Tumgik
#केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड
sandhyabakshi · 4 years
Photo
Tumblr media
CSAB चेयरमैन ने कहा, JEE मेन रिजल्ट जुलाई के अंतिम सप्ताह में जारी होने की संभावना, सितंबर मध्य से हो सकता है काउंटलिंग आईआईटी को छोड़कर देश के सभी केंद्रीय तकनीकी संस्थानों में जुलाई के अंतिम सप्ताह से प्रवेश प्रक्रिया के प्रारंभिक स्तर की शुरुआत हो जाएगी। जेईई-मेन से देशभर के एनआईटी में होने वाले दाखिले की ...। Source link
0 notes
newswave-kota · 6 years
Text
जेईई-एडवांस्ड की संशोधित मेरिट सूची से 31,980 विद्यार्थी हुए क्वालिफाई
Tumblr media
बड़ा बदलाव: कटऑफ में भारी गिरावट, सामान्य वर्ग में 90 अंक, ओबीसी में 81, एससी व एसटी वर्ग में 45 अंक वाले विद्यार्थी हुए क्वालिफाई  1.55,158 परीक्षार्थियों में से 31,980 हुए क्वालिफाई  23 आईआईटी में 11,279 सीटें हैं इस वर्ष अरविंद नईदिल्ल्ली/कोटा आईआईटी कानपुर ने रिजल्ट के 4 दिन बाद गुरूवार को अचानक जेईई-एडवांस्ड की विस्तारित मेरिट सूची जारी कर सभी परीक्षार्थियों को चौंका दिया। 10 जून कोे घोषित रिजल्ट में कुल 18,138 परीक्षार्थी क्वालिफाई घोषित किए गए थे। जबकि संशोधित मेरिट सूची में सभी केटेगरी के 13,842 अतिरिक्त विद्यार्थियों को जोड़कर कुल 31,980 परीक्षार्थी क्वालिफाई घोषित किए गए हैं। इसमें रिजल्ट में नीचे की रैंक पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या बढाई गई है। याद दिला दें कि 15 जून से जोसा वेबसाइट पर जेईई-एडवांस्ड की काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है। जिससे विस्तारित मेरिट सूची एक दिन पूर्व तत्काल जारी कर दी गई। अब 31,980 विद्यार्थी आईआईटी में प्रवेश के लिए अपना पंजीयन व च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे। देश के सभी परीक्षार्थियों को तत्काल यह अपडेट नहीं मिल पाने से गुरूवार को संशय का माहौल बना रहा। केंद्रीय एमएचआरडी मंत्री प्रकाश जावडेकर ने लिखा कि देश के स्टूडेंट्स व आईआईटी कम्यूनिटी ने सभी रिजर्व सीटें भरने का आग्रह किया था, जिस पर विचार करते हुए आईआईटी, कानपुर को निर्देश दिए गए कि सभी केटेगरी में मेरिट के अनुसार पात्र विद्यार्थियों को दो गुना क्वालिफाई घोषित किया जाए। ..ताकि खाली सीटें न रहे एमएचआरडी ने रिजल्ट के फीडबेक के आधार पर 13 जून (बुधवार) रात को आईआईटी कानपुर को निर्देश दिए कि आईआईटी में प्रवेश के लिए सप्लीमेंट्री मेरिट सूची जारी की जाए, ताकि संस्थानों में सीटें खाली न रहे। इसके पश्चात् 14 जून को संयुक्त प्रवेश बोर्ड (जेब) की महत्वपूर्ण बैठक में निर्णय लेकर जेईई-एडवांस्ड वेबसाइट पर गुरूवार दोपहर 2 बजे विस्तारित मेरिट सूची जारी कर दी गई। विद्यार्थी अपना रिजल्ट व रैंक जेईई-एडवांस्ड की वेबसाइट https://results.jeeadv.ac.in पर स्वयं देख सकते हैं। 13,842 अतिरिक्त विद्यार्थियों को तोहफा यह पहला मौका है जब जेईई-एडवांस्ड की मेरिट सूची को बढाया गया है। सामान्य वर्ग के 8954, ओबीसी के 3824, एससी के 771 एवं एसटी के 293 अतिरिक्त परीक्षार्थियों को प्राप्तांक के आधार पर इस वर्ष क्वालिफाई हो���े का अवसर मिला है। कुल मिलाकर, 13,842 विद्यार्थियों के अतिरिक्त क्वालिफाई हो जाने से विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई। किस वर्ग में कितने क्वालिफाई हुए वर्ग                     क्वालिफाई सामान्य :               17,748 ओबीसी-एनसीएलः  6964 एससी :                   5480 एसटी :                    1788 कुल क्वालिफाई:    31,980 कटऑफ में 36 अंकों तक गिरावट न्यूनतम प्राप्तांक केटेगरी    पहले   संशोधित सामान्य :    126     90 ओबीसी:     114     81 एससी :       63     45 एसटी :        63     45 इतने प्रतिशत पर रहे सफल जेईई-एडवांस्ड में 360 अंकों में से सामान्य वर्ग का न्यूनतम प्राप्तांक 90 (25 प्रतिशत अंक) रहा, जबकि 2017 में कटअॅाफ 128 अंक था। ओबीसी मंे कटऑफ 81 अंक (22.5 प्रतिशत) व एससी, एसटी व दिव्यांग में कटआफ 45 अंक (12.5 प्रतिशत) रहा। काउंसलिंग शुक्रवार से जोसा वेबसाइट- ीजजचरूध्ध्रवेंण्दपबण्पद 15 जून से 25 जून तक - पंजीयन एवं च्वाइस फिलिंग 19 जून - पहला मॉक सीट आवंटन 24 जून - दूसरा मॉक सीट आवंटन 27 जून - सीट आवंटन का राउंड-1 28 जून से 1 जुलाई तक - रिपोर्टिंग सेंटर पर वेरिफिकेशन करवाना। 3 जुलाई - दूसरे राउंड में सीट आवंटन। 4 व 5 जुलाई - रिपोर्टिंग 6 जुलाई - सीट आवंटन का तीसरा राउंड 9 जुलाई को चौथा, 12 जुलाई का पांचवा, 15 को छठा एवं 18 जुलाई को सीट आवंटन का अंतिम सातवां राउंड Read the full article
0 notes