#ईएमआई प्रीमियम भुगतान
Explore tagged Tumblr posts
krazyshoppy · 2 years ago
Text
अब इंश्योरेंस का प्रीमियम भरने के लिए मिलेगा लोन, जाने कैसे
अब इंश्योरेंस का प्रीमियम भरने के लिए मिलेगा लोन, जाने कैसे
Insurance Premium update: वर्तमान समय में ज्यादातर लोग अपना इंश्योरेंस जरूर कराते हैं, जिससे वह अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित कर सकें. कई बार आपके जीवन में ऐसे मोके आते है, जब आपके पास क़िस्त भरने के पैसे नहीं होते. ध्यान रहे, अगर आप इंश्योरेंस का प्रीमियम (Insurance Premium) नहीं भरते हैं तो आपका इंश्योरेंस रद्द हो सकता है, लेकिन अब आप बीमा की किस्त लोन लेकर चुका (Payment By Loan) सकते…
View On WordPress
2 notes · View notes
kisansatta · 4 years ago
Photo
Tumblr media
ध्यान दें : देश में सबसे सस्ता होम लोन, जाने पूरी ख़बर
नई दिल्ली। अब होम लोन की ब्याज दरों को लेकर सरकारी बैंकों, निजी क्षेत्र के बैंकों और नॉन बैंकिंग हाउसिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) के बीच कंपीटिशन छिड़ सकता है। कारण यह है कि अग्रणी सरकारी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) ने होम लोन की ब्याज दरें 6.7 प्रतिशत तक कम कर दी है। यह ईबीएलआर से जुड़ी दर है और उन्हीं ग्राहकों को यह दर ऑफर किया जाता है, जिनका सिबिल स्कोर 700 से ऊपर है। बहुत से लोग घर खरीदने के लिए होम लोन की मदद लेते हैं। अगर आप भी होम लोन लेने की सोच रहे हैं, आप ब्याज दर जरूर देखेंगे। इस गिरती ब्याज दर व्यवस्था में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd) सहित लगभग सभी बैंकों ने अपने होम लोन की दरों में कटौती की हैं। कुछ बैंकों की दरें 7 फीसदी से भी नीचे आ गईं हैं, जो कि होम लोन लेने वालों के लिए बहुत अच्छा मौका साबित हो सकता है। आइए जानते हैं कि कौन से बैंक हैं, जहां से 7 फीसदी से कम सालाना ब्याज दर पर होम लोन लिया जा सकता है।
बैंक ऑफ बड़ौदा- 6.85 फीसदी बैंक ऑफ इंडिया- 6.85 फीसदी सेंट्रल बैंक- 6.85 फीसदी केनरा बैंक- 6.90 फीसदी पंजाब एंड सिंध बैंक- 6.90 फीसदी ��ूको बैंक- 6.90 फीसदी एचडीएफसी लिमिटेड- 6.90 फीसदी एचडीएफसी बैंक- 6.95 फीसदी एसबीाई- 6.95 फीसदी आईसीआईसीआई बैंक- 6.95 फीसदी पंजाब नेशनल बैंक- 7 फीसदी
आत्मनिर्भर बनने के लिए सरकार दे रही 5 लाख रुपये
इस बात का भी हमें ध्यान रखना होगा होम लोन लेते समय सिर्फ कम ब्याज दर पर ही ध्यान नहीं देना चाहिए। ब्याज दर के अलावा आपको लेंडर्स की विश्वसनीयता और अन्य चार्जेज की भी जांच करनी होगी, जो कि हर बैंक में अलग-अलग हो सकते हैं। क्रेडिट स्कोर में बदलाव के साथ रिस्क प्रीमियम में भी बदलाव आता है। तो , अगर आपने होम लोन लिया है, तो क्रेडिट कार्ड के भुगतान में देरी जैसी लापरवाहियों से आप पर होम लोन ईएमआई का बोझ बढ़ सकता है। इसलिए आप तिमाही के मुताबिक अपना क्रेडिट स्कोर चेक करते रहें।
ग्रेजुएट्स के लिए 49 हजार रूपए तक की निकली नौकरियां, ऐसे करे अप्लाई
  https://kisansatta.com/note-cheapest-home-loan-in-the-country-know-the-whole-news/ #HindiNews, #HomeLone, #India hindi news, home lone, india Business, In Focus, National, Top, Trending #Business, #InFocus, #National, #Top, #Trending KISAN SATTA - सच का संकल्प
0 notes
merisahelimagazine · 5 years ago
Text
कैसे उठाएं बचत खाते का लाभ? (Benefits Of Savings Bank Account)
Tumblr media
हम में से ��़्यादातर लोगों का बैंक के ��ाथ पहला रिश्ता सेविंग्स अकाउंट के माध्यम से ही जुड़ता है. सेविंग्स अकाउंट पैसे जमा करने, निवेश करने व बिलों का भुगतान करने का सबसे सुरक्षित व आसान माध्यम है, लेकिन सेविंग्स अकाउंट पर मिलनेवाला ब्याज बेहद कम है. फ़िलहाल इस पर 3.5 से लेकर 4 फ़ीसदी सालाना ब्याज ही मिलता है. पर इतना कम ब्याज मिलने के बावजूद आप अपने सेविंग्स अकाउंट से इन तरीक़ों से फ़ायदा उठा सकते हैं. ऑटो स्वीप का उठाएं लाभ
सेविंग्स अकाउंट की रक़म को बढ़ाने के लिए कई बैंक ऑटो स्वीप या टू इन वन एफडी की सुविधा देते हैं. इसके तहत अगर आपके खाते में एक सीमा से अधिक राशि जमा हो जाती है, तो बैंक ख़ुद ही इस रक़म को एफडी में बदल देता है. इस तरह आप अपनी रक़म पर सेविंग्स अकाउंट की तुलना में काफ़ी ज़्यादा ब्याज हासिल कर सकते हैं. ऐसे खातों में फिक्स्ड डिपॉज़िट का रिटर्न मिलता है और बचत खाते की तरह अपनी ज़रूरत के अनुसार पैसे निकालने की सुविधा भी रहती है. इस खाते से आप जब चाहें, अपना पैसा निकाल भी सकते हैं. इस प्रणाली को रिवर्स ऑटो स्वीप कहते हैं. इसमें एफडी तोड़ दी जाती है और आपका पैसा फिर से सामान्य बचत खाते में पहुंचा दिया जाता है. टू इन वन या फिर ऑटो स्वीप सुविधा का फ़ायदा लेना बेहद आसान है. इसके लिए आपको अपने संबंधित बैंक से संपर्क करना होगा. बैंक आपके खाते में जमा एक न्यूनतम राशि के ऊपर की रक़म को एफडी में जमा कर देता है. आपको बता देते हैं कि एक साल के लिए एफडी पर ब्याज दर 7.5% के आस-पास है, जबकि आम बचत खाते में 4 फ़ीसदी की दर से ब्याज मिलता है. यानी आप इसके ज़रिए दो गुना ब्याज का लाभ उठा सकते हैं. उदाहरण के लिए आपके बचत खाते में 2 लाख रुपए हैं और आप इसे एक साल तक बैंक में जमा रखते हैं, तो आपको इस राशि पर बैंक 4 फ़ीसदी की दर से 8,000 रुपए का ब्याज देगा, लेकिन अगर आपने 10,000 रुपए से ऊपर की रक़म पर ऑटो स्वीप की सुविधा ले रखी है, तो आपकी 1 लाख 90 हज़ार की राशि पर 15,200 रुपए का ब्याज मिलेगा. ऑटो स्वीप एफडी का फ़ायदा उठाने के लिए सबसे ज़रूरी चीज़ यह है कि आपके खाते में एफडी की न्यूनतम सीमा के बराबर राशि होनी चाहिए. उदाहरण के तौर पर आपका बैंक 10 हज़ार रुपए पर एफडी की सुविधा देता है. ऐसे में अगर आपके खाते में किसी दिन इससे कम रक़म हो जाती है, तो बैंक अपने आप आपकी एफडी तोड़ देगा. हालांकि रक़म जमा होने पर आपकी नई एफडी चालू भी हो जाती है.
और भी पढ़ें: फाइनेंशियल प्लानिंग से जुड़ी टॉप 6 ग़लतफ़हमियां (Top 6 Myths Of Financial Planning)
निवेश के लिए बचत खाता
आप निवेश के लिए सेविंग्स अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें महीने की एक तय तारीख़ को बचत खाते से पैसे कटकर निवेश हो जाते हैं. शेयरों में निवेश के लिए सेविंग अकाउंट होल्डर्स थ्री इन वन यानी इंवेस्टेमेंट, ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं. पीपीएफ, एफडी, इंश्योरेंस और अन्य निवेश उत्पादों में भी इंटरनेट बैंकिंग के ज़रिए निवेश किया जा सकता है.
स्पेसिफिक अकाउंट खोलें
बैंकों में तरह-तरह के सेविंग्स अकाउंट्स जैसे- किड्स सेविंग्स अकाउंट, सीनियर सिटिज़न सेविंग्स अकाउंट्स, यूथ सेविंग्स अकाउंट होते हैं. इन सेविंग्स अकाउंट का इंट्रेस्ट रेट अपेक्षाकृत ज़्यादा होता है
बिलों का भुगतान
सेविंग्स अकाउंट का इस्तेमाल आप अपने कैश मैनेजमेंट सिस्टम की तरह कर सकते हैं. इसकी मदद से बिजली-गैस इत्यादि बिलों का पेमेंट, टैक्स का पेमेंट, लोन की ईएमआई और इंश्योरेंस का प्रीमियम आसानी से दिया जा सकता है. कई इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल ग्राहकों को स्नैपशॉट उपलब्ध कराते हैं. इसमें उनके खाते से जुड़े सभी निवेशों को देखा जा सकता है.
बैंक के साथ रिश्ते
बचत खाते के आधार पर बैंक आपको अन्य तरह के बेनीफिट्स की भी पेशकश करते हैं. इसमें क्रेडिट कार्ड, प्री अप्रूव्ड लोन, ओवरड्राफ्ट की सुविधा व कई तरह की ख़रीद पर डिस्काउंट इत्यादि शामिल हैं.
और भी पढ़ें: चेक बाउंस होने पर करें धारा 138 का इस्तेमाल (What Is Section 138 For Cheque Bouncing?)
शिल्पी शर्मा
0 notes
mastereeester · 4 years ago
Text
आर्थिक मंदी के कारण देश में बढ़ रहे किस्त बाउंस के मामले, जून में 45% कर्जदारों की किस्त हुई बाउंस
आर्थिक मंदी के कारण देश में बढ़ रहे किस्त बाउंस के मामले, जून में 45% कर्जदारों की किस्त हुई बाउंस
राष्ट्रीय स्वचालित क्लियरिंग हाउस (NACH) प्लेटफॉर्म पर ऑटो-डेबिट किस्त बाउंस में जून महीने में उछाल आया है। जून में किस्त बाउंस के मामले बढ़कर 45 फीसदी पर पहुंच गए हैं। बीते 6 महीने में ये दर 31-38 फीसदी के बीच रही। NACH द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार क़िस्त बाउंस की कुल रकम 26,850 करोड़ रुपए जो कुल 6 महीने का का 38 फीसदी है। इनमें ज्यादातर लेनदेन ईएमआई भुगतान, बीमा प्रीमियम डेबिट या एसआईपी के जरिए…
View On WordPress
0 notes
fintechsolutionsikar · 4 years ago
Text
बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन
बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन की फीस और शुल्क
अपनी कार ऋण पर बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा लगाए जाने वाले मुख्य शुल्क और शुल्क नीचे दी गई तालिका में उल्लिखित हैं:
वर्ग
प्रभार
ब्याज की  दर
8.95% प्रति वर्ष  से शुरू  होता है कार  लोन: आवेदक की जोखिम  रेटिंग के  आधार पर  एक वर्षीय  एमसीएलआर + स्ट्रेटेजिक प्रीमियम  + ब्याज दर  0.25% से लेकर  2% तक होती  है। कारपोरेट्स को कार लोन: एक  साल की  एमसीएलआर + रणनीतिक प्रीमियम + 0.25% की  ब्याज दर
प्रक्रमण संसाधन  शुल्क
ऋण राशि  का 0.50% जो  लाभ लिया  जाता है। हालांकि,  प्रसंस्करण शुल्क  के रूप  में वसूल  की जाने  वाली अधिकतम  राशि रु।  10,000 होगी।
फौजदारी आरोप
शून्य
प्री-पेमेंट  पेनल्टी
शून्य
वर्तमान में, एक साल का MCLR 8.40% है।
बैंक ऑफ बड़ौदा कार ऋण की सुविधाएँ
बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन की मुख्य विशेषताएं नीचे दी गई तालिका में उल्लिखित हैं:
·         कार की ऑन-रोड कीमत का 90% तक वित्त पोषण किया जा सकता है।
·         लोन की अधिकतम राशि रु। 1 करोड़ है।
·         ब्याज दरों की गणना आवेदक के क्रेडिट स्कोर पर निर्भर है और यह दैनिक कम करने वाले संतुलन पर किया जाता है।
·         आपका क्रेडिट स्कोर कम से कम 725 होना चाहिए।
·         कार लोन की चुकौती अवधि 84 महीने तक हो सकती है।
·         प्रसंस्करण शुल्क अधिकतम 10,000 रुपये तक की ऋण राशि का 0.50% है।
·         वेतनभोगी कर्मचारी, कॉरपोरेट्स, अनिवासी भारतीय (एनआरआई), पेशेवर और व्यवसायी कार ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
·         बैंक ऑफ बड़ौदा वित्तपोषित की जा रही कार को हाईटेक करेगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा कार ऋण के लाभ
बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा प्रदान किए गए कार ऋण के मुख्य लाभ नीचे दिए गए हैं:
·         प्रसंस्करण समय त्वरित है
·         न्यूनतम दस्तावेज
·         कोई फौजदारी शुल्क नहीं
·         कोई प्री-पेमेंट पेनल्टी नहीं
·         कोई अग्रिम अग्रिम मासिक किस्तों (EMI) का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है
·         कम भुगतान
·         आकर्षक ब्याज दर
·         यदि आपके पास एक अच्छा क्रेडिट इतिहास है, तो ब्याज दर में 0.25% की कमी प्रदान की जाती है
बैंक ऑफ बड़ौदा कार ऋण पर ईएमआई की गणना कैसे करें
ईएमआई की गणना करते समय विभिन्न कारकों जैसे प्रोसेसिंग शुल्क, ऋण अवधि, ब्याज की दर और ऋण राशि पर विचार किया जाता है। EMI की गणना के लिए आप बैंकबाजार बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन EMI कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं ।
ईएमआई की गणना करने की प्रक्रिया आसान है और इसे जल्दी से पूरा किया जा सकता है।
Loan Amount
1,00,000
                            1L
> 30L
Interest Rate
8
  1%
30%
Loan Tenure
12
 Months
 12M
84M
Processing Fee 
Calculate
Your Monthly Loan EMI :  8,699
Apply Now
Break-up of total amount payable
Loan Amount
1,00,000
Total Interest Due
4,386
Processing Fee
0Total Amount Payable
1,04,386
Your Amortization Details (Yearly/Monthly)
Your debt repayment schedule regular instalments over a period of time.
बैंक ऑफ बड़ौदा कार ऋण के लिए आवेदन कैसे करें
बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट पर
·         बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
·         'वाहन ऋण' पर क्लिक करें, जो 'ऋण' टैब के अंतर्गत पाया जा सकता है।
·         अगले पेज पर 'कार लोन' सेक्शन के तहत 'अप्लाई नाउ' पर क्लिक करें।
·         अगले पृष्ठ पर, आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, राज्य, शहर, कार का मॉडल और मॉडल और सत्यापन कोड दर्ज करना होगा।
·         कंसेंट बॉक्स पर चेक करें और 'सबमिट' पर क्लिक करें।
·         उपरोक्त कदम पूरा होते ही बैंक ऑफ बड़ौदा प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेगा।
बैंक की शाखा में जाना
आप बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट पर भी आवेदन पत्र डाउनलोड कर बैंक शाखा में जमा कर सकेंगे। फॉर्म https://www.bankofbaroda.in/writereaddata/Images/pdf/Car-Personal-loan-new.pdf पर डाउनलोड किया जा सकता है। फॉर्म जमा करने से पहले सभी प्रासंगिक विवरण भरना होगा।
पात्रता मापदंड
नीचे दिए गए व्यक्ति बैंक ऑफ बड़ौदा से कार ऋण प्राप्त करने में सक्षम होंगे:
·         वेतनभोगी कर्मचारी
·         पार्टनरशिप फर्म पार्टनर, प्रोपराइटरशिप फर्म प्रोपराइटर और प्राइवेट एंड पब्लिक लिमिटेड कंपनी के निदेशक हैं
·         भारतीय मूल का व्यक्ति (POI)
·         एनआरआई
·         किसान, पेशेवर और व्यापारी
·         कॉर्पोरेट्स
कार लोन का उपयोग नए स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी), मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (एमयूवी) और निजी उपयोग के लिए यात्री कारों की खरीद के लिए किया जा सकता है।
बैंक ऑफ बड़ौदा से कार ऋण प्राप्त करने के लिए पात्रता मानदंड जो मिलना चाहिए, नीचे दिए गए हैं:
·         ऋण लेने के समय उधारकर्ता और सह-आवेदक की न्यूनतम आयु क्रमशः 21 वर्ष और 18 वर्ष होनी चाहिए।
·         उधारकर्ता और सह-आवेदक ऋण समाप्त होने के समय 70 वर्ष से अधिक नहीं हो सकते।
·         आवेदक का क्रेडिट स्कोर कम से कम 725 होना चाहिए।
·         योग्यता आपकी पुनर्भुगतान क्षमता पर आधारित है और नीचे दी गई तालिका में वर्णित विवरणों पर आधारित है:
  वर्ग
सकल मासिक आय (जीएमआई) और औसत वार्षिक आय
कुल कटौती का प्रतिशत (%)
वेतनभोगी
GMI 50,000 रुपये से  कम है
60
GMI रु। 50,000 से  ऊपर है  लेकिन रु  .1.5 लाख से  कम है
70
GMI 1.5 लाख रुपये  से अधिक  है
80
अन्य
पिछले 2 वर्षों में औसत  वार्षिक आय  रु .6 लाख  से कम  है
60
पिछले 2 वर्षों में औसत  वार्षिक आय  रु .6 लाख  से ऊपर  है
80
 दस्तावेज़
वेतनभोगी कर्मचारियों और स्व-नियोजित व्यक्तियों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले दस्तावेज़ अलग-अलग हैं। प्रस्तुत किए जाने वाले दस्तावेज़ नीचे दिए गए हैं:
स्व नियोजित
·         पहचान प्रमाण
·         पते का सबूत
·         आयकर रिटर्न
·         लाभ और हानि खाता विवरण के साथ बैलेंस शीट
वेतनभोगी
·         पते का सबूत
·         पहचान प्रमाण
·         फॉर्म 16
·         बैंक कथन
·         वेतन पर्ची
यदि कोई अन्य दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता हो, तो आप बैंक से संपर्क कर सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा कार ऋण पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (एफएक्यू)
1.    मुझे बैंक ऑफ बड़ौदा कार ऋण आवेदन पत्र कहां मिल सकता है?
बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन के लिए आवेदन फॉर्म बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से उनके 'डाउनलोड' सेक्शन से डाउनलोड किया जा सकता है। आप बैंक के निकटतम शाखा कार्याल��ों में से एक पर जाने पर भी विचार कर सकते हैं और वहां से आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
2.    क्या मेरे बैंक ऑफ बड़ौदा कार ऋण की स्थिति को ट्रैक करना संभव है?
हां, आपके बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन की स्थिति की जांच करना संभव है। यदि आपने बैंक के आधिकारिक पोर्टल का उपयोग करके कार ऋण के लिए आवेदन किया है, तो आप अपने ऋण की स्थिति जानने के लिए लॉग इन कर सकते हैं। दूसरी ओर, यदि आपने बैंक-बाजार जैसी किसी तृतीय-पक्ष वेबसाइट के माध्यम से ऋण के लिए आवेदन किया है, तो आप स्थिति की जांच करने के लिए अपने बैंकबाजार प्रोफ़ाइल में लॉग इन कर सकते हैं। आपके द्वारा पंजीकृत किए गए ईमेल आईडी और फोन नंबर पर नियमित ईमेल और एसएमएस अपडेट के माध्यम से आपके कार ऋण की स्थिति के बारे में बैंकबाजार द्वारा आपको सूचित किया जाएगा।
3.    क्या केवल CNG-LPG गैस किट की स्थापना के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन स्वीकृत किया जा सकता है?
हां, बैंक ऑफ बड़ौदा ने विशेष रूप से 0.25 लाख तक की सीएनजी-एलपीजी गैस किट की स्थापना के लिए ऋण राशि स्वीकृत की है।
4.    बैंक ऑफ बड़ौदा कार ऋण के बारे में अधिक जानकारी के लिए ग्राहक ग्राहक से कैसे संपर्क कर सकते हैं?
ग्राहक निम्नलिखित 24-घंटे टोल-फ्री नंबरों का उपयोग करके हमारे अनुकूल कस्टमर केयर हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकते हैं और बैंक ऑफ बड़ौदा कार ऋण के बारे में किसी भी प्रश्न के साथ मदद करने में उन्हें खुशी होगी।
·         1800 22 33 44
·         1800 258 44 55
·         1800 102 44 55
आप बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट पर उत्पाद पूछताछ और शिकायत ऑनलाइन भी कर सकते हैं।
5.    क्या मैं उपयोग किए गए वाहन के लिए ऋण ले सकता हूं?
हां, बैंक ऑफ बड़ौदा उपयोग किए गए वाहनों के लिए ऋण प्रदान करता है। कार 3 साल ��े अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए।
0 notes
jokess1 · 5 years ago
Link
Tumblr media
नीरज बधवार तस्वीरें, अंग्रेज़ी अख़बार का वह महत्वपूर्ण 'कॉन्टेंट' हैं, जिनसे गुज़रते हुए हिंदीभाषी पाठक उसके पन्ने पलटता है। मैं भी यही कर रहा हूं। तस्वीरें देख रहा हूं और साढ़े तीन रूपये की बर्बादी की आत्मग्लानि के भंवर में फंसने से खुद को बचा रहा हूं। बहुत-सी सुंदर बालाएं इस रेस्क्यू ऑपरेशन में मेरी मदद कर रही हैं। एक जगह पैंतीस हज़ार की 'सस्ती ��एमआई' पर मर्सीडिज खरीदने का ऑफर है। ऑफर ठुकरा मैं आगे बढ़ता हूं। जिस पन्ने पर अब मेरी निगाह पड़ी है, वह मेरे घर बैठने के सख़्त खिलाफ है। जगह-जगह घूमने-फिरने के दसियों ऑफर हैं। कोई बीस हज़ार में तीन दिन मनाली घूमा रहा है तो कोई नब्बे हजार में ऑस्ट्रेलिया ले जा रहा है। किसी की दिली ख़्वाहिश है कि बस एक बार उसके कहने पर मैं डेढ़ लाख का मामूली भुगतान कर यूरोप हो आऊं। पढ़ते-पढ़ते अचानक मुझे घनश्याम की याद आ गई, जो कल ही मेरठ जाने के लिए मुझसे डेढ़ सौ रूपये ले गया है। इस वादे के साथ कि तीन दिन में वापिस आ जाएगा क्योंकि इन्हीं पैसों से आगे मुझे भी घर जाना है। एक बार फिर अख़बार पर नज़र पड़ती है। विज्ञापन कहता है कि दो साल के लिए आठ हज़ार की ईएमआई पर मैं अमेरिका भी घूम सकता हूं। विज्ञापन मुझे जल्दी करने के लिए कह रहा है। तभी मोबाइल की घंटी बजती है। दूसरी तरफ घनश्याम है। वह बता रहा है कि उसे पीलिया हो गया है। आने में देरी हो जाएगी। इससे पहले कि मैं कुछ और पूछता वह यह कहते हुए फोन काट देता है कि 'रोमिंग लग रही है'। सामने रोम घुमाने का भी प्रस्ताव है। वेनिस ले जाने की व्यवस्था है। तीन दिन और चार रातों के एवज़ में पचास हज़ार की मांग है। दो महीने पहले एक एलआईसी एजेंट मिला। जिस तरह महिलाएं डेढ़ सौ की रेंज बता दुकानदार को 'बढ़िया सूट' दिखाने को कहती हैं। उसी तरह मैंने भी हज़ार-बारह सौ के सालाना प्रीमियम पर उसे 'बढ़िया स्कीम' बताने के लिए कहा। उसने विस्तार से योजना समझाई, जिसका हासिल यह था कि अगर मैं सभी किस्तें देता रहूं तो बारह साल बाद मुझे बीस हज़ार की 'रक़म' मिलेगी। (बीस हज़ार के साथ 'रक़म' का इस्तेमाल उसने मेरा मन खुश करने के लिए किया था।) मैं सोचने लगा कि अगर बारह साल तक दिन-रात मेहनत कर रुपया जोड़ूं तो भी सिंगापुर में तीन दिन और चार रातें नहीं गुज़ार सकता। मुझे घबराहट होती है। सोचता हूं कि आख़िर मेरी ज़िंदगी की किताब में अख़बार का यह पन्ना कब जुड़ेगा? मुझे आज भी याद है, हमारे गांव में जब कोई बाहर से आता तो दो-चार दिन बाद बेचैन हो उठता। बावजूद यह जानते हुए कि आठवीं तक एक राजकीय स्कूल के अलावा पूरे गांव में कोई पक्की इमारत नहीं है, वह घुमाने की डिमांड करता। मजबूरी में उसे साइकल पर बैठाकर गांव से दो किलोमीटर दूर पानी की टंकी दिखाने ले जाते। टंकी से रिसाव के चलते उसके आस-पास उग आई घास दिखाते। ऊंचाई और हरियाली एक साथ देख वह बेचारा निहाल हो जाता। उस गरीब को मज़ा आ जाता। दुनिया लाखों खर्च कर ऐफिल टावर देखने जाती है। मगर सरकार की मां बदौलत इस देश में आज भी इतना पिछड़ापन है कि लोग पानी की टंकी में भी आश्चर्य और उत्तेजना ढूंढ लेते हैं। कल ही दो दिन की बारिश के बाद पड़ोस में रहने वाले सज्जन कह रहे थे कि मज़ा आ गया। बिल्कुल शिमला जैसा मौसम हो गया। मैं जानता हूं कि वह कभी शिमला नहीं गए। फिर भी हर बारिश पर हल्ला कर घोषणा कर देते हैं कि मौसम शिमला जैसा हो गया। पिता की इस घोषणा के बाद बच्चे शिमला जाने की मांग नहीं करते। पकौड़े खाते समय बीवी भी यही सोचती है कि वह शिमला में बैठी है। मैं सोचता हूं.....एक ही बारिश में दिल्ली को शिमला बना भगवान इंद्र ने ट्रेवल एजेंसियों की रोज़ी पर लात मार दी। हे प्रभु! मुझ पर भी कृपा करो। जानता हूं तुम बीमारी के नहीं, बारिश के देवता हो...फिर भी घनश्याम को जल्दी ठीक कर दो। मुझे भी घर जाना है।
from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/2lRBFkQ
0 notes