Tumgik
news-bihar-blog · 5 years
Text
0 notes
news-bihar-blog · 5 years
Text
मुज़फ़्फ़रपुर जिले में तनाव का माहौल
प्रेस विज्ञप्ति-- जिले के दामोदरपुर क्षेत्र में उत्पन्न तनाव के बाद पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा उठाए गए कड़े कदम और प्रशासनिक सक्रियता के कारण हालात अब सामान्य होने लगे है। जिलाधिकारीऔर वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिये गए निर्देश के आलोक में की गई प्रशासनिक कवायद के कारण हालात और परिस्थितियां सामान्य है। दामोदरपुर क्षेत्र में सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारी मुस्तैदी से कार्य करते हुए हालात पर नजर रखे हुए हैं।विधि व्यवस्था और शांति व्यवस्था के मद्देनजर धारा 144 भी लागू किया गया है। दंगा निरोधक बल की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।जिलाधिकारी द्वारा खुद जायजा लिया जा रहा है एवं आवश्यक निर्देश दिए जा रहे है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई भी की जा रही है। इस संबंध में डीएम आलोक रंजन घोष ने आम आवाम से अपील की है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दे । आपसी भाईचारा और प्रेम को बरकरार रखे।किसी भी असमाजिक तत्वों के बहकावे में न आएं। उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक सद्भाव में खलल डालने की साजिश करने वालो के मंसूबे धरे के धरे रह जाएंगे। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ,पश्चिमी अनिल कुमार दास ने बताया कि स्थिति सामान्य है। हालात पर नजर रखी जा रही है।
Tumblr media
0 notes
news-bihar-blog · 5 years
Text
0 notes
news-bihar-blog · 5 years
Text
पटना में खुला यूथ फ़ॉर बिहार का प्रदेश कार्यालय
आज पटना में 'युथ फ़ॉर बिहार' का ऑफिस का उद्घाटन किया गया एवं बिहार शिक्षा बोर्ड के पूर्व डायरेक्टर एवं पटना हाई कोर्ट के वकील श्री राज कुमार जी को प्रदेश महासचिव (शिक्षा एवं कानून) मनोनीत किया गया।
ऑफिस का पता :- छोटी रुकनपुर, जगदेव पथ, फुलवारी सरीफ रोड, पटना
Tumblr media
0 notes
news-bihar-blog · 5 years
Text
अग्यात शव मिलने से हड़कंप
बिग ब्रेकिंग:- मुज़फ़्फ़रपुर जिले के मीनापुर के लौतन और गोरिगामा के बीच से अज्ञात शव बरामद।
Tumblr media
0 notes
news-bihar-blog · 5 years
Text
CSP संचालक से 80 हजार की लूट।
मुज़फ़्फ़रपुर जिले कांटी थाना क्षेत्र के रेपुरा स्कूल के समीप स्थित एसबीआई के सीएसपी में बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल के बल पर 80000 लूट लिया इस दौरान अपराधियों ने दो मोबाइल व सीसीटीवी का हार्ड डिस्क भी अपने साथ लेते गए सीएसपी संचालक ने बताया की अपराधियों क�� संख्या 5 थी जिनमें चार नकाबपोश वह एक हेलमेट पहने हुए थे
Tumblr media
0 notes
news-bihar-blog · 5 years
Text
galaxy tet classes ने लहराया परचम।
मुज़फ़्फ़रपुर जिले के गलैक्सि टेट क्लासेज के डारेक्टर मधुरेन्द्र झा ने बताया कि । बिहार में सिर्फ 5 % छात्र सफल हुए है। जबकि में संस्थान के 95 % छात्र सफल हुए है। संस्थान में लगभग july ctet बैच में 100 छात्र पढ़ते थे।
Tumblr media Tumblr media
0 notes
news-bihar-blog · 5 years
Text
मुजफ्फरपुर में बे’खौफ अ’पराधियो ने दिनदहाड़े लाखो रुपए लू’टा
मुजफ्फरपुर में बे’खौफ अप’राधियो ने दिनदहाड़े लूट की घट’ना को अंजाम दिया है.घट’ना जिले के कांटी थाना क्षेत्र का है.बता दे कि जिले के कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर हाइवे स्थित सुधा डेयरी के समीप शुक्रवार की शाम हथि’यार से लैस अ’पराधियों ने कुरियर कंपनी के दफ्तर से करीब 26 लाख रुपये लू’ट लिए. इस दौरान अपरा’धियो ने कंपनी के कर्मियों का एक दर्जन से अधिक मोबाइल समेत अन्य सामान भी लू
ट लिया.
सूचना मिलने पर एसएसपी मनोज कुमार, सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की.कर्मियों ने बताया कि शुक्रवार को वे सभी कार्यालय में काम कर रहे थे.इसी दौरान 6 की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने धावा बोल दिया.वही हथियार के बल पर कार्यरत सभी कर्मियों को बंधक बना लिया. विरोध करने पर एक कर्मी को पिस्टल के बट से मारकर सिर फोड़ दिया.उसके बाद कार्यालय में जमा कैश लूट लिया.साथ ही सीसीटीवी का बॉक्स भी उखाड़ कर भाग निकले. प्रारंभिक जांच में दस अपराधियों की संलिप्तता सामने आई है.कार्यालय के बाहर भी चार लुटेरे रेकी कर रहे थे.एसएसपी के निर्देश पर लुटेरो के संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी गई है.
बता दे कि एक माह पूर्व ही यह कुरियर कंपनी खोला गया था.और आज इतनी बड़ी राशि की लूट हुई है.घटना के बाद पुलिस सभी कर्मचारीयो से पूछ ताछ कर रही है.
पूरे मामले पर एसएसपी मनोज कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक माह पूर्व यह ब्रांच खोला गया है.पिछले 15 दिनों की राशि जमा थी.लूट की बात सामने आई है.मामले का अनुशंधान किया जा रहा है.जो भी तथ्य सामने आएगा उसी के आधार पर करवाई किया जाएगा.अपराधियो सीसीटीवी का डीवीआर साथ ले गए है.लेकिन फुटेज ऑनलाइन भी उपलब्ध है.
Tumblr media
0 notes
news-bihar-blog · 5 years
Text
हथौड़ी के उच्च विद्यालय का भवन खतरे की निशान पर
मुज़फ़्फ़रपुर जिले के बोचहा प्रखंड के सहिला हथौड़ी का भवन बड़ी घटना को आमंत्रित कर रहा है। फिर भी इसकी चिंता न तो सांसद न ही विधायक को।
स्थानीय लोगो का कहना है कि राजनीति पार्टी के लोग अपनी बैठक करने के लिएसिर्फ यहाँ आते है। सब कुछ देखते हुए भी अनदेखी कर रहे है।
भवन की स्थिति बहुत नाजुक है। कभी भी बड़ी घटना है।
सरकार व शिक्षा विभाग के लोग सोये हुए है
इनकी नीद तब खुलेगी जब कोई बड़ी घटना होगी।
Tumblr media Tumblr media Tumblr media
0 notes
news-bihar-blog · 5 years
Text
हथौड़ी के उच्च विद्यालय का भवन खतरे कर निशान पर।
मुज़फ़्फ़रपुर जिले के बोचहा प्रखंड के साहिल हथौड़ी उच्च विद्यालय का भवन दे रही है बड़ी घटना को न्योता। कभी बड़ी घटना घट सकती है। आपको बता दे कि इस विद्यालय की स्थापना सन 1951 में हुआ। तब आज 70 तक एक बार भी मरम्मत का कार्य नही किया गया। जिसके चलते आज ये स्थिति है। कि भवन गिरने के कगार पर है।
आपको बता दे कि । यहाँ कई राजनीति पार्टी के लोग आकर अपनी पार्टी की बैठक तो करते है। पर उनको ये भवन की चिंता नही है।
जब बड़ी घटना होगी तब जाकर सरकार प्रशासन की नींद खुलेगी।
अब तो ये स्कूल भगवान भारोशे है।
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
0 notes
news-bihar-blog · 5 years
Text
बिहार में बदला रजिस्ट्री कानून, जिनके नाम जमाबंदी, वही बेच सकेंगे जमीन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जिसके नाम पर जमाबंदी होगी वही जमीन बेचसकेंगे। विक्रेता के नाम पर जमाबंदी नहीं होगी तो उस जमीन की रजिस्ट्री ही नहीं होगी। यह नियम जल्द ही लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री गुरुवार विधानसभा में गृह विभाग के बजट पर डर वाद-विवादके बाद अपनी बात रख रहे थे।मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमि विवाद केकारण हत्या की घटनाएं राज्य में बढ़ी हैं।भूमि विवाद रोकने के लिए उक्त कदमउठाए जा रहे हैं। जमीन की कीमत बढ़ी है।अपराधियों द्वारा कम कीमत पर जमीनजबरन लेने के मामलों में भी हत्याएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि पारिवारिक बंटवारे मेंहोने वाली रजिस्ट्री खर्च को मात्र रुपये कर दिया गया है। पहले इसमें जमीनकी कीमत का आठ प्रतिशत खर्च होता था।
सीएम ने कहा कि जनता की सेवा करना ही मेरा धर्म है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरा क्या-क्या नामकरण हुआ। पर, जनता का भरोसा किस पर है, यह सबने देख लिया है। मौके पर गृह विभाग का वित्तीय वर्ष 2019-20 का 10 हजार 968 करोड़ का बजट विधानसभा में पारित हुआ। इस दौरान आरएसएस पदाधिकारियों को लेकर विशेष शाखा द्वारा लिखी गई चिट्ठी का मामला भी विपक्ष ने उठाया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमि विवाद को मामलों के निबटारे के लिए राज्य सरकार का निर्देश है कि सभी अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष सप्ताह में एक बार बैठक करेंगे। इस व्यवस्था की निगरानी जिलाधिकारी और अनुमंडलाधिकारी करते हैं। मुख्यमंत्री ने विधायकों से कहा कि अगर ये बैठकें नहीं हो रही हैं तो आपलोग सीधे मुझे फोन करें। इस मामले में लापरवाही और कोताही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भूमि विवाद खत्म करने को लेकर ही राज्य सरकार नये सिरे से सर्वे और सेंटलमेंट का कार्य कर रही है।
Tumblr media
#Team_news_bihar
0 notes
news-bihar-blog · 5 years
Text
बाढ़ पीड़ितों को मिलेंगे 6-6 हजार, सीएम नीतीश ने किया एलान
Tumblr media
बिहार में आई बाढ़ से ��बतक 33 लोगों की मौत हुई है. बिहार सरकार ने बाढ़ की स्थिति को गंभीर माना है और पीड़ितों के लिए हरसंभव कदम उठाये जा रहे हैं. बाढ़ से अब तक बिहार के 12 जिले प्रभावित हो गए हैं. बता दें कि इसको लेकर बिहार के सीएम ने हवाई सर्वेक्षण किया है. उन्होंने अपने हवाई सर्वेक्षण का खाका पेश करते हुए विधानसभा के सत्र में बताया कि हम सभी तरह की परेशानियों से निपटने के लिए तैयार हैं.
उन्होंने सदन में सरकार की तरफ से जवाब दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ प्रभावित हर परिवार को 6000 रुपये की सहायता राशि शुक्रवार से दी जाएगी. इसके अलावा बाढ़ राहत के लाभार्थियों की सूची जिलों द्वारा आपदा के पोर्टल पर अपलोड की जाएगी.
0 notes
news-bihar-blog · 5 years
Text
बाढ़ पीड़ितों को मिलेंगे 6-6 हजार, सीएम नीतीश ने किया एलान
बिहार में आई बाढ़ से अबतक 33 लोगों की मौत हुई है. बिहार सरकार ने बाढ़ की स्थिति को गंभीर माना है और पीड़ितों के लिए हरसंभव कदम उठाये जा रहे हैं. बाढ़ से अब तक बिहार के 12 जिले प्रभावित हो गए हैं. बता दें कि इसको लेकर बिहार के सीएम ने हवाई सर्वेक्षण किया है. उन्होंने अपने हवाई सर्वेक्षण का खाका पेश करते हुए विधानसभा के सत्र में बताया कि हम सभी तरह की परेशानियों से निपटने के लिए तैयार हैं.
उन्होंने सदन में सरकार की तरफ से जवाब दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ प्रभावित हर परिवार को 6000 रुपये की सहायता राशि शुक्रवार से दी जाएगी. इसके अलावा बाढ़ राहत के लाभार्थियों की सूची जिलों द्वारा आपदा के पोर्टल पर अपलोड की जाएगी.
Tumblr media
0 notes
news-bihar-blog · 5 years
Text
मुंबई ह’मले का मास्टरमाइंड आ’तंकी हाफिज सईद हुआ गिरफ्तार
PATNA: मुंबई ह’मले का मास्टरमाइंड आ’तंकी Hafiz saeed हाफिज सईद को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि हाफिज सईद को लाहौर में काउंटर टेररिज्म विभाग ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हाफिज सईद को लेकर बताया जा रहा है कि वह लाहौर से गुजरांवाला जा रहा था। इसी दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया।मिल रही जानकारी के मुताबिक़ गिरफ्तारी के बाद आ’तंकी हाफिज सईद को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। इस दौरान हाफिद सईद ने कहा कि मैं अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ कोर्ट जाऊंगा। बताया जा रहा है कि आ’तंकी फंडिंग मामले को लेकर हाफिज सईद की गिरफ्तारी हुई है।
Tumblr media
0 notes
news-bihar-blog · 5 years
Text
मुखिया पति की गोली मार कर हत्या।
*ब्रेकिंग*
मुजफ्फरपुर जिले के सुमेरा पंचायत के मुखिया अंगूरी खातून व पूर्व मुखिया मो.आलीशान को अपराधियों ने मारी गोली, मौके पर ही तोड़ा दम, करीब एक दर्जन गोली मारी, सदर थाना क्षेत्र के डुमरी गोबरसही रोड में फरदो पुल के समीप मारी गोली, अपराधी बेखौफ, मौत के खिलाफ लोगों ने किया जाम, प्रशाशन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन.
Tumblr media
0 notes
news-bihar-blog · 5 years
Text
मुख्यमंत्री के द्वारा बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण।
https://tinyurl.com/y5l3lnsk
Tumblr media
बिहार में तेजी से बढ़ रहे जल स्तर का जायजा लेने के मुख्यमंत्री ने हवाई यात्रा कर। सीतामढ़ी, शिवहर ,और कोसी का जायजा लिया।प्रभाबित इलाको में हर संभव मदद पहुचाने का आदेश।
Tumblr media
0 notes
news-bihar-blog · 5 years
Text
सैकड़ो लोगो के पैसे से बना दाई-भरसन रोड टूटा
मुज़फ़्फ़रपुर जिले के हथौड़ी-अमनौर पथ में पकही घाट स्थित पुल छती ग्रस्त था। जिससे आवागवन वाधित था। जिससे हजारो लोगो को 5 km की अधिक दूरी तय कर जाना पड़ता था। लेकिन अमनौर व अतरार की जनता एव गरीब जनक्रांति पार्टी के सहयोग एवं चंदे से अप्रोच रोड त्यार कर आवागमन चालू कराया गया था। आपको बता दे कि इस रोड के लिए दो बार आमरण अनशन भी किया गया था। लेकिन बात सिर्फ नेता और अधिकारी के आशवाशन तक ही राह गया।
Team-news bihar , hathouri
Tumblr media Tumblr media
0 notes