#काजल राघवानी अफेयर
Explore tagged Tumblr posts
rudrjobdesk · 2 years ago
Text
Kajal Raghwani Post: कथित बॉयफ्रेंड चिंटू से भी हुआ काजल राघवानी का ब्रेअकप? बोलीं- नहीं चाहिए फेक रिलेशनशिप
Kajal Raghwani Post: कथित बॉयफ्रेंड चिंटू से भी हुआ काजल राघवानी का ब्रेअकप? बोलीं- नहीं चाहिए फेक रिलेशनशिप
भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ (Kajal Raghwani Personal life) को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं. खेसारी लाल यादव से विवाद होने के बाद एक्ट्रेस का नाम प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey chintu) से जुड़ा था. दोनों की खूब तस्वीरें भी सामने आई थी. इन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया था, जिसमें क्लोज कैमिस्ट्री देखने के लिए मिली थी. ऐसे में अब काजल…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
kisansatta · 5 years ago
Photo
Tumblr media
क्या काजल राघवानी शादीशुदा हैं ? आइये जानते हैं उनके पति और उनकी खूबियों क बारे में
भोजपुरी फिल्मों की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार काजल राघवानी के परिवार और पति को भी लेकर लोगों में खासकर उनके फैन्स के मन में अक्सर सवाल होते हैं। गूगल पर भी काफी सर्च किया जाता है कि काजल राघवानी का पति कौन है। दरअसल, भोजपुरी ऑडियंस के दिलों की धड़कन 29 वर्षीय काजल राघवानी ने अभी तक शादी नहीं की है। और उन्होंने खुद बताया की उन्हें कैसा जीवन साथी की तलाश है और वो कैसा होगा।
उन्होंने बताया उन्हें ऐसा जीवनसाथी चाहिए जो अच्छा इंसान हो, महिलाओं की इज्जत करता हो और केयरिंग हो। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में खास बातचीत क दौरान अपनी फ़िल्मी लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक काफी कुछ बताया। काजल से इस दौरान पूछा गया कि लोग काफी गूगल करते हैं कि उनके पति का क���या नाम है, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘अभी शादी ही नहीं हुई है तो पति का नाम क्या बताऊं? जब लड़का मिल जाएगा तो कर लेंगे शादी।
काजल ने इस दौरान यह भी बताया कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान उनके पहले क्रश हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ में उनका प्रेम का किरदार काफी पसंद आया था। वह बहुत ही क्यूट लगते हैं, मुझे बस उनके जैसा पति ही चाहिए जो उसी तरह शर्मीला हो।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक्टर रणबीर सिंह जिस तरह से अपनी बीवी दीपिका पादुकोण से प्यार करते हैं, वह भी मुझे बहुत पसंद है। काजल की चाह है कि उन्हें भी रणबीर सिंह जैसा जीवनसाथी मिले, जो उनसे इसी तरह प्यार करें।
अपनी सबसे पसंदीदा फिल्म के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में काजल ने कहा, ‘मेहंदी लगा के रखना दर्शकों को काफी पसंद आई थी। यह काफी इमोशनल फिल्म थी और इसमें मैंने एक बेटी और प्रेमिका के किरदार को निभाया था। लेकिन मुझे अपनी फिल्मों में सबसे ज्यादा पसंद ‘संघर्ष’ है, जिसमें मैं एक बेटी, बहू और फिर मां बनी हूं। यह फिल्म बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ की थीम पर थी।’ ‘संघर्ष’ 2018 में आई थी और इसके निर्देशक पराग पाटिल थे। इस फिल्म में भी काजल के साथ लीड रोल में खेसारी लाल यादव थे।
अब सवाल उठता है कि काजल का नाम अक्सर खेसारी लाल के साथ क्यों जोड़ा जाता है? विकिपीडिया पर मौजूद काजल राघवानी के प्रोफाइल के मुताबिक उन्होंने साल 2011 से भोजपुरी फिल्म ‘सुगना’ से इस इंडस्ट्री में एंट्री मारने के बाद से अब तक कुल 33 फिल्में की हैं और उनमें से 17 में उनके हीरो खेसारी लाल यादव रहे हैं। पिछली 10 फिल्मों में से 9 उन्होंने खेसारी लाल यादव के साथ की है। यही नहीं, दोनों स्टेज शो भी अक्सर साथ करते हैं। इस वजह से खेसारी लाल यादव के साथ उनके अफेयर की चर्चा सुर्खियां बनती रहती हैं। हालांकि, काजल कई बार खुद बता चुकी हैं कि खेसारी लाल यादव के साथ उनका नाम बस ऐसे ही जोड़ा जाता है।
https://kisansatta.com/is-kajal-raghavani-married-let-us-know-about-her-husband-and-her-strengths35395-2/ #IsKajalRaghavaniMarried, #LetSKnowAboutHerHusbandAndHerStrengths, #ThereIsAlsoALotOfSearchOnGoogleWhoIsTheHusbandOfKajalRaghavani Is Kajal Raghavani married ?, let's know about her husband and her strengths, There is also a lot of search on Google who is the husband of Kajal Raghavani Entertainment, Trending #Entertainment, #Trending KISAN SATTA - सच का संकल्प
0 notes