#कांग्रेस नेत्री डा राणा
Explore tagged Tumblr posts
Text
संविधानको सफल कार्यान्वयन गर्नु जनप्रतिनिधिको दायित्व हो : कांग्रेस नेत्री डा राणा
संविधानको सफल कार्यान्वयन गर्नु जनप्रतिनिधिको दायित्व हो : कांग्रेस नेत्री डा राणा
काठमाडौँ, ३ पुस । नेपाली कांग्रेसका केन्द्रीय सदस्य एवं प्रतिनिधिसभा सदस्य डा आरजु राणा देउवाले नेपालको संविधानको रक्षा गर्नु र संविधानका अधिकारलाई कार्यान्वयन गर्न लाग्नु जनप्रतिनिधिको दायित्व भएको बताउनुभएको छ । नवनिर्वाचित कांग्रेसका प्रतिनिधिसभा र प्रदेशसभा सदस्यका लागि आज यहाँ आयोजित बधाई तथा शुभकामना कार्यक्रममा उहाँले लामो सङ्र्घष र त्यागपछि जारी भएको संविधानलाई बलियो बनाउन सबै…
View On WordPress
0 notes
Photo
MCD चुनाव में निर्वाचित उत्तराखण्डी पार्षदों का जनादेश सम्मान विजयी सात उत्तराखण्डी पार्षदों का हुआ जनादेश सम्मान देव सिंह रावत नई दिल्ली । दिल्ली में उत्तराखण्डी समाज की सामाजिक गतिविधियों का केन्द्रीय स्थल,के रूप में विख्यात गढ़वाल भवन में दिल्ली के उत्तराखण्डी समाज ने इसी सप्ताह दिल्ली नगर निगम चुनाव में विजयी हुए सात उत्तराखण्डी पार्षदों का जनादेश सम्मान किया। इस समारोह का आयोजन उत्तराखण्ड लोकमंच , दामोधर हरि फाउंडेशन व देवभूमि संस्कृति धार्मिक समिति ने संयुक्त रूप से किया। इस समारोह में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के अधिकांश सभी प्रमुख सामाजिक संस्थाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर समारोह में उत्तराखण्ड लोकमंच के अध्यक्ष बृजमोहन उप्रेती ने जनादेश सम्मान समारोह में उपस्थित सभी पार्षदों व उपस्थित उत्तराखण्ड समाज के प्रतिष्ठित समाजसेवियों को स्वागत किया। इस समारोह में मुख्य अतिथि दिल्ली में उत्तराखण्ड के नव निर्वाचित पार्षद (गीता कालोनी से भाजपा पार्षद श्रीमती नीमा भगत, भाजपा पार्षद श्रीमती बिश्ट, कमालपुर से भाजपा पार्षद कौस्तबानंद बलोदी, रामकृष्णपुरम से भाजपा पार्षद तुलसी जोशी, संगम विहार से भाजपा पार्षद माया बिष्ट, विनोद नगर से आप पार्षद गीता रावत, दिलषाद गार्डन से भाजपा पार्षद वीरसिंह पंवार) थे। वहीं इस समारोह में विशिष्ट अतिथि पदमश्री पुरस्कार से सम्मानित विख्यात निशानेबाज जसपाल राणा थे। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवियों में पूर्व पीएफ कमीशनर वीएन शर्मा, डीपीएमआई के प्रबंध निदेशक विनोद बछेती, आप पार्टी के नेता व सत्यवती कालेज के प्रबंध समिति के चेयरमेन बचनसिंह धनौला, उत्तराखण्ड प्रकोश्ठ के अध्यक्ष श्यामलाल मंझेड़ा, दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त सहायक आयुक्त सत्तीश शर्मा, गढवाल हितैशिणी सभा के अध्यक्ष रावत, उत्तराखण्ड जनता संघर्ष मोर्चा के देवसिंह रावत, खुषहाल सिंह बिश्ट, उत्तराखण्ड जनमोर्चा के पूर्व अध्यक्ष हर्ष वर्धन खण्डूडी, डा एससन बसलियाल, दलवीर रावत, उत्तराखण्ड महासभा के अनिल पंत व करण बुटोला, समाजसेवी नंदन सिंह रावत, दिगमोहन नेगी, संजय नौडियाल, दिल्ली पुलिस के अधिकारी राजेन्द्र बिष्ट, गढ़वाल हितैषिणी सभा के पूर्व अध्यक्ष मदन मोहन बुडाकोटी, समाजसेवी जयपाल नेगी, सुरेन्द्र हालसी व मनोज आर्य, पत्रकार इन्द्रचंद रजवार व सतेन्द्र रावत, समाजसेवी उदय मंमगाई राठी, महिला नेत्री संयोगिता ध्यानी, प्रेमा धोनी व श्रीमती लक्ष्मी बिष्ट, पंकज पैनूली, प्रताप थलवाल, प्रदीप नौडियाल, अजय बिष्ट, भाजपा नेता अर्जुन राणा व लक्ष्मण कुमार, साहित्यकार ललित केशवान, दिनेष ध्यानी, रमेश हितैषी, भावुक, हीरो बिष्ट, रणजीत नेगी व अनुराग ढौडियाल आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर गढवाल हितैषिणी सभा की पूरी कार्यकारणी भी उपस्थित थी। समारोह का संचालन पवन कुमार मैठानी, लक्ष्मी रावत व देवेन्द्र बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर सभी निर्वाचित पार्षदों को पुष्पगुच्छ, शाल व सम्मान चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। इस समारोह को सफल बनाने में जुटे दिल्ली पर्वतीय कांग्रेस ,के देवेन्द्र सजवान, श्री पौखरियाल डब्बू, राजेन्द्र प्रसाद चमोली आदि जुटे हुए थे। जनादेश सम्मान समारोह के बाद नवनिर्वाचित पार्षदों के सम्मान में रात्रि भोज का भ��� आयोजन किया गया।
0 notes