#गुजरात चुनाव
Explore tagged Tumblr posts
bikanerlive · 8 days ago
Text
आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान गणेश मल बोथरा अध्यक्ष व महावीर रांका मुख्य न्यासी हुए निर्वाचित, संस्थान के अध्यक्ष हंसराज डागा ने दी बधाई
आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान गणेश मल बोथरा अध्यक्ष व महावीर रांका मुख्य न्यासी हुए निर्वाचित, संस्थान के अध्यक्ष हंसराज डागा ने दी बधाई बीकानेर। गंगाशहर नोखा रोड स्थित आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान की वार्षिक साधारण सभा की बैठक सोमवार को भुज गुजरात में रखी गई । जिसमे प्रतिष्ठान की आगामी कार्यकारिणी को लेकर निर्णय लिया गया। चुनाव अधिकारी मनसुख जी सेठिया एवं अतिरिक्त चुनाव अधिकारी विनोद जी बैद ने…
0 notes
ainnewsone · 9 days ago
Text
Morning News Brief : महाकुंभ- प्रयागराज में 4 फरवरी तक वाहनों की नो-एंट्री; अंडर-19 विमेंस T20- भारत लगातार दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन
Tumblr media
नमस्कार, कल की बड़ी खबर प्रयागराज महाकुंभ की रही। मेला प्रशासन ने वसंत पंचमी स्नान को लेकर गाइडलाइन जारी की है। एक खबर दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान हो रही बयानबाजी की रही। आज के प्रमुख इवेंट्स: - आज संसद के बजट सत्र का तीसरा दिन है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर चर्चा होगी। - कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ दाखिल याचिका पर बिहार की मुजफ्फरपुर कोर्ट में सुनवाई होगी। उन पर कुंभ स्नान को लेकर विवादित बयान देने का आरोप है। अब कल की बड़ी खबरें: प्रयागराज में 4 फरवरी तक नो-एंट्री, रेलवे स्टेशनों पर वन-वे व्यवस्था लागू
Tumblr media
- 2 से 4 फरवरी तक प्रयागराज शहर और मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री बंद। - श्रद्धालुओं को बाहर पार्किंग में वाहन खड़ा कर शटल बस या पैदल जाना होगा। - रेलवे स्टेशनों पर एक तरफ से एंट्री, दूसरी तरफ से निकासी होगी। वसंत पंचमी स्नान को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज में 2 से 4 फरवरी तक सभी वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है। VVIP पास भी रद्द कर दिए गए हैं। श्रद्धालुओं को अपने वाहन शहर के बाहर पार्क करना होगा और वहां से शटल बस या पैदल घाटों तक जाना होगा। प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों पर वन-वे व्यवस्था लागू की गई है, जिससे एक तरफ से श्रद्धालु प्रवेश करेंगे और दूसरी ओर से बाहर निकलेंगे। आज महाकुंभ का तीसरा और अंतिम अमृत स्नान हो रहा है। इसके बाद 12 फरवरी (माघी पूर्णिमा) और 26 फरवरी (महाशिवरात्रि) को विशेष स्नान होंगे। अब तक 34.90 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। वहीं, महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर दायर याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।       दिल्ली चुनाव: मोदी-केजरीवाल में तीखे बयान, 5 फरवरी को मतदान
Tumblr media
- मोदी बोले- वोटिंग से पहले ही AAP में बिखराव शुरू। - केजरीवाल ने कहा- AAP ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही। - 5 फरवरी को वोटिंग, 8 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमास��न तेज हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरके पुरम की रैली में कहा कि वोटिंग से पहले ही AAP में बिखराव शुरू हो गया है और उनके नेता पार्टी छोड़ रहे हैं। वहीं, AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा, जबकि नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। इस बार कुल 699 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जबकि विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है।     भारत ने इंग्लैंड को 150 रन से हराया, अभिषेक शर्मा की धमाकेदार सेंचुरी
Tumblr media
- भारत ने पांचवां टी-20 जीतकर सीरीज 4-1 से अपने नाम की। - अभिषेक शर्मा ने 135 रन की पारी खेली, साथ ही 2 विकेट भी लिए। - इंग्लैंड की टीम 10.3 ओवर में सिर्फ 97 रन पर सिमट गई। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पांचवें टी-20 में भारत ने इंग्लैंड को 150 रन से हराकर सीरीज 4-1 से जीत ली। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, लेकिन भारतीय टीम ने 9 विकेट पर 247 रन बना दिए। अभिषेक शर्मा ने 135 रन की विस्फोटक पारी खेली और 2 विकेट भी झटके। जवाब में इंग्लैंड की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई और 10.3 ओवर में सिर्फ 97 रन पर ऑलआउट हो गई। मोहम्मद शमी ने 3 विकेट, जबकि शिवम दुबे और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए। इंग्लैंड के फिल सॉल्ट ने 55 रन बनाए, जबकि ब्रायडन कार्स ने 3 विकेट चटकाए।         अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप: भारत ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया
Tumblr media
- भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप जीता। - साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 82 रन पर ऑलआउट हो गई। - भारत ने 11.2 ओवर में 1 विकेट गंवाकर जीत हासिल की। भारतीय अंडर-19 विमेंस टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया। साउथ अफ्रीकी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सिर्फ 82 रन पर सिमट गई। भारत ने यह लक्ष्य 11.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जी त्रिषा ने 33 गेंदों में 44 रन बनाए और 3 विकेट भी लिए। जी कमलिनी 8 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि सानिका चाल्के ने नाबाद 26 रन बनाए।         गुजरात में खाई में गिरी तीर्थयात्रियों की बस, 5 की मौत
Tumblr media
- मध्य प्रदेश के 5 श्रद्धालुओं की मौत, 16 गंभीर रूप से घायल। - त्र्यंबकेश्वर से द्वारका जा रही बस डांग जिले में हादसे का शिकार हुई। - 23 दिसंबर को चार बसों के साथ यात्रा पर निकले थे श्रद्धालु। गुजरात के डांग जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक प्राइवेट बस गहरी खाई में गिर गई, जिससे मध्य प्रदेश के 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह बस महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर से 48 तीर्थयात्रियों को लेकर गुजरात के द्वारका जा रही थी। श्रद्धालु 23 दिसंबर को शिवपुरी, गुना और अशोकनगर जिलों से धार्मिक यात्रा के लिए निकले थे। वे यूपी, महाराष्ट्र और गुजरात के विभिन्न तीर्थ स्थलों की यात्रा कर रहे थे। इस यात्रा में कुल चार बसें शामिल थीं, जिनमें से एक हादसे का शिकार हो गई।     कोलकाता मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने की आत्महत्या, डेडबॉडी फंद�� से लटकी मिली
Tumblr media
- MBBS सेकंड ईयर की छात्रा ने हॉस्टल रूम में सुसाइड किया। - कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, पुलिस के मुताबिक वह डिप्रेशन में थी। - छात्रा की मां भी उसी अस्पताल में डॉक्टर हैं। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की 20 वर्षीय MBBS सेकंड ईयर छात्रा का शव हॉस्टल रूम में फंदे से लटका मिला। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, लेकिन शुरुआती जांच में पता चला कि वह डिप्रेशन से जूझ रही थी। छात्रा की मां भी इसी अस्पताल में डॉक्टर हैं। आरजी कर मेडिकल कॉलेज पहले भी विवादों में रहा है। यहां कई मेडिकल स्टूडेंट्स, प्रोफेसर और हाउस स्टाफ की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो चुकी है। 2016 में एक प्रोफेसर ने आत्महत्या कर ली थी, जबकि 8-9 अगस्त 2024 की रात एक ट्रेनी डॉक्टर का रेप-मर्डर हुआ था, जिसमें दोषी संजय रॉय को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।       अमेरिका-कनाडा में टैरिफ युद्ध: कनाडा ने US पर 25% टैक्स लगाया
Tumblr media
- अमेरिका ने 1 फरवरी को कनाडा, मेक्सिको और चीन पर टैरिफ बढ़ाया। - जवाब में कनाडा ने भी अमेरिका पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया। - भारत पर फिलहाल कोई नया टैरिफ नहीं, लेकिन खतरा बना हुआ है। अमेरिका द्वारा 1 फरवरी को कनाडा और मेक्सिको पर 25% और चीन पर 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने के बाद कनाडा ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिका पर 25% टैरिफ लगा दिया है। मेक्सिको ने भी प्रतिक्रिया देने की बात कही है। ट्रम्प पहले ही भारत पर हाई टैरिफ लगाने की धमकी दे चुके हैं, हालांकि इस बार भारत को टैरिफ लिस्ट में शामिल नहीं किया गया। अमेरिका को 2023 में चीन से 317 अरब डॉलर, मेक्सिको से 200 अरब डॉलर और कनाडा से 153 अरब डॉलर का व्यापार घाटा हुआ था, जबकि भारत के साथ यह घाटा 36 अरब डॉलर (3.2%) था। Read the full article
0 notes
rightnewshindi · 16 days ago
Text
गुजरात के गृह मंत्री का अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला, कहा, मुझे समझ आ गया, आपको लोग धोखेबाज क्यों कहते हैं
#News गुजरात के गृह मंत्री का अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला, कहा, मुझे समझ आ गया, आपको लोग धोखेबाज क्यों कहते हैं
Gujarat Home Minister Attack Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कल गुजरात पुलिस के एक आदेश का हवाला देते हुए आरोप लगाया था कि चुनाव आयोग ने पंजाब पुलिस को हटाकर गुजरात पुलिस को दिल्ली में तैनात किया है। उन्होंने इस मुद्दे पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सवाल उठाए थे। अब गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने उनके दावे पर पलटवार करते हुए कहा है कि अब पता चल गया…
0 notes
thefrontnewspaper · 17 days ago
Video
youtube
दिल्ली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल का गुजरात पुलिस पर आरोप #breakingnews...
0 notes
abtnews24 · 4 months ago
Text
जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को चुनाव लड़ाने की तैयारी - क्या है पूरी कहानी?
परिचय: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बीच एक चौंकाने वाली खबर ��ामने आई है। महाराष्ट्र में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में एक ऐसा नाम चर्चा में है, जो पहले कभी राजनीतिक मैदान में नहीं देखा गया। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, जो इस समय गुजरात की साबरमती सेंट्रल जेल में बंद हैं, को उत्तर भारतीय विकास सेना (UBVS) द्वारा चुनावी उम्मीदवार बनाने की तैयारी की जा रही है। यह खबर उस समय आई है जब बिश्नोई का…
0 notes
deshbandhu · 4 months ago
Text
Nashe Maamale Mein Giraphtaar Aaropi ki Viral Photo ko Lekar Congress ne Upamukhyamantri ko Ghera
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गुजरात पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की संयुक्त कार्रवाई में नशे की भारी मात्रा में सामग्री जब्त होने के मामले से जुड़े एक गिरफ्तार आरोपी की उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के साथ वायरल फोटो को लेकर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी को घेरा है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के मीडिया सलाहकार के के मिश्रा ने अपनी एक्स पोस्ट में आरोपी हरीश आंजना की देवड़ा के साथ तस्वीरों को वायरल करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि आप तो कह रहे हैं “कांग्रेस नशे के पैसों से चुनाव लड़ना चाहती है'', वहीं मध्यप्रदेश में एक हजार 814 करोड़ रुपये की पकड़ाई ड्रग मेफेडोन का सबसे बड़ा गिरफ़्तार सप्लायर हरीश आंजना उपमुख्यमंत्री देवड़ा का ही करीबी है।
Read More: https://www.deshbandhu.co.in/states/congress-surrounded-the-deputy-chief-minister-over-the-viral-photo-of-the-accused-arrested-in-the-drug-case-499851-1
0 notes
utubetv · 6 months ago
Text
Tumblr media
=II= 👉2024 में महाराष्ट्र, झारखण्ड, हरियाणा, 👉2025 में दिल्ली, बिहार, 👉2026 में असम, पश्चिमी बंगाल, तमिलनाडु, पुदुचेरी व केरल, 👉2027 में मणिपुर, गोवा, पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गुजरात तथा हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में…
पोस्टरबाजी, नेताओं का समर्थन, रैली, रोड़ शो, मीडियाबाजी, धार्मिक आडम्बर, प्रेस कॉन्फ्रेंसबाजी, जातीय समीकरण, डोरटूडोर जन सम्पर्क इत्यादि के बिना ही किसी भी निर्वाचन क्षेत्र से अपनी मनपसंद या अन्य किसी भी पार्टी की टिकट (चुनाव आयोग के नियमानुसार) पाने के लिए याद रखें.
=II=Aman Kaushik=II= Mob. : 9416807640. ++++++++++++ Join… https://whatsapp.com/channel/0029VaLK8O78kyyQCmLSS63f
0 notes
freedomjournalism · 7 months ago
Text
गुजरात के लोगों की राय लोकसभा चुनाव - 2024। विष्लेषण पार्ट - 1 ।
गुजरात के लोगों की राय लोकसभा चुनाव – 2024। विष्लेषण पार्ट – 1 । लोकसभा चुनाव 2024 समाप्त हो गया है। और अब चुनाव के नतीजों पर गुजरात के लोगों की राय क्या है।  ये जानने के लिए हमने प्रयास किया तो हमारे सामने गुजरात के लोगों की वो राय आई, जो भाजपा के लिए रेड सिग्नल जैसी है। जिसके सबसे अहम पहलू पर हम विस्तृत जानकारी आपके सामने रख रहे है। हमने कुछ सवाल गुजरात के लोगों के सामने रखे जिसका उतर गुजरात के…
0 notes
chunavicharcha · 8 months ago
Text
Lok Sabha Chunav Results 2024 Live: भाजपा मुख्यालय में बोले पीएम मोदी- NDA की सरकार बनना तय, यह 140 करोड़ भारतीयों की जीत |
Tumblr media
Live updates on the Lok Sabha Election Results for 2024
Vote counting, लोकसभा चुनाव नतीजे: लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 की 543 सीटों के रुझान आ गए हैं. 10 साल बाद मिलजुली सरकार की तरफ बढ है.अभी तक 64 करोड़ वोटों में से 48.5 करोड़ यानी 75.8 फीसदी वोटों की गिनती पूरी हो.BJP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही  है, लेकिन पूर्ण बहुमत से काफी दूर है. वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार चुनाव जीत लिया है. रुझानों के साथ-साथ ज्यादातर एग्जिट पोल के आंकड़े गलत साबित होते हुए नजर आ रहे हैं.  समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वहीं, कांग्रेस ने अपने प्रदर्शन में बड़ा  सुधार किया है.  भाजपा को यूपी, राजस्थान, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और हरियाणा जैसे राज्यों में नुकसान हो रहा है|मध्य प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, गुजरात में भाजपा बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है.  
लोकसभा चुनाव (General Elections) के बाद आए एग्जिट पोल के पोल्स ऑफ पोल में NDA को 370-390, इंडी गठबंधन को 130-140 और अन्य को 35-40 सीट मिलने का अनुमान जाताया था. हालांकि, ZEE NEWS पहली बार अपने दर्शकों के लिए AI एग्जिट पोल लेकर आया, जो रुझानों को देखते हुए सटीक साबित हो रहा है. इस एग्जिट पोल का सैंपल साइज 10 करोड़ था. Zee AI एग्जिट पोल ने NDA को 305 से 315 सीटें, इंडी गठबंधन को 180 से 190 सीटें जीतने का  अनुमान जताया था. दूसरी तरफ तीन एग्जिट पोल- Axis My India, Todays Chanakya और CNX के एग्जिट पोल में एनडीए को 400 सीट आने का अनुमान है. लोकसभा की सभी 543 सीटों के नतीजों की सबसे सटीक जानकारी आप इन Live Updates के जरिए जान ��कते हैं.
Lok Sabha Chunav Results Live: जनता का जनादेश है कि प्रधानमंत्री ��ोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने चाहिए- आचार्य प्रमोद कृष्णम
पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, बहुत अच्छे परिणाम हैं, जनता का जनादेश है कि प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने चाहिए. एक तरफ 20-25 दलों का एक कुनबा है जहां सब मिलकर 220-225 सीटों तक पहुंचे हैं, दूसरी ओर भाजपा 250 तक पहुंच गई है… जो 90-92 या 30 सीट जीते हैं क्या वह देश चलाएंगे? 250 सीट जीतें है वह देश चलाएंगे ? या जो 250 सीट जीतें है वह देश चलाएंगे. उत्तर प्रदेश के नतीजे ठीक नहीं आए हैं. मुझे लगता है कि उत्तर प्रदेश में जो पार्टी के बड़े नेता थे, जो भाजपा का संगठन था उसने उतनी जागरूकता नहीं दिखाई, पहले दो चरणों में बिल्कुल सोया पड़ा था, उसके बाद थोड़ी जागृति आई लेकिन वहां उतना नुकसान हो गया जितना नहीं होना चाहिए था.
Results for Lok Sabha Chunav 2024: भाजपा ओडिशा में सरकार बनाने जा रही |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भाजपा ओडिशा में सरकार बनाने जा रही है और लोकसभा चुनाव में भी ओडिशा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. यह पहली बार होगा जब महाप्रभु जगन्नाथ की धरती पर भाजपा का मुख्यमंत्री होगा. भाजपा ने केरल में भी एक सीट जीती है, हमारे केरल के कार्यकर्ताओं ने बहुत बलिदान दिए हैं. कई पीढ़ियों से वे संघर्ष करते रहे और पीढ़ियों से जिस पल का इंतज़ार किया वह आज आ गया है.
Live results for Lok Sabha Chunav: आप 10 घंटे काम करेंगे तो मोदी 18 घंटे काम करेगा |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, अगर आप 10 घंटे काम करेंगे तो मोदी 18 घंटे काम करेगा, आप 2 कदम चलेंगे तो मोदी 4 कदम चलेगा. हम भारतीय मिलकर चलेंगे और देश को आगे बढ़ाएंगे. तीसरे कार्यकाल में देश बड़े फैसलों का एक नया अध्याय लिखेगा और यह मोदी की गारंटी है|
Results of the Lok Sabha Chunav 2024: इंडिया एलायंस की बैठक कल
कल शाम 6 बजे खड़गे के आवास पर इंडिया एलायंस की बैठम बैठक होगी. इस बैठक में इंडिया एलायंस के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.
Live results for Lok Sabha Chunav: NDA की लगातार तीसरी बार सरकार बननी तय है- PM मोदी
BJP मुख्यालय से पीएम मोदी ने अपने संबोधन में  कहा, इस आशीर्वाद के लिए सभी देशवासियों का ऋणी हूं. In the case of, लगातार तीसरी बार सरकार बननी तय है.हम सभी जनता जनार्दन के बहुत आभारी देशवासियों ने भाजपा पर, NDA पर पूरा विश्वास जताया है. आज की ये विजय दुनिया के सबसे बड़े बड़े लोकतंत्र की जीत है |ये विकसित भारत के प्रण की जीत है. सबका साथ, सबका विश्वास मंत्र की जीत है.मोदी ने कहा, देश के चुनाव आयोग का भी अभिनंदन करूंगा. चुनाव आयोग ने दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव सफलता के साथ सम्पन्न कराया|
Live results for Lok Sabha Chunav: ��ुनावी नतीजों पर PM नरेंद्र मोदी का पोस्ट-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी नजीतों पर पोस्ट किया है. उन्होंने कहा- देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है. भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है. ��ैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं | मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे. सभी कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण भाव से अथक मेहनत की है, मैं इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, अभिनंदन करता हूं | more
0 notes
dainiksamachar · 8 months ago
Text
एग्जिट पोल में फिर मोदी सरकार, यूपी-बंगाल में बीजेपी को 2019 से ज्यादा सीटें, साउथ में भी दिखा कमाल
नई दिल्ली: तमाम एग्जिट पोल के अनुसार, BJP की अगुआई में NDA पूर्ण बहुमत के साथ वापसी कर सकता है। हालांकि, असल परिणाम 4 जून को आएंगे। शनिवार को सातवें चरण के चुनाव की समाप्ति के बाद आए एग्जिट पोल के अनुसार BJP अपने दम पर लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत हासिल करेगी।UP में पिछली बार से ज्यादा सीटें BJP कोयूपी की 80 सीटों पर ज्यादातर एग्जिट पोल BJP को पिछले बार के मुकाबले ज्यादा सीटें दे रहे हैं। उसे पिछले चुनाव में 62 सीटें मिली थी। इंडिया न्यूज का एग्जिट पोल NDA को 69, INDIA को 11 सीटें दे रहा है। जन की बात के मुताबिक, NDA को 68-74 और INDIA को 6-12 सीटें मिल सकती हैं। रिपब्लिक भारत के एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को 69-74 और इंडी गठबंधन को 6-11 सीटें मिल सकती हैं।बिहार में NDA को नुकसानउत्तराखंड में ज्यादातर एग्जिट पोल पिछले बार की तरह BJP को सभी पांच सीटें जीतने का अनुमान लगा रहे हैं। जन की बात, न्यूज नेशन, टाइम्स नाउ के मुताबिक BJP सभी सीटें जीत सकती है। बिहार में NDA को कुछ सीटों के नुकसान का अनुमान है। इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक ‌BJP 13-15, जेडीयू 9-11, एलजेपीआर 5, आरएलडी 6-7, कांग्रेस- 1-2 सीटें जीत सकती है। जन की बात ने एनडीए को 32-35 सीटों का और रिपब्लिक टीवी ने 32-37 सीटों का अनुमान लगाया है। गुजरात में फिर क्लीन स्वीपगुजरात में ज्यादातर एग्जिट पोल ने BJP को सभी 26 सीटें जीतने का अनुमान लगाया है। कुछ एग्जिट पोल में कांग्रेस के 1-2 सीटें जीतने का अनुमान है। हिमाचल प्रदेश में पिछले लोकसभा चुनाव में BJP सभी चार सीटें जीती थी। जन की बात ने वही रिपीट होने का अनुमान लगाया है। टाउम्स नाउ ने एक सीट कांग्रेस के जीतने का अनुमान लगाया है। महाराष्ट्र में जन की बात ने एनडीए को 34-41 सीट, I.N.D.I.A. को 16 सीट, रिपब्लिक टीवी ने NDA को 29, I.N.D.I.A. को 19 सीटों का अनुमान लगाया है। अलग-अलग एग्जिट पोल के मुताबिक NDA को 22 से लेकर 41 तक की सीटों का अनुमान है।राजस्थान में भी BJP को एक-दो सीटों का नुकसानराजस्थान में जन की बात ने बीजेपी को 21-23 सीट और I.N.D.I.A. को 2-4 सीट, टाइम्स नाउ ने BJP को 18, I.N.D.I.A. को 7 सीटों का अनुमान लगाया है। मध्य प्रदेश में BJP को पिछले बार की तरह ही लगभग सभी सीटें जीतने का अनुमान एग्जिट पोल लगा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भी ज्यादातर एग्जिट पोल BJP को 10-11 सीटें दे रहे हैं। झारखंड में NDA को 11-13 सीटें मिलने का अनुमान है।पश्चिम बंगाल में बीजेपी को ज्यादा सीटें पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीटों को लेकर ‌BJP और TMC के बीच दोतरफा कड़ा मुकाबला अब ‌BJP के पक्ष में दिख रहा है। ज्यादातर सर्वे BJP को टीएमसी के मुकाबले ज्यादा सीटें मिलते दिखा रहे हैं। एबीपी सी-वोटर के एग्जिट पोल में BJP को 23-27 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है, जबकि तृणमूल 13 से 17 सीटों पर सिमट सकती है, जबकि लेफ्ट कांग्रेस गठबंधन को महज 1-3 सीटें ही मिल सकती हैं। ऐसा ही कुछ दूसरे सर्वे भी दिखा रहे हैं, इंडिया न्यूज डायनैमिक्स BJP को 21 और टीएमसी को 17 सीटें तो इसी तरह का आकलन रिपब्लिक भारत Matrize का सर्वे दिखा रहा है। वहीं जन की बात के मुताबिक ‌BJP को 21-26 और TMC को 16-18 सीटें मिल सकती हैं। 2019 में TMC के खाते में 22 तो BJP के हाथ 18 सीटें आई थीं। नॉर्थ ईस्ट के आठ राज्यों (मिजोरम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, असम, त्रिपुरा, नगालैंड, मणिपुर और सिक्किम ) की 25 सीटों को लेकर किए गए सर्वे में भी NDA का ही रुझान दिख रहा है। सी-वोटर के सर्वे के मुताबिक एनडीए को 16 से 21 सीटें मिलने का अनुमान है, विपक्षी गठबंधन को महज 3-7 सीटें, वहीं अन्य के खाते में 1-2 सीटें आ सकती हैं। इसमें असम की 14 सीटों में 10-12 सीटें BJP को जाने का अनुमान है। न्यूज 24, चाणक्य सर्वे का सर्वे भी असम में ‌BJP को 12 सीटें मिलती दिख रही हैं।हरियाणा में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतरदिल्ली में बीजेपी एक बार फिर से अपना पुराना प्रदर्शन दोहरा सकती है। हरियाणा में इस बार कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर रहेगा। पंजाब में चौतरफा मुकाबला होगा लेकिन पंजाब में बीजेपी की कुछ सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है। एग्जिट पोल के ट्रेंड बताते हैं कि दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के साथ आने का फायदा I.N.D.I.A. को होता नहीं दिख रहा है। हरियाणा में BJP का वोट शेयर घटने और पंजाब में बढ़ने की उम्मीद दिखाई गई है।न्यूज 24 टुडेज चाणक्या का एग्जिट पोल दिल्ली में BJP को 6 और कांग्रेस को 1 सीट दे रहा है। 2014 और 2019 में दिल्ली में BJP ने सातों की सातों सीटें जीती थी। वहीं हरियाणा में पिछली बार BJP ने सभी 10 सीटें जीती थी लेकिन इस बार BJP को 6 और कांग्रेस को 4 सीटें मिलने का अनुमान इस एग्जिट पोल में लगाया गया है। पंजाब में आप और कांग्रेस अलग-अलग लड़ रहीं और कांग्रेस को 4,… http://dlvr.it/T7jcnl
0 notes
sharpbharat · 11 months ago
Text
EC action- चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, झारखंड समेत छह राज्यों के गृह सचिव और बंगाल के डीजीपी को हटाने का निर्देश
नयी दिल्ली/रांची: भारत निर्वाचन आयोग( ईसीआई) ने झारखंड समेत छह राज्यों के गृह सचिवों को पद से हटाने का निर्देश दिया है. लोकसभा चुनाव 2024 के एक महीने पहले अरवा राजकमल गृह सचिव झारखंड समेत गुजरात, बिहार, यूपी, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के गृह सचिव व बंगाल के डीजीपी को पद से हटा दिया गया है. आयोग ने सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिए है कि वे चुनाव संबंधी कार्यो से जुड़े उन अधिकारियों का तबादला करें,…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
ainnewsone · 18 days ago
Text
Morning News Brief : MP में उज्जैन-ओंकारेश्वर समेत 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी; अमूल दूध ₹1 सस्ता; ममता कुलकर्णी कुंभ में महामंडलेश्वर बनीं
Tumblr media
नमस्कार, कल की बड़ी खबर मध्य प्रदेश सरकार के शराबबंदी के फैसले से जुड़ी रही। उज्जैन-ओंकारेश्वर समेत 17 शहरों में एक अप्रैल से शराब नहीं मिलेगी। दूसरी खबर अमूल दूध के घटते दामों की है। एक रुपए प्रति लीटर दाम कम हो गए हैं। वहीं ह��� आपको यह भी बताएंगे कि एक्ट्रेस रहीं ममता कुलकर्णी कैसे महामंडलेश्वर बनीं। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... 1. गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में राजौरी गार्डन और त्रिनगर में दो रैलियां करेंगे। आदर्श नगर में रोड शो निकालेंगे। 2. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देश को संबोधित करेंगी। शाम 7 बजे से दूरदर्शन पर प्रसारण होगा। 3. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी-20 चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम 7 बजे शुरू होगा। अब कल की बड़ी खबरें... 🚫 MP के 17 धार्मिक शहरों में 1 अप्रैल से शराबबंदी, सरकार को होगा 400 करोड़ का नुकसान
Tumblr media
मुख्य बिंदु: - मध्यप्रदेश के 17 धार्मिक शहरों में शराब की 47 दुकानें पूरी तरह बंद होंगी। - सरकार को 400 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान होगा, भरपाई के लिए लाइसेंस फीस 20% बढ़ाई जाएगी। - 1 अप्रैल 2024 से नया नियम लागू होगा, दुकानों को कहीं शिफ्ट भी नहीं किया जाएगा। शराबबंदी लागू करने का फैसला मध्यप्रदेश सरकार ने महेश्वर में हुई कैबिनेट बैठक में 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी का बड़ा फैसला लिया। 1 अप्रैल 2024 से इन शहरों में शराब की 47 दुकानें पूरी तरह बंद कर दी जाएंगी और इन्हें कहीं और शिफ्ट नहीं किया जाएगा। किन 17 धार्मिक शहरों में लगेगी शराबबंदी? इस फैसले के तहत उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर, चित्रकूट, अमरकंटक, दतिया, पन्ना, मंदसौर, मुलताई, मैहर, मंडला और ओरछा समेत नगर परिषद क्षेत्र को शामिल किया ��या है। ग्राम पंचायत स्तर पर सलकनपुर माता मंदिर, बरमान कला, बर्मन खुर्द, कुंडलपुर और बांदकपुर के 5 किलोमीटर दायरे में शराबबंदी जारी रहेगी। सरकार को कितना नुकसान होगा? - मौजूदा समय में शराब से 13,941 करोड़ रुपये की आय होती है। - शराबबंदी से 400 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। - नई नीति के तहत लाइसेंस फीस में 20% वृद्धि करके 2,788 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई का अनुमान है। - इसके बाद भी राजस्व 16,329 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। नुकसान की भरपाई कैसे होगी? - शराब की दुकानों के रिन्युअल लाइसेंस फीस में 20% की बढ़ोतरी की जाएगी। - जहां 80% दुकानें 20% अधिक दर पर रिन्यू होंगी, वहीं लाइसेंस जारी रहेगा। - अगर 80% से कम रिन्युअल होता है, तो वहां नए टेंडर निकाले जाएंगे। इस फैसले से धार्मिक स्थलों का माहौल सुधरेगा, लेकिन सरकार को राजस्व घाटे की चुनौती का सामना करना पड़ेगा।   🥛 अमूल दूध 1 रुपए सस्ता, नई कीमतें 24 जनवरी से लागू
Tumblr media
मुख्य बिंदु: - अमूल गोल्ड, शक्ति और फ्रेश दूध की कीमतों में 1 रुपये की कटौती। - अमूल गोल्ड अब 65 रुपये और अमूल फ्रेश 53 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। - नई दरें 24 जनवरी 2025 से पूरे देश में लागू। क्या बदला? गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता ने घोषणा की कि अमूल दूध की कीमतों में 1 रुपये की कटौती की गई है। अब अमूल गोल्ड 65 रुपये/लीटर और अमूल फ्रेश 53 रुपये/लीटर में ���िलेगा। पहले क्यों बढ़े थे दाम? लोकसभा चुनाव 4 जून 2024 को हुए थे, और इससे 3 दिन पहले अमूल ने दूध के दाम बढ़ाए थे। - अमूल गोल्ड में 2 रुपये/लीटर की वृद्धि हुई थी। - अमूल शक्ति और टी स्पेशल के भी दाम बढ़े थे। अब राहत क्यों? - बढ़ती महंगाई और ग्राहकों की मांग को देखते हुए कीमतें घटाई गई हैं। - इससे देशभर के उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिलेगी।       🎭 ममता कुलकर्णी बनीं महामंडलेश्वर, अब कहलाएंगी ममता नंद गिरि
Tumblr media
🔹 प्रमुख बातें: - बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी अब महामंडलेश्वर बनीं। - प्रयागराज के संगम तट पर पिंडदान कर लिया संन्यास। - अब उनका नया नाम होगा – ममता नंद गिरि। - महाकुंभ में 1-2 फरवरी तक कल्पवास और साधना करेंगी। 🌿 ममता कुलकर्णी का फिल्मी सफर - 1991 में तमिल फिल्म ‘ननबरगल’ से करियर की शुरुआत की। - 34 फिल्मों में काम किया, जिनमें 'आशिक आवारा', 'करण अर्जुन', 'क्रांतिवीर', 'बाजी' शामिल हैं। - 1993 में बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। - आखिरी फिल्म – ‘कभी तुम कभी हम’ (2002)। 🔱 महामंडलेश्वर बनने की प्रक्रिया - अखाड़े में आवेदन और दीक्षा प्रक्रिया। - संगम स्नान और मुंडन संस्कार। - परिवार और खुद का पिंडदान, विजय हवन। - गुरु बनाकर चोटी काटी जाती है। - अखाड़े में पंचामृत से पट्टाभिषेक होता है। - घर-परिवार से संबंध खत्म कर, जनहित में धन समर्पित करना होता है।       💥 महाराष्ट्र में सेना की हथियार फैक्ट्री में बड़ा धमाका, 8 की मौत
Tumblr media
🔹 प्रमुख बातें: - भंडारा में सेना की हथियार फैक्ट्री में धमाका, 8 लोगों की मौत। - 7 लोग गंभीर रूप से घायल, 13 लोगों को किया गया रेस्क्यू। - धमाके की आवाज 5 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। 📍 कैसे हुआ हादसा? - घटना शुक्रवार सुबह 10:30 बजे जवाहर नगर इलाके की LTP (लॉन्ग टर्म प्लानिंग) यूनिट में हुई। - जहां धमाका हुआ, वहां RDX और अन्य विस्फोटक बनाए जाते हैं। - धमाके से फैक्ट्री की छत गिर गई, जिसके नीचे 13 लोग फंस गए थे। ⚙ फैक्ट्री में क्या बनता है? - सेना के लिए एसिड और अन्य विस्फोटक तैयार किए जाते हैं। - अत्याधुनिक टेस्टिंग फैसिलिटीज और लैब्स मौजूद हैं। - स्पेरिकल पाउडर (दूसरे विश्व युद्ध में इस्तेमाल हुआ था) भी यहीं बनाया जाता है।       ब्रिटेन में ‘इमरजेंसी’ की स्क्रीनिंग पर रोक, भारत ने जताई नाराजगी
Tumblr media
🔹 प्रमुख बातें: - ब्रिटेन में कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' की स्क्रीनिंग के दौरान खालिस्तानियों का हंगामा। - विदेश मंत्रालय ने इसे ‘बोलने की आजादी’ पर हमला बताया। - ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने खालिस्तानियों को ‘गुंडा और आतंकवादी’ कहा। 📍 क्या हुआ ब्रिटेन में? - 23 जनवरी को हैरो व्यू सिनेमा में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान खालिस्तानी समर्थकों ने जबरन घुसकर प्रदर्शन किया। - प्रदर्शनकारियों ने दर्शकों और सुरक्षा कर्मियों को धमकाया। - ऐसी घटनाएं बर्मिंघम, वोल्वरहैम्पटन, स्लौ और मैनचेस्टर में भी हुईं। 🇮🇳 भारत की प्रतिक्रिया - विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि ‘बोलने की आजादी को रोका नहीं जा सकता।’ - भारत ने ब्रिटिश प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। 🎬 ब्रिटिश सांसदों का समर्थन - ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने इसे ब्रिटेन के नागरिकों के अधिकारों का उल्लंघन बताया। - उन्होंने खालिस्तानियों को ‘आतंकवादी’ करार दिया।       📈 सोने ने बनाया ऑल-टाइम हाई, चांदी भी उछली
Tumblr media
🔹 प्रमुख बातें: - सोना ₹80,348 प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा, अब तक का सबसे ऊंचा स्तर। - चांदी ₹578 बढ़कर ₹91,211 प्रति किलो हुई। - इस साल अब तक सोना ₹3,765 महंगा हो चुका है। 📍 सोने-चांदी के दाम में क्यों बढ़ोतरी? 1️⃣ वैश्विक तनाव: अमेरिका में ट्रम्प की संभावित वापसी से भू-राजनीतिक अनिश्चितता बढ़ी। 2️⃣ ब्याज दरों में कटौती: अमेरिका ने ब्याज दरों में कमी की है, जिससे सोने में निवेश बढ़ा। 3️⃣ रुपया कमजोर: डॉलर के मुकाबले रुपए की कमजोरी से सोना महंगा हो रहा है। 4️⃣ महंगाई: बढ़ती मुद्रास्फीति सोने की कीमतों को समर्थन दे रही है। 5️⃣ शेयर बाजार में अस्थिरता: निवेशक अब गोल्ड ETF की ओर बढ़ रहे हैं। Read the full article
0 notes
rightnewshindi · 11 months ago
Text
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहन गुप्ता का चुनाव लड़ने से इनकार, पत्र लिखकर बताया कारण
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहन गुप्ता का चुनाव लड़ने से इनकार, पत्र लिखकर बताया कारण
Congress Candidate Rohan Gupta Refuses to Contest Election: कांग्रेस को लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के बीच बड़ा झटका लग गया है। गुजरात में कांग्रेस के उम्मीदवार ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के अहमदाबाद पूर्व सीट से घोषित उम्मीदवार रोहन गुप्ता ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है। रोहन गुप्ता ने इसके पीछे निजी कारणों का हवाला दिया है। शक्ति सिंह गोहिल को लिखा…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
mahatvapoorna · 1 year ago
Text
बीजेपी के एक और नेता का चुनाव लड़ने के इनकार, गुजरात से नितिन पटेल ने नाम लिया वापस
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नेता आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके हैं। आसनसोल से टिकट पाने के बाद भोजपुरी गायक पवन सिंह ने भी कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। ऐसे में एक और नेता पीछे हट गए हैं। दरअसल, गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन पटेल ने रविवार को कहा कि उन्होंने मेहसाणा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का अपना दावा वापस ले लिया है। नितिन पटेल क्यों हटे…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
malavijhani786 · 1 year ago
Text
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का 27-28 फरवरी को केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र का दौरा।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का 27-28 फरवरी को केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र का दौरा।
https://www.narendramodi.in/volunteer/indiapositive/65dea26250fc8a0123397568
via NaMo App
श्री नरेन्द्र मोदी जी का लोकसभा 2024 का रोडमैप तैयार है, जिसकी तैयारी पार्टी ने जोर-शोर से शुरू कर दी है. श्री नरेन्द्र मोदी जी 27 से 28 फरवरी को तीन राज्यों का दौरा करेंगे. पहले तामिलनाडु, केरल और फिर पीएम मोदी का विकास रथ महाराष्ट्र पहुंचेगा. यहां वो विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. जानिए क्या है श्री नरेन्द्र मोदी जी के दौरे का पूरा शेड्यूल
लोकसभा चुनाव के शंखनाद से ठीक पहले श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के अलग-अलग राज्यों के दौरे पर हैं. यहां वो राज्यों को करोड़ों की सौगात दे रहे हैं. हाल ही में श्री नरेन्द्र मोदी जी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर थे. वहीं गुरुवार को पीएम गुजरात दौरे पर रहे. 27 फरवरी को पीएम मोदी का विकास का यह हेलीकॉप्टर केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र के लिए उड़ान भरेगा. प्रधानमंत्री राज्य में कई नई परियोजनाओं का उद्धघाटन-शिल्नयास करेंगे.
पीएम मोदी का लोकसभा 2024 का रोडमैप तैयार है, जिसकी तैयारी पार्टी ने जोर-शोर से शुरू कर दी है. पीएम मोदी लोकसभा चुनाव से पहले तमिलनाडु, केरल और महाराष्ट्र में दो दिन का दौरा करेंगे. जहां वो विकास दर को रफ्तार देने के लिए राज्य को कई बड़े तोहफे दे सकते हैं.
तिरुवनंतपुरम में दौरा
पीएम मोदी जी अपनी मेगा रैली की शुरूआत केरल के तिरुवनंतपुरम से करेंगे. जहां वो सुबह 10:45 पर विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर का दौरा और विकास योजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे. तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने जानकारी दी कि, पीएम श्री नरेन्द्र मोदी जी यहां 27 फरवरी को ‘एनमनएन मक्कल'(मेरी भूमि, मेरे लोग) पदयात्रा के अंतिम दिन इसमें भाग लेंगे और 28 फरवरी को विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. पीएम मोदी जी अपनी ताबड़तोड़ रैली में दोपहर 12 बजे तिरुवनंतपुरम में जनसभा को संबोधित भी करेंगे.
अपने इन राज्यों के दौरे में कई महतवपूर्ण प्रोजेक्ट्स की आधार शिला भी रखेंगे, जोकि बेहद खास होने वाले है।
1.प्रधानमंत्री विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी), तिरुवनंतपुरम का दौरा करेंगे और लगभग 1800 करोड़ रुपये की तीन महत्वपूर्ण अंतरिक्ष बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
2.प्रधानमंत्री तमिलनाडु में 17,300 करोड़ रुपये से अधिक की कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन, राष्ट्र को समर्पित और आधारशिला रखेंगे।
3.प्रधानमंत्री महाराष्ट्र में 4900 करोड़ रुपये से अधिक की रेल, सड़क और सिंचाई से संबंधित कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
4.पीएम पीएम-किसान के तहत लगभग 21,000 करोड़ रुपये की 16वीं किस्त जारी करेंगे; और 'नमो शेतकारी महासंमान निधि' के तहत लगभग 3800 करोड़ रुपये की दूसरी और तीसरी किस्त
5.प्रधानमंत्री पूरे महाराष्ट्र में 5.5 लाख महिला एसएचजी को रिवॉल्विंग फंड के 825 करोड़ रुपये वितरित करेंगे
0 notes
mycitydilse · 1 year ago
Link
कांग्रेस और AAP के नेताओं की बैठक: चुनाव से पहले सीटों के बंटवारे पर चर्चा का फैसला किया गया, पंजाब और गुजरात के लिए यह मांग; क्या बनेगी बात? - https://mycitydilse.com/Meeting-of-Congress-and-AAP-leaders:-It-was-decided-to-discuss-seat-sharing-before-the-elections,-this-demand-for-Punjab-and-Gujarat-What-will-happen 📌📰 NEWS शेयर जरूर करें ✍🏻 व्हाट्सएप से जुड़े... https://whatsapp.com/channel/0029Va4cMAQ65yDGYqZyug1l
0 notes