#क्राइम ��्यूज
Explore tagged Tumblr posts
ashokgehlotofficial · 2 years ago
Text
बुधवार को विधानसभा में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित हुई। प्रदेश में आर्थिक, सामाजिक विकास, उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने, राज्य कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने, औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और संगठित अपराधों को नियंत्रित करने सहित विभिन्न महत्वपूर्ण प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया।
दी राजस्थान कन्ट्रोल ऑफ आर्गनाइज्ड क्राइम बिल-2023 का अनुमोदन
मंत्रीमण्डल ने राजस्थान संगठित अपराध नियंत्रण विधेयक-2023 का अनुमोदन किया है। इसे शीघ्र ही विधानसभा में लाया जाएगा। इसमें जिसके विरूद्ध पिछले दस सालों में न्यायालय में एक से अधिक आरोप पत्र पेश किया गया हो एवं न्यायालय ने उस पर प्रसंज्ञान लिया हो। साथ ही जिसने संगठित अपराध गिरोह के सदस्य के रूप में कोई अपराध, जो संज्ञेय व तीन साल या अधिक अवधि के लिए दंडनीय हो, उस व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही की जा सकेगी। साथ ही संगठित अपराध में किसी व्यक्ति द्वारा, संगठित अपराध गिरोह के सदस्य के रूप में या ऐसे गिरोह के लिए, किसी आर्थिक लाभ या अन्य किसी लाभ प्राप्त करने के उददेश्य से हिंसा या धमकी या जबदस्ती करना शामिल किया गया है। संगठित अपराध गिरोह में दो या दो से अधिक व्यक्तियों का गिरोह, जिसके द्वारा संगठित रूप से अपराध कारित किया जाता है पर कार्रवाई की जाएगी।
बिल में उम्रकैद तक सजा के प्रावधान
इसमें पीड़ित की मृत्यु होने पर अपराधी को मृत्युदंड या आजीवन कारावास एवं न्यूनतम एक लाख रुपए का अर्थदंड का प्रावधान किया गया है। साथ ही आपराधिक षड़यंत्र, गिरोह के सदस्यों को शरण देने के लिए न्यूनतम पांच साल का कारावास जो अधिकतम आजीवन कारावास हो सकेगा। साथ ही न्यूनतम पांच लाख रुपए जुर्माने का प्रावधान किया गया है। वहीं, संगठित अपराध से सम्पत्ति अर्जित करने पर न्यूनतम तीन साल का कारावास जो अधिकतम आजीवान कारावास हो सकेगा, का प्रावधान किया गया है। साथ ही लोक सेवक ���िसने संगठित अपराध में सहयोग किया है, उसे अधिकतम तीन साल का कारावास और अर्थदंड देने का प्रावधान है।
राजीव गांधी फिनटेक इंस्टीट्यूट जोधपुर विधेयक का अनुमोदन
मंत्रिमंडल ने राजीव गांधी फिनटेक डिजिटल इंस्टीट्यूट को जोधपुर में स्थापित करने से संबंधित विधेयक का अनुमोदन किया है। विधेयक को विधानसभा में प्रस्तुत किया जाएगा। इंस्टीट्यूट डीम्ड पब्लिक यूनिवर्सिटी की तरह कार्य करेगा। इसमें डिजिटल एवं वित्तीय प्रौद्योगिकी डोमेन में प्रमाण पत्र कोर्सेज तथा डिप्लोमा कोर्सेज की सुविधा उपलब्ध होगी। इन-हाउस इन्क्युबेशन सेंटर की मदद से भविष्य के उद्यमियों को अपने फिनटेक उत्पादों को डिजाइन और डेप्लॉय करने में सुविधा मिलेगी। यहां फिनटेक इनोवेशन इकोसिस्टम भी विकसित होगा। इंस्टीट्यूट राजस्थान में स्टार्टअप सहित फिनटेक उद्योगों को आकर्षित करेगा।
राजस्थान राज्य वन नीति को स्वीकृति
मंत्रिमण्डल ने राजस्थान राज्य वन नीति को स्वीकृति देने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। इस निर्णय से राज्य में वनों के सुव्यवस्थित विकास, प्रबन्धन में सुविधा होगी एवं इससे राज्य में प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा तथा रोजगार के अनेक अवसर उत्पन्न होंगे। साथ ही, प्रदेश में वन एवं वन्य जीवों का संरक्षण, पुनरूद्धार, प्रबंधन एवं संबंधित सभी हितधारकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी एवं उनकी आय में वृद्धि करने हेतु विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएगी।
जलवायु परिवर्तन नीति का अनुमोदन
मंत्रिमण्डल ने राज्य के प्राकृतिक संसाधनों के अतिरिक्त दोहन को रोकने तथा उनके सतत रूप में उपयोग लेने के उद्देश्य से जलवायु परिवर्तन नीति का अनुमोदन किया है। इस नीति के लागू होने से राज्य में प्राकृतिक संसाधनों के दोहन में कमी आएगी एवं पृथ्वी के औसत तापमान में हो रही वृद्धि में कमी आकर स्थिरता आएगी। ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में कमी आकर स्थिरता आएगी।
राजस्थान ई-वेस्ट प्रबन्धन नीति का अनुमोदन
मंत्रिमण्डल ने राज्य में ई-वेस्ट को कम करने, उसके पुनः उपयोग तथा री-साईकिल करने और ई-वेस्ट से पर्यावरण को पहुंच रही क्षति को कम करने के उद्देश्य से ई-वेस्ट प्रबंधन नीति का अनुमोदन किया है। इस नीति के लागू होने से राज्य में ई-वेस्ट को कम करने, वैज्ञानिक तरीके से निस्तारित करने, री-साईकिल एंड री-यूज का क्रियान्वयन होगा एवं वायु, जल एवं मृदा तथा अन्य पर्यावरणीय नुकसान को कम करने में सहायता मिलेगी।
विविध सेवा नियमों में विधवा एवं परित्यक्ता महिलाओं को मिली छूट
कैबिनेट बैठक में 1 जून, 2002 एवं इसके पश्चात 2 से अधिक संतानों वाली विधवा एवं परित्यक्ता महिलाओं को राज्य सरकार नियुक्ति दिए जाने हेतु विविध सेवा नियमों में संशोधन को स्वीकृति दी गई है। साथ ही, बैठक में 1 जून, 2002 या उसके पश्चात 2 से अधिक संतान वाले कार्मिकों के पदोन्नति के संबंध में विविध सेवा नियमों में संशोधन किया गया है।
विभिन्न सेवा नियमों में संशोधन
नवीन पद सृजन, पदनाम और योग्यता में परिवर्तन
मंत्रिमण्डल ने राजस्थान पशुपालन अधीनस्थ सेवा नियम, 1977 में संशोधन कर जलधारी/सफाईकर्ता/गड़रिया के पदों की शैक्षणिक योग्यता तथा पदनाम परिवर्तन किये जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। इस निर्णय से जलधारी/सफाईकर्ता/गड़रिया के पदों को मर्ज कर इनका नवीन पदनाम ‘पशु परिचारक’ (एनिमल अटेंडेंट) हो सकेगा। साथ ही, इस पद के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास के स्थान पर 10वीं पास होगी, जिससे इस पद पर भर्ती राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा लिखित परीक्षा के माध्यम से करवाई जा सकेगी। इससे विभाग के रिक्त पदों पर नियमित भर्ती हो सकेगी, जिससे युवाओं को रोजगार तथा पशुधन परिचारक के पद पर कार्यरत कार्मिकों को पदोन्नति के अवसर प्राप्त होंगे।
मंत्रिमण्डल ने राजस्थान मत्स्य राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम, 2012 में संशोधन के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। इससे मत्स्य अधीनस्थ सेवा के कार्य क्षेत्र में नहीं आने वाले पदों की भर्ती अब राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा लिखित परीक्षा के माध्यम से करवाई जा सकेगी। साथ ही, समय की मांग के अनुसार तुलनात्मक रूप से विभाग को बेहतर शैक्षणिक योग्यताधारी एवं कम्प्यूटरदक्ष कार्मिक उपलब्ध होंगे।
मंत्रिमण्डल ने पर्यटन विभाग में पर्यटक अधिकारी एवं सहायक पर्यटक अधिकारी के पद पर सीधी भर्ती हेतु राजस्थान अधीनस्थ सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य भर्ती नियम, 2001) में संशोधन के प्रस्ताव का अनुमोदन किया। इस निर्णय से विभाग में पर्यटक अधिकारी के 13 एवं सहायक पर्यटक अधिकारी के 19 रिक्त पदों पर शीघ्र सीधी भर्ती की जा सकेगी, जिससे राज्य में पर्यटन संबंधी दायित��वों का प्रभावी एवं भली-भांति निर्वहन किया जा सकेगा। इससे युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे।
मंत्रिमण्डल ने राजस्थान विधान सभा सचिवालय में सुरक्षा संवर्ग में नवीन पदों के सृजन एवं पदोन्नति के प्रावधान करने हेतु राजस्थान विधानसभा सचिवालय (भर्ती तथा सेवा की शर्तें) नियम, 1992 में संशोधन के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। इस निर्णय से विधानसभा सचिवालय में सुरक्षा संवर्ग के कार्मिकों को पदोन्नति का लाभ मिल सकेगा।
महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेन्स एंड सोशल साइंसेज
विधेयक 2023 के प्रारूप का अनुमोदन
मंत्रिमंडल में महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेन्स एंड सोशल साइंसेज विधेयक 2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। विधेयक को विधानसभा के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। इसके पारित होने पर जयपुर जिला मुख्यालय पर पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर गवर्नेन्स एंड सोशल साइन्सेज सम्बंधी उच्च अधिगम (हायर लर्निंग) के क्षेत्र में विश्वविद्यालय स्तरीय नवीन संस्थान की स्थापना का मार्ग प्रशस्त होगा। संस्थान के विद्यार्थियों को गवर्नेंस एंड सोशल साइन्सेज के क्षेत्र में डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। साथ ही शोध, शिक्षण, प्रशिक्षण, क्षमता निर्माण में भी संस्थान उपयोगी साबित होगा।
जोधपुर में स्थापित होगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऑफ थिंग्स इनोवशन हब
मंत्रिमंडल में जोधपुर में सिटी इनोवशन कलस्टर के तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऑफ थिंग्स इनोवशन हब (एआईओटी) स्थापित करने के लिए सेक्शन-8 कंपनी बनाने का अनुमोदन किया गया है। इस निर्णय से प्रदेश के युवा, स्टार्टअप्स और उद्यमियों को फायदा मिलेगा और रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इनोवेशन हब के तहत राज��य सरकार, एमएसएमई, उद्यमी छात्रों एवं स्टार्टअप्स को अनुसंधान, इन्क्यूबेशन, प्रोटोटाईप विकास और उत्पादों के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इससे राज्य में स्वरोजगार के अवसर पैदा होने के साथ ही संपूर्ण प्रदेश में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
नगर पालिका सदस्य के विरूद्ध निर्वाचन से पूर्व की निर्हताओं के लिए हो सकेगी कार्यवाही
मंत्रिमण्डल ने नगर पालिका सदस्य के विरूद्ध निर्वाचन से पूर्व की निर्हताओं के लिए कार्रवाई करने हेतु राजस्थान नगर पालिका अधिनियम, 2009 की धारा 39 में संशोधन के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। इस निर्णय से राज्य सरकार को ऐसे नगर पालिका सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार प्राप्त हो सकेगा। इस संबंध में विधानसभा में विधेयक प्रस्तुत किया जाएगा।
राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय लिपिकवर्गीय सेवा नियम,
1999 में संशोधन से पदोन्नति के मिलेंगे नए अवसर
राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय लिपिकवर्गीय सेवा नियम, 1999 में संशोधन होने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया है। इस संशोधन के तहत निजी संवर्ग में शीघ्रलिपिक का पदनाम निजी सहायक ग्रेड-।। एवं निजी सहायक का पदनाम निजी सहायक ग्रेड-। तथा निजी सचिव के पश्चात वरिष्ठ निजी सचिव का नवीन पदनाम नियम में सम्मिलित किया जाएगा।
भू-आंवटन नीति, 2015 में हुआ संशोधन,
शहीद स्मारकों का निर्माण होगा शीघ्र
मंत्रिमण्डल ने भू-आंवटन नीति, 2015 के बिंदू संख्या 9 में नया बिंदू 12 जोड़कर संशोधन किया है। इस संशोधन के तहत जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के माध्यम से शहीद स्मारक हेतु संबंधित निकाय में शहीद के जन्म स्थान पर निःशुल्क भूमि आवंटित की जा सकेगी। इस निर्णय से शहीदों के स्मारकों का निर्माण शीघ्र हो सकेगा।
जे.के. सीमेंट को जैसलमेर में 210 हैक्टेयर भूमि आवंटित,
5000 हजार करोड़ रुपए का आएगा निवेश
6000 रोजगार के अवसर होंगे सृजित
मंत्रिमण्डल ने जे.के. सीमेंट लिमिटेड को ग्राम-पारेवर, जिला-जैसलमेर में सीमेंट प्लांट की स्थापना हेतु 210 हैक्टेयर भूमि को आवंटित करने का निर्णय किया है। इस परियोजना में लगभग 5000 करोड़ रुपए का निवेश होगा। प्रथम चरण में लगभग 2000 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित है। परियोजना के स्थापित होने से 1000 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष तथा 5000 व्यक्तियों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। इस भूमि का आवंटन राजस्थान औद्योगिक क्षेत्र आवंटन नियम, 1959 के प्रावधानों के तहत किया गया है।
बाड़मेर के गुड़ामालानी में क्षेत्रीय बाजरा अनुसंधान स्टेशन की स्थापना
बाड़मेर जिले के ग्राम गुड़ामालानी में भारतीय बाजरा अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद के क्षेत्रीय बाजरा अनुसंधान स्टेशन की स्थापना होगी। इसके लिए मंत्रिमंडल ने भूमि आवंटन के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। संस्थान की स्थापना से जलवायु अनुकूल उन्नत बाजरे की उन्नत किस्मों का विकास होगा, जिससे कृषि क्षेत्र और किसानों को बढ़ावा मिलेगा। संस्थान के लिए 40 हैक्टेयर (98.8 ) एकड़ भूमि टोकन मनी आवंटन करने का निर्णय लिया गया
नावां में सरकारी भूमि पर बनेगा ब्राडगेज डेडिकेटेड रेल लाइन
मंत्रिमंडल में रेलवे लाइन से संबंधित अहम निर्णय लिया गया। इसमें रेलवे परियोजना जोधपुर मण्डल के गुढा एवं ठठाना मीठड़ी स्टेशनों के मध्य चल स्टॉक एवं आधारभूमि कम्पोनेट टेस्टिंग व ट्रायल के लिए डेडिकेटेड रेल लाइन के निर्माण हेतु ग्राम नावां, तहसील-नावां, जिला-नागौर में 29.0485 हैक्टेयर भूमि रेलवे विभाग को आवंटित की जाएगी। इस निर्णय से रेलवे विभाग द्वारा आवंटित राजकीय भूमि पर ब्राडगेज डेडिकेटेड रेललाईन का निर्माण किया जाएगा। इस पर देश एवं विदेश में बनने वाले मध्य चल स्टॉक एवं आधारभूमि कम्पोनेट टेस्टिंग व ट्रायल हो सकेंगे।
जय मीनेष आदिवासी विश्वविद्यालय, रानपुर (कोटा)
विधेयक, 2023 के प्रारूप का अनुमोदन
मंत्रिमंडल में जय मीनेष आदिवासी विश्वविद्यालय, रानपुर (कोटा) विधेयक, 2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया है। इस विधेयक को विधानसभा के समक्ष पुरःस्थापित किया जाएगा। पारित होने पर निजी क्षेत्र में इस विश्वविद्यालय की स्थापना का मार्ग प्रशस्त होगा। आधुनिक व्यावसायिक पाठयक्रमों में माध्यम से गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा प्रदान करने का उद्देश्य भी पूरा होगा।
ग्रेटर भिवाड़ी इंडस्ट्रीयल टाउनशिप क्षेत्र एवं मारवाड़ इंडस्ट्रीयल क्लस्टर का होगा विकास
कैबिनेट बैठक में पूर्व बजट घोषणाओं की अनुपालना में ग्रेटर भिवाड़ी इंडस्ट्रीयल टाउनशिप क्षेत्र एवं मारवाड़ इंडस्ट्रीयल क्लस्टर नियोजन एवं इनके क्षेत्राधिकार को विस्तृत करके आवश्यक आधारभूत सुविधाओं के विकास करने का निर्णय लिया गया है। इससे राज्य के एनसीआर क्षेत्र एवं पश्चिमी राजस्थान में नोएडा की तर्ज पर सुनियोजित एवं त्वरित गति से विकास होगा। इससे जहां एक ओर राज्य में औद्योगीकरण को बढ़ावा मिलेगा, वहीं दूसरी ओर रोजगार के व्यापक अवसर उपलब्ध होंगे।
रिफाइनरी क्षेत्र में आने वाली 198 नमक खानों के डिस्ट्रबेन्स चार्ज का पुनःनिर्धारण
मंत्रिमण्डल ने पचपदरा रिफाइनरी में आने वाली खाननों में खानधारक को विस्थापन कर पुनः अन्य चिन्हित स्थान पर प्रतिस्थापित करने एवं डिस्ट्रबेन्स चार्जेज तथा नमक खानों के नवीनीकरण के संबंध में नये प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। प्रस्ताव के अनुसार बाड़मेर जिले के ग्राम सामरा और कलावा की विस्थापित 198 खान(165 चालू और 33 बन्द) को नमक खानों की गहराई 13 फिट एवं बी.एस.आर. 2019 के आधार पर पूर्व में स्वीकृत राशि 5,14,20943 रूपये के अतिरिक्त नई अभिशंषा के आधार पर अंतर राशि 2,71,28,452 रूपये को शामिल कर कुल राशि 78549395 के डिस्ट्रबेन्स चार्जेज का भुगतान किया जायेगा। खानधारकों को यह भुगतान 13 फिट के आधार पर 3 किस्तों में किया जायेगा। इन पुर्नस्थापित खानों के आवंटन से क्षेत्र का विकास और रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
ऊर्जा दक्ष व्यावसायिक भवनों का होगा निर्माण
कैबिनेट बैठक में व्यावसायिक भवनों में ऊर्जा बचाने हेतु ऊर्जा दक्ष भवनों के निर्माण के लिए राजस्थान ऊर्जा संरक्षण भवन संहिता व राजस्थान ऊर्जा संरक्षण भवन संहिता नियम-2023 का अनुमोदन किया गया। इससे भवन क्षेत्र में ऊर्जा की खपत में कमी आएगी। साथ ही, कार्बन-डाई-ऑक्साइड के उत्सर्जन में कमी आने से वातावरण को स्वच्छ बनाने में मदद मिलेगी। ऊर्जा दक्ष उपकरणों के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा तथा ऊर्जा संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलेगी। जीवाश्म ईधन पर कम निर्भरता और प्राकृतिक संसाधनों के बेहतर ��पयोग से देश की आर्थिक प्रगति में योगदान दिया जा सकेगा।
राजस्थान कारागार विधेयक-2023 के प्रारूप का हुआ अनुमोदन
मंत्रिमंडल में राजस्थान कारागर विधेयक-2023 का प्रारूप का अनुमोदन किया गया। उक्त विधेयक से राज्य के कारागार में सुधारात्मक कार्य किए जा सकेंगे। यह विधेयक कारागर अधिनियम-1894, राजस्थान बंदी अधिनियम-1960 एवं मॉडल प्रिजनस मैन्युअल-2016 के प्रावधानों को सम्मिलित करते हुए तैयार किया गया है।
माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय की पालना में जारी होगा खनन पट्टा
मंत्रिमंडल में माननीय उच्च न्यायालय जयपुर के निर्णय की पालना में कमलेश मेटाकास्ट प्राइवेट लिमिटेड के पक्ष में सिरोही जिले के ग्राम रोहिड़ा में खनिज लाईमस्टोन (सीमेंट ग्रेड) की 800.99 हैक्टेयर के खनन पट्टा स्वीकृति हेतु मंशापत्र जारी करने का निर्णय लिया गया है। इससे माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय की पालना होने के साथ-साथ खनिज विकास तथा रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। साथ ही राज्य को अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति होगी।
ओबीसी एवं एमबीसी वर्ग के नॉन क्रिमिलयर अभ्यर्थियों की एमबीबीएस की सरकारी सीटों पर ट्यूशन फीस होगी माफ
कैबिनेट बैठक में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों, झालावाड़ मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल सोसायटी तथा राजमेस के द्वारा संचालित चिकित्सा महाविद्यालयों के एमबीबीएस पाठ्यक्रम में एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस एवं महिला विद्यार्थियों की तर्ज पर एमबीसी और ओबीसी वर्ग के नॉन क्रिमिलयर अभ्यर्थियों की सरकारी सीटों पर ट्यूशन फीस माफ करने का निर्णय लिया गया है। एमबीसी और ओबीसी वर्ग के नॉन क्रिमिलयर अभ्यर्थियों को सत्र 2022-23 से ट्यूशन फीस में छूट का लाभ मिल सकेगा। फीस संरचना में एकरूपता आने से विद्यार्थियों को प्रवेश के समय काउसंलिग संबंधी निर्णय लेने में सुविधा होगी।
राजसमन्द में सामुदायिक केंद्र हेतु 957 वर्गमीटर भूमि का आवंटन
कैबिनेट बैठक में राजसमन्द के गांव धोईन्दा में सामुदायिक केंद्र के निर्माण हेतु 957.15 वर्गमीटर भूमि रियायती दर पर आवंटन का निर्णय लिया गया। यह भूमि राज माली सेवा संस्थान को आवंटित की जाएगी। उक्त निर्णय से समाज के गरीब व्यक्तियों द्वारा शादी समारोह एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन सामुदायिक केंद्र में किया जा सकेगा। साथ ही विशेष परिस्थितियों में नगर परिषद् द्वारा भी भवन का उपयोग किया जा सकेगा।
सागवाड़ा नगर पालिका को 104 बीघा भूमि होगी हस्तातंरित
कैबिनेट बैठक में बजट घोषणा की अनुपालना में डूंगरपुर जिले की सागवाड़ा नगरपालिका को कड़ाना क्षेत्र की 104.12 बीघा भूमि निःशुल्क हस्तातंरित करने का निर्णय लिया गया है। उक्त निर्णय से हस्तातंरित भूमि का उपयोग राजकीय परियोजना भवनों के निर्माण नगरपालिका के लिए आय स्रोतों के विकास एवं नगर के विकास के लिए उपयोग हो सकेगा। उसके पश्चात शेष भूमि की नीलामी नगर पालिका द्वारा की जा सकेगी जिससे स्थानीय निकाय को आय प्राप्त होगी।
गौण मंडी नैनवां को 50 बीघा भूमि निःशुल्क आवंटित
मंत्रिमण्डल ने गौण मंडी नैनवां को खसरा नं. 1026 रकबा 175 बीघा 10 बिस्वा में से 50 बीघा भूमि निःशुल्क आवंटित की है। इस निर्णय से किसानों, व्यापारियो�� के लिए सुविधाओं का विस्तार होगा।
आदिवासी प्रगतिशील संगठन को जयपुर में सामुदायिक भवन हेतु भूमि आवंटित
आदिवासी प्रगतिशील संगठन, राजस्थान को जयपुर के इंदिरा गांधी नगर के सेक्टर-3 में 1575 वर्गमीटर भूमि रियायती दर पर आवंटित करने का निर्णय लिया गया है। इस भूमि पर सामुदायिक भवन ��ा निर्माण किया जाएगा। जिससे आदिवासी समाज में सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन हो सकेंगे।
रैगर ऑफिसर्स क्लब समिति को छात्रावास निर्माण के लिए
5000 वर्गमीटर भूमि आवंटित
मंत्रिमंडल ने रैगर ऑफिसर्स क्लब समिति को बालिका छात्रावास हेतु ग्राम सिरोली, गोनेर की ग्रुप हाउसिंग/संस्थानिक योजना में 5000 वर्गमीटर भूमि रियायती दर पर आवंटित करने का निर्णय लिया है। इस जमीन पर संस्था द्वारा 1 करोड़ रूपए की लागत से छात्रावास का निर्माण किया जाएगा, जिससे समाज की प्रतिभावान छात्राओं को लाभ मिलेगा।
जानवरों के उपचार के लिए हैल्प इन सफरिंग ट्रस्ट को भूमि आवंटित
हैल्प इन सफरिंग ट्रस्ट को ग्राम कानोता, तहसील-बस्सी में जेडीए की अनुमोदित कानोता बहुउद्देशीय येाजना में भूमि का आंवटन किये जाने का निर्णय लिया है। आवंटित भूमि पर बनने वाले भवन में लावारिस जानवरों का उपचार हो सकेगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को
28.63 एकड़ भूमि का निःशुल्क आवंटन
मंत्रिमंडल में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को खसरा नंबर 165 मि. व खसरा नंबर 448 मि. कुल रकबा 40 एकड़ में से 28.63 एकड भूमि निःशुल्क आवंटित किए जाने पर अनुमोदन हुआ। यह भूमि विभाग द्वारा आर्थिक, सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों, वृद्धों एवं दिव्यांगों के उद्धार में उपयोग ली जाएगी। उल्लेखनीय है भूमि का उपयोग खेल मैदान, स्पेशलाइजेशन पार्क, योगा, मेडिटेशन केंद्र के रूप में इस्तेमाल करेगा।
सैन समाज को बीकानेर में हॉस्टल
के लिए भूमि आवंटित
मंत्रिमंडल ने बीकानेर में सैन समाज को छात्रावास के लिए 1700 वर्गगज भूमि रियायती दर पर आवंटन करने का अनुमोदन किया है। इससे समाज के विद्यार्थियों को शिक्षण कार्य एवं आवास की व्यवस्था उपलब्ध होगी।
बेजुबान श्वानों के लिए बनेगा शेल्टर हाउस
मंत्रिमंडल ने प्रोटेक्शन ऑफ एनिमल्स एंड वेलफेयर सोसायटी को बेघर डॉग्स के शेल्टर हाउस के लिए भूमि आवंटन के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। यह भूमि जयपुर विकास प्राधिकरण की आवासीय योजना रामचंद्रपुरा में 1000 वर्गमीटर का नवसृजित भूखंड संख्या 10-ए है।
33 कांस्टेबल्स को मिलेंगी नियुक्तियां
मंत्रीमण्डल ने राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय लिपिकवर्गीय सेवा नियम, 1999 एवं राजस्थान चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम 1999 में संशोधन किया है। इस संशोधन से मेवाड़ भील कोर बटालियन बांसवाड़ा एवं 10वीं बटालियन आरएसी बीकानेर के रिक्रूट कांस्टेबल को प्रशिक्षण के दौरान पुनःस्वास्थ्य परीक्षण में अनफिट पाये जाने पर राजकीय सेवा से पृथक किये जाने पर न्यायालयांे की निणयों की पालना में प्रभावित 33 कांस्टेबल्स को उनकी शैक्षाणिक योग्यता के अनुसार गृह विभाग के अधीन व���भिन्न विभागों में नियुक्ति दी जायेगी।
एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर चर्चा
मत्रिमंडल में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। इसमें कहा गया कि विधि मंत्री स्तर पर बनी कमेटी द्वारा एक्ट के संबंध में गह�� अध्ययन किया जाएगा। साथ ही उचित समाधान के साथ मंत्रिमंडल के समक्ष प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा।
1 note · View note
tezlivenews · 3 years ago
Text
गुरुग्राम का हैवान: बहू समेत 4 को गंडासे से काटा, फिर मॉर्निंग वॉक कर पौधों को पानी दिया... और वापस आकर दोबारा रेता गला
गुरुग्राम का हैवान: बहू समेत 4 को गंडासे से काटा, फिर मॉर्निंग वॉक कर पौधों को पानी दिया… और वापस आकर दोबारा रेता गला
राजेंद्र पार्क के मकान नंबर A-80 में मंगलवार रात मौत ने दो बार दस्‍तक दी। चार लोगों के सनसनीखेज हत्‍याकांड में प्रमुख आरोपी राव राय सिंह (65) ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। रात करीब ढाई बजे आरोपी ने बहू सुनीता और उसके किराएदार की पत्‍नी अनामिका पर गंडासे से कई वार किए। इसके बाद चार घंटों तक दोनों तड़पती रहीं। बाद में जब सिंह ने दोनों को जिंदा पाया तो फिर उन्‍हें गंडासे से काट कर मार डाला।…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
newshindiplus · 4 years ago
Text
धनबाद: नौकरी पाने की चाहत में पोते ने ही करवा दी दादा की हत्‍या, 12 दिन बाद पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
धनबाद: नौकरी पाने की चाहत में पोते ने ही करवा दी दादा की हत्‍या, 12 दिन बाद पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
[ad_1]
Tumblr media
तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. (न्यूज़18 क्रिएटिव) पुलिस (Police) ने मृतक के पोते अनिल की निशानदेही के आधार पर इम्तियाज अंसारी और शेख नवाब नाम के दोनों सुपारी किलर (Supari Killer) को भी गिरफ्तार कर…
View On WordPress
0 notes
radarhindi · 2 years ago
Text
Sketch Artist Kaise Bane - स्केच आर्टिस्ट कैसे बने
Tumblr media
Sketch Artist Kaise Bane - स्केच आर्टिस्ट कैसे बने How to Become Sketch Artist? नमस्कार दोस्तों एक बात बताइए, क्या आपको आर्ट पसंद है? क्या स्केच बनाना आपको बहुत अच्छा ��गता है और क्या आप स्कैचिंग में ही अपना करियर बनाने के बारे में सोच रहे हैं। क्या स्केच बनाना आपको बहुत अच्छा लगता है अगर हाँ, तो आप अपने पैशन को फॉलो करते हुए एक स्केच आर्टिस्ट बन सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको क्या करना होगा और कैसे करना होगा ? ये सब भी तो जानना होगा ना.. इसलिए तो हमने आज का ये लेख लिखा है जिसमें हम आपको स्केच आर्टिस्ट बनने से जुड़ी सभी जरुरी बातें बताने वाले हैं इसलिए लेख को लास्ट तक जरूर पढ़े ताकि आप ये डिसाइड कर पाएं कि स्केच आर्टिस्ट बनना आपके लिए परफेक्ट करियर ऑप्शन हो सकता है या नहीं तो चलिए शुरू करते हैं।
Sketch Artist Kaise Bane - Sketch Artist कौन होता है
सबसे पहले जानते हैं कि स्केच आर्टिस्ट कौन होता है। अक्सर ये समझ लिया जाता है कि स्केच आर्टिस्ट वही है जो लो इनफोर्समेंट के लिए स्कैच बनाता है, लेकिन ऐसा नहीं है। असल में स्कैच आर्टिस्ट वो है जो स्कैचिंग टेकनीक्स का यूज करके इमेजेस को क्रिएट करता हो। जब कैमरा नहीं हुआ करता था तब स्केच आर्टिस्ट ही अपने टैलंट से पोर्ट्रेट प्रोसीडिंग्स को भी शोक से करते थे। किसी ओर की बुक में उसके विजन को भी कैप्चर करते थे। एडवरटाइजिंग में न्यूज पेपर्स में और बाद में भी अपना टैलंट शो करते थे और स्कैचिंग के लिए क्रेज फिर से बढ़ा है। इसीलिए स्कैच आर्टिस्ट के लिए स्कोप भी बना है। अब आर्ट लवर्स की कोई कमी नहीं है। इसलिए आर्ट गैलरी और म्यूजियम्स की वॉल्स पर भी आर्टिस्ट के स्कैच डिस्प्ले हुआ करते हैं। इसका चेक ऐसी आर्ट है जिसमें आर्टिस्ट का एक्सपोर्ट होना ज़रूरी है ताकि वो पेंसिल, चारकोल और पेस्टल का यूज करके पीपल प्लेसेस और थिंग्स को डिस्प्ले कर सके।
Tumblr media
सक्सेसफुल स्केच आर्टिस्ट कैसे बने
वैसे आपको भी ऐसे ही स्कैच पसंद आते हैं न जो कोई तो हो उस पोर्सन या प्लेस जैसी हो, जिसे देखकर स्कैच बनाया गया हो तो यही एक स्कैच आर्टिस्ट के Fortis होती है कि उसने एक्सप्रेशन और इमोशंस को एक दम सटीक तरीके से एक्सप्रेस किया हो। यहां तक पहुंचने के लिए ढेर सारा पैशन इंटरेस्ट और प्रैक्टिस की जरूरत होती है और हां क्रिएटिव माय इमैजिनेशन तो इस प्रोफेशन की पहली डिमांड ही समझी है। एक सक्सेसफुल स्केच आर्टिस्ट बनने के लिए जरूरी है कि आपको पर्सपेक्टिव कॉन्ट्रास्ट शैडोज और लाइट को इस तरीके से अप्लाई करना आता हो, जिससे रियलिस्टिक इमेज तैयार हो सके।
Sketch Artist Kaise Bane क्��ा स्कैच आर्टिस्ट प्रोफेशनल होता है
क्या आर्टिस्ट ऐसा प्रोफेशनल होता है ���ो डिफरेंट को उसके लिए स्कैच और ड्राइंग्स बनाता है। इसके चार्टर्ड आर्किटेक्चर में भी एप्लाई हो सकता है, जहां वो बिल्डिंग्स और बूट्स के स्केचेस बनाएं और वो पुलिस डिपार्टमेंट में भी एप्लाइड हो सकता है। जहां विक्टिम्स और क्राइम सीन्स के स्कैच बनाने हों। कुछ इसके आर्टिस्ट पढ़ाना पसंद करते हैं तो कुछ कार्टोग्राफर और साइंटिस्ट के साथ फील्ड में काम करना पसंद करते हैं। जो स्केच आर्टिस्ट पुलिस डिपार्टमेंट के लिए काम करते हैं, उन्हें फॉरेंसिक आर्टिस्ट कहा जाता है। उन्हें बिना कुछ देखे से इसकी मेमरी के बेस पर एकदम रियलिस्टिक और एक्युरेट पोट्र्रेट बनाना होता है। अब ये आर्टिस्ट की चॉइस होती है कि वो कौन से फील्ड में वर्क करना चाहता है। यानी वो इंटरटेनमेंट फील्ड में वॉक करना चाहता है या फिर फॉरेंसिक आर्टिस्ट की तरह काम करना चाहता है।
Sketch Artist बनने के लिए जरुरी स्किल्स क्या है
इसके लिए बहुत सारी ऐसी स्किल्स का होना भी जरूरी है जो आप कोई सक्सेसफुल स्केच आर्टिस्ट बनने में हेल्प करेंगे। यानी कॉपी रियलिस्टिक स्कैच बनाने के लिए आर्टिस्ट में पर्सपेक्टिव प्रपोर्शन कंपोजिशन एनाटोमी, लाइटनिंग गेटवेज जेस्चर कॉन्सेप्ट्स की ग्रेड नॉलेज होना तो जरूरी है ही, साथ ही उसके पास क्रिएट, हैंड आई कोऑर्डिनेशन स्टडी हैंड्स और स्ट्रॉन्ग लिसनिंग एंड कम्युनिकेशन स्किल्स का होना भी जरूरी है। और एक कार्टून स्केच आर्टिस्ट के पास एक्युरेट टेक्निकल स्किल्स का होना भी जरूरी है। उसके बाद अगर ये जोड़े कि स्कैच बनने के लिए किस तरह के एजुकेशन की जरूरत होती है तो यूं तो चार्ट्स बनने के लिए किसी तरह की फॉर्मल एजुकेशन की जरूरत नहीं होती है। लेकिन ऐसे आर्टिस्ट जो अपने स्केच आर्ट करियर को लेकर के बहुत सीरियस हैं और सक्सेसफुल स्कैच आर्टिस्ट के तौर पर नाम और पैसा कमाना चाहते हैं।
Sketch Artist बनने के लिए किस तरह की एजुकेशन की जरुरत होती है
करियर को सिक्योर करने के लिए फॉर्मल डिग्री ले सकते हैं, जो उनके टैलंट और स्किल्स को सपोर्ट भी करे। डवलप भी करें और हायरिंग के तौर पर प्रेफरेंस भी दिला सके क्योंकि कई एम्प्लॉयर्स डिग्री के बेस पर जॉब ऑफर करते हैं और कुछ डिग्री एक्सपीरियंस के बेस पर भी। अगर फ्रीलांस वर्क करना चाहते हैं तो भी सेम सिनेरियो आपको मिल सकता है, जिसमें कुछ क्लाइंट्स के लिए आपका टैलंट और वॉक ही काफी होगा। जबकि कुछ क्लाइंट्स और कंपनीज आपको वाक ओवर करने से पहले आकर काम देखने के साथ साथ डिग्री भी एक्सपेक्ट कर सकती हैं। इसलिए बेहतर यही होगा कि आप करियर बनाने की सोच रहे हैं, उसकी नींव को पक्का करें तैयारी। एजुकेशनल लेवल पर भी अच्छा परफॉर्म करें। इसके लिए अब ड्रॉइंग पेंटिंग में बैचलर डिग्री भी ले सकते हैं वायना�� से ग्रैजुएट भी हो सकते हैं। ऐसे बहुत से और नए डिप्लोमा कोर्सेज और सर्टिफिकेशन भी अवेलेबल हैं, जिनके जरिए आप स्कैचिंग स्किल्स को आसान कर सकते हैं।
Sketch Artist Kaise Bane Online Course 
ऐसे कुछ ऑनलाइन कोर्सेज हैं स्कूल शहर का इन ड्रॉइंग टेक्निक्स स्किल चेयरकार, गेटिंग स्टार्टेड, बेड, ड्रॉइंग यूट्यूब का कैरेक्टर आर्ट स्कूल, यूटीवी का एनाटोमी फिगर ड्रॉइंग और पोर्ट्रेट ड्रॉइंग एक्सट्रा रिक्वायर्ड एजुकेशन लेने के साथ अपने वर्क को शोकेस करने के लिए यह बेहतर होगा कि आप अपना पोर्टफोलियो भी बनाएं। अपने कोर्स के दौरान भी आप बहुत सी असाइनमेंट्स को पूरा करेंगे, जिनमें से बेस्ट वर्क को आप अपने पोर्टफोलियो में शोकेस कर सकते हैं और जैसे आपके स्कैच स्किल्स में प्रोग्रेस होती जाएगी। अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करते रहिए और हां इन दिनों आर्ट फेस्टिवल भी इसमें आपकी हेल्प कर सकता है। और आर्ट गैलरीज, आर्ट लवर्स पॉलसन आर्ट गैलरीज और इंडिपेंडेंट आर्टिस्ट को प्रमोट करने में हेल्प करता है और इस तरीके से प्रॉपर नॉलेज स्किल्स और प्रैक्टिस की हेल्प से आप सक्सेसफुल स्कैच आर्टिस्ट बन सकते हैं और अपने इस पैशन को सक्सेसफुल करियर में कनवर्ट कर सकते हैं। READ ALSO  Am Or Pm Full Form Am Or Pm Kab Hota Hai Best Credit Cards In India Best Cashback Credit Cards In India Axis Bank Fastag एक्सिस बैंक फास्टैग रिचार्ज Axis Bank Fastag Recharge मेरे पास के किराये के मकान Mere Pass Ke Kiraye Ke Makan चाँद धरती से कितना दूर है Ok Google Chand Dharti Se Kitna Dur Hai How To Become A Psychiatrist – साइकिएट्रिस्ट कौन होता है क्या रेस्पॉन्सिबिलिटीज होती है? 10 Steps Doctor Kaise Bane डॉक्टर कैसे बने Doctor Kaise Bane in Hndi YouTube versus Television टेलीविजन छोड़िये जल है तो कल है R.O water V/S Normal Water सादा पानी के फायदे Debit Card Meaning in Hindi डेबिट कार्ड क्या होता है? डेबिट कार्ड का मतलब क्या होता है? फेसबुक का मालिक कौन है Facebook Ka Malik Kaun Hai अच्छा बीएफ कैसे ढूंढे और अच्छे बीएफ की कैसे पहचान करें Hello Bf Bf Bf मुझे bf चाहिए Instagram Reels A Guide to Mastering for Businesses & Creators इंस्टाग्राम के बारे में जानकारी मूर्ति बनाने का सांचा कहां मिलता है मिट्टी की मूर्ति बनाने की विधि लड़कियों से बात करने के टॉपिक्स – Ladkiyo Se Baat Karne Ke Topics Hindi लूडो गेम से पैसे कैसे कमाए – Paise Kamane Wala Ludo Game – लूडो गेम खेलो और पैसे जीतो Tafcop Dg Telecom Gov In – Tafcop Dg Telecom Gov In Login In Hindi How Many Sim Card on My Name in India – How Can I Check How Many Sims on My Aadhar Card 20 Best Bf Se Baat Karne Ke Topics In Hindi – लड़कों से फोन पर कैसे बात करें Password Ko Hindi Mein Kya Bolte Hain – पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं Bf Download Aadhar Card – इ आधार कार्ड डाउनलोड – आधार कार्ड डाउनलोड करायचे Google Meri Shaadi Kab hogi – Shadi Kab Karna Chahiye Aaj kaun sa de hai – Google Aaj kaun sa din hai – आज कौन सा दिन है Aaj ka Mousamआज का मौसम कैसा रहेगा – आने वाले कल का मौसम कैसा रहेगा Thank You in Hindi | थैंक यू कब बोलना चाहिए गूगल तुम्हारा नाम क्या है – Hello Google tumhara naam kya hai - Types of marriage in sociology – जानिए विवाह के 8 प्रकार Rummy Kaise Khelte Hain रम्मी गेम कैसे खेलेंते है? जानिए 3 महत्वपूर्ण चरण - New Whatsapp Features 2022 GB Whatsapp Features - Difference Between Gmail and Email In Hindi – Gmail और Email में क्या अंतर है - Social Media In Hindi Social Media Essay In Hindi दोस्तों आपको Sketch Artist Kaise Bane - स्केच आर्टिस्ट कैसे बने पोस्ट कैसी लगी। हमें comment करके अपने विचार दे। हमें बहुत ख़ुशी होगी और आपका 1 कमेंट हमें लिखने को  प्रोत्साहित करता और हमारा जोश बढ़ाता है। इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share ज़रूर करें। जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करना न भूलें। आपके पास कोई लेख है तो आप हमें Send कर सकते है। हमारी id:[email protected] पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे।  इसके साथ ही अगर स्वास्थ्य के बारे में अधिक जानने के लिए, कृपया हमारे फेसबुक पेज पर जाएँ।  facebook page पर फॉलो कर ले और Right Side में जो Bell Show हो रही है उसे Subscribe कर ले ताकि आप को समय समय पर Update मिलता रहे। Thanks For Reading Read the full article
0 notes
abhay121996-blog · 3 years ago
Text
लखनऊ में फरेंसिक साइंस इंस्टिट्यूट.. यूपी दौरे में बड़ा गिफ्ट दे गए शाह, जानें क्या होंगे फायदे Divya Sandesh
#Divyasandesh
लखनऊ में फरेंसिक साइंस इंस्टिट्यूट.. यूपी दौरे में बड़ा गिफ्ट दे गए शाह, जानें क्या होंगे फायदे
लखनऊ चुनावी मौसम में यूपी के दौरे पर आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इंस्टिट्यूट ऑफ फरेंसिंक साइंसेज का शिलान्यास रविवार को लखनऊ में किया। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बन रहे इस उत्तर प्रदेश पुलिस और फरेंसिक साइंस इंस्टिट्यूट बनने के बाद प्रदेश को बड़े फायदे होंगे।
उत्तर प्रदेश में 75 जनपद हैं। पुलिस प्रणाली के अनुसार इन 75 जनपदों को आठ जोन और 18 परिक्षेत्रों में बंटा है। इसके अलावा प्रदेश में जीआरपी और प्रशिक्षण जोन, पुलिस प्रशिक्षण संस्थान, पांच फरेंसिक साइंस प्रयोगशालाएं बनेंगी। इसकी लागत करीब 200 करोड़ रुपये होगी।
देश के बाहर से आए छात्रों को भी मिलेगा मौका उत्तर प्रदेश के अलावा भारत के राज्यों और पड़ोसी देश नेपाल, भूटान, मालद्वीप, श्रीलंका समेत दूसरे देशों के छात्र यहां फरेंसिक साइंस के विभिन्न विषयों में पढ़ाई कर सकेंगे। इस इंस्टिट्यूट के बन जाने के बाद यूपी पुलिस हाइटेक हो जाएगी।
इन लोगों को मिल सकेगी ट्रेनिंग यूपी में बन रहे इस संस्थान में राज्य सरकार, केन्द्र सरकार, न्यायपालिका, पुलिस, वैज्ञानिक, समाजशास्त्री भी इस संस्थान से प्रशिक्षण व विशेष अधिनियमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
क्या है फरेसि��ग साइंस फरेंसिक साइंस का यूज क्रिमिनल की खोज करने के लिए किया जाता है। कभी-कभी तो ये ही डीएनए जांच के द्वारा दो बिछुड़ों को मिलाता भी है। अहम बात यह है कि अब इसमें काफी नई टेक्नॉलजी का यूज भी होने लगा है। इसके एक्सपर्ट क्राइम स्पॉट से प्रूव इकट्ठा करते हैं और फिर उन्हें सबूत के रूप में कोर्ट में पेश किया जाता है, ताकि कानून का राज कायम रहे।
जांच रिपोर्ट का नहीं करना पड़ेगा महीनों इंतजार यूपी में यह यूनिवर्सिटी खुल जाने के बाद यूपी पुलिस को फरेंसिक एक्सर्ट्स के लिए गए सैंपलों को जांच के लिए बाहर भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। न ही रिपोर्ट के लिए दिनों या महीनों तक इंतजार करना पड़ेगा। किसी भी अपराध के दौरान सैंपल की जांच रिपोर्ट जल्दी मिलेगी और मामले का खुलासा जल्दी हो सकेगा।
अपराध की जांच हो सकेगी सटीक अभी तक यूपी पुलिस के अधिकारियों और अन्य पुलिसकर्मियों को फरेंसिक साइंस के बारे में ठीक से पता तक नहीं है। पुलिस को इसकी ट्रेनिंग की जाएगी, जिससे वह हाइटेक होंगे। इसके अलावा यूपी पुलिस को आपराधिक स्थलों पर मौजूद सबूतों को खुद एकत्र करने या सबूतों को सुरक्षित करने की ट्रेनिंग भी मिल सकेगी।
0 notes
kisansatta · 4 years ago
Photo
Tumblr media
जाने कब रिलीज होगी v की आश्रम 2
MX प्‍लेयर में प्रसारित आश्रम को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. ऐसे में मेकर्स ने इस सीरीज के दूसरे सीजन की रिलीज डेट का भी अनाउंसमेंट कर दिया है. प्रकाश झा के न‍िर्देशन में बनी बॉबी देओल स्‍टारर MX Player की वेब सीरीज ‘आश्रम’ का दूसरा सीजन 11 नवंबर 2020 को MX प्लेयर पर ही रिलीज होने वाला है. इस सीरीज का टाइटल है ‘आश्रम चैप्टर 2: द डार्क साइड’. इस सीरीज की रिलीज को अब एक महीना भी नहीं बचा है.पहले सीजन को खूब क‍िया गया था पसंद, म‍िल चुके हैं 331 मिलियन व्‍यूज
आपको बता दें कि ये एक क्राइम, थ्��िलर आधारित वेब सीरीज है. प्रकाश झा के न‍िर्देशन में बनी बॉबी देओल स्‍टारर MX Player की वेब सीरीज ‘आश्रम आस्था और धर्म के नाम पर चल रहे गंदे खेल को उजागर कर��ी है. 9 एपिसोड वाली यह वेबसीरीज दर्शकों को बांधे रखती है और मनोरंजन के साथ कई सवाल छोड़ जाती है जिनके जवाब खुद दर्शकों को तलाशने होंगे.
इस वेब सीरीज की रिलीज के साथ ही इसके दूसरे सीजन की मांग उठने लगी थी. इस वेब सीरीज का पहला सीजन ऐसे मोड़ पर आकर खत्‍म हुआ था, जहां दर्शकों के मन में जिज्ञासा चरम पर पहुंच गई थी. ‘आश्रम’ में निराला बाबा के किरदार में बॉबी देओल शानदार लगे हैं. उन्‍होंने बखूबी इस किरदार को निभाया है. दर्शकों में कहानी को लेकर पैदा हुए रोमांच और जिज्ञासा के अलावा बॉबी देओल के क्रेज को मेकर्स भुनाना चाहते हैं. यही वजह है कि इस वेबसीरीज का अगला सीजन जल्‍द आ रहा है.
https://kisansatta.com/know-when-bobby-deols-ashram-2-will-be-released/ #नरलबबकशपर, #MXPlayer, #आशरम, #आशरमचपटर2दडरकसइड, #परकशझ, #बबदओल # निराला बाबा काशीपुर, #MX Player, #आश्रम, #आश्रम चैप्टर 2: द डार्क साइड, #प्रकाश झा, #बॉबी देओल Entertainment, Trending #Entertainment, #Trending KISAN SATTA - सच का संकल्प
0 notes
lok-shakti · 3 years ago
Text
Noida News: पति करता था मारपीट, बचाता था युवक, महिला से बढ़ी नजदीकियां, दोनों ने मिलकर कर दी हत्या
Noida News: पति करता था मारपीट, बचाता था युवक, महिला से बढ़ी नजदीकियां, दोनों ने मिलकर कर दी हत्या
हाइलाइट्स:दादरी सब्जी मंडी के पीछे मिली थी युवक की डेडबॉडीपुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को अरेस्ट किया मृतक शराब पीकर पत्नी से मारपीट करता था, इसके चलते की हत्यानोएडादिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में दादरी कोतवाली पुलिस ने युवक की हत्या का खुलासा कर दिया है। सोमवार को पुलिस ने मृतक की पत्नी और एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मृतक शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट करता था।…
View On WordPress
0 notes
manishajain001 · 4 years ago
Link
सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस से जुड़े ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती को 20 साल तक की सजा हो सकती है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के एक अधिकारी ने दैनिक भास्कर को ऑफ द रिकॉर्ड दिए इंटरव्यू में यह बताया। अधिकारी के मुताबिक, उनके पास रिया के खिलाफ ठोस सबूत हैं और केस काफी स्ट्रॉन्ग बन चुका है। यही वजह है कि लोअर और सेशन कोर्ट से रिया को जमानत नहीं मिल सकी। उनसे हुई बातचीत के प्रमुख अंश :-
Q. रिया और शोविक ने बॉलीवुड के किन नामों का खुलासा किया है? A. अभी उन नामों को रिवील नहीं कर सकते। क्योंकि जांच जारी है। पहले इसे किसी निष्कर्ष पर पहुंच जाने दीजिए। अभी उनका नाम उजागर करना उनकी अवमानना होगी।
Q. ड्रग्स की कितनी क्वांटिटी रिया ने कैरी की थी? A. यह सिर्फ 59 ग्राम ड्रग्स की बात नहीं है, जिसके बारे में रिया ने बताया है। हमारी टीम ने अनुज केसवानी से कमर्शियल क्वांटिटी में ड्रग्स बरामद की है। हम इस लीड पर आगे बढ़ रहे हैं। हमारा केस मजबूत है। यही वजह है कि माननीय लोअर और सेशन कोर्ट से उनकी जमानत याचिका खारिज हुई है।
Q. पूरे मामले में रिया का डा��रेक्ट इन्वॉल्वमेंट तो कहा ही जा सकता है? A. इन्वॉल्वमेंट साजिश को लेकर है। चार्जेज उसी तौर पर लगे हैं। उससे रिलेटेड ऑर्डर भी सार्वजनिक हैं।
Q. लेकिन रिया बार-बार दावे कर रही हैं कि वो ड्रग्स नहीं लेती थीं। वे तो इसे सुशांत के कहने पर मंगवा रही थीं? A. मैटर विचाराधीन है। इसलिए इस मसले पर कुछ भी कहना अभी सही नहीं होगा।
Q. सुशांत तो अब रहे नहीं, तो कैसे साबित करेंगे कि उन्‍होंने ड्रग्स कंज्यूम किया था? A. यह साबित हो जाएगा। उसकी चिंता मत करें। वही तो हमारा जॉब है। तभी तो जांच प्रक्रिया पर हम कुछ भी नहीं कहना चाहते।
Q. क्‍या ड्रग्स मामले में कंगना का भी टेस्‍ट होगा? A. वो हमें नहीं मालूम। हमारा फोकस इस केस (सीआर नं. 15) पर है। कंगना के बारे में हम कुछ नहीं कह सकते, क्‍योंकि उनका मामला हमारे केस से कनेक्टेड ही नहीं है।
Q. बीते सालों में आपके जो ऑपरेशन्स रहे हैं, उनमें बॉलीवुड से कौन से ए-लिस्‍टर्स के नाम आए थे? बड़ी मछलियों की धड़पकड़ हो पाएगी? A. यह गलत हो रहा है कि सिर्फ एक सोसायटी का नाम लिया जा रहा है। हमारा मैंडेट इस सोशल प्रॉब्लम को ठीक करना है। महज एक सोसायटी के पीछे पड़ना नहीं। मुंबई में यह बुरी तरह फैला हुआ है। यह एक केस है, जिसे एनडीपीएस एक्ट के तहत सजा के दायरे में लाना है। हम सिर्फ कुछ लोगों को पकड़ने के पीछे नहीं लगे हैं। हम हर किसी को टार्गेट कर रहे हैं।
Q. क्‍या यह स्टेब्लिश हो चुका है कि रिया और शोविक ड्रग पैडलर्स के सतत संपर्क में थे? A. इस वक्‍त क्‍या बोलूं। मैटर कोर्ट में है। सारे सबूत हमें कोर्ट में देने हैं। इसलिए जांच से जुड़ी कोई बात रिवील करना सही नहीं है।
Q. कोर्ट में सबूत कब प्रोड्यूस करेंगे? A. अभी तो उनकी बेल रिजेक्ट हुई है। फिलहाल ट्रायल चलेगा। चार्जशीट फाइल करने के लिए एनसीबी के पास 180 दिनों का वक्‍त है। चूंकि कमर्शियल क्वांटिटी का मामला है। लिहाजा हम अपनी इनवेस्टीगेशन पूरी करेंगे। तब सबूत पेश करेंगे।
Q. लेमैन लैंग्वेज में कमर्शियल यूज को कैसे समझाएं? A. एक होती है स्मॉल क्वांटिटी, दूसरी मिडिल और तीसरी कमर्शियल क्‍वांटिटी। कमर्शियल क्‍वांटिटी अगर साबित हो गई तो 20 साल की सजा हो सकती है। मिडिल क्वांटिटी है तो 10 और स्मॉल का मामला है तो 1 साल की सजा।
Q. रिया के मामले में बड़ी क्वांटिटी है? A. जी हां। इसी क��स में हमारे द्वारा गिरफ्तार किए गए उनके सप्लायर से हमें बड़ी क्वांटिटी मिली है।
Q. यह सप्लाई सुशांत की मौत तक होती रही है? A. जिस पैडलर को हमने पकड़ा है, वह तो मेजर सप्लायर है ही। हम यह लिंक नहीं कर रहे है कि सप्लाई कब तक होती रही? हमने तो एक गैंग को बर्स्‍ट किया है।
Q. लेकिन रिया तो कुछ भी एक्सेप्ट नहीं कर रही हैं? A. इस बारे में मैं कुछ नहीं बोल सकता। ऐसा करना कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट है।
Q. हालांकि शोविक ने तो बहुत जल्दी मान लिया था कि वो ड्रग्स लाया करते थे? A. सच कहूं तो मीडिया में 90 फीसदी जानकारी गलत आ रही है। नामों को लेकर सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं। हमें हमारा काम करने दीजिए। चार्जशीट के टाइम पर सारे नाम सामने आ जाएंगे। अभी किसी का नाम लेने से जांच प्रभावित होगी।
Q. अगर लोकल पुलिस ने प्राइमरी लेवल पर ही सबूत टैंपर कर दिए हों तो जांच एजेंसियां गुनहगारों को कैसे पकड़ पाएंगी? सबूत टैंपर होने के चलते न तो आरुषि के हत्यारों का पता चल सका, न सुनंदा पुष्कर के? A. हमें ऐसी कोई दिक्कत नहीं हुई। हमारा केस बहुत स्ट्रॉन्ग बन चुका है। हम साबित कर देंगे।
Q. क्‍या ड्रग्स की ज्यादा मात्रा लेने से मौत होती है? A. इस पर मैं कुछ नहीं कह सकता। यह कहना बहुत जेनेरिक होगा। हरएक का इलाज अलग होता है। हर किसी के लक्षण भी अलग होते हैं।
Q. मारिजुआना तो बड़ा क्राइम नहीं है न? A. हम हर तरह के ड्रग्स को समान भाव से देख रहे हैं। कमर्शियल क्वांटिटी के थ्रेशहोल्ड अलग-अलग होते हैं।
Q. पांच या दस साल पहले भी क्या कभी इस तरह के केसेज में बॉलीवुड से किसी का नाम आया था? A. वह मैं अभी नहीं बोल सकता। यह जांच का विषय है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने 9 सितंबर को अरेस्ट किया था। फिलहाल, वे भायखला जेल में बंद हैं।
0 notes
uttarakhandlatestnews · 4 years ago
Text
एडीजी मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल ने किया मंडलीय साइबर क्राइम थाने का उद्घाटन
एडीजी मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल ने किया मंडलीय साइबर क्राइम थाने का उद्घाटन
लोकेशन – सहारनपुर
रिपोर्ट – सैयद मशकूर
https://www.lokjantoday.com/wp-content/uploads/2020/08/Cuber-Crime-Station-Inaugration.mp4
साइबर अपराध के बढ़ते मामलों के चलते आज पुलिस लाइन परिक्षेत्र में मंडलीय साइबर क्राइम थाने का उद्घाटन एडीजी मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल द्वारा किया गया. आपको बता दें कि बढ़ते अपराध के चलते अपराधी साइबर केस का प्रयोग कर रहे हैं और हाई टेक्नोलॉजी का यूज करते हुए क्राइम को…
View On WordPress
0 notes
tezlivenews · 3 years ago
Text
मां की हत्या कर शव के पास रातभर बैठा रहा बेटा, बहन की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार
मां की हत्या कर शव के पास रातभर बैठा रहा बेटा, बहन की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार
बरेली. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के करेली गांव में एक बेटे पर अपनी ही बुजुर्ग मां की हत्या (Murder) करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि रात में हत्या के बाद आरोपी अपनी मां के शव के पास ही घंटों बैठा रहा. सुबह बहन की शिकायत के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दरअसल, सुभाषनगर थाना क्षेत्र के करेली…
View On WordPress
0 notes
journalistcafe · 4 years ago
Text
भारत में पत्रकारिता क्षेत्र में कंचन डोगरा जाना माना नाम है। न्यूज 18 को अपनी सेवाएं दे रही कंचन डोगरा ने अपने करियर की शुरुआत फोकस टीवी से की थी।
View this post on Instagram
#holi होली के रंग #colour बरसाना के संग 😊🙏🌹 राधे राधे 🙏 #goodmorning #instagood #instagram
A post shared by Kanchan Dogra (@kanchan5677) on Mar 3, 2020 at 5:09pm PST
लेकिन उनको पहचान एबीपी न्यूज (स्टार न्यूज) से मिली। एबीपी के बाद उन्होंने इंडिया न्यूज ज्वाइन किया। चैनल में वह क्राइम प्रोग्राम ‘इंडिया अलर्ट’ होस्ट करती थी।
View this post on Instagram
We know what we are, but know not what we may be. @williamshakespearequotes #goodmorning #instagood #haveagreatday
A post shared by Kanchan Dogra (@kanchan5677) on Feb 24, 2020 at 7:27pm PST
उनका शो होस्ट करने का अंदाज़ सबसे जुदा है। उनकी खास बात ये है कि चाहे वो न्यूज़ रूम के अंदर हो या बाहर, अपनी खुशमिजाजी का अंदाज़ वो नहीं छोड़ती।
View this post on Instagram
Nothing is more #beautiful than a #confidentwomen who doesn't pretend to be something she is not 🤗😘 Keep working #beautifulgirls
A post shared by Kanchan Dogra (@kanchan5677) on Mar 26, 2019 at 12:21am PDT
फिटनेस का रखती हैं ध्यान-
View this post on Instagram
Dedicate to #yourself to becoming your #best #loveyourself #spreadlove #lovelife #sundayfunday with #workout
A post shared by Kanchan Dogra (@kanchan5677) on Apr 20, 2019 at 10:54pm PDT
कंचन डोगरा फिटनेस ​फ्रीक हैं। वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से रे​गुलर फिटनेस वीडियो शेयर किया करती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 19k फॉलोवर हैं। इतना ही नहीं उनके टिकटॉक पर 534.4k फॉलोवर हैं।
View this post on Instagram
#i #smile 😊 and #act like nothing is wrong. It’s called dealing with the life and stying #strong #goodmorning #instagood #haveaniceday 🌹🌹🌹
A post shared by Kanchan Dogra (@kanchan5677) on Feb 21, 2020 at 8:01pm PST
उनका जन्म 8 मई को हुआ था। कंचन जी न्‍यूज को अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। वे सोनी और डीडी पर कई कार्यक्रमों की एंकरिंग भी कर चुकी हैं।
 यह भी पढ़ें: इ�� स्पोर्ट्स एंकर की फिटनेस पर हर कोई फिदा
यह भी पढ़ें: खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं है न्यूज एंकर शेफाली बग्गा
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
  (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)
यही खूबी कंचन डोगरा को बनाती है सबसे जुदा भारत में पत्रकारिता क्षेत्र में कंचन डोगरा जाना माना नाम है। न्यूज 18 को अपनी सेवाएं दे रही कंचन डोगरा ने अपने करियर की शुरुआत फोकस टीवी से की थी।
0 notes
freedreamerwasteland · 5 years ago
Text
COVID-19: गाजियाबाद पुलिस की खास पहल, क्राइम को कंट्रोल करने के लिए इस मशीन का कर रहे यूज
गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि इन स्टैटिक वीएचएफ सैट से जिले में प्रवासियों के मूवमेंट पर नजर रखी जा सकेगी. पुलिसकर्मियों को पैट्रोलिंग के लिए लाइट वेट अधिक फ्रिक्वेन्सी वाले पोर्टेबल बैकपैक वीएचएफ सेट दिए जा रहे हैं. गाजियाबाद. गाजियाबाद पुलिस ने क्राइम को कंट्रोल करने और कोविड-19 (COVID-19) को देखते […]
The post COVID-19: गाजियाबाद पुलिस की खास पहल, क्राइम को कंट्रोल करने के लिए इस मशीन का कर रहे यूज appeared first on Aajtak samachar.
from WordPress https://ift.tt/3ghFQh8 via IFTTT
0 notes
pradeshjagran · 5 years ago
Text
मौलाना साद की बढ़ी मुश्किलें,इस मामले हुआ केस दर्ज
निजामुद्दीन स्थित जमात के कार्यक्रम में लोगों को बुलाने वाले मौलाना साद की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ईडी  ने मौलाना साद और अन्‍य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट/पीएमएलए के तहत मामला दर्ज कर लिया है. न्‍यूज एजेंसी एएनआई सूत्रों ने यह जानकारी दी. साथ ही मौलाना साद और उनके करीबी सहयोगियों को जल्‍द ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.
इस मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद को लेकर बड़ा खुलासा किया…
View On WordPress
0 notes
news4me · 5 years ago
Text
lockdown me bacchon ke sath darindagi: लॉकडाउन में बढ़े बच्‍चों से दरिंदगी के मामले, वकीलों ने सीजेआई को लिखा लेटर - coronavirus lockdown news lawayers ask cji to take suo motu note of rise in child abuse cases
lockdown me bacchon ke sath darindagi: लॉकडाउन में बढ़े बच्‍चों से दरिंदगी के मामले, वकीलों ने सीजेआई को लिखा लेटर – coronavirus lockdown news lawayers ask cji to take suo motu note of rise in child abuse cases
[ad_1] Deepak Verma | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 12 Apr 2020, 03:46:00 PM IST
सांकेतिक तस्‍वीर। हाइलाइट्स
सुमीर सोढ़ी और आरजू अनेजा नाम के दो वकीलों ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को लिखा लेटर
कहा- लॉकडाउन में बाकी क्राइम कम हुआ मगर बच्‍चों से बदसलूकी और हिंसा के मामले बढ़े
अदालत से संज्ञान लेन की गुहार, गाइडलाइंस जारी रखने की मांग
नई दिल्‍ली कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से चाइल्‍ड एब्‍यूज के मामले…
View On WordPress
0 notes
rohtakmedia-blog · 6 years ago
Text
ATM का इस्तेमाल करते हैं तो याद रखें ये बातें, वरना हो सकती है धोखाधड़ी
Tumblr media
ATM का इस्तेमाल करते हैं तो याद रखें ये बातें, वरना हो सकती है धोखाधड़ी : ATM का इस्तेमाल करना आज हमारी जरूरत बन चुका है। हम अपना बैंक अपने हाथ में रखकर चलते हैं। कहीं कैश की जरूरत पड़ जाए तो हमें परेशान नहीं होना पड़ता हम कार्ड से पेमेंट कर देते हैं या ATM से निकाल कर दे सकते हैं। ऐसे में आज हम अपने ATM के बगैर सुविधापूर्ण जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकते क्योंकि ये बेहद जरूरी है। लेकिन ATM जितना हमारे लिए सुविधापूर्ण है उतना ही रिस्की भी क्योंकि ATM कार्ड के प्रति ज़रा सी भी लापरवाही आपके लिए हानिकारक होगी। अगर अपको ATM से जुड़ी जानकारी नहीं है तो आपको कोई भी पैसों का चूना लगा सकता है। क्योंकि हर चीज़ के कुछ नेगेटिव पॉइंट भी होते हैं। आज कल ATM फ्रॉड या फिर आसान शब्दों में कहें तो ATM धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसे पुलिस साइबर क्राइम भी कहती है। आये दिन पुलिस के पास ATM धोखाधड़ी से जुड़े मामले आते हैं। जरा-सी चूक से लोगों के साथ फ्रॉड हो जाता है। इस फ्रॉड से अपको बचाया जा सके इसके लिए बैंक भी पूरी कोशिश करते हैं, मोबाइल संदेश के माध्यम से वो इस तरह की धोखाधड़ी से अगाह भी करते हैं। इस लेख में आज हम भी आपको बताएंगे कि आप जब भी ATM का इस्तेमाल करें तो ये जरूरी बातें याद रखें ताकि आप धोखाधड़ी का शिकार न हों-   कई बार ऐसा होता है कि आपके पास फेक कॉल आता है और वो अपको डराता है कि आपका ATM कार्ड ब्लॉक किया जा रहा है। आप अपना कार्ड नंबर बताओ, अगर आप उसे अपना कार्ड नंबर बताते हैं और अपना ओटीपी नंबर शेयर करते हैं तो वो अपका पैसा उड़ा ले जाते हैं। ये फ्रॉड आज कल ज्यादा बढ़ गया है। पुलिस इस पर काम भी कर रही है लेकिन आपको भी सतर्क रहना होगा क्योंकि कभी कोई बैंक कभी कॉल नहीं करता, आपको अपना पैसा कुछ संभालना होगा। कई बार ऐसा भी होता है कि घर बैठे बिठाए आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाता है या आपके अकाउंट से पैसे निकल जाते हैं। इन घटनाओं को धोखाधड़ी का नाम दे दिया जाता है।  कैसे बचें ATM फ्रॉड से? बैंक के निर्देशों को अनदेखा न करें। बैंक कहते हैं कि कैश निकालते वक्त रिसीप्ट पर साइन कर दें। हमेशा अपने एटीएम का पिन बदलते रहें ताकि कोई दूसरा न जाने।   एटीएम मशीन से पैसे निकलते समय मशीन को अच्छे से चेक कर लें कि ��हां कोई दूसरा की-बोर्ड तो नहीं लगा हुआ है। मशीन को देखें कि उसमें कोई अतिरिक्ट मशीन या कैमरा तो नहीं लगा हुआ है।   जब भी ट्रांजैक्शन करें किसी और को रूम के भीतर न घुसने दें तो वहीं अपने पासवर्ड को सुरक्षित तरीके से एंटर करें। पैसा निकाल कर अपनी रिसीप्ट को एटीएम के रूम में न फेंकें।  जब भी एटीएम रूम से बाहर निकलें हमेशा इस बात को चेक करें कि आपका ट्रांजैक्शन पूरा हो गया है और मशीन की हरी लाइट जलने लगी है। कहीं भी जब आप अपना एटीएम कार्ड यूज कर रहे हैं या स्वाइप करवा रहे हैं तो उसे अपनी आंखों के सामने ही करवाएं।  एटीएम कार्ड खो जाने पर तुरंत अपने बैंक के इमरजेंसी नंबर पर कॉल करें और उसे ब्लॉक करवाएं। साथ ही नया कार्ड बनवाने पर पुराने को नष्ट कर दें। हमेशा अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करवाएं ताकि जब भी आपके कार्ड से पैसे निकाले जाएं आपको इस बा��� की जानकारी हो। ATM का इस्तेमाल करते हैं तो याद रखें ये बातें, वरना हो सकती है धोखाधड़ी स्त्रोत :- prbhashakshi छायाचित्र भिन्न हो सकता है ! Read the full article
0 notes
tezlivenews · 3 years ago
Text
खुलाासा : नोएडा के पवन शर्मा ने बेचा था 2.5 लाख अमेरिकियों का डाटा
खुलाासा : नोएडा के पवन शर्मा ने बेचा था 2.5 लाख अमेरिकियों का डाटा
इंटरनेशनल कॉल सेंटर की जांच करने के दौरान पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को डाटा बेचने वाले शातिर के बारे में जानकारी मिल चुकी है। नोएडा के पवन शर्मा ने आरोपितों को 2.5 लाख अमेरिकी नागरिकों का डाटा… Source link
Tumblr media
View On WordPress
0 notes