#एंव धनु राशि
Explore tagged Tumblr posts
Text
Astrobhoomi-
ग्रह के अनुसार व्यवसाय और करें उपाय, पाएं लाभ
ग्रह के अनुसार व्यवसाय और करें उपाय, पाएं लाभ
हर व्यक्ति अपने कॅरियर में सफल होना चाहता है, फिर चाहे वह जॉब में हो या बिजनेस, हालांकि, कई बार ऐसा हो नहीं पाता है. विभिन्न प्रकार की रुकावटें या नकारात्मक घटनाओं के कारण व्यक्ति को सफलता मिल नहीं पाती है। ग्रह हमारे कॅरियर पर भी बड़ा असर डालते हैं। हर तरह का बिजनेस किसी न किसी ग्रह से संबंधित होता है, यदि जातक की कुंडली में उस ग्रह की स्थिति मजबूत हो तो उसे बड़ी कामयाबियां मिलती हैं, वरना उसे नुकसान का सामना करना पड़ता है। आज हम विभिन्न प्रकार के व्यवसाय और उनसे संबंधित ग्रहों के बारे में जानते हैं, साथ ही उन ग्रहों को मजबूत करने के उपाय भी जानेंगे, ताकि बिजनेस में कामयाबी पाई जा सके।
दशम भाव का विश्लेषण- कुंडली में व्यापार या नौकरी को दशम भाव से देखा जाता है। दशम भाव के स्वामी को दशमेश या कर्मेश या कार्येश कहते हैं। इस भाव से यह देखा जाता है कि व्यक्ति सरकारी नौकरी करेगा अथवा प्राइवेट जॉब से अपना कॅरियर बनाएगा या व्यापार करेगा तो कौन-सा और उसे किस क्षेत्र में अधिक सफलता मिलेगी? सप्तम भाव साझेदारी का होता है। इसमें मित्र ग्रह हो तो पार्टनरशिप से लाभ मिलता है। शत्रु ग्रह हो तो पार्टनरशिप से नुकसान होता है। मित्र ग्रह सूर्य, चंद्र, बुध, गुरु होते हैं। शनि, मंगल, राहु, केतु ये आपस में मित्र होते हैं। सूर्य, बुध, गुरु और शनि दशम भाव के कारक ग्रह हैं। ऐसा भी कहा जाता है कि मन का स्वामी चंद्र जिस राशि में हो, उस राशि से स्वामी ग्रह की प्रकृति के आधार पर या चंद्र से उसके युति अथवा दृष्टि संबंध के आधार पर यदि कोई व्यक्ति अपनी आजीविका अथवा कार्य का चयन करता है। बलवान चंद्र से दशम भाव में गुरु हो तो ‘गजकेसरी’ नामक योग होता है किंतु गुरु, कर्क या धनु राशि का होना चाहिए। ऐसा जातक यशस्वी, परोपकारी धर्मात्मा, मेधावी, गुणवान और राजपूज्य होता है। यदि जन्म लग्न, सूर्य और दशम भाव बलवान हो तथा पाप प्रभाव में न हो तो जातक शाही कार्यों से धन कमाता है और यशस्वी होता है। दशम भाव में केवल शुभ ग्रह हो तो ‘अमल कीर्ति’ नामक योग होता है किंतु उसके अशुभ भावेश न होने तथा अपनी नीच राशि में न होने की स्थिति में ही इस योग का फल मिलेगा। दशमेश के बली होने से जीविका की वृद्धि और निर्बल होने पर हानि होती है। लग्न से द्वितीय और एकादश भाव में बली एवं शुभ ग्रह हो तो जातक व्यापार से अधिक धन कमाता है। धनेश और लाभेश का परस्पर संबंध धनयोग का निर्माण करता है। दशम भाव का कारक यदि उसी भाव में स्थित हो अथवा दशम भाव को देख रहा हो तो जातक को आजीविका का कोई न कोई साधन अवश्य मिल जाता है। दशम भाव व दशमेश का संबंध आपकी जीविका से होता है। द्वितीय, द्वतीयेश व एकादश भाव, एकादेश का भी कुण्डली में मजबूत होना आवश्यक होता है। क्योंकि द्वतीय व द्वतीयेश का संबंध धन से होता है एंव एकादेश व एकादश भाव का रिलेशन लाभ से होता है। व्यापार में धन व लाभ का विशेष महत्व है। धन नहीं होगा तो बिजनेस कर पाना मुश्किल है और धन अच्छे से नहीं आएगा तो बिजनेस करने से फायदा क्या?
दशम भाव में ग्रह की स्थिति होने पर व्यवसाय देंगे लाभ * चन्द्र होने पर : जातक मातृ कुल का व्यवसाय या माता के धन से (आभूषण, मोती, खेती, वस्त्र आदि) व्यवसाय करता है। ये जातक प्राय: सरकारी नौकरी में अच्छे पद पर जाते हैं।
* मंगल होने पर : भाइयों के साथ पार्टनरशिप (बिजली के उपकरण, अस्त्र-शस्त्र, आतिशबाजी, वकालत, फौजदारी) में व्यवसाय लाभ देता है। ये व्यक्ति सेना, पुलिस में भी सफल होते हैं।
* बुध होने पर : मित्रों के साथ व्यवसाय लाभ देता है। लेखक, कवि, ज्योतिषी, पुरोहित, चित्रकला, भाषण कला संबंधी कार्य में लाभ होता है।
* बृहस्पति होने पर : भाई-बहनों के साथ व्यवसाय में लाभ, इतिहासकार, प्रोफेसर, धर्मोपदेशक, जज, व्याख्यानकर्ता आदि कार्यों में लाभ होता है।
* शुक्र होने पर : पत्नी से धन लाभ, व्यवसाय में सहयोग। जौहरी का कार्य, भोजन, होटल संबंधी कार्य, आभूषण, पुष्प विक्रय आदि कामों में लाभ होता है।
0 notes
Text
आर्थिक राशिफल 25 फरवरी: मेष, कर्क, तुला और मकर राशि वाले धन के लेनदेन में बरतें सावधानी, 12 राशियों का जानें राशिफल
आर्थिक राशिफल 25 फरवरी: मेष, कर्क, तुला और मकर राशि वाले धन के लेनदेन में बरतें सावधानी, 12 राशियों का जा���ें राशिफल
वित्तीय राशिफल 25 फरवरी 2021: पंचांग के अनुसार 25 फरवरी को माघ शुक्ल की त्रयोदशी तिथि है। चंद्रमा कर्क राशि में गोचर कर रहा है। आज कुछ राशियों के धन, निवेश और व्यय के मामलों में विशेष ध्यान देने की जरूरत है। आर्थिक रूप से आज का दिन सभी राशियों के लिए महत्वपूर्ण दिखाई दे रहा है। आर्थिक राशि (धन राशिफल) मेष राशि: आज आप नुकसान को पूरा करने में सफल हो सकते हैं। आज लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे। निवेश…
View On WordPress
#24 फरवरी राशिफल#२५ फरवरी २०२१#२५ फरवरी २०२१ कार्तिक राशीफल#Aaj Ka Rashifal हिंदी माई#अंजकर#आज ऑर्थिक रशीफ़ल#आज का आर्थिक राशिफल#आज का राशिफल#आय राशि#आर्थिक राशि#एंव धनु राशि#कड़क#कन्या#कन्या राशि#कन्या राशिफल आज का#कन्या राशी#करक रशीफल#कल का राशिफल#का भाव#काम#काल का रशीफल#कुंभ राशि#कुंभ राशिफल#कैंसर#गूंगा#जाल#ज्योतिष#तुला#धन#धन राशिफल
0 notes
Text
Today Horoscope-
पंचांग के अनुसार आज सुबह 09:37 तक पूर्णमा तिथि फिर प्रतिपदा रहेगी. आज दोपहर 12:32 तक रोहिणी नक्षत्र फिर मृगशिरा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मीनारायण योग, लक्ष्मी योग, साध��य योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा वृषभ राशि में रहेगे. आज का शुभ समय दो है. सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया एंव शाम 05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा. वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा. आइए जानते हैं आज का राशिफल- मेष राशि- पर्सनल लाइफ को लेकर आप बहुत परिपक्वता दिखाएंगे और कुछ मामलों में आप गंभीर भी दिखाई देंगे. लाइफ पार्टनर के साथ दिल खोलकर जिएंगे और मन में प्यार को लेकर, जो उमंगे होंगी. उनका आनंद लेगे आपका प्रिय भी आपकी खुशी में पूरी तरह से शामिल होगा, जिससे दिन खुशनुमा होगा. व्यावसायिक परिस्थितियां कुछ अनुकूल रहेंगी. आपको प्रातः 7:00 से 8:00 और शाम 5:00 से 6:00 के मध्य फायदेमंद अनुबंध हासिल हो सकते है. लेकिन पैसों से संबंधी लेन-देन करते वक्त बहुत सावधानी रखें. लापरवाही की वजह से नुकसान हो सकता है. काम को लेकर स्थितियां बड़ी अच्छी होंगी. आपके लिए आसानी होगी. खिलाड़ियों को ट्रैक पर अभ्यास के दौरान हंसी मजाक के मूड में होंगे, जिससे हर मुसीबत को बड़ी आसानी से दूर कर लेंगे. सेहत को लेकर आप तनाव रहित रहेंगे. समाजिक कार्यकर्ता चुनावी परिणाम को लेकर अपने रिश्तों को खराब न करें.
वृषभ राशि- सरकारी दफ्तर में अटकी फाइल अब आगे बढ़ सकती है. लक्ष्मी, साध्य, वासी और सुनफा योग के बनने से बिजनेस करने वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा और आपको पैसों का लाभ मिलेगा. ऑफिस से जुड़ी किस प्रकार की यात्रा हो सकती है, जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगी. काम को लेकर स्थितियां पूरी तरह से आप के पक्ष में नजर आएंगी, जिससे आप काफी खुश होंगे. अपने कुछ जरूरी कामों को आप भाग्य के सहारे भी छोड़ देंगे और उनमें सफलता मिलेगी. घर में खुशी आएगी और अपनी प्यारी मीठी बातों से आप सबका दिल जीत लेंगे. आने वाली खुशी की दस्तक घर में होगी और घर में लोगों का आना-जाना हो सकता है. परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए दिन शुभ है. गैस, कब्ज की समस्या से परेशान रहेंगे.
मिथुन राशि- पार्टनरशिप संबंधी बिजनेस में पारदर्शिता बना कर रखना जरूरी है, अन्यथा संबंध खराब हो सकत��� हैं. बिजनेस में आर्थिक मामलों पर और अधिक मनन व चिंतन करने की जरूरत है. कार्यक्षेत्र में आपकी उपस्थिति और एकाग्रता माहौल को अनुशासित रखेगी. कर्मचारियों का भी सहयोग रहेगा. साथ ही अपनी कार्यप्रणाली में भी परिवर्तन लाने का प्रयास करें. नौकरीपेशा लोग ऑफिस में अपने सहकर्मियों के कार्य कलापों पर कड़ी निगाह बनाए रखें. ये लोग बॉस के सामने आपकी छवि खराब करने का प्रयास करेंगे. अपनी तैयारी रखें, ताकि उनके षड्यंत्रों का सही जवाब दे सकें. आपका जीवन साथी बुद्धिमानी की बातें करेगा और उनकी ही किसी सलाह को सुनकर आपको अपने काम को आगे बढ़ाने का कोई नया तरीका मिल सकता है. विद्यार्थियों की दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाने की प्लानिंगसेहत गड़बड़ा जाने के चलते रद्द हो सकती है.
कर्क राशि- खिलाड़ियों को को अपने फील्ड में किसी बात को लेकर थोड़ी निराशा हो सकती है, लेकिन आपको अपनी स्थितियों को मजबूत करना होगा. आपके बिजनेस के सही Finance मैनेजमेंट के कारण आप सफलता के नए आयाम हासिल कर सकेंगे. मार्केटिंग से जुडे बिजनेसman को थोड़ा गंभीर रवैया अपनाना जरूरी होगा. हल्के में स्थितियों को लेना नुकसानदायक हो सकता है. वर्कस्पेस पर आप लकीर के फकीर बनने की बजाय कुछ नया करने की कोशिश करेंगे और चुनौतियों से ना घबराए अपने आत्मविश्वास को जगाने से आपको अपने रिश्तो से प्यार और अपने कामों में सफलता मिलेगी. जिन लोगों का जन्मदिन है, उन्हें परिवार के साथ सेलिब्रेट करते हुए समय व्यतीत करना चाहिए. अपने घर में चल रही परिस्थितियों पर आपका पूरा नियंत्रण होगा. आपके प्रयास सफल होंगे. आंखों में दर्द भी हो सकता है. जरूरत पड़ने पर दवा लें.
सिंह राशि- घर में किसी के आने से रौनक आ जाएगी. घर में कोई कार्यक्रम कर सकते हैं या घर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कोई नई चीज खरीद सकते है. नौकरीपेशा लोग ऑफिस में अपना उचित व्यवहार बनाकर रखें. वर्कस्पेस पर केवल एक बात का ध्यान रखें. ज्यादा उकसावे में आकर किसी से बुरा भला ना बोले नहीं तो दिक्कत हो सकती है. खिलाड़ियों को दिन को खूब आनंद करेगें. सेहत भी बेहतर रहेगी. नया कार्य आरंभ करने के लिए समय अनुकूल है, निवेशक आपके बिजनेस आईडिया में विश्वास कर पाएंगे. किसी भी नए काम को शुरू करने से पहले पारिवारिक सदस्यों के साथ विचार जरूर कर लें, निश्चित ही उचित सलाह मिलेगी. और अगर आप उस कार्य करने का मन बनाते हैं, तो प्रातः 7:00 से 8:00 और शाम 5:00 से 6:00 के मध्य करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा.
कन्या राशि- बिजनेस में अपने विरो��ियों से थोड़ा सावधान रहना जरूरी होगा. हालांकि आपकी बुद्धि अच्छी रहेगी, जिससे आपको सही समय पर सही काम करते हुए आप विरोधियों को चारों खाने चित करने में सफल होंगे. वर्कस्पेस पर आपको अपने कार्य में सफलता प्राप्त होगी. दिन बेहतरीन रहेगा और आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे. फिर भी आपके मन में दूसरी नौकरी का विचार आ सकता है. लाइफ पार्टनर के साथ कोई काम शुरू करने की बात भी कर सकते हैं. जिससे आपको कोई बड़ा लाभ मिल सकता है. विद्यार्थियों के लिए दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. झुखाम की समस्या से परेशान रहेंगे.
तुला राशि- बिजनेस में आर्थिक मामलों पर और अधिक मनन-चिंतन करने की जरूरत है. प्रॉपर्टी जुड़ी बिजनेस में बेहतरीन डील आपके आलस्य के कारण हाथ से निकल जाएगी. सरकारी सेवारत लोगों के ऊपर अत्यधिक कार्यभार की वजह से तनाव रहेगा. आपको अर्जेंट काम से दूसरे शहर यात्रा करनी पड़ सकती है लेकिन सावधानी जरूर बरते. नौकरी में किसी सहयोगी के साथ झड़प हो सकती हैं. नौकरी में मिला मौका आपके हाथ से छिन सकता है. काम के सिलसिले में आप मजबूती से डटे रहेंगे और कुछ घर वालों के लिए लेकर आएंगे. खर्चों में तेजी रहेगी, जो आर्थिक स्थिति पर भारी पड़ेगी और आपकी चिंता को बढ़ाएगी. विरोधियों को प्रबल होने का मौका मिलेगा, इसलिए थोड़ी सावधानी रखें. घर में आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा अन्यथा बनी बनाई बात बिगड़ सकती है. खिलाड़ियों को अभ्यास के दौरान सावधानी रखें कुछ रुकावटे आने की संभावना बनेगी. राजनीति से जुड़े लोगों को हानि का सामना करना पड़ सकता है. दिन आपके लिए निराशाजनक साबित हो सकता है.
वृश्चिक राशि- आप अपने पारिवारिक कामों में इतना व्यस्त रहेंगे कि काम के लिए थोड़ा कम ध्यान दे पाएंगे, फिर भी ध्यान देना जरूरी होगा. वासी और सुनफा योग के बनने से ऑफिस में माहौल अनुकूल बना रहेगा. अपनी कार्यप्रणाली में परिवर्तन लाते समय किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह भी अवश्य लें. बिजनेस में न्यू मार्केटिंग आईडिया से बहुत सारे लाभ के योग बन सकते हैं. बिजनेस विस्तार के लिए डिजिटल मार्केटिंग के लिए आपको मीडिया तथा ऑनलाइन गतिविधियों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी हासिल करने का प्रयास करना होगा. मजबूत व्यवसायिक पार्टी द्वारा आपको बेहतरीन ऑफर मिलने वाले हैं. नया कार्य करने जैसी प्लानिंगबना रहे हैं, तो आपके लिए प्रातः 7:00 से 8:00 और शाम 5:00 से 6:00 के मध्य करना आपके लिए अनुकूल रहेगा. विद्यार्थियों के साथ दोपहर बाद कुछ नया घटित हो सकता है. सेहत में सुधार आएगा.
धनु राशि- बिजनेस में भाग्य की प्रबलता के चलते सफलता सुनिश्चित होगी. वासी, साध्य, लक्ष्मी और सुनफा योग के बनने से प्रॉपर्टी से जुड़े कामों में सफलता आपके कदम चूमेगी. मन में शंका रखना किसी भी बात में आपको नुकसान दे सकता है, इसलिए मन से इसे बिल्कुल निकाल दें और बिजनेस को बेहतर बनाने के लिए आत्मविश्वास से आगे बढ़े. काम को लेकर स्थिति बहुत अच्छी है. वर्कप्लेस पर आप जिस कार्य में हाथ डालेंगे उसे पूरा करके ��ी दम लेंगे. आप अपने विरोधियों को हराने में कामयाब रहेंगे और अपनी निजी जीवन में खुशी भरे पलों का आनंद लेंगे. पति-पत्नी के बीच मधुरता रहेगी. साथ ही सभी सदस्यों के बीच आपसी सहयोग और भावनात्मक नजदीकियां बनी रहेंगी. विद्यार्थियों को कोई सम्मान मिल सकता है. आपकी सेहत भी बढ़िया रहेगी और आप अपने आप में ज्ञान और अनुभव के बल पर अपने आसपास के लोगों को कुछ नया बताने की कोशिश करेंगे, जिसे सब बड़े ध्यान से सुनेंगे. राजनीति से जुडे़ लोगों को खुशखबरी मिल सकती है.
मकर राशि- त्वचा से संबंधित किसी समस्यां के कारण आपको समस्या का सामना करना पड़ेगा. विद्यार्थियों और कलाकार अपने फील्ड में उम्मीद से बेहतर प्रर्दशन कर पाएंगे. साध्य, लक्ष्मी वासी और सुनफा योग के बनने से बिजनेस में अच्छी मात्रा में धन प्राप्त होगा. यदि आपने कहीं पैसा निवेश किया है, तो उससे अच्छा रिर्टन मिलने की उम्मीद कर सकते हैं. इसके अलावा पैसे को आगे निवेश करना भी आपके लिए फायदेमंद रहेगा. जहां आप काम कर रहे हैं, वहां पर कोई पार्टी की प्लानिंगबन सकती है. जीवन को अच्छा बनाने के लिए खुलकर हर गतिविधि में हिस्सा लें और अपनों को समय दें. उनके साथ वक्त बिताएं और मन में कोई शंका चल रही है, तो उसे दूर करने के लिए बातचीत करें. जीवनसाथी तथा परिवार जनों का आपको भावनात्मक सहयोग मिलेगा. और आप पूरे मनोयोग से अपने कार्यों पर ध्यान दे पाएंगे.
कुंभ राशि- बिजनेस में वर्तमान गतिविधियों पर ध्यान दें. नया काम करने के लिए ग्रह स्थितियां अनुकूल नहीं है. अगर व्यवसाय संबंधी कोई विभागीय जांच चल रही है, तो उस फैसले को लेकर आप Tens में रहेंगे. अपने जरुरी फाइल वगैरा पूरे रखें. ग्रह स्थिति अनुकूल नहीं है. इसलिए कोई भी कार्य करते समय बहुत ही सावधानी बरतने की जरूरत है. नौकरी में जरा भी लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है. महत्वपूर्ण डाटा संभालकर रखे. इसके चोरी होने या मिस होने का खतरा है. विद्यार्थियों अपने फील्ड में जितनी उम्मीद रखेंगे, उसके मुताबिक ना मिलने से निराश होंगे, आपको इस भावना को बदलना होगा. आप अपना बेहतर Result देने का प्रयास में लगे रहे अवश्य ही आपको बेहतर रिजल्ट मिलेगा. आप प्रेरक कहानियों को ज्यादा से ज्यादा पढ़े जिससे आप हमेशा सकारात्मक महसूस करेंगे. चुनाव के परिणाम आने से राजनीति से जुड़े लोगों के हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या बढ़ सकती है.
मीन राशि- जॉब में क्लाइंट के प्रति मधुर व्यवहार और संयम रखना अति आवश्यक है. घर परिवार के कार्यों में सहयोग देना तथा सब का ध्यान रखना वातावरण को सुखद और उत्तम रखेगा. विद्यार्थियों जो करना चाहते है उसे दिल से करने की कोशिश करें. आपको सफलता अवश्य ही मिलेगी. सर्दी और जुकाम की परेशानी हो सकती है. मार्केट में जनसंपर्क का दायरा और बढ़ाएं जिससे आपके उत्पाद की प��ड़ बढ़ेगी और आपके बिजनेस को नई पहचान मिलेगी. टैक्स संबंधी समस्या हो सकती है. किसी पार्टी के साथ डील करते समय उस कार्य की समझना जरूरी है. सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी इसलिए प्रयासरत रहें. अपने व्यवसायिक हिसाब किताब में पारदर्शिता रखें.
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Call Now: - +91-9878980338
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
Get to Know More About Astrologer Gaurav Sharma: www.astrologergauravsharma.com
#famousastrologer #astronews #astroworld #Astrology #Horoscope #Kundli #Jyotish #yearly #monthly #weekly #numerology #rashifal #RashiRatan #gemstone #real #onlinepuja #remedies #lovemarraigespecilist #prediction #motivation #happiness
0 notes
Text
आर्थिक राशिफल 12 फरवरी: सूर्य कुंभ राशि करेंगे गोचर, सभी राशियों पर पड़ेगा प्रभाव, जानें राशिफल
आर्थिक राशिफल 12 फरवरी: सूर्य कुंभ राशि करेंगे गोचर, सभी राशियों पर पड़ेगा प्रभाव, जानें राशिफल
वित्तीय राशिफल 12 फरवरी 2021: पंचांग के अनुसार 12 फरवरी शुक्रवार का दिन धर्म कर्म की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। आज से माघ मास का शुक्ल पक्ष आरंभ हो रहा है। आज ही गुप्त नवरात्रि के पर्व की शुरूआत हो रही है। ��सके साथ ही सूर्य का राशि परिवर्तन भी हो रहा है। योजनाओं की स्थिति का सभी राशियों पर प्रभाव पड़ने जा रहा है, आइए जानते हैं आज का आर्थिक राशिफल। आर्थिक राशि (धन राशिफल) मेष राशि: आज लाभ की स्थिति…
View On WordPress
#१२ फरवरी २०२१#१२ फरवरी २०२१ कार्तिक राशीफल#12 फरवरी राशिफल#Aaj Ka Rashifal हिंदी माई#अंजकर#आज ऑर्थिक रशीफ़ल#आज का आर्थिक राशिफल#आज का राशिफल#आय राशि#आर्थिक राशि#एंव धनु राशि#कड़क#कन्या#कन्या राशि#कन्या राशिफल आज का#कन्या राशी#करक रशीफल#कल का राशिफल#का भाव#काम#काल का रशीफल#कुंभ राशि#कुंभ राशिफल#कैंसर#गूंगा#जाल#ज्योतिष#तुला#धन#धन राशिफल
0 notes
Text
Today Horoscope-
पंचांग के अनुसार आज दशमी तिथि रहेगी. आज पुरे दिन उत्तराभाद्रपद नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मीनारायण योग, बुधादित्य योग, वज्र योग, सिद्धि योग, गजकेसरी योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा मीन राशि में रहेगे. आज का शुभ समय दो है. सुबह 08:25 से 20:25 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एंव दोपहर 02:25 से 02:25 बजे तक शुभ चौघड़िया रहेगा. वहीं सुबह 20:30 से 22:00 बजे तक राहुकाल रहेगा. आइए जानते हैं आज का राशिफल-
मेष राशि- अगर व्यवसाय संबंधी कोई विभागीय जांच चल रही है, तो उस फैसले को लेकर आप तनाव में रहेंगे. अपने फाइल वगैरा ठीक रखें. ग्रह स्थिति अनुकूल नहीं है. इसलिए कोई भी कार्य करते समय बहुत ही सावधानी बरतने की जरूरत है. साझेदारी संबंधी कार्यों में सफलता मिलेगी. दिक्कत आने पर किसी वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह लेना फायदेमंद रहेगा. विद्यार्थियों को अपने फील्ड में जितनी उम्मीद रखेंगे, उसके मुताबिक ना मिलने से निराश होंगे, आपको इस भावना को बदलना होगा. आप अपना बेहतर परिणाम देने का प्रयास में लगे रहे अवश्य ही आपको बेहतर परिणाम मिलेगा. बिजनेस में वर्तमान गतिविधियों पर ध्यान दें. नया काम करने के लिए ग्रह स्थितियां अनुकूल नहीं है. राजनीति से जुड़े लोगों चुनाव ओपिनियन को लेकर हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या बढ़ सकती है.
Desert Vibes at Huacachina | PERU
वृषभ राशि- खिलाड़ियों को अपने फील्ड में किसी बात को लेकर थोड़ी निराशा हो सकती है, लेकिन आपको अपनी स्थितियों को मजबूत करना होगा. आपके प्रयास सफल होंगे. व्यवसाय में इंटरनेट और फोन के माध्यम से जनसंपर्क को और अधिक मजबूत बनाएं. मार्केटिंग से जुडे बिजनेसमैन को थोड़ा गंभीर रवैया अपनाना जरूरी होगा. वर्कस्पेस पर आप लकीर के फकीर बनने की बजाय कुछ नया करने की कोशिश करेंगे और चुनौतियों से ना घबराए अपने आत्मविश्वास को जगाने से आपको अपने रिश्तो से प्यार और अपने कामों में सफलता मिलेगी. अपने घर में चल रही परिस्थितियों पर आपका पूरा नियंत्रण होगा. आंखों में दर्द भी हो सकता है. जरूरत पड़ने पर दवा लें.
मिथुन राशि- गजकेसरी, बुधादित्य, लक्ष्मीनारायण, वासी और सुनफा योग के बनने से ऑनलाइन बिजनेस करने वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा और आपको पैसों का लाभ मिलेगा. ऑफिस से जुड़ी किसी प्रकार की यात्रा हो सकती है, जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगी. काम को लेकर स्थितियां पूरी तरह से आप के पक्ष में नजर आएंगी, जिससे आप काफी खुश होंगे. अपने कुछ जरूरी कामों को आप भाग्य के सहारे भी छोड़ देंगे और उनमें सफलता मिलेगी. घर में खुशी आएगी और अपनी प्यारी मीठी बातों से आप सबका दिल जीत लेंगे. आने वाली खुशी की दस्तक घर में होगी और घर में लोगों का आना-जाना हो सकता है. विद्यार्थियों को सही दिशा में आगे बढ़ते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे.
कर्क राशि- वर्कस्पेस पर आपको अपने कार्य में सफलता प्राप्त होगी. दिन बेहतरीन रहेगा और आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे. फिर भी आपके मन में दूसरी नौकरी का विचार आ सकता है. कोई नया कार्य शुरू करने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो प्रातः 8:25 से 20:25 और दोपहर 2:25 से 2:25 बजे के मध्य करना आपके लिए अनुकूल रहेगा. जिससे आपको कोई बड़ा लाभ मिल सकता है. विद्यार्थियों को के लिए दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. झुखाम की समस्या से परेशान रहेंगे. बिजनेस में अपने विरोधियों से थोड़ा सावधान रहना जरूरी होगा. हालांकि आपकी बुद्धि अच्छी रहेगी, जिससे आपको सही समय पर सही काम करते हुए आप विरोधियों को चारों खाने चित करने में सफल होंगे.
सिंह राशि- बिजनेस में आर्थिक मामलों पर और अधिक मनन-चिंतन करने की जरूरत है. जमीन संबंधित सरकारी सेवारत लोगों के ऊपर अत्यधिक कार्यभार की वजह से तनाव रहेगा. नौकरी में किसी सहयोगी के साथ झड़प हो सकती हैं. नौकरी में मिला मौका आपके हाथ से छिन सकता है. काम के सिलसिले में आप मजबूती से डटे रहेंगे और कुछ घर वालों के लिए लेकर आएंगे. खर्चों में तेजी रहेगी, जो आर्थिक स्थिति पर भारी पड़ेगी और आपकी चिंता को बढ़ाएगी. विरोधियों को प्रबल होने का मौका मिलेगा, इसलिए थोड़ी सावधानी रखें. राजनीति से जुड़े लोगों को अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा अन्यथा बनी बनाई बात बिगड़ सकती है. खिलाड़ियों अभ्यास के दौरान सावधानी रखें चोट चपेट के शिकार हो सकते है.
कन्या राशि- ट्रेंड को देखते हुए मीडिया या संपर्क सूत्रों के माध्यम से व्यवसायिक संबंधी उत्तम जानकारियां हासिल करना जरूरी है. किसी भी नए काम को शुरू करने से पहले पारिवारिक सदस्यों के साथ विचार जरूर कर लें, निश्चित ही उचित सलाह मिलेगी. नौकरीपेशा लोग ऑफिस में अपना उचित व्यवहार बनाकर रखें. वर्कस्पेस पर केवल एक बात का ध्यान रखें. ज्यादा उकसावे में आकर किसी से बुरा भला ना बोले नहीं तो दिक्कत हो सकती है. घर में किसी के आने से रौनक आ जाएगी. घर में कोई कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं या घर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कोई नई चीज खरीद सकते है. खिलाड़ियों दिन को खूब आनंद करेगे. सेहत भी बेहतर रहेगी.
तुला राशि- त्वचा से संबंधित किसी समस्यां के कारण आपको समस्या का सामना करना पड़ेगा. गजकेसरी, बुधादित्य, लक्ष्मीनारायण, वासी और सुनफा योग के बनने से बिजनेस में अच्छी मात्रा में धन प्राप्त होगा. यदि आपने कहीं धन का निवेश किया है, तो उससे अच्छा लाभ मिलने की उम्मीद कर सकते हैं. इसके अलावा पैसे को आगे निवेश करना भी आपके लिए फायदेमंद रहेगा. जहां आप काम कर रहे हैं, वहां पर कोई पार्टी की योजना बन सकती है. जीवन को अच्छा बनाने के लिए खुलकर हर गतिविधि में हिस्सा लें और अपनों को समय दें. उनके साथ वक्त बिताएं और मन में कोई शंका चल रही है, तो उसे दूर करने के लिए बातचीत करें. जीवनसाथी तथा परिवार जनों का आपको भावनात्मक सहयोग मिलेगा. और आप पूरे मनोयोग से अपने कार्यों पर ध्यान दे पाएंगे. विद्यार्थियों को के किसी प्रतियोगिता में सफलता मिलने से मनोबल ऊंचा होगा.
वृश्चिक राशि- बिजनेस विस्तार के लिए डिजिटल मार्केटिंग के लिए आपको मीडिया तथा ऑनलाइन गतिविधियों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी हासिल करने का प्रयास करना होगा. मजबूत व्यवसायिक पार्टी द्वारा आपको बेहतरीन ऑफर मिलने वाले हैं. नया कार्य करने जैसी प्लानिंग बना रहे हैं, तो ��पके लिए प्रातः 8:25 से 20:25 और दोपहर 2:25 से 2:25 बजे के मध्य करना आपके लिए अनुकूल रहेगा. ऑफिस में माहौल अनुकूल बना रहेगा. अपनी कार्यप्रणाली में परिवर्तन लाते समय किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह भी अवश्य लें. आप अपने पारिवारिक कामों में इतना व्यस्त रहेंगे कि काम के लिए थोड़ा कम ध्यान दे पाएंगे, फिर भी ध्यान देना जरूरी होगा. विद्यार्थियों को के साथ दोपहर बाद कुछ नया घटित हो सकता है. सेहत में सुधार आएगा.
धनु राशि- आपका जीवन साथी बुद्धिमानी की बातें करेगा और उनकी ही किसी सलाह को सुनकर आपको अपने काम को आगे बढ़ाने का कोई नया तरीका मिल सकता है. पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में पारदर्शिता बना कर रखना जरूरी है, अन्यथा संबंध खराब हो सकते हैं. बिजनेस में आर्थिक मामलों पर और अधिक मनन व चिंतन करने की जरूरत है. कार्यक्षेत्र में आपकी उपस्थिति और एकाग्रता माहौल को अनुशासित रखेगी. कर्मचारियों का भी सहयोग रहेगा. साथ ही अपनी कार्यप्रणाली में भी परिवर्तन लाने का प्रयास करें. अपने प्रयासों में बिल्कुल भी कमी ना आने दे. निकट भविष्य में आपको इसके उचित परिणाम हासिल होंगे. विद्यार्थियों को की दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाने की प्लानिंग सेहत गड़बड़ा जाने के चलते रद्द हो सकती है.
मकर राशि- विद्यार्थियों को जो करना चाहते है उसे दिल से करने की कोशिश करें. वासी और सुनफा योग के बनने से आपको सफलता मिलेगी. मार्केट में जनसंपर्क का दायरा और बढ़ाएं जिससे आपके उत्पाद की पकड़ बढ़ेगी और आपके बिजनेस को नई पहचान मिलेगी. टैक्स संबंधी समस्या हो सकती है. किसी पार्टी के साथ डील करते समय उस कार्य की समझना जरूरी है. सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी इस लिए प्रयासरत रहें. अपने व्यवसायिक हिसाब किताब में पारदर्शिता रखें. नौकरी में क्लाइंट के प्रति मधुर व्यवहार और संयम रखना अति आवश्यक है. घर परिवार के कार्यों में सहयोग देना तथा सब का ध्यान रखना वातावरण को सुखद और उत्तम रखेगा. सर्दी और जुकाम की परेशानी हो सकती है.
कुंभ राशि- सुनफा और वासी योग के बनने से वर्कस्पेस पर आप जिस कार्य में हाथ डालेंगे उसे पूरा करके ही दम लेंगे. आप अपने विरोधियों को हराने में कामयाब रहेंगे और अपनी निजी जीवन में खुशी भरे पलों का आनंद लेंगे. पति-पत्नी के बीच मधुरता रहेगी. साथ ही सभी सदस्यों के बीच आपसी सहयोग और भावनात्मक नजदीकियां बनी रहेंगी. बिजनेस में भाग्य की प्रबलता के चलते सफलता सुनिश्चित होगी. जमीन जायदाद से जुड़े कामों में सफलता आपके कदम चूमेगी. विद्यार्थियों को कोई सम्मान मिल सकता है. आपकी सेहत भी बढ़िया रहेगी और आप अपने आप में ज्ञान और अनुभव के बल पर अपने आसपास के लोगों को कुछ नया बताने की कोशिश करेंगे, जिसे सब बड़े ध्यान से सुनेंगे
मीन राशि- काम को लेकर स्थितियां बड़ी अच्छी होंगी. आपके लिए आसानी होगी. जीवनसाथी के साथ दिल खोलकर जिएंगे और मन में प्यार को लेकर, जो उमंगे होंगी. उनका आनंद लेगे आपका प्रिय भी आपकी खुशी में पूरी तरह से शामिल होगा, जिससे दिन खुशनुमा होगा. व्यावसायिक परिस्थितियां कुछ अनुकूल रहेंगी. आपको प्रातः 8:25 से 20:25 और दोपहर 2:25 से 2:25 के मध्य फायदेमंद अनुबंध हासिल हो सकते है. लेकिन पैसों से संबंधी लेन-देन करते वक्त बहुत सावधानी रखें. लापरवाही की वजह से नुकसान हो सकता है. खिलाड़ियों ट्रैक पर अभ्यास के दौरान हंसी मजाक के मूड में होंगे, जिससे हर मुसीबत को बड़ी आसानी से दूर कर लेंगे. सेहत को लेकर आप तनाव फ्री रहेंगे.
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Call Now: - +91-9878980338
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
Get to Know More About Astrologer Gaurav Sharma: www.astrologergauravsharma.com
#famousastrologer #astronews #astroworld #Astrology #Horoscope #Kundli #Jyotish #yearly #monthly #weekly #numerology #rashifal #RashiRatan #gemstone #real #onlinepuja #remedies #lovemarraigespecilist #prediction #motivation #happiness
0 notes
Text
Today Horoscope-
पंचांग के अनुसार आज रात्रि 10:34 तक द्वितीया तिथि फिर तृतीया रहेगी. आज शाम 05:20 तक ज्येष्ठा नक्षत्र फिर मूला नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मीनारायण योग, बुधादित्य योग, सुकर्मा योग, धृति योग का साथ मिलेगा.
अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा शाम 05:20 के बाद धनु राशि में रहेगे. आज का शुभ समय दो हैं. सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ-अमृत का चैघडिया एंव दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघड़िया रहेगा. वहीं सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक राहुकाल रहेगा. आइए जानते हैं आज का राशिफल-
मेष राशि- बिजनेस की बारीकियों को समझने के लिए संघर्ष करेंगे. वर्कस्पेस पर तनाव की स्थितियां बन सकती है. प्रेमीजन की भावनाओं को समझते हुए ही व्यवहार करना चाहिये. विवाहित जातकों के जीवन में कुछ नकारात्मक परिवर्तन आ सकते हैं, कोई तीसरा व्यक्ति आप दोनों के बीच झगड़े की वजह बन सकता है. पारिवारिक कार्यों में रुचि लेंगे. धार्मिक पुस्तकें पढ़ें, मन शांत होगा. संतान का सहयोग रहेगा. ऑनलाइन पढ़ाई में विद्यार्थियों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इससे चिड़चिड़ापन बढ़ेगा. स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से परेशान रहेंगे.
वृषभ राशि- वर्कस्पेस पर आप में शांत रहने के कला से आप सभी का दिल जीत लेंगे. आप में सभी परिस्थितियों में भी शांत बने रहने की कला है. व्यापार में चुनौतियाँ आने से आपकी आय में स्थिरता देखने को मिल सकती है. बुधादित्य, लक्ष्मीनारायण, सुकर्मा, धृति योग के बनने से संबंधित अधिकारी से सहयोग मिलेगा. संबंधों में मधुरता आएगी. जीवनसाथी के सहयोग से रुका हुआ कार्य संपन्न होगा. विद्यार्थियों के लिए दिन थोड़ा कठिनाइयों भरा रहेगा. आरोग्य ठीक र��ेगा लेकिन ध्यान रहे, ऐसी चीजें न करें अथवा ऐसी चीजों का सेवन न करें जिसका विपरीत असर आपके शरीर में होता हो.
मिथुन राशि- बिजनेस में चल रही समस्यां को निपटाने में आप सफल हो सकते है. रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे. वासी योग, सुनफा योग, सुकर्मा योग के बनने से मार्केट में व्यापारियों से संबंधों में मधुरता आएगी. कार्यस्थल पर अचानक कुछ नये बदलाव हो सकते हैं, जो कि आपके पक्ष में होंगे. हालांकि दिन बहुत आशाजनक नहीं है. बहुत धैर्यवान तथा आशावादी रहें और निश्चिंत रहें कि ग्रह स्थिति आपके पक्ष में होते ही भाग्य आप पर मुस्कुराएगा. आत्मविश्वास का भाव होने के कारण कार्यों के मध्य की बाधाओं में कमी होगी. खिलाड़ियों को अपनी अभ्यास पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे. आपको इस समय अपने स्वास्थ्य का कुछ अतिरिक्त ध्यान रखना होगा. भय और डर छोड़कर आत्मविश्वास से काम लें. आत्मनिरीक्षण के लिए कुछ अकेला समय उपयोगी होगा.
कर्क राशि- आपके पिता डायबिटीज की परेशानी से परेशान हो सकते हैं. आपका व्यक्तिगत व्यवहार जैसे आपका दृष्टिकोण, रवैया और आपकी राय आपके बिजनेस में बदलाव लाएंगे. इन बदलावों का सामना खुले दिल से करें. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. चली आ रही समस्या पर अंकुश होगा. विद्यार्थियों के परीक्षा का परिणाम उनके फेवर म��ं आएगा. वर्कस्पेस पर बॉस के द्वारा आपको यही सलाह दी जाती है कि हठ छोड़कर इन परिवर्तनों को सकारात्मक रूप से स्वीकार करें. शासन सत्ता से सहयोग लेने में सफल होंगे.
सिंह राशि- वर्कस्पेस पर बेकार की गतिविधियों में अपना समय और ऊर्जा बर्बाद न करें. चुनौतियों और कठिनाइयों के बीच आपको रास्ता खोजने की आवश्यकता होगी. पार्टनरशिप बिजनेस में धन संबंधी फैसले सोच समझकर लें. किसी भी पेपर पर हस्ताक्षर करने से पहले सभी कानूनी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें. किसी प्रकार की पड़ताल हो सकती है, सतर्क रहें. कमजोर आर्थिक स्थिति रहेगी कोई शख्स आपसे आर्थिक मदद मांग सकता है परन्तु आप चाहकर भी उनकी मदद करने में सक्षम नहीं होंगे. परिवार के लोगों के बीच सामंजस्य बिठाने के लिये इस समय आपको काफी प्रयास करने पड़ेंगे. चारों ओर के तनाव के माहौल में घर से काम करना आसान नहीं होगा. खिलाड़ियों को घरेलु समस्यां के कारण अपनी अभ्यास नहीं कर पाएंगे. आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए.
कन्या राशि- जोड़ों के दर्द से कुछ राहत महसूस हो सकती है. वासी योग, सुनफा योग व धृति योग के बनने से कर्मक्षेत्र की बाधाएं समाप्त होंगी. सकारात्मक चिंतन आपको अग्रसर करेगा और सफलता पाने में सहायक होगा. धार्मिक कार्यों में मन लगाएं. इस मुश्किल समय में मानसिक तौर पर आप मजबूत रहेंगे. विद्यार्थियों को परीक्षा से डरना नहीं हैं बल्कि उसका साहस और धैर्य के साथ सामना करना होगा किसी भी प्रकार की जल्दबाजी नहीं करनी है. अगर आप ऐसा करते हैं तो जल्दबाजी में कोई गलत निर्णय आपके द्वारा लिया जा सकता है. वाणिज्यिक संपत्ति में निवेश करने का मानस फिलहाल टाल दें. आप अपने लक्ष्य तक पहुंच जाएंगे लेकिन आपका मन स्पष्ट होना चाहिए. रचनात्मक कार्य सफल होंगे.
तुला राशि- बिजनेस में अधूरे कार्यों को पूरा करने में सक्षम होंगे. शेयर मार्केट म्यूचुअल फंड से मनोनुकूल लाभ होगा. बुधादित्य, लक्ष्मीनारायण, धृति और सुकर्मा योग के बनने से नौकरी करने वालों के लिए यह दिन लाभदायक है. जीवनसाथी के सहयोग से रुका हुआ कार्य संपन्न होगा. कुछ व्यावधान भी रहेंगे, फिर भी आपका उत्साह और आत्मविश्वास सफलता देने में सहायक होगा. सामाजिक कार्य या राजनीति से जुड़े लोगों के लिए कुछ विशेष उपलब्धि होगी. विद्यार्थियों को माता-पिता की ओर से किसी प्रकार की सहायता मिल सकती है. अगर बीमार लोगों की सेवा में आपकी रूचि है तो अपने सहयोगियों की मदद लें और आगे की योजनाएं बनाएं.
वृश्चिक राशि- विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. सेहत को लेकर सतर्क रहें. बिजनेस में सकारात्मक दृष्टिकोण का लाभ उठाएंगे. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. वर्कस्पेस पर आपका दृष्टिकोण बहुत आशावादी है और ऐसा लगता है कि आप इस समय कोई बुरा निर्णय नहीं ले सकते. यह समय कुछ कठिन है, घर से काम करने की इस परिस्थिति में धैर्य से काम लें और एकाग्रता बनाए रखने की कोशिश करें. लेकिन फिर भी मन अज्ञात भय से ग्रसित रहेगा. गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी.
धनु राशि- बिजनेस में विरोधी सक्रिय हो सकते हैं. धन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. वर्कस्पेस पर किसी सहकर्मी से धोखे का सामना करना पड़ सकता है. आपके घर के किसी सदस्य के बीमार हो जाने के योग हैं. व्यर्थ की चिंताएं भी रहेंगी. ऐसी स्थिति आपको चिड़चिड़ा बनाएगी. आप चिंतित ज्यादा रहेंगे. भविष्य में सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों ढिलाई ना बरतें और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते रहें. यह एक चुनौतीपूर्ण समय है, संभलकर रहें. आपकी माता के स्वास्थ्य की खराबी आपकी परेशानियां बढ़ा सकती है.
मकर राशि- बिजनेस में आपका संचार कौशल मजबूत होगा और आप आसानी से लोगों को प्रभावित कर पाएंगे. कार्यस्थल पर व्यस्त रहेंगे और आप चल रही परियोजनाओं को पूरा करेंगे और नई शुरुआत करेंगे. जीवनसाथी और आपकी माँ के बीच संबंध अच्छे रहेंगे, जिसकी वजह से आपको भी बहुत खुशी होगी. आप एक बुद्धिमान व्यक्ति हैं, और आपकी पिछली बचत आपको भविष्य में कठिन समय को पार करने में सहायता करेगी. घर से दूर रहकर जॉब करने वाले जीवनसाथी से वीडियो कॉलिंग से अपने दिल को बहलाता नजर आ सकते हैं. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. रोग या ��त्रु पराजित होगा. विद्यार्थियों परीक्षा की डेट घोषित होने से वह अपना पूरा ध्यान ज्यादा रिसर्च पर लगाएं, और गॉसिप फालतु बातों में समय खराब न करें.
कुंभ राशि- सेहत को लेकर आपको कैलोरी बर्न करने और शरीर के लचीलेपन को बढ़ाने के लिए कुछ योग-प्राणायाम में संलग्न होना पड़ेगा तथा कुछ चुनौतीपूर्ण व्यायाम में शामिल होना होगा. बुधादित्य, लक्ष्मीनारायण, सुकर्मा, धृति योग के बनने से मेडिकल का बिजनेस करने वाले बिजनेसमैन को आर्थिक सफलता मिलेगी. भागदौड़ की संभावना कम है. प्रयास सफल होंगे. करियर को आगे बढ़ाने के लिए सकारात्मक विचारों से नए विकल्प तैयार करेगें. रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी. परिवार के साथ समय बिताएंगे, पुरानी यादे ताजा करेंगे. यदि आप परीक्षा के लिए कठिन अध्ययन और तैयारी कर रहे हैं, तो यह अधिक प्रयास करने का सही समय है.
मीन राशि- स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ठीक नहीं. वर्कस्पेस पर आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, फिर भी चिंतित रहेंगे. भागदौड़ रहेगी. इस समय आपका परिवार आपकी प्राथमिकता रहेगा, और आपके दोस्त और रिश्तेदार आपकी वृद्धि और सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. घर में रहते हुए कोई नया कौशल सीखने और नए रास्ते आजमाने के लिए यह समय उपयुक्त है, और आपको काफी सफलता मिलेगी. लाइफ पार्टनर आप पर प्यार लुटाएगा. व्यवसाय में वृद्धि के लिए अनुकूल स्थिति विकसित होगी और आपकी योजना फलीभूत होगी. दिन व्यापारियों के लिए शुभ है. आप काफी प्रगति करेंगे. विद्यार्थियों किसी टॉपिक पर मित्रों और शिक्षक की मदद लेंगे.
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Call Now: - +91-9878980338
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
Get to Know More About Astrologer Gaurav Sharma: www.astrologergauravsharma.com
#famousastrologer#astronews#astroworld#Astrology#Horoscope#Kundli#Jyotish#yearly#monthly#weekly#numerology#rashifal#RashiRatan#gemstone#real#onlinepuja#remedies#lovemarraigespecilist#prediction#motivation#happiness
0 notes
Text
Today Horoscope-
पंचांग के अनुसार आज सुबह 09:33 तक नवमी तिथि फिर दशमी तिथि रहेगी.आज रात्रि 11:07 तक पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र फिर उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मीनारायण योग, बुधादित्य योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा.चन्द्रमा सिंह राशि में रहेगे. आज का शुभ समय दो है.सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एंव दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघड़िया रहेगा. वहीं सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक राहुकाल रहेगा. आइए जानते हैं आज का राशिफल-
मेष राशि- पैकेजिंग,निर्माण,डिजाइनिंग से जुड़े बिजनेस में दिन सुकून से गुजरेगा.यह समय शांति से हर परिस्थिति का अच्छे से सामना करने का है.व्यवसाय ठीक चलेगा.नए कार्य में लाभ मिलेगा.नौकरी के लिए समय अच्छा रहेगा.लक्ष्मीनारायण और बुधादित्य योग के बनने से वर्कस्पेस पर अनुभवी लोगों से सहयोग प्राप्त करते हुए आप अपने कार्य में सफलता प्राप्त करेंगे.पदौन्नती के चांस बन सकते है.रोजगार में वृद्धि होगी.प्रेम-प्रसंग में जोखिम न लें.जल्दबाजी से हानि संभव है.परिवार के सभी सदस्यों का ध्यान रखना चाहेंगे, जो आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.प्रभु का ध्यान मानसिक सुकून देगा.सर दर्द की शिकायत रह सकती है.खिलाड़ियों को अपनी अच्छी फिटनेस से ट्रेक पर दूसरों को प्रेरित करेंगे.
वृषभ राशि- खानपान, होटल, मोटल, रेस्तरां, खाद्य और पेय पदार्थों से जुड़े बिजनेस में प्रतिद्वंद्विता में वृद्धि होने से आपकी परेशानियां बढ़ेगी.पार्टनरशिप बिजनेस में मतभेद संभव है.वर्कस्पेस पर आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें.अपेक्षित कार्यों में विलंब हो सकता है.चिंता तथा तनाव रहेंगे.नकारात्मक विचारों से मन अशांत रहेगा.जीवनसाथी से अनबन हो सकती है.स्थायी संपत्ति बेचने की प्लानिंग बन सकती है.संतान की तबियत खराब होने से आप और आपके जीवनसाथी थोड़े परेशान रह सकते हैं.अपनी संतान की सेहत का ख्याल रखें.किसी अपने का व्यवहार हृदय को चोट पहुंचा सकता है.घरेलु कलह के कारण विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान नहीं कर पाएंगे.वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें.जरा सी लापरवाही से अधिक हानि हो सकती है.चोट व दुर्घटना से हानि संभव है।
मिथुन राशि- लक्ष्मीनारायण, बुधादित्य, वासी और सुनफा योग के बनने से मार्केट में आपके बिजनेस के साथ-साथ आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.लाभ के अवसर हाथ आएंगे.कार्यस्थल पर किसी वरिष्ठ व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा.वर्कस्पेस पर आप किसी से कार्य को लेकर विवाद न करते हुए आप अपने कार्य को करने की तरफ अपना ध्यान लगाएं.दूसरे लोग आपके व्यक्तित्व की तरफ आकर���षित होंगे.संतान के किसी कार्य से ���पको हौसला मिलेगा.आपका नाम रोशन होगा.जो आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने में भी सहायक है.परिवार के साथ भोजन करें और उन विचारों को शेयर करें जो आपके दिमाग में हैं. प्रतियोगी विद्यार्थियों को परीक्षा में अपना बेस्ट देने के लिए पढ़ाई में जी जान लगा देंगे.साथ ही मित्र के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा।
कर्क राशि- बिजनेस में कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी.सुनफा और वासी योग के बनने से पार्टनरशिप बिजनेस में आपकी समझदारी से आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगे.रोजगार में वृद्धि होगी.विरोध होगा.वर्कस्पेस पर नए और पुराने सहकर्मियों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े रहेंगे.व्यक्तिगत विवाद से निपटते हुए किसी का भी पक्ष न लें.शांत रहें और ध्यान करें ताकि सभी परिस्थितियों में खुद को संतुलित बनाए रखा जा सके.अभी सुरक्षित और जिम्मेदार आर्थिक विकल्प खोजें.पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा.वस्तुएं संभालकर रखें.घर से दूर रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को को परिजनों से मोबाइल पर लंबी बात करके अच्छा लगेगा.माता-पिता की सेहत को लेकर चिंतित रह सकते हैं.स्वास्थ्य पर खर्च हो सकता है।
सिंह राशि- बिजनेस मीटिंग में भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी.दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे.आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.व्यवसाय ठीक चलेगा.आय बढ़ेगी.कुछ बदलाव भी हो सकते हैं.लेन-देन में सावधानी रखें.जोखिम व जमानत के कार्य टालें.सुनफा और वासी योग के बनने से करियर निर्माण के क्षेत्र में उम्मीद की किरण जग रही है, जो भविष्य में लाभ और सुख प्रदान करेगी.लेकिन साथ ही प्रतिद्वंद्वी सक्रिय रहेंगे.विद्यार्थियों को आत्मनिरीक्षण के लिए कुछ अकेला समय उपयोगी होगा. अगर आप अकेला या उदास महसूस कर रहे हैं तो अपने सलाहकार या शिक्षक के पास जाएँ.परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी किसी प्रकार की जोखिम न लें.
कन्या राशि- विवादों से बचें और वाणी पर संयम रखें.बिजनेस में अधिकतम लाभ के लिए किसी महत्वपूर्ण कार्य को तय समय पर पूरा करने का प्रयास नहीं कर सकेंगे.वर्कस्पेस पर समय पर काम पूरा करने के लिए बेहतर होगा कि मन को केंद्रित करें.फालतु की हो रही गॉसिप से स्वयं को दूर रखना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. राजनीति को चमकाने के लिए आप सामाजिक संबंधों को मजबूत करने के कार्य में पुनः जुट जाएंगे.अपने विचारों को सुलझाने के लिए ध्यान, योग और प्राणायाम के लिए समय निकालें. राजनीति में चैरिटी या बिना लाभ वाले कार्य करके आप अपनी प्रतिष्ठा को बनाएं रखने में सफल होंगे. खिलाड़ियों को लवअफेयर में पड़कर अपना भविष्य बर्बाद कर सकते है.
तुला राशि- सुनफा और वासी योग के बनने से बिजनेस में आप रही कानूनी अड़चन दूर होगी जिसे आपका बिजनेस ठीक चलेगा.लेकिन आप लेन देन के मामले में सावधानी रखें.साथ ही कार्यस्थल पर वाणी पर नियंत्रण रखें.किसी भी कार्य को करने में जल्दबाजी से ��चें.दोपहर बाद अपने विरोधी को आप अपने कौशल से जीत लेंगे.दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा.घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी.बाहर जाने का मन बनेगा.पारिवारिक सहयोग मिलेगा.प्रमाद न करें.संभव है आप किसी सोशल व्यक्ति को अपने दिल का हाल बताएंगे, जिससे आपके जीवन के नए चरण की शुरुआत होगी.जिससे आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ समय बिता सकते है.विद्यार्थियों को करियर बनाने के लिए पढ़ाई में जुटे रहेंगे.शारीरिक कष्ट संभव है.
वृश्चिक राशि- व्यवसाय में वृद्धि होगी.व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी.बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे.बिजनेस में कोई बड़ा कार्य करने का मानस बना रहे है या किसी बड़े कार्य को धरातल पर लाने की प्लानिंग बना रहे हैं, 8:15 से 10:15 और दोपहर 1:15 से 2:15 के मध्य करें तो आपके लिए शुभफलदायी रहेगा.प्रसन्नता में वृद्धि होगी. थकान महसूस होगी.किसी प्रतिभावान व्यक्ति का ऑलाइन मार्गदर्शन प्राप्त होगा.प्रतिद्वंद्वी सक्रिय रहेंगे.अधिकारियों से उलझने से बचना चाहिए.आप अपने जीवन की रुचि पता लगाने की कोशिश करेंगे, ताकि उसमें समय व्यतीत कर सकें.यह समय परिवार को समर्पित करने का है. दूर रह रहे संबंधियों से मोबाइल पर संवाद होगा.वासी और सुनफा योग के बनने से प्रतियोगी विद्यार्थियों को अपनी कड़ी मेहनत से मिली पहचान से संतुष्ट रहेंगे.संतान से जुड़ी सेहत की कोई खबर सुकून देगीण्
धनु राशि- बिजनेस में आपके हाथ नए सोदे लगेंगे. व्यवसाय ठीक चलेगा.लाभ होगा. लेकिन साथ ही अप्रत्याशित खर्च सामने आने से आपकी चिंता भी बढ़ेगी.वर्कस्पेस पर आपके पीछले काफी दिनों से रुके हुए कार्यों में गति आएगी जिससे अधिकारी प्रसन्न रहेंगे.पदौन्नती के चांस बन सकते है.पारिवारिक समस्याएं दूर होगी.आपसी मतभेद दूर होंगे. आपकी गृहस्थी शांत बनी रहेगा. जीवनसाथी के साथ डिनर की प्लानिंग बन सकती है जिससे आप उनका दिल जीत लेगा.जीवनसाथी को समय दें, घर में आनंद का माहौल बनेगा.केंपस प्लेसमेंट में विद्यार्थियों को अपने कपड़ों और व्यवहार से अपने उत्साह और आत्मविश्वास को प्रदर्शित करेंगे जिससे उनका किसी बड़ी कंपनी में चयन हो सकता है.सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा.
मकर राशि- किसी नए सरकारी काम में आपको टेंडर मिलते-मिलते रह जाएगा.आपके बनते कामों में अड़चन आएगी.व्यवसाय ठीक नहीं चलेगा.दुखद समाचार मिल सकता है.लेन-देन में सावधानी रखें.वर्कस्पेस पर आपकी दौड़धूप अधिक ज्यादा रहने के बावजुद भी आप अपने कार्य पूरा नहीं कर पाएंगे.आपके अधुरे कार्यों की वजह से सीनियर से आपको डांट पड़ सकती है.धैर्य रखें.क्रोध पर नियंत्रण रखें.परिवार के साथ इन कठिन परिस्थितियों में अपने संबंधों को मजबूत करने में लगे रहेंगे, पर ऐसा हो नहीं सकेगा.चिंता तथा तनाव बने रहेंगे.भाग्य का साथ नहीं मिलेगा.शरीर में थकान और आलस महसूस करेंगे.खिलाड़ियों को के पुनः दर्द उठने से वो अभ्यास नहीं कर पाएंगे.
कुंभ राशि- बुद्धि तेज चलेगी, बिजनेस मीटिंग में आप ��हां बैठे सभी जनों की बातों को गौर से सुने आपको कुछ नया सिखने को मिल सकता है जो आपके लिए बिजनेस के लिए लाभदायक साबित हो सकता है.समझदारी और चतुराई से ऑनलाइन व्यवसाय लाभदायक रहेगा.लक्ष्मीनारायण, बुधादित्य, सुनफा और वासी योग के बनने से सेल्स मार्केटिंग से जुड़े लोग लाभ प्राप्त कर सकते हैं.अपनी दैनिक दिनचर्या में आप कोई बड़ा बदलाव भी कर सकते हैं.वर्कस्पेस पर अब आप अपने नियमों को खुद बनाएंगे जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा.कार्यप्रणाली में सुधार होगा.जीवनसाथी से तालमेल आपके लिए टॉनिक का काम करेगा.नई योजना बनेगी लेकिन सुख के साधन प्राप्त होंगे. घरेलू समस्याओं के कारण चुनौतियों का सामना पूरी निडरता से कर पाएंगे.प्रतियोगी विद्यार्थियों को के किसी सरकारी नौकरी में नम्बर आने से समाज में मान-सम्मान मिलेगा.
मीन राशि- बिजनेस में मार्गदर्शन के लिए बुजुर्गों या किसी जानकार का सहारा लेंगे.यदि आपने बैंक में लोन के लिए अप्लाई किया है तो वह लोन जल्द ही आपको मिल सकता है.अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. वासी और सुनफा योग के बनने से व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी.किसी बड़ी समस्या का हल सहज ही प्राप्त होगा.शत्रुओं का पराभव होगा, फिर भी सावधानी आवश्यक है. थकान महसूस होगी. वर्कस्पेस आप अपने कार्यों से दूसरों को अपनी और आकर्षित करने में सफल होंगे. बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे. सुख के साधनों पर व्यय अधिक होगा.परिवार के साथ किसी सम्पति को देखने खरीदने की प्लानिंग बन सकती है.पैतृक सम्पति का निर्णय आपके पक्ष में आ सकता है.विद्यार्थियों को मूवी और म्यूजिक सुनकर अपना माइंड फ्रेस करेंगे. सेहत के मामले में बिमारियों का सामना करना पड़ेगा.
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Call Now: - +91-9878980338
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
Get to Know More About Astrologer Gaurav Sharma: www.astrologergauravsharma.com
#famousastrologer#astronews#astroworld#Astrology#Horoscope#Kundli#Jyotish#yearly#monthly#weekly#numerology#rashifal#RashiRatan#gemstone#real#onlinepuja#remedies#lovemarraigespecilist#prediction#motivation#happiness
0 notes
Text
Today Horoscope-
पंचांग के अनुसार आज सुबह 07:56 तक अष्टमी तिथि फिर नवमी तिथि रहेगी. आज शाम 09:19 तक मघा नक्षत्र फिर पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मीनारायण योग, बुधादित्य योग, ऐन्द्र योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा सिंह राशि में रहेगे. आज का शुभ समय दो है. सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया एंव शाम 05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा. वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा. आइए जानते हैं
आज का राशिफल-
मेष राशि- पुस्तैन��� बिजनेस में लक्ष्मीनारायण योग, बुधादित्य योग, सुनफा योग और वासी योग के बनने से आपके बिजनेस से नए ग्राहक जुड़ेंगे जिससे आपके बिजनेस कीग्रोथ बढेगी. नए ग्राहक जुड़ने की संभावना बनेगी. आपकी आर्थिक स्थिति पहले के मुकाबले बेहतर होगी. जॉब में आर्थिक स्थिति में भी सुधार होने की संभावना है यानि तरक्की. वर्कस्पेस पर आपके कार्यों की प्रशंसा होगी. किसी जटिल पारिवारिक समस्या के समाधान में पिता का सहयोग उपयोगी साबित होगा. विद्यार्थियों को के किसी पुराने मित्रों के संपर्क से आनंद में इजाफा होगा. दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा. आपके स्वास्थ्य के सितारे किसी समस्या का संकेत नहीं दे रहे हैं. आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए आप अपने मत का उचित प्रयोग कर राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग देवें.
वृषभ राशि- सितारे आपके पक्ष में नही होने से पार्टनरशिप बिजनेस में जो भी नई प्लानिंग बनाएंगे उसमें आपके पार्टनर की सहमती नहीं बन पाने के कारण आपकी प्लानिंग सफल नहीं हो पाएगीं. नौकरीपेशा लोगों का काम बढ़ सकता है. वर्कस्पेस पर आलस्य और कामचोरी आप पर हावि रहेगी. परिवार की प्रतिष्ठा में कमी आएगी. दिन भर तनावग्रस्त और चिंतित रहेंगे. तनाव ना लें. राजनीति से जुड़े लोग सोच-समझकर ही बोले अन्यथा उनके लिए शब्द भारी पड़ सकते है. खिलाड़ियों को किसी बुरी संगत में पड़कर अपना करियर बर्बाद कर सकते है. कुछ चिंतित रहेंगे. स्वास्थ्य की समस्या बेचैन करेगी.
मिथुन राशि- ट्रैवल बिजनेस में आपकी महत्वाकांक्षाएं आपको नई सफलता की ओर ले जाएगी. आपका आत्मविश्वास आपको आगे बढ़ाएगा. नौकरी में आप आसानी से लोगों को प्रभावित कर पाएंगे. आपके व्यक्तित्व में अनुशासन की वृद्धि ही इस सकारात्मक परिणाम का मुख्य कारण है. पदोन्नति होने के योग हैं. काम के लिहाज से आप वर्कस्पेस पर बढ़िया प्रर्दशन करेंगे. परिवार के साथ आनंद आएगा. धर्म-कर्म और पूजा-पाठ में रुचि रहेगी. विद्यार्थियों को घर में अच्छी पढ़ाई कर सकेंगे. कुछ नई जानकारी मिल सकती है. सेहत को लेकर ध्यान और योग में मन लगा��ं. मन से भय दूर होगा.
कर्क राशि- लक्ष्मीनारायण योग और बुधादित्य योग के बनने से आर्टिफिशियल ज्वेलरी बिजनेस में आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा. बिजनेस से जुड़ी यात्रा आपके और आपके बिजनेस के लिए नए आयाम खोलेगी. जो भविष्य के आपके लिए नींव का पत्थर साबित होंगे. नौकरी में नई जिम्मेदारियां आपको मिल सकती हैं. वर्कस्पेस पर एक उत्कृष्ट दिन होगा. दिन आपको आध्यात्मिक बनाएगा. समय का पहिया अनुकूल दृष्टिगोचर हो रहा है. परिवार के साथ किसी शॉपिंग और घुमने की प्लानिंग बन सकती है. विद्यार्थियों को बढ़िया पढ़ाई कर सकेंगे. स्वास्थ्य ठीक रहेगा लेकिन, ठीक नहीं होने का वहम बना रहेगा.
सिंह राशि- इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल बिजनेस में आप अपने मैनेजमेंट के चलते अच्छी तरह से आगे बढ़ेगे लेकिन निर्णय लेने से पूर्व उसके बारे में अच्छी तरह सोच-विचार अवष्य कर लें और हो सकते तो परिवारजन की सलाह अवष्य लें. वित्तीय लाभ के संकेत हैं. वर्कस्पेस पर सकारात्मक और आसान दिन बिताएंगे. नौकरी में आत्मचिंतन से लाभ होगा. परिजनों के साथ मनोविनोद से आनंद प्राप्त होगा. किसी दूर के रिस्तेदार के यहां किसी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए यात्रा की प्लानिंग बन सकती है. एकाग्र होकर विद्यार्थियों को खुद को प्रेरित करने के लिए अच्छी किताबे पढे़. सेहत के मामले में दिन अच्छा रहेगा.
कन्या राशि- बाजार से रुका हुआ पैसा मिलने की संभावना नहीं है. आपको अपने गुस्सें और वाणी पर कंट्रोल रखना होगा वरना स्थितियां और बिगड़ सकती है. धैर्य पूर्वक और अपने शब्दों पर नियंत्रण रखना आपके लिए बेहतर रहेगा. नौकरीपेशा लोगों के काम से वरिष्ठ पद पर बैठे कुछ लोग नाखुश हो सकते हैं. राजनीतिक कार्यक्षेत्र में हालात सामान्य नहीं रहने से आपकी परेशानियां बढ़ेगी. पारिवारिक जीवन की गाड़ी पटरी पर नहीं चलेगी. आपके लिए बेहतर होगा दिन को शांति और संयम से बिताएं. विद्यार्थियों को के कुछ नया सीखने के प्रयास में कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. सेहत को लेकर सतर्क रहे.
तुला राशि- सुनफा योग, वासी योग, एन्द्र योग, लक्ष्मीनारायण योग और बुधादित्य योग के बनने से तकनीक आदि से जुडे व्यवसायी लोगों को सामान्य से अधिक लाभ कमाने की संभावना है. पार्टनर के मध्य समझ बढ़ेगी जिससे आपके बिजनेस विस्तार की प्लानिंग पर आपस में वार्तालाप हो सकती है. नौकरी में कुछ सकारात्मक सुनेंगे. कार्यक्षेत्र पर गलत काम करने से दूर रहें. अनावश्यक वाद-विवाद से दूर रहें. परिवार में अनावश्यक मानसिक चिंता हो सकती है. अविवाहितों के विवाह के लिए वार्तालाप हो सकती है. कोई अच्छा रिश्ता आपके लिए आ सकता है. विद्यार्थियों को लक्ष्य प्राप्ति के लिए भरसक प्रयास कर पाएंगे.
वृश्चिक राशि- लक्ष्मीनारायण योग और बुधादित्य योग के बनने से मीडिया बिजनेस में अचानक से कोई बड़ा सौदा आपको मिल सकता है. चुनावी महौल का आपके बिजनेस पर असर पड़ेगा. बिजनेस से जुड़ी यात्रा से आपके लिए शुभफलदायी साबित होगी. दिन आपके लिए सुखद और आनंददायक रहेगा. काम ��ंधे पर क्षणिक रूप से उलटा असर हो सकता है. सर्तक रहते हुए आप वर्कस्पेस पर कार्य करें विरोधी आपकी गलतियों की ताक में बैठे है. वर्कस्पेस पर हर खबर आपके लिए नहीं है, अतः कानों को विराम दें. आप अपने कार्य पर ध्यान देंगे तो आपके लिए दिन बेहतर साबित होगा. आप अपने जीवनसाथी द्वारा दी गई सलाह के आधार पर लाभ कमा सकते हैं. विद्यार्थियों को अपने फील्ड में व्यस्त रहेंगे. बढ़ते वजन का ध्यान रखें. व्यायाम जरूर करें.
धनु राशि- व्यापार में दिन कुछ मानसिक उलझन प्रदान करने वाला रहेगा. लेकिन दोपहर बाद आप अपनी मेहतन और कार्यक्षमता के बल पर और टीमवर्क से सफलता प्राप्त करते हुए ऑर्डर को पूरा करेंगे. वर्कस्पेस से बाधाएं और मुश्किलें अब दूर होने लगेंगी. आप सोचने की बजाय अपने काम पर अधिक ध्यान केंद्रित करें तो स्थितियां धीरे-धीरे आपके पक्ष में हो जाएंगी. जॉब में आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. आपके पारिवारिक जीवन में शांति बनी रहेगी. दूसरों की भावनाओं की कद्र कर सकेंगे. बच्चों के साथ दिन का आनंद लेंगे. उनके साथ दिन बिताएंगे. ये दिन खिलाड़ियों को को सकारात्मक रूप से सुदृढ़ बनाने वाला साबित हो सकता है.
मकर राशि- घर बनाने के समान से जुड़े व्यापार में बाधा और परेशानी आ सकती है. आपके कुछ कार्य बिगड़ सकते है. नकारात्मक विचार आपको परेशान करेंगे. नकारात्मकता को केवल और केवल सकारात्मकता से हराया जा सकता है. नौकरी में प्रशासनिक अधिकारियों के लिए ये दिन अशुभ रह सकता है. सरकारी कर्मचारियों को लालच में फंसाया जा सकता हैं, किसी प्रकार की कार्यवाही हो सकती है सतर्क रहे. किसी के बहकावें में न आए तो आपके लिए दिन बेहतर रहेगा. परिवार में मौन रहने में भलाई है. आपका काम बिना बाधा के आसानी से आगे नहीं बढ़ेगा. विद्यार्थियों को परीक्षा के पुनः होने से परेशान रहेंगे. मांसपेशियों का दर्द कष्ट दे सकता है.
कुंभ राशि- निर्माण कार्य के बिजनेस में नई प्लानिंग पर काम कर रहे है, तो दोपहर 12:15 से 2:00 के मध्य अनुकूल समय रहेगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. कोई पुराना बड़ा सरकारी ठेके आपकी झोली में आ जाने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. नौकरी में काम बनने के योग बन रहे हैं. कामकाज समय पर पूरे हो पाएंगे. वर्कस्पेस पर काम करने के लिए एक सकारात्मक दिन बीतने की संभावना है. विपरित लिंगी आपके कार्य के कारण आपकी ओर आकर्षित हो सकते है. पारिवारिक ज���वन सुखमय रहेगा. गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी. विद्यार्थियों का शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में चल रहा प्रयास फलीभूत होगा. आपके स्वास्थ्य सितारे बढ़िया हैं.
मीन राशि- मौसम परिवर्तन के चलते ड्राई फ्रूट्स के बिजनेस में लाभ. दोपहर बाद कोई अच्छी खबर मिल सकती है. बाजार में आप अपने दमखम का लोहा मनाने में सफलता प्राप्त करेंगे. नौकरीपेशा लोगों को आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं. कार्यक्षेत्र में कामकाज में आ रही रुकावटें इस दिन दूर हो सकती है. परिवार में माता-पिता की आशा और विश्वास से आत्मविश्वास बढ़ेगा. दाम्पत्य जीवन में खुशी का महोल बन सकता है, जीवनसाथी से आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है. विद्यार्थियों को अपने फील्ड में स्वयं को आगे रखने के प्रयास में जुटे रहेंगे. मांसपेशियों में खिंचाव और तनाव हो सकता है.
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Call Now: - +91-9878980338
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
Get to Know More About Astrologer Gaurav Sharma: www.astrologergauravsharma.com
#famousastrologer#astronews#astroworld#Astrology#Horoscope#Kundli#Jyotish#yearly#monthly#weekly#numerology#rashifal#RashiRatan#gemstone#real#onlinepuja#remedies#lovemarraigespecilist#prediction#motivation#happiness
0 notes
Text
Today Horoscope-
28 अक्टूबर को पंचांग के अनुसार सुबह 10:33 तक तृतीया तिथि फिर चतुर्थी तिथि रहेगी. आज सुबह 10:41 तक अनुराधा नक्षत्र फिर ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा. अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग व मालव्य योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा वृश्चिक राशि में रहेगे. शुभ कार्यों को करने के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ-अमृत का चैघडिया एंव दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चैघडिया रहेगा. वहीं सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक राहुकाल रहेगा. आइए जानते हैं आज का राशिफल- मेष राशि- चन्द्रमा 8वें घर में रहेंगे, जिससे ससुराल में समस्या हो सकती है . बिजनस में दिन कुछ खास नहीं रहेगा.मार्केट में स्वयं के ही अनैतिक कार्यों के कारण आपको बिजनस में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. प्राइवेट जॉब करने वालों को सैलरी में कमी और जॉब के जाने का डर सताएगा, लेकिन आप चिंता ना करे हालात जल्द ही सामान्य होंगे.वर्कस्पेस पर काम के सिलसिले में आपको मिले-जुले नतीजे हासिल होंगे.परिवार के सदस्यों के साथ प्यार और सद्भाव बनाए रखना चाहिए.संघर्ष की संभावना रहेगी.आध्यात्मिकता की ओर झुकाव हो सकता है.मन लगाकर अपने कार्य में जुट जाने से ही विद्यार्थी सफलता पा सकेंगे, जो मुश्किल लग रहा है.कोई स्वास्थ्य विकार आपको परेशान करेगा।
वृषभ राशि- विद्यार्थी अपने फिल्ड में टीचर का मान बढ़ाएंगे.आपका ब्रांड ग्राहकों की पसंद आएगा. टैक्स, लोन आदि संबंधी फाइलों को पूरी तरह व्यवस्थित रखें, क्योंकि किसी प्रकार की इंक्वायरी होना संभव है.वर्कस्पेस पर अपने अनुसार स्थितियों से लड़ने की आदत डालेंगे, जिससे आपको खुशी मिलेगी.नौकरी में अच्छा काम कर सकेंगे.जीवन साथी की अस्वस्थता की वजह से घर की व्यवस्था कुछ अस्त-व्यस्त रह सकती है.आज आपको परिवारिक लोगों का मनोबल बनाए रखने और व्यवस्था को उचित बनाने में आपका सहयोग जरूरी है.सेहत मे मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा।
मिथुन राशि- आज आपके शत्रु पराजित होंगे. आपके लिये फाइनेंशियली यह समय अच्छा कहा जा सकता है.वर्कस्पेस पर पिछली ��लतियों से सीख लेकर आप अपनी कार्य प्रणाली में भी सुधार करें.ऑनलाईन टीचिंग वालों के अच्छे लाभ होने की संभावना है.कार्यक्षेत्र में दिन लाभदायक रहेगा और आप अपने पेंडिंग वर्क को पूरा करने का प्लान बना सकते हैं.लेकिन कुछ बाधाओं से पार पाना होगा.बिजनस में आप आत्म विश्वास और कार्य कुशलता द्वारा स्थितियों को काफी हद तक बेहतर बनाने में सक्षम रहेंगे.भाइयों के साथ चल रहा कोई वाद-विवाद पारिवारिक सदस्य द्वारा हल हो जाएगा.खेलों से जुड़े लोग फिटनेस पर ध्यान दें.आपकी सेहत ठीक रहेगी.
कर्क राशि- संतान का सुख मिलेगा. आपका पारिवारिक जीवन उत्तम रहेगा लेकिन किसी के साथ मुद्दों पर बहस न करें.बिजनस करने वालों के कार्य की मार्केट में सराहना मिलेगी. लक्ष्मीनारायण और बुधादित्य योग के बनने से मार्केटिंग से जुड़े हुए लोगों को टारगेट पूरे करने के लिए योग्य व्यक्ति का साथ मिलेगा.धन संबंधी शुभ समाचार प्राप्त होंगे. साझेदारी में यदि बिजनेस है तो आपसी तालमेल ठीक रखें. वर्कस्पेस पर आपका आत्मविश्वास मजबूत होगा.नौकरी के सिलसिले में बेहतरीन नतीजे हासिल होंगे.दिन समझदारी से बिताएं.आप अपने जीवन साथी को लेकर चिंतित हो सकते हैं.व्यर्थ की बातचीत से दूर रहें.विद्यार्थियों का दिन उपलब्धियों भरा रहेगा.मुंह का संक्रमण आपको परेशान कर सकता है।
सिंह राशि- पारिवारिक सुख-सुविधाओ में कमी आएगी. बिजनस में कोई भी निर्णय लेते समय उसके अच्छे-बुरे पहलुओं पर विचार करना जरूरी है.सरकारी कर्मचारी लापरवाही न करें, कोई इंक्वायरी होने की आशंका है.कार्य क्षेत्र में आपको अपने द्वारा की गई मेहनत के उचित परिणाम तो हासिल नहीं होंगे, लेकिन फिर भी आप अपने प्रयास जारी रखें.इस समय पड़ोसियों के साथ किसी भी तरह के वाद-विवाद में न पड़ें, मामला और बढ़ सकता है.बेहतर होगा कि नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से संपर्क ही न रखें. स्पोर्टस मैन अपने फिल्ड पर एकाग्र नहीं हो पाएंगे. वाहन संभलकर चलाएं.
कन्या राशि- आपकी राशि में बुधादित्य योग के बनने से ब्लागिंग, वेब डिजाइनिंग का बिजनस करने वालों को व्यापार में सफलता मिलेगी.कर्मचारियों और स्टाफ का भी पूर्ण सहयोग मिलेगा.आर्थिक स्थिति ठीक बनी रहेगी.अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए कुछ खास प्रबंधन करेंगे.वेतनभोगी लोगों को कोई शुभ समाचार मिलने की संभावना है.वर्कस्पेस पर काम में मन लगेगा.आपके लंबित कार्य पूरे होंगे.सामाजिक और पारिवारिक क्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. विद्यार्थियों के लिए यह औसत दिन होगा.थकान और कार्यभार की अधिकता की वजह से सिर दर्द और ब्लड प्रेशर के बढ़ने जैसी समस्या आ सकती है.अपनी नियमित जांच करवाएं.
तुला राशि- आपके परिवार के सदस्यों के साथ आपके संबंध सामंजस्यपूर��ण रहेंगे. सुखी प्रेमजीवन से संतुष्ट रहेंगे.घर के वृद्धों का आशीर्वाद बना रहेगा. होम्योपैथी का व्यापार करने वालों को अच्छे नतीजे मिलेंगे. समय कुछ अनुकूल रहेगा. किसी भी कार्य को जल्दबाजी की बजाय धैर्यपूर्ण तरीके से करें. वर्कस्पेस पर आपको अपने ज्ञान और कौशल के लिए तारीफ सुनने को मिल सकती है. नौकरी चेंज का करने का मानस बना सकते है. “परिवर्तन संसार का नियम है समय के साथ संसार में हर चीज परिवर्तन के नियम का पालन करती है” विद्यार्थियों के लिए एक उत्कृष्ट दिन होगा.
वृश्चिक राशि- चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन विचलित रहेगा. शरीर में विटामिंस की कमी को दूर करने के लिए प्रयास करने होंगे. आर्थिक दृष्टिाकोण से आपके व्यापार को धन लाभ प्राप्त होगा. लक्ष्मीनारायण योग के बनने से बिजनस-इनकम में कुछ बढ़ोतरी होने की संभावना होगी.इससे आपका मन खुश होगा.दोपहर बाद कुछ कन्फ्यूजन की स्थितियां बनेगी जिससे आप निर्णय तक नहीं पहुंचेंगे, तब तक आपको बेचैनी रहेगी.नौकरी में काम के सिलसिले में आपको कुछ नीरसता का अनुभव करना पड़ेगा.कार्यक्षेत्र के मोर्चे पर हालात सामान्य रहेंगे.परिवार से जुड़े किसी काम के सिलसिले में आपकी प्रशंसा होगी.भौतिक सुखों में रुचि ले सकते हैं.दाम्पत्य जीवन अच्छा रहेगा और जीवनसाथी से निकटता बढ़ेगी.विद्यार्थी मस्ती के मूंड में रहेंगे.
धनु राशि- बिजनेस में आप मनचाहे तरीके से अपना काम न कर पाने के कारण आप स्वयं पर नाराज होंगे आपका मन नहीं लगेगा. आप उग्र स्वभाव वाले और चिड़चिड़े रहेंगे. इसे नियंत्रित करने का प्रयास करें. वर्कस्पेस पर आपको नियमित गतिविधियों में अतिरिक्त प्रयास करना होगा. जॉब में किसी से झड़प हो सकती है, इसलिए सावधानी बरतें. वैवाहिक जीवन में कुछ अनबन हो सकती है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को कुछ मानसिक तनाव रहेगा. आपकी सेहत बिगड़ सकती है, बीमार होने के योग हैं.
मकर राशि- वर्कस्पेस पर लगन से अपने काम को अंजाम देंगे.कुछ मुद्दों को लेकर आप थोड़े चिंतित हो सकते हैं. नौकरी पेशा लोगों का अधिकतर समय मीटिंग वगैरह में ही व्यतीत हो जाएगा. मसालों का बिजनस करने वाले कुछ लाभ हासिल करेंगे. बुधादित्य योग के बनने से कोई अच्छा ऑफर या आर्डर मिल सकता है. जिसकी वजह से अतिरिक्त आय की स्थिति भी बनेगी. नया बिजनेस आइडिया आपके बिजनेस में वृद्धि करेगा. जीवनसाथी के साथ भावनात्मक लगाव रहेगा.आपका पूरा ध्यान परिवार पर केंद्रित रख सकेंगे.“परिवार साथ रहने से नहीं बल्कि साथ जीने से बनता है.” विद्यार्थियों के लिए बेहतर दिन साबित हो सकता है.कुछ लोगों को मांसपेशियों में दर्द परेशान कर सकता है. कुंभ राशि- विद्यार्थी अपने फिल्ड में मेहनत के साथ जुटे रहेंगे. बिजनेस से जुड़े लोग अब प्रसन्न रहेगें. क्योकि आप का हर अटका काम बनेगा. ट्रर्स ट्रेवल्स एण्ड ट्रांसर्��ोटेषन के बिजनस में सहयोगियों के साथ आपके संबंध मजबूती प्राप्त करेंगे. आपका कोई महत्वपूर्ण काम भी पूरा हो सकता है.किसी सकारात्मक प्रवृत्ति के व्यक्ति से वार्तालाप होगा और आपकी विचारधारा में भी उचित परिवर्तन आएगा. नौकरी में अपने वरिष्ठ लोगों के साथ आपकी समझ सामंजस्यपूर्ण रहेगी. वर्कस्पेस पर आपको शांति और विनम्रता से बात कर आप अपना व दूसरों के कार्य को आसानी से कर लेंगे.किसी निकट संबंधी से चल रहे मतभेद दूर होने से मन प्रसन्न रहेगा. पेट संबंधित तकलीफ हो सकती है.
मीन राशि- खाद्य बिज का बिजनस इस समय तेजी पकड़ेगा. लेकिन साथ ही कुछ पेशेवर मुद्दों को लेकर चंतित रहेंगे. कार्यस्थल पर आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं.खुद के लिए छोटे-छोटे लक्ष्य बनाए रखें, ये आपके लिए अत्यंत आवश्यक होगा. जब तक आपका विश्वास बढ़ता नहीं, तब तक आप किसी भी काम को आगे नहीं बढ़ा पाएंगे. अन्य लोगों का साथ आपको प्राप्त हो रहा है, फिर भी आप भरोसा नहीं कर पाएंगे. धार्मिक कार्यों में रूचि लेंगे, कुछ राशि भी खर्च करेंगे. खिलाड़ियों के लिए दिन अनुकूल रहेगा.
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Call Now: - +91-9878980338
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
Get to Know More About Astrologer Gaurav Sharma: www.astrologergauravsharma.com
#famousastrologer #astronews #astroworld #Astrology #Horoscope #Kundli #Jyotish #yearly #monthly #weekly #numerology #rashifal #RashiRatan #gemstone #real #onlinepuja #remedies #lovemarraigespecilist #prediction #motivation #happiness
0 notes