Text
#ॐ_तत_सत_का_Decode
गीता अध्याय 17 श्लोक 23 में है कि ओम्-तत्-सत् इति निर्देशः ब्रह्मणः त्रिविद्य स्मतः भावार्थ है कि पूर्ण परमात्मा को प्राप्त करने का ॐ (1)तत् (2) सत् (3)यह मन्त्र जाप स्मरण करने का निर्देश है।इस नाम को तत्वदर्शी संत से प्राप्त करो।
Tattvadarshi Sant Rampal Ji
0 notes
Text
#ॐ_तत_सत_का_Decode
श्रीमद्भगवद्गीता में केवल "ॐ" और "ॐ तत् सत्" मंत्रों की बात की गई है। भगवद्गीता में कहीं भी 'राम', 'हरि ओम' 'हरे कृष्ण' आदि मनमाने नामों का उल्लेख नहीं है। @SaintRampalJiM
Tattvadarshi Sant Rampal Ji
0 notes
Text
#गीता_वाला_काल_कौन_है
गीता अध्याय 11 के श्लोक 32 में
गीता ज्ञान दाता कहता है कि मैं सभी लोकों का नाश करने वाला बढ़ा हुआ काल हूं। कौन है वह काल?
Sant Rampal Ji Maharaj Youtube
0 notes
Text
#गीता_वाला_काल_कौन_है ??
‘‘गीता ज्ञान श्री कृष्ण ने नहीं कहा’’:-
जब कुरुक्षेत्र के मैदान में पवित्र गीता जी का ज्ञान सुनाते समय अध्याय 11 श्लोक 32 में पवित्र गीता बोलने वाला प्रभु कह रहा है कि ‘अर्जुन मैं बढ़ा हुआ काल हूँ। अब सर्व लोकों को खाने के लिए प्रकट हुआ हूँ।‘
0 notes
Text
#धरती_ऊपर_स्वर्ग
धरती ऊपर स्वर्ग पुस्तक पढ़ने से समाज में फैली बुराइयों के बारे में ज्ञान होता है तथा परमात्मा के द्वारा बनाये गए संविधान को सही रूप से पालन करने में मदद मिलती है।
Follow Guidance Of Sant RampalJi
0 notes
Text
#धरती_ऊपर_स्वर्ग
धरती ऊपर स्वर्ग पुस्तक को पढ़ने के बाद पता चला की तत्वदर्शी संत के न मिलने के कारण हम व्यर्थ परंपराओं का भार ढोते रहते हैं और सब कुछ होते हुए भी नरक जैसा जीवन जीते हैं।
तत्वदर्शी संत मिलने के बाद धरती के ऊपर ही जीवन स्वर्ग समान बन जाता है।
Follow Guidance Of
0 notes
Text
#बाइबल_अनुसारपरमात्मा_कैसा_है
बाइबल में लिखा है कि मनुष्य को प्रभु ने अपने ही स्वरूप जैसा बनाया,और 6 दिन में सृष्टि रचना के बाद 7 वें दिन तख्त(सिंघासन) पर जा बैठा।
उपरोक्त तथ्यों से सिद्ध होता है परमेश्वर साकार है और मनुष्य के समान दिखाई
Kabir Is God
0 notes
Text
#बाइबल_अनुसारपरमात्मा_कैसा_है
ईसा मसीह परमेश्वर नहीं
वह काल के भेजे अवतार थे, उनके द्वारा किये चमत्कार व उनकी मृत्यु पहले से ही निर्धारित थी।
यह सब काल ज्योति निरंजन (ब्रह्म) का सुनियोजित जाल है। जिस कारण उसके द्वारा भेजे अवतारों की महिमा बन जाए
Kabir Is God
0 notes
Text
#बाइबल_अनुसारपरमात्मा_कैसा_है
बाइबिल में परमेश्वर
क्या यीशु परमेश्वर है?
बाइबिल में किस परमेश्वर की भक्ति करने को कहा गया है?
जानने के लिये अवश्य पढ़ें पवित्र पुस्तक ज्ञान गंगा
Kabir Is God
0 notes
Text
#GodMorningMonday
गीता अध्याय 15 श्लोक 1 में तत्वदर्शीसंत की पहचान बताते हुए गीता ज्ञान दाता ने कहा है कि
ऊर्ध्वमूलम्, अधःशाखम्, अश्वत्थम्, प्राहुः, अव्ययम्,
छन्दांसि, यस्य, पर्णानि, यः, तम्, वेद, सः, वेदवित्।।1।।
पढ़ें पुस्तक ज्ञान गंगा
0 notes
Text
#Kabir_Is_AlmightyGod
आलम बड़ा कबीर
भाई बाले वाली जन्म साखी के पृष्ठ 189 में नानक जी ने कहा है कि :
खालक आदम सिरजिया आलम बड़ा कबीर। काईम दाइम कुदरती सिर पीरां दे पीर।।
भावार्थ है कि नानक जी एक काजी को बता रहे हैं कि जिस परमेश्वर ने आदम जी को उत्पन्न किया। वह बड़ा परमात्मा कबीर है
0 notes
Text
#फिल्म_सीरियल_की_लतसे_छुटकारा
फिल्मों व नाटकों के कारण समाज में अश्लीलता तेज़ी से फैलती जा रही है। असभ्य व्यवहार, अभद्रता, ऊल-जलूल कपड़े पहनना, अर्ध नग्न होकर घूमना आदि इन फिल्मो के दुष्प्रभाव है जो आज के युवाओं में देखें जा सकते है।
0 notes
Text
#फिल्म_सीरियल_की_लतसे_छुटकारा
संत रामपाल जी महाराज बतातें है, कि, फिल्में ही सामाजिक पतन का कारण हैं, फिल्मों में अभद्रता और अश्लीलता दिखाई जाती है। ऐसी चीजें मन को दूषित करती हैं और मोक्ष प्राप्ति के मार्ग में बाधक होती हैं।
0 notes
Text
#फिल्म_सीरियल_की_लतसे_छुटकारा
अब उनके अनुयायी अपना समय भक्ति, सत्संग और सेवा जैसे सकारात्मक और उन्नत कार्यों में लगाते हैं। यह जीवन का सच्चा सुख और मोक्ष का आधार है
Watch Sant Rampal Ji Satsang
0 notes
Text
#शराब_से_छुटकारा
नशा करने वाले हैवान
शराबी व्यक्ति का शरीर रोगों की खान बन जाता है। जिस कारण से उसके परिवार पर नशे और बीमारियों के खर्च के कारण दोहरी मार पड़ती है। इसे तुरंत त्याग दें।
देखिए संत रामपाल जी महाराज यूट्यूब चैनल पर
0 notes
Text
#शराब_से_छुटकारा
संत गरीबदास जी ने अपनी अमर वाणी में कहते हैं
मदिरा पीवै कड़वा पानी। सत्तर जन्म श्वान के जानी ।।
शराब पीने से 70 जन्म तक कुत्ता बनने की सजा मिलेगी। ये खुद परमात्मा ने बताया है। आज ही त्यागें ऐसी बुरी वस्तु को।
Sa True Story YouTube Channel
0 notes
Text
#शराब_से_छुटकारा
शराब गृह क्लेश को जन्म देती है व आर्थिक, शारीरिक, सामाजिक बदहाली अपने साथ लेकर आती है।
इससे दूरी रखना ही समझदारी है।
Sa True Story YouTube Channel
0 notes