#अवधएक्सप्रेस
Explore tagged Tumblr posts
Text
गर्मी से परेशान होकर ट्रैक पर खड़े थे यात्री, पास से निकली राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से 4 की मौत
चैतन्य भारत न्यूज उत्तर प्रदेश के इटावा में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग स्थित जिले के बलरई रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में करीब 6 लोग घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। गर्मी से परेशान होकर रेलवे ट्रैक पर खड़े थे यात्री सूत्रों के मुताबिक, ये हादसा उस वक्त हुआ जब मुजफ्फरपुर से बांद्रा जा रही अवध एक्सप्रेस को लूप लाइन पर रोककर कानपुर की ओर से आ रही राजधानी एक्सप्रेस को पास कराया जा रहा था। जानकारी के मुताबिक, अवध एक्सप्रेस सुबह साढ़े 6 बजे बलरई स्टेशन पर पहुंची थी। ऐसे में कई यात्री गर्मी से परेशान होकर ट्रेन से उतरकर रेलवे ट्रैक पर खड़े थे। इसी बीच करीब 7 बजे दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस वहां से तेज रफ्तार में गुजरी। इस दौरान दूसरी तरफ खड़े यात्री ट्रेन की चपेट में आ गए। इनमें से चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। रिश्तेदार थे चारों मृतक घटना के तुरंत बाद सभी घायलों को सैफई और टुंडला के अस्पतालों में भेजा गया है। मृतकों के नाम कौशांबी के जुगराजपुर निवासी जीतू, पिंटू, गोरेलाल और सुरेंग्र कुमार हैं। चारों रिश्तेदार थे और वे सूरत जा रहे थे। घटना के बाद से स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल है। हादसे की सुचना पाकर जिला प्रशासन और रेलवे के आला-अफसर मौके पर पहुंचे। साथ ही कई थानों की फाॅर्स भी मौके पर पहुंची। इसके बाद राहत और बचाव कार्य चलाया गया। Read the full article
#avadhexpress#etawah#fourpassengerskilled#rajdhaniexpress#rajdhaniexpressaccident#trainaccident#uptrainaccident#अवधएक्सप्रेस#बलरईरेलवेस्टेशन#राजधानीएक्सप्रेस
0 notes