#जयेशभाईजोरदारमूवी
Explore tagged Tumblr posts
Text
जयेशभाई जोरदार फिल्म रिव्यु
बच्ची को बचाने की लड़ाई!
फिल्म जयेशभाई जोरदार में लीड फिल्म स्टार्स प्लॉट: यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी पर है जो समाज की रूढ़िवादी सोच को नहीं मानता और लड़के लड़की में कोई फर्क नहीं समझता और अपनी पत्नी और बेटी को बहुत प्यार करता है उसके परिवार में उसके माता-पिता की सोच लड़का पैदा करने तक ही सीमित है कि किसी भी तरह से उसके घर बेटा होना चाहिए इससे पहले 9 साल की एक बेटी है वंश को आगे बढ़ाने और पोते के लिए वह अब तक अपनी बहू का 6 बार गर्भपात भी करवा चुके हैं अब बेटा और माता-पिता फिर दोबारा से अल्ट्रासाउंड करवाने जाते हैं तो डॉक्टर जानबूझकर बताती नहीं है कि लड़का है या लड़की क्या उसके माता-पिता इस बार भी गर्भपात करवा देंगे? क्या उसके बेटे को पता चल जाता है कि बेटी है ? क्या वह अपनी पत्नी और बेटी को लेकर घर से भाग जाएगा ? इन सभी सवालों के जवाबों के ��िए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी टोन और थीम: यह फिल्म सोशल कॉमेडी ड्रामा टोन पर आधारित है जिसमें कॉमेडी और इमोशंस का मिश्रण है और थीम Discrimination और Rights जो Survival लाइफ पर आधारित है इस फिल्म को बनाने का उद्देश्य मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक संदेश देना भी है कि लड़का लड़की एक समान है दोनों में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए लड़के लड़की के अधिकार भी एक समान होने चाहिए! एक्टिंग एंड कैरक्टर्स: जयेश की भूमिका में रणवीर सिंह का अभिनय बहुत अच्छा है एक डरे हुए बेटे का किरदार उन्होंने पर्दे पर बखूबी निभाया जो अपने मां-बाप के खिलाफ कुछ नहीं बोल पाता उसमें हिम्मत ही नहीं होती और चुपचाप से सहता रहता है उनका फिल्म में बोलने का स्टाइल कॉमेडी उन्होंने हर एक human emotions को परदे पे अच्छे से दिखाया है उन्होंने अपने रोल को 100% निभाने की अच्छी कोशिश की है फिल्म में उनका व्यक्तित्व बहुत ही अलग तरह का है असल जिंदगी के बहुत करीब लगता है मुद्रा की भूमिका में शालिनी पांडे का अभिनय भी असल जिंदगी के काफी करीब लगता है क्योंकि उसके सास ससुर 6 बार उसका गर्भपात करवा चुके हैं उन्होंने बहुत अच्छा अभिनय किया यह उनकी तीसरी हिंदी फिल्म है इससे पहले वह तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी काम कर चुकी है जयेश के पिता की भूमिका में बोमन ईरानी का अभिनय भी बहुत ही अच्छा कमाल का है उन्होंने अपने रोल को परदे पर जीवंत बना दिया है वह खुद को किरदार में पूरी तरह से समर्पित कर देते हैं जसोदा की भूमिका में रत्ना पाठक शाह का अभिनय भी अच्छा है उनके चेहरे के हाव -भाव बहुत ही कमाल के हैं ऐसे लगता है कि हम कोई रियल लाइफ करैक्टर को देख रहे हो अमर ताऊ के किरदार में पुनीत इस्सर का अभिनय भी अच्छा है छोटा रोल पर बढ़िया है स्टोरी स्क्रीनप्ले डायलॉग और डायरेक्शन: इस फिल्म को दिव्यांग ठक्कर ने निर्देशित किया है यह उनकी पहली First Debut Directorial है वैसे उन्होंने अपना फ़िल्मी करियर एक अभिनेता के तौर पर शुरू किया है इस फिल्म का निर्देशन उनका बहुत ही काबिलियत तारीफ है उन्होंने इस फिल्म की कहानी पटकथा डायलॉग भी लिखे हैं एक सामाजिक संदेश देने वाली कहानी को उन्होंने बहुत खूबसूरती से निर्देशित किया है पटकथा थोड़ी सी कसी हुई हो सकती थी डायलॉग सभी चरित्रों के अनुरूप अच्छे लिखे हैं यह उनकी पहली फिल्म है विश्वास ही नहीं होता कि वह इतनी अच्छी फिल्म बना सकते हैं फिल्म का एग्जीक्यूशन बहुत ही कमाल का है उनकी पूरी फिल्म पर पकड़ है सिनेमैटोग्राफी: सिद्धार्थ दीवान की अच्छी है एरियल व्यूज दृश्य अच्छे से फिल्माए गए हैं एडिटिंग: नम्रता राव की बढ़िया है फिल्म की गति भी संतुलित है प्रोडक्शन डिजाइन: मयूर शर्मा का बढ़िया है एक्शन: Oh Sea Young, सुनील Rodrigues और रियाज हबीब का अच्छा है कोरियोग्राफी: रूएल दौसन वरिंदनी की अच्छी है विशेष कर Firecrackers गीत की कॉस्ट्यूम डिजाइन: मानोशी नाथ और रूशी शर्मा की लाजवाब है बैकग्राउंड स्कोर: सचिन बल्हारा,अंकित बल्हारा का संतुलित है साउंड डिजाइन: प्रीतम दास, गणेश गंगाधरण की ठीक-ठाक है लिरिक्स: जयदीप साहनी, कुमार और वायु के खासकर दिल की गली और Firecrackers अच्छी लिखे गए हैं म्यूजिक: विशाल शेखर का बढ़िया है दो-तीन गीत अच्छे हैं विशेष कर दिल की गली और Firecrackers क्लाइमैक्स: अच्छा बंद पड़ा है ओपिनियन: One Time Watch! सोशल मैसेज: गर्भपात और भ्रूण हत्या एक जुर्म है खास कर लड़की ���ी पहचान करना नहीं होनी चाहिए, लड़की लड़का एक समान है अगर लड़कियों की कमी हो गई तो लड़कों की शादी किस से होगी जब लड़की ही नहीं होगी तो लड़कों को जन्म कौन देगा ? CBFC-U/A Movietime-2h.4mins Genre-Social Comedy Drama Backdrop-Gujarat Release Year-2022 Film Cast: Ranveer Singh, Shalini Pandey, Boman Irani, Ratna Pathak Shah, Puneet Issar Produced: Aditya Chopra, Maneesh Sharma, Director: Divyang Thakkar, Story, Screenplay and Dialogues: Divyang Thakkar, Additional Screenplay: Ankur Chaudhary Music: Vishal Shekhar, Lyrics: Jaideep Sahni, Vayu, and Kumaar Casting Director: Shanoo Sharma Action: Oh Sea Young, Sunil Rodrigues, Riyaz-Habib, Choreography: Ruel Dausan Varindani, Costume Design: Manoshi Nath, Rushi Sharma, Background Score: Sanchit, Ankit Balhara, Sound Design: Pritam Das, Ganesh Gangadharan, Production Design: Mayur Sharma, Cinematography: Siddharth Diwan, Editor: Namrata Rao Read the full article
#आदित्यचोपड़ा#जयेशभाईजोरदार#जयेशभाईजोरदारफिल्म#जयेशभाईजोरदारमूवी#ड्रामा#पुनीतइस्सर#बोमनईरानी#मनीषशर्मा#रणवीरसिंह#रतनापाठकशाह#शालिनीपांडेय#सोशल#सोशलड्रामा
0 notes