#छत्तीसगढ़ 10-दिन के मौसम का पूर्वानुमान
Explore tagged Tumblr posts
Text
छत्तीसगढ़: अगले 24 घंटे में होगी जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम को लेकर छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कई जिलों में लू की चेतावनी दी गई है। राजधानी रायपुर सहित 8 जिलों में लू की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों तक प्रदेश में लू की चेतावनी दी है। इनमें राजनांदगांव, रायपुर, बलौदाबाजार, दुर्ग, जांजगीर चांपा, रायगढ़, महासमुंद और मुंगेली आदि मैदानी जिले शामिल हैं। बता दें कि सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर…
![Tumblr media](https://64.media.tumblr.com/5a95dbe20c210703e01bbaa18f35f79c/82b2502e7c2269ea-b2/s540x810/0f253a72f02ce23d6c44d78786335b8e2378ec45.jpg)
View On WordPress
#छत्तीसगढ़ 10-दिन के मौसम का पूर्व��नुमान#छत्तीसगढ़ में आज का मौसम#बारिश#भारत मौसम विज्ञान विभाग#मौसम विभाग#मौसम विभाग की ताज़ा खबरे हिन्दी में#सतपाड़ा
0 notes
Text
इस साल होगा प्रचंड गर्मी का प्रकोप, मार्च से मई तक सताएगी तपती गर्मी, इन हिस्सों में सामान्य से अधिक रहेगा तापमान
![Tumblr media](https://64.media.tumblr.com/7af61c3bf582af606e5b2b744320cb97/c641b9417e787128-f2/s540x810/68db472f859ec825eb829552cdd35c6d1319562b.jpg)
चैतन्य भारत न्यूज इस बार भीषण गर्मी झेलने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि मौसम विभाग ने अगले 3 महीनों का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। अभी तो मार्च की शुरुआत ही हुई है और गर्मी का अहसास होने लगा है। उत्तर और पूर्वोत्तर भारत के अलावा देश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में दिन का तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा। भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार को तीन महीनों-मार्च, अप्रैल और मई के लिए गर्मी का पूर्वानुमान जारी किया है। मार्च से लेकर मई महीने तक न दिन में राहत मिलेगी ना रात में। मौसम विभाग के एडिशनल डायरेक्टर जनरल आनंद शर्मा ने बताया कि, गर्मी का पूर्वानुमान जारी हो चुका है। इस बार अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहने वाला है, खासकर उत्तर पश्चिम भारत यानी पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में और उत्तर पूर्वी भारत यानी बिहार, बंगाल, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में इस बार का मौसम तपाने वाला हो सकता है। आनंद शर्मा ने बताया कि, गुजरात, सौराष्ट्र, कच्छ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भी इस बार अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहने वाला है। इसके अलावा कोंकन गोवा और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भी अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा। इसके अलावा अन्य राज्यों में सामान्य या सामान्य से नीचे तापमान रहेगा। भोपाल सहित पश्चिमी मध्यप्रदेश में ज्यादा तपेंगी रातें इस साल भोपाल, इंदौर सहित पश्चिमी मध्यप्रदेश में रातें ज्यादा तपेंगी। यहां दिन का तापमान सामान्य औसत से 0।5 डिग्री जबकि रात का तापमान एक डिग्री ज्यादा रह सकता है। विभाग ने गर्मी के पूर्वानुमान में बताया है कि जबलपुर, सागर समेत पूर्वी मध्यप्रदेश में दिन में ज्यादा गर्मी रहेगी। यहां का तापमान सामान्य औसत से एक डिग्री तक ज्यादा रहने की आशंका है। इस साल राजधानी में अप्रैल और मई महीने में लू चलने का अनुमान है। मौसम विशेषज्ञ वेद प्रकाश के अनुसार भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, चंबल समेत पश्चिमी मध्यप्रदेश में दिन भी ज्यादा गर्म रहेंगे। लेकिन रात में तापमान सामान्य से एक डिग्री तक ज्यादा रह सकता है। भोपाल में अप्रैल में सात से 10 दिन तक और मई में 10 से 15 दिनों तक लू चलने की स्थिति रहती है। Read the full article
0 notes
Text
29th July करेंट अफेयर्स | Daily Current Affairs 2020 Hindi
New Post has been published on https://yourclasses.in/today-important-current-affairs-one-liners-29-july-2020-in-hindi
29th July करेंट अफेयर्स | Daily Current Affairs 2020 Hindi
![Tumblr media](https://64.media.tumblr.com/54ed1d80f288d3b79f1c124d871601a1/26b738168b858bb5-45/s540x810/8d734e78495d576ae892323cc84b02024e123ebb.jpg)
29th July, Current Affairs 2020 in Hindi
फरवरी-जून 2020 की अवधि के लिए सरकारी थिंक-टैंक नीतीयोग द्वारा छत्तीसगढ़ के किस जिले को आकांक्षात्मक जिलों की सूची में सबसे ऊपर रखा गया है?बीजापुर
2. भारत के किस राष्ट्रीय मानक निकाय ने गैर-जरूरी आयात पर अंकुश लगाने के लिए मार्च 2021 तक 371 वस्तुओं के लिए गुणवत्ता मानदंडों को तैयार किया है?भारतीय मानक ब्यूरो
3. उत्तरी अफ्रीका के माघरेब क्षेत्र में ट्यूनीशिया देश के नए राष्ट्रपति कौन बने हैं? हिचमे मेचिचि
4. हमारे प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा के लिए सर���वोत्तम प्रथाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए, विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस हर साल जुलाई के किस दिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है?28 जुलाई
5. “क्वेस्ट फ़ॉर रिस्टोरिंग फ़ाइनेंशियल स्टैबिलिटी इन इंडिया” के नाम से लिखी गई पुस्तक को भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के पूर्व डिप्टी गवर्नर ने लिखा है?विरल वी आचार्य
6. किस देश के साथ भारत ने माइक्रोबियल प्रतिरोध और चार अन्य परियोजनाओं से निपटने के लिए अपने मौजूदा वैज्ञानिक अनुसंधान सहयोग को बढ़ाया है?यूनाइटेड किंगडम
7. भारत ने बांग्लादेश को कितने डीजल इंजनों को सौंपा, ताकि दोनों देशों में और अंतर-देशीय आवागमन के लिए पड़ोसी देश को गतिशीलता समाधान प्रदान किया जा सके?10
8. उस ऐप का नाम बताइए, जिसे हाल ही में पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ हर्षवर्धन द्वारा लॉन्च किया गया है, जो अब तक के शहर, मौसम के पूर्वानुमान और अन्य चेतावनी प्रदान करता है?मौसम
9. कर्नाटक कैबिनेट ने हाल ही में 2020-2025 के लिए नई औद्योगिक नीति को मंजूरी दी। राज्य कर्नाटक डिजिटल अर्थव्यवस्था मिशन के तहत कंपनियों में कितने प्रतिशत शेयर रखेगा?49%
10. किस ई-कॉमर्स कंपनी ने 90-मिनट की डिलीवरी सेवा शुरू की है?फ्लिपकार्ट
0 notes
Photo
![Tumblr media](https://64.media.tumblr.com/736983884a54d35441bf6dde51ab72d0/a4420234293effe4-7c/s540x810/ea05a4cf751f51d4752b5c73deeac802d8d77b6a.jpg)
समय से पहले आया मानसून, झमाझम बारिश से सुहाना होगा मौसम
![Tumblr media](https://64.media.tumblr.com/736983884a54d35441bf6dde51ab72d0/a4420234293effe4-7c/s540x810/ea05a4cf751f51d4752b5c73deeac802d8d77b6a.jpg)
नई दिल्ली : इस बार का मौसम कुछ ज्यादा ही सुहाना होने वाला है | बता दें की इस बार मानसून आपने समय से कुछ ज्यादा ही पहले केरल पहुँच गया है | मौसम विभाग के अनुसार केरल में 1 जून तक मानसून पहुंच जाएगा। इस बार समय से पहले मानसून केरल तट से टकरा गया है। दक्षिण-पूर्व मध्य अरब सागर पर कम दबाव प्रणाली के संभावित गठन के प्रभाव के तहत मानसून के लिए स्थितियां अनुकूल हो जाएंगी। मानसून और मौसम की जानकारी देने वाली प्राइवेट एजेंसी स्काइमेट के मुताबिक, दक्षिण पश्चिमी मानसून इस साल 30 मई को ही केरल पहुंच गया है | वहीं, पिछले साल मानसून 8 दिन की देरी से केरल पहुंचा था |
अगले 2 घंटे में यहां होगी बारिश
इसके अलावा मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि 20 से 40 केएमपीएच की स्पीड से बिजनौर, चंदनपुर, हस्तीनापुर में अगले कुछ घंटों में भारी बारिश होगी।
जून-सिंतबर में इन इलाकों में होगी बारिश
भारतीय मौसम विभाग ने इससे पहले भी बताया था कि 1 जून को केरल तट पर मानसून दस्तक दे देगा। मौसम विभाग ने इससे पहेल गुरुवार को मौसम विभाग इसके पूर्वानुमान में बदलाव भी किया था। आईएमडी ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियां मानसून के आगमन को लेकर बेहद अनुकूल बन गई हैं हालांकि इससे पहले 5 जून को मानसून के केरल पहुंचने की बात कही गई थी। बता दें कि पिछले साल यह आठ दिन की देरी से 8 जून को केरल के समुद्र तट से टकराया था। ऐसे में भारत में जून से सितंबर के बीच दक्षिण-पश्चिम मानसून से बारिश होती है।
10 जून को इन राज्यों में कर सकता है प्रवेश
मौसम विभाग के मुताबिक 10 जून को मानसून महाराष्ट्र, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में प्रवेश कर सकता है. इसके अलावा गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड और बिहार में 15 को मानसून के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है |
25 जून तक आएगा यूपी में
इसके अलावा मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 20 जून को मानसून दस्तक दे सकता है. हालांकि, 25 जून तक पूरे उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, गुजरात और हिमाचल में मानसून के छा जाने की संभावना है. यानी उत्तर प्रदेश और गुजरात ��ें जून के अंत में जबरदस्त बारिश हो सकती है |
https://kisansatta.com/monsoon-arrives-ahead-of-time-weather-will-be-pleasant-due-to-heavy-rain37054-2/ #MonsoonArrivesAheadOfTime, #WeatherWillBePleasantDueToHeavyRain Monsoon arrives ahead of time, weather will be pleasant due to heavy rain National, Top, Trending #National, #Top, #Trending KISAN SATTA - सच का संकल्प
0 notes
Text
Weather in India: जुलाई में भी अच्छी बरसात के आसार, दिल्ली समेत कई हिस्सों में उमस से परेशानी
फाइल फोटो
हाइलाइट्स
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, जून में एलपीए की 118 प्रतिशत वर्षा हुई
मौसम विभाग ने जुलाई माह में एलपीए की 103 फीसदी वर्षा का अनुमान जताया है
असम के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और भूस्खलन से सात लोगों की मौत हो गई, कुल 33 की हुई मौत
दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में बारिश नहीं होने से बुधवार को उमस और गर्मी से परेशान ��हे
नई दिल्ली देश के कई राज्यों में जून महीने में अच्छी बारिश हुई और जुलाई में भी बारिश होने की संभावना जताई गई है लेकिन कई इलाकों में लोग उमस से परेशान हैं।भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि जून महीने में अत्यधिक बारिश हुई और जुलाई में भी अच्छी बरसात का अनुमान है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, जून में दीर्घकालिक आवधिक औसत (एलपीए) की 118 प्रतिशत वर्षा हुई जिसे अत्यधिक बारिश माना जाता है।
मौसम विभाग ने कहा कि पिछले 12 साल में, इस साल जून सबसे अधिक भीगा रहा। मॉनसून के सीजन में 1961-2010 के बीच देश में एलपीए बारिश 88 सेंटीमीटर रही। 90-96 फीसदी के बीच बारिश ‘सामान्य से कम’ मानी जाती है और 96-104 फीसदी बारिश ‘सामान्य’ मानी जाती है। एलपीए की 104 -110 फीसदी वर्षा ‘सामान्य से अधिक’ और 110 फीसदी से अधिक वर्षा ‘अत्यधिक’ मानी जाती है।
पढ़ें, 2 हफ्ते पहले पूरे भारत में छा गया मॉनसून
मध्य भारत में जून में हुई वर्षा एलपीए की 131 फीसदी रही। इस क्षेत्र में गोवा, कोंकण, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ आते हैं। पूर्वी और पूर्वोत्तर उप संभाग में हुई वर्षा एलपीए की 116 फीसदी रही। असम में बाढ़ आई और बिहार में भी अत्यधिक बरसात हुई। हालांकि मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि इन इलाकों में अगले 5-10 दिन में बरसात में कमी आएगी।
दिल्ली-NCR में अगले 5 दिन कैसा मौसम, जानिएदिल्ली-एनसीआर वालों को फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के चांस नहीं हैं। मौसम विभाग की मानें तो अगले 5 दिन गर्मी बढ़ेगी। तापमान इन दिनों 40 डिग्री के आसपास ही रहेगा। इस दौरान हल्की-फुल्की बारिश ही होगी।
उत्तर-पश्चिम उप संभाग में वर्षा एलपीए की 104 फीसदी रही और दक्षिण में यह एलपीए की 108 फीसदी रही। मौसम विभाग ने जुलाई माह में एलपीए की 103 फीसदी वर्षा का अनुमान जताया है। महापात्र ने कहा, ‘जुलाई में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है।’ उन्होंने बताया कि गुजरात के तट के निकट तथा पूर्वी-मध्य भारत के ऊपर दो चक्रवात बन रहे हैं। इससे मध्य तथा दक्षिण भारत में अगले पांच से दस दिन में अच्छी बारिश होगी।
दि��्ली वाले उमस से परेशान दिल्ली वाले बारिश नहीं होने से बुधवार को उमस और गर्मी से परेशान रहे। हालांकि, भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में इस सप्ताह के अंत में बारिश हो सकती है। सफदरजंग में अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है।
दिल्ली में हाल में चली थी धूल भरी आंधी
दिल्ली के अधिकतर इलाकों में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री के बीच रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में आर्द्रता 57 से 84 प्रतिशत के बीच बनी रही। आईएमडी ने दिल्ली में मॉनसून के सामान्य रहने का पूर्वानुमान जताया है लेकिन 25 जून को राष्ट्रीय राजधानी में मॉनसून के दस्तक देने के बावजूद पर्याप्त बारिश नहीं हुई है।
असम में बारिश और भूस्खलन से 33 की मौत असम के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और भूस्खलन से सात लोगों की मौत हो गई। इन्हें मिलाकार राज्य में अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की रिपोर्ट के मुताबिक, असम के 33 में से 21 जिलों के करीब 15 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। राज्य के बारपेटा जिले में तीन लोगों की मौत बारिश और भूस्खलन की वजह से हुई। वहीं धुबरी, नौगांव, नलबाड़ी और कछार जिले में भी एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
यूपी में फिर जोर पकड़ेगा मॉनसून पिछले करीब एक हफ्ते से उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में खासा सक्रिय मॉनसून अब कुछ हल्का पड़ गया है। मगर एक—दो दिन बाद इसके फिर से जोर पकड़ने की संभावना है। आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर वर्षा हुई। वहीं, राज्य के पश्चिमी भागों में मौसम आमतौर पर सूखा रहा। इस अवधि में बर्डघाट (गोरखपुर) में नौ सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।
पढ़ें, अगस्त के आखिरी सप्ताह में शुरू हो सकता है संसद का मॉनसून सत्र
इसके अलावा मिर्जापुर में छह, करछना और जौनपुर में पांच—पांच, अकबरपुर और ज्ञानपुर में तीन—तीन, गोरखपुर और हर्रैया में दो—दो सेंमी वर्षा रिकॉर्ड की गयी। अगले 24 घंटों के दौरान भी राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश होने अथवा गरज—चमक के साथ छींटे पड़ने की सम्भावना है। कुछ स्थानों पर तेज हवा भी चल सकती है।
अगली तीन जुलाई को मॉनसून फिर से जोर पकड़ेगा और प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में ज्यादातर स्थानों और पश्चिमी भागों में कुछ जगहों पर वर्षा हो सकती है। चार जुलाई को राज्य के अधिकतर स्थानों पर बारिश होने की प्रबल सम्भावना है।
हरियाणा और पंजाब में उमस भरा रहा दिन हरियाणा और पंजाब में बुधवार को बहुत गर्म और उमस भरा दिन रहा और अधिकतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हरियाणा के हिसार में अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री, अंबाला में 37.7 डिग्री और करनाल में 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पंजाब के अमृतसर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री, ल���धियाना में 38.1 डिग्री और पटियाला में 37.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राजस्थान के कई इलाके लू की चपेट में मॉनसून के दस्तक देने के बावजूद राजस्थान के अनेक इलाके लू यानी गर्म हवाओं की चपेट में हैं। वहीं बीकानेर में बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार विशेषकर पूर्वी राजस्थान में अनेक जिलों में तेज गर्मी पड़ रही है और यह क्रम गुरुवार को भी जारी रहने का अनुमान है।
बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान में बीकानेर में 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं जैसलमेर में यह 44.1 डिग्री, बाड़मेर में 43.4 डिग्री, चुरू में 43.0 डिग्री, गंगानगर में 42.9 डिग्री, जोधपुर में 40.3 डिग्री व जयपुर में 41 डिग्री सेल्सियस रहा। इस बीच बीते चौबीस घंटे में राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश भीलवाड़ा के बिजोलिया में 63 मिमी दर्ज की गई।
इसके अलावा झालावाड़,कोटा, करौली, बारां, चित्तौड़गढ़, अलवर व जोधपुर जिलों कई जगह बारिश हुई। मौसम विभाग का कहना है कि बृहस्पतिवार को पूर्वी राजस्थान में अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, धौलपुर व जयपुर में कहीं कहीं बारिश होने व बादल छाए रहने की उम्मीद है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर, चुरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर व जोधपुर में गर्म हवाएं यानी लू चल सकती हैं।
Source link
from WordPress https://hindi.khabaruttarakhandki.in/weather-in-india-%e0%a4%9c%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ad%e0%a5%80-%e0%a4%85%e0%a4%9a%e0%a5%8d%e0%a4%9b%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%b0%e0%a4%b8%e0%a4%be/
0 notes
Text
Weather in India: जुलाई में भी अच्छी बरसात के आसार, दिल्ली समेत कई हिस्सों में उमस से परेशानी
फाइल फोटो
हाइलाइट्स
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, जून में एलपीए की 118 प्रतिशत वर्षा हुई
मौसम विभाग ने जुलाई माह में एलपीए की 103 फीसदी वर्षा का अनुमान जताया है
असम के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और भूस्खलन से सात लोगों की मौत हो गई, कुल 33 की हुई मौत
दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में बारिश नहीं होने से बुधवार को उमस और गर्मी से परेशान रहे
नई दिल्ली देश के कई राज्यों में जून महीने में अच्छी बारिश हुई और जुलाई में भी बारिश होने की संभावना जताई गई है लेकिन कई इलाकों में लोग उमस से परेशान हैं।भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि जून महीने में अत्यधिक बारिश हुई और जुलाई में भी अच्छी बरसात का अनुमान है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, जून में दीर्घकालिक आवधिक औसत (एलपीए) की 118 प्रतिशत वर्षा हुई जिसे अत्यधिक बारिश माना जाता है।
मौसम विभाग ने कहा कि पिछले 12 साल में, इस साल जून सबसे अधिक भीगा रहा। मॉनसून के सीजन में 1961-2010 के बीच देश में एलपीए बारिश 88 सेंटीमीटर रही। 90-96 फीसदी के बीच बारिश ‘सामान्य से कम’ मानी जाती है और 96-104 फीसदी बारिश ‘सामान्य’ मानी जाती है। एलपीए की 104 -110 फीसदी वर्षा ‘सामान्य से अधिक’ और 110 फीसदी से अधिक वर्षा ‘अत्यधिक’ मानी जाती है।
पढ़ें, 2 हफ्ते पहले पूरे भारत में छा गया मॉनसून
मध्य भारत में जून में हुई वर्षा एलपीए की 131 फीसदी रही। इस क्षेत्र में गोवा, कोंकण, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ आते हैं। पूर्वी और पूर्वोत्तर उप संभाग में हुई वर्षा एलपीए की 116 फीसदी रही। असम में बाढ़ आई और बिहार में भी अत्यधिक बरसात हुई। हालांकि मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि इन इलाकों में अगले 5-10 दिन में बरसात में कमी आएगी।
दिल्ली-NCR में अगले 5 दिन कैसा मौसम, जानिएदिल्ली-एनसीआर वालों को फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के चांस नहीं हैं। मौसम विभाग की मानें तो अगले 5 दिन गर्मी बढ़ेगी। तापमान इन दिनों 40 डिग्री के आसपास ही रहेगा। इस दौरान हल्की-फुल्की बारिश ही होगी।
उत्तर-पश्चिम उप संभाग में वर्षा एलपीए की 104 फीसदी रही और दक्षिण में यह एलपीए की 108 फीसदी रही। मौसम विभाग ने जुलाई माह में एलपीए की 103 फीसदी वर्षा का अनुमान जताया है। महापात्र ने कहा, ‘जुलाई में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है।’ उन्होंने बताया कि गुजरात के तट के निकट तथा पूर्वी-मध्य भारत के ऊपर दो चक्रवात बन रहे हैं। इससे मध्य तथा दक्षिण भारत में अगले पांच से दस दिन में अच्छी बारिश होगी।
दिल्ली वाले उमस से परेशान दिल्ली वाले बारिश नहीं होने से बुधवार को उमस और गर्मी से परेशान रहे। हालांकि, भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में इस सप्ताह के अंत में बारिश हो सकती है। सफदरजंग में अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है।
दिल्ली में हाल में चली थी धूल भरी आंधी
दिल्ली के अधिकतर इलाकों में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री के बीच रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में आर्द्रता 57 से 84 प्रतिशत के बीच बनी रही। आईएमडी ने दिल्ली में मॉनसून के सामान्य रहने का पूर्वानुमान जताया है लेकिन 25 जून को राष्ट्रीय राजधानी में मॉनसून के दस्तक देने के बावजूद पर्याप्त बारिश नहीं हुई है।
असम में बारिश और भूस्खलन से 33 की मौत असम के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और भूस्खलन से सात लोगों की मौत हो गई। इन्हें मिलाकार राज्य में अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की रिपोर्ट के मुताबिक, असम के 33 में से 21 जिलों के करीब 15 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। राज्य के बारपेटा जिले में तीन लोगों की मौत बारिश और भूस्खलन की वजह से हुई। वहीं धुबरी, नौगांव, नलबाड़ी और कछार जिले में भी एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
यूपी में फिर जोर पकड़ेगा मॉनसून पिछले करीब एक हफ्ते से उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में खासा सक्रिय मॉनसून अब कुछ हल्का पड़ गया है। मगर एक—दो दिन बाद इसके फिर से जोर पकड़ने की संभावना है। आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर वर्षा हुई। वहीं, राज्य के पश्चिमी भागों में मौसम आमतौर पर सूखा रहा। इस अवधि में बर्डघाट (गोरखपुर) में नौ सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।
पढ़ें, अगस्त के आखिरी सप्ताह में शुरू हो सकता है संसद का मॉनसून सत्र
इसके अलावा मिर्जापुर में छह, करछना और जौनपुर में पांच—पांच, अकबरपुर और ज्ञानपुर में तीन—तीन, गोरखपुर और हर्रैया में दो—दो सेंमी वर्षा रिकॉर्ड की गयी। अगले 24 घंटों के दौरान भी राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश होने अथवा गरज—चमक के साथ छींटे पड़ने की सम्भावना है। कुछ स्थानों पर तेज हवा भी चल सकती है।
अगली तीन जुलाई को मॉनसून फिर से जोर पकड़ेगा और प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में ज्यादातर स्थानों और पश्चिमी भागों में कुछ जगहों पर वर्षा हो सकती है। चार जुलाई को राज्य के अधिकतर स्थानों पर बारिश होने की प्रबल सम्भावना है।
हरियाणा और पंजाब में उमस भरा रहा दिन हरियाणा और पंजाब में बुधवार को बहुत गर्म और उमस भरा दिन रहा और अधिकतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हरियाणा के हिसार में अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री, अंबाला में 37.7 डिग्री और करनाल में 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पंजाब के अमृतसर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री, लुधियाना में 38.1 डिग्री और पटियाला में 37.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राजस्थान के कई इलाके लू की चपेट में मॉनसून के दस्तक देने के बावजूद राजस्थान के अनेक इलाके लू यानी गर्म हवाओं की चपेट में हैं। वहीं बीकानेर में बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार विशेषकर पूर्वी राजस्थान में अनेक जिलों में तेज गर्मी पड़ रही है और यह क्रम गुरुवार को भी जारी रहने का अनुमान है।
बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान में बीकानेर में 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं जैसलमेर में यह 44.1 डिग्री, बाड़मेर में 43.4 डिग्री, चुरू में 43.0 डिग्री, गंगानगर में 42.9 डिग्री, जोधपुर में 40.3 डिग्री व जयपुर में 41 डिग्री सेल्सियस रहा। इस बीच बीते चौबीस घंटे में राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश भीलवाड़ा के बिजोलिया में 63 मिमी दर्ज की गई।
इसके अलावा झालावाड़,कोटा, करौली, बारां, चित्तौड़गढ़, अलवर व जोधपुर जिलों कई जगह बारिश हुई। मौसम विभाग का कहना है कि बृहस्पतिवार को पूर्वी राजस्थान में अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, धौलपुर व जयपुर में कहीं कहीं बारिश होने व बादल छाए रहने की उम्मीद है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर, चुरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर व जोधपुर में गर्म हवाएं यानी लू चल सकती हैं।
Source link
from WordPress https://ift.tt/31yTCHx
0 notes