#आरबाल्की
Explore tagged Tumblr posts
moviepopcorn-180 · 13 days ago
Text
घूमर फिल्म/मूवी रिव्यु
Tumblr media
हार के बाद की सबसे बड़ी जीत
Tumblr media
फिल्म घूमर में सयामी खेर की इमेज प्लॉट-यह फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी पर आधारित है जो एक क्रिकेटर बनना चाहती है और घर में सब परिवार वाले उसे फुल सपोर्ट भी करते हैं और उसका इंडियन क्रिकेट टीम में सिलेक्शन भी हो जाता है लेकिन अचानक उसकी जिंदगी में एक ऐसी घटना घटती है जिससे उसकी पूरी जिंदगी बदल जाती है और उसका हौसला और क्रिकेटर बनने का सपना भी टूट जाता है कि वह अब नहीं खेल पाएगी उसके साथ ऐसी क्��ा घटना हुई? क्या वह दोबारा कभी खेल पाएगी? क्या उसका सपना कभी पूरा हो पाएग���? इन सभी सवालों के जवाबों को जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी| थीम एंड टोन-इस फिल्म की टोन "Sports ड्रामा" है| जिसमें संघर्ष, मेहनत और इमोशंस तीनों का मिश्रण है और थीम "हार और जीत" जो क्रिकेट लाइफ पर आधारित है इस फिल्म को बनाने का उद्देश्य मनोरंजन के साथ-साथ प्रेरणादायक संदेश देना भी है कि जिंदगी में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए चाहे जितनी मर्जी कठिनाइयाँ और मुश्किलें आ जाएं| हमें जीत को हासिल करने का प्रयास लगातार करते रहना चाहिए, एक न एक दिन सफलता जरूर मिलेगी| एक्टिंग एंड कैरक्टर्स-"Paddy" की भूमिका में "अभिषेक बच्चन" का अभिनय उत्तम दर्जे का है उन्होंने एक कोच के रोल में जान डाल दी है उनका चरित्र अच्छे से लिखा गया है और एक जटिल व्यक्तित्व वाले व्यक्ति वाला अभिनय करना बिल्कुल असल जिंदगी के काफी करीब लगता है उन्होंने बहुत ही परिपक़्व भूमिका निभाई है और लगता है कि निर्देशक ने कहानी लिखते समय उनको ही केंद्र में रखा होगा "Ani" की भूमिका में "सयामी खेर" का अभिनय भी बहुत शानदार है उनके रोल में बहुत कड़ा संघर्ष दिखाया गया है वह कैसे अपनी जिंदगी से लड़ती और संघर्ष करती है किस तरह से वह दोबारा अपने सपने को पूरा करने के लिए दिन-रात एक कर देती है एक अलग तरह का संघर्षरत करती हुई लड़की का रोल बहुत ही शानदार तरीके से किया है उन्होंने अपने रोल में पूरी जान डाल दी है "दादी" के रोल में "शबाना आज़मी" का अभिनय भी शानदार है उनके बारे में ज्यादा कुछ बताने की जरूरत ही नहीं है वह एक बहुत ही प्रतिभाशाली अभिनेत्री है उनको कई सारी फिल्मों के लिए बहुत सारे पुरस्कार भी मिल चुके हैं और इस फिल्म के लिए भी उनका बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नॉमिनेशन होना पक्का है उनके लिए ऐसे रोल में अभिनय करना दाएं हाथ का खेल है "जीत" की भूमिका में "अंगद बेदी" का अभिनय भी अच्छा है उनके लिए ज्यादा स्कोप नहीं था पर जितना था उन्होंने अच्छे से अपना रोड निभा दिया| सपोर्टिंग कास्ट में इवांका दास,शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर का अभिनय भी अच्छा है विशेष भूमिका में "अमिताभ बच्चन" भी है डायरेक्शन-इस फिल्म को "R.Balki" ने निर्देशित किया है इस फिल्म से पहले वह बहुत ही बढ़िया फिल्में निर्देशित कर चुके हैं जैसे "चीनी कम" "पा" "शमिताभ" "की एंड का" "पैडमैन" और "चुप" उनकी सभी फिल्में या तो Critically Acclaimed है या कमर्शिय��ी सफल है इस फिल्म की कहानी को भी उन्होंने अलग तरह से निर्देशित किया है उनका एग्जीक्यूशन बहुत अच्छा है फिल्म की गति बहुत तेज है उनकी पिछली फिल्मों की तरह ही यह फिल्म भी लाजवाब बनी है कहानी को उन्होंने straight forward बताया है थोड़ा सा सस्पेंस का इनपुट भी रखा है जो फिल्म के अंत में खुलता है फिल्म अंत तक दर्शकों को बांधे रखती है कहानी पटकथा डायलॉग-"R.Balki" "राहुल सेन गुप्ता" और "ऋषि विरमानी" की है कहानी भी एक अलग तरह की लिखी गई है और पटकथा भी कसी हुई है डायलॉग बहुत ही शानदार बढ़िया लिखे गए हैं फोटोग्राफी-"विशाल सिन्हा " की बहुत ही कमाल की है म्यूजिक एंड बैकग्राउंड स्कोर-"अमित त्रिवेदी" का बहुत अच्छा है फिल्म के मूड के हिसाब से है "घूमर"और "तकदीर से टकरा" बहुत ही अच्छे बन पड़े हैं लिरिक्स-"सवानंद किरकिरे" और "कौसर मुनीर" के अच्छे लिखे हुए हैं एडिटर-"निपुण अशोक गुप्ता" की बढ़िया है फिल्म की गति भी तेज है साउंड डिजाइन-"देवाशीष मिश्रा" का बढ़िया है प्रोडक्शन डिजाइन-"संदीप शरद रावडे" का अच्छा है कॉस्ट्यूम डिजाइन-"आयशा मर्चेंट" के बढ़िया है एक्शन-"विक्रम दहिया" का ठीक-ठाक है ज्यादा स्कोप नहीं था कोरियोग्राफी-घूमर गीत की "बर्टविन रवि डिसूज़ा" और "शम्पा गोपी कृष्ण" की ठीक-ठाक है क्लाइमैक्स-बहुत ही शानदार बन पड़ा है ओपिनियन-Must Watch! जो मोटिवेशनल फिल्मों को देखना पसंद करते हैं Flaws-दुर्घटना की कोई FIR नहीं होती, किसने किया,उसे पकड़ा नहीं, मतलब एक्सी��ेंट करो और भाग जाओ! CCTV कैमरा का क्या,जो रोड्स पर लगे हुए होते हैं काल्पनिक कहानी के अनुसार यह गलती इग्नोर कर सकते हैं फिल्मफेयर अवॉर्ड्स नॉमिनेशंस-बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस Film Cast-Abhishek Bachchan, Saiyami Kher, Shabana Azmi, Angad Bedi, Shivendra Singh Dungarpur, Ivanka Das ,Special Appearance- Amitabh Bachchan CBFC-U/A Movietime-2h.14mins Genre-Sports Drama Backdrop-Pune Release Year-2023 Produced- Rakesh Jhunjhunwala, Abhishek Bachchan, Gauri Shinde, WG CDR Ramesh Pulapaka (Retd), Anil Naidu, Cinematography-Vishal Sinha Music and Background Score-Amit Trivedi, Editor-Nipun Ashok Gupta, Co-Writer-Rahul Sengupta, Rishi Virmani, Sound Design- Debasish Mishra Production Design-Sandeep Sharad Ravade, Lyricist-Swanand Kirkire, Kausar Munir, Casting-Shruti Mahajan, Costume-Aesha Merchant Prosthetic Designer-Preetisheel Singh D'Souza (Da Makeup Lab),Action-Vikram Dahiya ,Writer and Director- R Balki Read the full article
0 notes