Tumgik
#आज की ख���र
gurujitmshastri · 3 months
Text
Tumblr media
Today's Horoscope -
मेष (चु, चे, चो, ला, लि, लु, ले, लो, अ):- कार्यस्थल पर आप आज काफी सुधार करेंगे। आज कामकाज से संबंधित नवीन योजनाएं बनाई जा सकती है। आज ऑफिस में कोई शुभ समाचार मिल सकता है। व्यापार में निवेश के लिए समय अच्छा है। अत्यधिक काम का बोझ आपको थका हुआ और ऊब महसूस कराएगा। असमंजस की स्थिति रहेगी, काम का दबाव अधिक रहेगा। आपके बनते कामों में रुकावट आ सकती है। थोड़ा धैर्य रखने से काम अचानक बन सकता हैं। प्रेम संबंधों में सफलता हासिल करेंगे।
वृषभ (इ, उ, ए, ओ, वा, वि, वु, वे, वो) :- आज आप बिना किसी स्वार्थ के दूसरों की सहायता करेंगे। इससे आपको खुशी मिलेगी। एक नई ऊर्जा का प्रभाव अपने अंदर महसूस करेंगे। भाग्य आपका साथ देगा। पुराने रुके हुए कार्यों को पूरा करेंगे। काम के दबाव के बावजूद कार्य में सफलता मिलेगी। कार्यस्थल पर सहयोगियों के साथ संबंधों में आज के दिन सुधार होगा। अविवाहित लोगों के लिए विवाह संबंधी प्रस्ताव आ सकते हैं। समाजिक स्तर पर मान सम्मान में वृद्धि होगी। अनावश्यक यात्रा या घूमने फिरने से बचें।
मिथुन (का, कि, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) :- संतान के स्वभाव और कैरियर को लेकर चिंतित रहेंगे। आज बिना वजह विवादों में फंसने से बचें। समाज मे मान- सम्मान बढ़ेगा। आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। आज आपका आत्मविश्वास आपके लिये सफलता की कुंजी साबित होगा। सरकार से संबंधित काम करवाने के लिए आपको थोड़े धैर्य से काम लेना होगा। मनोरंजन कार्य पर खर्च करेंगे और प्रेम प्रसंग में सफलता मिलने के योग हैं।
कर्क (हि, हु, हे, हो, डा, डि, डु, डे, डो) :-यह समय अपने कार्य क्षेत्र को दिशा या बदलाव देने का उचित समय है। कुछ समय से आप अस्थिरता को महसूस कर रहे है। नए और जोश भर देने वाले अवसर आज आपके सामने आ सकते हैं। पति-पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे। परंतु जीवनसाथी को स्वास्थ्य संबंधी कुछ दिक्कत उत्पन्न हो सकती हैं। शेयर मार्केट वगैरह में धन निवेश करने से परहेज रखें। धार्मिक स्थल की यात्रा का योग बनेगा।
सिंह (मा, मि, मु, मे, मो, टा, टि, टु, टे):-आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। प्रियजनों से भेंट होने पर प्रसन्न होंगे। आज मन में आशावादी विचारों का प्रवाह रहेगा। आकस्मिक धन लाभ होने के योग बन रहे हैं। आज आप आमदनी बढ़ाने के लिये नये स्त्रोतों के विषय में प्लान करेंगे। बच्चों की कामयाबी पर आप गर्व महसूस करेंगे। आज आपका पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा।
कन्या (टो, पा, पि, पु, ष, ण, ठ, पे, पो) :-ग्रह-नक्षत्र आपको संघर्ष के बाद सफलता दिलाएंगे। कोई नया आर्डर अथवा कॉन्ट्रेक्ट मिलने की सम्भावना है। शत्रु बलहीन रहेंगे और आज का दिन उन्नतिकारक है। आय और सम्पति के लिए शुभ दिन है। धीरज और सहनशीलता के साथ काम लें तो आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा हो सकता है। आपकी कुशलता से सभी प्रभावित होंगे। आप जॉब को लेकर भी असंतुष्टी महसूस करेंगे। कोई जटिल समस्या सुलझाने में भी आप सफल हो सकते हैं।
तुला (रा, रि, रु, रे, रो, ता, ति, तु, ते) :-इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी करेंगे। प्रियजनों से भेंट होने पर मन में प्रसन्नता आएगी। आज मन में आशावादी विचारों का प्रवाह रहेगा। शत्रु पक्ष आप पर हावी होने की कोशिश करेगा, लेकिन आप अपनी सूझ-बुझ से उन्हें असफल कर देंगे। नौकरी करने वाले लोगों को तरक्की के नये अवसर मिलेगे। ऑफ़िस में किसी बड़े अधिकारी का सहयोग मिलेगा।
वृश्चिक (तो, ना, नि, नु, ने, नो, या, यि, यु):-आर्थिक स्थिति थोड़ी खराब होती नजर आएगी। शुभ समय के लिए थोड़ा सा इंतजार करना पड़ेगा। लोगों की नकारात्मक प्रतिक्रिया के कारण आपके स्वभाव में गुस्से की अधिकता बनी रहेगी। आज आप कुछ संवेदनशील रहेंगे। किसी के मार्गदर्शन से लाभ मिलेगा। धन के लेन-देन में सावधानी रखें। अपने नकारात्मक विचारों को अपने व्यवसाय पर हावी ना होने दें।
धनु (ये, यो, भा, भि, भु, धा, फा, ढा, भे):-सामाजिक तथा अन्य क्षेत्रों में ख्याति या सम्मान प्राप्त होगा। महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होगी। काम में किसी तरह का बदलाव करना आपके लिए लाभदायक साबित होगा। परंतु आर्थिक पक्ष अभी कमजोर ही रहेगी। उच्चाधिकारियों से संबंधों में खटास ना आने दे। बोलचाल का लहजा नरम रखें। काम की अधिकता का प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। इसलिए आराम भी लेते रहे।
मकर (भो,जा,जि,जु,जे,जो,ख,खि,खु,खे,खो,गा,गि):- रुके हुए कार्यों को पूरा करने में सफलता मिलेगी। आप अपने व्यवसाय और कैरियर को लेकर चिंतित रहेंगे। बेवजह की यात्रा को टाले। आकस्मिक धन लाभ हो सकता है। शॉपिंग इत्यादि पर धन खर्च होगा। व्यर्थ की यात्रा और फिजूलखर्ची से आपका बजट गड़बड़ा सकता है। आपके बनते कामों में रुकावट आ सकती है। मन को शांत चित्त रखने का प्रयास करें। कुछ बातें आप अगर समय पर छोड़ दें तो मानसिक रूप से बहुत हल्कापन महसूस कर सकते हैं।
कुम्भ (गु, गे, गो, सा, सि, सु, से, सो, दा) :- भाग्य आपका साथ देगा। आज लोग आपके व्यवहार से सन्तुष्ट रहेंगे। धन सम्बन्धी समस्या आज दूर हो सकती है। परिवार में सुख-शान्ति रहेगी। आपकी वाणी में मिठास रहेगी। आलस्य से दूर रहें। कार्यक्षेत्र में लोगों का सहयोग मिलेगा। नौकरी, व्यापार तथा दैनिक हर कार्य में अनुकूल परिस्थिति रहने से मन में प्रसन्नता रहेगी। राजकीय कार्यों में सफलता के योग बने हुए हैं। इसलिए इन कामों के निपटाने को प्राथमिकता दें।
मीन (दि, दु, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, चि) :- आज आपका दिन पहले की अपेक्षा अच्छा रहेगा। धार्मिक स्थल की यात्रा का योग बन सकता है। जीवनसाथी के साथ किसी विषय पर लंबी बातचीत होगी। साथ ही किसी कार्य की योजना भी बनाएंगे। इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं उन्हें विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है। आज भाग्य से हर संभव सहायता मिलेगी। आज आपको जोखिम भरे कार्यों से दूर रहना होगा क्योंकि इसमें आपको नुकसान हो सकता है।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Guru Ji T M Shastri Ji
Call Now: - +91-9872539511
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
0 notes
ragbuveer · 6 months
Text
*🚩🔱ॐगं गणपतये नमः 🔱🚩*
🌹 *सुप्रभात जय श्री राधे राधे*🌹
📖 *आज का पंचांग, चौघड़िया व राशिफल (अमावस्या तिथि)*📖
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
#वास्तु_ऐस्ट्रो_टेक_सर्विसेज_टिप्स
#हम_सबका_स्वाभिमान_है_मोदी
#योगी_जी_हैं_तो_मुमकिन_है
#देवी_अहिल्याबाई_होलकर_जी
#योगी_जी
#bageshwardhamsarkardivyadarbar
#kedarnath
#badrinath
#JaiShriRam
#yogi
#jodhpur
#udaipur
#RSS
#rajasthan
#hinduism
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
दिनांक :-10-मार्च-2024
वार :---------रविवार
तिथी :---30अमावस्या14:30
पक्ष:-------कृष्णपक्ष
माह:-------फाल्गुन
नक्षत्र:---पूर्वाभाद्रपद:-25:55
योग:------साध्य:-16:13
करण:------नाग:-14:30
चन्द्रमा:----कुंम्भ:-20:40/मीन
सूर्योदय:-----06:56
सूर्यास्त:------18:40
दिशा शूल------पश्चिम
निवारण उपाय:---जौं या पान का सेवन
ऋतु :------बसंत ऋतु
गुलीक काल:---15:45से 17:14
‌राहू काल:-17:14से18:40
अभीजित---11:55से12:45
विक्रम सम्वंत .........2080
शक सम्वंत ............1945
युगाब्द ..................5125
सम्वंत सर नाम:------पिंगल
⏲️🌞चोघङिया दिन🌞⏲️
चंचल:-08:25से09:54तक
लाभ:-09:54से11:23तक
अमृत:-11:23से12:52तक
शुभ:-14:16से15:45तक
🕰️🌓चोघङिया रात🌗🕰️
शुभ:-18:40से20:10तक
अमृत:-20:10से21:41तक
चंचल:-21:41से23:12तक
लाभ :-02:08से03:39तक
शुभ :-05:25से06:56तक 🍁आज के विशेष योग🍁 वर्ष का 353वाँ दिन, सर्वसिद्धि योग 25:55 से 30:47, देवपितृ कार्ये अमावस्या, शिव खप्पर पूजा, द्बापरयुगादि पचंक,
🌺👉 टिप्स 👈🌺
अमावस्या के दिन जल्दी उठकर पीपल के पेड़ की पूजा करे।
*सुविचार*
सब दुखः दूर होने के बाद मन प्रसन्न होगा ये एक वहम हैं
मन प्रसन्न होने के बाद दुखः दूर होगें ये वास्तिवकता हैं।
सदैव खुश मस्त स्वास्थ्य रहे।
राधे राधे वोलने में व्यस्त रहे।।
*🐑🐂 राशिफल🐊🐬*
*🐑मेष :~ अ, ल, इ*
अचानक हानि-दुर्घटना संभव है। शरीर अस्वस्थ रहेगा। पराक्रम से लाभ के अवसर बनेंगे। व्यापार-व्यवसाय से लाभ होगा। सत्कर्म में रुचि बढ़ेगी।
*🐂वृषभ :~ ब, व, उ*
शुभ समाचार मिलेंगे। श‍त्रु परास्त होंगे। व्यापार-व्यवसाय, निवेश-नौकरी के लिए समय ठीक है। सम्मान मिलेगा। आर्थिक स्थिति संतोषजनक रहेगी।
*💑मिथुन :~ क, छ, घ*
शारीरिक कष्ट हो सकता है। यात्रा से लाभ होगा। अचानक लाभ के प्रस्ताव आएंगे। व्यापार-निवेश से लाभ होगा। परिवार में सुख-शांति होगी।
*🦀कर्क :~ ड, ह*
व्यय बढ़ने से कर्ज लेना पड़ सकता है। चोरी-दुर्घटना से बचें। शत्रु कष्ट दे सकते हैं। मातृपक्ष की चिंता होगी। किसी की आलोचना न करें।
*🦁सिंह :~ म, ट*
यात्रा लाभदायक रहेगी। व्यापार-व्यवसाय से लाभ होगा। निवेश के लिए शुभ समय है। शत्रु शांत रहेंगे। समस्या का हल निकलेगा।
*👸🏼कन्या :~ प, ठ, ण*
अचानक संकट उपस्थित हो सकता है। नई योजनाएं बनेंगी। कार्य में रुचि बढ़ेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। नवीन काम के अवसर भी हैं।
*⚖तुला :~ र, त*
शरीर कष्ट तथा धनहानि की आशंका है। धर्म-कर्म, तंत्र-मंत्र में रुचि बढ़ेगी। सरकार कार्य पूर्ण होंगे। आध्यात्मिक प्रवृत्ति के कारण मन में शांति रहेगी।
*🦂वृश्चिक :~ न, य*
चोरी-दुर्घटना से हानि संभव है। व्यय बढ़ेगा। व्यापार-व्यवसाय धीमा चलेगा। विवाद से बचना होगा। कई दिनों के रुके कार्य होने के अवसर हैं।
*🏹धनु :~ भ, ध,फ*
गृहस्थ सुख मिलेगा। सरकारी कार्य पूर्ण होंगे। व्यापार-निवेश से लाभ होगा। यात्रा कल्याणकारी होगी। घरेलू उलझनों को अनदेखा न करें।
*🐏मकर :~ ख, ज*
शत्रु संकट उपस्थित करेंगे। संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। व्यापार-निवेश, नौकरी-इंटरव्यू मनमाफिक चलेंगे। संतान के कार्यों पर नजर रखें।
*⚱कुंभ :~ ग, स, श, ष*
विद्यार्थी वर्ग को सफलता मिलेगी। शुभ समाचार मिलेंगे। दावत का आनंद मिलेगा। शत्रु षड्यंत्र रचेंगे। दिन उत्साहवर्धक रहेगा।
*🐠मीन :~ द, च*
चोरी-दुर्घटना से हानि संभव। वाद-विवाद से मानहानि होगी। व्यापार-निवेश में हानि संभव। जोखिम के कार्य टाल दें।
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
0 notes
mithilanchaltoday · 2 years
Text
श्रीमान बिदेशमा एता श्रीमतीलाई ट्रकले ठक्कर दिँदा ज्या’न गयो छोरीको टाउकोमा चो ट नै चो’ ट (भिडियो सहित) – Anautho
श्रीमान बिदेशमा एता श्रीमतीलाई ट्रकले ठक्कर दिँदा ज्या’न गयो छोरीको टाउकोमा चो ट नै चो’ ट (भिडियो सहित) – Anautho
झापा । झापाको भद्रपुरमा आज ट्रकको ठक्करबाट एक महिलाको मृत्यु भएको छ भने तीन घाइते भएका छन् । भद्रपुर–२ र ३ स्थित देउनियाँ पुलमा पृथ्वीनगरबाट भद्रपुरतर्फ आउँदै गरेको प्रदेश १–०१–००१ ख ३६५९ नम्बरको ट्रकले विपरीत दिशातर्फ जाँदै गरेकी भद्रपुर–२ की ३५ की तुलसा खवास लामा र उनको छोरी दुई वर्षीया रुक्साना लामालाई ठक्कर दिएको जिल्ला प्रहरी कार्यालय झापाले जनाएको छ । ट्रकको ठक्करबाट गम्भीर घाइते तुलसाको…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
hindinumbers · 3 years
Text
Tatsam Tadbhav Shabd in Hindi - तत्सम तद्भव शब्द क्या होते हैं?
हैलो मित्रों। इस पोस्ट में हम तत्सम तद्भव शब्द (Tatsam Tadbhav Shabd) का अध्ययन करेंगे : (तत्सम तद्भव शब्द क्या होते हैं?) इससे आपको यह समझने में मदद मिलेगी। पोस्ट को अंत तक पढ़ें
तत्सम शब्द क्या होते हैं:
हिन्दी भाषा का विकास संस्कृत भाषा से हुआ है। अतः इसी भाषा से सीधे शब्द हिन्दी में आये हैं। इन्हें तत्सम शब्द कहते हैं। जैसे- नासिका, मुख, सूर्य, चन्द्रमा, रात्रि आदि।
तद्भव शब्द क्या होते हैं:
वे शब्द जो तत्सम न रहकर उसी शब्द से बिगड़कर बने हैं, उन्हें तद्भव शब्द कहते हैं। जैसे- चाँद, सूरज, रात, नाक, मुँह आदि।
Tatsam-Tadbhav Shabd को पहचानने के नियम
1. तत्सम शब्दों के पीछे ‘क्ष‘ वर्ण का प्रयोग होता है और तद्भव शब्दों के पीछे ‘ख‘ या ‘छ‘ शब्द का प्रयोग होता है। जैसे –अक्षर  = अक्छर,आखर, पक्षी = पंछी 2. तत्सम शब्दों में ‘र‘ की मात्रा का प्रयोग होता है।  जैसे –अमृत = अमीर  आम्र = आम 3. तत्सम शब्दों में ‘ऋ’ की मात्रा का उपयोग होता है। जैसे –  4.तत्सम शब्दों में ‘श्र’ का प्रयोग होता है और तद्भव शब्दों में ‘स‘ का प्रयोग हो जाता है। जैसे – धन्नश्रेष्ठी = धन्नासेठी 5.तत्सम शब्दों में ‘व‘ का प्रयोग होता है और तद्भव शब्दों में ‘ब’ का प्रयोग होता है। जैसे – वन = बन 6.तत्सम शब्दों में ‘ष’ वर्ण का प्रयोग होता है। जैसे – कृषक = किसान 7.तत्सम शब्दों में ‘श’ का प्रयोग होता है और तद्भव शब्दों में ‘स’ का प्रयोग हो जाता है। जैसे – दिपशलाका = दिया सलाई
अ से तत्सम शब्द –
इसे भी पढ़ें- रामनरेश त्रिपाठी का जीवन परिचय
तत्सम-तद्भव अंक – आँक अंगरक्षक – अँगरखा अंगुलि – ऊँगली अंगुष्ठ – अंगूठा अंचल – आँचल अंजलि – अँजुरी अंध – अँधा अकस्मात – अचानक अकार्य – अकाज अक्षत – अच्छत अक्षर – अच्छर / आखर अक्षि – आँख अक्षोट – अखरोट अगणित – अनगिनत अगम्य – अगम अग्नि – आग अग्र – आगे अग्रणी – अगाडी / अगुवा अच्युत – अचूक अज्ञान – अजान / अनजाना अट्टालिका – अटारी अद्य – आज अन्धकार – अँधेरा अन्न – अनाज अमावस्या – अमावस अमूल्य – अमोल अमृत – अमिय अम्बा – अम्मा अम्लिका – इमली अर्क – आक अर्द्ध – आधा अर्पण – अरपन अवगुण – औगुण अवतार – औतार अश्रु – आँसू अष्ट – आठ अष्टादश – अठारह
आ से तत्सम शब्द –
READ MORE
0 notes
tezlivenews · 3 years
Text
Indian Railways: रेलवे के न‍िजीकरण के ख‍िलाफ एकजुट हुए रेलकर्मी, 'प्रचंड चेतावनी दिवस' मनाकर जताया व‍िरोध
Indian Railways: रेलवे के न‍िजीकरण के ख‍िलाफ एकजुट हुए रेलकर्मी, ‘प्रचंड चेतावनी दिवस’ मनाकर जताया व‍िरोध
नई द‍िल्‍ली. ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (AIRF) के आह्वान पर आज नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन (NRMU) की सभी शाखाओं पर रेलकर्मियों (Railway Employees) ने भारत सरकार (Government of India) की कर्मचारी विरोधी नीतियों एवं मुद्रीकरण अभियान (Monetization Drive) के ख‍िलाफ जबर्दस्‍त नारेबाजी कर ‘प्रचंड चेतावनी दिवस’ मनाया गया. साथ ही ब्रांचों की ओर से अलग-अलग गेट मीट‍िंग भी आयोज‍ित कर अपनी नाराजगी जाह‍िर…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
abhay121996-blog · 4 years
Text
Chehre Teaser: 'चेहरे' के टीजर में जुर्म, ईमानदारी और इंसाफ का रोमांच, डायलॉग्‍स ने जीता द‍िल Divya Sandesh
#Divyasandesh
Chehre Teaser: 'चेहरे' के टीजर में जुर्म, ईमानदारी और इंसाफ का रोमांच, डायलॉग्‍स ने जीता द‍िल
अमिताभ बच्‍चन और इमरान हाशमी की फिल्‍म ‘चेहरे’ का टीजर (Chehre Teaser) गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है। इसके साथ ही फिल्‍म की रिलीज डेट की भी घोषणा हो गई है। यह फिल्‍म 9 अप्रैल 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्‍म के 45 सेकेंड के टीजर में हमें अनु कपूर, इमरान हाशमी और अमितभ बच्‍चन की आवाजें सुनाई देते हैं। तीनों अपने-अपने हिसाब से जुर्म, इंसाफ और ईमानदारी की बातें कर रहे हैं। इसमें कोई दोराय नहीं है कि यह टीजर फिल्‍म को लेकर उत्‍सुकता जगाता है।
दमदार डायलॉग्‍स ने जीत ल‍िया द‍िल
टीजर वीडियो में सबसे पहले अनु कपूर की आवाज सुनाई देती है। वह कहते हैं, ‘इस दुनिया में कोई भी बंदा ऐसा नहीं है, जिसने अपनी लाइफ में कोई अपराध न किया हो।’ इसके बाद इमरान हाशमी की आवाज आती है, वह कहते हैं, ‘आज ईमानदार वो है, जिसकी बेइमानी पकड़ी नहीं गई और बेगुनाह वो है, जिसका जुर्म पकड़ा न गया हो।’ आख‍िर में अमिताभ बच्‍चन अपनी दमदार आवाज में जस्‍ट‍िस सिस्‍टम के ख‍िलाफ अपनी राय रखते हैं। वह कहते हैं, ‘हमारी अदालतों में जस्‍ट‍िस नहीं, जजमेंट होता है। इंसाफ नहीं, फैसला होता है।’
इन तीनों ही डायलॉग्‍स से इतना तो साफ है कि यह फिल्‍म तीन अलग-अलग धाराओं में बहने वाले लोगों की बानगी है। ‘चेहरे’ की स्‍टारकास्‍ट काफी लंबी चौड़ी है। इसमें रघुबीर यादव और सिद्दधांत कपूर भी नजर आएंगे। रूमी जाफरी की इस फिल्‍म के पोस्‍टर्स पहले ही जारी हो चुके हैं। फिल्‍म में क्रिस्‍टल डीसूजा के साथ रिया चक्रवर्ती भी है। हालांकि, रिया चक्रवर्ती की कोई भी झलक अभी तक पोस्‍टर या टीजर में देखने को नहीं मिली है। ‘चेहरे’ एक मिस्‍ट्री-थ्र‍िलर फिल्‍म है और यह अपनी पहली झलक में ही रोमांच पैदा करती है।
0 notes
kisansatta · 4 years
Photo
Tumblr media
सावधान ! कल से सूर्य बदलेगा अपनी चाल, इन राशियों के साथ लोगों पर पड़ेगा प्रभाव
Tumblr media
आज कृष्ण पक्ष की उदया तिथि पंचमी और दिन शुक्रवार है। 6 नवंबर को सुबह 8 बजकर 14 मिनट पर सूर्य देव विशाखा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और 19 नवंबर दोपहर 2 बजकर 12 मिनट तक यहीं पर रहेंगे। विशाखा नक्षत्र के पहले तीन चरण तुला राशि में हैं और चौथा चरण वृश्चिक राशि में है।आइये जानते है कि किस नक्षत्र और किस नाम वाले लोगों पर सूर्य के विशाखा नक्षत्र में जाने से क्या फल मिलेगा।
जिनके नाम का पहला अक्षर न, य और भ
जिनका जन्म अनुराधा नक्षत्र, ज्येष्ठा नक्षत्र और मूल नक्षत्र में हुआ हो या जिन लोगों के नाम न, य और भ अक्षर से शुरू होते हैं, उन्हें अपने घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से बचने का ध्यान रखना चाहिए। घर में आग को खुला नहीं छोड़ना चाहिए। कोई धूपबत्ती, दीया इत्यादि जलता हुआ छोड़ना इस दौरान उचित नहीं होगा। बुरे प्रभावों से बचने के लिये आपको गेहूं और गुड़ दान करना चाहिए।
जिनके नाम का पहला अक्षर भ, ध, फ, ढ, ज, ख और ग
जिनका जन्म पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र या धनिष्ठा नक्षत्र में हुआ है या जिनके नाम का पहला अक्षर भ, ध, फ, ढ, ज, ख और ग अक्षरों से शुरू होता हो, वो लोग इन दिनों, यानि कि 19 नवंबर की दोपहर 2 बजकर 12 मिनट तक बहुत बोर महसूस करेंगे। उनके साथ कुछ निगेटिव नहीं होगा, लेकिन उनके काम भी अच्छे से नहीं बनेंगे। इस दौरान अपने कामों को बनाने के लिये घर से निकलते समय गुड़ खाकर और पानी पीकर निकलने से आपको फायदा होगा।
जिनके नाम का पहला अक्षर स, द और च
जिन लोगों का जन्म शतविखा नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र या रेवती नक्षत्र में हुआ हो, उन लोगों को 19 नवंबर तक अपने सभी कामों में स्थिरता प्राप्त होगी या जिन लोगों का नाम ‘स’ से शुरू होता हो, द से शुरू होता हो या च अक्षर से शुरू होता हो, उन सभी लोगों के काम स्थिर होंगे। इन लोगों को शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये रात में सोते समय सिरहाने के पास पानी रखकर सोना चाहिए।
जिनके नाम का पहला अक्षर च, ल, ई, उ और ए
जिन लोगों का जन्म अश्विनी नक्षत्र, भरणी नक्षत्र या कृतिका नक्षत्रों में हुआ हो, उन लोगों को इस दौरान लक्ष्मी की प्राप्ति होगी, यानि कि जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर च, ल, ई, उ, ए से शुरू होता है, उनके लिये ये समय माता महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने का है, आपको खूब धन-दौलत मिलेगी। इन नक्षत्र के जातकों को शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये अपना सांसारिक व्यवहार उत्तम रखना चाहिए। साथ ही घर में आज से 19 नवंबर तक के बीच कभी तेजपत्ता खत्म न होने पाये, इसका भी ध्यान रखना चाहिए। तेजपत्ता जो आप रसोई में इस्तेमाल करते हैं, उसका ध्यान रखिये, वो इस दौरान खत्म होने के पहले ही घर ले आइए, तो अच्छा है।
जिनके नाम का पहला अक्षर व, ख, घ, छ और क
जिन लोगों का जन्म रोहिणी नक्षत्र, मृगशिरा नक्षत्र, आर्द्रा नक्षत्र, और पुनर्वसु नक्षत्रों में हुआ हो, यानि जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर व, ख, घ, छ या क है, उन्हें लाभ हासिल होगा। लाभ सुनिश्चित करने के लिये आपको 19 नवंबर तक दूसरों का मजाक उड़ाना अवॉयड करना चाहिए, अन्यथा आप पर ही भारी पड़ सकता है।
जिनके नाम का पहला अक्षर ह, द और म
जिन लोगों का जन्म पुष्य नक्षत्र, आश्लेषा नक्षत्र या मघा नक्षत्र में हुआ हो, या जिन लोगों के नाम की शुरुआत ‘ह’ अक्षर से होती हो, ‘द’ अक्षर से होती हो, ‘म’ से होती हो, उन लोगों के परिवार के मुखिया को नुकसान होने की संभावना है। बुरे फलों से बचने के लिये आपको 19 नवंबर तक काले या नीले कपड़े पहनने अवॉयड करने चाहिए। साथ ही इस दौरान सिर ढंक कर रखें। ध्यान रहे कि सिर पर सूर्य की रोशनी न पड़े।
जिनके नाम का पहला अक्षर म, ट, प, ठ और ण
वहीं जिनका जन्म पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र, उतरा फाल्गुनी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र, और चित्रा नक्षत्र में हुआ हो या जिन लोगों का पहला अक्षर म, ट, प, ठ या ण से शुरू हो, उन्हें दरिद्रता का सामना करना पड़ेगा। उन्हें आर्थिक नुकसान हो सकता है। इस नक्षत्र वाले लोगों को रात को 5 मूली या बादाम सिरहाने अपने रखकर सोना चाहिए और अगली सुबह उन्हें किसी धर्मस्थल या मन्दिर में दान देने से आपको निश्चित ही फायदा होगा।
जिनके नाम का पहला अक्षर र, त, और न
जिन लोगों का जन्म स्वाती नक्षत्र, विशाखा नक्षत्र, और अनुराधा नक्षत्र में हुआ हो या जिनके नाम का पहला अक्षर र, त, या न से शुरू हो, उन्हें रोग, पीड़ा व भय हो सकता है। इनसे बचने के लिये आपको 19 नवंबर तक दिन के समय घर का बरामदा खुला रखना चाहिए, जिससे सूर्य की पर्य़ाप्त रोशनी घर के अन्दर आये। साथ ही इस दौरान अपने शत्रुओं को क्षमा कर दें।
https://kisansatta.com/careful-from-tomorrow-the-sun-will-change-its-movement-people-will-be-affected-with-these-zodiac-signs/ #Rashi, #Sun, #Zodiac, #Aries, #CarefulFromTomorrowTheSunWillChangeItsMovement, #PeopleWillBeAffectedWithTheseZodiacSigns #rashi, #sun, #zodiac, Aries, careful ! From tomorrow the sun will change its movement, people will be affected with these zodiac signs Religious, Trending #Religious, #Trending KISAN SATTA - सच का संकल्प
0 notes
onlinekhabarapp · 5 years
Text
चितवनमा सवारी दुर्घटना, १ को मृत्यु, ११ घाइते
२६ फागुन, चितवन । ट्रकको ठक्करबाट चितवनमा एक पैदलयात्रीको मृत्यु भएको छ ।
नारायणगढको पुलचोक बजारबाट लायन्सचोकतर्फ आउँदै गरेको बा १ ख ९८५९ नम्बरको मिनीट्रकले गएराति ठक्कर दिँदा पैदलयात्री नवलपुर कावासोती नगरपालिका–१७ का अन्दाजी ५० वर्षीय ठाकुर पौडेलको मृत्यु हो ।
ठक्करबाट घाइते पौडेललाई अस्पताल लगिएकोमा त्यही उनको मृत्यु भएको जिल्ला प्रहरी कार्यालय, चितवनले जनाएको छ ।
ठक्कर दिने ट्रक र चालक प्रहरी नियन्त्रणमा छन् ।
यस्तै नारायणगढ–मुग्लिन सडकखण्डमा बिग्रिएको ट्रकमा बस ठक्कर खाँदा ११ जना घाइते भएका छन् । सोही कार्यालयले दिएको जानकारीअनुसार भरतपुर महानगरपालिका–२९ सिमलतालमा बिग्रिएर रोकिराखेको ना५ख ९६२२ नंको ट्रकमा कटारीबाट काठमाडौंतर्फ जाँदै गरेको ना ६ ख १५९२ नं को बस आज बिहान ठक्कर खाएको थियो ।
ठक्करबाट बसमा सवार ३१ मध्ये १० र ट्रकका चालक गरी ११ घाइते भएको कार्यालयका प्रवक्ता एकनारायण कोइरालाले जानकारी दिए । घाइतेमध्ये पाँचको चितवन मेडिकल कलेज र छ जनाको पुरानो मेडिकल कलेजमा उपचार भइरहेको छ ।
गैँडाको आक्रमणबाट गम्भीर
गैँडाको आक्रमणबाट माडी नगरपालिका–९ की भोजकुमारी विक घाइते भएका छन् । इलाका प्रहरी कार्यालय माडीले विकलाई भैँसी चराउन जाने क्रममा घाँगरखोलामा गैँडाले आज बिहान आक्रमण गरेको प्रहरीले जनाएको छ । गैँडाको आक्रमणबाट गम्भीर घाइते विकको बघौडा अस्पतालमा उपचार भइरहेको छ ।
0 notes
bollywoodpapa · 5 years
Text
4 साल में इतना बदल गई बजरंगी भाईजान की मुन्नी, अब देखती पहले से भी ज्यादा क्यूट!
New Post has been published on https://bollywoodpapa.com/264813/bajrangi-bhaijaan-munni-harshali-malhotra-looks-more-beautiful-after-4-years-2/
4 साल में इतना बदल गई बजरंगी भाईजान की मुन्नी, अब देखती पहले से भी ज्यादा क्यूट!
दोस्तों साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म बजरंगी भाईजान ने बॉक्स ऑफिस ताबड़तोड़ कमाई की थी लोगो को ये फिल्म बहुत पंसद आई थी इस फिल्म के सभी किरदार लोगो को आज भी याद है खास कर इस फिल्म में मुन्नी के किरदार में नजर आई प्यार सी बच्ची जिसका असली नामहर्षाली मल्होत्रा है।
बजरंगी की मुन्नी की मासूमियत द‍िल को छू जाती है। फिल्म में मुन्नी का रोल चाइल्ड आर्टिस्ट हर्षाली मल्होत्रा ने न‍िभाया था। हर्षाली ने जब ये फिल्म की थी उनकी उम्र 7 साल थी। बता दे की 3 जून 2008  को जन्मी हर्षाली पहली ही फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट का रोल काफी स्ट्रांग था। हर्षाली अब 11 साल की हो गई हैं। इन चार सालों में हर्षाली के लुक में काफी बदलाव आया है।
हर्षाली ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में 11 साल की  हर्षाली पहले से बदली हुई सी द‍िख रही है। बजरंगी भाईजान में जो मुन्नी बस स‍िर ह‍िलाकर और मुस्कुराकर बात करती है, न‍िजी ज‍िंदगी में वो हर्षाली काफी स्टाइल‍िश है। हर्षाली ने अपनी फैमिली और सेल‍ेब्रिटीज के साथ तस्वीरें शेयर की हैं।
कृत‍ि सेनन के साथ आए एड से हर्षाली ने कर‍ियर शुरू किया था।  हर्षाली को पहली फिल्म से इंडस्ट्री में पहचान मिल गई। मुन्नी के रोल के लिए उनका चुनाव 5 हजार बच्चों के बीच हुआ था।  इन द‍िनों हर्षाली किसी फिल्म प्रोजेक्ट में ब‍िजी होने की बजाय अपनी पढ़ाई पर पूरी तरह फोकस कर रही हैं। हर्षाली के पसंदीदा हीरो उनके रील लाइफ मामा सलमान खान हैं और पसंदीदा ह‍िरोइन में करीना कपूर और कटरीना कैफ हैं। वह बड़ी होकर बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्री बनना चाहती हैं।
0 notes
4srfriends · 5 years
Text
राहुल की हार के लिए मन्नत? 14 Km पैदल चलकर मंदिर पहुंचीं स्मृति ईरानी
अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ख‍िलाफ चुनाव जीतकर स्मृति ईरानी ने र‍िकॉर्ड बना द‍िया. इस जीत... from आज तक http://bit.ly/2Xat7TL via IFTTT from Blogger http://bit.ly/2Wo1Wrt via IFTTT
0 notes
ragbuveer · 10 months
Text
*🚩🔱ॐगं गणपतये नमः 🔱🚩*
🌺 *सुप्रभात जय श्री राधे राधे*🌺
🔔 *आज का पंचांग, चौघड़िया, व राशिफल (पूर्णिमा तिथि)*🔔
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
*मुगल आक्रांताओं से देश और संस्कृति की रक्षार्थ सिख धर्म की स्थापना करने वाले प्रथम गुरुदेव गुरुनानक जी के जन्मोत्सव(प्रकाशपर्व) तथा कार्तिक पूर्णिमा(देव दीपावली) की आपको और आपके परिवार को अनन्त कोटिशः शुभकामनायें।*
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
#वास्तु_ऐस्ट्र��_टेक_सर्विसेज_टिप्स
#हम_सबका_स्वाभिमान_है_मोदी
#योगी_जी_हैं_तो_मुमकिन_है
#देवी_अहिल्याबाई_होलकर_जी
#योगी_जी
#bageshwardhamsarkardivyadarbar
#kedarnath
#badrinath
#JaiShriRam
#yogi
#jodhpur
#udaipur
#RSS
#rajasthan
#hinduism
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
दिनांक :-27-नवम्बर-2023
वार:------सोमवार
तिथी:----15पूर्णिमा:-14:46
माह:------कार्तिक
पक्ष:-------शुक्लपक्ष
नक्षत्र:-----कृतिका:-13:36
योग :------शिव:-23:39
करण:-----बव:-14:46
चन्द्रमा:-----वृषभ
सुर्योदय:----07:09
सुर्यास्त:----17:41
दिशा शुल-----पूर्व
निवारण उपाय:---दर्पण देखकर यात्रा करें
ऋतु:----------हेमन्त ऋतु
गुलिक काल:---13:48से 15:08
राहू काल:------08:28से 09:48
अभीजित-------11:50से12:34
विक्रम सम्वंत .........2080
शक सम्वंत ............1945
.युगाब्द ..................5125
सम्वंत सर नाम:-------पिंगल
🌞चोघङिया दिन🌞
अमृत:-07:09से08:29तक
शुभ:-09:49से11:09तक
चंचल:-13:41से15:01तक
लाभ:-15:01से16:21तक
अमृत:-16:21से17:41तक
🌗चोघङिया रात🌓
चंचल:-17:41से19:21तक
लाभ:-22:41से00:21तक
शुभ:-02:10से03:50तक
अमृत:-03:50से05:30तक
चंचल:-05:30से07:10तक
आज के विशेष योग
वर्ष का 250वा दिन, देव दीपावली, सिद्बियोग 13:36से 31:06तक, भीष्मपंचक व्रत समाप्त, पूर्णिमा व्रत पुण्य, तुलसी विवाह समाप्त, कार्तिक स्नान समाप्त, अन्वाधान, मन्वादि, धात्री पूजन, कार्तिक स्वामी दर्शन 13:35 तक, पुष्कर मेला (अजमेर), गुरु नानक जयंती, केदार व्रत,(उड़ीसा), कुमारयोग 14:46से, जैन अठ्ठाई पूर्ण, मेला पुष्कर पूर्ण (अजमेर,राज.), निम्बार्काचार्य जयंती, रथयात्रा व हेचन्द्रसूरिश्वर जयंती, गोपद्मव्रत समाप्त, चातुर्मास समाप्त (जैन),
👉वास्तु टिप्स👈
देव दीपावली के दिन आटे का दिपक जरुर जलाएं।
सुविचार
मनुष्य शरीर की महिमा विवेक को लेकर है, क्रिया को लेकर नहीं।👍🏻 राधे राधे...
*💊💉आरोग्य उपाय🌱🌿*
*नेत्र ज्योति बढ़ाने के लिएः*
1. इन्द्रवरणा (बड़ी इन्द्रफला) के फल को काटकर अंदर से बीज निकाल दें। इन्द्रवरणा की फाँक को रात्रि में सोते समय लेटकर (उतान) ललाट पर बाँध दें। आँख में उसका पानी न जाये,यह सावधानी रखें। इस प्रयोग से नेत्रज्योति बढ़ती है।
2. त्रिफला चूर्ण को रात्रि में पानी में भीगोकर,सुबह छानकर उस पानी से आँखें धोने से नेत्रज्योति बढ़ती है।
3. जलनेति करने से नेत्रज्योति बढ़ती है। इससे आँख, नाक, कान के समस्त रोग मिट जाते हैं।
*🐑🐂 राशिफल🐊🐬*
*🐑मेष :~ अ, ल, इ*
नई योजना का श्रीगणेश हो सकेगा। व्यवसाय में उन्नति होगी। प्रतिष्ठित व्यक्तियों से मेल-जोल बढ़ेगा। नवीन योजनाओं से लाभ होगा।
*🐂वृषभ :~ ब, व, उ*
धर्म में रुचि बढ़ेगी। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रह सकती है। जायदाद संबंधी समस्या का समाधान हो सकेगा।
*💑मिथुन :~ क, छ, घ*
कार्य की प्रगति होगी। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। कानूनी विवादों का निपटारा हो सकेगा। व्यापार लाभदायी रहेगा। प्रवास शुभ।
*🦀कर्क :~ ड, ह*
आवास की समस्या रह सकती है। विवाद से दूर रहें। अधीनस्थों से उपयोगी सलाह मिलेगी। व्यावसायिक संतोष, प्रसन्नता रहेगी।
*🦁सिंह :~ म, ट*
नवीन व्यापार के प्रस्ताव मिलेंगे। व्यापार लाभदायी रहेगा। अपनी वस्तुएं संभालकर रखें। नवीन कार्यों पर विशेष प्रयास की आवश्यकता है।
*👸🏼कन्या :~ प, ठ, ण*
संतान पर विशेष ध्यान देना होगा। मित्रों के सहयोग से कुटुंब की समस्याएं हल होंगी। मानसिक सुख-शांति रहेगी। विरोधी समझौता करेंगे।
*⚖तुला :~ र, त*
संतान के कार्यों से चिंता में वृद्धि हो सकती है। स्थायी संपत्ति क्रय करने में जल्दबाजी न करें। क्रोध, उत्तेजना पर संयम रखें।
*🦂वृश्चिक :~ न, य*
कार्यसिद्धि से अर्थक्षेत्र में आशाजनक परिणाम आएंगे। रुका पैसा प्राप्त होगा। रचनात्मक कार्यों का प्रतिफल मिलेगा। योजनाएं क्रियान्वित हो सकेंगी।
*🏹धनु :~ भ, ध,फ*
व्यापार में इच्छित सफलता मिलेगी। कार्यक्षेत्र का विस्तार होगा। विचारों में सकारात्मकता व आशाजनक प्रवृत्ति रखें। रुका धन मिलेगा।
*🐏मकर :~ ख, ज*
अच्छे लोगों से भेंट होगी, जो आपके हितचिंतक रहेंगे। भूमि, जायदाद के सौदों में लाभ होगा। आपकी बुद्धिमानी की समाज में सराहना होगी।
*⚱कुंभ :~ ग, स, श, ष*
जीवनसाथी के व्यवहार में अनुकूल���ा रहेगी। व्यापार में अधिक लाभ प्राप्ति के योग हैं। पुराने संबंधों में यश की वृद्धि होगी। योजनाएं फलीभूत होंगी।
*🐠मीन :~ द, च*
यात्रा सुखद, सुफलदायक रहेगी। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें। किसी विशेष कार्य के बन जाने से हर्ष होगा। रचनात्मक कार्यों से श्रीवृद्धि होगी।
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
0 notes
pnpmedia · 7 years
Photo
Tumblr media
ट्रकको ठक्करबाट दुईको मृत्यु चितवन, ८ भदौ । भरतपुरको वाइपास रोडमा आज भएको सवारी दुर्घटनामा दुई जनाको मृत्यु भएको छ । भरतपुरको आँपटारीबाट केन्द्रीय बस टर्मिनलतर्फ आउँदै गरेको ना ६ ख ३४२५ नंको ट्रकले गणेशस्थान चोकमा ना ३ प ७२३९ नंको मोटरसाइकललाई ठक्कर दिँदा मोटरसाइकलमा सवार तीनमध्ये दुई जनाको मृत्यु भएको हो । एक जना घाइते भएका छन् । जिल्ला प्रहरी कार्यालय चितवनका अनुसार ट्रकको ठक्करबाट गम्भीर घाइते मोटरसाइकलको पछाडि सवार भरतपुर महानगरपालिका–११ की ४२ वर्षीया आशमाया थापा र उहाँका श्रीमान् मोटरसाइकल चालक ४६ वर्षीय मानबहादुरको उपचारका क्रममा मृत्यु भएको हो । मोटरसाइकल पछाडि सवार सोही ठाउँकी ४५ वर्षीया सानुमाया बुढाथोकी सामान्य घाइते भएकामा कलेज अफ मेडिकल साइन्सेस भरतपुरमा उपचार भइरहेको प्रहरीले जनाएको छ । रासस
0 notes
Text
News Published by - India's No.1 News Web Channel हर धर्म का अपना पवित्र रंग होने के पीछे ये है सबसे बड़ा रहस्य
News Publish by - https://www.shreemanglamnews.com/archives/1622
हर धर्म का अपना पवित्र रंग होने के पीछे ये है सबसे बड़ा रहस्य
इंटरनल डेस्क। ये बात तो आप जानते ही है कि हर धर्म एक खास रंग होता है। हर एक धर्म क आरंग बेहद पव‍ित्र माना जाता है, लेक‍िन क्‍या आपने कभी ये सोचा है क‍ि इन रंगों का धर्म से क्‍या र‍िश्‍ता होता है। तो आज हम इसी रहस्य से पर्दा उठाने जा रहें है –
सिख धर्म
सिख धर्म में भी केसरिया रंग का इस्‍तेमाल अध‍िक होता है। यह रंग पवित्र माना जाता है। स‍िख धर्म में ध्वजा भी केसरिया रंग में होता है। कहते हैं कि गुरु गोविंद सिंह जी ने सिखों को देश तथा धर्म के लिए त्याग-बलिदान की प्रेरणा दी थी। यह केसरिया उसी दिव्य संदेश को याद द‍िलाने का कार्य करता है।
बौद्ध धर्म
बौद्ध धर्म में भी केसरिया रंग का खास महत्व द‍िया जाता है। इस रंग को आत्मत्याग और बंधनों से मुक्ति का माध्यम माना गया है। इस धर्म में तपस्वी केसरिया रंग के वस्त्र धारण करते हैं। यह रंग बेहद पवि‍त्र होता है।
हिंदू धर्म
हिंदू धर्म में केसरिया रंग का इस्‍तेमाल ज्‍यादा होता है। इस रंग को पव‍ित्र रंग माना जाता है। साधु-संन्यासी केसरिया रंग के वस्त्र धारण करते हैं। इसके अलावा क‍िसी भी शुभ काम में इसे व‍िशेष तौर पर शाम‍िल क‍िया जाता है। इस रंग का संबंध अग्नि से माना जाता और यह मन में ऊर्जा का संचार करता है।
इस्लाम धर्म
इस्लाम धर्म में हरे रंग का बड़ा महत्‍व है। यहां पर हरा रंग पवित्र माना जाता है। शायद इसी वजह से इस धर्म में साधारण से लेकर खास जगहों पर हरे रंग का इस्‍तेमाल क‍िया जाता है। मान्‍यता है क‍ि हरा रंग शांति, समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक है। इससे जीवन में खुशि‍यां आती हैं।
ईसाई धर्म
ईसाई धर्म में सफेद रंग बेहद खास है। यह सफेद रंग शांति और सादगी का प्रतीक माना जाता है। यहां पर धार्मिक कार्यक्रमों के अलावा शादी आदि‍ में इस रंग का इस्‍तेमाल होता है।
0 notes
Text
Ram Navami - Auspicious Day to Worship Lord Ram - राम नामाचे महत्व
Ram Navami – Auspicious Day to Worship Lord Ram – राम नामाचे महत्व
श्रोतेहो आज आहे राम नवमी (Ram Navami). अश्या ह्या शुभदिनी जाणून घेऊया प्रभू रामचंद्रांच्या नावाचे महत्व. राम नामाला इतके महत्व का आहे?
Importance of “Ram” naam (name) on the auspicious occasion of Ram Navami
राम राम! असे दोन वेळा का म्हणायचे 
आपण कधी विचार केला आहे का , की आपण “राम-राम” दोन वेळेस का म्हणतो.कारण~~~~~|-
र = २७ वा शब्द. ( क ख ग घ ड……….)
आ = २ रा शब्द. (अ आ..)
म = २५ वा शब्द शब्द.(अ…
View On WordPress
0 notes
ragbuveer · 2 years
Text
*🚩🔱ॐगं गणपतये नमः🔱🚩*
🌹 *सुप्रभात जय श्री राधे राधे*🌹
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
📖 *आज का पंचांग, चौघड़िया व राशिफल(तृतीया तिथि)*📖
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
#वास्तु_ऐस्ट्रो_टेक_सर्विसेज_टिप्स
#हम_सबका_स्वाभिमान_है_मोदी
#योगी_जी_हैं_तो_मुमकिन_है
#देवी_अहिल्याबाई_होलकर_जी
#योगी_जी
#JaiShriRam
#yogi
#jodhpur
#udaipur
#RSS
#rajasthan
#hinduism
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
दिनांक:-10-मार्च-2023
वार:---------शुक्रवार
तिथी:-------03तृतिया:-21:42
पक्ष:--------कृष्णपक्ष
माह:--------चैत्र
नक्षत्र:------चित्रा(अहोरात्र)
योग :-------वृद्बि:-20:38
करण:------वणिज:-09:21
चन्द्रमा:-----कन्या:-18:36/तुला
सुर्योदय:-------06:57
सुर्यास्त:-------18:40
दिशा शूल-------पश्चिम
निवारण उपाय:---दही का सेवन
ऋतु :---------------बंसत ऋतु
गुलीक काल:---08:11से 09:40
राहू काल:-------11:09से12:37
अभीजित-------12:07से13:00
विक्रम सम्वंत .........2079
शक सम्वंत ............1944
युगाब्द ..................5124
सम्वंत सर नाम:------नल
🌞चोघङिया दिन🌞
चंचल:-06:57से08:27तक
लाभ:-08:27से09:56तक
अमृत:-09:56से11:25तक
शुभ:-12:54से14:23तक
चंचल:-17:11से18:40तक
🌓चोघङिया रात🌗
लाभ:-21:42से23:22तक
शुभ:-00:54से02:25तक
अमृत:-02:25से03:56तक
चंचल:-03:56से05:27तक
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
आज के विशेष योग
वर्ष का341वा दिन, भद्रा प्रारंभ 09:21 से 21:42 तक पाताल- लोक शुभ ईशान, कल्पादि, छ. शिवाजी जयंती (तिथि प्रमाण) राजयोग सूर्योदय से 21:42,
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
👉वास्तु टिप्स 👈
दक्षिण-पश्चिम दिशा में खु��ापन अर्थात खि��़की, दरवाजे ना रखे।
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
*सुविचार*
सब दुखः दूर होने के बाद मन प्रसन्न होगा ये एक वहम हैं
मन प्रसन्न होने के बाद दुखः दूर होगें ये वास्तिवकता हैं।
राधे राधे
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
*💊💉आरोग्य उपाय🌱🌿*
🌻 *चिकनपॉक्स/ छोटी माता* 🌻
ये एक संक्रामक रोग है, सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा, मरीज को पानी उबाल कर पिलाना है और पानी उबाल कर बदन पोंछना होता है, मरीज का बिस्तर सुबह शाम बदलना होता है और बिस्तर तथा मरीज के कपडे खौलते हुए पानी से धोने होते हैं, मरीज के सिरहाने नीम की पत्तियों का गुच्छा रखना होता है, इसमें मरीज को एंटीबायोटिक नही दी जाती है।
✍ गिलोय की 5 इंच लंबी लकड़ी को कुचल कर 1 गिलास पानी में उबालें, जब 1/4 पानी बचे तब छान कर सुबह शाम मरीज को दें
✍ तुलसी के 5 पत्ते, 5 मुनक्का, बड़ी पीपली (छोटे बच्चों को 1/4 पीपली व बड़े बच्चों को 1/2 पीपली) को पीसकर पेस्ट बना लें। छोटे बच्चों को 1/2 चम्मच व बड़े बच्चों को एक चम्मच सुबह-शाम को दें।
✍यदि फुंसियों में ज्यादा खुजली हो तो छोटे बच्चों को 1/4 चम्मच और बड़े बच्चों को 1/2 चम्मच हल्दी को 1/2 गिलास दूध में मिलाकर दिन मे दो बार देने से लाभ होगा। तुलसी के 5 पत्तों को चाय बनाते समय उबाल लें और छानकर पीने से दर्द, खुजली में राहत मिलती है।
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
*🐑🐂 राशिफल🐊🐬*
*🐑मेष :~ अ, ल, इ*
अचानक हानि-दुर्घटना संभव है। शरीर अस्वस्थ रहेगा। पराक्रम से लाभ के अवसर बनेंगे। व्यापार-व्यवसाय से लाभ होगा। सत्कर्म में रुचि बढ़ेगी।
*🐂वृषभ :~ ब, व, उ*
शुभ समाचार मिलेंगे। श‍त्रु परास्त होंगे। व्यापार-व्यवसाय, निवेश-नौकरी के लिए समय ठीक है। सम्मान मिलेगा। आर्थिक स्थिति संतोषजनक रहेगी।
*💑मिथुन :~ क, छ, घ*
शारीरिक कष्ट हो सकता है। यात्रा से लाभ होगा। अचानक लाभ के प्रस्ताव आएंगे। व्यापार-निवेश से लाभ होगा। परिवार में सुख-शांति होगी।
*🦀कर्क :~ ड, ह*
व्यय बढ़ने से कर्ज लेना पड़ सकता है। चोरी-दुर्घटना से बचें। शत्रु कष्ट दे सकते हैं। मातृपक्ष की चिंता होगी। किसी की आलोचना न करें।
*🦁सिंह :~ म, ट*
यात्रा लाभदायक रहेगी। व्यापार-व्यवसाय से लाभ होगा। निवेश के लिए शुभ समय है। शत्रु शांत रहेंगे। समस्या का हल निकलेगा।
*👸🏼कन्या :~ प, ठ, ण*
अचानक संकट उपस्थित हो सकता है। नई योजनाएं बनेंगी। कार्य में रुचि बढ़ेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। नवीन काम के अवसर भी हैं।
*⚖तुला :~ र, त*
शरीर कष्ट तथा धनहानि की आशंका है। धर्म-कर्म, तंत्र-मंत्र में रुचि बढ़ेगी। सरकार कार्य पूर्ण होंगे। आध्यात्मिक प्रवृत्ति के कारण मन में शांति रहेगी।
*🦂वृश्चिक :~ न, य*
चोरी-दुर्घटना से हानि संभव है। व्यय बढ़ेगा। व्यापार-व्यवसाय धीमा चलेगा। विवाद से बचना होगा। कई दिनों के रुके कार्य होने के अवसर हैं।
*🏹धनु :~ भ, ध,फ*
गृहस्थ सुख मिलेगा। सरकारी कार्य पूर्ण होंगे। व्यापार-निवेश से लाभ होगा। यात्रा कल्याणकारी होगी। घरेलू उलझनों को अनदेखा न करें।
*🐏मकर :~ ख, ज*
शत्रु संकट उपस्थित करेंगे। संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। व्यापार-निवेश, नौकरी-इंटरव्यू मनमाफिक चलेंगे। संतान के कार्यों पर नजर रखें।
*⚱कुंभ :~ ग, स, श, ष*
विद्यार्थी वर्ग को सफलता मिलेगी। शुभ समाचार मिलेंगे। दावत का आनंद मिलेगा। शत्रु षड्यंत्र रचेंगे। दिन उत्साहवर्धक रहेगा।
*🐠मीन :~ द, च*
चोरी-दुर्घटना से हानि संभव। वाद-विवाद से मानहानि होगी। व्यापार-निवेश में हानि संभव। जोखिम के कार्य टाल दें।
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
0 notes
abhay121996-blog · 4 years
Text
Chehre Teaser: 'चेहरे' के टीजर में जुर्म, ईमानदारी और इंसाफ का रोमांच, डायलॉग्‍स ने जीता द‍िल Divya Sandesh
#Divyasandesh
Chehre Teaser: 'चेहरे' के टीजर में जुर्म, ईमानदारी और इंसाफ का रोमांच, डायलॉग्‍स ने जीता द‍िल
अमिताभ बच्‍चन और इमरान हाशमी की फिल्‍म ‘चेहरे’ का टीजर (Chehre Teaser) गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है। इसके साथ ही फिल्‍म की रिलीज डेट की भी घोषणा हो गई है। यह फिल्‍म 9 अप्रैल 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्‍म के 45 सेकेंड के टीजर में हमें अनु कपूर, इमरान हाशमी और अमितभ बच्‍चन की आवाजें सुनाई देते हैं। तीनों अपने-अपने हिसाब से जुर्म, इंसाफ और ईमानदारी की बातें कर रहे हैं। इसमें कोई दोराय नहीं है कि यह टीजर फिल्‍म को लेकर उत्‍सुकता जगाता है।
दमदार डायलॉग्‍स ने जीत ल‍िया द‍िल
टीजर वीडियो में सबसे पहले अनु कपूर की आवाज सुनाई देती है। वह कहते हैं, ‘इस दुनिया में कोई भी बंदा ऐसा नहीं है, जिसने अपनी लाइफ में कोई अपराध न किया हो।’ इसके बाद इमरान हाशमी की आवाज आती है, वह कहते हैं, ‘आज ईमानदार वो है, जिसकी बेइमानी पकड़ी नहीं गई और बेगुनाह वो है, जिसका जुर्म पकड़ा न गया हो।’ आख‍िर में अमिताभ बच्‍चन अपनी दमदार आवाज में जस्‍ट‍िस सिस्‍टम के ख‍िलाफ अपनी राय रखते हैं। वह कहते हैं, ‘हमारी अदालतों में जस्‍ट‍िस नहीं, जजमेंट होता है। इंसाफ नहीं, फैसला होता है।’
इन तीनों ही डायलॉग्‍स से इतना तो साफ है कि यह फिल्‍म तीन अलग-अलग धाराओं में बहने वाले लोगों की बानगी है। ‘चेहरे’ की स्‍टारकास्‍ट काफी लंबी चौड़ी है। इसमें रघुबीर यादव और सिद्दधांत कपूर भी नजर आएंगे। रूमी जाफरी की इस फिल्‍म के पोस्‍टर्स पहले ही जारी हो चुके हैं। फिल्‍म में क्रिस्‍टल डीसूजा के साथ रिया चक्रवर्ती भी है। हालांकि, रिया चक्रवर्ती की कोई भी झलक अभी तक पोस्‍टर या टीजर में देखने को नहीं मिली है। ‘चेहरे’ एक मिस्‍ट्री-थ्र‍िलर फिल्‍म है और यह अपनी पहली झलक में ही रोमांच पैदा करती है।
0 notes