#अप कोरोना टीकाकरण
Explore tagged Tumblr posts
Text
इन राज्यों से यूपी आ रहे हैं तो पहले कराना होगा कोरोना का RTPCR टेस्ट, इन्हें मिलेगी छूट
यूपी कोरोनावायरस टेस्ट समाचार: संक्रमण की चपेट में आने वाले मौसम के मौसम में आने वाले मौसम के लिए खतरनाक नतीजे आने वाले मौसम के लक्षण दिखाई दे सकते हैं। दिक्-प्रदेश में कहा गया है कि आरटीपीसीआर के चलने की वजह से ऐसा होता है। दोनों छूट … राज्यों जिन ये नियम रेल, जहाज से आने वाले समय पर लागू होंगे। ये भी आगे: कांवड़ दुर्घटनाग्रस्त होने पर पंकज, ‘हमारी सरकार ने कांव सिंह पर बरसाये फूल’ उत्तर प्रदेश…
View On WordPress
#अप कोरोना टीकाकरण#उत्तर प्रदेश#ऊपर कोरोना खबर#कोरोना चेच#कोरोना टीकाकरण#कोरोना वैक्सीन#कोरोनावाइरस#यूपी कोरोनावायरस#यूपी कोरोनावायरस अपडेट#यूपी खबर#यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ#योगी आदित्यनाथ#लखनऊ#लखनऊ समाचार#लखनऊ हिंदी समाचार#लुधियाना
0 notes
Text
कोरोना काल ने स्किल, रिस्किल और अपस्किल के महत्त्व को फिर सिद्ध किया : प्रधानमंत्री मोदी.
कोरोना काल ने स्किल, रिस्किल और अपस्किल के महत्त्व को फिर सिद्ध किया : प्रधानमंत्री मोदी.
नमस्कार, केंद्रीय मंत्रिमंडल के मेरे सहयोगी श्रीमान महेंद्र नाथ पांडे जी, आर के सिंह जी, अन्य सभी वरिष्ठ मंत्रीगण, इस कार्यक्रम में जुड़े सभी युवा साथी, प्रोफेशनल्स, अन्य महानुभाव और भाइयों और बहनों,
कोरोना के खिलाफ महायुद्ध में आज एक महत्वपूर्ण अभियान का अगला चरण प्रारंभ हो रहा है। कोरोना की पहली वेव के दौरान देश में हजारों प्रोफेशनल्स, स्किल डवलपमेंट अभियान से जुड़े। इस प्रयास ने देश को कोरोना से मुकाबला करने की बड़ी ताकत दी। अब कोरोना की दूसरी वेव के बाद जो अनुभव मिले है��, वो अनुभव आज के इस कार्यक्रम का प्रमुख आधार बने हैं। कोरोना की दूसरी वेव में हम लोगों ने देखा कि कोरोना वायरस का बदलना और बार-बार बदलता स्वरूप किस तरह की चुनौतियां हमारे सामने ला सकता है। ये वायरस हमारे बीच अभी भी है और जब तक ये है, इसके म्यूटेट होने की संभावना भी बनी हुई है। इसलिए हर इलाज, हर सावधानी के साथ-साथ आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए हमें देश की तैयारियों को और ज्यादा बढ़ाना होगा। इसी लक्ष्य के साथ आज देश में 1 लाख फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स तैयार करने का महाअभियान शुरु हो रहा है।
साथियों,
इस महामारी ने दुनिया के हर देश, हर संस्था, हर समाज, हर परिवार, हर इंसान के सामर्थ्य को, उनकी सीमाओं को बार-बार परखा है। वहीं, इस महामारी ने साइंस, सरकार, समाज, संस्था और व्यक्ति के रूप में भी हमें अपनी क्षमताओं का विस्तार करने के लिए सतर्क भी किया है। पीपीई किट्स और टेस्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर कोविड केयर और ट्रीटमेंट से जुड़े मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर का जो बड़ा नेटवर्क आज भारत में बना है, वो काम अब भी चल रहा है और वो इसी का परिणाम है। आज देश के दूर-सुदूर में अस्पतालों तक भी वेंटिलेटर्स, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स पहुंचाने का भी तेज गति से प्रयास किया जा रहा है। डेढ़ हजार से ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट्स बनाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है और हिन्दुस्तान के हर जिले में पहुंचने का एक भगीरथ प्रयास है। इन प्रयासों के बीच एक स्किल्ड मैनपावर का बड़ा पूल होना, उस पूल में नए लोग जुड़ते रहना, ये भी उतना ही जरूरी है। इसी को देखते हुए, कोरोना से लड़ रही वर्तमान फोर्स को सपोर्ट करने के लिए, देश में करीब 1 लाख युवाओं को ट्रेन करने का लक्ष्य रखा गया है। ये कोर्स दो-तीन महीने में ही पूरा हो जाएगा, इसलिए ये लोग तुरंत काम के लिए उपलब्ध भी हो जाएंगे और एक ट्रेन्ड सहायक के रूप में वर्तमान व्यवस्था को काफी कुछ सहायकता देंगे, उनका बोझ हल्का करेंगे। देश के हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की मांग के आधार पर, देश के टॉप एक्सपर्ट्स ने क्रैश कोर्स डिजायन किया है। आज 6 नए कस्टमाइज़्ड कोर्स लॉन्च किए जा रहे हैं। नर्सिंग से जुड़ा सामान्य काम हो, होम केयर हो, क्रिटिकल केयर में मदद हो, सैंपल कलेक्शन हो, मेडिकल टेक्निशियन हों, नए-नए उपकरणों की ट्रेनिंग हो, इसके लिए युवाओं को तैयार किया जा रहा है। ��समें नए युवाओं की स्किलिंग भी होगी और जो पहले से इस प्रकार के काम में ट्रेन्ड हो चुके हैं, उनकी अप-स्किलिंग भी होगी। इस अभियान से, कोविड से लड़ रही हमारी हेल्थ सेक्टर की फ्रंटलाइन फोर्स को नई ऊर्जा भी मिलेगी और हमारे युवाओं रोजगार के नए अवसर के लिए उनके लिए सुविधा भी बनेगी।
साथियों,
Skill, Re-skill और Up-Skill, ये मंत्र कितना महत्वपूर्ण है, ये कोरोना काल ने फिर सिद्ध किया है। हेल्थ सेक्टर के लोग Skilled तो थे ही, उन्होंने कोरोना से निपटने के लिए बहुत कुछ नया सीखा भी। यानि एक तरह से उन्होंने खुद को Re-skill किया। इसके साथ ही, उनमें जो स्किल पहले से थी, उसका भी उन्होंने विस्तार किया। बदलती परिस्थितियों के अनुसार अपनी स्किल को अपग्रेड या वैल्यू एडिशन करना, ये Up-Skilling है, और समय की यही मांग है और जिस गति से टेक्नोलॉजी जीवन के हर क्षेत्र में प्रवेश कर रही है तब लगातार dynamic व्यवस्था Up-Skilling की अनिवार्य हो गई है। Skill, Re-skill और Up-Skill, के इसी महत्व को समझते हुए ही देश में Skill India Mission शुरु किया गया था। पहली बार अलग से कौशल विकास मंत्रालय बनाना हो, देशभर में प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र खोलना हो, ITI's की संख्या बढ़ाना हो, उनमें लाखों नई सीट्स जोड़ना हो, इस पर लगातार काम किया गया है। आज स्किल इंडिया मिशन हर साल लाखों युवाओं को आज की जरूरत के हिसाब से ट्रेनिंग देने में बहुत बड़ी मदद कर रहा है। इस बात की देश में बहुत चर्चा नहीं हो पाई, कि स्किल डवलपमेंट के इस अभियान ने, कोरोना के इस समय में देश को कितनी बड़ी ताकत दी। बीते साल जब से कोरोना की चुनौती हमारे सामने आई है, तब से ही कौशल विकास मंत्रालय ने देशभर के लाखों हेल्थ वर्कर्स को ट्रेन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। Demand Driven Skill Sets तैयार करने की जिस भावना के साथ इस मंत्रालय को बनाया गया था, उस पर आज और तेजी से काम हो रहा है।
साथियों,
हमारी जनसंख्या को देखते हुए, हेल्थ सेक्टर में डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिक्स से जुड़ी जो विशेष सेवाएं हैं, उनका विस्तार करते रहना उतना ही आवश्यक है। इसे लेकर भी पिछले कुछ वर्षों में एक फोकस्ड अप्रोच के साथ काम किया गया है। बीते 7 साल में नए AIIMS, नए मेडिकल कॉलेज और नए नर्सिंग कॉलेज के निर्माण पर बहुत ज्यादा बल दिया गया। इनमें से अधिकांश ने काम करना शुरू भी कर दिया है। इसी तरह, मेडिकल एजुकेशन और इससे जुड़े संस्थानों में रिफॉर्म्स को प्रोत्साहित किया जा रहा है। आज जिस गति से, जिस गंभीरता से हेल्थ प्रोफेशनल्स तैयार करने पर काम चल रहा है, वो अभूतपूर्व है।
साथियों,
आज के इस कार्यक्रम में, मैं हमारे हेल्थ सेक्टर के एक बहुत मजबूत स्तंभ की चर्चा भी जरूर करना चाहता हूं। अक्सर, हमारे इन साथियों की चर्चा छूट जाती है। ये साथी हैं- हमारे आशा-एनम-आंगनवाड़ी और गांव-गांव में डिस्पेंसरियों में तैनात हमारे स्वास्थ्य कर्मी। हमारे ये साथी संक्रमण को रोकने से लेकर दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान तक में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। मौसम की स्थितियां, भौगौलिक परिस्थिति कितनी भी विपरीत हों, ये साथी एक-एक देशवासी की सुरक्षा के लिए दिन-रात जुटे हुए हैं। गांवों में संक्रमण के फैलाव को रोकने में, दूर-सुदूर के क्षेत्रों में, पहाड़ी और जनजातीय क्षेत्रों में टीकाकरण अभियान को सफलता पूर्वक चलाने में हमारे इन साथियों ने बहुत बड़ी भूमिका अदा की है। 21 जून से जो देश में टीकाकरण अभियान का विस्तार हो रहा है, उसे भी हमारे ये सारे साथी बहुत ताकत दे रहे हैं, बहुत ऊर्जा दे रहे हैं। मैं आज सार्वजनिक रूप से इनकी भूरि-भूरि प्रशंसा करता हूं, इन हमारी सभी साथियों की सराहना करता हूं।
साथियों,
21 जून से जो टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है, उससे जुड़ी अनेक गाइडलाइंस जारी की गई हैं। अब 18 साल से ऊपर के साथियों को वही सुविधा मिलेगी, जो अभी तक 45 साल से ऊपर के हमारे महानुभावों को मिल रही थी। केंद्र सरकार, हर देशवासी को टीका लगाने के लिए, 'मुफ्त' टीका लगाने के लिए, प्रतिबद्ध है। हमें कोरोना प्रोटोकॉल का भी पूरा ध्यान रखना है। मास्क और दो गज़ की दूरी, ये बहुत ज़रूरी है। आखिर में, मैं ये क्रैश कोर्स करने वाले सभी युवाओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। मुझे विश्वास है, आपकी नई स्किल्स, देशवासियों का जीवन बचाने में लगातार काम आएगी और आपको भी अपने जीवन का एक नया प्रवेश एक बहुत ही संतोष देगा क्योंकि आप जब पहली बार रोजगार के लिए जीवन की शुरूआत कर रहे थे तब आप मानव जीवन की रक्षा में अपने आप को जोड़ रहे थे। लोगों की जिन्दगी बचाने के लिए जुड़ रहे थे। पिछले डेढ़ साल से रात-दिन काम कर रहे हमारे डॉक्टर, हमारी नर्सिस इतना बोझ उन्होंने झेला है, आपके आने से उनको मदद मिलने वाली है। उनको एक नई ताकत मिलने वाली है। इसलिए ये कोर्स अपने आप में आपकी जिन्दगी में एक नया अवसर लेकर के आ रहा है। मानवता की सेवा का लोक कल्याण का एक विशेष अवसर आपको उपलब्ध हो रहा है। इस पवित्र कार्य के लिए, मानव सेवा के कार्य के लिए ईश्वर आपको बहुत शक्ति दे। आप जल्द से जल्द इस कोर्स की हर बारीकी को सीखें। आपने आप को उत्तम व्यक्ति बनाने का प्रयास करें। आपके पास वो स्किल हो जो हर किसी की जिन्दगी बचाने के काम आए। इसके लिए मेरी तरफ से आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं हैं।
बहुत-बहुत धन्यवाद !
#GoodGovernance#Health#Healthcare#CoronaWarriors#CustomizedCrashCourse#HumanDevelopment#HomeCareSupport#BasicCareSupport#AdvancedCareSupport#EmergencyCareSupport#SampleCollectionSupport#YuvaShakti#Youth#Jobs#Employment#OxygenConcentrators#Oxygen#OxygenGenrationPlant#PradhanMantriKaushalKendras#AIIMS#Hospital#Education#EducationReform#Doctors#AASHAWorkers#Aanganwadi#Covid19vaccine#Vaccine#Speeches
0 notes
Text
'ताउ ते' के आज रात गुजरात तट से टकराने की आशंका, एक लाख अधिक का स्थानांतरण Divya Sandesh
#Divyasandesh
'ताउ ते' के आज रात गुजरात तट से टकराने की आशंका, एक लाख अधिक का स्थानांतरण
अहमदाबाद। अरब सागर में उठे अति तीव्र (वेरी सिवीयर) श्रेणी के तूफ़ान ‘ताउ ते’ के आज रात आठ से 11 बजे के बीच गुजरात के महुवा (भावनगर) और पोरबंदर के बीच से ��ट से टकराने का अनुमान व्यक्त किया गया है।
पहले इसके 18 मई की सुबह तट तक पहुंचने का अनुमान था। मौसम विभाग की बुलेटिन के अनुसार यह तूफ़ान आज सुबह साढ़े पांच बजे गुजरात के वेरावल तट से 290 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में स्थित था और 20 किमी प्रति घंटा की गति से आगे बढ़ रहा था। इसके गुजरात तट के और क़रीब पहुंचने के दौरान हवाओं की रफ़्तार 155 से लेकर 185 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है।
इसके साथ तटीय गुजरात में भावनगर, गिर सोमनाथ, अमरेली, पोरबंदर के अलावा अहमदाबाद, वडोदरा, भरूच, वलसाड आदि में भारी से अति भारी वर्षा भी हो सकती है। तूफ़ान के असर से पिछले 24 घंटे में राज्य के 33 में से 21 जिलों के 84 तालुक़ा में बरसात हुई है। इनमे से छह तालुक़ा में 25 मिमी अथवा एक इंच से अधिक वर्षा हुई है। तटवर्ती इलाक़ों में तेज़ हवाओं के साथ बारिश हो रही है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कल मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के साथ बात कर तूफ़ान से बचाव और राहत आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली। वह स्थिति पर सतत नज़र बनाए हुए हैं।
तूफ़ान के मद्देनज़र राज्य में कोरोना टीकाकरण का काम आज और कल पूरी तरह बंद रखने का फ़ैसला किया गया है।
राज्य ने आपदा नियंत्रण सम्बंधी कार्यों की निगरानी कर रहे राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पंकज कुमार ने बताया कि राहत कार्य के लिए कुल मिलाकर एनडीआरएफ की 41, एसडीआरएफ की 10 टीमें तैनात की गयी हैं।
आज सुबह छह बजे तक 17 जिलों के 655 गावों से एक लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जा चुका है। इस दौरान कोरोना सम्बंधी सभी मानकों का पालन किया गया है। तूफ़ान के सम्भावित असर वाले जिलों में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। सम्भावित इलाक़ों में बिजली आपूर्ति पर असर की आशंका के मद्देनज़र ज़रूरी पावर बैक अप की व्यवस्था की जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग की 388 टीमें और राजस्व अधिकारियों की 319 टीमें भी तैनात की गयी हैं। 161 आईसीयू एम्बुलेंस और मरीज़ों को निशुल्क अस्पताल तक पहुंचाने वाली 108 नम्बर की 576 एम्बुलेंस भी तैनात कर दी गयी हैं। ऑक्सिजन की निर्बाध आपूर्ति जारी रखने के लिए सड़कों पर ग्रीन कॉरिडर तैयार किए गए हैं।
समुद्र में उथल पुथल के चलते मछुआरों को पांच दिनों तक इसमें नहीं जाने की सलाह दी गयी है। सैकड़ों नावों को वापस भी बुला लिया गया है। गुजरात के वेरावल, पीपवाव, जाफ़राबाद आदि बंदरगाहों ��र भी अति गम्भीर श्रेणी नम्बर का 10 नम्बर का चेतावनी सिग्नल लगा दिया गया है। पोरबंदर, सिक्का, नवलखी, बेडी, न्यू कांडला, मांडवी और जखौ बंदरगाहों पर आठ नम्बर का सिग्नल है।
मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि तूफ़ान, भारी वर्षा और तेज़ हवाओं के कारण तटीय इलाक़ों में कच्चे, पक्के मकानों, सड़कों, बिजली के खम्बों, पेड़ों और फ़सलों आदि को नुक़सान हो सकता है। इसमें ख़तरे वाले इलाक़ों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने, मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने, सड़क और रेल यातायात को भी नियंत्रित करने, तूफ़ान के दौरान लोगों से घरों में रहने की सलाह भी दी गयी है। एहतियाती तौर पर 2700 से अधिक होर्डिंग्स और 667 अस्थायी संरचनाओं को हटा लिया गया है।
0 notes
Text
कोविद वेरिएंट: लाइन अप नई कोरोना .. विश्लेषकों का मज़ाक .. क्या समाधान है? - विशेषज्ञ कोरोनोवायरस वेरिएंट को एक ही वैक्सीन में सभी के लिए आग्रह करते हैं
कोविद वेरिएंट: लाइन अप नई कोरोना .. विश्लेषकों का मज़ाक .. क्या समाधान है? – विशेषज्ञ कोरोनोवायरस वेरिएंट को एक ही वैक्सीन में सभी के लिए आग्रह करते हैं
मुख्य विशेषताएं: नए कोरोना पर हमला टीकों पर संदेह चोकिंग स्वास्थ्य पेशेवरों एक ही टीका के लिए अनुरोध कुछ कंपनियों ने कोरोना वैक्सीन विकसित की है जो एक वर्ष से अधिक समय से कठिन लड़ाई लड़ रही है। विभिन्न देशों में टीकाकरण किया जा रहा है। नए कोरोना वायरस तब उभर रहे हैं जब शोधकर्ता राहत के मूड में हैं क्योंकि समाधान मिल गया है। नया कोरोना वायरस, जो पिछले वर्ष के अंत में ब्रिटेन में उत्परिवर्तित…
View On WordPress
#कोरोना वाइरस#कोरोनावायरस संस्करण#कोविड का टीका#कोविद वेरिएंट#टीका#नई कोरोना#नया कोरोनावाइरस#नया कोविद#परिवर्तित कोरोना#सरकारी
0 notes
Text
UP: जुलाई में पूरा होता नजर नहीं आ रहा है कोरोना वैक्सीनेशन का लक्ष्य, इस बात से परेशान हैं लोग
UP: जुलाई में पूरा होता नजर नहीं आ रहा है कोरोना वैक्सीनेशन का लक्ष्य, इस बात से परेशान हैं लोग
यूपी कोरोना टीकाकरण अद्यतन: उत्तर प्रदेश में इकठ्ठा करने वाला रॅक्टर्स्फ़ॉर्मैटर ब्रेकिंग है ।. . . . . . . . . चपेट में आने से एक तरफ़ से कोई भी प्रश्न पूछती है। साथ ही इसे लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बदली हुई, बदली-बदली से संबंधित विभाग की व्यवस्था में बदली बन रहे हैं।. . . . . . . . . . . उधर से व्यवस्थित करें। सबसे अधिक समस्या का सामना करने वाला 18 से 44 साल के लोगों को दुबले होते…
View On WordPress
#अप कोरोना टीकाकरण अद्यतन#उत्तर प्रदेश#ऊपर कोरोना खबर#कोरोना चेच#कोरोना टीकाकरण#कोरोना वैक्सीन#कोरोनावाइरस#यूपी कोरोना टीकाकरण#यूपी कोरोनावायरस#यूपी खबर#यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ#योगी आदित्यनाथ#लखनऊ#लखनऊ समाचार#लखनऊ हिंदी समाचार#लुधियाना
0 notes
Text
UP Corona Death: कोरोना के भयावह रूप की गवाही दे रहे पीपल के पेड़, हकीकत आपको भी कर देगी हैरान
यूपी कोरोना डेथ: कोरोना के भव्याह रूप की गग्रन् दे दे पीपल के पेड़, हकीकत तुम भी करोगी। Source link
View On WordPress
#अप कोरोनावायरस अपडेट#उत्तर प्रदेश#ऊपर कोरोना केस#ऊपर कोरोना टीकाकरण#कोरोना वैक्सीन#कोरोनाइरस#कोरोनावाइरस#कोरोनावाइरस अपडेट#कोरोनोवायरस की मृत्यु#गोरखपुर#गोरखपुर की मौत#गोरखपुर कोरोनावायरस#गोरखपुर कोरोनोवायरस की मौत#गोरखपुर न्यूज़#गोरखपुर श्मशान घाट#गोरखपुर हिंदी समाचार#यूपी समाचार#योगी आदित्यनाथ
0 notes
Text
UP Coronavirus Update: सामने आए 26780 नए केस, 24 घंटे में 353 लोगों की हुई मौत
UP Coronavirus Update: सामने आए 26780 नए केस, 24 घंटे में 353 लोगों की हुई मौत
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना का प्रकोप जारी है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 26780 नए केस सामने आए हैं और इस अवधि में 353 मरीजों की मौत भी हुई है। नए मामले सामने आने के बाद राज्य में चेतन रोगियों की संख्या 14,25,916 तक पहुंची जा सकती है। इस बार राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,59,844 है और अब तक 14,501 लोगों की मौत हो चुकी है। 353 मरीजों की मौत हुईचिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य…
View On WordPress
#lucknow hindi news#अप कोरोना मामलों#उत्तर प्रदेश#ऊपर कोरोना केस#ऊपर कोरोना टीकाकरण#कोरोना वैक्सीन#कोरोनाइरस#कोरोनाकैसिनेशन#कोरोनावाइरस#कोरोनावाइरस अपडेट#यूपी कोरोना परीक्षण#यूपी कोरोनावायरस#यूपी कोरोनावायरस अपडेट#यूपी न्यूज़#यूपी समाचार#यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ#यूपी स्वास्थ्य विभाग#योगी आदित्यनाथ#लखनऊ#सौभाग्य समाचार#सौभाग्य से कोरोनोवायरस
0 notes
Text
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बोलते हुए, प्रधान मंत्री ने अपने संबंधित देशों में कोरोना महामारी के दौरान उनकी भूमिका के लिए प्रवासी भारतीयों की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्टेट हेड्स के साथ चर्चा के दौरान, उन्होंने हमेशा प्रवासी भारतीयों पर गर्व महसूस किया, जब हेड्स ने अपने देशों में डॉक्टरों, पैरामेडिक्स और सामान्य नागरिकों के रूप में उनके योगदान के लिए भारतीय की प्रशंसा की। उन्होंने COVID के खिलाफ भारत की लड़ाई में प्रवासी भारतीय के योगदान को भी नोट किया। Y2K संकट और भारतीय फार्मा उद्योग द्वारा की गई प्रगति से निपटने में भारत की भूमिका को ध्यान में रखते हुए, प्रधान मंत्री ने कहा कि भारत की क्षमताओं से हमेशा मानवता को लाभ होता है। वैश्विक चुनौतियों का शमन करने में भारत हमेशा सबसे आगे है। उपनिवेशवाद और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत की अगुवाई ने दुनिया को इन खतरों का सामना करने की ताकत दी। प्रधान मंत्री ने कहा कि दुनिया के भरोसे का अधिकांश श्रेय भारत में है, इसका भोजन, फैशन, पारिवारिक मूल्य और व्यावसायिक मूल्य विदेशी भारतीयों को जाता है। प्रवासी भारतीयों के आचरण ने भारतीय तरीके और मूल्यों में रुचि पैदा की और जिज्ञासा के रूप में जो शुरू हुआ वह सम्मेलन में बदल गया। प्रधान मंत्री ने कहा कि जैसे-जैसे भारत आत्म्निर्भर भारत के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है, विदेशी भारतीयों की प्रमुख भूमिका है क्योंकि भारत के उत्पादों में उनके उपयोग से भारतीय उत्पादों में अधिक विश्वास पैदा होगा।प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीयों को महामारी के लिए भारत की सक्षम प्रतिक्रिया के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि विश्व स्तर पर, वायरस के खिलाफ इस तरह की लोकतांत्रिक एकता का कोई दूसरा उदाहरण नहीं है। पीपीई किट, मास्क, वेंटिलेटर या परीक्षण किट जैसी महत्वपूर्ण चीजों में निर्भरता के बावजूद, भारत ने न केवल आत्मनिर्भर बनने के लिए अपनी क्षमताओं को विकसित किया बल्कि कई चीजों का निर्यात करना शुरू कर दिया। आज, भारत सबसे कम मृत्यु दर और सबसे तेजी से वसूली दर वाले देशों में शामिल है। दुनिया की फार्मेसी के रूप में, भारत दुनिया की मदद कर रहा है और पूरी दुनिया भारत को देख रही है क्योंकि देश दो स्वदेशी विकसित टीकों के साथ दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम को अपनाने के लिए तैयार है।प्रधान मंत्री ने प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) के माध्यम से भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में देश द्वारा की गई प्रगति को रेखांकित किया, जो महामारी के दौरान वैश्विक प्रशंसा के लिए आया था। इसी तरह, गरीबों का सशक्तीकरण और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में प्रगति देश की प्रशंसा कर रही है। प्रधान मंत्री ने बताया कि आज का भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम, टेक स्टार्��-अप इकोसिस्टम, इसके ic यूनिकॉर्न ’भारत की अशिक्षा के युगीन आख्यान को प्रस्तुत कर रहे हैं। उन्होंने प्रवासी भारतीयों को शिक्षा से लेकर उद्यम तक के क्षेत्रों में हाल के महीनों के दौरान किए गए सुधारों का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने इस संबंध में विनिर्माण को लोकप्रिय बनाने के लिए विशेष रूप से उत्पादन लिंक्ड सब्सिडी योजना का उल्लेख किया। प्रधान मंत्री ने अपनी मातृभूमि से सभी सहायता के प्रवासी को आश्वासन दिया। उन्होंने वंदे भारत मिशन का उल्लेख किया जिसमें कोरोना के समय में 45 लाख से अधिक भारतीयों को बचाया गया था। उन्होंने प्रवासी भारतीयों के रोजगार की रक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी दी। खाड़ी और अन्य क्षेत्रों से अप्रवासियों को लौटाने के लिए 'कुशल श्रमिक आगमन डेटाबेस फॉर एम्प्लॉयमेंट सपोर्ट' (SWADES) की पहल की गई है। उन्होंने प्रवासी भारतीयों के साथ बेहतर संपर्क और संचार के लिए ग्लोबल प्रवासी ऋषि पोर्टल के बारे में भी बात की। प्रधान मंत्री ने एच.ई. श्री चन्द्रिकाप्रसाद संतोखी, उनके नेतृत्व और मुख्य भाषण के लिए सूरीनाम गणराज्य के माननीय राष्ट्रपति। उन्होंने जल्द ही उनसे मिलने की उम्मीद जताई। श्री मोदी ने प्रवासी भारतीय सम्मान के विजेताओं और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को भी बधाई दी। प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीयों को देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उत्सव में भाग लेने के लिए कहा। उन्होंने प्रवासी भारतीयों और भारतीय मिशनों के लोगों से एक पोर्टल तैयार करने के लिए कहा, एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म जहां भारत के स्वतंत्रता संग्राम में प्रवासी भारतीयों के योगदान को प्रलेखित किया जा सके।
#namoagain#Good GovernanceIndia FirstPravasi Bharatiya DivasPravasi BharatiyaSurinameNRIHuman DevelopmentHealthcareNovel CoronavirusInfrastructureCoron#goodgovernceindia#firstpravasibharatiyadivas#pravasibhartiya#nri#humandevelopmenthealthcare#novalcoronavirus
0 notes
Text
अफवाह के कारण कुछ लोग कर रहे हैं वैक्सीन का विरोध, अधिकारी जा रहे गांव-गांव Divya Sandesh
#Divyasandesh
अफवाह के कारण कुछ लोग कर रहे हैं वैक्सीन का विरोध, अधिकारी जा रहे गांव-गांव
बेगूसराय। कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए वैक्सीन बहुत कारगर है लेकिन सरकार तथा विभिन्न संगठनों के लगातार जागरूकता के बावजूद लोग वैक्सीन लेने के लिए सामने नहीं आ रहे हैं। सोशल मीडिया समेत विभिन्न माध्यमों से अफवाह फैला दिए जाने के कारण लोग इसका विरोध कर रहे है। हालांकि, विरोध की जानकारी मिलते ही वरीय प्रशासनिक अधिकारी लोगों से मिलकर वस्तुस्थिति से अवगत करा रहे हैं। मंगलवार को बखरी के भाकपा विधायक सूर्यकांत पासवान ने भी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गढ़पुरा प्रखंड के मौजी हरिसिंह पंचायत के विभिन्न गांव समेत अन्य इलाकों में जाकर वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए लोगों से वैक्सिन लेने की अपील की। इसके बाद लोग काफी प्रभावित हुए और टीकाकरण स्थल पर जाकर टीका लगवाया। वहीं, दूसरी ओर बेगूसराय प्रखंड के मुस्लिम बाहुल्य गांव लडुआरा तथा खोदावंदपुर प्रखंड के सिरसी में लोगों ने वैक्सीनेशन का बहिष्कार किया। जिसके बाद तमाम अधिकारी गांव पहुंचे और लोगों को वैक्सीन की उपयोगिता में सही जानकारी देकर वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों ने भी काफी मदद की, ��िसके बाद लोग वैक्सीन लेने के लिए तैयार हुए।
यह खबर भी पढ़ें: परंपरा निभाने में रुक गई शादी, बिना सात फेरे लिए दुल्हन चली ससुराल
डीपीआरओ भुवन कुमार ने बताया कि सदर अनुमंडल पदाधिकारी के पहल पर लडुआरा में रिफ्यूजल समाप्त कर टीकाकरण का कार्य प्रारंभ करवाया गया। वहीं, मंझौल अनुमंडल पदाधिकारी के पहल पर सिरसी में रिफ्यूजल समाप्त कर टीकाकरण का कार्य प्रारंभ करवाया गया है। जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार आज भी जिलेे के तमाम प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी एवं अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा भी क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा सभी विभागीय अधिकारीी, कर्मचारीी, जीविका दीदी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा कोरोना से बचाव के लिए टीका लेने के लिए गांव-गांव, घर-घर जाकर लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।
यह खबर भी पढ़ें: पाकिस्तान : 16 साल के लड़के संग सामूहिक दुष्कर्म, बनाया गया वीडियो
वैक्सीनेशन को लेकर फैलाए जा रहे अफवाह के मद्देनजर डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने अपील करते हुए कहा कि टीकाकरण से संबंधित भ्रामक खबरों अथवा अफवाहों पर विश्वास नहीं करें। टीकाकरण की बारी आने पर टीका अवश्य लगाएं। कोविड का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है तथा इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है। सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्स-अप आदि पर प्रचारित भ्रांतियों पर भरोसा नहीं करें। टीका से कोरोना संक्रमण के विरूद्ध शरीर की प्रतिरोधक क्षमता तो मजबूत होती है। यह कोरोना संक्रमण होने की स्थिति में गंभीर रूप से बीमार होने से भी बचाती है। टीकाकरण के दौरान सभी प्रोटोकॉल एवं सुरक्षा के मानकों का ख्याल रखा जाता है। इसलिए कोविड टीका के प्रति किसी भी प्रकार के दुराग्रह रखने के बजाय टीकाकरण टीम को आवश्यक सहयोग करें।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
0 notes
Text
Begusarai : जिलाधिकारी ने कोविड टीकाकरण से संबंधित भ्रामक खबरों अथवा अफवाहों को लेकर जिलावासियों से किया अपील।
बेगूसराय : डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड टीकाकरण से संबंधित भ्रामक खबरों अथवा अफवाहों पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं करें तथा टीकाकरण की बारी आने/अवसर प्राप्त होने पर टीका अवश्य लगाएं। कोविड टीका पूर्णतः सुरक्षित है तथा इसका कोई भी गलत प्रभाव (साइड इफेक्ट) नहीं पड़ता है। उक्त बातें उन्होंने कारगिल विजय सभा भवन में सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार झा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. गोपाल मिश्र��, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नलिनी रंजन, डॉ. ए.के.राय, डॉ. शशिभूषण शर्मा, डॉ. जमशेद, डॉ. एस. पंडित, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी श्री भुवन कुमार आदि मौजूद थे। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के विभिन्न भागों से ऐसी सूचना प्राप्त हुई है कि लोग टीकाकरण की पात्रता रखने के बावजूद भी टीकाकरण नहीं करवाना चाह रहे हैं जबकि जिला प्रशासन जिले में सघन टीकाकरण के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर टीका एक्सप्रेस का संचालन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया यथा फेसबुक, व्हाट्स-अप प्लेटफॉर्म आदि पर प्रचारित भ्रांतियों पर भरोसा नहीं करें क्योंकि कोविड टीकाकरण हर परिस्थितियों में सकारात्मक परिणाम वाला है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से कोरोना संक्रमण के विरुद्ध शरीर की प्रतिरोधक क्षमता तो मजबूत होती है साथ ही यह हमें कोरोना संक्रमण होने की स्थिति में गंभीर रूप से बीमार होने से भी बचाती है।टीकाकरण के दौरान टीकाकरण सत्र स्थलों पर सभी आवश्यक प्रोटोकॉल एवं सुरक्षा के मानकों का ख्याल रखा जाता है। इसलिए कोविड टीका के प्रति किसी भी प्रकार के दुराग्रह रखने के बजाय टीकाकरण टीम को आवश्यक सहयोग करें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं धर्मगुरुओं, जीविका दीदियों, आशा कार्यकर्ताओं एवं अन्य प्रबुद्ध लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि आमजन को कोविड संक्रमण की सुरक्षा से बचाव में टीकाकरण की भूमिका के प्रति जागरूक करें तथा उन्हें टीकाकरण सत्र स्थलों तक लाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें। वहीं जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि Covid-19 से जुड़े प्रोटोकाल का अवश्य पालन करें। जिसमें मास्क का प्रयोग, सामाजिक दूरी का अनुपालन एवं नियमित अंतराल पर हाथों की सफाई करते रहे। लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। कोई भी लक्षण पाए जाने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल से संपर्क करें या जिला नियंत्रण कक्ष 06243-222835 पर संपर्क करें। Read the full article
0 notes