#क्लर्क भर्ती 2020
Explore tagged Tumblr posts
Text
RRB Group C और D की पोस्ट्स के लिए जल्द रिक्रूटमेंट शुरू करेगा
RRB के बारे में
रेलवे भर्ती बोर्डस एक सरकारी रेलवे भर्ती एजेंसी है जो रेलवे मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन भारतीय रेलवे में नॉन-टेक्निकल पॉपुलर केटेगरी (NTPC), Group C और Group D नॉन-गज़ेटेड सिविल सर्विस, जूनियर इंजीनियर, पैरामेडिकल आदि सहित विभिन्न पदों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करती है। RRB की स्थापना 1998 में रेल मंत्रालय द्वारा की गई थी।
भारत में रेलवे भर्ती बोर्ड के 21 कार्यालय हैं-
1. अहमदाबाद
2. अजमेर
3. इलाहाबाद
4. बैंगलोर
5. भोपाल
6. भुवनेश्वर
7. बिलासपुर
8. चंडीगढ़
9. चेन्नई
10. गोरखपुर
11. गुवाहाटी
12. जम्मू और कश्मीर
13. कोलकाता
14. मालदा
15. मुंबई
16. मुजफ्फरपुर
17. पटना
18. रांची
19. सिकंदराबाद
20. सिलीगुड़ी
21. तिरुवनंतपुरम
Group C और D रिक्तियों के बारे में
रेलवे भर्ती बोर्ड 2023 ने देश भर में Group D और Group C के पद के लिए 2.8 लाख रेलवे वैकेंसी को भरने का निर्णय लिया है। यह जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेल मंत्रालय ने देशभर के सभी 21 RRB से वैकेंसी मांगी हैं. उम्मीद है कि 2023 तक रेलवे में डेढ़ से दो लाख खाली पदों पर भर्तियां हो जाएंगी। इसमें Group D और Group C से जुड़े पदों पर और बहाली होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, सेंट्रल रेलवे इस साल 2 लाख से ज्यादा पदों पर भर्तियां करेगा जिसमें सबसे ज्यादा भर्तियां Group C और डी के पदों पर की जाएंगी। ईस्ट, साउथ ईस्ट और साउथ वेस्ट जोन को छोड़कर हर जोन में 10 हजार से ज्यादा वैकेंसी हैं।
सा�� ही, ग्रुप ए और बी पदों पर भर्ती अभियान जल्द ही शुरू होगा जो UPSC के माध्यम से किया जाएगा। गौरतलब है कि ग्रुप ए और ग्रुप बी के पदों पर भर्ती 2020 से आयोजित नहीं की गई है। RRB द्वारा 1,03,000 Group D पदों की भर्ती की जानकारी देते हुए एक अधिसूचना प्रकाशित की गई थी।
RRB परीक्षा के बारे में
रेलवे की नौकरियों को चार श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है: ग्रुप ए, ग्रुप बी, Group C और Group D। RRB भर्ती में प्रत्येक समूह के लिए अलग-अलग पात्रता मानदंड और चयन प्रक्रिया है।
ग्रुप ए के कर्मचारी ट्रैफिक सर्विसेज, एकाउंट्स सर्विसेज, पर्सनेल सर्विस, और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्सेज में उच्च-स्तरीय पदों को कवर करते हैं।
इन कर्मचारियों की नियुक्ति UPSC, IAS और IES परीक्षाओं के जरिए की जाती है।
रेलवे भर्ती के माध्यम से ग्रुप बी अधिकारियों की भर्ती के लिए कोई अलग से परीक्षा नहीं होती है।
उन्हें Group C के उम्मीदवारों के प्रमोशन के बाद काम पर रखा जाता है। Group C में टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल दोनों पद होते हैं।
टेक्निकल पदों में इलेक्ट्रिकल, सिविल, मैकेनिकल, सिग्नल और टेलीकम्युनिकेशन्स शामिल हैं, जबकि नॉन-टेक्निकल पदों में स्टेशन मास्टर, टिकट कलेक्टर, क्लर्क और एकाउंट्स असिस्टेंट्स शामिल हैं।
रेलवे Group D में आप ट्रैक मेंटेनर या असिस्टेंट के रूप में काम करेंगे। आपके काम में ट्रैक, रेलवे कोच, डिपार्टमेंट, स्टोर आदि का रखरखाव शामिल होगा। काम आपको मिलने वाली पोस्ट पर निर्भर करेगा। यदि आप डीजल लोकोमोटिव में तैनात हैं, तो आपके काम में लोकोमोटिव की देखभाल करना शामिल होगा।
विभिन्न RRB Group D कर्मचारियों की जॉब प्रोफ़ाइल विभिन्न रेलवे विभागों के पदानुक्रम स्तर के अनुसार भिन्न होती है।
जो उम्मीदवार अपने प्रदर्शन के आधार पर RRB Group D में शामिल होते हैं उन्हें उच्च पदों पर पदोन्नत किया जाता है। साथ ही, उम्मीदवार 3 साल की सेवा के बाद विभागीय परीक्षाओं के लिए पात्र हो जाते हैं।
RRB Group D परीक्षा का सम्पूर्ण डीटेल
परीक्षा संचालन एजेंसी की भूमिका कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) का संचालन करना, परिणामों की घोषणा करना और उम्मीदवारों का साक्षात्कार करना है।
Particulars
Details
Exam name
RRB Group D
Conducting Body
Railway Recruitment Boards (RRBs) on behalf of Railway Recruitment Cells (RRCs)
Exam level
National level
Exam purpose
To select candidates for various posts in Level-1 of the seventh CPC pay matrix
Mode of the examination
Computed Based Test (CBT)
Exam fess
INR 500 (for all candidates except the fee concession categories)
INR 250 for PwBD/Female /Transgender/ Ex-Servicemen/SC/ST/Minority Communities/ Economically Backward Class
Exam Duration
90 minutes
Total questions
CBT 1: 100 Q
CBT 2: 120 Q
Marking scheme
For each correct answer in CBT, candidates score one mark
1/3 marks are deducted for wrong answers
Language/Medium
Hindi, English, Urdu, Assamese, Bengali, Gujarati, Kannada, Konkani, Malayalam, Manipuri, Marathi, Odia, Punjabi, Tamil, and Telugu
Official website
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
चयन प्रक्रिया
CBT, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल परीक्षा सभी चयन प्रक्रिया का हिस्सा हैं। RRB Group D परीक्षा पैटर्न के अनुसार CBT 90 मिनट तक चलेगा।
जनरल साइंस, मैथमेटिक्स, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, और जनरल अवेयरनेस एंड करंट अफेयर्स जैसे सब्जेक्ट्स से प्रश्न पूछे जाएँगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की कटौती की जाएगी।
PET उम्मीदवारों को RRB Group D रिक्तियों की संख्या के अनुपात में चुना जाता है। उम्मीदवारों को CBT में उनके प्रदर्शन के आधार पर और PET उत्तीर्ण करने के बाद दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के बाद, मेडिकल परीक्षा से गुजरना होगा। केवल वे उम्मीदवार जो चिकित्सकीय रूप से फिट होंगे, उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
इच्छुक उम्मीदवार ध्यान दें: Notopedia एक ऐसी वेबसाइट है जहां हर प्रकार की सरकारी नौकरी वैकेंसी से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी उपलब्ध है। इसके अलावा, यहाँ पर उस परीक्षा से संबन्धित निःशुल्क ऑनलाइन टेस्ट, पिछले साल के पेपर, स्टडी टिप्स, वीडियो, सैंपल पेपर, और नोट्स भी प्रदान किए जाते हैं। जो उम्मीदवार RRB Group D ��ी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, वे उसकी लेटेस्ट जानकारी के साथ उसकी सभी निःशुल्क सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अभी Notopedia पर रजिस्टर करें।
#notopedia#rrb#railway recruitment#रेलवे वैकेंसी#सरकारी ��ौकरी वैकेंसी#ऑनलाइन सरकारी नौकरी#रेलवे भर्ती#रेलवे भर्ती बोर्डस#रेलवे भर्ती बोर्ड 2023
0 notes
Link
HCRAJ Recruitment 2020: लिपिक और कनिष्ठ सहायक के 760 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी गई है। यह भर्ती र्क्लक, जूनियर असिस्टेंट और जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट के पदों को भरने के लिए निकाली गई है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 1 अक्टूबर से 1 नवंबर तक चलेगी। पूर्व में यह भर्ती प्रक्रिया 30 मार्च से शुरू होनी थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के कारण प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया था।
Click Here For Official Notification
रिक्तियों का विवरण कुल पदों की संख्या -1760 पद र्क्लक- 1127 पद जूनियर असिस्टेंट- 367 पद जूनियर असिस्टेंट -268 पद
शैक्षणिक योग्यता उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ में ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके अलावा कैंड्डीटे्स को कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज भी होनी चाहिए।
महत्वपूर्ण तिथियां ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि - 01 अक्टूबर 2020 आवेदन की अंतिम तिथि - 01 नवंबर 2020 शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 02 नवंबर 2020 है
आयु स��मा उम्मीदवार की आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी के उम्मीदवारों को कुल 500 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं अन्य कैंड्डीटे्स को 350 रुपये का शुल्क देना होगा। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए आवेदक ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/rajasthan-high-court-recruitment-2020-6432602/
0 notes
Text
आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2020: कार्यालय असिस्टेंट और ऑफिसर भर्ती की लास्ट डेट लगभग, फौरन करें आवेदन
आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2020: कार्यालय असिस्टेंट और ऑफिसर भर्ती की लास्ट डेट लगभग, फौरन करें आवेदन
[ad_1]
आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2020: भारतीय बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) द्वारा निकाली गई ग्रुप ए ऑफिसर स्केल I, II, III और ग्रुप बी ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि लगभग आ गई है। ऑनलाइन आवेदन करने और फीस जमा करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई है। ऐसे में इच्छुक आशावाद इसके लिए फौरन आवेदन करें। कुल वैकेंसी (IBPS RRB ऑफिसर स्केल I II III & ग्रुप बी ऑफिस…
View On WordPress
#ibps अधिकारी#ibps अधिकारी अधिसूचना#ibps अधिकारी पैमाने#ibps अधिसूचना 2020#ibps कार्यालय सहायक#ibps कार्यालय सहायक बहुउद्देशीय अधिसूचना 2020 डाउनलोड#ibps.in#अधिकारी#आईबीपीएस#आईबीपीएस आरआरबी 2020#आईबीपीएस आरआरबी 2020 पीओ क्लर्क अधिसूचना 2020#आईबीपीएस आरआरबी अधिसूचना 2020#आईबीपीएस आरआरबी ��ीओ क्लर्क अधिसूचना 2020#आईबीपीएस आरआरबी भर्ती#आईबीपीएस ऑफिस असिस्टेंट नोटिफिकेशन#आईबीपीएस ऑफिसर नोटिफिकेशन#आईबीपीएस क्लर्क#आईबीपीएस क्लर्क भर्ती#आईबीपीएस क्लार्क#आईबीपीएस टैग भर्ती#आईबीपीएस नोटिफिकेशन 2020#आईबीपीएस भर्ती#आईबीपीएस भर्ती अधिसूचना#आरआरबी भर्ती#कार्यालय सहायक बहुउद्देशीय अधिसूचना#क्लर्क#हिंदी समाचार#हिंदुस्तान#हिन्दी में समाचार#हिन्दुस्तान
0 notes
Text
सैनिक स्कूल में क्लर्क के पद हैं खाली, 10वीं पास के लिए नौकरी पाने का बेहतरीन मौका
सैनिक स्कूल में क्लर्क के पद हैं खाली, 10वीं पास के लिए नौकरी पाने का बेहतरीन मौका
[ad_1]
जॉब डेस्क, अमर उजाला, Updated Mon, 29 Jun 2020 12:18 PM IST
Sainik School Recruitment 2020 : सैनिक स्कूल (बिहार नालंदा) में कई पदों पर आवेदन निकाले गए हैं। जो उम्मीदवार इस पद पर नौकरी पाना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आपको बात दें कि ये भर्तियां लोअर डिविजनल क्लर्क (एलडीसी) के पदों पर होने जा रही है। इस नौकरी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड…
View On WordPress
#government#government jobs#government jobs 2020#Hindi News#ldc jobs#ldc posts#ldc recruitment#ldc vacancy#lower division clerk#news in Hindi#recruitment 2020#sainik school bihar#sainik school nalanda#sainik school recruitment 2020#sarkari job#sarkari jobs#sarkari naukri#sarkari result#एलडीसी भर्ती#क्लर्क भर्ती#गवर्नमेंट जॉब#गवर्मेंट जॉब#झारखंड सैनिक स्कूल भर्ती#नौकरियां#बिहार नालंदा स्कूल भर्ती#सरकारी जॉब#सरकारी जॉब सरकरी नौकरी#सरकारी नौकरी#सैनिक स्कूल#सैनिक स्कूल भर्ती
0 notes
Text
UK SSSC recruitment 2020:उत्तराखंड अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग में 158 पदों पर भर्तियां, पढ़ें आवेदन प्रक्रिया
UK SSSC recruitment 2020:उत्तराखंड अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग में 158 पदों पर भर्तियां, पढ़ें आवेदन प्रक्रिया
[ad_1]
UK SSSC recruitment 2020: उत्तराखंड अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (UKSSSC) विभिन्न विभागों में समूह ‘ग’ के अंतरगत आशुलिपिक/निजी सहायक के 158 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। भर्ती विज्ञापन के अनुसार रिक्तियों की संख्या घटाई या बढ़ाई जा सकती है। रोजगार की तलाश कर रहे योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जाकर 14-09-2020 तक ऑनलाइन…
View On WordPress
#12th Pass Recruitment#12वीं पास के लिए भर्ती#Clerk Recruitment 2020#Employment News#Hindi News#Hindustan#Job in Uttarakhand#News in Hindi#Personal Assistant Recruitment Uttarakhand#sarkari naukri#sssc.uk.gov.in#Stenographer Recruitment#UKSSC#Uttarakhand Subordinate Staff Selection Commission#vacancy#आशुलिपिक भर्ती#उत्तराखंड अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग#उत्तराखंड में नौकरी#क्लर्क भर्ती 2020#निजी सहायक भर्ती उत्तराखंड#��ूकेएसएसएससी#रोजगार समाचार#वैकेंसी#सरकारी नौकरी#हिन्दुस्तान
0 notes
Text
हमीरपुर सलेक्शन बोर्ड ने जारी की एक और भर्ती की नोटिफिकेशन 2022
हमीरपुर सलेक्शन बोर्ड ने जारी की एक और भर्ती की नोटिफिकेशन 2022
हमीरपुर सलेक्शन बोर्ड ने जारी की एक और भर्ती की नोटिफिकेशन 2020 Download the Notification हिमाचल प्रदेश जल शक्ति विभाग JOA आईटी भर्ती हमीरपुर सिलेक्शन बोर्ड ने इस पोस्ट कोड का परीक्षा परिणाम किया घोषित हमीरपुर सिलेक्शन बोर्ड ने पोस्ट कोड 817 की स्कील का नई तिथियां की जारी 12 January 2022 Top 12 Government Jobs Today Latest Govt Jobs हिमाचल प्रदेश आर्मी प्राइमरी स्कूल में अध्यापक, क्लर्क व्…
View On WordPress
0 notes
Text
सैकड़ों ठोकरें खाने के बाद भी बन गई सबसे हॉट फिगर वाली प्लस साइज मॉडल, देखें तस्वीरें
सैकड़ों ठोकरें खाने के बाद भी बन गई सबसे हॉट फिगर वाली प्लस साइज मॉडल, देखें तस्वीरें #PlusSizeModel #HotModel #HotPics
आज हम आपको एक ऐसी हॉट मॉडल से मिलवाने जा रहे हैं, जिसकी तस्वीरें आग की तरह वायरल हो रहीं हैं। उस मॉडल की हॉट तस्वीरों को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। उस मॉडल का नाम हंटर मैकग्राडी है। मैकग्राडी का जन्म 4 मई 1993 को लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य में हुआ था।
और एक नज़र यहाँ भी डालें
SBI बैंक में निकली 10th-12th के लिए क्लर्क भर्ती- लास्ट डेट : 26 जनवरी 2020
RSMSSB Patwari…
View On WordPress
#Best Plus Size Model#Hot Model#Plus Size Model#प्लस आकार की हॉट मॉडल#मैकग्राडी#मॉडलिंग गुरु#हंटर मैकग्राडी#हॉट फिगर वाली प्लस साइज मॉडल#हॉट मॉडल
1 note
·
View note
Link
IBPS Clerk Recruitment 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) ने CRP Clerk-X 2021-22 भर्ती के लिए रिक्तियों की संख्या में बढ़ोत्तरी कर दी है। अब यह आईबीपीएस क्लर्क भर्ती परीक्षा 2557 रिक्तियों के लिए आयोजित होगी। इससे पहले आईबीपीएस ने 1557 रिक्तियों की घोषणा की थी, यानि संस्थान द्वारा 1000 पदों की संख्या में बढ़ोत्तरी की घोषणा की गयी है। बता दें कि आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2020 प्रक्रिया अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। पंजीकरण 2 सितंबर से शुरू हो चुके हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2020 है।
Click Here For Notification
पदों की संख्या इस वर्ष 1557 रिक्तियों की घोषणा की गयी थी जिसे अब बढ़ाकर 2557 कर दिया गया है। बता दें कि रिक्तियों की संख्या के लगातार घटते रहने को लेकर उम्मीदवारों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस माह को दौरान काफी विरोध किया गया है।
योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण की हो और उम्मीदवार की आयु 1 सितंबर 2020 को न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष तक हो।
ऐसे करें अप्लाई इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, ibps.in पर विजिट करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवार नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2020 अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं और साथ ही आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2020 नोटिफिकेशन भी डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए उन्हें आवेदन के पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके बाद उन्हें रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड संस्थान द्वारा ईमेल और मोबाईल नंबर पर भेजा जाएगा, जिसके जरिए लॉगइन करके अपना उम्मीदवार अपना आईबीपीएस क्लर्क 2020 ऑनलाइन अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/ibps-clerk-recruitment-2020-latest-update-6399563/
0 notes
Text
IBPS RRB 2020 PO क्लर्क अधिसूचना 2020: आईबीपीएस ने निकाली ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर की बंपर भर्तियां, जानें खास बातें
IBPS RRB 2020 PO क्लर्क अधिसूचना 2020: आईबीपीएस ने निकाली ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर की बंपर भर्तियां, जानें खास बातें
[ad_1]
आईबीपीएस आरआरबी 2020 पीओ क्लर्क अधिसूचना 2020: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल (आईबीपीएस) ने ग्रुप ए ऑफिसर स्केल I, II, III और ग्रुप बी ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) भर्ती का नोटिफिकेशन (IBPS RRB ऑफिसर्स स्केल I II III & Group B ऑफिस असिस्टेंट) बहुउद्देशीय भर्ती) जारी कर दिया गया है। ग्रुप ए ऑफिसर और ऑफिस असिस्टेंट की 9600 से ज्यादा भर्तियां निकाली गई हैं। ये भर्तियां देश के 43…
View On WordPress
#ibps अधिकारी अधिसूचना#ibps अधिकारी पैमाने#ibps अधिसूचना 2020#ibps कार्यालय सहायक#ibps कार्यालय सहायक बहुउद्देशीय अधिसूचना 2020 डाउनलोड#ibps.in#अधिकारी#आईबीपीएस#आईबीपीएस आरआरबी 2020#आईबीपीएस आरआरबी 2020 पीओ क्लर्क अधिसूचना 2020#आईबीपीएस आरआरबी पीओ क्लर्क अधिसूचना 2020#आईबीपीएस ऑफिस असिस्टेंट नोटिफिकेशन#आईबीपीएस ऑफिसर नोटिफिकेशन#आईबीपीएस क्लर्क#आईबीपीएस क्लर्क भर्ती#आईबीपीएस टैग भर्ती#आईबीपीएस नोटिफिकेशन 2020#आईबीपीएस भर्ती#आईबीपीएस भर्ती अधिसूचना#कार्यालय सहायक बहुउद्देशीय अधिसूचना#क्लर्क#हिंदी समाचार#हिंदुस्तान#हिन्दी में समाचार#हिन्दुस्तान
0 notes
Text
HPSCB बैंक भर्ती 2021: जूनियर क्लर्क और स्टेनो पदों के लिए पंजीकरण की समय सीमा आज समाप्त, यहां आवेदन करने के लिए सीधा लिंक- results.amarujala.com
जेके बैंक भर्ती 2020 – पीसी: माई रिजल्ट प्लस हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक लिमिटे�� द्वारा जूनियर क्लर्क और स्टेनो / स्टेनो-टाइपिस्ट भर्ती 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (02 जुलाई) समाप्त होनी है। एचपीएससीबी ने इस भर्ती अधिसूचना के माध्यम से 149 जूनियर क्लर्क और स्टेनो टाइपिस्ट पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आमंत्रित की है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक साइट – hpscb.com से भर्ती प्रक्रिया…
View On WordPress
#149 जूनियर क्लर्क और स्टेनो पदों के लिए एचपीएसस��बी सरकारी नौकरियां#अश्वशक्ति#एचपी सहकारी समिति भर्ती 2021#एचपीएससीबी#एचपीएससीबी बैंक भर्ती 2021#एचपीएससीबी भर्ती 2021
0 notes
Text
HSSC clerk waiting list 2019: क्लर्क भर्ती प्रतीक्षा सूची जारी, यहां से करें चेक [Source: Patrika : India's Leading Hindi News Portal]
HSSC clerk waiting list 2019: क्लर्क भर्ती प्रतीक्षा सूची जारी, यहां से करें चेक [Source: Patrika : India’s Leading Hindi News Portal]
HSSC clerk waiting list 2019: कोरोना महामारी के बीच हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ( HSSC ) ने क्लर्क भर्ती 2019 का वेटिंग लिस्ट जारी कर दिया है। लंबे अरसे से रिजल्ट का इंतजार कर रहे योग्य उम्मीदवार अपना परिणाम हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। हरियाणा एसएससी की ओर से जारी में नोटिस में कहा गया है कि क्लर्क पद के लिए 03 सितंबर 2020, 22 अक्टूबर 2020…
View On WordPress
0 notes
Text
IBPS Clerk Mains Result 2020: जारी हुआ मेन्स एग्जाम रिजल्ट, ये रहा Direct link Divya Sandesh
#Divyasandesh
IBPS Clerk Mains Result 2020: जारी हुआ मेन्स एग्जाम रिजल्ट, ये रहा Direct link
IBPS Clerk X Mains Result 2020: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने IBPS क्लर्क भर्ती 2020-21 के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए हैं। जो उम्मीदवार, 28 फरवरी, 2021 को आयोजित की गई क्लर्क मेन्स (IBPS Clerk X Mains 2021) परीक्षा में बैठे थे, वे अब आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी।
आईबीपीएस प्रीलिम्स एग्जाम में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को मेन्स के लिए बुलाया गया था। आईबीपीएस क्लर्क 2021 मेन्स एग्जाम का रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।
जानें कब हुई थी परीक्षा (IBPS Clerk Recruitment 2020 Pre & Mains exam dates) IBPS Clerk भर्ती 2020 के लिए प्रीलिम्स एग्जाम 5, 12, और 13 दिसंबर 2020 को आयोजित किया था, जिसमें क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को मेन्स एग्जाम के लिए बुलाया गया था। मेन्स एग्जाम के एडमिट कार्ड 06 फरवरी 2021 को अपलोड किए गए थे जबकि मेन्स एग्जाम 28 फरवरी 2021 को आयोजित किया गया था।
यहां देखें कैसे चेक करें IBPS Clerk Mains Final Result 2021 चरण 1: आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। चरण 2: होम पेज पर, फ्लैश हो रहे क्लर्क मेन्स रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। चरण 3: नया पेज खुल जाएगा, यहां ‘click here ot vies your result of online Mains Examination for CRP-Clerks-X’ के लिंक पर क्लिक करें। चरण 4: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर, जन्म तिथि या पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें। चरण 5: लॉग-इन बटन पर क्लिक करें। चरण 6: इसके बाद, आपका परिणाम स्क्रीन पर खुल जाएगा। चरण 7: इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।
इन बैंकों में 2500 से ज्यादा वैकेंसी IBPS CRP क्लर्क-एक्स के माध्यम से, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और पंजाब एंड सिंध बैंक जैसे विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 2557 क्लर्क पदों की भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित की जा रही है।
0 notes
Text
SBI Clerk Result 2020: First Waiting List Released On Sbi.co.in Check Direct Link To Download Here
SBI Clerk Result 2020: First Waiting List Released On Sbi.co.in Check Direct Link To Download Here
SBI Clerk Waiting List 2021: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने जूनियर असोसिएट क्लर्क (कस्टमर सेल्स एंड सपोर्ट) भर्ती परीक्षा की पहली वेटिंग लिस्ट जारी कर दी है. 8134 पदों के लिए इस भर्ती परीक्षा का आयोजन पिछले साल किया गया था. इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वेटिंग लिस्ट देख सकते हैं. इस लिस्ट में कैंडिडेट्स के रोल नंबर दिए गए हैं. आप इसे डाउनलोड करके अपना…
View On WordPress
0 notes
Text
Oppo Recruitment 2020 » Apply Online Oppo Mobile Fresher Jobs
Oppo Recruitment 2020 » Apply Online Oppo Mobile Fresher Jobs
ओप्पो भर्ती 2021: ओप्पो कंपनी ने एक नवीनतम अधिसूचना जारी की है की भर्ती के लिए क्लर्क, टेलीकॉलर, चपरासी, कैब ड्राइवर, हेल्प डेस्क, सीनियर मैनेजर – मोबाइल इंटरनेट सेवा, प्रिंसिपल इंजीनियर – जावा, फील्ड परीक्षण, अभियान योजना और सामग्री, सीनियर अकाउंट्स एक्जीक्यूटिव, पीआर मार्केटिंग स्पेशलिस्ट, मैनेजर रिक्ति। इच्छुक उम्मीदवार से आवेदन कर सकते हैं 31 दिसंबर 2021। के अन्य विवरण ओप्पो भर्ती 2021, ओप्पो…
View On WordPress
0 notes
Text
DDA Patwari Stage 2 Result 2021 Announced: पटवारी स्टेज 2 का रिजल्ट जारी, dda.org.in से करें चेक
DDA Patwari Stage 2 Result 2021 Announced: दिल्ली विकास प्राधिकरण ( Delhi Development Authority ) ने पटवारी स्टेज 2 रिजल्ट 2021 जारी कर दी है। डीडीए पटवारी चरण 2 परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपना परिणाम DDA.iedda.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट dda.org.in या dda.gov.in. पर जाकर चेक कर सकते हैं। डीडीए पटवारी स्टेज 2 परीक्षा 2021 स्टेज-I के लिए 5, 6, 11 और 12 नवंबर 2020 और स्टेज- II के लिए 28 फरवरी 2021 को आयोजित की गई थी।
DDA Patwari Stage 2 Result 2021 Announced
दिल्ली विकास प्राधिकरण ( Delhi Development Authority ) की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक कोविड-19 महामारी के प्रकोप के कारण दस्तावेजों के सत्यापन की तारी�� अभी तय नहीं की गई है। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दस्तावेजों के सत्यापन की तारीख के बारे में उनकी पंजीकृत ई-मेल आईडी पर डीडीए की ओर से सूचित किया जाएगा। इस संबंध में एक नोटिस डीडीए की वेबसाइट www.dda.org.in पर भी अपलोड किया जाएगा। डी���ीए ने सभी उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे ताजा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें। उम्मीदवारों को साक्षात्कार बोर्ड के समक्ष या दस्तावेजों और पहचान सत्यापन के लिए उपस्थित होना अनिवार्य होगा। अनिवार्य दस्तावेजों में माध्यमिक विद्यालय परीक्षा का प्रमाण पत्र/अंक-पत्र जिसमें उम्मीदवार की जन्म तिथि के साथ अन्य प्रमाण पत्र भी शामिल हैंं।
Read More: District and Sessions Judge Moga Recruitment 2021: मोगा जिला अदालत में क्लर्क के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई
DDA Patwari Stage 2 Result 2021 : रिजल्ट यहां से करें चेक
सबसे पहले उम्मीदवार DDA.iedda.org.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। जॉब्स’ सेक्शन पर क्लिक करें। डायरेक्ट रिक्रूटमेंट 2020 टैब पर क्लिक करें। डायरेक्ट रिक्रूटमेंट 2020 पटवारी के पद के लिए अस्थायी रूप से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची पर क्लिक करें। डीडीए पटवारी चरण 2 परिणाम 2021 डाउनलोड करें और इसकी एक प्रिंट कॉपी अपने पास रख लें।
Read More: UPSSSC PET 2021: ग्रुप सी पदों पर पीईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, upsssc.gov.in पर करें आवेदन
Web Title: DDA Patwari Stage 2 Result 2021 Announced - See how to check
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/dda-patwari-stage-2-result-2021-announced-see-how-to-check-6868796/
0 notes