#उत्तरदिनाजपुर
Explore tagged Tumblr posts
Text
उत्तर बंगाल सफर के दूसरे दिन आज रायगंज पहुंचेंगी ममता बनर्जी
उत्तर दिनाजपुर,21 फ़रवरी। उत्तर बंगाल सफर के दूसरे दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को उत्तर दिनाजपुर पहुँच रही है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शहर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। हैलीपैड ग्राउंड से लेकर सर्किट हॉउस, रायगंज रवीन्द्रभवन, हेमताबाद थाना मैदान सभी जगह सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार दक्षिण दिनाजपुर के गंगारामपुर में कार्यक्रम समाप्त के बाद मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से रायगंज के उदयपुर हेलीपैड पर उतरेगी। दोपहर चार बजे मुख्यमंत्री रायगंज के रवीन्द्रभवन में दोनों दिनाजपुर के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। फिर करनजोड़ा सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद कल हेमताबाद थाना मैदान में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। Read the full article
#उत्तरदिनाजपुर#उत्तरबंगाल#करनजोड़ासर्किटहाउस#कार्यक्रम#गंगारामपुर#दक्षिणदिनाजपुर#प्रशासनिक#ममताबनर्जी#मुख्यमंत्रीममताबनर्जी#रायगंज#रायगंजरवीन्द्रभवन#व्यवस्था#सर्किटहॉउस#सुरक्षा#हेमताबादथाना#हेलीकाप्टर#हैलीपैडग्राउंड
0 notes
Text
लॉरी की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत
रायगंज, 13 फरवरी । उत्तर दिनाजपुर के रायगंज थाने के बारोदुअरी इलाके में मंगलवार सुबह 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मछली लदे एक लॉरी की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के खिलाफ स्थानीय लोगों ने करीब एक घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग का अवरोध कर सड़क जाम कर दिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह रायगंज थाने के लखनिया गांव निवासी विश्वनाथ बर्मन मोटरसाइकिल से रायगंज से घर लौट रहे थे। इस बीच बारोदुअरी इलाके में 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मछली से लदे तेज रफ़्तार एक वाहन ने उसे जोरदार धक्का मारा जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद लॉरी चालक फरार हो गया। हादसे के बाद लोगों ने राजमार्ग अवरुद्ध कर विरोध प्रदर्शन किया। रायगंज पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत कराया Read the full article
#उत्तरदिनाजपुर#घटना#घटनास्थल#बाइकसवार#बारोदुअरी#मोटरसाइकिल#रायगंज#रायगंजथाने#रायगंजपुलिस#राष्ट्रीयराजमार्ग#लखनिया#लॉरीकीटक्कर#विरोधप्रदर्शन#विश्वनाथबर्मन
0 notes
Text
मोटरसाइकिल व जेसीबी की टक्कर में दो की मौत
उत्तर दिनाजपुर , 29 जनवरी। उत्तर दिनाजपुर जिले के इटाहार में मोटरसाइकिल व जेसीबी के बीच आमने सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी। इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतकों की शिनाख्त सहदेव सरकार एवं नित्यानंद सरकार के रूप में की गयी है। सहदेव पेशे से श्रमिक थे. वहीं नित्यानंद एक प्राइमरी स्कूल का शिक्षक था. घायल युवक का नाम रामभरत सरकार बताया जा रहा है। ये सभी इटहार के पतिराजपुर के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार तीनो मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल भोलागाछी इलाके में विपरीत दिशा से आ रहे एक जेसीबी से जा टकराई। तीनो को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सको ने स��देव सरकार व नित्यानंद सरकार को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल रामभरत सरकार का इलाज रायगंज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में चल रहा था। बाद में चिकित्सकों नमे उसे मालदा मेडिकल कॉलेज व् अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल भेज कर जाँच शुरू कर दी है। घटना के बाद से जेसीबी का चालक फरार चल रहा है। Read the full article
0 notes