#कुलदीपसिंहसेंगर
Explore tagged Tumblr posts
Text
उन्नाव रेप केस : सीबीआई चार्जशीट में बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर हत्या का आरोप नहीं
चैतन्य भारत न्यूज नई दिल्ली. शुक्रवार को सीबीआई ने उन्नाव बलात्कार पीड़िता दुर्घटना के मामले में पहला आरोप पत्र दायर किया है। आरोप पत्र में अधिकारीयों ने कहा कि, भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके सहयोगियों के खिलाफ आपराधिक साजिश और डराने-धमकाने के आरोप हैं। लेकिन उन पर से हत्या के आरोप हटा दिए गए हैं। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || ).push({}); बता दें सड़क हादसे में उन्नाव बलात्कार पीड़िता के दो रिश्तेदारों की मौत हो गई थी। फिर सीबीआई ने एफआईआर में सेंगर और नौ अन्य लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश, हत्या, हत्या के प्रयास और आपराधिक धमकी से संबंधित आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। लेकिन अब सीबीआई ने लखनऊ की एक विशेष सीबीआई कोर्ट में दायर अपने आरोपपत्र में सेंगर और अन्य आरोपित साथियों पर आपराधिक साजिश और धमकी से संबंधित आरोप लगाए हैं। साथ ही उन्होंने ट्रक चालक आशीष कुमार पाल पर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप लगाए हैं। क्या है मामला सेंगर ने साल 2017 में नाबालिग पीड़िता का कथित तौर पर बलात्कार किया था। इस मामले में पीड़िता अपने वकील और परिवार के कुछ सदस्यों के साथ 28 जुलाई को रायबरेली जा रही थी। तभी उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी। इस हादसे में पीड़िता की चाची व मौसी की मृत्यु हो गई थी, जबकि पीड़िता व उसका वकील गंभीर रुप से जख्मी हुए थे। इसके बाद पीड़िता व वकील को इलाज के लिए दिल्ली एम्स लाया गया था। सीबीआई के सामने पीड़िता ने इस हादसे के पीछे सेंगर को जिम्मेदार ठहराया था। पीड़िता को पिछले महीने ही एम्स से छुट्टी मिली थी, जिसके बाद हाई कोर्ट के निर्देश पर पीड़िता अपने परिवार के साथ सीआरपीएफ सुरक्षा में है। ये भी पढ़े... उन्नाव रेप केस के आरोपित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को बीजेपी ने पार्टी से निकाला उन्नाव रेप केस: एक्सीडेंट के बाद पीड़िता और उसके वकील की हालत नाजुक, जेल में बंद विधायक सेंगर पर हत्या का भी केस Read the full article
#cbi#Kuldeepsinghsengar#kuldeepsinghsengarrapecase#mlakuldeepsinghsengar#Unnao#unnaoaccidentcase#Unnaorapecase#unnaorapecaseup#unnaorapevictim#UnnaoRapeVictimCarAccidentCase#UnnaoRapeVictimCase#vidhayakkuldeepsinghsengar#उन्नावदुर्घटनाकेस#उन्नावबलात्कार#उन्नावबलात्कारकेस#कुलदीपसिंहसेंगर#दुर्घटना#विधायककुलदीपसिंहसेंगर#विधायकसेंगर#सीबीआई#सेंगर
0 notes
Text
उन्नाव रेप केस दिल्ली ट्रांसफर, सुप्रीम कोर्ट का आदेश-7 दिन में पूरी हो एक्सीडेंट की जांच
चैतन्य भारत न्यूज उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित उन्नाव रेप केस पर सुप्रीम कोर्ट ने अब सख्त रुख अपनाया है। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले से जुड़े सभी केस लखनऊ से दिल्ली ट्रांसफर कर दिए हैं। चीफ जस्टिस ने उन्नाव पीड़िता के एक्सीडेंट की जांच को 7 दिन में पूरा करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने पीड़िता की हालत के बारे में जानकारी भी मांग��� है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) रंजन गोगोई ने क��ा कि, यदि पीड़िता हिलने की अवस्था में है, तो हम उसे जल्द से जल्द दिल्ली के एम्स अस्पताल लाने का आदेश देंगे। बता दें सुप्रीम कोर्ट ने इस केस से संबंधित अधिकारी को दोपहर 12 बजे तक कोर्ट में तलब किया था। इस पर सीबीआई की ज्वाइंट कमिश्नर संपत मीणा सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं। मामले की सुनवाई दोबारा शुरू होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से उन्नाव रेप केस और सड़क हादसे के मामले में सीबीआई के साथ बातचीत करने को कहा था। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो इस मामले की चैंबर में सुनवाई की जाएगी। इस पर तुषार मेहता ने कोर्ट से कहा कि, उन्होंने सीबीआई अफसरों से इस मामले में बातचीत कर ली है। इस समय वे लखनऊ में हैं इसलिए उनका आज दोपहर 12 बजे तक दिल्ली आ पाना मुमकिन नहीं। उन्होंने मामले की सुनवाई कल तक के लिए टालने को कहा था। इस पर सीजेआई ने सुनवाई को कल के लिए टालने से इनकार कर दिया। दो हफ्ते पहले ही उन्नाव रेप पीड़िता द्वारा सुप्रीम कोर्ट को भेजी गई चिट्ठी के संबंध में कोर्ट ने मामले का संज्ञान लिया है। बुधवार को सीजेआई ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए सेक्रेटरी जनरल से रिपोर्ट मांगी थी कि, पत्र को उनकी जानकारी में क्यों नहीं लाया गया। जानकारी के मुताबिक, पीड़िता ने सीजेआई को लिखे पत्र में सेंगर के कथित सहयोगियों से अपनी और परिवार की जान को खतरा बताया था। बता दें रविवार को पीड़िता अपनी मौसी, चाची और वकील के साथ कार में सवार होकर रायबरेली जेल में बंद चाचा से मिलने जा रही थी। इस दौरान एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी थी, जिसमें उसकी मौसी और चाची की मौत हुई थी जबकि वह और वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस हादसे के बाद रेप के मामले में पहले से जेल में बंद विधायक सेंगर पर हत्या का भी आरोप लग गया। ये भी पढ़े... उन्नाव रेप केस के आरोपित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को बीजेपी ने पार्टी से निकाला उन्नाव रेप केस के विरोध प्रदर्शन के दौरान हंसती हुईं दिखीं जया बच्चन, लोग बोले- नौटंकी कर रही हैं उन्नाव रेप केस: एक्सीडेंट के बाद पीड़िता और उसके वकील की हालत नाजुक, जेल में बंद विधायक सेंगर पर हत्या का भी केस Read the full article
#Kuldeepsinghsengar#Supremecourt#supremecourttransferunnaorapecasetodelhi#Unnaorapecase#unnaorapecasekuldeepsinghsengar#unnaorapevictim#उन्नाव#उन्नावरेपकेस#उन्नावरेपकेसआरोपी#उन्नावरेपपीडिता#कुलदीपसिंहसेंगर#सुप्रीमकोर्ट#सॉलिसिटरजनरलतुषारमेहता
0 notes
Text
उन्नाव रेप केस का आरोपित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को बीजेपी ने पार्टी से निकाला
चैतन्य भारत न्यूज भारतीय जनता पार्टी ने हाल ही में उन्नाव रेप केस के आरोपित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी से निकाल दिया है। बता दें कुछ समय पहले ही पार्टी ने सेंगर को निलंबित किया था, लेकिन रेप पीड़िता के एक्सीडेंट के बाद विधायक सेंगर को पार्टी से बाहर का रास्ता द���खाया गया है। ये भी पढ़े... उन्नाव रेप केस: एक्सीडेंट के बाद पीड़िता और उसके वकील की हालत नाजुक, जेल में बंद विधायक सेंगर पर हत्या का भी केस उन्नाव रेप केस के विरोध प्रदर्शन के दौरान हंसती हुईं दिखीं जया बच्चन, लोग बोले- नौटंकी कर रही हैं Read the full article
#kuldeepsengar#mlakuldeepsengar#Unnaorapecase#उन्नावरेपकेस#उन्नावरेपकेसआरोपीकुलदीपसिंहसेंगर#उन्नावरेपपीडिता#उन्नावरेपपीड़िताकाएक्सीडेंट#कुलदीपसिंहसेंगर#कुलदीपसिंहसेंगरकोपार्टीसेनिकाला#कुलदीपसिंहसेंगरकौनहै#कुलदीपसिंहसेंगरबीजेपीसेबाहर#बीजेपी#भाजपा#भारतीयजनतापार्टी#विधायककुलदीपसिंहसेंगर
0 notes
Text
उन्नाव रेप केस: एक्सीडेंट के बाद पीड़िता और उसके वकील की हालत नाजुक, जेल में बंद विधायक सेंगर पर हत्या का भी केस
चैतन्य भारत न्यूज उन्नाव रेप केस की पीड़िता के सड़क हादसे में शिकार होने के एक दिन बाद उत्तरप्रदेश पुलिस ने भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ सोमवार को एफआईआर दर्ज की। एफआईआर में उनके खिलाफ हत्या, जान से मारने की धमकी और साजिश जैसे आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने पीड़िता को टक्कर मारने वाले ट्रक के ड्राइवर, क्लीनर और उसके मालिक को भी गिरफ्तार किया है। रविवार को जब यह घटना हुई उस समय पीड़िता अपनी मौसी, चाची और वकील के साथ कार में सवार होकर चाचा महेश से मिलने रायबरेली जा रही थी। दरअसल रायबरेली के जेल में पीड़िता के चाचा बंद हैं। पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर कहा है कि बारिश होने की वजह से ट्रक ड्राइवर कंट्रोल खो बैठा और टक्कर हो गई। इस घटना में कार ड्राइवर, पीड़िता की मौसी और पीड़िता की चाची की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि पीड़िता और उसका वकील गंभीर रूप से घायल है। दोनों का इलाज लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। डॉक्टर के मुताबिक, पीड़िता के पैर में फ्रैक्चर है और सिर में गंभीर चोट आई है। पीड़िता और वकील को वेंटिलेटर पर रखा गया है। फिलहाल दोनों की हालत नाजुक है लेकिन स्थिर बनी हुई है। घटना के बाद पीड़िता की मां ने कहा कि, 'पहले मेरी बेटी का रेप किया। फिर मेरे पति का कत्ल कर दिया। देवर को भी जेल भेज दिया और जब इससे भी उन लोगों को चैन नहीं मिला तो अब मेरी बेटी को मारने की साजिश के चलते मेरी देवरानी और बहन को भी मार दिया। हमारा पूरा परिवार उजाड़ दिया है।' पीड़िता की मां ने आरोप लगाते हुए कहा कि, 'यह सब कुछ भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर ने कराया है।' बता दें पिछले साल पीड़िता ने आरोप लगाया था कि, 'उन्नाव के बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने उसके साथ 4 जून, 2017 को अपने आवास पर दुष्कर्म किया था।' जानकारी के मुताबिक, सेंगर के आवास पर पीड़िता अपने एक रिश्तेदार के साथ उनसे नौकरी मांगने के लिए गई थी। उस समय वह नाबालिग थी। इसके बाद सेंगर के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366, 376, 506 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था। उत्तरप्रदेश सरकार ने भी पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी, जिसे मंजूर कर लिया गया। फिलहाल सेंगर सीतापुर जेल में बंद है। Read the full article
#bjp#bjpmlakuldeepsinghsengar#Kuldeepsinghsengar#Unnao#Unnaorapecase#Unnaorapecasevictimaccident#Unnaorapepidita#उन्नावरेपकेस#उन्नावरेपपीड़िताएक्सीडेंट#कुलदीपसिंहसेंगर
0 notes