#जामसताजी
Explore tagged Tumblr posts
Text
VIDEO : योद्धाओं की याद में 2300 राजपूत महिलाओं ने किया तलवार रास गरबा, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
चैतन्य भारत न्यूज सौराष्ट्र के ध्रोल के भूचर मोरी के मैदान पर राजपूतों की ऐतिहासिक वीरगाथा की स्मृति में गुजरात की 2300 राजपूत महिलाओं ने तलवार रास गरबा करके वर्ल्ड रिकार्ड बनाया। खास बात यह है कि राजपूत महिलाओं के इस प्रदर्शन को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज किया गया है। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || ).push({});
इस कार्यक्रम का आयोजन अखिल गुजरात राजपूत युवा संघ और केंद्रीय मंत्री वी. के. सिंह की मौजूदगी में किया गया था। इस मौके पर गुजरात के राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह जडेजा सहित समाज के अग्रणी उपस्थित रहे। कहा जा रहा है कि 428 साल पहले शहीद हुए योद्धाओं को श्रद्धांजलि देने के लिए 16 जिलों की बेटियां और महिलाएं एकत्रित हुईं। उनकी उम्र 13 से 52 साल के बीच थी। To commemorate #Battle of Bhuchar Mori, often called the Panipat of Saurashtra,2000 Kshatriya women performed #sword Raas, creating a #worldrecord. #Dhrol @narendramodi @BJP4India @BJP4Gujarat @CMOGuj @PoonambenMaadam @pal_jagdambika @Gen_VKSingh @hakubhajamnagar pic.twitter.com/rsM8rEUPQD — Jadeja Mulrajsinh🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@jadeja_9393) August 23, 2019 संघ के प्रमुख अधिकारी ने कहा कि, 'वैसे तो हर साल राजपूतों के शौर्य और बलिदान की याद में कई कार्यक्रम होते हैं, लेकिन इसने कीर्तिमान बना दिया। एक बड़े मैदान में महिलाएं एक साथ नृत्य कर रही थीं।'
बता दें इसी गांव के जाम सताजी ने अकबर की सेना के खिलाफ जूनागढ़ के नवाब का साथ देकर उसे धूल चटा दी थी। इसी संग्राम की जीत व युद्ध में शहीद सैनानियों की याद में यह उत्सव मनाया जाता है। Read the full article
#2thousandrajputwomantalvarras#2हजारराजपूतमहिलाओंकातलवाररास#gujrat#jamnagartalwarras#rajputdaughtersandwomentalwarraas#Rajputwomenwithswards#rajputsmemoryofhistoricalwar#talwarraascreatedbyrajputs#worldrecordoftalwarraas#गुजरात#गुजरातकेजामनगर#गुजराततलवारगरबावीडियो#गुजरातराजपूतयुवासंघ#जामसताजी#जामनगर#तलवारकेसाथगरबा#तलवारगरबा#भूचरमोरी#भूचरमोरीकीलड़ाई#महिलाओंकातलवाररास#राजपूतमहिलाएं#राजपूतमहिलाओंकातलवारडांस#राजपूतमहिलाओंकानृत्य
0 notes