था। श्रीदेवी ने जब बॉलीवुड में शुरुआत की, तब वे हिन्दी में बात करने में सहज नहीं थीं इसलिए उनकी आवाज ज्यादातर नाज द्वारा डब की गई थी। इसके अलावा फिल्म 'आखिरी रास्ता' को रेखा ने डब किया था। श्रीदेवी ने पहली बार फिल्म 'चांदनी' में अपने संवाद के लिए डब किया।
Tumblr media
1996 में श्रीदेवी ने अनिल कपूर और संजय कपूर के बड़े भाई फिल्म निर्माता बोनी कपूर से शादी कर ली। बता दें श्रीदेवी का फरवरी 2018 में दुबई के एक होटल में निधन हो गया था। वह अपने भांजे की शादी में शरीक होने के लिए दुबई गईं थीं। उनकी मौत की खबर सामने आने पर फैंस के साथ-साथ पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री सदमे में थी। श्रीदेवी ने अपनी बेटी को भी सुपरस्टार बनाने का सपना देखा था, लेकिन जाह्नवी की डेब्यू फिल्म से पहले ही उनका निधन हो गया। उनके अभिनय का जादू लोगों के सर चढ़कर बोलता था। श्रीदेवी एक ऐसी अभिनेत्री थी जिन्हें हर कोई पसंद करता था। इस मशहूर अदाकारा को पद्मश्री और राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। Read the full article
0 notes
chaitanyabharatnews · 4 years ago
Text
जयंती विशेष: 4 वर्ष की उम्र से एक्टिंग शुरू कर किया बॉलीवुड पर राज, अचानक ही दुनिया से रुखसत हो गईं 'चांदनी'
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री श्रीदेवी के अचानक निधन ने लोगों को हैरान कर दिया था। आज श्रीदेवी का जन्मदिन है। श्रीदेवी अब इस दुनिया में तो नहीं हैं लेकिन उनके लाखों-करोड़ों चाहने वाले उन्हें इस खास दिन याद कर रहे हैं। जन्मदिन के इस खास मौके पर आइए जानते हैं श्रीदेवी से जुड़ी कुछ खास बातें-
Tumblr media
श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को शिवाकाशी, तमिलनाडु में हुआ था। जन्म के समय उनका नाम श्रीअम्मा यंगेर अय्यपन था। श्रीदेवी के पिता एक वकील थे और मां गृहिणी थी। श्रीदेवी ने बतौर बाल कलाकार काम शुरू किया था।
Tumblr media
  उन्होंने 1967 में थिरुमुघम की फिल्म 'थुनाईवन' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जब वे केवल 4 वर्ष की थीं। बॉलीवुड में उन्होंने 1975 में आई हिट फिल्म 'जूली' में बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की थी।
Tumblr media
1979 में हिन्दी फिल्मों में मुख्य अभिनेत्री के रूप में वे फिल्म 'सोलवां सावन' में आईं लेकिन उन्हें पहचान 1983 में आई फिल्म 'हिम्मतवाला' से मिली। श्रीदेवी ने अपने करियर में हिन्दी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम किया। 13 वर्षीय श्रीदेवी ने तमिल फिल्म 'मोन्दरु मूडीचु' में रजनीकांत की सौतेली मां का अभिनय किया था। श्रीदेवी ने जब बॉलीवुड में शुरुआत की, तब वे हिन्दी में बात करने में सहज नहीं थीं इसलिए उनकी आवाज ज्यादातर नाज द्वारा डब की गई थी। इसके अलावा फिल्म 'आखिरी रास्ता' को रेखा ने डब किया था। श्रीदेवी ने पहली बार फिल्म 'चांदनी' में अपने संवाद के लिए डब किया।
Tumblr media
1996 में श्रीदेवी ने अनिल कपूर और संजय कपूर के बड़े भाई फिल्म निर्माता बोनी कपूर से शादी कर ली। बता दें श्रीदेवी का फरवरी 2018 में दुबई के एक होटल में निधन हो गया था। वह अपने भांजे की शादी में शरीक होने के लिए दुबई गईं थीं। उनकी मौत की खबर सामने आने पर फैंस के साथ-साथ पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री सदमे में थी। श्री���ेवी ने अपनी बेटी को भी सुपरस्टार बनाने का सपना देखा था, लेकिन जाह्नवी की डेब्यू फिल्म से पहले ही उनका निधन हो गया। उनके अभिनय का जादू लोगों के सर चढ़कर बोलता था। श्रीदेवी एक ऐसी अभिनेत्री थी जिन्हें हर कोई पसंद करता था। इस मशहूर अदाकारा को पदम्श्री और राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।
Tumblr media
Read the full article
0 notes
chaitanyabharatnews · 4 years ago
Text
जयंती विशेष: 4 वर्ष की उम्र से एक्टिंग शुरू कर किया बॉलीवुड पर राज, अचानक ही दुनिया से रुखसत हो गईं 'चांदनी'
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री श्रीदेवी के अचानक निधन ने लोगों को हैरान कर दिया था। आज श्रीदेवी का जन्मदिन है। श्रीदेवी अब इस दुनिया में तो नहीं हैं लेकिन उनके लाखों-करोड़ों चाहने वाले उन्हें इस खास दिन याद कर रहे हैं। जन्मदिन के इस खास मौके पर आइए जानते हैं श्रीदेवी से जुड़ी कुछ खास बातें-
Tumblr media
श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को शिवाकाशी, तमिलनाडु में हुआ था। जन्म के समय उनका नाम श्रीअम्मा यंगेर अय्यपन था। श्रीदेवी के पिता एक वकील थे और मां गृहिणी थी। श्रीदेवी ने बतौर बाल कलाकार काम शुरू किया था।
Tumblr media
  उन्ह��ंने 1967 में थिरुमुघम की फिल्म 'थुनाईवन' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जब वे केवल 4 वर्ष की थीं। बॉलीवुड में उन्होंने 1975 में आई हिट फिल्म 'जूली' में बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की थी।
Tumblr media
1979 में हिन्दी फिल्मों में मुख्य अभिनेत्री के रूप में वे फिल्म 'सोलवां सावन' में आईं लेकिन उन्हें पहचान 1983 में आई फिल्म 'हिम्मतवाला' से मिली। श्रीदेवी ने अपने करियर में हिन्दी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम किया। 13 वर्षीय श्रीदेवी ने तमिल फिल्म 'मोन्दरु मूडीचु' में रजनीकांत की सौतेली मां का अभिनय किया था। श्रीदेवी ने जब बॉलीवुड में शुरुआत की, तब वे हिन्दी में बात करने में सहज नहीं थीं इसलिए उनकी आवाज ज्यादातर नाज द्वारा डब की गई थी। इसके अलावा फिल्म 'आखिरी रास्ता' को रेखा ने डब किया था। श्रीदेवी ने पहली बार फिल्म 'चांदनी' में अपने संवाद के लिए डब किया।
Tumblr media
1996 में श्रीदेवी ने अनिल कपूर और संजय कपूर के बड़े भाई फिल्म निर्माता बोनी कपूर से शादी कर ली। बता दें श्रीदेवी का फरवरी 2018 में दुबई के एक होटल में निधन हो गया था। वह अपने भांजे की शादी में शरीक होने के लिए दुबई गईं थीं। उनकी मौत की खबर सामने आने पर फैंस के साथ-साथ पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री सदमे में थी। श्रीदेवी ने अपनी बेटी को भी सुपरस्टार बनाने का सपना देखा था, लेकिन जाह्नवी की डेब्यू फिल्म से पहले ही उनका निधन हो गया। उनके अभिनय का जादू लोगों के सर चढ़कर बोलता था। श्रीदेवी एक ऐसी अभिनेत्री थी जिन्हें हर कोई पसंद करता था। इस मशहूर अदाकारा को पदम्श्री और राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।
Tumblr media
Read the full article
0 notes
chaitanyabharatnews · 5 years ago
Text
पुण्यतिथि विशेष : 2 साल बाद भी नहीं सुलझ पाई श्रीदेवी की मौत की गुत्थी, बेटी जाह्नवी ने मां को किया याद
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज आज से दो साल पहले हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की अचानक हुई मौत से उनके प्रशंसकों को झटका लगा था। 24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी की दुबई में मौत हो गई थी, जिसके बाद हिंदी सिनेमा ने ना सिर्फ टेलेंटेड एक्ट्रेस खोई बल्कि जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर ने अपनी मां को भी खो दिया था। श्रीदेवी के जाने का शोक कपूर परिवार के लिए किसी बड़े सदमे से कम नहीं था। श्रीदेवी की निजी जिंदगी कई तमाम किस्सें से भरी है। उनका प्यार हो या फिर उनकी मौत। दो साल के बाद भी श्री देवी की मौत की गुत्थी नहीं सुलझ पाई। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || ).push({});
Tumblr media
दुबई में हुई मौत बोनी कपूर के भांजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने पहुंचीं श्रीदेवी के बारे में किसी ने नहीं सोचा था कि घर से कोसों दूर वह अंतिम सांसें लेंगी। मौत भी ऐसी जब कोई पास नहीं व कोई साथ नहीं। कहा जा रहा था कि, श्री देवी की मौत हार्ट अटैक से हुई लेकिन दुबई में जब फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने आई तो साफ हुआ कि उन्हें किसी तरह की दिल की बीमारी नहीं थी और न ही उस दिन कुछ उन्हें हार्ट अटैक जैसा हुआ था।
Tumblr media
श्रीदेवी की मौत के बाद ऐसी कई तरह की बातें भी हुई जिन्हें सुन उनके परिवार को बुरा लगा था। मौत के दो साल बाद आज भी साफ नहीं है कि श्रीदेवी की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई या फिर हैवी डोज लेने की वजह से हुई। हालांकि कुछ दिन पहले ही केरल के एक DGP ने दावा किया था कि, श्रीदेवी की मौत एक हादसा नहीं बल्कि हत्या थी। 24 फरवरी 2018 की रात श्रीदेवी को दुबई में होटल के कमरे के बाथटब में पति बोनी कपूर ने बेहोशी की हालत में पाया था। उनके मृत्यु प्रमाण पत्र में भी यह कहा गया है कि श्रीदेवी मौत 'दुर्घटनावश डूबने' के कारण हुई। इसके बाद उनकी रहस्यमयी मौत को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थी। लेकिन आज भी उनकी मौत रहस्य बनी हुई है। पुण्यतिथि पर भावुक हुईं जाह्नवी   View this post on Instagram   A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on Feb 23, 2020 at 12:02pm PST जाह्नवी अपनी मां श्रीदेवी के बेहद करीब थीं। दोनों मां-बेटी की जोड़ी अक्सर साथ देखी जाती थी। आज जब श्रीदेवी इस दुनिया में नहीं हैं तो जाह्नवी ने एक फोटो शेयर की है, जो कि उनके बचपन की है। जाह्नवी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, 'मां, मैं आपको रोज बहुत याद करती हूं।' इससे पहले भी जाह्नवी अपने सोशल मीडिया पर श्रीदेवी के साथ कई फैमिली फोटो शेयर कर चुकी हैं। ये भी पढ़े... 2 साल बाद सामने आया श्रीदेवी की मौत का असली कारण, आखिरी वक्त में बह रहा था चेहरे से खून IPS अफसर का दावा- श्रीदेवी का एक्सीडेंट नहीं बल्कि हुआ था मर्डर कहा- मेरे दोस्त के पास थे सबूत मैडम तुसाद सिंगापुर की 20 एक्सपर्ट की टीम ने 5 महीने में तैयार किया श्रीदेवी का वैक्स स्टेच्यू Read the full article
0 notes
chaitanyabharatnews · 5 years ago
Text
��्रीदेवी के वैक्स स्टैच्यू की तस्वीरें आई सामने, फैंस बोले- ये हमारी श्रीदेवी नहीं
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज श्रीदेवी बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्हें हमेशा याद किया जाएगा। श्रीदेवी के हुनर और उनकी बेहतरीन अदाकारी के दीवाने दुनियाभर में हैं। यही वजह है कि आज भी दुनियाभर में श्रीदेवी को याद किया जाता है। 4 सितंबर को सिंगापुर के मैडम तुसाद में श्रीदेवी के वैक्स स्टैच्यू का अनावरण हुआ।
Tumblr media
इस दौरान श्रीदेवी के पति बोनी कपूर, बेटी जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर वहां मौजूद रहे। इस मौके की फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। श्रीदेवी का ये मोम का स्टैच्यू उनके 'हवा हवाई' वाले लुक में तैयार हुआ है। उनका स्टैच्यू गोल्डन कलर की ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रहा है। लेकिन श्रीदेवी के फैंस स्टैच्यू को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
Tumblr media
दरअसल, कई यूजर्स का कहना है कि श्रीदेवी का वैक्स स्टैच्यू श्रीदेवी से बहुत अलग है। एक यूजर ने लिखा, 'ये स्टैच्यू श्रीदेवी जैसा लगता ही नहीं।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि 'सिर्फ कपड़े ��र फिगर पर ध्यान दिया गया है। चेहरा तो श्रीदेवी जैसा है ही नहीं।' एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'जितना जल्दी हो सके इसे बदलो, क्योंकि ये स्टैच्यू श्रीदेवी जैसा है ही नहीं।'
Tumblr media
इसके अलावा एक यूजर ने लिखा कि, 'ये स्टैच्यू श्रीदेवी से ज्यादा आयशा टाकिया का लग रहा है।' गौरतलब है कि श्रीदेवी का 2018 में निधन हो गया था। 24 फरवरी 2018 को दुबई के एक होटल के बाथटब में दुर्घटनावश डूबने से श्रीदेवी की मौत हो गई थी।   View this post on Instagram   A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Sep 3, 2019 at 9:00pm PDT  ये भी पढ़े... IPS अफसर का दावा- श्रीदेवी का एक्सीडेंट नहीं बल्कि हुआ था मर्डर कहा- मेरे दोस्त के पास थे सबूत मैडम तुसाद सिंगापुर की 20 एक्सपर्ट की टीम ने 5 महीने में तैयार किया श्रीदेवी का वैक्स स्टेच्यू   Read the full article
0 notes
chaitanyabharatnews · 5 years ago
Text
श्रीदेवी के जन्मदिन पर भावुक हुईं बेटी जाह्नवी, तस्वीर शेयर कर किया विश
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री श्रीदेवी के अचानक निधन ने लोगों को  हैरान कर दिया था। आज श्रीदेवी का जन्मदिन है। श्रीदेवी अब इस दुनिया में तो नहीं हैं लेकिन उनके लाखों-करोड़ों चाहने वाले उन्हें इस खास दिन याद कर रहे हैं। जन्मदिन पर उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने मां को याद कर सोशल मीडिया पर एक प्यारा-सा पोस्ट शेयर किया है।   View this post on Instagram   A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on Aug 12, 2019 at 7:14pm PDT जाह्नवी ने श्रीदेवी की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और उन्हें जन्मदिन विश करते हुए लिखा कि, 'हैपी बर्थडे मम्मा... आई लव यू'। इस पोस्ट के जरिए यह अंदाजा लगाना आसान है कि जाह्नवी अपनी मां को कितना याद करती हैं। इस पोस्‍ट पर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने हार्ट बनाकर कमेंट किया है। डिजानयर मनीष मल्‍होत्रा ने भी श्रीदेवी को याद किया है। वहीं पोस्ट को लाइक करते हुए श्रीदेवी के फैंस भी भावुक होते दिखे। यूजर्स ने कमेंट करते हुए श्रीदेवी को याद किया और कहा कि उनकी जगह इस इंडस्ट्री में कोई भी नहीं ले सकता।
Tumblr media
बता दें श्रीदेवी का फरवरी 2018 में दुबई के एक होटल में निधन हो गया था। वह अपने भांजे की शादी में शरीक होने के लिए दुबई गईं थीं। उनकी मौत की खबर सामने आने पर फैंस के साथ-साथ पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री सदमे में थी। वहीं जाह्नवी और बोनी कपूर अब तक श्रीदेवी को खोने के सदमे से उबर नहीं पाए हैं और उनकी कमी अभी भी उन्हें खलती है। श्रीदेवी ने अपनी बेटी को भी सुपरस्टार बनाने का सपना देखा था, लेकिन जाह्नवी की डेब्यू फिल्म से पहले ही उनका निधन हो गया। ये भी पढ़े... IPS अफसर का दावा- श्रीदेवी का एक्सीडेंट नहीं बल्कि हुआ था मर्डर कहा- मेरे दोस्त के पास थे सबूत जन्मदिन पर मां श्रीदेवी को याद कर भावुक हुईं जाह्नवी कपूर जाह्नवी कपूर का बेली डांस देख दीवाने हुए फैंस, एक दिन में साढ़े तीन लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो Read the full article
0 notes
chaitanyabharatnews · 6 years ago
Text
जाह्नवी कपूर का बेली डांस देख दीवाने हुए फैंस, एक दिन में साढ़े तीन लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज बॉलीवुड में फिल्म 'धड़क' के जरिए अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर ही यहां नए वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं। कुछ दिनों पहले जाह्नवी ने कत्थक का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह सलवार-कुर्ते में कत्थक करती हुईं नजर आ रही थीं। इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही जाह्नवी के फैंस उनके नए डांस वीडियो के आने का इंतजार कर रहे थे। अब जाह्नवी ने अपने फैंस की ये ख्वाहिश पूरी कर दी है।
Tumblr media
हाल ही में जाह्नवी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वह बेली डांस करती हुईं नजर आ रही हैं। दरअसल, जाह्नवी ने यह डांस वीडियो फिल्म 'धड़क' के डायरेक्टर शशांक खैतान के टेलीविजन शो 'डांस दीवाने चैलेंज' को पूरा करने के लिए बनाया है। जाह्नवी का यह डांस वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को सोशल मीडिया पर आए महज एक ही दिन हुआ है और अब तक इसे करीब साढ़े तीन लाख बार देखा जा चुका है।   View this post on Instagram   A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Jun 16, 2019 at 1:42am PDT वहीं जाह्नवी के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही वह फिल्म 'रूह-अफजा' में नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग कुछ दिन पहले ही शुरू हुई है। इस फिल्म में जाह्नवी अभिनेता राजकुमार राव के साथ दिखाई देंगी। in दोनों स्टार्स के अलावा अभिनेता वरुण शर्मा भी फिल्म 'रूह-अफजा' में खास किरदार में नजर आने वाले हैं। दिनेश विजन और मृगदीप सिंह लांबा द्वारा इस फिल्म को प्रोड्यूस किया जा रहा है। वहीं हार्दिक मेहता इस फिल्म के जरिए निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं। 'रूह-अफजा' साल 2020 में 20 मार्च को रिलीज होगी। ये भी पढ़े... जाह्नवी कपूर ने साइन की हॉरर कॉमेडी फिल्म, इस एक्टर संग आएंगी नजर जन्मदिन पर मां श्रीदेवी को याद कर भावुक हुईं जाह्नवी कपूर अब साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहीं हैं जाह्नवी कपूर Read the full article
0 notes