Tumgik
#एयरपोर्ट की खाली जगह
studycarewithgsbrar · 2 years
Text
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया 1 सितंबर से शुरू करेगी 156 असिस्टेंट पदों पर भर्ती, सैलरी 1,10,000 रुपये तक
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया 1 सितंबर से शुरू करेगी 156 असिस्टेंट पदों पर भर्ती, सैलरी 1,10,000 रुपये तक
हवाई अड्डा प्राधिकरण भारत (एएआई) ने जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट पदों की भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवार 1 सितंबर से आधिकारिक वेबसाइट aai.aero के माध्यम से रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है, इसलिए इच्छुक लोग इस तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि आवेदन केवल तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना,…
View On WordPress
0 notes
bollywoodpapa · 3 years
Text
अमेरिकी प्लेन से गिरकर हुई अफगानिस्तान के राष्ट्रीय टीम के फुटबॉल खिलाड़ी की मौत, विमान के टायर के पास थे सवार!
New Post has been published on https://bollywoodpapa.com/286268/afghanistan-footballer-zaki-anwari-dies-in-fall-from-us-plane-at-kabul-airport/
अमेरिकी प्लेन से गिरकर हुई अफगानिस्तान के राष्ट्रीय टीम के फुटबॉल खिलाड़ी की मौत, विमान के टायर के पास थे सवार!
दोस्तों अफगानिस्तान में तालिबान की दहशत लोगों के बीच इस कदर हावी है कि लोग किसी तरह देश छोड़ने की जल्दी में हैं। 16 अगस्त को हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भयावह दृश्य वाला एक वीडियो सामने आया था। अमेरिकी वायुसेना का सैन्य विमान जैसे ही टेकऑफ के लिए आगे बढ़ रहा था, लोगों का हुजूम रनवे पर विमान के साथ-साथ चल रहा था। विमान के उड़ान भरने से पहले कुछ लोग टायरों के ऊपर बनी जगह पर सवार हो गए। विमान जब ऊंचाई पर पहुंच गया तो लोगों ने संतुलन खो दिया। तीन लोगों की आसमान से गिरने से मौत हो गई। बाद में उनके शव मकानों की छत पर मिले।
फ्लाइट से गिरकर मरने वालों में अफगानिस्तान राष्ट्रीय टीम के फुटबॉलर जाकी अनवारी का नाम शामिल हो गया है। काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिकी विमान से गिरने के चलते अनवारी की मौत हो गई। अफगान समाचार एजेंसी एरियाना ने बताया, ‘काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद 16 अगस्त को काबुल हवाई अड्डे पर पहुंचे लोगों में जाकी अनवारी भी शामिल थे और अफरातफरी में वहां से उड़ान भर रहे C-17 कार्गो प्लेन पर चढ़ गए थे, लेकिन गिरने से उनकी मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार अनवारी की मौत की पुष्टि खेल महानिदेशालय ने की है।
सबसे पहले अफगानिस्तानी फुटबॉल टीम के एक फेसबुक पेज से जाकी अनवारी  की मौत और वजह का खुलासा हुआ था। फेसबुक पेज पर जाकी अनवारी की फोटो शेयर करते हुए श्रद्धांजलि दी गई थी और बताया गया था कि उनकी मौत विमान से गिरने के बाद होई गई है।जाकी अनवरी अफगानिस्तान की राष्ट्रीय युवा फुटबॉल टीम का भी हिस्सा थे।
बता दें कि काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद जान बचाने के लिए हजारों लोग 16 अगस्त को काबुल हवाई अड्डे पर पहुंच गए थे और अफरातफरी में बहुत से लोग वहां से उड़ान भर रहे C-17 कार्गो प्लेन पर चढ़ गए थे। इस दौरान लोग विमान के पहिए और अन्य खाली जगह पर लटक गए थे। बाद में अमेरिकी सैन्य विमान के लैंडिंग गियर में मानव शरीर के टुकड़े मिले थे। अमेरिकी एयरफोर्स ने विमान के व्हील वेल में इंसानी टुकड़े मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
0 notes
sachsamachaar · 3 years
Link
भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में सेना ने तख्ता पलट कर एक साल के लिए आपातकाल लगा दिया है। म्यांमार की सर्वोच्च नेता आंग सानू सू की, वहां के राष्ट्रपति यू विन म्यिंट को गिरफ्तार कर लिया है। दुनिया भर में इस कदम की आलोचना हो रही है। लेकिन म्यामांर की सेना अड़ी हुई है और उसका दावा है कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए ही उसे ये कदम उठाना पड़ा।
 म्यांमार के शहर यंगून में जगह-जगह पुलिस तैनात है। वहां की सड़कें खाली हैं और गिने-चुने लोग ही सड़कों पर नजर आ रहे हैं। एयरपोर्ट के रास्ते को बंद कर दिया गया है। वहां नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया है।
 म्यांमार की सेना ने तख्तापलट करने के कुछ घंटे बाद एक बयान जारी कर बताया कि जनरल मिन आंग लाइंग ही अब विधायिका, प्रशासन और न्यायपालिका की जिम्मेदारी संभालेंगे।
 दरअसल इतिहास में जाएं तो म्यांमार की राजनीति में सेना का हमेशा से ही दबदबा रहा है। साल 1962 में तख्तापलट के बाद से सेना ने देश पर करीब 50 सालों तक प्रत्यक्ष रूप से शासन किया है। म्यांमार में लोकतांत्रिक व्यवस्था की मांग तेज होने पर साल 2008 में सेना नया संविधान लाई। इस नए संविधान में लोकतांत्रिक सरकार और विपक्षी दलों के नेता को जगह दी गई लेकिन सेना की स्वायत्तता और वर्चस्व को बनाए रखा गया। नए चार्टर के तहत, सेना प्रमुख को अपने लोगों की नियुक्ति करने और सैन्य मामलों में अंतिम फैसला करने का अधिकार दिया गया था। आसान शब्दों में कहें तो सेना प्रमुख को किसी के प्रति जवाबदेह नहीं बनाया गया था।
 आपको बताते चलें कि भारत और म्यांमार के रिश्‍ते काफी पुराने और गहरे हैं. आधुनिक काल में 1937 तक बर्मा भी भारत का ही भाग था और ब्रिटिश राज के अधीन था. आपको बता दें कि‍ बर्मा के अधिकतर लोग बौद्ध हैं और इस नाते भी भारत का सांस्कृतिक संबंध बनता है। वहीं म्यांमार की नेता आंग सान सू के साथ भी भारत के बहुत अच्छे रिश्ते रहे हैं। आंग सान सू की ने लेडी श्रीराम कॉलेज, नई दिल्ली से 1964 में राजनीति में स्नातक की पढ़ाई की।
 आन सान सू की के पिता म्यांमार की आजादी के लिए लड़े थे। उनका नाम जनरल आंग सान था। सू की जब दो साल की थीं, तभी उनके पिता की हत्या कर दी गई थी। तब म्यामांर आजाद भी नहीं हुआ था। उनके जाने के बाद आन सान सू की ने देश में लोकतंत्र की लड़ाई लड़ी और उन्हें इसके लिए कई सालों तक जेल में रहना पड़ा। आन सान सू की को 1991 में नोबेल शांति पुरस्कार से भी नावाजा गया है। जब उन्हें ये पुरस्कार दिया जा रहा था तब भी वो नजरबंद ही थीं।
 दुनियाभर ने म्यांमार में हुए इस घटनाक्रम पर चिंता व्यक्त की है। अमेरिका और भारत समेत अनेक देशों ने म्यांमार में हुई इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। भारत के विदेश मंत्रालय ने पूरे घटनाक्रम पर पर बयान जारी किया है। बयान में कहा गया है, "हमने म्यांमार में हुए घटनाक्रम का संज्ञान ले लिया है। भारत म्यांमार में हमेशा से लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता हस्तांतरण के पक्ष में रहा है। हमारा मानना है कि कानून का शासन और लोकतांत्रिक प्रक्रियाएं कायम रहनी चाहिए। हम पूरे हालात पर करीब से नजर बनाए हुए हैं।"
 वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने एक बयान में कहा, ''बर्मा (म्यामांर) की सेना द्वारा तख्तापलट, आंग सान सू ची एवं अन्य प्राधिकारियों को हिरासत में लिया जाना और राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा देश में सत्ता के लोकतंत्रिक हस्तांतरण पर सीधा हमला है।''
 वहीं संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि म्यांमार के घटनाक्रम के दूरगामी परिणाम होंगे. तख्तापलट के बाद उन शरणार्थियों की सुरक्षित वापसी में भी देरी हो सकती है, जिन्होंने अन्य देशों को अपना ठिकाना बनाया है।
 म्यांमार में हुए घटनाक्रम का भारत पर असर पड़ना तय है। भारत की म्यांमार के साथ 1600 किलोमीटर लंबी सीमा है। म्यांमार के साथ भारत की समुद्री सीमा भी लगती है। भारत म्यांमार की सेना को स्वदेशी पनडुब्बियों समेत कई रक्षा उपकरणों की आपूर्ति करता है। भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने पिछले साल अक्टूबर महीने में ही म्यांमार का दौरा किया था। इस दौरे में कोविड-19, वैक्सीन की आपूर्ति और तकनीक समेत कई विषयों पर बातचीत हुई थी। श्रृंगला ने एक बयान में कहा था कि म्यांमार भारत के लिए बहुत अहम है क्योंकि ये भारत की 'नेबरहुड फर्स्ट' और 'ऐक्ट ईस्ट' पॉलिसी दोनों का केंद्रबिंदु है।
 भारत म्यांमार को करीब 1.4 अरब डॉलर की आर्थिक मदद देता है। म्यांमार में सित्वे बंदरगाह का निर्माण भी भारत ने किया है जिसके इस साल शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि, म्यांमार की सेना के साथ भारत के संबंध बहुत अच्छे नहीं रहे हैं। म्यांमार में तख्तापलट होने के बाद अब भारत की कई योजनाओं पर भी असर पड़ सकता है।
0 notes
its-axplore · 4 years
Link
Tumblr media
जहां से कभी बसें खुलती थीं उसी हार्डिंग पार्क से जल्द ही मेमू पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा। हार्डिंग पार्क में राज्य सरकार की खाली जमीन पर मेमू ट्रेनों के लिए सब अर्बन टर्मिनल बनाने की योजना अगले साल जनवरी के अंत तक धरातल पर उतरने वाली है। इस स्टेशन से सिर्फ लोकल ट्रेनों का परिचालन होगा। राज्य सरकार की जमीन रेलवे को सौंपने की मंजूरी कैबिनेट से पहले ही मिल चुकी है।
दानापुर मंडल के एक अधिकारी के अनुसार पूरी योजना का एस्टीमेट बनने के बाद एक साथ स्वीकृति मिलेगी और इसके बाद काम शुरू होगा। हार्डिंग पार्क में पांच प्लेटफॉर्म बनाने की योजना है। हार्डिंग पार्क की जमीन का प्रस्ताव काफी पहले बिहार सरकार को रेलवे ने सौंपा था।
इसके बदले पटना घाट रेललाइन की 18.5 एकड़ जमीन रेलवे पहले ही राज्य सरकार काे साैंप चुकी है। रेलवे की ओर से बिहटा एयरपोर्ट से दानापुर स्टेशन तक एलिवेटेड रोड के लिए भी जमीन दी गई है। इसके बदले में हार्डिंग पार्क की 4.6 एकड़ जमीन राज्य सरकार रेलवे काे देगी।
गया को छोड़कर सभी मेमू ट्रेनों का परिचालन यहीं से
पूरब, पश्चिम और दीघा ब्रिज के रास्ते गंगा उस पार जाने वाली ट्रेनें यहीं से खुलेगी।
पटना जंक्शन पर भीड़ कम होगी, सुविधाएं बढ़ेंगी।
परिचालन के समय में ज्यादा एक्यूरेसी आएगी।
गया लाइन छोड़कर पूरब, पश्चिम और दीघा तरफ भी ट्रेनें जाएगी।
पाटलिपुत्र होकर जाने वाली पैसेंजर ट्रेनों के यात्रियों को होगी सहूलियत।
4.5 एकड़ जमीन पर 5 प्लेटफॉर्म बनेंगे
फुट ओवरब्रिज की जगह अंडरपास बनेगा और इसी रास्ते लोग एक से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाएंगे।
लोकल ट्रेनों के लिए सिंगल लाइन वाले चार प्लेटफॉर्म बनाएं जाएंगे।
अप में दो व डाउन में दो सवारी गाडिय़ां एक साथ खड़ी हो सकेंगी।
सिंगल लाइन होने से दोनों तरफ यात्री उतर सकेंगे।
ट्रेनों में इंजन बदलने की आवश्यकता नहीं होती है, सिंगल लाइन से भी ऑपरेट किया जा सकेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tumblr media
Work on the plan to build an suburban terminal for local trains in Harding Park will start from January, the state government will give land
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mg3aOb
0 notes
shaileshg · 4 years
Link
Tumblr media
आमिर कुतुब, अभी महज 31 साल के हैं और ऑस्ट्रेलिया बेस्ड एक मल्टीनेशनल डिजिटल फर्म के मालिक हैं, जिसका टर्नओवर दस करोड़ है। चार देशों में आमिर की कंपनी की मौजूदगी है। आमिर कभी एयरपोर्ट पर सफाई का काम किया करते थे। घरों तक अखबार पहुंचाने का काम भी कि��ा। लेकिन खुद का बिजनेस सेट करने का जुनून इस कदर उन पर छाया था कि कोई चुनौती उन्हें डिगा नहीं सकी। उन्होंने हमारे साथ अपनी सफलता की पूरी कहानी शेयर की है, पढ़िए उनकी कहानी, उन्हीं की जुबानी।
कॉलेज में पढ़ाई में मन ही नहीं लग रहा था
मैं अलीगढ़ की एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखता हूं। पिताजी सरकारी नौकरी में थे। मां हाउस वाइफ हैं। पिताजी की शुरू से ही ये ख्वाहिश थी कि बेटा बड़ा होकर डॉक्टर या इंजीनियर बने। इसलिए 12वीं के बाद मेरा एडमिशन बीटेक में करवाया गया। मेरे सब दोस्त मैकेनिकल ब्रांच ले रहे थे। सबने कहा, इसमें स्कोप अच्छा है तो मैंने भी मैकेनिकल ब्रांच ले ली।
मुझे पढ़ाई में ज्यादा इंटरेस्ट ही नहीं आ रहा था। मैं ये नहीं समझ पा रहा था कि जो मैं पढ़ रहा हूं, वो जिंदगी में कैसे काम आएगा। यही सोचकर मन में हताश हो जाता था। मन नहीं लगता था तो नंबर भी कम आते थे। एक बार तो टीचर ने बोल दिया था कि, तुम जिंदगी में कुछ कर नहीं पाओगे, क्योंकि तुम्हारा पढ़ाई में मन ही नहीं लगता।
Tumblr media
आमिर कहते हैं, कॉलेज में मेरे सारे दोस्त मैकेनिकल ब्रांच ले रहे थे, इसलिए मैंने भी ले ली। उस समय मुझे ये नहीं पता था कि, मेरी रुचि टेक्नोलॉजी में है।
पढ़ाई में मन नहीं लगा तो एक्स्ट्रा-करिकुलर एक्टिविटीज में लग गए
जब सेकंड ईयर में आया तो मैंने एक्स्ट्रा-करिकुलर एक्टिविटीज में पार्टिसिपेट करना शुरू कर दिया। कॉलेज फेस्ट हुआ तो उसमें पार्टिसिपेट किया और मुझे अवॉर्ड भी मिला। पढ़ाई के अलावा जो-जो हो सकता था वो मैं सब कर रहा था। सेकंड ईयर में ही मन में ख्याल आया कि यूनिवर्सिटी में कोई सोशल नेटवर्क नहीं है तो क्यों न कोई सोशल नेटवर्किंग ऐप बनाया जाए।
दोस्तों ने मजाक उड़ाया। बोले कि, भाई तू मैकेनिकल ब्रांच से है और बात कर रहा है ऐप बनाने की। तुझे कोडिंग भी नहीं आती। कैसे बनाएगा ऐप। ये वो टाइम था जब फेसबुक भी नया था। मैंने गूगल से कोडिंग सीखनी शुरू कर दी। चार महीने तक ऐप बनाने जितनी जरूरी कोडिंग मुझे आने लगी थी।
फिर अपने एक दोस्त के साथ मिलकर हमने सोशल नेटवर्किंग ऐप बनाई और उसे लॉन्च कर दिया। हफ्तेभर में ही दस हजार स्टूडेंट्स ने उसे ज्वॉइन कर लिया। उसमें सब एक-दूसरे से बात कर सकते थे। फोटो शेयर कर सकते थे। वो प्रोजेक्ट काफी सक्सेस रहा।
कॉलेज में मैग्जीन नहीं थी तो सोचा कि मैगजीन शुरू करना चाहिए। मैंने स्पॉन्सर ढूंढ़ना शुरू कर दिए। लोगों से मिला तो उन्होंने कहा कि स्पॉन्सरशिप ऐसे नहीं मिलती। आपको प्रपोजल बनाकर लाना पड़ेगा। फिर बात हो पाएगी। फिर गूगल पर ही प्रपोजल बनाना सीखा और दोबारा उन लोगों से मिला।
फाइनली एक स्पॉन्सर मैगजीन के लिए मिल गया। कॉलेज में इलेक्शन हुए तो सेक्रेटरी की पोस्ट के लिए मैं खड़ा हुआ और जीता भी। जब सेक्रेटरी बना तो लीडरशिप स्किल्स सीखने को मिलीं। इस तरह से कॉलेज मेरे लिए ट्रेनिंग स्कूल की तरह हो गया था। मैगजीन के बहाने मार्केट को समझा।
��लेक्शन में पार्टिसिपेट करके लीडरशिप सीखी। इन सब चीजों से मेरा कॉन्फिडेंस बहुत ज्यादा बढ़ा। इसके बाद मैं यह डिसाइड कर चुका था मुझे अपना ही काम करना है और टेक्नोलॉजी से रिलेटेड ही कुछ करना है। लेकिन घरवाले पीछे पड़े थे कि जॉब करो। टीसीएस में मेरा प्लेसमेंट हो गया लेकिन मैंने वो जॉब ज्वॉइन नहीं की।
बाद में दिल्ली आया तो यहां होंडा में सिलेक्शन हो गया। जॉब मिल गई तो घरवाले भी खुश हो गए। होंडा में भी जब गया तो वहां मैंने सिस्टम सुधारने पर काम किया। जो मैन्युअल काम था, उसे बदलकर ऑनलाइन कर दिया। यह काम अपने ऑफिस वर्क के अलावा किया था।
जीएम काफी खुश हुए और होंडा ने मेरे सिस्टम को कई जगह अपनी कंपनियों में लागू कर दिया। यहां नौकरी चल रही थी लेकिन मैं खुश नहीं था क्योंकि मुझे तो अपना काम करना था। एक साल बाद मैंने रिजाइन कर दिया।
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन में दोस्त को भूखा देख कश्मीरी ने शुरू की टिफिन सर्विस, 3 लाख रु. महीना टर्नओवर
79 साल की उम्र में शुरू किया चाय मसाले का बिजनेस, रोज मिल रहे 800 ऑर्डर, वॉट्सऐप ग्रुप से की थी शुरुआत
सरकारी टीचर ने यूट्यूब पर वीडियो देख खाली वक्त में खेती शुरू की, हर महीने तीन लाख कमाई
बिजनेस की समझ नहीं थी, फ्रीलांसिंग करने लगा
मैंने सोचा कि अब खुद का काम करूंगा लेकिन मुझे बिजनेस की कोई समझ नहीं थी। मैंने फ्रीलांसिंग शुरू कर ली। वेबसाइट डिजाइन किया करता था। फ्रीलांसिंग के दौरान ही मुझे ऑस्ट्रेलिया, यूएस, यूके के क्लाइंट मिले। उन्हीं में से कुछ ने सलाह दी कि तुम विदेश जाकर अपना बिजनेस सेट क्यों नहीं कर रहे। मैंने ऑस्ट्रेलिया जाने का प्लान बनाया। वीजा का पता किया तो पता चला कि स्टूडेंट वीजा पर ही जा सकता हूं। फिर वहां के एक एमबीए कॉलेज में एडमिशन लिया। फर्स्ट सेमेस्टर के लिए कुछ स्कॉलरिशप मिल गई थी। कुछ पैसा घर से मिल गया था तो मैं ऑस्ट्रेलिया पहुंच गया।
वहां पहुंचने के बाद ये चैलेंज था कि दूसरे सेमेस्टर की फीस भी जोड़ना थी, पढ़ाई भी करना थी, जॉब भी करना थी और अपने बिजनेस को भी सेट करने के लिए शुरूआत करना थी। मुझे लग रहा था कि जॉब आसानी से मिल जाएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। मैंने करीब सौ से डेढ़ कंपनियों में अप्लाय किया लेकिन कहीं भी मेरा सिलेक्शन नहीं हो पाया क्योंकि वो लोग इंडिया के एक्सपीरियंस को मान नहीं रहे थे। करीब तीन महीने की कोशिशों के बाद एक एयरपोर्ट पर क्लीनिंग का काम मिला। वहां 20 डॉलर प्रतिघंटा मिला करता था। जॉब दिन की थी इसलिए मैं पढ़ाई नहीं कर पा रहा था और बिजनेस के बारे में भी कुछ सोच नहीं पा रहा था इसलिए मैंने रात की नौकरी ढ़ूंढ़ी। मुझे रात 3 बजे से सुबह 7 बजे तक घरों में अखबार डालने का काम मिला।
Tumblr media
आमिर अब एक मल्टीनेशनल कंपनी के मालिक तो हैं ही साथ ही उन्होंने कई स्टार्टअप्स में भी इंवेस्ट किया है। चार देशों में उनकी कंपनी के ऑफिस हैं।
रिश्तेदार बोलते थे, पढ़-लिख कर ये क्या कर रहा है
ये सब घर में पता चला तो वो बहुत गुस्सा हुए। सबने इंडिया आने का भी कहा। कुछ रिश्तेदारों ने बोला कि, पढ़-लिख कर ये काम कर रहा है लेकिन मेरा विजन एकदम क्लियर था। मुझे मेरा लक्ष्य पता था। ये सब करते हुए एक साल निकल गया। फिर मुझे जुगाड़ से एक छोटा गेराज मिल गया। वहां से मैं अपनी कंपनी का थोड़ा बहुत काम करने लगा। लोगों को बताने लगा कि मेरी कंपनी है। मैं वेबसाइट डिजाइनिंग का काम करता हूं। मैंने कंपनी रजिस्टर्ड करवा ली थी।
अब मुश्किल ये थी कि कंपनी तो बन गई थी लेकिन क्लाइंट नहीं मिल पा रहे थे। मैं अपना कार्ड लेकर इधर-उधर घूमता था लेकिन कोई काम ही नहीं करवाता था। एक दिन बस में एक बंदा मिला उसका छोटा बिजनेस था। उसे मैंने अपने बारे में बताया तो उसने कहा कि, तुम चाहो तो मेरी कंपनी के लिए सिस्टम बना सकते हो लेकिन मैं इसका कोई चार्ज नहीं दूंगा। मैंने चार हफ्ते में उसकी कंपनी के लिए ऐसा सिस्टम बनाया जिससे उसके महीने के 5 हजार डॉलर बचने लगे। फिर उसने न सिर्फ मुझे पे किया बल्कि दूसरे लोगों से भी कनेक्ट करवाया।
50 लाख का लोन हो गया था
फिर मुझे ऑस्ट्रेलिया में ही एक सेमी गवर्नमेंट ओर्गनाइजेशन ज्वॉइन करने का मौका मिला। वहां डेढ़ साल काम इतना अच्छा रहा कि मैं जीएम की पोस्ट तक पहुंच गया। जब पैसा जुड़ गया तो मैंने वो कंपनी भी छोड़ दी क्योंकि मुझे तो अपना काम सेट करना था। फिर मैंने इंडिया में चार बंद रखे और ऑस्ट्रेलिया से काम लेकर उनसे करवाया करता था। धीरे धीरे काम बढ़ने लगा लेकिन खर्चा भी बढ़ते जा रहा था। मैंने खर्चे से निपटने के लिए लोन लिया लेकिन लोन बढ़ते ही चले गए और 50 लाख रुपए का कर्जा मेरे ऊपर हो गया।
मुझे समझ नहीं आ रहा था कि कंपनी में पैसा आ रहा है फिर भी बचत क्यों नहीं हो पा रही। कई लोगों से मिला। कुछ को मेंटर बनाया। कस्टमर्स से पूछा कि, मैं और क्या कर सकता हूं। एनालिसिस करने पर पता चला कि कुछ सर्विसेज का चार्ज मैं बहुत कम ले रहा हूं। कुछ क्लाइंट ऐसे भी थे जो काम करवा रहे थे लेकिन पेमेंट बहुत देरी से करते थे। मैंने चार्जेस बढ़ाए और ऐसे क्लाइंट का काम बंद कर दिया जो पेमेंट नहीं कर रहे थे। मैं सिर्फ 20 परसेंट क्लाइंट के साथ काम कर रहा था। फिर मुझे जो ग्रोथ मिली उससे मैंने डेढ़ साल में ही लोन खत्म कर दिया। आज मेरी कंपनी का दस करोड़ रुपए का टर्नओवर है। हम चार देशों में हैं। स्टार्टअप्स में भी मैंने इन्वेस्टमेंट कर रखा है। मेरे पास 100 इम्प्लॉइज परमानेंट हैं और करीब 300 कॉन्ट्रेक्टर्स हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Tumblr media
अलीगढ़ जैसी छोटी सी जगह से निकलकर आमिर ऑस्ट्रेलिया पहुंचे। उन्हें ऑस्ट्रेलियन यंग बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिल चुका है।
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35ToLWG via IFTTT
0 notes
lokkesari · 4 years
Text
आखिरकार लंबे समय बाद ऋषिकेश को मिलेगी गोविंद नगर क्षेत्र के कूड़े से निजात
New Post has been published on http://lokkesari.com/after-all-long-after-rishikesh-will-get-rid-of-the-garbage-of-the-govind-nagar-area.html
आखिरकार लंबे समय बाद ऋषिकेश को मिलेगी गोविंद नगर क्षेत्र के कूड़े से निजात
ऋषिकेश 20 अक्टूबर 2020 लंबे समय बाद आखिरकार शहर को नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत गोविंद नगर को कूड़े से निजात मिलेगी ! लाल पानी बीट में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं प्रोसेसिंग प्लांट हेतु 10 हेक्टेयर वन भूमि के लिए पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार से सैद्धांतिक सहमति मिल गई है ! पत्रकार वार्ता के माध्यम से नगर निगम महापौर ��नीता ममंगाई ने बताया की प्रोजेक्ट को धरातल पर लाने के बाद अब लाल पानी बीट में कूड़ा निस्तारण की योजना का रास्ता साफ हो गया है! अपर मुख्य सचिव देहरादून के अंतर्गत ऋषिकेश के लाल पानी के कक्ष संख्या 1 में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन निस्तारण एवं प्रोसेसिंग प्लांट हेतु 10 हेक्टेयर वन भूमि करो हेतु नगर निगम को सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है! महापौर ने बताया कि लगभग 50 करोड़ से इस जगह पर कूड़ा निस्तारण प्लांट लगेगा! इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से एनओसी विगत 29 सितंबर को प्राप्त हो गई थी! जिलाधिकारी द्वारा म्यूटेशन की कार्यवाही पूर्ण करने के पश्चात तुरंत प्रोजेक्ट पर कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाएगी! महापौर ने बताया कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन निस्तारण एवं प्रोसेसिंग प्लांट हेतु लालपानी पीठ में मिलने वाली भूमि ऋषिकेश में ही कूड़े की समस्या का स्थाई समाधान तो करेगी ही साथ ही इसका लाभ स्वर्ग आश्रम मुनी की रेती नरेंद्र नगर डोईवाला को भी मिलेगा ! ज्ञात हो कि गोविंद नगर के खाली भूखंड में पिछले 40 वर्षों से सिर्फ कूड़ा डंप होने की वजह से कूड़े के पहाड़ खड़े हुए हैं जोकि शहर पर एक धब्बे का काम कर रहे थे! नगर निगम द्वारा कूड़े के स्थाई समाधान को लेकर बेहद हाईटेक टेक्नोलॉजी के साथ योजना को धरातल पर लाएगा! जिससे आने वाले वर्षों में कभी भी इस नगरी को पूरे की समस्या से दो-चार नहीं होना पड़ेगा! महापौर अनीता महंगाई ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 अक्टूबर को कुंभ मेला अधिकारी से इस कार्य के लिए 9 करोड रुपए मुक्त करने के लिए पत्र लिखा गया है उम्मीद है कि इस महीने शासन द्वारा निविदा लगाने का आदेश मिल जाएगा! सुखा कूड़ा हटाने के लिए यूएनडीपी एचडीएफसी के माध्यम से सूखा कूड़ा निस्तारण के लिए स्वच्छता केंद्र स्थापित किया जा रहा है! जो कि 3 महीने में शुरू हो जाएगा तथा गीले कूड़े के निस्तारण के लिए जगह-जगह कंपोस्ट पिट बनाने के लिए नगर निगम की जनता को भी जागरूक किया जा रहा है! कूड़ा रखने के लिए शहरवासियों को पचास हजार डस्टबिन बांटने की प्रक्रिया भी गतिमान है! पत्रकार वार्ता में सहायक अभियंता आनंद सिंह मिश्रवान, कर अधीक्षक रमेश रावत आदि मौजूद रहे।
0 notes
chaitanyabharatnews · 5 years
Text
दिल्ली : इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लावारिस बैग में मिला RDX, मचा हड़कंप
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज नई दिल्ली. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार तड़के टर्मिनल-3 पर एक संदिग्ध बैग मिलने से चारों ओर हड़कंप मच गया। बैग का कोई मालिक नहीं मिला तो सुरक्षा बलों को इस बात की सूचना दी गई। इसके बाद वहां पुलिस व अन्य सुरक्षा बलों का दस्ता पहुंच गया। बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया, जिसने बैग को कब्जे में ले लिया है। जांच में बैग से आरडीएक्स (RDX) मिला। इसके बाद एयरपोर्ट पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || ).push({}); सीआईएसएफ के मुताबिक, शुक्रवार तड़के एक बजे पिलर नंबर 4 की इंट्री के पास एक संदिग्ध बैग मिला। इसे सीआईएसएफ के कॉस्टेबल वीके सिंह ने देखा। बैग को कब्जे में लेकर ईवीडी जांच की की गई। इस दौरान बैग के अंदर आरडीएक्स मिला। डॉग स्क्वॉयड की टीम ने भी बैग की जांच की। जानकारी के मुताबिक, आसपास का इलाका सुरक्षा बलों ने खाली करवा दिया और लोगों को दूर रहने को कहा गया। Delhi: Security tightened at Terminal 3 of Indira Gandhi International Airport after a suspicious bag was spotted in the Airport premises. pic.twitter.com/7CkuNqJbCs — ANI (@ANI) November 1, 2019 एयरपोर्ट के डिप्टी कमिश्नर संजय भाटिया ने कहा कि, 'बैग को सीआईएसएफ की मदद से हटा दिया गया और दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया। हमने एयरपोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी है।' गौरतलब है कि, कुछ दिनों पहले भी इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर ऐसी ही स्‍थिति कायम हो गई थी, हालांकि उस समय कुछ भी खतरनाक नहीं हुआ था। ये भी पढ़े... दिल्ली में बड़ा धमाका करने की साजिश में घुसे जैश आतंकी, हमले का रेड अलर्ट जारी इन मांगों को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे उत्तर प्रदेश के हजारों किसान, 10 दिन पैदल यात्रा कर पहुंचें पत्नियों से दुखी देशभर के हजारों पीड़ित पति पहुंचे दिल्ली, की पुरुष-आयोग बनाने की मांग Read the full article
0 notes
rohtakmedia-blog · 6 years
Text
फ्लाइट लेट होने पर क्या करें? जानिए अपना अधिकार
Tumblr media
फ्लाइट लेट होने पर क्या करें? जानिए अपना अधिकार : पिछले हफ्ते कोहरे के चलते देश भर में करीब 200 उड़ानों में देरी हुई और दो रद्द हो गईं। यात्रियों को पता होना चाहिए कि उड़ान में देरी या उसके रद्द होने या ओवरबुकिंग पर वह मुआवजा का हकदार है। एविएशन रेग्युलेटर डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने इसके नियम बनाए हैं। आइए इन नियमों के बारे में जानते हैं इसे भी पढ़े :- 2018 में शेयर मार्केट में निवेशकों का डूब गया इतना पैसा कि जानकर हो जाएंगे हैरान देरी होने पर अगर फ्लाइट के तय समय से 24 घंटे से कम की देरी है, तो आप एयरपोर्ट पर मील और रिफ्रेशमेंट पाने के हकदार हैं। अगर 24 घंटे से ज्यादा की देरी है, तो आपके लिए होटल में रहने की व्यवस्था की जाएगी। हालांकि डीजीसीए ने कहा कि होटल का चुनाव एयरलाइन की पॉलिसी के मुताबिक किया जाएगा। अगर एयरलाइन के कंट्रोल से बाहर के कारणों के चलते फ्लाइट में देरी होती है या रद्द होती है तो एयरलाइन, पैसेंजर को मुआवजा देने के लिए बाध्य नहीं है। इन बाहरी कारणों में राजनीतिक अस्थिरता, प्राकृतिक हादसा, गृह युद्ध, बम विस्फोट, दंगा, उड़ान को प्रभावित करने वाले सरकारी आदेश और हड़ताल शामिल हैं।  कैंसलेशन होने पर  अगर फ्लाइट रद्द होती है तो एयरलाइन बिना अतिरिक्त लागत के पैसेंजर को यात्रा के दूसरे ऑप्शंस देने को बाध्य है। अगर आप दूसरी फ्लाइट या दूसरे एयरलाइन के फ्लाइट के जरिए ट्रैवल करने के विकल्प को नहीं चुनते हैं, तो एयरलाइन को आपको टिकट के पैसे वापस देने होंगे। अगर एयरलाइन फ्लाइट के रद्द होने से 3 घंटे पहले आपको इसकी जानकारी नहीं देती है, तो वह फ्लाइट के ब्लॉक टाइम के मुताबिक आपको मुआवजा देगी। ब्लॉक टाइम वह समय होता है, जो एक फ्लाइट एक जगह से दूसरे जगह जाने में लेती है। एक घंटे के ब्लॉक टाइम वाली फ्लाइट के लिए 5000 रुपये या एक तरफ की बुकिंग के बेस फेयर के साथ एयरलाइन का फ्यूल चार्ज में से जो भी कम हो, वह दिया जाएगा।  इसे भी पढ़े :- ATM का इस्तेमाल करते हैं तो याद रखें ये बातें, वरना हो सकती है धोखाधड़ी दो घंटे तक की ब्लॉक टाइम वाली फ्लाइट के लिए 7000 रुपये या एक तरफ की बुकिंग का बेस फेयर में एयरलाइन का फ्यूल चार्ज जोड़ने के बाद जो भी कम हो, वह मुआवजा दिया जाएगा। वहीं 2 घंटे से ज्यादा के ब्लॉक टाइम वाली फ्लाइट के लिए यह 10,000 रुपये या एक तरफ की बुकिंग का बेस फेयर में एयरलाइन का फ्यूल चार्ज जोड़ने के बाद जो भी कम हो, उसे मुआवजे के रूप में दिया जाएगा।  बोर्डिंग नहीं मिलने पर कई बार एयरलाइंस खाली सीटों के साथ उड़ान भरने की संभावना को कम करने के लिए ओवरबुकिंग कर लेती हैं। इसके चलते फ्लाइट के लिए आने वाले पैसेंजर की संख्या मौजूद सीटों की संख्या से ज्यादा हो सकती है। ऐसे में एयरलाइन आपको कंफर्म बुकिंग के बावजूद बोर्डिंग की इजाजत नहीं देती है।  अगर आपको बोर्डिंग से मना किया जाता है, तो एयरलाइन को आपके लिए मूल फ्लाइट के उड़ान भरने के समय से एक घंटे के अंदर दूसरी फ्लाइट का इंतजाम करना होगा। अगर एयरलाइन ऐसा नहीं कर पाती है तो आप मुआवजा पाने के हकदार हैं।  1. अगर मूल फ्लाइट के समय के 24 घंटे के अंदर आपको दूसरी फ्लाइट दी जाती है तो आपको एक तरफ की बेसिक फेयर का 200 पर्सेंट और एयरलाइन की फ्यूल चार्ज का जोड़कर मुआवजा मिलेगा, जो अधिकतम 10,000 रुपये तक हो सकता है।  2. अगर मूल फ्लाइट के समय के 24 घंटे के बाद आपको मिली वैकल्पिक फ्लाइट उड़ान भरती है, तो आप एक तरफ के बेसिक फेयर का 400 पर्सेंट और एयरलाइन की फ्यूल चार्ज का जोड़ पाने के हकदार हैं, जो अधिकतम ₹20,000 रुपये हो सकता है।  3. अगर पैसेंजर वैकल्पिक फ्लाइट नहीं लेता है, तो उसे टिकट का पूरा पैसा और एक तरफ के बेसिक फेयर का 400 पर्सेंट और एयरलाइन की फ्यूल चार्ज का जोड़कर मिलेगा, जो अधिकतम₹ 20,000 रुपये हो सकता है।  फ्लाइट लेट होने पर क्या करें? जानिए अपना अधिकार स्त्रोत :- navbharattimes छायाचित्र भिन्न हो सकता है ! Read the full article
0 notes
abhay121996-blog · 3 years
Text
मॉल्स, रेस्तरां और दफ्तर... 'अनलॉक' UP में आज से क्या-क्या खुल रहा और क्या हैं गाइडलाइंस Divya Sandesh
#Divyasandesh
मॉल्स, रेस्तरां और दफ्तर... 'अनलॉक' UP में आज से क्या-क्या खुल रहा और क्या हैं गाइडलाइंस
लखनऊ करीब डेढ़ महीने से बंद यूपी में शॉपिंग मॉल और रेस्तरां सोमवार से फिर खुल जा रहे हैं। शर्त यह होगी कि यहां एक वक्त में क्षमता के मुकाबले आधे लोगों की ही एंट्री मिलेगी। सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों को भी खोलने की अनुमति दे दी गई है। हालांकि नई गाइडलाइंस में सिनेमाघर, जिम, स्विमिंग पूल और स्टेडियम को अभी खोलने की परमिशन नहीं दी गई है। इन पर पहले की ही तरह पाबंदी जारी रहेगी।
अनलॉक की नई गाइडलाइंस में नाइट कर्फ्यू में भी दो घंटे की ढील दी गई है। ऐसे में मॉल-रेस्तरां के साथ सभी बाजार सुबह 7 से रात नौ बजे तक खुले रहेंगे। इस बीच मॉल और रेस्तरां संचालकों ने संक्रमण से बचाव के लिए कई फैसले भी किए हैं। इसके तहत कोविड प्रोटोकॉल के पालन के साथ गेट पर ग्राहकों का पूरा ब्योरा भी दर्ज होगा।
रविवार को मॉल्स में हुआ मॉकड्रिल कई शॉपिंग मॉल में रविवार को तैयारी होती रही। सहारागंज मॉल के प्रापर्टी मैनेजर संदीप शुक्ला ने बताया कि मॉल खोलने से पहले एक बार मॉकड्रिल किया गया। सभी गेटों पर सैनिटाइजर मशीन लगाई गई हैं। गेट पर हर शख्स को अपना पूरा ब्योरा दर्ज करवाना होगा। इसके साथ शरीर का तापमान चेक करने के बाद ही प्रवेश मिलेगा। पूरे मॉल में हर दो घंटे पर सैनिटाइजेशन का भी इंतजाम किया गया है।
टेबलों पर लगाए क्रॉस के निशान नियमों के तहत रेस्तरां में हर दूसरी टेबल खाली रखी जाएगी। इसके लिए कई रेस्तरां में रविवार रात तक तैयारी चलती रही और टेबलों पर क्रॉस के निशान लगाए जाते रहे।
दफ्तर के बाद भी खरीदारी का मौका लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि नाइट कर्फ्यू की अवधि घटने से दफ्तर जाने वाले लोग शाम को खरीदारी ��ी कर सकेंगे। उन्होंने सभी व्यापारियों से कोविड प्रोटोकॉल के पालन की अपील की है।
मॉल्स के लिए नियम- सिर्फ 50 फीसदी लोगों को प्रवेश की अनुमति मिलेगी। – इंफ्रारेड थर्मामीटर से तापमान लिया जाएगा। – सिर्फ मास्क पहनने वालों को भी प्रवेश मिलेगा।
रेस्तरां के लिए नियम – टेबल इस तरह लगाई जाएंगी कि लोगों में दूरी बनी रहे। – सभी ग्राहकों का ब्योरा रखा जाएगा। – वेटरों की पूरी जानकारी भी रखनी होगी।
50 से अधिक लोग एक बार में नहीं धार्मिक स्थलों में एक बार में 50 से अधिक लोगों के एकत्र होने की अनुमति नहीं होगी। ऑटो रिक्शा में अधिकतम दो व्यक्ति यात्रा कर सकेंगे और चार पहिया वाहनों में अधिकतम चार लोग बैठ सकेंगे। शादी समारोह व अन्य आयोजनों में एक समय में अधिकतम 50 आमंत्रित अतिथियों को कोविड प्रोटोकॉल के साथ शामिल होने की अनुमति रहेगी। सभी जगहों पर कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करने की हिदायत दी गई है।
यह रखना होगा कोविड हेल्प डेस्क में होटल, रेस्तरां और मॉल में बनने वाले कोविड हेल्प डेस्क में पल्स ऑक्सिमीटर, इंफ्रारेड थर्मामीटर और सैनिटाइजर रखना होगा। अंदर आने वाले व्यक्ति को गेट पर ही चेक करना होगा। यदि किसी में कोरोना के कोई लक्षण दिखते हैं तो उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं देनी होगी।
परिवहन क्षेत्र के लिए नियम -ऑटो, ई-रिक्शा में चालक समेत 3 और 4 पहिया वाहनों में केवल 4 लोग बैठ सकेंगे -रेलवे, बस स्टेशन और एयरपोर्ट पर कोविड प्रोटोकॉल के साथ एंटीजन जांच की सुविधा देनी होगी -दुपहिया वाहन सीट क्षमता के अनुसार चलाने की अनुमति होगी, मास्क, हेल्मेट पहनना अनिवार्य होगा -परिवहन निगम की बसें सीट क्षमता के अनुसार प्रदेश के अंदर ही चलेंगी, स्टैंडिंग की अनुमति नहीं होगी
खानपान से जुड़े कारोबार -रेस्तरां से होम डिलिवरी हो सकेगी। इसके साथ ही पचास फीसदी क्षमता के साथ रेस्तरां में भी बैठने की परमिशन होगी। -स्ट्रीट फूड, फॉस्ट फूड की दुकानों को खोलने की अनुमति – सब्जी मंडियां खुल सकेंगी, लेकिन घनी आबादी की मंडियां खुले स्थान पर जिला प्रशासन खुलवाएगा – हर सब्जी मंडी में कोरोना हेल्प डेस्क खोली जाएगी
यहां अब भी राहत नहीं -सिनेमा, स्विमिंग पूल, स्टेडियम और जिम बंद रहेंगे। -स्कूल, कॉलेज, कोचिंग बंद रहेंगे -माध्यमिक, उच्च शिक्षण संस्थाओं, कोचिंग में ऑनलाइन पढ़ाई विभागीय आदेश के अनुरूप होगी -बेसिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा के शिक्षक-कर्मचारी प्रशासनिक काम के लिए संस्थान में आ सकेंगे
इन बातों का रखना होगा ध्यान -सामान लेने जा रहे हैं तो घर से सूची बनाकर निकलें। दुकानदार को सूची देकर दूर खड़े होकर बारी का इंतजार करें। कैश और कार्ड की जगह ऑनलाइन भुगतान करें। -बगैर मास्क लगाए डिलिवरी बॉय या दुकानदार सामान दें तो न लें। ऐसे लोगों की सूचना आसपास के पुलिसकर्मी या डायल 112 पर दें। मास्क पहनने वाले से सामान लें तो सैनिटाइज जरूर करें। -सब्जी लाने के बाद नमक मिले पानी से ठीक से उसे धो लें। फिर उसे सूखने के लिए धूप में रख दें। -इलेक्ट्रिशियन और प्लंबर को घर बुलाएं तो मास्क जरूर लगाने को बोलें और खुद भी उस वक्त मास्क लगाएं। सीनियर सिटिजन को उनसे दूर रखें। बाहरी व्यक्तियों का हाथ सैनिटाइज कराने के बाद ही कुछ छूने दें। -अस्पताल जा रहे हैं तो वहां किसी भी चीज को न छुएं। जितनी देर तक वहां रहें मुंह, आंख, नाक को छूने से बचें। अस्पताल से निकलते ही हाथ को पूरी तरह से सैनिटाइज करें। घर आने पर कपड़े को अलग रखकर हल्के गर्म पानी से स्नान करें और कपड़ों को साबुन से धुल दें।
0 notes
vsplusonline · 4 years
Text
एक क्लिक में पढ़ें शुक्रवार दिन भर की बड़ी खबरें
New Post has been published on https://apzweb.com/%e0%a4%8f%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%a2%e0%a4%bc%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b6%e0%a5%81%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%b5-3/
एक क्लिक में पढ़ें शुक्रवार दिन भर की बड़ी खबरें
11:37 PM मुंबई: ED दर्ज कर रही है राणा कपूर के बयान
11:31 PM कोरोना वायरस के लक्षण के 12 मरीज राजस्थान के अस्पतालों में भर्ती
11:06 PM UP: हाथरस में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मिला
10:53 PM Yes Bank: राणा कपूर के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी
10:26 PM Yes Bank: पूर्व CEO राणा कपूर के घर ED की तलाशी
10:22 PM दिल्ली हिंसा: गोली चलाने वाले शाहरुख की पिस्टल क्राइम ब्रांच ने बरामद की
09:51 PM पहलू खान केस: दो नाबालिग आरोपी दोषी, कल होगा सजा का ऐलान
09:18 PM मुआवजा देने के लिए हिंसा पीड़ितों का वेरिफिकेशन करने जाएंगे दिल्ली सरकार के 7 IAS: मनीष सिसोदिया
08:30 PM J-K: पुलवामा अटैक केस में एनआईए ने दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार, कल स्पेशल कोर्ट में होगी पेशी
National Investigation Agency: NIA arrests two more accused in the Pulwama attack case. They will be produced before the NIA Special Court at Jammu tomorrow. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/M8RPSLYKlV
— ANI (@ANI) March 6, 2020
08:29 PM पीएम मोदी ने कहा, हर युग में नई-नई चुनौतियां सामने आती हैं
08:28 PM पीएम मोदी बोले- कोराना के रूप में दुनिया के सामने बड़ी चुनौती
08:22 PM J-K: श्रीनगर में आतंकियों ने पुलिस स्टेशन पर फेंका ग्रेनेड, एक स्थानीय नागरिक घायल
08:16 PM दिल्ली हिंसा: अब तक 1983 लोगों की धरपकड़
08:03 PM दिल्ली हिंसा में अब तक 683 FIR दर्ज
07:55 PM पंजाब: कोरोना वायरस के चलते सरकारी कर्मचारियों को विदेश जाने के लिए दी जाने वाली छुट्टियां रद्द
07:22 PM कोरोना वायरस के चलते कल अयोध्या में उद्धव ठाकरे सरयू नदी पर आरती में नहीं होंगे शामिल
06:38 PM दिल्ली हिंसा: नॉर्थ ईस्ट जिले में हुई इंटर स्टेट पुलिस मीटिंग, आरोपियों की धरपकड़ पर चर्चा
06:03 PM दिल्ली हिंसा: ताहिर हुसैन को 7 दिन की पुलिस रिमांड
05:54 PM महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कल अयोध्या जाएंगे: संजय राउत
05:42 PM 30 दिन में यस बैंक का पुनर्गठन होगा: वित्त मंत्री
05:38 PM स्कूलों को दिल्ली हिंसा में हुई क्षति के लिए मिलेगा मुआवजा: मनीष सिसोदिया
05:32 PM आरबीआई ने यस बैंक के लिए री-स्‍ट्रक्‍चरिंग प्‍लान का ऐलान किया
05:06 PM कोरोना वायरस के चलते अटारी-वाघा बॉर्डर पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी बंद
04:58 PM साल 2017 से Yes Bank की निगरानी चल रही थी: वित्त मंत्री
04:57 PM रिजर्व बैंक की Yes Bank पर नजर: वित्त मंत्री
04:55 PM अफगानिस्तान: राजनीतिक सभा में हुआ हमला, 27 लोगों की मौत
04:43 PM दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में बारिश
04:23 PM कोरोना वायरस का पश्चिम बंगाल में कोई पॉजिटिव केस नहीं: सीएम ममता बनर्जी
03:55 PM कोरोना वायरस: केंद्र सरकार ने सरकारी दफ्तरों में 31 मार्च तक बायोमीट्रिक हाजिरी पर रोक लगाई
03:50 PM भारतीय अर्थव्यवस्था को बीजेपी सरकार की नीतियों ने बर्बाद किया: प्रियंका गांधी
03:13 PM निर्भया केस: दोषी मुकेश ने दोबारा क्यूरेटिव पिटीशन दाखिल करने की मांग की
02:53 PM MP: बीजेपी MLA संजय पाठक- मैं CM कमलनाथ से नहीं मिला, मेरे अपहरण की कोशिश की गई
Madhya Pradesh BJP MLA Sanjay Pathak: I’ve not met CM Kamal Nath. Last night, an attempt was made to abduct me. I just hope that in this political game, I am not abducted & killed. A lot of pressure is being put on me. I will always remain in BJP. https://t.co/zTFaFi8UFe
— ANI (@ANI) March 6, 2020
02:45 PM लोकसभा ने कोरोना वायरस को लेकर अपने सांसदों को एडवाइजरी जारी की
Lok Sabha issues advisory for Members of Parliament (MPs) and visitors, over #CoronaVirus. pic.twitter.com/BqdwpLcZOY
— ANI (@ANI) March 6, 2020
02:34 PM आगरा के मेयर नवीन जैन- कोरोना वायरस को देखते हुए देशभर के ऐतिहासक स्मारक बंद किए जाएं
02:24 PM J-K: रामबन सेक्टर में कई जगह पर लैंडस्लाइड होने से जम्मू-कश्मीर हाईवे पर यातायात बाधित
Jammu& Kashmir: Traffic movement on Jammu-Srinagar highway affected following landslides at various locations along the highway in Ramban sector pic.twitter.com/rUPQPizH5B
— ANI (@ANI) March 6, 2020
01:57 PM भीमा कोरेगांव हिंसा: गौतम नवलखा और आनंद की गिरफ्तारी पर 16 मार्च तक के लिए रोक
01:41 PM यस बैंक के सभी खाताधारकों का पैसा सुरक्षित- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
01:20 PM कोरोना वायरस: सऊदी अरब ने मक्का और मदीना के पवित्र स्थलों को फिर से खोला
01:03 PM लोकसभा की कार्यवाही 11 मार्च तक के लिए स्थगित
12:56 PM मध्य प्रदेश: कांग्रेस में जाने की खबर पर विधायक संजय पाठक बोले- हमेशा बीजेपी में रहूंगा
12:48 PM लोकसभा में खनिज विधि संशोधन विधेयक 2020 पास
12:40 PM लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12:45 बजे तक के लिए स्थगित
12:23 PM दिल्ली हिंसा से जुड़े सभी मामले पर 12 मार्च को हाईकोर्ट करेगा सुनवाई
12:01 PM संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ SBI के अध्यक्ष की बैठक शुरू
11:38 AM बीदर स्कूल केस: देशद्रोह कानून के दुरुपयोग पर दायर याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज
11:32 AM लखनऊ: एंटी CAA-NRC प्रदर्शन के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई से SC का इनकार
11:10 AM हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित
10:54 AM अयोध्या भूमि मामले में फैसले को लेकर PFI ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की क्यूरेटिव पिटीशन
10:45 AM यस बैंक मामलाः आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिलेंगे SBI के चेयरमैन
10:38 AM कोरोना वायरसः CISF ने 13 मार्च को हैदराबाद में होने वाला सीआईएसएफ डे परेड स्थगित किया
10:27 AM मुंबईः रुपये में 65 पैसे की गिरावट, एक अमेरिकी डॉलर की कीमत 73.99 तक पहुंची
10:23 AM कर्नाटकः तुमकुर में आज सुबह 3 बजे हुए सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत
Karnataka: At least 12 people lost their lives after two cars collided in Tumkur at around 3 am today. pic.twitter.com/GWe5mz08rm
— ANI (@ANI) March 6, 2020
10:22 AM हिमाचल प्रदेशः राजधानी शिमला में आज हुई बर्फबारी
Himachal Pradesh: Narkanda town in Shimla district received snowfall today. pic.twitter.com/Zf4qW9U2K2
— ANI (@ANI) March 6, 2020
10:08 AM स्व. बीजू बाबू को भारत रत्न देने की मांग, सांसद पटनायक ने राज्यसभा में दिया शून्यकाल नोटिस
09:48 AM अहमदाबाद: यस बैंक का एटीएम सर्वर डाउन, कैश नहीं चेक से विड्रो कर पाएंगे 50,000
09:19 AM यस बैंक, कोरोना के असर से शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट, 1400 अंक टूटा सेंसेक्स
09:14 AM विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार की जगह लेंगे आईएफएस अनुराग श्रीवास्तव
Sources: Anurag Srivastava, Indian Foreign Service (IFS) to replace Raveesh Kumar as the spokesperson of Ministery of External Affairs (MEA). pic.twitter.com/8MPoWwuYD9
— ANI (@ANI) March 6, 2020
08:50 AM भूटान में भी कोरोना वायरस से एक के संक्रमित होने की पुष्टि
08:27 AM चीन में कोरोना वायरस से और 30 लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या हुई 3,042
China reports 30 more #coronavirus deaths with fresh infections rising for a second straight day and 16 new cases imported from overseas. In total 3,042 people have died from the disease in China: AFP news agency
— ANI (@ANI) March 6, 2020
08:08 AM झारखंड: झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन होंगे राज्यसभा के लिए गठबंधन से उम्मीदवार
07:35 AM कर्नाटकः तुमकुर जिले में डिवाइडर से टकराई कार, 13 लोगों की मौत
07:21 AM दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, रातभर बरसे बदरा
07:11 AM गोरखपुरः नवजात बच्चों की मौत मामले में निलंबित BRD कॉलेज के डॉक्टर हुए बहाल
06:26 AM महाराष्ट्रः उद्धव ठाकरे सरकार आज पेश करेगी बजट
05:27 AM मुंबईः यस बैंक पर RBI के शिकंजे के बाद मुंबई में रातोंरात एटीएम खाली
04:49 AM राज्यसभा चुनाव के लिए आज से शुरू होगा नामांकन, 26 मार्च को होगी वोटिंग
04:23 AM अंग्रेजों के मुरीद हुए बिहार के DGP, कहा- कानून की इज्जत नहीं करते भारतीय
03:33 AM दिल्ली हिंसाः पुलिस गोलीबाज शाहरुख को लेकर उसके घर पहुंची, हथियारों की कर रही तलाश
03:27 AM कोरोना वायरस के चलते LNJP हॉस्पिटल में बनाए गए 11 आइसोलेशन रूम: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री
02:40 AM कोरोना वायरस का कहरः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन IGI एयरपोर्ट पहुंचकर किया निरीक्षण
01:51 AM एसबीआई बोर्ड ने यस बैंक में निवेश के लिए इन-प्रिंसिपल अप्रूवल दिया
01:07 AM कमलनाथ से मिलने के बाद बोले BJP विधायक- जो सर्वधर्म समभाव की बात करेगा, मैं उसके साथ हूं
12:50 AM भारत में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 31 हुई
12:03 AM प्रशांत कुमार को यस बैंक का प्रशासक नियुक्त किया गया
12:23 AM एक महीने में यस बैंक से 50 हजार रुपये तक निकासी की RBI ने तय की सीमा
12:00 AM ईरान भारत में रह रहे अपने नागरिकों को वापस ले जाने के लिए दिल्ली भेजेगा विमान
!function(e,t,n,c,o,a,f)(window,document,"script"),fbq("init","465285137611514"),fbq("track","PageView"),fbq('track', 'ViewContent'); Source link
0 notes
shaileshg · 4 years
Link
Tumblr media
देश में काेरोना से एक लाख मौतें हो चुकी हैं। भारत के सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों तक कोरोना फैल चुका है। लेकिन इनमें कुछ ऐसे राज्य भी शामिल हैं, जहां कोरोना के शुरुआती केस आने के बाद कड़े कदम उठाए गए और नए केस और मौतों पर काबू पाने की कोशिश की गई। गोवा, उत्तराखंड और केरल इसका उदाहरण हैं। गोवा से मनीषा भल्ला, उत्तराखंड से राहुल कोटियाल और केरल से बाबू के. पीटर की रिपोर्ट।
गोवा से मनीषा भल्ला की रिपोर्ट
Tumblr media
पूरी तरह से खुल गया गोवा, पटरी पर लौट रही है जिंदगी
गोवा में हर दिन करीब 400 नए मामले आ रहे हैं। बावजूद इसके गोवा अपनी सामान्य जिंदगी में लौट रहा है। पर्यटकों की रौनक लौटने लगी है। आज से दो महीने पहले गोवा में होटल ऑक्युपेंसी सिर्फ 7% थी। यह अब बढ़कर 18% हो चुकी है।
गोवा के लिए आने वाले दो महीने अहम गोवा का मुख्य रोजगार टूरिज्म है और इसे नुकसान से बचाने के लिए गोवा सरकार अब नए कदम उठा रही है। कोविड के लिए सर्विलांस अफसर डॉ. उत्कर्ष बेटोडकर बताते हैं कि हमने मरीजों की बढ़ती तादाद देखते हुए निजी अस्पतालों को भी कोविड ट्रीटमेंट की परमिशन दी है। कंटेंटमेंट जोन खत्म कर दिए गए हैं, लेकिन नए नियम बहुत सख्त हैं। आने वाले दो महीने तक गोवा में कोविड केस में ठहराव आने की उम्मीद है।
स्थानीय पंचायतों को भरोसे में लिया भारत सरकार ने 8 जून से टूरिज्म के लिए हरी झंडी दी थी। दो जुलाई को गोवा पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। गोवा ट्रैवल एंड टूरिज्म एसोसिएशन के अध्यक्ष निलेश शाह बताते हैं कि सबसे बड़ी दिक्कत थी स्थानीय गांव पंचायतों का पर्यटकों को न आने देना। लेकिन एसोसिएशन ने सरकार की मदद से पंचायतों को भरोसा दिलाया कि आने वाले पर्यटकों से बीमारी नहीं फैलेगी। वे नियमों का पूरी तरह पालन करेंगे।
क्या नियम बनाए?
डॉ. उत्कर्ष ने बताया कि गांव पंचायतों के साथ लगातार मीटिंग की जा रही है। उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि अगर उन्हें आसपास कोई पर्यटक संदिग्ध संक्रमित लगता है तो फौरन हेल्थ अफसरों को सूचित करें।
गोवा आने वालों की एयरपोर्ट-रेलवे स्टेशन पर पूरा हेल्थ टेस्ट किया जा रहा है। जरा सी भी शंका होने पर लोगों को आइसोलेशन में रखा जा रहा है।
होटल इंडस्ट्री को सख्ती से नियमों का पालन करने को कहा गया है। राज्य सरकार के पास कुल 3900 होटल रजिस्टर्ड हैं। इनमें से सिर्फ 700 होटल को काम करने की इजाजत मिली है। पर्यटकों द्वारा कमरा छोड़ने के बाद एक दिन होटल का कमरा खाली रखा जाएगा।
खाने के लिए रूम सर्विस अभी शुरू नहीं की जाएगी। कोई भी पर्यटक बिना मास्क के नहीं दिखाई देगा। हर जगह सैनेटाइजर की व्यवस्था होगी। होटल में फ्रंट सर्विस के लोग फेस शील्ड, दस्ताने आदि पहनकर रखेंगे।
टैक्सी ड्राइवरों के लिए भी सरकार की तरफ से अभियान चलाया गया है कि वे अपनी सुरक्षा कैसे कर सकते हैं।
40 हजार लोगों ने खोया था रोजगार होटल-रेस्त्रां इंडस्ट्री में वर्करों का आना शुरू हो गया है। महामारी की वजह से यहां तकरीबन 40 हजार लोगों का रोजगार चला गया था। नॉर्थ गोवा में अंजुना बीच पर जिंजर ट्री होटल के मैनेजर हरीश बताते हैं कि कामकाज शुरू हो चुका है। आने वाले एक महीने के अंदर इसे रफ्तार मिलेगी। कैसीनो छोड़कर बाकी सब खुल चुका है। गांव पंचायतें भी सहयोग कर रही हैं। इस दफा गांव पंचायतों ने अपनी सालाना फीस भी नहीं बढ़ाई है। इससे पहले हर साल यह फीस बढ़ जाया करती थी।
उत्तराखंड से राहुल कोटियाल की रिपोर्ट
उत्तराखंड में कोरोना का पहला मामला 15 मार्च को सामने आया था। बीते 2 अक्टूबर को इसके 202 पूरे हुए हैं। सबसे पहले अब तक के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
Tumblr media
अन्य राज्यों से तुलना में ये आंकड़े ज्यादा डराने वाले नहीं लगते। लेकिन बीते 30 दिनों में इनमें जो तेजी आई है, वह जरूर राज्य सरकार के माथे पर बल डाल रही है। सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटीज फाउंडेशन ने इन आंकड़ों को बारीकी से परखा है। जहां शुरुआती 170 दिनों कुल 269 लोगों की मौत हुई थी, वहीं पिछले 30 दिनों में 342 लोगों की जान चली गई। हालांकि सकारात्मक पहलू यह है कि इन 30 दिनों में टेस्टिंग भी तेजी से बढ़ाई गई हैं और रिकवरी रेट में भी तेजी आई है।
पहाड़ी जनपदों ने किया बेहतर काम सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटीज फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल कहते हैं, "शुरुआती दौर में उत्तराखंड ने जरूर कोरोना संक्रमण की रोकथाम में अन्य राज्यों से बेहतर काम किया था और इसमें सबसे अहम भूमिका पहाड़ी जनपदों के लोगों और अफसरों ने निभाई थी।" उत्तराखंड राज्य में कुल 13 जिले हैं, जिनमें से नौ पहाड़ी जिले हैं और चार मैदानी जिले। मैदानों की तुलना में पहाड़ों पर कोरोना का संक्रमण काफी हद तक सीमित रहा है। राज्य में अब तक कोरोना के जो 49 हजार मामले सामने आए हैं, इनमें से 36,907 मामले सिर्फ इन चार मैदानी जिलों के ही हैं।
कैसे लड़ी कोरोना के खिलाफ लड़ाई नौटियाल बताते हैं कि पहाड़ों में लोगों ने स्वतः ही कोरोना से निपटने के लिए कदम उठाए, जिसके नतीजे भी साफ देखने को मिले हैं। व्यापार मंडल के लोगों प्रशासन से छूट मिलने के बाद भी दुकानें बेहद सीमित समय के लिए ही खोली और लॉकडाउन का असली असर पहाड़ी कस्बों में ही नजर आया। अनलॉक के दौरान भी शाम होते ही पहाड़ी कस्बे पूरी तरह सुनसान हो जाते थे और ये एक बड़ा कारण है कि पहाड़ों में संक्रमण अब तक अनियंत्रित नहीं हुआ।
केंद्र की गाइडलाइन का सख्ती से किया पालन
राज्य के एक वरिष्ठ पुलिस अफसर के मुताबिक, "प्रशासन की सक्रिय भूमिका से इतर हमें इसका भी लाभ मिला कि अन्य राज्यों की तुलना में प्रवासियों का वापस लौटना उत्तराखंड में कम हुआ।"
उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति भी कोरोना की रोकथाम में कुछ हद तक प्रदेश के लिए उपयोगी साबित हुई। सीमांत राज्य होने के चलते प्रदेश में सिर्फ वे ही लोग दाखिल हुए, जिन्हें उत्तराखंड ही आना था। दिल्ली, हरियाणा या मध्य भारत के राज्यों जैसा दबाव उत्तराखंड पर नहीं था। प्रवासी इन राज्यों की सीमाओं से होते हुए अपने-अपने प्रदेश लौट रहे थे।
प्रदेश की नाकेबंदी भी उत्तराखंड में अन्य राज्यों की तुलना में ज्यादा मजबूत रही। राज्य पुलिस अफसर प्रमोद साह कहते हैं, "प्रदेश में दाखिल होने के पांच मुख्य मार्ग हैं। इ��� पर नाकेबंदी होते ही पूरा प्रदेश सील हो जाता है। ऐसे में हर आने वाले पर नजर रखना और उनकी मॉनिटरिंग करना हमारे लिए अन्य राज्यों की तुलना में थोड़ा आसान है।"
अनूप नौटियाल कहते हैं, ‘सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर जो गाइडलाइन समय-समय से जारी होती रही, प्रदेश ने उन्हीं का अनुपालन किया है।’
केरल से बाबू के. पीटर की रिपोर्ट
Tumblr media
इन दिनों कोरोना की दूसरी लहर से केरल राज्य बुरी तरह से परेशान है। देश में सबसे पहला मामला केरल में ही सामने आया था। इसके बाद राज्य ने काेरोना के खिलाफ सही दिशा में कदम उठाए और कुछ हद तक इस पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन अब यहां दिन-ब-दिन केस बढ़ते जा रहे हैं। सरकार की ओर से जारी आंकड़े हर दिन बड़े होते जा रहे हैं।
केरल में डेथ रेट सबसे कम देश में सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव केस 30 जनवरी 2020 को केरल के त्रिशूर में मिला था। वुहान में पढ़ने वाली स्टूडेंट छुटि्टयों में अपने घर लौटी थी। भले ही देश में पहला केस केरल में मिला हो, लेकिन राज्य सबसे कम मृत्युदर (0.4%) वाले राज्यों में शामिल है। देश में कोरोना की वजह से औसत मृत्युदर 1.58% है। इस लिहाज से केरल डेथ रेट के मामले में टॉप-20 राज्यों में भी शामिल नहीं है।
जनता कर्फ्यू से पहले लॉकडाउन मार्च में राज्य में सबसे ज्यादा केस आने शुरू हुए थे। तब राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के जनता कर्फ्यू की अपील से एक दिन पहले ही अपने यहां लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी। केरल सरकार के प्रभावी कदम की वजह से राज्य में अप्रैल के आखिर तक केस बढ़ने की रफ्तार काफी धीमी हो गई थी। अप्रैल के महीने में काेई नया केस भी सामने नहीं आया था।
बाहरी लोग हैं जिम्मेदार पहले हर दिन नए केस की संख्या 100 के भी नीचे आती थी, लेकिन जल्द ही ये नंबर सैकड़ों और हजारों में बदल गया। इसके लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार भारत के बाहर रह रहे केरल के निवासी हैं, जो महामारी के दौरान राज्य लौटे हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Tumblr media
Goa Kerala Uttarakhand (India) Coronavirus Cases - Ground Report Update | Top Three States Who Have Controlled (COVID-19) Infectious Disease
from Dainik Bhaskar /national/news/india-coronavirus-cases-goa-kerala-uttarakhand-ground-report-update-top-three-states-who-have-controlled-covid-19-infectious-disease-127779432.html via IFTTT
0 notes
yarokiyari · 7 years
Photo
Tumblr media
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे बिहार पहुंचे. विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल सतपाल मलिक और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी शिरकत की. बिहार में जेडीयू-बीजेपी की गठबंधन सरकार बनने के बाद पीएम मोदी का यह पहला दौरा है, जहां सीएम नीतीश और प्रधानमंत्री के बीच काफी गर्मजोशी देखने को मिली. Live Updates : मोकामा को दी ये सौगातें पटना विश्वविद्यालय शताब्दी वर्ष समारोह में शिरकत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोकामा पहुंचे. यहां उन्होंने योजनाएं लॉन्च की, जिनकी कुल लागत करीब 4000 करोड़ रुपये के करीब है. इनमें राष्ट्रीय हाईवे से जुड़े 3031 करोड़ रुपये के चार प्रोजेक्ट और 738.04 करोड़ रुपए के तीन प्रोजेक्टों का शिलान्यास शामिल है. प्रधानमंत्री मोकामा में एक ��नसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद फिर वह पटना एयरपोर्ट और वहां से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र पटना के प्रसिद्ध संग्रहालय भी गए. यहां सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के अलावा सत्ताधारी गठबंधन के कई वरिष्ठ नेता भी उनके साथ थे. -IIM का उदाहरण देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नई योजना की तहत देशभर के 10 प्राइवेट यूनिवर्सिटी और 10 पब्लिक यूनिवर्सिटी को वर्ल्ड स्टैंडर्ड बनाने के लिए सरकार के कानूनों से मुक्ति देने की योजना है. आने वाले पांच साल में इन यूनिवर्सिटी 10 हजार करोड़ रुपये फंड के रूप मेें देने की योजना है. हालांकि इसमें शामिल होने के लिए प्रफेशनल एजेंसियों की मदद से होने वाले टेस्ट में अव्वल आना होगा. पीएम मोदी ने कहा कि इसके लिए प्रदर्शन ही एकमात्र आधार होगा. मोदी ने अपील की है कि पटना यूनिवर्सि‍टी भी आगे आए और इस योजना के साथ जुड़े. मोदी ने इसके लिए पटना यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स और प्रशासन से इस योजना मेें शामिल होने की अपील की. -पीएम मोदी ने कहा कि 10 हजार करोड़ फंड योजना में शामिल होने के लिए इन यूनिवर्सिटीज का चयन नेता नहीं करेंगे. इसके लिए प्रतिस्पर्धा होगी और प्रफेशनल एजेंसियां चयन करेगी. -नीतीश की मांग पर पीएम मोदी ने कहा कि केंद्रीय य‍ूनिवर्सि‍टी बीते हुए कल की बात है. मैं उससे आगे ले जाना चाहता हूं. -पीएम मोदी ने कहा कि भारत के पास टैलेंट की कमी नहीं है. आज हमारे पास 65 प्रतिशत आबादी 35 वर्ष से कम के युवा की है. मेरा हिंदोस्तान जवां है, मेरे हिंदोस्तान की सपने भी जवां है. -पीएम मोदी ने कहा कि स्टार्टअप की दुनिया में आज भारत चौथे नंबर पर खड़ा है, देखते देखते वह नंबर 1 पर होगा. -पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया हमें सांप संपेरों का देश मानती थी. पहले वह सोचते थे भारत यानी भूत प्रेत, भारत माने अंधविश्वास. लेकिन जब आईटी रेवोल्यूशन में हमारे बच्चों ने ऊंगलियों पर दुनिया दिखाना शुरू कर दिया तो दुनिया की आंखें खुल गई. -पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में वही देश विकास कर सकता है जो इनोवेशन को लागू करे. -पीएम मोदी ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य है दिमाग को खाली और खुला करना लेकिन हमारा जोर हमेशा दिमाग को भरने में रहा. अब बदलाव लाना होगा. -पीएम मोदी ने कहा कि आज की चुनौती यह नहीं है कि क्या नया सिखाएं, बल्कि‍ यह है कि पुराना कैसे भूलाएं. अनलर्न करना, लर्न करना, रीलर्न करना आज की जरूरत है. दिमाग खोलने का अभ‍ियान चलाना होगा. दिमाग जब खाली होगा तो नए चीजों को भरने की जगह बनेगी. -पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में सरस्वती और लक्ष्मी को एक साथ चलाना है - पीएम मोदी ने कहा कि जितनी पुरानी गंगा धारा है, बि‍हार के पास उतनी पुरानी ज्ञान धारा की विरासत है. नालंदा को कौन भूल सकता है. -चीनी कहावत की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अगर आप पीढ़ियों का सोचते हैं तो मनुष्य बोइए. यह पटना यूनिवर्सिटी इसका उदाहरण है. जो बीज 100 साल पहले बोया गया, उसी का फल है कि कई लोगों ने मां सरस्वती की पूजा की और साथ ही इस देश को काफी कुछ दिया. पीएम मोदी ने कहा कि सिविल सर्विसेज परीक्षा में पहले पांच में कोई स्टूडेंट न हो ऐसा नहीं हो सकता है. बिहार के पास सरस्वती मां की कृपा है, लक्ष्मी की कृपा भी बन सकती है. -पीएम मोदी ने सीएम नीतीश कुमार की तारीफ की. -भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पहले जितने प्रधानमंत्री हो गए वह मेरे लिए कई अच्छे काम छोड़कर गए हैं. -पीएम मोदी के भाषण देने आते ही स्टूडेंट मोदी मोदी चिल्लाने लगे. नीतीश ने रखी यह मांग समारोह में नीतीश कुमार ने अपने छात्र जीवन को याद करते हुए कहा कि पटना यूनिवर्सिटी के साइंस कॉलेज में पढ़ाई करना सौभाग्य की बात, इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं जाना चाहते थे. नीतीश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाश उत्सव में हिस्सा लिया था, तभी यह बात हुई थी कि पीएम अलग से फिर पटना आएंगे. साथ ही नीतीश ने पीएम से पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी की मांग की और पीएम मोदी से कहा कि सभी आपकी तरफ बड़ी उम्मीदों से देख रहे हैं. उपमुख्यमंत्री ने की मोदी की तारीफ उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं जो बतौर पीएम पटना यूनिवर्स‍िटी आए हैं. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय नहीं होता तो जेपी आंदोलन नहीं हुआ होता. इससे पहले पटना एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल सतपाल मलिक ने किया. प्रधानमंत्री के पटना यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम पर रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री हमारे यूनिवर्सिटी में आ रहे हैं. इसके गौरवशाली अतीत को वापस लाना हमारा मकसद है. इनके अलावा केंद्रीय मंत्रियों में रामविलास पासवान, रविशंकर प्रसाद, उपेंद्र कुशवाहा और अश्विनी कुमार चौबे भी इस समारोह में हिस्सा लिया है.
0 notes
chaitanyabharatnews · 5 years
Text
दिल्ली : इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लावारिस बैग में मिला RDX, मचा हड़कंप
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज नई दिल्ली. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार तड़के टर्मिनल-3 पर एक संदिग्ध बैग मिलने से चारों ओर हड़कंप मच गया। बैग का कोई मालिक नहीं मिला तो सुरक्षा बलों को इस बात की सूचना दी गई। इसके बाद वहां पुलिस व अन्य सुरक्षा बलों का दस्ता पहुंच गया। बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया, जिसने बैग को कब्जे में ले लिया है। जांच में बैग से आरडीएक्स (RDX) मिला। इसके बाद एयरपोर्ट पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || ).push({}); सीआईएसएफ के मुताबिक, शुक्रवार तड़के एक बजे पिलर नंबर 4 की इंट्री के पास एक संदिग्ध बैग मिला। इसे सीआईएसएफ के कॉस्टेबल वीके सिंह ने देखा। बैग को कब्जे में लेकर ईवीडी जांच की की गई। इस दौरान बैग के अंदर आरडीएक्स मिला। डॉग स्क्वॉयड की टीम ने भी बैग की जांच की। जानकारी के मुताबिक, आसपास का इलाका सुरक्षा बलों ने खाली करवा दिया और लोगों को दूर रहने को कहा गया। Delhi: Security tightened at Terminal 3 of Indira Gandhi International Airport after a suspicious bag was spotted in the Airport premises. pic.twitter.com/7CkuNqJbCs — ANI (@ANI) November 1, 2019 एयरपोर्ट के डिप्टी कमिश्नर संजय भाटिया ने कहा कि, 'बैग को सीआईएसएफ की मदद से हटा दिया गया और दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया। हमने एयरपोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी है।' गौरतलब है कि, कुछ दिनों पहले भी इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर ऐसी ही स्‍थिति कायम हो गई थी, हालांकि उस समय कुछ भी खतरनाक नहीं हुआ था। ये भी पढ़े... दिल्ली में बड़ा धमाका करने की साजिश में घुसे जैश आतंकी, हमले का रेड अलर्ट जारी इन मांगों को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे उत्तर प्रदेश के हजारों किसान, 10 दिन पैदल यात्रा कर पहुंचें पत्नियों से दुखी देशभर के हजारों पीड़ित पति पहुंचे दिल्ली, की पुरुष-आयोग बनाने की मांग Read the full article
0 notes