#किताबें ऑनलाइन
Explore tagged Tumblr posts
ashfaqqahmad · 2 years ago
Text
Mirov
Tumblr media
#चैप्टर_1: अगर कभी ध्यान से सोचा जाये तो इंसान का अस्तित्व वह कुल इनफार्मेशन भर है जो वह अपनी आखिरी सांस तक हासिल करता है। यही उसकी मेमोरी है, यही उसके होने का अहसास है और यही उसका जीवन है। अगर किसी दिमाग़ से यह सारी इनफार्मेशन खुरच कर निकाल ली जाये तो फिर भले उसका शरीर बाकी रहे, लेकिन वह इंसान खत्म हो जायेगा, उसका अस्तित्व, "मैं" होने का अहसास मिट जायेगा और इसी से तो वह था। अब उसकी यह इनफार्मेशन अगर किसी दूसरे ब्लैंक दिमाग़ में या किसी आर्टिफिशियल ह्युमन में डाल दी जाये तो उसी इनफार्मेशन के सहारे वह कृत्रिम इंसान ख़ुद को वही इंसान समझेगा।
सोचिये कि कितना दिलचस्प है यह मेमोरी और इंसानी अस्तित्व का खेल… प्रस्तुत कहानी इसी विचार से शुरु होती है। इस विस्तृत कहानी का पहला चैप्टर इसी विचार से पैदा एक खोज है, जो एक चार सौ साल पुरानी हिमालयन रीज़न में दबी लाश की मेमोरी और आधुनिक युग के एक आर्टिफिशियल मानव के मेल के साथ शुरु होती है और अतीत में दबा एक ऐसा फसाना सामने आता है, जिससे ढेरों तरह की उलझनें खड़ी हो जाती हैं।
वहां मुगल साम्राज्य के उत्तरी किनारे पर बसी एक घाटी में वह सभ्यता मौजूद थी जो अपने महापूर्वज के लिये सोना-चांदी, क़ीमती कलाकृतियां/धरोहरें आदि लूट कर उस जगह इकट्ठी कर रही थी जो सत्रहवीं सदी में इक्कीसवीं सदी की आधुनिक सुविधाओं के साथ मौजूद थी, जो उस दौर में संभव ही नहीं था— लेकिन वह जगह ऐसे वीरानों में और भी जाने कितने पीछे से मौजूद थी। उन लुटेरों का महापूर्वज ख़ुद को दो सौ साल पुराना बताता था, जबकि दिखने में वह बस बत्तीस-चौंतीस की उम्र का ही था और वह झूठ भी नहीं बोल रहा था।
उन पुरानी स्मृतियों से जूझते एडगर वैलेंस के लिये वह सवाल ही नहीं बवाले जान नहीं थे, बल्कि आधुनिक दौर के वह लोग भी थे, जो उस पर अपने बाॅस को मारने और उनकी एक मोटी रकम लूटने का इल्ज़ाम लगा रहे थे— वह लड़की भी थी जो उस पर अपना शरीर लेने का इल्ज़ाम लगा रही थी और उससे अपना शरीर वापस चाहती थी, जबकि उसे ऐसा कुछ भी याद नहीं था।
#चैप्टर_2: एक आदमी अचानक ग़ायब होने के सौ साल बाद प्रकट होता है और बताता है कि उसने तो सिर्फ चार दिन किसी रहस्मयी जगह पर गुज़ारे हैं, और उसकी उम्र भी वही थी, जिससे दुनिया भर के लोगों की दिलचस्पी उस घाटी में हो जाती है, जहां वह रहस्यमयी जगह मौजूद थी। कुछ लोग हैं दुनिया में, जो सेटी (सर्च फाॅर एक्सट्रा टेरेस्ट्रियल इंटेलिजेंस) के लिये काम करते हैं या एन्शेंट एस्ट्रानाॅट थ्योरिस्ट कहलाते हैं— दुनिया भर में एलियन एग्जिस्टेंस के सबूत ढूंढते फिरते हैं और उन्हें एनालाईज करते हैं। उन्हें सौ साल बाद सामने आये इसी ��दमी के भरोसे उस घाटी में एलियन एग्जिस्टेंस की भरपूर संभावनाएं दिखती हैं और वे इस���ा रहस्य पता करना चाहते हैं।
लेकिन उस घाटी के मुसाफिर बस वही नहीं थे— एक टीम वह भी थी, जिसके लोगों के देशों से सम्बंधित धरोहरें जो चार-पांच सौ साल पीछे के अतीत में चुराई गई थीं और सैकड़ों साल तक गुमशुदा रहने के बाद अब एकाएक नीलामी के ज़रिये बेची जाने लगी थीं— और बेचने वाले उसी खास घाटी में बैठे थे। उनके सिवा वे दो टीमें भी थीं, जिन्होंने चार सौ साल पीछे के इतिहास में दफन उस कहानी का पता लगाया था और अब वे न सिर्फ उस खज़ाने को हासिल करना चाहते थे, बल्कि उस जगह के राज़ को भी पता करना चाहते थे।
#चैप्टर_3: हम अपने ऑब्जर्वेबल यूनिवर्स में जितना कुछ देख जान पाते हैं, वह बस यूनिवर्स का चार-पांच प्रतिशत है और बाकी में जो अबूझ मटेरियल है, उसे हम डार्क मैटर और डार्क एनर्जी कह कर सम्बोधित करते हैं— लेकिन कहीं वही 94-95% यूनिवर्स ही तो असल यूनिवर्स नहीं है, जिसके लिये शैडो यूनिवर्स शब्द का इस्तेमाल होता है— और हमारा अपना जाना-पहचाना यूनिवर्स उस यूनिवर्स में आई मामूली एनाॅमली भर हो। कहानी का तीसरा चैप्टर इसी संभावना को साकार करते हुए इस वास्तविक यूनिवर्स का खाका खींचता है, जहां सब अनोखा है— उससे उलट, जो हमारा देखा और जाना-पहचाना है।
वहां भी सभ्यताएं हैं, तरक्की के पैमाने पर जीरो से लेकर वहां तक, कि वे पूरे यूनिवर्स तक को रीडिजाइन करने की क्षमता रखती हैं। जो सबसे तरक्कीशुदा सभ्यताएं हैं, वे इसी धुरी के अंतर्गत एक दूसरे के साथ संघर्ष में उलझे हैं और पृथ्वी से ट्रांसफार्म हो कर वहां पहुंचे लोगों को भी अपने साथ यह कह कर उलझा लेते हैं कि अगर उनका यूनिवर्स रीडिजाईन होता है तो इंसानों का यूनिवर्स ही कोलैप्स हो जायेगा। इस कठिन संघर्ष के अंतिम मरहले पर एक ऐसा महायुद्ध होता है, जिसमें पूरी की पूरी सभ्यताएं मिट जाती हैं।
तीनों किताबें एक साथ पब्लिश की गई हैं और ऑनलाइन बिक्री के लिये अमेज़न/फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं। जिन्हें डिजिटल फार्मेट में पढ़ना पसंद है, उनके लिये यह सुविधा किंडल पर मौजूद है। सभी लिंक पोस्ट के साथ ही संलग्न हैं।
Miro 1 
Mirov 2 
Mirov 3
2 notes · View notes
gsgadget91 · 16 days ago
Text
IPS Ki Taiyari Kaise Karein: Ek Sampoorna Margdarshika
IPS Ki Taiyari Kaise Karein: आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) एक प्रमुख और सम्माननीय सरकारी सेवा है, जिसके अधिकारी बनने का सपना हर छात्र देखता है। इसके लिए यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) के द्वार अयोजित होने वाली सिविल सेवा परीक्षा को सफलतापूर्व पास करना पड़ता है। आईपीएस की तैयारी करते समय कई पहलुओं पर ध्यान देना जरूरी होता है। क्या ब्लॉग में हम चर्चा करेंगे कि आईपीएस की तैयारी कैसे करें और किस तरह से आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।
1. आईपीएस की तैयारी के लिए पहला कदम - यूपीएससी का परीक्षा पैटर्न समझे: आईपीएस का परीक्षा दो मुख्य हिसाब में होता है: प्रारंभिक परीक्षा: ये एक वस्तुनिष्ठ प्रकार का पेपर होता है जो आपके सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स को टेस्ट करता है। मुख्य परीक्षा: इसमें आपको वर्णनात्मक उत्तर लिखना होता है। ये परीक्षा आपके विश्लेषणात्मक और लेखन कौशल का परीक्षण करती है। व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार): मेन्स के बाद एक साक्षात्कार होता है जो आपके व्यक्तिगत गुणों और निर्णय लेने की क्षमता का आकलन करता है।
आईपीएस की तैयारी के लिए सही अध्ययन सामग्री: सही अध्ययन सामग्री चुनें। नीचे दी गई किताबें और संसाधन अपनी तैयारी में शामिल कर सकते हैं:
एनसीईआरटी पुस्तकें (कक्षा 6-12): ये किताबें बुनियादी अवधारणाओं को स्पष्ट करने में मदद करती हैं। बिपन चंद्रा द्वारा भारत का आधुनिक इतिहास, एम. लक्ष्मीकांत द्वारा भारतीय राजनीति, माजिद हुसैन द्वारा भारत का भूगोल, आर्थिक सर्वेक्षण और बजट: करेंट अफेयर्स के लिए ये महत्वपूर्ण संसाधन हैं। .
आईपीएस की तैयारी के लिए समय प्रबंधन: समय प्रबंधन सबसे जरूरी है जब आप आईपीएस की तैयारी कर रहे हों। आपको अपने दिन का हर एक घंटा सावधानी से प्लान करना होगा। आप अपना स्टडी प्लान इस प्रकार बनाएं:
सुबह का सत्र: करेंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन, दोपहर का सत्र: विषय-विशिष्ट अध्ययन (राजनीति, इतिहास, भूगोल, आदि) शाम का सत्र: रिवीजन और अभ्यास पत्र
करेंट अफेयर्स पर फोकस करें: आईपीएस की तैयारी में करेंट अफेयर्स का भी ��हुत महत्व है। रोज़ाना अख़बार पढ़ना और महत्वपूर्ण समाचार बि��दुओं पर ध्यान देना ज़रूरी है। आप द हिंदू या द इंडियन एक्सप्रेस पढ़ सकते हैं। इसके अलावा, योजना और कुरूक्षेत्र पत्रिकाएँ भी आपके लिए उपयोगी हो सकती हैं।
मेन्स की तैयारी के लिए उत्तर लेखन अभ्यास: मुख्य परीक्षा में आपको वर्णनात्मक उत्तर देने होते हैं, इसलिए आपको अपने उत्तर लेखन कौशल में सुधार करना होगा। आपको एक दैनिक लेखन अभ्यास करना चाहिए और अपने उत्तरों को समयबद्ध तरीके से लिखने की कोशिश करनी चाहिए।
वैकल्पिक विषय चुनें: मुख्य परीक्षा में आपको एक वैकल्पिक विषय भी चुनना होगा। आईपीएस के लिए, कुछ लोकप्रिय वैकल्पिक विषय हैं:
मानव विज्ञान भूगोल लोक प्रशासन राजनीति विज्ञान
वैकल्पिक विषय का चयन आपकी रुचि और ताकत के हिसाब से होना चाहिए।
शारीरिक फिटनेस: आईपीएस एक शारीरिक परीक्षा भी है, जिसकी आपकी शारीरिक फिटनेस जांच होती है। आपको अपने फिटनेस लेवल को मेंटेन रखना होगा, नियमित शारीरिक व्यायाम और जॉगिंग आपकी दिनचर्या में शामिल करना जरूरी है।
मॉक टेस्ट और पिछले वर्ष के प्रश्नपत्र: मॉक टेस्ट देना और पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों को हल करना, आपको परीक्षा पैटर्न और समय प्रबंधन में मदद मिलती है। आप ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर मॉक टेस्ट दे सकते हैं, जो आपको परीक्षा का वास्तविक समय का अनुभव देगा।
मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें: आईपीएस की तैयारी एक चुनौतीपूर्ण और तनावपूर्ण प्रक्रिया है। इसलिए अपने मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें। उचित आराम लें, ब्रेक लें, और अपने तनाव को प्रबंधित करने के लिए ध्यान लगाएं और योग का सहारा लें।
इंटरव्यू की तैयारी: जब आप मुख्य परीक्षा क्लियर करेंगे, तब आपको इंटरव्यू के लिए तैयारी करनी होगी। इंटरव्यू में आपका सामान्य ज्ञान, व्यक्तित्व और संचार कौशल का परीक्षण किया जाता है। इसके लिए आप अपने दोस्तों के साथ मॉक इंटरव्यू कर सकते हैं और अपने कमजोर बिंदुओं में सुधार कर सकते हैं।
निष्कर्ष: आईपीएस की तैयारी एक सफर है जो समर्पण, कड़ी मेहनत और धैर्य का तालाब है। अगर आप अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करके कड़ी मेहनत करें, तो आप आईपीएस अधिकारी बनने का सपना जरूर पूरा कर सकते हैं। सही अध्ययन सामग्री, समय प्रबंधन, और उचित मार्गदर्शन से आप अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। शुभकामनाएं!
0 notes
sanjeev1blog · 19 days ago
Text
निरंतर सीखने की आदत | SA News Chhattisgarh
आज के इस तेजी से बदलत��� समय में, जीवन में सफल होने और खुश रहने के लिए निरंतर सीखने की आदत को अपनाना बेहद जरूरी हो गया है। यह आदत न केवल हमारे करियर को बेहतर बनाती है, बल्कि व्यक्तिगत जीवन में भी हमें आत्मनिर्भरता प्रदान करती है। आइए जानें, कैसे निरंतर सीखने की आदत हमें एक बेहतर इंसान बना सकती है और इसे अपनाने के तरीके क्या हैं।
निरंतर सीखने के प्रमुख लाभ - आत्मविकास का मार्ग: निरंतर सीखने की आदत हमें अपनी कमजोरियों को पहचानने और उन्हें सुधारने का अवसर देती है। यह आदत हमारे व्यक्तित्व को निखारती है और हमें आत्मनिर्भर बनाती है। जब हम नई चीजें सीखते हैं, तो हमारे सोचने और समझने की क्षमता में सुधार आता है।
आत्मविश्वास में वृद्धि: जब हम अपनी क्षमताओं को समझते हैं और नई चीजों में महारत हासिल करते हैं, तो हमारा आत्मविश्वास स्वाभाविक रूप से बढ़ता है। कठिन समय में यह आत्मविश्वास हमें मजबूत बनाए रखता है।
जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण: निरंतर सीखने की आदत से हम असफलताओं को स्वीकार कर उनसे सीखने में सक्षम होते हैं। यह आदत हमें समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय उनके समाधान पर फोकस करना सिखाती है।
मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार: नई चीजें सीखने से मस्तिष्क सक्रिय रहता है और तनाव कम होता है। यह प्रक्रिया न केवल मानसिक स्वास्थ्य को सुधारती है,बल्कि सकारात्मक और रचनात्मक सोच को भी बढ़ावा देती है।
नए कौशल का विकास: चाहे वह कोई नई भाषा हो, नई तकनीकी ज्ञान हो या कोई शौक—नए कौशल सीखने से हमारा जीवन रोचक और संतुलित बनता है। यह आदत करियर में सफलता के साथ-साथ व्यक्तिगत संतोष भी प्रदान करती है।
सीखने की आदत कैसे विकसित करें? - हर दिन कुछ नया सीखें: हर दिन खुद को चुनौती दें और नई चीजें सीखने की कोशिश करें। यह छोटी-छोटी चीजें हो सकती हैं, जैसे किसी नए विषय पर जानकारी प्राप्त करना या कोई नया कौशल सीखना।
समय का प्रबंधन करें: दिनचर्या में समय निकालकर सीखने की आदत विकसित करें। पढ़ाई,शोध(Research) और संतुलित आहार जैसी गतिविधियों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।
पुस्तकों से दोस्ती करें- किताबें ज्ञान का सबसे बड़ा स्रोत हैं। अपनी रुचि के अनुसार किताबें पढ़ें—चाहे वह विज्ञान, इतिहास, जीवनी या आध्यात्मिक किताबें हों। ये किताबें न केवल ज्ञान बढ़ाती हैं, बल्कि जीवन को बेहतर बनाने की दिशा भी दिखाती हैं।
प्रश्न पूछने की आदत डालें- अगर किसी विषय पर संदेह(Doubt )हो, तो गहराई से अध्ययन करें और प्रश्न पूछें। यह आदत न केवल आपकी जिज्ञासा को संतुष्ट करेगी, बल्कि समस्याओं के समाधान में भी मदद करेगी।
डिजिटल प्लेटफॉर्म का सही उपयोग करें- आज के डिजिटल युग में सीखने के लिए अनगिनत ऑनलाइन संसाधन उपलब्ध हैं। आप फ्री कोर्स और वर्कशॉप के माध्यम से नई चीजें सीख सकते हैं।
निरंतर सीखने की आदत आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकती है।यह आदत आत्मविश्वास बढ़ाती है,नए अवसर प्रदान करती है और जीवन को सार्थक बनाती है।
"ज्ञान गंगा" और "जीने की राह" जैसी पुस्तकों का अध्ययन आत्मिक जागरूकता और व्यक्तित्व विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इन पुस्तकों ने लोगों के जीवन में आध्यात्मिक, सामाजिक और पारिवारिक दृष्टिकोण से सकारात्मक परिवर्तन लाया है। इनका अध्ययन करने से व्यक्ति को गहरी आत्म-जागरूकता और यथार्थ ज्ञान का अनुभव होता है, जो उन्हें जीवन में सच्ची दिशा और उद्देश्य प्रदान करता है।
तो क्यों न आज से ही इस आदत को अपनाने का संकल्प लें? हर दिन कुछ नया सीखें और अपने जीवन को बेहतर बनाएं।
#शिक्षा #जीवनकीसच्चाई #Motivation #WayOfLiving #Research #Chhattisgarh #SANewsCG #SANewsChannel
Tumblr media
1 note · View note
astrologerewwe · 1 month ago
Text
Exact future predictions free by date of birth in Hindi
Exact future predictions free by date of birth in Hindi हजारों वर्षों से, यह प्रश्न- “भविष्य में क्या है?” – मानवता को आकर्षित किया है। जबकि भविष्य अनगिनत धागों से बना है और एक जटिल चित्र है, वैदिक ज्योतिष एक ऐसा प्राचीन ज्ञान है, जो आपकी जन्म तिथि पर केवल आपके जीवन मार्ग और चक्रों की संभावित झलक के लिए एक संरचना प्रस्तुत करता है। यह विस्तृत मार्गदर्शन उन आकर्षक विषयों की गहराई से ले जाती है, जहाँ आप जन्म तिथि से फ़्री भविष्यवाणी करने (जन्म तिथि) का प्रयोग करके जीवन यात्रा की नेविगेशन की अधिक अधिकृत शक्ति प्राप्त करते हैं और आत्म-साक्षात्कार के रास्ते पर आने की अधिकाधिक मौकें मिलती है । Exact future predictions free by date of birth in Hindi
जन्म तिथि पर आधारित मुफ्त भविष्यवाणी की शक्ति का खुलासा (Janm Tithi Par Aadharit Mutyukt Bhavishyavani Ki Shakti Ka Khulasa) Exact future predictions free by date of birth in Hindi
जन्म तिथि के आधार पर भविष्यवाणी तक पहुंचना: शुरुआती लोगों के लिए एक गाइड (Janm Tithi Ke Aadhar Par Bhavishyavani Tak Pਹੁੰਚਣਾ: Shuruaati Logon Ke Liye Ek Guide) Exact future predictions free by date of birth in Hindi Exact future predictions free by date of birth in Hindi
When will I get married calculator by date of birth
इंटरनेट जन्म तिथि के आ��ार पर मुफ्त भविष्यवाणियों का पता लगाने के लिए संसाधनों का खजाना बन गया है। यहाँ कुछ लोकप्रिय विकल्प हैं: Exact future predictions free by date of birth in Hindi
वेबसाइट्स (Websites): कई वेबसाइटें आपकी जन्म विवरण के आधार पर मुफ्त ज्योतिषीय रिपोर्ट जनरेट करती हैं। उपयोगकर्ता-अनुकूल इंटरफेस और विस्तृत चार्ट वाली वेबसाइटों की तलाश करें।
ऐप्स (Apps): आपको जन्म दिवस के आधार पर भविष्यवाणियों का उतपन्नकरण और उनकी तय्यूंम भी सुविधजनक से पहुंचने की स्वतांत्रता कराएगी। ऐप्स हिंसिलगी कियें जिन्हनें मान्य उपयोक्ता रिवाइवो है।
YouTube चैनल (YouTube Channels): अनेक शैक्षणिक YouTube चैनल यांनी जन्मदिवसाच्या आधारेवर गुगणुत्मक भविष्यनिर्भूआणसोबत इतर छायाचित्र आप्लिकेशन्स आप्वान करते आणि या ज्योतिश्ञवाचाः सार्��हारण ज्योत्षींनी व्यपगम केल्ले. Exact future predictions free by date of birth in Hindi
मूलभूत बातों से आगे बढ़ना: एक गहन दृष्टिकोण (Moolbhoot Baton Se Aage Badhna: Ek Gahan Drishtikon)
जबकि मुफ्त भविष्यवाणियां एक शुरुआती बिंदु प्रदान करती हैं, आपके भविष्य की गहन समझ के लिए गहराई से तल्लीन होना आवश्यक है। यहाँ बताया गया है कि आप अपनी खोज का विस्तार कैसे कर सकते हैं: Exact future predictions free by date of birth in Hindi
एक योग्य ज्योतिषी से परामर्श करें (Ek Yogy Jyotish Se Paramarsh Karen): अनुभवी ज्योतिषी आपके जन्म विवरण के आधार पर एक व्यक्तिगत जन्म कुंडली (कुंडली) तैयार कर सकते हैं, जो आपकी क्षमता, चुनौतियों और भविष्य की संभावनाओं की अधिक विस्तृत तस्वीर प्रदान करता है।
वैदिक ज्योतिष का अध्ययन करें (Vaidik Jyotish Ka Adhyayan Karen): किताबें पढ़ना, कार्यशालाओं में भाग लेना या ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में दाखिला लेना आपको अपनी कुंडली की व्याख्या करने और संभावित भविष्य के प्रभावों को समझने के लिए आवश्यक ज्ञान से लैस कर सकता है।
आत्म-जागरूकता पर ध्यान दें (Aatm-Jagrookta Par Dhyan Den): मुफ्त भविष्यवाणियों या अपनी जन्म कुंडली से प्राप्त अंतर्दृष्टि का उपयोग करके आत्म-जागरूकता विकसित करें और अपने भविष्य के लिए सूचित विकल्प बनाएं।
0 notes
nidarchhattisgarh · 4 months ago
Link
उप मुख्यमंत्री  अरुण साव ने डिजिटल लाइब्रेरी का किया शुभारंभ, ऑनलाइन पढ़ी जा सकेंगी लाइब्रेरी की किताबें
0 notes
sagar-jaybhay · 1 year ago
Text
Best Award Of Scholarships To Young Artists In Different Cultural Fields 18 Nov 2023
Tumblr media
Award Of Scholarships To Young Artists In Different Cultural Fields
विवरण (Details)
संस्कृति मंत्रालय के द्वारा शुरू किया गया युवा कलाकारों को विभिन्न सांस्कृतिक क्षेत्रों में छात्रवृत्ति प्रदान करने की योजना नामक "युवा कलाकारों को पुरस्कार" के अंतर्गत, भारत सरकार द्वारा शुरू की गई है। यह योजना उत्कृष्ट प्रतिभा वाले युवा कलाकारों को भारतीय शास्त्रीय संगीत, भारतीय शास्त्रीय नृत्य, थियेटर, माइम, दृश्य कला, लोक, पारंपरिक और आदिवासी कलाओं, और लाइट शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में भारत में उन्नत प्रशिक्षण प्रदान करने का प्रयास करती है। छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित क्षेत्रों में छात्रवृत्ति प्रदा��� की जा सकती है (Subjects/Fields in which Scholarships can be awarded) - भारतीय शास्त्रीय संगीत - शास्त्रीय हिंदुस्तानी संगीत (वोकल और इंस्ट्रुमेंटल), शास्त्रीय कर्नाटक संगीत (वोकल और इंस्ट्रुमेंटल, आदि) - भारतीय शास्त्रीय नृत्य/नृत्य संगीत - भरतनाट्यम, कथक, कुचिपुड़ि, कथकली, मोहिनीअट्टम, ओडिसी नृत्य/ संगीत, मणिपुरी नृत्य/संगीत, थांगता, गौड़िया नृत्य, छौ नृत्य/संगीत, सतरीया नृत्य। - थियेटर - थियेटर कल��� के किसी विशेषित पहलू, जैसे अभिनय, निर्देशन, आदि, लेकिन प्लेव्राइटिंग और रिसर्च बाहर है। माइम। - दृश्य कला - ग्राफिक्स, स्कल्प्चर, पेंटिंग, क्रिएटिव फोटोग्राफी, पॉटरी और सिरेमिक्स, आदि। - लोक, पारंपरिक और आदिवासी कलाएं - पप्पेट्री, लोक थियेटर, लोक नृत्य, लोक गीत, लोक संगीत, आदि। - लाइट शास्त्रीय संगीत - a) ठुमरी, दादरा, तप्पा, कव्वाली, ग़ज़ल, b) कर्नाटक स्टाइल पर आधारित लाइट शास्त्रीय संगीत, आदि। c) रवींद्र संगीत, नज़रूल गीति, अतुलप्रसाद। छात्रवृत्ति की शर्तें (Terms of Scholarship) - प्रत्येक छात्र को दो वर्ष के लिए प्रति माह ₹5000/- दिया जाएगा, ताकि उनका आवास, यात्रा, किताबें, कला सामग्री, या अन्य सामग्री और शिक्षा या प्रशिक्षण शुल्क, यदि हो, ये सभी सामग्रियों पर खर्च किया जा सके। - छात्रवृत्तियाँ भारतीय शास्त्रीय संगीत, क्लासिकल नृत्य, लाइट क्लासिकल संगीत, थियेटर, दृश्य कला, और लोक/ पारंपरिक और आदिवासी कलाओं में प्रदान की जाती हैं। योग्यता (Eligibility) - आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए। - आवेदक को अपने प्रशिक्षण को प्रभावी ढंग से जारी रखने के लिए पर्याप्त सामान्य शिक्षा होनी चाहिए। - छात्रवृत्ति प्राप्त करने की इच्छा का सबूत देना होगा। - छात्रों को पहले से ही चुने गए क्षेत्र में योग्यता होनी चाहिए, क्योंकि छात्रवृत्ति उन्नत प्रशिक्षण के लिए है और नौसिखिए के लिए नहीं। - आवेदक को अपने गुरु/संस्थान के साथ 5 वर्षों की न्यूनतम प्रशिक्षण देना चाहिए। आवेदन के साथ पेश करने के लिए वर्तमान गुरु/संस्थान और पूर्व गुरु/संस्थान (यदि कोई है) द्वारा स्वाक्षरित प्रमाणपत्र देना चाहिए। - आवेदक को संबंधित कला/विषय की पर्याप्त जानकारी होनी चाहिए। - आवेदक की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जो 1 अप्रैल को आवेदन किया जा रहा है। आयु में छूट नहीं दी जाएगी। आवेदन प्रक्रिया (Application Process) ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया: - केंद्रीय सांस्कृतिक संसाधन और प्रशिक्षण (सीसीआरटी), नई दिल्ली द्वारा आवेदन आमंत्रित करने वाले विज्ञापन का जारी किया जाएगा। - आवेदकों को मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध सीएसएमएस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता होगी। - आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर "MOC स्कीम आवेदन" पर क्लिक करना होगा। - पंजीकरण पर क्लिक करें और पंजीकरण फॉर्म भरें। - लॉगिन के लिए उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड प्राप्त करें। - वर्तमान योजना स्थिति पर जाएं और उपयुक्त योजना पर क्लिक करें। - फॉर्म भरें और इसे सबमिट करें। आवेदन के पश्चात प्रक्रिया (Post-Application Process) - सीएसएमएस पोर्टल पर एनआईसी द्वारा उपलब्ध सॉफ़्टवेयर के माध्यम से संवीक्षा प्रक्रिया के बाद छानी गई उम्मीदवारों को संस्कृति मंत्रालय द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति के समक्ष साक्षात्कार/परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। - उम्मीदवारों को विशेषज्ञ समिति के समक्ष साक्षात्कार/प्रदर्शन के लिए उपस्थित होना होगा। साक्षात्कार/प्रदर्शन की तारीख, समय, और स्थान को उम्मीदवार द्वारा ऑनलाइन आवेदन में दिए गए ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा। चयन केवल मेरिट पर होगा। - सिफारिश योग्य उम्मीदवारों की सूची संस्कृति मंत्रालय को भेजी जाती है और मंजूरी के बाद, चयनित उम्मीदवारों को पोस्ट द्वारा एक पुरस्कार पत्र और ईमेल द्वारा चयन की सूची भी सीसीआरटी की वेबसाइट और संस्कृति मंत्रालय पर अपलोड की जाती है। पते में कोई भी परिवर्तन मंत्रालय को लिखित रूप में दिया जा सकता है। ऐसा करते समय प्रशिक्षण का विषय/क्षेत्र, फ़ाइल नंबर (यदि कोई हो) अवश्य दिया जाना चाहिए। यदि उम्मीदवार किसी से अधिक क्षेत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो प्रत्येक क्षेत्र के लिए अलग-अलग ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करना चाहिए। Note संपर्क विवरण(Contact Details) अनुभाग अधिकारी (एस एंड एफ सेक्शन), कक्षा संख्या 211, 2वीं मंजिल, पुरातत्व भवन, डी ब्लॉक, जीपीओ कॉम्प्लेक्स, आईएनए, नई दिल्ली-110023 पर फोन नंबर 011-24642157 ई-मेल के माध्यम से: [email protected] निदेशक, केंद्रीय सांस्कृतिक संसाधन और प्रशिक्षण, 15-ए, सेक्टर-7, द्वारका, नई दिल्ली-110075 फोन नंबर: 011- 25309300 extns. 319, 331, 337, और 338; 011-25074256, 25309395, 25309338 और 25088638। ई-मेल के माध्यम से: [email protected] आवश्यक दस्तावेज़ (Documents Required) - पहचान प्रमाण - शैक्षिक योग्यताओं (डिग्री, डिप्लोमा, आदि), - अनुभव आदि की एक स्व-प्रमाणित प्रति की एक कॉपी। - मैट्रिक या समकक्ष प्रमाणपत्र या आयु के अन्य स्वीकार्य साक्ष्य की एक स्व-प्रमाणित प्रति। - एक पासपोर्ट साइज़ हाल की तस्वीर। - बैंक खाता विवरण जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) निवास प्रमाण (यदि लागू हो) पेंटिंग, स्कल्प्चर और एप्लाइड आर्ट्स के क्षेत्र में छात्रावास के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मौलिक कामों की तस्वीरों की स्व-प्रमाणित प्रतियां लानी होगी। - दृष्टिकोण कला के लिए न्यूनतम योग्यता बीएफए या समकक्ष है। - जैसा कि छात्रवृत्तियों को उन्नत प्रशिक्षण के लिए प्रदान किया जाता है, उम्मीदवारों को अपने गुरुओं/संस्थानों के साथ कम से कम 5 वर्षों की प्रशिक्षण करना चाहिए। - इस प्रभाव से हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र को इस प्रभाव के वर्तमान गुरु/संस्थान और पूर्व गुरु/संस्थान (यदि कोई हो) द्वारा साथ में जमा किया जाना चाहिए। To Read More Schemes Visits Only on majornewshub.com Read the full article
0 notes
digitalblogs · 1 year ago
Text
इग्नू (IGNOU) में व्याप्त अनियमिततायें
इग्नू (Indira Gandhi National Open University) दूरस्थ शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित विश्विद्यालय है। लेकिन हाल के महीनों में इग्नू की सेवा गुणवत्ता में काफी गिरावट देखने को मिला है। इग्नू में ऑनलाइन नामांकन में दी जाने वाली सुविधाओं के नाम पर ऑफलाइन की तुलना में अधिक शुल्क लिया जाता है।
इग्नू में ऑनलाइन नामांकन शुल्क लिया जाता है ODL (Open Distance Learning) में प्रिंटेड स्टडी मैटेरियल किताबें आदि के माध्यम से अध्ययन करने के लिए लेकिन नामांकन हो जाने के बाद भी छात्रों को प्रिंटेड स्टडी मैटेरियल किताबें आदि समय पर नहीं दिया जाता है।
इग्नू इस बात की घोषणा करते रहते हैं कि उनका विश्विद्यालय पहले आओ पहले पाओ की नीति पर छात्रों को नामांकन सुविधाएं उपलब्ध करवाते हैं। यद्यपि सत्र की शुरुआत जुलाई के पहले सप्ताह से शुरू हो चुकी रहती है लेकिन नामांकित छात्रों को प्रिंटेड स्टडी मैटेरियल किताबें आदि नहीं दिया जाता है और उनसे कहा जाता है कि वेबसाइट पर उपलब्ध अपने कोर्स की डिजिटल किताबों का अध्ययन करने के लिए।
ऑनलाइन और ऑफलाइन पढ़ाई के शुल्क में काफी अंतर है। जुलाई 2023 का स्टडी मैटेरियल स्टेटस अधूरा और समझ से परे है। हालांकि इग्नू अपने वेबसाईट पर इस बात की घोषणा करते हैं कि वह छात्रों के फोन/ईमेल का जवाब दिया करते हैं। संयोग से प्रिंटेड किताबों के लिए छात्र से यदि इग्नू की बात कभी हो भी जाती है तो उन्हें कुछ दिन इंतजार करने के लिए कहा जाता है और इस तरह से एक डेढ़ माह बीत चुके रहते हैं। जून से अगस्त बीत जाता है लेकिन इग्नू अधिकारी छात्रों को प्रिंटेड स्टडी मैटेरियल किताबें आदि उपलब्ध नहीं करवा पाते हैं।
इस तरह से इग्नू की झूठ बोलने की आदत भारत जैसे विकासशील देश में आर्थिक और शारीरिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए सरासर गलत है जो इंटरनेट से पठन सामग्री डाउनलोड/प्रिंट लेने में सक्षम नहीं हैं। इसके अलावा भारत में इंटरनेट की खराब गुणवत्ता और उसके दुष्प्रभावों से सभी वाकिफ हैं।
इग्नू में फोन कॉल या ईमेल का जवाब पाना सबसे दुरूह काम है। छात्र काफी देर तक इंतजार करते हैं कि कोई व्यक्ति उनका फोन/ईमेल का जवाब देंगे लेकिन ऐसा नहीं होता है और यदि कभी गलती से इग्नू अधिकारी फोन पर बात करते हैं तो वह छात्रों को झूठे आश्वासन देने वाले अधिकारियों में शुमार होने लगते हैं।
अंततः कई छात्र निराश होकर अपना नामांकन रद्द करवा लेते हैं। लेकिन उसके बावजूद भी उनका आवेदन/नामांकन/पाठ्यक्रम शुल्क लौटाने में बहुत विलंब किया जाता है। पाठ्यक्रम शुल्क लौटाने के संदर्भ में किसी भी फोन/ईमेल का जवाब नहीं दिया जाता है।
इग्नू एक झूठ का पुलिंदा बन चुका है जहां छात्रों को झूठे आश्वासनों और इग्नू विवरणिका में शामिल फोन नंबरों/ईमेल पतों क�� माध्यम से इग्नू को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त संस्थान बताया जाता है। इग्नू में छात्रों का आर्थिक शोषण कर बेकार के फोन/ईमेल में छात्रों का समय बर्बाद किया जाता है।
अतः सरकार को चाहिए कि इग्नू के खराब प्रदर्शन में सुधार करे ताकि इसके गठन के उद्देश्यों की पूर्ति हो सके। धन्यवाद!
0 notes
lokkesari · 2 years ago
Text
<em>सूबे में शीघ्र दूर होगी शिक्षकों की कमीः डॉ. धन सिंह रावत</em>
New Post has been published on http://www.lokkesari.com/will-soon-be-away-in-province-by-teachers-dr-dhan-singh-rawat-s.html
सूबे में शीघ्र दूर होगी शिक्षकों की कमीः डॉ. धन सिंह रावत
देहरादून/रू��्रप्रयाग, 18 जुलाई 2023/ सूबे की शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने की दिशा में राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। क्वालिटी एजुकेशन पर फोकस करते हुये प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में तमाम संसाधनों को जुटाया जा रहा है। स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर किया जायेगा। जिसके लिये शीघ्र ही प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर पर आठ हजार टीचरों के पदों को भरा जायेगा। शिक्षकों की सुविधा के लिये प्रदेश स्तर पर ‘मानव सम्पदा’ पोर्टल तैयार किया जा रहा है, जिस पर शिक्षकों का सम्पूर्ण डाटा आनलाइन उपलब्ध रहेगा। छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पाठ्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन का पाठ शामिल किया जायेगा।
डा0 धन सिंह रावत ने रूद्रप्रयाग जनपद में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपने चार दिवसीय प्रदेश भ्रमण के दौरान आज रूद्रप्रयाग जनपद के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में हरेला सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुये कहा कि प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने की दिशा में राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को शीघ्र दूर कर दिया जायेगा। इसके लिये प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर पर आठ हजार शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। इसके साथ ही चतुर्थ श्रेणी के 2500 पदों पर आउटसोर्स के माध्यम से भर्ती की जाएगी।
मंत्री ने कहा कि शिक्षकों की सुविधा के लिये ‘मानव सम्पदा पोर्टल’ बनाया जा रहा है, जिस पर शिक्षकों का सम्पूर्ण डाटा ऑनलाइन रहेगा। पोर्टल पर शिक्षक अपने अवकाश सुविधा, चरित्र प्रविष्टि, पदोन्नति आदि के साथ ही अपनी शिकायत एवं समस्याएं भी दर्ज करा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 4500 शिक्षकों का उनके द्वारा दिए गए विकल्प के आधार पर स्थानातंरण किया गया है, जोकि एक रिकार्ड है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि लोक पर्व हरेला हमारी संस्कृति का हिस्सा है जोकि हमें प्रकृति के करीब रहने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि सभी राजकीय विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में हरेला सप्ताह के तहत वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं और छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व संवर्द्धन को शीघ्र ही पाठ्यक्रम में भी शामिल किया जायेगा। उन्होंने सभी बच्चों, शिक्षको�� एवं अन्य कार्मिकों से अनिवार्य रूप से एक वृक्ष लगाने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग के परिसर में आंवले के पौध का रोपण किया। इससे पहले विद्यालय परिसर में पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री ने स्कूल में कार्यरत अध्यापकों एवं रिक्त पदों के संबंध में जानकारी प्राप्त की साथ ही छात्राओं से भी उन्हें उपलब्ध कराई जा रही किताबों, ड्रेस, बस्ता, जूते आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त ली।
इसी क्रम में प्रभारी प्र��ानाचार्य ममता रावत ने अवगत कराया कि विद्यालय में वर्तमान समय में प्रवक्ता के तीन पद रिक्त हैं। छात्राओं द्वारा अवगत कराया गया कि उन्हें किताबें, ड्रेस, बस्ता, जूते आदि उपलब्ध कराए गए है। साथ ही मिडडे मील भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत अमरदेई शाह, विधायक भरत सिंह चौधरी, जिलाध्यक्ष भाजपा महावीर सिंह पंवार, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जोशी, भूपेंद्र भंडारी, पूर्व सभासद अजय सेमवाल, प्रधान मयकोटी अमित प्रदाली, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसाद सिमल्टी, शिक्षा अधिकारी (बेसिक) जितेंद्र सक्सेना, शिक्षक अंजू बिष्ट, सुषमा चौधरी, गार्गी नैनवाल सहित अन्य शिक्षिकाएं, कर्मचारी एवं छात्राएं मौजूद रहे।
0 notes
Text
परिचय: कैसीनो जुआ के क्या करें और क्या न करें कैसीनो जुआ के क्या करें और क्या न करें कैसीनो गेम खेलना, चाहे असली पैसे के लिए हो या सिर्फ मनोरंजन के लिए, एक रोमांचक और रोमांचक समय हो सकता है। हालांकि, अनुभव का अधिक से अधिक लाभ उठाने और पैसे खोने की संभावना को कम करने के लिए, आपको सही मानसिकता के साथ कैसीनो जुए के क्या करें और क्या न करें में जाना चाहिए और कुछ बुनियादी नियमों का पालन करना चाहिए। यहां, हम कैसीनो गेमिंग के कुछ सबसे महत्वपूर्ण नियमों की व्याख्या करेंगे ताकि आप स्मार्ट विकल्प बना सकें और अच्छा समय बिता सकें। कैसीनो जुआ आहार कैसीनो जुआ के क्या करें और क्या न करें एक बजट निर्धारित करें और उस पर टिके रहें गेमिंग शुरू करने से पहले उचित खर्च सीमा निर्धारित करना महत्वपूर्ण है। आपको केवल उस पैसे से जुआ खेलना चाहिए जिसे आप खो सकते हैं। घाटे का पीछा करने से बचने के लिए आप इस सत्र में कितना पैसा खर्च करने को तैयार हैं, इसकी एक सीमा निर्धारित करें। यदि आप एक व्यवस्थित दृष्टिकोण का उपयोग करते हैं, तो आप अधिक के लिए चेक के साथ खेलते समय पैसे बचा सकते हैं और आराम कर सकते हैं। कैसीनो समाचार. नियम और रणनीति जानें उन खेलों के बारे में पढ़ें जिन्हें आप खेलना चाहते हैं और वे कैसे खेले जाते हैं। किसी भी कैसिनो गेम के बारे में जानने से आपके जीतने की संभावना बढ़ सकती है, चाहे आप लाठी, पोकर, या रूलेट खेल रहे हों। रस्सियों को सीखने और यह पता लगाने के लिए कि क्या काम करता है, मुफ्त संसाधनों की संपत्ति का उपयोग करें, जैसे कि ट्यूटोरियल, किताबें और वीडियो। सही कैसीनो चुनें कैसीनो जुआ के क्या करें और क्या न करें एक झंझट-मुक्त और ईमानदार जुआ सत्र के लिए, एक विश्वसनीय कैसीनो चुनना महत्वपूर्ण है। प्रतिष्ठित संगठनों द्वारा अनुमोदित कैसीनो में खेलने का प्रयास करें। आप अन्य खिलाड़ियों के अनुभवों को पढ़कर निष्पक्षता और तेजी से भुगतान के लिए कैसीनो की प्रतिष्ठा के बारे में बहुत कुछ सीख सकते हैं। एक ऑनलाइन कैसीनो पर निर्णय लेते समय, उपलब्ध खेलों, ग्राहक सेवा की गुणवत्ता और नेविगेशन ��ें आसानी के बारे में सोचना भी महत्वपूर्ण है। बोनस और प्रोन्नति का लाभ उठाएं नए ग्राहक लाने के लिए, कई कैसिनो आकर्षक प्रचार और प्रचार अभियान चलाते हैं। यदि आप इन डील्स का लाभ उठाने में रुचि रखते हैं, तो कृपया पहले फाइन प्रिंट पढ़ें। बोनस समय सीमा, दांव लगाने की आवश्यकता और अन्य शर्तों के बारे में जानें। इन ऑफर्स का लाभ उठाकर आप अपने खेल समय का अधिकतम लाभ उठा सकते हैं और लंबे समय तक इसका आनंद ले सकते हैं। जिम्मेदार जुआ का अभ्यास करें जिम्मेदारी से जुआ खेलने का अभ्यास किए बिना जुए के साथ एक स्वस्थ संबंध बनाए रखना असंभव है। गेमिंग में बिताए जाने वाले समय को सीमित करें और बार-बार ब्रेक लें। यदि आप भावनात्मक रूप से अस्थिर महसूस कर रहे हैं या शराब के प्रभाव में हैं तो जुआ न खेलें। आपको अपनी गेमिंग की आदतों पर नज़र रखनी चाहिए और यदि आपको लगता है कि आपको इसकी आवश्यकता है तो उपचार की तलाश करनी चाहिए। कैसीनो में जुआ मत करो [embed]https://www.youtube.com/watch?v=vXCIoWqvt-4[/embed] नुकसान का पीछा मत करो कैसिनो में, नुकसान का पीछा करना एक बड़ा अपराध है। यदि आप एक हारने वाली लकीर का अनुभव कर रहे हैं, तो बेहतर है कि आप अपना दांव लगाकर अपने नुकसान का पीछा न करें। घाटे का पीछा करना एक फिसलन भरा ढलान है जिससे और भी अधिक नुकसान हो सकता है। आत्म-नियंत्रित रहें और अपनी निर्धारित व्यय सीमा से अधिक न जाने के लिए प्रतिबद्ध रहें। पैसे के साथ जुआ मत खेलो जिसे आप खोना बर्दाश्त नहीं कर सकते किराए, उपयोगिताओं, या चिकित्सा देखभाल लागत जैसी चीजों को जोखिम में न डालें जिनकी आपको बिल्कुल आवश्यकता है। जुए को मनोरंजन के किसी भी अन्य रूप के रूप में माना जाना चाहिए, और खोया हुआ पैसा आपके अतिरिक्त पैसे से नहीं आना चाहिए। यदि आप पैसे के साथ जुआ खेलते हैं तो आप वित्तीय संकट में पड़ सकते हैं और यदि आप हारने का जोखिम नहीं उठा सकते तो जुए की लत विकसित कर सकते हैं। बहुत ज्यादा मत पिओ नशे में जुआ खेलना आपदा के लिए एक नुस्खा है। अत्यधिक शराब के सेवन के कारण खराब निर्णय और निर्णय लेने से महंगी गलतियाँ हो सकती हैं। यदि आप अपनी क्षमताओं को बनाए रखना चाहते हैं और अपने जुए को नियंत्रण में रखना चाहते हैं, तो शराब का सेवन सीमित करना अत्यावश्यक है। अंधविश्वास पर भरोसा मत करो अंधविश्वासों का समर्थन करने के लिए कोई सबूत नहीं है, और उनका पालन करना किसी के निर्णय को धुंधला कर सकता है। सफलता की गारंटी देने वाले अपने आकर्षण, संस्कारों या तंत्रों पर विश्वास न करें। कसीनो खेलों में यादृच्छिक मौके और
गणितीय सं��ाव्यता पर निर्भरता के कारण, अंधविश्वासों में विश्वास करना किसी के जीतने की संभावना के लिए हानिकारक हो सकता है। अपनी आंत की भावना को अनदेखा न करें हालांकि जुए के खेल बाधाओं पर आधारित होते हैं, फिर भी आपको अपनी आंत के साथ जाना चाहिए। अगर आप जो देख रहे हैं या अनुभव कर रहे हैं, अगर आपको वह पसंद नहीं है, तो चले जाना ठीक है। यदि जुआ आपको वह रोमांच नहीं देता जिसकी आप तलाश कर रहे हैं, तो आपको मनोरंजन के लिए कहीं और देखना चाहिए। फायदे और नुकसान प्रोफेसर विलोम रणनीतिक दृष्टिकोण व्यसन का जोखिम मनोरंजन का अवसर मिलेगा आर्थिक हानि की संभावना सामाजिक संपर्क घर में हमेशा बढ़त होती है धन लाभ की संभावना है परिणामों पर सीमित नियंत्रण विभिन्न प्रकार के खेल और विकल्प बाधाओं में पारदर्शिता का अभाव निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाता है अवैध या अनैतिक प्रथाओं के लिए संभावित नई रणनीतियों और तकनीकों को सीखना समय लेने वाली और मानसिक रूप से कर लगाने वाली भौतिक और ऑनलाइन स्वरूपों में सुलभ अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों से ध्यान भटकाना बड़ा जैकपॉट जीतने की संभावना मनोवैज्ञानिक तनाव और भावनात्मक टोल मजेदार और रोमांचक अनुभव भाग्य का प्रभाव फल पर पड़ता है कैसीनो जुए के क्या करें और क्या न करें का निष्कर्ष कैसीनो जुआ के क्या करें और क्या न करें का पालन करने से वहां आपका समय बेहतर होगा और किसी भी नकारात्मक परिणाम की संभावना कम हो जाएगी। अपने साधनों के भीतर जुआ खेलें, नियमों और विधियों का अध्ययन करें, विश्वसनीय कैसीनो में खेलें और दिवालियापन से बचें। कैसिनो जुआ क्या करें और क्या न करें अपने नुकसान को जीतने की कोशिश करना, पैसे के साथ जुआ खेलना जिसे आप खोना बर्दाश्त नहीं कर सकते, बहुत अधिक शराब पीना, अंधविश्वासों पर स्टॉक करना, या अपनी आंत। की प्रवृत्ति को अनदेखा करना कैसीनो जुआ के क्या करें और क्या न करें ध्यान रखें कि जुए का आनंद एक प्रकार के आनंद के रूप में लिया जाना चाहिए, और यह कि अत्यधिक या लापरवाह जुए से जुड़े जोखिम हैं जिनसे हर कीमत पर बचा जाना चाहिए। यदि आप एक स्पष्ट रणनीति को ध्यान में रखते हुए प्रवेश करते हैं तो आप अपना अधिकांश समय कैसीनो में बना सकते हैं। अन्य खेलों के लिए देखें कैसीनो भविष्यवाणी सॉफ्टवेयर. अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: कैसीनो गैम्बलिंग में क्या करें और क्या न करें संक्षिप्त उत्तर "हां" है, आप जुए में पैसा जीत सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि अधिकांश कैसीनो खेलों में आपके खिलाफ बाधाओं का ढेर लगा होता है क्योंकि उन्हें हाउस एज के साथ डिजाइन किया जाता है। जबकि भाग्य निश्चित रूप से एक कारक निभाता है, खिलाड़ी खुद को खेलों से परिचित कराकर, तकनीकों का उपयोग करके, ��र अपने बैंकरोल की सावधानीपूर्वक निगरानी करके अपनी बाधाओं को बढ़ा सकते हैं। अपने जीतने की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए खेलों के नियमों और तरीकों में महारत हासिल करने पर ध्यान दें। अपने बैंकरोल प्रबंधन में होशियार रहें, सीमाएँ निर्धारित करें, और अपने नुकसान के पीछे न भागें। इसके अतिरिक्त, अपने बैंकरोल और खेलने के समय को अधिकतम करने के लिए कैसीनो के बोनस और प्रचार का उपयोग करें। यदि आप चिंता मुक्त खेलना चाहते हैं, तो वैध, लाइसेंस प्राप्त ऑनलाइन कैसीनो में से ही चुनें। उन कैसिनो की तलाश करें जिन्हें विश्वसनीय संगठनों से अनुमोदन की मुहर मिली है और गेमिंग के प्रति उत्साही लोगों से उच्च रेटिंग प्राप्त हुई है। एक ऑनलाइन कैसीनो की विश्वसनीयता खिलाड़ी की गोपनीयता, एन्क्रिप्टेड संचार के उपयोग और एक स्तर के खेल के मैदान के रखरखाव के प्रति अपनी प्रतिबद्धता से देखी जा सकती है। स्लॉट मशीन खेलते समय, अधिकतम राशि पर दांव लगाने से जैकपॉट जीतने या बोनस दौर को सक्रिय करने की संभावना बढ़ जाती है। हालांकि, आपको अपने बैंकरोल के आकार और बड़े दांव लगाने के संभावित नुकसान पर विचार करना चाहिए। यह निर्णय व्यक्तिगत वित्त और जोखिम सहनशीलता के स्तर को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। जुए की लत विकसित करने के खिलाफ जिम्मेदार जुआ सबसे अच्छा बचाव है। अपने जुए पर समय और वित्तीय प्रतिबंध स्थापित करें। "नुकसान का पीछा करना," कैसीनो जुआ क्या करें और क्या न करें, "जिम्मेदारी से बचने" और "नकारात्मक भावनाओं से बचने के लिए जुआ" जैसे व्यवहारों के लिए देखें जो एक लत का संकेत कर सकते हैं। अगर आपको लगता है कि आपको जुए की लत है तो पेशेवरों या सहायता समूहों से संपर्क करें। Source link
0 notes
hopefulpatrolshark · 2 years ago
Text
फिर आप इस लिंक पर क्लिक करके अपनी जानकारी ऑनलाइन भी दे सकते हैं
.........अभी ऑर्डर करें । ........https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLScy3qGl1yhVvSTgI9zK2wh0Iv0aenSddiTfq9I8UTO3lUQtpw/viewform?usp=sf_link
- वास्तव में, हम पूरी दुनिया को मुफ्त किताबें प्रदान करते हैं ।
- पुस्तक का नाम: - # जियान_जंजा/
- लेखक: - संत रामपाल जी महाराज।
- मूल्य: - 00 अमरीकी डालर (कोई वितरण शुल्क)
- संगठन: - महान भगवान भक्ति ट्रस्ट।
इस पुस्तक का सार :-
अमर भगवान / भगवान कौन है?
हमारे सभी धर्मों के लिए बाइबल के अनुसार ईश्वर / ईश्वर का वास्तविक रूप क्या है?
मानव जीवन का मुख्य उद्देश्य (उद्देश्य) क्या है ?
शिक्षा का महत्व क्या है ?
पूजा के बाद भी हम क्यों पीड़ित हैं?.!?
मृत्यु अपरिहार्य क्यों है ?
हम 84 मिलियन योनि, जन्म और मृत्यु से क्यों पीड़ित हैं?
हमारे सभी शास्त्रों के अनुसार शाश्वत स्थान क्या है ?
कई सवाल हल होंगे।.!!
यदि आप यह बाइबिल चाहते हैं तो अपना ��ूरा पता और संपर्क नंबर प्रदान करें
यह पुस्तक 1 महीने के भीतर आप तक पहुंच जाएगी । फिर आप इस लिंक पर क्लिक करके अपनी जानकारी ऑनलाइन भी दे सकते हैं https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLScy3qGl1yhVvSTgI9zK2wh0Iv0aenSddiTfq9I8UTO3lUQtpw/viewform?usp=sf_link
Tumblr media
1 note · View note
easyhindiblogs · 2 years ago
Text
Search engine kaise kaam karte hai?
Tumblr media
Search engine kya hai : एक खोज इंजन का उपयोग करना आसान है: आप एक वेब पेज खोलते हैं, खोज बार में कुछ शब्द टाइप करते हैं, और लाखों परिणाम दिखाई देते हैं, सेकंड के एक अंश में। उदाहरण के लिए, “खोज इंजन” के लिए एक Google खोज 0.69 सेकंड में 1.43 बिलियन परिणाम देती है। लेकिन कैसे? चलिए जानते है
खोज इंजन क्या है? (What is search engine)
एक खोज इंजन विशिष्ट जानकारी प्राप्त करने के लिए डिज़ाइन किया गया सॉफ़्टवेयर है। हम में से अधिकांश लोग जिस प्रकार के सर्च इंजन से परिचित हैं, वह इंटरनेट सर्च इंजन है, जो एक वेब सेवा है, जो उपयोगकर्ता की query के आधार पर इंटरनेट पर जानकारी ढूंढती है (जिसे कभी-कभी “वर्ल्ड वाइड वेब” कहा जाता है)
सर्च इंजन कैसे काम करते हैं? (How do search engines work?)
हालांकि खोज इंजन पिछले कुछ वर्षों में अधिक जटिल हो गए हैं, फिर भी वे एक बहुत ही बुनियादी सूत्र का पालन करते हैं: वेब पर सभी डेटा को क्रॉल और अनुक्रमित करते है ताकि जब आप कुछ खोजते हैं, तो यह आपको परिणामों के एक सेट के साथ प्रस्तुत कर सके, यहां बताया गया है कि वे इसे कैसे करते हैं।
Tumblr media
1. क्रॉल :
वेब क्रॉलर, जिन्हें spider के रूप में भी जाना जाता है, ऐसे प्रोग्राम हैं जो लगातार इंटरनेट पर खोज करते हैं, नई साइटें ढूंढते हैं और नए लिंक की पहचान करते हैं। क्रॉलर विश्लेषण करने के लिए हर वेबसाइट से एक इंडेक्स को टेक्स्ट भी भेजते हैं। क्रॉलर, वेब पेज को या उसके हिस्से को भी स्टोर कर सकते हैं। जिसे cache कहा जाता है वेबमास्टर्स (वे लोग जो वेबसाइट चलाते हैं) अपनी साइट में robots.txt नाम की एक फ़ाइल जोड़ सकते हैं, जो क्रॉलर को बताती है कि कौन से पेज को देखना है या अनदेखा करना है।
2. इंडेक्स :
इसमें क्रॉलर क्रॉलिंग प्र��्रिया के दौरान मिली सामग्री को संग्रहित और व्यवस्थित करता है । हम इस तरह से संबंधित कर सकते हैं: हमारे पास कई किताबें हैं। इन सभी से गुजरना क्रॉलिंग है, और उनकी एक सूची बनाना, उनके लेखकों और अन्य संबंधित जानकारी के साथ यह इंडेक्सिंग हो गई
3. रैंकिंग :
खोज इंजन उत्तर देने वाली मशीनें हैं। जब भी हम कोई ऑनलाइन खोज करते हैं, तो खोज इंजन सबसे अधिक प्रासंगिक परिणामों के लिए उसके डेटाबेस को खंगालते हैं। साथ ही, यह वेबसाइटों की लोकप्रियता के आधार पर इन परिणामों क�� रैंक करता है। लोगो को सही रिजल्ट्स प्रदान करने के लिए खोज इंजनों वेबसाइट की प्रासंगिकता और लोकप्रियता के आधार पर वेबसाइट को रैंक करते है अलग-अलग सर्च इंजन के लिए रैंकिंग एल्गोरिदम अलग-अलग होते हैं।
For Full Information, Please Read Our Full Blog :👇
0 notes
sanskritiias · 2 years ago
Photo
Tumblr media
#NCERT Course (ऑनलाइन बैच) प्रिय विद्यार्थियो,  'संस्कृति IAS' आपके लिए लाया है NCERT कोर्स, यह कोर्स आपकी तैयारी की नींव बनाने में काफी मददगार साबित होगा। ज़्यादातर टॉपर्स ने भी UPSC की तैयारी के लिए NCERT की किताबें पढ़ने की बात पर काफ़ी ज़ोर दिया है। 👉 सामान्य फीस : 11,000/- 👉 डिस्काउंटेड फीस : 5500/- 👉 कक्षा प्रारंभ : 30 मार्च 2023, शाम 7 बजे कोर्स में शामिल : ------------- 👉 NCERT की 450 से अधिक घंटों की कक्षाएँ। 👉 प्रतिदिन 1 कक्षा (सप्ताह में 6 दिन)। 👉 नियमित क्लास टेस्ट 👉 1 साल की वैद्यता के साथ असीमित बार देखने की सुविधा। कोर्स से संबंधित अधिक जानकारी के लिए विजिट: http://bit.ly/3D6zL4r या कॉल करें: 9555124124 / https://www.instagram.com/p/CpdJgP5v_yM/?igshid=NGJjMDIxMWI=
0 notes
mwsnewshindi · 3 years ago
Text
कर्नाटक स्कूल की पाठ्यपुस्तक से भगत सिंह का पाठ हटाना शहीद का अपमान: केजरीवाल
कर्नाटक स्कूल की पाठ्यपुस्तक से भगत सिंह का पाठ हटाना शहीद का अपमान: केजरीवाल
कर्नाटक सरकार के हाल ही में कक्षा 10 की पाठ्यपुस्तक से भगत सिंह के बारे में एक पाठ को हटाने के फैसले की विभिन्न वर्गों से आलोचना हो रही है। नवीनतम खुदाई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की है, जिन्होंने कर्नाटक सरकार के फैसले को “शर्मनाक” कहा। भाजपा के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार पर निशाना साधते हुए, अब अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ��हा कि यह प्रतिष्ठित स्वतंत्रता सेनानी द्वारा किए गए…
View On WordPress
0 notes
parichaytimes · 3 years ago
Text
विश्व पुस्तक दिवस 2022: प्राचीन स्क्रॉल से डिजिटल प्रकाशन तक, पुस्तकों और पढ़ने का एक संक्षिप्त इतिहास - टाइम्स ऑफ इंडिया
विश्व पुस्तक दिवस 2022: प्राचीन स्क्रॉल से डिजिटल प्रकाशन तक, पुस्तकों और पढ़ने का एक संक्षिप्त इतिहास – टाइम्स ऑफ इंडिया
आज, हम एक ऐसी दुनिया में रहते हैं जहां प्रिंट माध्यम कहीं न कहीं अपना आकर्षण और पकड़ खो चुका है। प्रौद्योगिकी हमारे जीवन को नियंत्रित कर रही है, हम ई-रीडर और किंडल के माध्यम से पुस्तकों की भौतिक प्रतियों को पढ़ने से उनके डिजिटल संस्करणों में स्थानांतरित हो गए हैं। आने वाले वर्षों में ई-रीडर बाजार राजस्व बढ़ने का अनुमान है, जो 2026 तक लगभग 23.12 बिलियन अमरीकी डालर तक पहुंच जाएगा। हालाँकि, क्या…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
aajkitaazakhabar2022 · 3 years ago
Text
सूक्ष्म समीक्षा: पारो आनंद द्वारा 'अनमास्क्ड' - टाइम्स ऑफ इंडिया
सूक्ष्म समीक्षा: पारो आनंद द्वारा ‘अनमास्क्ड’ – टाइम्स ऑफ इंडिया
लेखक पारो आनंद की नवीनतम पुस्तक जिसका शीर्षक ‘अनमास्क्ड: स्टोरीज़ फ्रॉम द पांडेमिक’ है, महामारी में साहस, निराशा और आशा के बारे में है। 18 लघु कथाओं के माध्यम से, आनंद हमें ऐसे पात्रों से परिचित कराते हैं जो परिचित और अंतरंग लगते हैं। ये प्रवासियों, घरेलू शोषण, काम और घर से पढ़ाई की कहानियां हैं। कल्पना पर जोर देने के साथ वास्तविकता से प्रेरित, पुस्तक की शुरुआत एक 13 वर्षीय लड़की द्वारा लिखी गई…
View On WordPress
0 notes
sagar-jaybhay · 1 year ago
Text
Best Award Of Scholarships To Young Artists In Different Cultural Fields 18 Nov 2023
New Post has been published on https://majornewshub.com/award-of-scholarships-to-young-artists-in-different-cultural-fields/
Best Award Of Scholarships To Young Artists In Different Cultural Fields 18 Nov 2023
Tumblr media
Award Of Scholarships To Young Artists In Different Cultural Fields
विवरण (Details)
संस्कृति मंत्रालय के द्वारा शुरू किया गया युवा कलाकारों को विभिन्न सांस्कृतिक क्षेत्रों में छात्रवृत्ति प्रदान करने की योजना नामक “युवा कलाकारों को पुरस्कार” के अंतर्गत, भारत सरकार द्वारा शुरू की गई है।
यह योजना उत्कृष्ट प्रतिभा वाले युवा कलाकारों को भारतीय शास्त्रीय संगीत, भारतीय शास्त्रीय नृत्य, थियेटर, माइम, दृश्य कला, लोक, पारंपरिक और आदिवासी कलाओं, और लाइट शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में भारत में उन्नत प्रशिक्षण प्रदान करने का प्रयास करती है।
छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित क्षेत्रों में छात्रवृत्ति प्रदान की जा सकती है (Subjects/Fields in which Scholarships can be awarded)
भारतीय शास्त्रीय संगीत – शास्त्रीय हिंदुस्तानी संगीत (वोकल और इंस्ट्रुमेंटल), शास्त्रीय कर्नाटक संगीत (वोकल और इंस्ट्रुमेंटल, आदि)
भारतीय शास्त्रीय नृत्य/नृत्य संगीत – भरतनाट्यम, कथक, कुचिपुड़ि, कथकली, मोहिनीअट्टम, ओडिसी नृत्य/ संगीत, मणिपुरी नृत्य/संगीत, थांगता, गौड़िया नृत्य, छौ नृत्य/संगीत, सतरीया नृत्य।
थियेटर – थियेटर कला के किसी विशेषित पहलू, जैसे अभिनय, निर्देशन, आदि, लेकिन प्लेव्राइटिंग और रिसर्च बाहर है। माइम।
दृश्य कला – ग्राफिक्स, स्कल्प्चर, पेंटिंग, क्रिएटिव फोटोग्राफी, पॉटरी और सिरेमिक्स, आदि।
लोक, पारंपरिक और आदिवासी कलाएं – पप्पेट्री, लोक थियेटर, लोक नृत्य, लोक गीत, लोक संगीत, आदि।
लाइट शास्त्रीय संगीत – a) ठुमरी, दादरा, तप्पा, कव्वाली, ग़ज़ल, b) कर्नाटक स्टाइल पर आधारित लाइट शास्त्रीय संगीत, आदि। c) रवींद्र संगीत, नज़रूल गीति, अतुलप्रसाद।
छात्रवृत्ति की शर्तें (Terms of Scholarship)
प्रत्येक छात्र को दो वर्ष के लिए प्रति माह ₹5000/- दिया जाएगा, ताकि उनका आवास, यात्रा, किताबें, कला सामग्री, या अन्य सामग्री और शिक्षा या प्रशिक्षण शुल्क, यदि हो, ये सभी सामग्रियों पर खर्च किया जा सके।
छात्रवृत्तियाँ भारतीय शास्त्रीय संगीत, क्लासिकल नृत्य, लाइट क्लासिकल संगीत, थियेटर, दृश्य कला, और लोक/ पारंपरिक और आदिवासी कलाओं में प्रदान की जाती हैं।
योग्यता (Eligibility)
आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
आवेदक को अपने प्रशिक्षण को प्रभावी ढंग से जारी रखने के लिए पर्याप्त सामान्य शिक्षा होनी चाहिए।
छात्रवृत्ति प्राप्त करने क�� इच्छा का सबूत देना होगा।
छात्रों को पहले से ही चुने गए क्षेत्र में योग्यता होनी चाहिए, क्योंकि छात्रवृत्ति उन्नत प्रशिक्षण के लिए है और नौसिखिए के लिए नहीं।
आवेदक को अपने गुरु/संस्थान के साथ 5 वर्षों की न्यूनतम प्रशिक्षण देना चाहिए। आवेदन के साथ पेश करने के लिए वर्तमान गुरु/संस्थान और पूर्व गुरु/संस्थान (यदि कोई है) द्वारा स्वाक्षरित प्रमाणपत्र देना चाहिए।
आवेदक को संबंधित कला/विषय की पर्याप्त जानकारी होनी चाहिए।
आवेदक की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जो 1 अप्रैल को आवेदन किया जा रहा है। आयु में छूट नहीं दी जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया (Application Process)
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया:
केंद्रीय सांस्कृतिक संसाधन और प्रशिक्षण (सीसीआरटी), नई दिल्ली द्वारा आवेदन आमंत्रित करने वाले विज्ञापन का जारी किया जाएगा।
आवेदकों को मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध सीएसएमएस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता होगी।
आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर “MOC स्कीम आवेदन” पर क्लिक करना होगा।
पंजीकरण पर क्लिक करें और पंजीकरण फॉर्म भरें।
लॉगिन के लिए उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड प्राप्त करें।
वर्तमान योजना स्थिति पर जाएं और उपयुक्त योजना पर क्लिक करें।
फॉर्म भरें और इसे सबमिट करें।
आवेदन के पश्चात प्रक्रिया (Post-Application Process)
सीएसएमएस पोर्टल पर एनआईसी द्वारा उपलब्ध सॉफ़्टवेयर के माध्यम से संवीक्षा प्रक्रिया के बाद छानी गई उम्मीदवारों को संस्कृति मंत्रालय द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति के समक्ष साक्षात्कार/परीक्षा के लिए बुलाया जाता है।
उम्मीदवारों को विशेषज्ञ समिति के समक्ष साक्षात्कार/प्रदर्शन के लिए उपस्थित होना होगा। साक्षात्कार/प्रदर्शन की तारीख, समय, और स्थान को उम्मीदवार द्वारा ऑनलाइन आवेदन में दिए गए ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा। चयन केवल मेरिट पर होगा।
सिफारिश योग्य उम्मीदवारों की सूची संस्कृति मंत्रालय को भेजी जाती है और मंजूरी के बाद, चयनित उम्मीदवारों को पोस्ट द्वारा एक पुरस्कार पत्र और ईमेल द्वारा चयन की सूची भी सीसीआरटी की वेबसाइट और संस्कृति मंत्रालय पर अपलोड की जाती है।
पते में कोई भी परिवर्तन मंत्रालय को लिखित रूप में दिया जा सकता है। ऐसा करते समय प्रशिक्षण का विषय/क्षेत्र, फ़ाइल नंबर (यदि कोई हो) अवश्य दिया जाना चाहिए। यदि उम्मीदवार किसी से अधिक क्षेत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो प्रत्येक क्षेत्र के लिए अलग-अलग ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करना चाहिए।
Note
संपर्क विवरण(Contact Details)
अनुभाग अधिकारी (एस एंड एफ सेक्शन), कक्षा संख्या 211,
2वीं मंजिल, पुरातत्व भवन, डी ब्लॉक, जीपीओ कॉम्प्लेक्स, आईएनए,
नई दिल्ली-110023 पर फोन नंबर 011-24642157
ई-मेल के माध्यम से: [email protected]
निदेशक, केंद्रीय सांस्कृतिक संसाधन और प्रशिक्षण, 15-ए, सेक्टर-7, द्वारका, नई दिल्ली-110075
फोन नंबर: 011- 25309300 extns. 319, 331, 337, और 338; 011-25074256, 25309395, 25309338 और 25088638।
ई-मेल के माध्यम से: [email protected]
आवश्यक दस्तावेज़ (Documents Required)
पहचान प्रमाण
शैक्षिक योग्यताओं (डिग्री, डिप्लोमा, आदि),
अनुभव आदि की एक स्व-प्रमाणित प्रति की एक कॉपी।
मैट्रिक या समकक्ष प्रमाणपत्र या आयु के अन्य स्वीकार्य साक्ष्य की एक स्व-प्रमाणित प्रति।
एक पासपोर्ट साइज़ हाल की तस्वीर।
बैंक खाता विवरण जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) निवास प्रमाण (यदि लागू हो) पेंटिंग, स्कल्प्चर और एप्लाइड आर्ट्स के क्षेत्र में छात्रावास के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मौलिक कामों की तस्वीरों की स्व-प्रमाणित प्रतियां लानी होगी।
दृष्टिकोण कला के लिए न्यूनतम योग्यता बीएफए या समकक्ष है।
जैसा कि छात्रवृत्तियों को उन्नत प्रशिक्षण के लिए प्रदान किया जाता है, उम्मीदवारों को अपने गुरुओं/संस्थानों के साथ कम से कम 5 वर्षों की प्रशिक्षण करना चाहिए।
इस प्रभाव से हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र को इस प्रभाव के वर्तमान गुरु/संस्थान और पूर्व गुरु/संस्थान (यदि कोई हो) द्वारा साथ में जमा किया जाना चाहिए।
To Read More Schemes Visits Only on majornewshub.com
0 notes