#कपिल वर्मा
Explore tagged Tumblr posts
Text
डॉ. कपिल गोयल को फार्मास्युटिकल विज्ञान के क्षेत्र में डॉ.भूपेश वर्मा मेमोरियल सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार
हरिद्वार, 15 नवंबर (हि.स.)। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के डॉ. कपिल गोयल को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय फार्मा शिखर सम्मेलन-2024 में डॉ. भूपेश वर्मा मेमोरियल सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार प्राप्त हुआ। डॉ. गोयल औषधीय रसायन विज्ञान के क्षेत्र में विशेष रूप से कैंसर रोधी दवाओं की खोज पर शोध कार्य कर रहे हैं। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के अत्यधिक प्रभावशाली जर्नल में 30 से अधिक शोध प्रकाशन…
0 notes
Text
कर्मचारी के कैडर पुनर्गठन हेतु राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ जिला शाखा बीकानेर द्वारा ज्ञापन
आज दिना��क 23.9.24 को अधीनस्थ न्यायालयों में कार्यरत सा��ान्य एवं स्टेनो संवर्ग के कर्मचारी के कैडर पुनर्गठन हेतु राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ जिला शाखा बीकानेर के जिला अध्यक्ष श्री गिरिराज बिस्सा के नेतृत्व में श्री सुमेर सिंह यादव प्रभु दयाल वर्मा अविनाश आचार्य रविंद्र सिंह नारायण पुरोहित कमल मोदी, अमरनाथ मोदी, गिरिराज पांडिया और प्रशांत खुदरा कपिल ओझा व रामकुमार हर्ष के नेतृत्व में श्रीमान…
0 notes
Video
youtube
दो-दिवसीय स्पोर्ट्स मीट फ्यूचर ओलिंपिक्स-2024 - फ्यूचर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस बरेली फ्यूचर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट में दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट फ्यूचर ओलिंपिक्स का आयोजन हुआ, जिसमें सभी विभागों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिए। मार्च पास्ट से प्रारंभ हुई मार्च और फिर संस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बीसीए के छात्र डांस किया। बीटेक के छात्र ने बॉलीवुड गानों पर नृत्य किया और मुख्य आतिथि डा. अरुण सक्सेना एवं चेयरमैन श्री मुकेश गुप्ता जी को देकर मुख्य मशाल प्रज्ज्वलित कराई । अंत में, पूर्व ओलिंपिक चैंपियन कपिल सिंह, बीएएमएस सानिध्य वर्मा, बीटैक के छात्र हर्षित धोनी और देवांश तिवारी ने ओलिंपिक मशाल प्रज्ज्वलित की।
1 note
·
View note
Text
नेदरल्यान्ड्स पठाइदिने भन्छु भन्दै ६ जनाको ४५ लाख ठगी गर्ने एक जना पक्राउ
काठमाडौं, १५ साउन । काठमाडौं उपत्यका अपराध अनुसन्धान कार्यालयको टोलीले नेदरल्यान्ड्स पठाइ दिन्छु ६ जनाबाट करिब ४५ लाख रुपैयाँ उठाएर सम्पर्कविहीन भएको आरोपमा एक जनालाई पक्राउ गरेको छ। पक्राउ पर्नेमा महोत्तरीको जलेश्वर स्थायी घर भई काठमाडौंको शान्तिनगर बस्दै आएका ३७ वर्षीय कपिल वर्मा रहेका छन्। सुपरमार्केटको स्टोरकिपरमा जागिर लगाइदिने भन्दै प्रतिव्यक्ति १२ लाख रुपैयाँ खर्च लाग्ने र मासिक २ लाख…
View On WordPress
0 notes
Text
मेले के नाम पर नहीं होने देंगे अवैध उगाही
मेले के नाम पर नहीं होने देंगे अवैध उगाही
17 जुलाई (सोमवार) को बल्केश्वर क्षेत्र में महादेव के दर्शनों के लिए लाखों भक्तों का मेला लगेगा। मेले को सुव्यवस्थित और सुचारू बनाने के लिए संस्थापक महंत सुनील नागर और महंत कपिल नागर के निर्देशन में बुधवार को अतिथि वन में श्री बल्केश्वर महादेव मेला समिति-2023 की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व पार्षद और प्रमुख समाजसेवी ताराचंद मित्तल 'तोती भाई' को मुख्य संरक्षक घोषित किया गया। महेश निषाद अध्यक्ष, कुलदीप वाल्मीकि कार्यकारी अध्यक्ष, डॉ. महेश फौजदार और इंदर डाबर महामंत्री, रविकांत चावला मेला संयोजक, निखिल गोयल और आयुष बंसल मीडिया प्रभारी और संजय वर्मा 'पोला भाई' कोषाध्यक्ष बनाए गए। मनमोहन चावला, नरेंद्र तनेजा, बंगाली मल अग्रवाल, सुरेश बरेजा, महंत कीमती लाल जी, मंजीत सिंह, डॉ. सुदर्शन सिंघल, सीताराम सिंघल, अशोक गुप्ता, रमन अग्रवाल, रवि अग्रवाल, बबली सिंघल, भोलाराम शाक्य और नरेंद्र कुमार शाक्य को विशिष्ट संरक्षक बनाया गया। डॉ. एसपी सिंह, सुरेश चंद सिकरवार, राज ��ुमार गोयल 'बॉबी', विश्वनाथ भारद्वाज, संतोष गुप्ता, हरिओम गोयल, प्रशांत गोयल, राजू तिवारी, कपूर चंद्र रावत, खेमचंद तेजानी, अरुण शिरोमणि, रमेश चंद गुप्ता 'फौजी भाई', उमेश अरोरा और ब्रह्मा गुप्ता को उपाध्यक्ष चुना गया। बबली जैन, कुमकुम उपाध्याय, रंजना सक्सेना, मनीषा भरतिया, मधु वर्मा, सुनीता गोयल, बॉबी अग्रवाल, मीनाक्षी शर्मा, शशि गुप्त��, मेधा कौशिक और श्वेता माहेश्वरी को महिला मंडल में शामिल किया गया। बैठक में क्षेत्रीय पार्षद हरिओम गोयल 'बाबा' और पार्षद पति गिर्राज बंसल भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। मेवा नहीं, सेवा के लिए बनाई समिति..इस अवसर पर मुख्य संरक्षक ताराचंद मित्तल 'तोती भाई' ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि बल्केश्वर मेले में लाखों परिक्रमार्थी और श्रद्धालु आते हैं। यह समिति मेवा के लिए नहीं, भोले के भक्तों की सेवा के लिए बनाई गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि समिति के माध्यम से मेला स्थल पर खोया पाया केंद्र, प्राथमिक चिकित्सा, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था और माता-बहनों की सुरक्षा आदि पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने दो टूक कहा कि मेले या झूलों के नाम पर अवैध वसूली और उगाही पर कड़ी लगाम लगाई जाएगी।बल्केश्वर मेले को बनाएंगे भव्यअध्यक्ष महेश निषाद ने कहा कि सभी भक्तों को साथ लेकर भोलेनाथ की सेवा करेंगे। मेले को व्यवस्थित और भव्य बनाएंगे। प्रशासन का सहयोग लेकर मेला क्षेत्र में समय से विकास कार्य पूर्ण करवाएंगे। झूलों के रेट किए निर्धारितश्री बल्केश्वर महादेव मेला समिति द्वारा बैठक में झूलों की दरें भी निर्धारित कर दी गईं। हाथ वाले झूले की रेट ₹10, छोटे झूलों की रेट ₹20 और जनरेटर वाले बड़े झूलों की रेट ₹30 घोषित की गई। समिति के घोषित पदाधिकारियों ने जोर देकर कहा कि झूले वाले इससे ज्यादा किसी से भी रेट न लें, अन्यथा ऐसे झूले वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि झूले वाले किसी के भी झांसे में न आएं और किसी को भी झूलों की रेट बढ़ाने के नाम पर पैसा न दें।
Read the full article
0 notes
Text
मुंबई : अनिल बेदाग - क्रिकेट लीजेंड कपिल देव (Kapil Dev) पहली बार रियलिटी शो फॉर्मेट पर आधारित एक दिलचस्प शो 'ड्राइविंग विद द लीजेंड्स' जल्द लेकर आ रहे हैं। इस अनोखे शो की शूटिंग स्विट्जरलैंड में होगी। यह अपने आप में एक अलग सा शो है जो दर्शकों को रोमांचित करने वाला है। लीजेंड्स और उनके जीवन के बारे में यह शो 'ड्राइविंग विद द लेजेंड्स' लॉन्च कर दिया गया है और अभी से इसकी चर्चा शुरू हो गई है। रणजीत , पूनम पाण्डे , बिग बॉस १६ के शिव ठाकरे , बृंदा पारेख , निर्देशक आनंद कुमार , मनीष वर्मा , ब्राईट आउटडोर मीडिया लिमिटेड के डॉ योगेश लखानी और कई मेहमानों ने इस इवेंट में शिरकत की। उद्योगपति पवन कुमार पटोदिया, कौशिक घोष, अभिनेता ज़ैद शेख़ ,उमा विशाल अग्रवाल और वरुण गोयनका के साथ क्रिकेट के दिग्गज कपिल देव दर्शकों के लिए 'ड्राइविंग विद द लीजेंड्स' शो ला रहे हैं। पहले सीजन की शूटिंग स्विट्जरलैंड में बड़े पैमाने पर की जाएगी। शो का निर्माण द लेजेंड स्टूडियोज एलएलसी के बैनर तले किया जाएगा। ड्राइविंग विद द लीजेंड्स पर्दे के पीछे और आगे रहने वाले लोगों का एक अनूठा मिश्रण ला रहा है, जिसमें प्रसिद्ध उद्योगपति और खेल उद्यमी सीए पवन कुमार पटोदिया ने वरुण गोयनका, एजी ग्रुप के रियल एस्टेट मुगल,उमा विशाल अग्रवाल और ज़ैद शेख़, फिल्म निर्माण और फिल्म उद्योग में अनुभव रखने वाले के साथ हाथ मिलाया है। साथ ही इस शो से कौशिक घोष भी जुड़े हैं जो स्विट्जरलैंड में रह रहे एनआरआई हैं वह ट्रैवेल उद्योग की अपनी विशेषज्ञता प्रदान करेंगे। कौशिक घोष ने कहा, "इस शो का आईडिया यह है कि एक दिग्गज और कुछ अन्य हस्तियों के साथ विश्व स्तर पर लगभग 10 प्रशंसक स्विट्जरलैंड में 7-दिवसीय ड्राइविंग ट्रिप के लिए शामिल होंगे। हम दुनिया भर में ऑनलाइन ऑडिशन अभियान के माध्यम से इन प्रशंसकों का चयन करेंगे। पहला चैप्टर कपिल देव के बारे में होगा, जो 1983 में विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे। यह शो लोकप्रिय निर्देशक हैदर खान द्वारा निर्देशित किया जाएगा, जिन्होंने लॉन्च इवेंट के दौरान अपने अनूठे विज़न और कपिल देव के चित्रण के साथ दिखाए गए टीज़र से सभी को चकित कर दिया। हैदर खान को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फ़��टोग्राफ़रों में से एक माना जाता है, जिन्होंने कई अवार्ड व सम्मान जीता है। नेस्ले के पूर्व सीएक्सओ पॉल नुबेर भी कंपनी के पहले विदेशी निवेशक के रूप में जुड़ गए हैं, जो भारतीय खेल-मनोरंजन उद्योग में विदेशी निवेशकों के विश्वास को जाहिर करते हैं। शो की पूरी यात्रा अर्चना विजय द्वारा होस्ट की जाएगी, जिसमें कई सरप्राइज पैकेज भी है और कृष्णा अभिषेक, जान कुमार सानू और ईशा गुप्ता भी साइन किया गया है। शो के बारे में बात करते हुए, कपिल देव ने कहा, ''जब से मैंने इस प्रोजेक्ट के बारे में सुना, मैं बहुत उत्साहित हूँ! मैं इस शो के माध्यम से एक मजबू�� संदेश देना चाहता हूं, और मैं उन प्रशंसकों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं, जिन्हें स्विट्जरलैंड की यात्रा पर हमारे साथ जाने के लिए चुना गया है। मैंने प्रबंधन की विशेषज्ञता के बारे में सबसे अधिक आत्मविश्वास महसूस किया, जब मैंने पहले सीज़न में अपनी ऑन स्क्रीन भूमिका के अलावा कंपनी में एक भागीदार के रूप में ऑन-बोर्ड आने का फैसला किया। बता दें कि सीए पवन कुमार पटोदिया एक उद्योगपति, एंजेल निवेशक, परोपकारी और एक सीरियल उद्यमी हैं। सीए पटोदिया कोलकाता थंडरबोल्ट्स के मालिक और अध्यक्ष भी हैं। कौशिक घोष ने जिनेवा और मस्कट में कारोबार किया है, इसके अलावा, वह ऑटोमोबाइल को दिल से प्यार करते हैं। एक अभिनेता के रूप में ज़ैद शेख के सफल करियर ने उन्हें प्रोडक्शन में विस्तार करने के लिए प्रेरित किया। दो दशकों में कई बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई देने के बाद, वह पिछले तीन वर्षों से सक्रिय रूप से शो का निर्माण कर रहे हैं। कोलकाता के व्यवसायी और एजी ग्रुप के निदेशक वरुण गोयनका ने रियल एस्टेट उद्योग में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। उन्होंने उत्तर प्रदेश और मुंबई सहित देश के विभिन्न हिस्सों में अपने वेंचर का विस्तार किया है, विशाल अग्रवाल के कारोबारी अनुभव में ऑनलाइन शिक्षा, बॉलीवुड फिल्म निर्माण और स्टार्टअप निवेश के साथ-साथ रियल एस्टेट में उपलब्धियां शामिल हैं।
0 notes
Text
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया
अर्की, 28 February राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।इस अवसर पर प्रकाश के रहस्य सुलझाने वाले महान वैज्ञानिक सर सी वी रमन को याद किया गया ।इस अवसर पर डॉक्टर अनीता विज्ञान स्नातक ने महान वैज्ञानिक सर सी वी रमन के बारे में बच��चों को विस्तार से जानकारी दी और उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि सर सी वी रमन का जन्म 7 नवंबर 1888 को तिरुचिल्लापल्ली तमिलनाडु में हुआ था। वह बचपन से ही बहुत मेधावी छात्र थे और उनकी विज्ञान में बहुत रुचि थी। वह अपने भाई बहनों के साथ खेल खेल में विज्ञान के छोटे छोटे प्रयोग करते थे ।11 साल की उम्र में ही उन्होंने दसवीं की परीक्षा पास कर ली और 13 साल की उम्र में स्कॉलरशिप लेकर 12वीं की कक्षा पास की । कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्रथम श्रेणी में पास करने वाले छात्र थे ।पिता के कहने पर सिविल सेवा की परीक्षा में टॉप किया लेकिन विज्ञान में रुचि होने के साथ उन्होंने विज्ञान का साथ नहीं छोड़ा। 1960 में वह कोलकाता चले गए और वहां सहायक महालेखाकार की ड्यूटी की लेकिन खाली समय में अपनी प्रयोगशाला में जाकर विज्ञान से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रयोग करते थे । 1917 में उन्हें कोलकाता विश्वविद्यालय में भौतिकी के प्राध्यापक के रूप में कार्य करने का अवसर मिला । उन्होंने 28 फरवरी 1928 को रमन प्रभाव की खोज की जिसके परिणाम 1930 में उन्हें भौतिकी के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।इनकी इस खोज की याद में ही हर साल 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है ।प्रधानाचार्य जी ने अपने संबोधन में कहा कि सर सी वी रमन एक महान वैज्ञानिक थे जिन्होंने अपने अथक परिश्रम से पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया और साबित कर दिया कि अगर इंसान के इरादे मजबूत हो तो दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक सकती ।अतः हमें उनके जीवन से मार्गदर्शन लेना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता महेंद्र पाल कौंडल,नरेंद्र कपिला ,अमर सिंह वर्मा ,नरेंद्र कुमार, विनोद कुमार ,जेपी मिश्रा ,राजेश शर्मा, नीरज ,नीलम शुक्ला ,सुमन बट्टू, संतोष कुमारी, अनीता कौंडल, रेणुका, रंजना ठाकुर ,मदन लाल शर्मा ,मुकेश कुमार ,कुलवंत ठाकुर ,सुदेश कुमारी, सुमन लता, वीना कुमारी ,डॉ अनीता, रेखा ,जागृति कपिल ,मंजू ,किरण बाला, विजय कुमार, अंजना ,संतोष शर्मा, जितेंद्र चंदेल ,हेमंत कुमार ,व विद्यालय के अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। Read the full article
0 notes
Text
Women’s World Cup : विश्व विजेता बेटियों ने याद दिलाया 1983 का कपिल वाला कप, मोदी भी हुए मुरीद
Women’s World Cup: नीली जर्सी पहनकर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना वाकई बहुत गौरव की बात होती है. जिस दिन कोई प्लेयर क्रिकेट में करियर शुरू करता है, उसका सपना होता है कि, वो विश्व विजेता टीम का हिस्सा बने. भारतीय टीम ने अंडर 19 टी-20(Women’s Under-19 Team) वर्ल्ड कप में जीत का जो सपना खुली आंखों से देखा था,शेफाली वर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय महिला क्रिकेट(Under-19 Women’s Cricket team) टीम ने उसे पूरा कर हर देशवासी का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया.
83 विश्व कप की यादें ताजा
महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर विश्व विजेता बनते ही उस पल को एक बार फिर जीवंत कर दिया. शायद ऐसा ही कुछ नजारा 1983 में रहा होगा जब कपिल देव की कप्तानी में भारत ने पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. लॉर्ड्स में जीत के बाद वाला वो जश्न आज भी लोगों के जेहन में जिंदा है.हालांकि, इस पल के लिए महिला क्रिकेट को लंबा इंतजार करना पड़ा है.लेकिन विश्व कप अपने नाम कर चुकीं बेटियों के करिश्मे को पूरा देश सलाम कर रहा है.
कोच का अधूरा सपना पूरा
अंडर 19 टी-20 महिला क्रिकेट टीम की कोच नूशीन-अल-ख़दीर जो सपना खुद पूरा नहीं कर सकीं थीं.आज उनकी यंग ब्रिगेड ने कप पर कब्जा कर उन्हें गौरवान्वित कर दिया. दरअसल नूशीन उस टीम का हिस्सा थीं जो 18 साल पहले फ़ाइनल में पहुंच कर ख़िताबी जीत नहीं दर्ज कर सकी थी.2005 में टीम इंडिया फाइनल में हार गई थी. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 98 रन से मात दे दी थी.तब से टीम इंडिया की आंखों में अंगारे जल रहे थे.वहीं साल 2017 में भी वनडे विश्व कप के फ़ाइनल में इंग्लैंड ने भारत को हरा दिया था.
0 notes
Photo
#मिशन_सुरक्षा_परिषद हरदोई जनपद के सदर विधानसभा के प्रबुद्ध समाज सेवी श्री सुशील कुमार एडवोकेट जी को जिला उपाध्यक्ष मा.श्री मनोज कुमार वर्मा जी एवं मुख्य जिलाध्यक्ष हरदोई मा.जनाब शौजेब हसन जैद��� जी के अनुमोदन पर राष्ट्रीय प्रवक्ता मा.श्री योगेन्द्र वर्मा रिंकू जी एवं प्रदेश अध्यक्ष मा.सन्तोष कुमार यादव जी द्वारा मिशन सुरक्षा परिषद जनपद हरदोई का जिला सलाहकार मनोनीत किया गया है। श्री सुशील कुमार एडवोकेट जी को हार्दिक बधाई। 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 1-अभिषेक कुमार रावत मण्डल अध्यक्ष लखनऊ मण्डल। 2-अनिल कुमार प्रधान प्रदेश सचिव प्रभारी हरदोई। 3-मो.गुफरान खान प्रदेश सचिव प्रभारी हरदोई। 4-इन्द्रपाल गौतम जिला सलाहकार। 5-कपिल देव जिला उपाध्यक्ष। 6-राज महेन्द्र वर्मा जिला कोषाध्यक्ष। 7-अखिलेश कुमार राजवंशी जिला उपाध्यक्ष। https://www.instagram.com/p/CnzQZnESEPA/?igshid=NGJjMDIxMWI=
0 notes
Text
सांसद खेल महाकुंभ के अन्तिम दिन खिलाड़ियों ने बनाया रिकार्ड
सिद्धार्थनगर। माता प्रसाद जायसवाल इंटर कालेज इटवा के मैदान में तीन दिवसीय सांसद खेल महाकुंभ के तीसरे और अन्तिम दिन लम्बी कूद, भाला फेंक, दौड़ आदि के खेल में प्रतिभागियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। यहां विभिन्न प्रतिस्पर्धा में खिलाड़ियों ने रिकार्ड बनाया है।
सांसद डुमरियांगज जगदम्बिका पाल-
सांसद खेल महाकुंभ के तीसरे और अन्तिम दिन सांसद डुमरियांगज व वरिष्ठ भाजपा नेता तथा पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जगदम्बिका पाल ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दिया। आगे कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए खेल बहुत जरूरी है। खेल से मानसिक और शारीरिक विकास होता है। खेल से खिलाड़ी अनुशासन में रहना सीखते हैं। खेल को अपना करियर बना कर खिलाड़ी नाम और पैसा दोनों कमा सकते हैं। देश और विदेश में खिलाड़ियों की एक अलग पहचान बनती है। खण्ड शिक्षा अधिकारी इटवा महेन्द्र प्रसाद- इसी क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी इटवा महेन्द्र प्रसाद ने खेल में भाग लेने वाले बच्चों को सन्देश देते हुए कहा कि लक्ष्य ऊंचा रखें। अधिक परिश्रम और लगन के साथ अभ्यास करें। तो वह प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बन सकते हैं।
निम्न खेलों में हुआ कड़ा मुकालबला- बालक वर्ग लंबी कूद में माता प्रसाद जयसवाल इंटर कॉलेज के गया प्रसाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सुभाष चौहान ने दूसरा स्थान और फहीमुल्लाह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद, बालिका वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय इटवा के प्रेमा ने प्रथम स्थान, उच्च प्राथमिक विद्यालय मुड़िला बख्शी की महिमा ने दूसरा स्थान, उच्च प्राथमिक विद्यालय इटवा की निशा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। भाला फेंक में बालक बालक माता प्रसाद जयसवाल इंटर कॉलेज इटवा के महावीर ने प्रथम स्थान, राज रामकुमार ने दूसरा स्थान और उच्च प्राथमिक विद्यालय मुड़िला बक्शी के नितेंद्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़, बालक वर्ग में माता प्रसाद जयसवाल इंटर कॉलेज के फहीमुल्लाह ने प्रथम स्थान, मुकेश प्रजापति ने दूसरा स्थान, फातिमा इंटर कॉलेज सेमरी के रवि यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 600 मीटर की दौड़, बालिका वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय इटवा के अंजलि ने प्रथम स्थान, माता प्रसाद जयसवाल इंटर कॉलेज के सुचिता पांडेय ने दूसरा स्थान व तनु मिश्रा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। 200 मीटर की दौड़, बालिका वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय मुड़िला बख्शी की महिमा यादव ने पहला स्थान, सीमा ने दूसरा स्थान, माता प्रसाद जयसवाल इंटर कॉलेज की मोनिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार 100 मीटर दौड़, बालिका वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय मुड़िला बख्शी की महिमा यादव ने पहला स्थान, सीमा ने दूसरा स्थान, दुर्गावती ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। खेल बहुत ही रोचक रहा ऐसा लग रहा था कि प्रतिभागियों ने कड़ी मेहनत के बाद खेल के मैदान में प्रवेश किया है। इस अवसर पर माता प्रसाद जायसवाल इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य रमाकांत द्विवेदी, सुनील पाण्डेय, राम कृपाल चौधरी, शैलेष पाठक, शिव कुमार वर्मा, माधव यादव, हरि यादव, डा. कपिल तिवारी, राम शब्द उपाध्याय, अनिल जायसवाल, ग्राम प्रधान राघवेन्द्र प्रताप सिंह आदि जनप्रतिनिधि, शिक्षक ओम प्रकाश, हेमंत गुप्ता सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने बैठक कर प्राप्त किया जानकारी Read the full article
0 notes
Text
फोटो प्रतियोगिता के नतीजे घोषित-
फोटो प्रतियोगिता के नतीजे घोषित-
राजेश शर्मा देवेन्द्र मालवीय प्रथम, कपिल वर्मा द्वितीय और प्रफुल्ल चौरसिया (आशु) तृतीय स्थान पर रहे राजू पंवार, रामचंद्र गंगा, नवीन मौर्य, दीपक चौरसिया पटेल, आनंद शिवरे को विशेष पुरस्कार इंदौर। इंदौर नगर पालिका निगम द्वारा आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। बदलता इंदौर पर केंद्रित इस फोटोग्राफी प्रतियोगिता में देवेन्द्र मालवीय प्रथम स्थान पर रहे हैं, वहीं कपिल वर्मा…
View On WordPress
0 notes
Text
आदित्य रॉय कपूर ने ओम के लिए चार महीने तक कुंग फू और ताई ची में प्रशिक्षण लिया: द बैटल विद: बॉलीवुड न्यूज़ - बॉलीवुड हंगामा
आदित्य रॉय कपूर ने ओम के लिए चार महीने तक कुंग फू और ताई ची में प्रशिक्षण लिया: द बैटल विद: बॉलीवुड न्यूज़ – बॉलीवुड हंगामा
आदित्य रॉय कपूर अगली बार एक आउट-एंड-आउट एक्शन फिल्म में दिखाई देंगे ओम। अहमद खान द्वारा निर्मित, फिल्म को कपिल वर्मा द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए, वर्मा ने खुलासा किया कि फिल्म दिसंबर में फ्लोर पर जाने से पहले कपूर ने मार्शल आर्ट्स उठाया था। महामारी के दौरान आदित्य ने कैसे प्रशिक्षण दिया, इस बारे में बात करते हुए, कपिल ने कहा कि उन्होंने आदित्य के घर पर एक जिम…
View On WordPress
#अहमद खान#आदित्य रॉय कपूर#एक्शन फिल्म#ओम में आदित्य रॉय कपूर#ओम: भीतर लड़ाई#कपिल वर्मा#कुंग फू#ताई ची#बॉलीवुड#मार्शल आर्ट#समाचार
0 notes
Photo
बाल दिवस के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट तथा शेखर अस्पताल, इंदिरा नगर के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया | शेखर अस्पताल के प्रशिक्षित डॉक्टरों में डॉ विजय कुमार सिंह, डॉ पवन श्रीवास्तव, डॉ सी.एम. कोहली ने 15 वर्ष तक के बच्चों के दांतो तथा आंखों की जांच की तथा निःशुल्क परामर्श प्रदान किया । बच्चों को शेखर अस्पताल की तरफ से स्वास्थ्य डिस्काउंट कूपन भी दिया गया तथा सभी बच्चों को चॉकलेट गिफ्ट पैक प्रदान किया गया | सभी बच्चे गिफ्ट पाकर बहुत खुश हुए |
शिविर में दीपिका, मुस्कान, खुशी, अंबिका अवस्थी, उन्नति अवस्थी, नेहा नागर, शुभम, अनन्या, अंश सिंह पाल, आरुषि पाल, राशि, स्नेहा, रचित, अंशिका, परी, अंशिका, शिवानी, पल्लवी, अरुण, प्रिंस मौर्य, आरुषि, आर्या, अमन कश्यप, ललित, नवयांश, खुशी, नंदिनी, प्रियांश, अजीत, वर्धन, आकांक्षा, लक्ष्मी, संस्कार, प्रखर, प्रगति, आयुषी, प्रिंसि पाल, कपिल, आस्था चौरसिया, अक्षत चौरसिया, आराध्या शुक्ला सहित कुल 41 बच्चों ने सहभागिता की तथा इस आयोजन पर बच्चों के अभिभावकों ने हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट तथा शेखर अस्पताल के प्रयासों की बहुत सराहना की |
इस अवसर पर शेखर अस्पताल से प्रगति सिंह, संदीप रस्तोगी, शिवानी सिंह, रेनू वर्मा, जूली वर्मा, उजाला रावत तथा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वयंसेवकों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया |
#बाल_दिवस2022 #childrenday #children #childrensday #kids #happychildrensday #child #happychildren #childhood #kid
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #HarshVardhanAgarwal #DrRupalAgarwal
www.helputrust.org
9 notes
·
View notes
Text
एन.एस.एस. एवं एन.सी.सी. के छात्र- छात्राओ द्वारा भारत के सपूत अमर शहीद सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मानव श्रृंखला एवं सड़क- सुरक्षा शपथ ग्रहण
एन.एस.एस. एवं एन.सी.सी. के छात्र- छात्राओ द्वारा भारत के सपूत अमर शहीद सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मानव श्रृंखला एवं सड़क- सुरक्षा शपथ ग्रहण
आज दिनांक 23/1/22 को एन.एस.एस. एवं एन.सी.सी. के छात्र- छात्राओ द्वारा भारत के सपूत अमर शहीद सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मानव श्रृंखला एवं सड़क- सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम को किशोरी रमण कॉलेज के प्रांगण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) प्रवीण कुमार अग्रवाल ने एन एस एस स्वयंसेवको तथा एन.सी.सी. क��डेटों को न केवल राष्ट्र भक्ति एवं राष्ट्र सेवा की महत्ता से अवगत करवाया एवं इसके लिए सदैव तत्तपर रहने को भी कहा इस कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में बी एस ए महाविद्यालय, मथुरा के शिक्षाशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ बी. के. गोस्वामी तथा भौतिक विज्ञान विभाग के डॉ रविश शर्मा ने भी बच्चो को देशभक्ति के विभिन्न संस्मरण सुनाए और उन्हें देशभक्ति के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की समग्र व्यवस्था राष्ट्रीय सेवायोजना (एन.एस.एस.) कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अशोक कौशिक वं डॉ. नवीन अग्रवाल, एन.सी.सी. अधिकारी डॉ . (लेफ़्टिनेंट) कपिल कौशिक ने संभाली। प्रो (डॉ) राजेश अग्रवाल, डॉ राजेश गौतम, डॉ. उमेश शर्मा, डॉ राजेश सारस्वत, डॉ अजय उपाध्याय, डॉ रामदत्त मिश्रा,डॉ ममता रानी कौशिक, डॉ विजय आनंद, डॉ निशांत श्रीवस्तव, डॉ हिमांशु तिवारी, श्री अरुणेश ओझा तथा श्री अशोक पुष्कर ने उपस्थित विशेष आमंत्रित अतिथियो का अभिनंदन एवं स्वागत किया तथा कार्यक्रम में अनुशासन एवं संगठन बनाये रखने में विशेष सहयोग दिया। कृष्णा चौधरी, सौरभ, अंजलि, मुस्कान,भावना,लवकुश, राज चौधरी, श्यामा जना यादव, हर्षित,प्रिया, वाशी मिश्र,सिद्धांत, केशव भारद्वाज, संगीता तोमर,गुंजन चौरसिया,तुषार वर्मा,ऋषभ कौशिक, मुस्कान सोनी, तरुण पाल एवं, शालू यादव, आदि स्वयंसेवको ने विशिष्ट योगदान दिया
एन.एस.एस. एवं एन.सी.सी. के छात्र- छात्राओ द्वारा भारत के सपूत अमर शहीद सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मानव श्रृंखला एवं सड़क- सुरक्षा शपथ ग्रहण Read the full article
0 notes
Text
CG film : कहानी- सामान्य ही है लेकिन प्रेजेंटेशन बेहतरीन हो तो प्रभावशील होता ही है दो गांव में दुश्मनी गाँव वालों को ही पता नही किसलिए ?? पर परंपरा निभा रहे (पुलिया) जो दोनो गाँव को मिलाता है उसे (बॉर्डर) बनाकर बांट दिए है, हीरो देश की सेना में फौजी है, गाँव आता है, हीरोइन दुश्मन गांव की बेटी है पहली नजर में दिल दे बैठता है, हीरोइन कहती है हम दोनों के दिल तो मिल गए है पर हमसफ़र बन साथ चलने में बहुत दिक्कत है, पर ?? प्यार किया तो ��रना क्या, ऐसे ही किसी शायर ने नही कहा है भाई साहब,,, दोनों के निर्मल सच्चे प्यार के ताकत के सामने दोनों परिवार और गांववाले नतमस्तक हो 1 हो जाते है, और हीरो हीरोइन को आखिरकार शादी की स्वीकृति मिल जाती है दिन तिथि तय हो जाती है हीरो बॉर्डर चला जाता है वहां ,अपनी शादी के लिए अवकाश भी स्वीकृत करा लेता है इधर शादी के लिए मंडप पर दुल्हन मेहंदी सजाए दूल्हे के संग अपने भविष्य के सतरंगी सपने संजोए बारात आने के इंतज़ार में ??? आगे क्या होता है आप एक बार बार जाके ज़रूर देखे ?? Actor पहली ही गेंद पर क्रिकेट में डेब्यू करने वाला बल्लेबाज जब बेधड़क हो तेज गेंदबाज को विश्वास से ओतप्रोत हो जब छक्का मारता है वही रजत पट पर पारी खेली है पहलि हि फ़िल्म में नील वर्मा ने गजब का कॉन्फिडेंस स्क्रीन प्रेजेंस है इस बन्दे का 1 शानदार लम्बी पारी खेलने वाले हीरो छोलीवुड को मिल चुका है निकट भविष्य में सबसे बिजी एक्टर(सुपरस्टार) हो सकते है ये ,, Actress पूजा शर्मा (मोहनी गाने) की अदाकारा है जो पूरे भारत मे धूम मचा रखी है सीमा के रोल में एकदम ढल कर नेचरल एक्टिंग करी है इनका फिल्मी सितारा भविष्य में चमकने वाला है अग्रिम बधाई अन्य सभी कलाकारों ने भी बेहतरीन अभिनय कर अपने चरित्र के साथ न्याय किया है (कका,करेला,) इस फ़िल्म के कुछ आर्टिस्ट मुम्बई में स्थापित हो चुके है, Direction मृत्युंजय जी की ये पहली cg फ़िल्म तो है लेकिन बॉलीवुड में वो बड़े प्रोडक्शन हाउस में सहायक निर्देशक का जिम्मा बखूबी निभा चुके है उनकी कलात्मकता देखते ही बनती है बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवार्ड उन्हें मिलना इस साल का तय है शुभकामनाएं, पटकथा,संवाद कहानीकार कौस्तुन साहू जी कपिल शर्मा शो के रायटर रहे है छोटे छोटे पंचेस उनके दर्शकों को गुदगुदाते भी है और भाव विभोर भी करते है Dop तकनीक मेकअप पहली महिला सिनेमेटोग्राफर है cg फ़िल्म की आरुषि बागेश्वर जी ने शानदार दृश्याकन किया है वे मुम्बई में अपनी सेवाएं देती है एडिटिंग /लाइटिंग बढ़िया हुआ है मेकअप कोई ओवर नही जैसा कि हमारी cg फिल्मों में होता है इस फ़िल्म में निर्देशक ने एकदम नेचुरल टोन रखवाया है ताकि स्टोरी के अकॉर्डिंग करेक्टर वास्तविक लग Music/ bgm संगीत कथानुसार बढ़िया है, प्रीत के डोरी गाना है लेकिन bgm कमजोर हो सकता है, रेटिंग-4/5 फ़िल्म प्रेजेटशन बढ़िया है फ्रेश तरोताज़ा अहसास कराती है नए कलाकारों का काम प्रभावी है केमेस्ट्री शानदार है शुरुवात में फ़िल्म थोड़ा सा स्लो है bgm कमजोर है कुछ जगहों पर ओवरऑल फ़िल्म देखने लायक है ज़रूर देखने जाए
0 notes