#ग्रामीणक्षेत्रों
Explore tagged Tumblr posts
Text
पंचायत चुनाव से पहले ग्रामीण क्षेत्रों में लगेंगी स्ट्रीट लाइट
सिलीगुड़ी: जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए ) की ओर से पंचायत चुनाव के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की मरम्मत कर उन्हें दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है। सड़कों का जीर्णोद्धार कर उसे नए सिरे से सजाया जा रहा है. सड़कों के दोनों ओर स्ट्रील लाइट लगायी जा रही है। बताया जा रहा है कि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो मार्च के अंत तक नक्सलबाड़ी से कुमारग्राम के बीच उत्तरबंगल के कई गाँवो में सड़को के दोनों ओर स्ट्रीट लाइट लगायी जाएगी। एसजेडीए चेयरमैन सौरव चक्रवर्ती ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 30 हजार स्ट्रीट लाइट लगाए जायेंगे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसका उद्घाटन करेंगी। उन्होंने कहा कि गावों में काफी संख्या में सड़क पर स्ट्रीट लाइट का अभाव है। जिसके कारण रात के समय यहाँ छोटी बड़ी दुर्घटनाय होती रहती है। उन्होंने कहा कि इस कार्य पांच करोड़ 60 लाख रूपये का टेंडर जारी किया गया है। Read the full article
#अलीपुरद्वार#उत्तरबंगल#एसजेडीए#कुमारग्राम#ग्रामीणक्षेत्रों#जलपाईगुड़ीविकासप्राधिकरण#नक्सलबाड़ी#पंचायतचुनाव#मुख्यमंत्रीममताबनर्जी#सिलीगुड़ी#सौरवचक्रवर्ती#स्ट्रीटलाइट
0 notes