Don't wanna be here? Send us removal request.
Link
लगातार हो रही बारिश से रांची के डैम लबालब हो गए हैं। एक महीने पहले तक जिस हटिया डैम में 12-13 फीट पानी था, उसका लेवल अब 25 फीट के पार चला गया है। विभागीय इंजीनियर के अनुसार अगर इसी तरह 15-20 दिन और बारिश हुई तो डैम का लेवल 30 फीट तक पहुंच जाएगा। अच्छी बात यह है कि हटिया डैम में इतना पानी हो चुका है कि इस वर्ष गर्मी में दिक्कत नहीं होगी। इधर गोंदा डैम का गेट इस महीने में तीसरी बार खोला गया है। पहले 7 अगस्त, फिर 21 अगस्त को डैम का लेवल 28 फीट पहुंचने पर गेट खोला गया था। दोनों बार लेवल 26 फीट करके गेट बंद कर दिया गया था।
गेतलसूद...32 फीट पर गेट नहीं खोला गया तो खतरा
27 अगस्त को गेतलसूद डैम में 29.8 फीट पानी है। डैम का लेवल 31 या 32 फीट पहुंचने पर फिर से फाटक खोला जाएगा। 21 अगस्त को डैम के सातों गेट खोल दिए गए थे और पानी का लेवल 30 फीट के नीचे करके फाटक बंद कर दिए गए थे। डैम की क्षमता 36 फीट है। अगर 32 फीट के बाद फाटक नहीं खोला गया तो डैम को खतरा हो सकता है। डैम को सुरक्षित रखने के लिए इसका लेवल नियंत्रित रखना जरूरी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The gate opened for the third time, the water was opened at Hatia Dam 25 feet above 25 feet.
0 notes
Link
राजधानी में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। जुलाई की तुलना में अगस्त और डरा रहा है। स्थिति यह है कि इस महीने के पिछले 10 दिनों में 2115 लोग संक्रमित हो चुके हैं। यानी हर दिन 211 नए मामले सामने आ रहे हैं। यही वजह है कि रांची जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ रही है।
औसतन करीब 35 कंटेनमेंट जोन हर दिन बनाने पड़ रहे हैं। वर्तमान में 1465 कंटेनमेंट जोन रांची जिला में हैं। जबकि, अब तक कुल 1887 कंटेनमेंट जोन बनाए गए। इसमें 422 कंटेनमेंट जोन हटाए गए। कोरोना संक्रमितों की रफ्तार इससे भी समझी जा सकती है कि 28 जुलाई तक रांची जिला में कुल 573 कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे।
इसमें से 122 को डि-नोटिफाई किया गया था। जबकि, 451 कंटेनमेंट जोन एक्टिव थे। लेकिन 26 अगस्त तक इसकी संख्या 1465 हो गई। मतलब 29 दिनों में ही 1014 कंटेनमेंट जोन बनाने पड़ गए। ऐसे समझें... क्या है कंटेनमेंट जोन जब किसी घर या अपार्टमेंट में कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जाता है, तो उसे सील कर दिया जाता है। इन जगहों पर लोगों को आवाजाही की इजाजत नहीं होती। संक्रमित व्यक्ति के निवास स्थान के चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी जाती है। वहां केवल आवश्यक सेवाओं की अनुमति होती है।
कोरोना अनलॉक... तेजी से बढ़ रही संख्या
अप्रैल माह के 9 तारीख को रांची का पहला कंटेनमेंट जोन हिंदपीढ़ी को जिला प्रशासन ने घोषित किया था। जून माह में अनलॉक की घोषणा के साथ ही इसकी संख्या तेजी से बढ़ी। जून माह में कुल 34 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे। जुलाई माह की 28 तारीख पहुंचते-पहुंचते यह संख्या 573 पहुंच गई। अगस्त माह में तो इसकी रफ्तार तीन गुणा से भी अधिक हो गई।
कंटेनमेंट जोन का बढ़ना... खतरे की घंटी
रांची में जिस तेजी से कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ रही है, वह सभी के लिए खतरे की घंटी है। इसके बावजूद बाजार से लेकर मोहल्ले तक में लोगों में कोरोना संक्रमण को लेकर पूर्व में जो डर था, वह खत्म हो गया। इसके कारण कई जगह पर लापरवाही भी दिखने लगी है। लोग बिना माास्क लगाए ही घूमते नजर आते हैं। हालांकि, जिला प्रशासन की ओर से अभियान चलाया जा रहा है।
रांची का रिकवरी रेट 54.70 %
26 अगस्त तक के आंकड़ों के अनुसार अब तक रिम्स व सदर अस्पताल में 85138 लोगों की कोरोना जांच हुई। इसमें 6711 मरीज मिले। इनमें से 3671 ठीक हो चुके हैं। 2894 केस एक्टिव है। जबकि, 56 मरीजों की मौत हो चुकी है। रांची का पॉजिटिविटी रेट 7.88 और रिकवरी रेट 54.70 है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रांची में बैरिकेडिंग लगाकर सील किया गया एक घर।
0 notes
Link
विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने कहा है कि नया विधानसभा भवन बनाने में कई गड़बड़ियां की गई हैं। यही कारण है कि छह माह में भवन के कई हिस्सों से पानी रिस रहा है। पुस्तकालय भवन की छत के हिस्से भी गिर चुके हैं। गुबंद का निर्माण मशीन से कराया जा रहा है, ऐसे में अब डर इस बात का है कि कहीं निर्माणाधीन गुंबद गिर न जाए।
ऐसा हुआ तो कई माननीय लोगों को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए पूरे मामले की जानकारी विधानसभा अध्यक्ष को दी जाएगी। प्राक्कलन समिति के सभापति दीपक बिरुवा ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समिति के सदस्यों ने दौरा कर विधानसभा भवन में गड़बड़ियों का जायजा लिया। ताकि उसे ठीक किया जा सके। इससे पहले समिति ने बैठक की।
भवन निर्माण के सचिव नेे अब तक नहीं दी रिपोर्ट सभापति बिरुवा ने बताया कि पिछले दिनों विधानसभा परिसर में पुस्तकालय कक्ष की फॉल्स सीलिंग टूट कर नीचे गिर गई थी। इसके अलावा बरती गई अन्य अनियमितताओं को लेकर भवन निर्माण विभाग से रिपोर्ट मांगी गई थी। कुछ सवालों के जवाब भी देने को कहा गया था, लेकिन विभाग के प्रधान सचिव ने अब तक रिपोर्ट नहीं दी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Water is seeping from many parts of the assembly building within 6 months, now the dome is expected to fall
0 notes
Link
अनिरुद्ध शर्मा, देश में मानसूनी सीजन में 88 सेंटीमीटर बारिश को सामान्य माना जाता है। अब तक मानसून के 88 दिनों में 74 सेमी बारिश हो चुकी है। यानी कोटे का 81% पानी बरस चुका है और अभी मानसून की वापसी शुरू होने में 20 दिन बचे हैं। मौसम विभाग कह रहा है कि यही दौर जारी रहेगा और इस बार विदाई तक मानसून सामान्य से 4 से 6% तक ज्यादा भिगोएगा। सिर्फ अगस्त की बात करें तो अब तक 123% फीसदी बारिश हो चुकी है, जो पिछले 25 वर्षों में सर्वाधिक है।
इधर, झारखंड में पिछले साल की तुलना में 27 अगस्त तक 20% अधिक (743.7 मिमी) बारिश हो चुकी है। हालांकि, अब भी यह सामान्य से 6% कम है। भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्रा बताते हैं कि 3, 9, 13, 19 और 24 अगस्त को निम्न दबाव का क्षेत्र पैदा हो गया और हर बार ओडिशा से शुरू होकर छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र से होते हुए गुजरात तक गया। निम्न दबाव का क्षेत्र बारबार बनने और उसके मानसूनी टर्फ के साथ जुड़ने से इस बार घंटों की रिमझिम बारिश का ट्रेंड दिखा।
इंडियन डायपोल नेगेटिव, फिर भी ला-नीना सितंबर में कराएगा ज्यादा बारिश
इंडियन ओशीन डायपोल के नेगेटिव (जब हिंद महासागर के पूर्वी सिरे पर समुद्री सतह का तापमान पश्चिमी सिरे की तुलना में ज्यादा गर्म हो जाता है) होने का ��क्षिण पश्चिमी मानसून पर विपरीत असर पड़ता है, लेकिन प्रशांत महासागर में ला-नीना की वजह से संभावना बनी हुई है कि सितंबर में भी सामान्य से कुछ अधिक ही बारिश होगी।
मौसम विभाग के 36 सब-डिवीजन में से सिर्फ 4 में सामान्य से कम बारिश
मानसून की वापसी की शुरुआत राजस्थान के प���करण से 17 सितंबर को होगी और 15 अक्टूबर तक यह पूरे देश से विदा हो जाएगा। मौसम विभाग के 36 सब-डिवीजन में से 32 मंे अब तक सामान्य या सामान्य से अधिक वर्षा हुई है। केवल 4 सब-डिवीजन जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी यूपी और नगालैंड-मिजोरम-त्रिपुरा में सामान्य से कम बारिश हुई है।
रांची में पिछले साल से 30% अधिक बारिश
रांची में पिछले साल से 27 अगस्त तक 533.6 मिमी बारिश दर्ज की गई थी, जाे सामान्य से 34 प्रतिशत कम थी। इस बार अब तक 775.4 एमएम बारिश हो चुकी है। हालांकि, बारिश अब भी सामान्य से 4 प्रतिशत कम है। माैसम विभाग के आंकड़े बताते हैं कि अब भी 15 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। जबकि आठ जिलों मेें सामान्य से अधिक हुई।
पिछले वर्ष मानसून में 10% ज्यादा जबकि इस बार अब तक 7% ज्यादा बारिश हो चुकी है। पिछले साल जून में बहुत कम और विदाई के वक्त भारी बारिश हुई थी। इस साल जून में अच्छी बारिश के बाद जुलाई कमजोर रहा, फिर अगस्त में मानसून सक्रिय है। - डॉ. मृत्युंजय महापात्रा, महानिदेशक, मौसम विभाग
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विकास को चाहिए पतवार... ये हैं बीडीओ साहब, पुल नहीं है, इसी तरह जाते हैं ऑफिस
0 notes
Link
झारखंड के कई हिस्सों में बुधवार काे भारी बारिश से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया। लातेहार के मनिका में उफनाई मइला नदी में सवारी जीप बह गई। स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी पर सवार 13 लोगों को बाहर निकाला गया। इधर, चतरा के हंटरगंज के डुमरी गांव के पास निरंजना नदी में बाढ़ आ गई है। तेज धारा में 5 चरवाहा बह गए। चार लोगाें को बचा लिया गया। एक की खोज जारी है। जबकि पलामू में अमानत नदी में बहकर एक युवक की माैत हो गई।
कारण...बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना है राहत...बारिश की कमी 10 से घटकर सात फीसदी हो गई इधर रांची में... 24 घंटे मेें 2 मिमी बारिश दर्ज की गई है पूर्वानुमान...30 अगस्त तक झारखंड में बारिश की संभावना
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हिरणी फॉल का नजारा
0 notes
Link
अब कोरोना मरीजों से निजी अस्पताल इलाज के नाम पर वसूली नहीं कर पाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज की दरें तय कर दी हैं। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ. नितिन कुलकर्णी ने इससे संबंधित आदेश जारी किया। दरों का निर्धारण मरीज की स्थिति (सामान्य, गंभीर, आईसीयू व अतिगंभीर), अस्पताल की मान्यता और राज्य के जिलों को तीन श्रेणी में बांटकर किया गया है।
रोज एक मरीज से अधिकतम 18 हजार ही इलाज का खर्च ले पाएंगे। अस्पतालों को नेशनल एक्रीडेशन बोर्ड ऑफ हॉस्पिटल्स एंड हेल्थ केयर से मान्यता प्राप्त और बिना एनएबीएच वाले कैटेगरी में बांटा गया है। इधर, एसो. ऑफ हेल्थ प्रोवाइडर्स ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष योगेश गंभीर ने कहा है कि सरकार द्वारा निर्धारित दर मानी जाएगी। दिक्कत होने पर सरकार से बात होगी।
जानिए...मरीजों का बंटवारा कैसे किया गया सामान्य मरीज- जिनमें कोई लक्षण नहीं है। नॉर्मल वार्ड में भर्ती। मॉडरेट-लक्षण वाले सामान्य मरीज, जिन्हें ऑक्सजीन सपोर्ट मिला। सीवियर- आईसीयू में भर्ती मरीज, मगर वेंटिलेटर सपोर्ट नहीं। अति गंभीर- आईसीयू और वेंटिलेटर सपोर्ट मरीज।
अब तक क्या हाेता था...रोज 60 हजार रुपए तक वसूली आईसीयू में भर्ती मरीजों से प्रतिदिन 40 से 60 हजार रुपए लिए जा रहे थे। जबकि सामान्य मरीजों से प्रतिदिन 10 से 25 हजार रुपए वसूले जा रहे थे।
टेस्ट की भी दर निर्धारित
ईसीजी के लिए 300 रुपए और ब्लड शुगर के 100 रुपए
4000 रु. सामान्य मरीज को लगेंगे न्यूनतम
5500 रु. सामान्य मरीज को लगेंगे रांची में
एबीजी 400 रु. ब्लड शुगर 100 रु. डी-डाइमर 800 रु. हेमोग्राम 800 रु. सीटी-चेस्ट 500 रु. एक्स-रे चेस्ट 500 रु. ईसीजी 300 रु.
आदेश में कहा गया है कि निजी अस्पताल में भर्ती मरीजों के प्रतिदिन किए जानेवाले सामान्य टेस्ट निर्धारित दर पर ही किए जाएंगे। हालांकि 90 प्रतिशत मामलों में कुछ टेस्ट और इलाज लगातार होते हैं। जिसके लिए अधिकतम दर तय की गई है। यह दर कोरोना मरीजों पर ही लागू होगी। यह दर नीति आयोग द्वारा निर्धारित एवं अन्य राज्यों में लागू दर के आधार पर तय किया गया है। यह अधिकतम दर है, इससे कम दर पर इलाज करने हेतु अस्पताल स्वतंत्र हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Normal ward fees Rs 5500 per day, ECG-X-ray rate also fixed ... Private hospitals will not be able to recover in the name of treatment
0 notes
Link
झारखंड में 23 मार्च से बंद बसों को जब तक ऑनरोड करने का निर्देश नहीं दिया जाता, तब तक बस मालिकों से रोड टैक्स नहीं लिया जाएगा। परिवहन विभाग ने राज्य के बस मालिकों को राहत देने का निश्चय किया है। विभागीय अधिकारियों के बीच यह सैद्धांतिक सहमति बनी है कि जब तक बसें नहीं चलेंगी, तब तक बस ऑनरों से रोड टैक्स नहीं लिया जाए। विभाग ने इस पर काम शुरू कर दिया है। ऐसे में स्पष्ट है कि राज्य सरकार कम से कम दो क्वार्टर का रोड टैक्स नहीं लेगी।
कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद यह लागू होगा। परिवहन सचिव के. रवि कुमार ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अधिकारियों से विचार-विमर्श में रोड टैक्स पर छूट देने का विचार आया है। बस ऑनर एसोसिएशन की मांगें भी इसमें शामिल की जाएंगी। विभागीय मंत्री की सहमति के बाद इसे कैबिनेट में भेजा जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक इस दायरे में नहीं आएंगे। केवल पब्लिक ट्रांसपोर्ट को ही इसका लाभ मिलेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Roads will not have to be paid until the buses will not run, it will be applicable after approval from cabinet.
0 notes
Link
देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ मंदिर गुरुवार से भक्तों के लिए खुल जाएगा। लेकिन सिर्फ झारखंड के श्रद्धालु ही दर्शन कर सकेंगे। श्रद्धालु रोजाना सुबह चार घंटे सुबह छह बजे से 10 बजे तक ही गर्भ ग्रह में दर्शन के लिए जाएंगे। राज्य सरकार ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है। गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने देवघर प्रशासन को दिशा-निर्देश से जुड़ा पत्र भेज दिया है। इसमें कहा गया है कि देवघर मंदिर में हर घंटे 50 श्रद्धालु ही प्रवेश कर सकेंगे।
यानी रोजाना चार घंटे में 200 श्रद्धालुओं को ही मंदिर के गर्भगृह में जाने की अनुमति दी जाएगी। आदेश में यह भी कहा गया है कि उन श्रद्धालुओं को ही मंदिर में दर्शन के लिए प्रवेश दिया जाएगा, जो ऑनलाइन परमिशन लिये रहेंगे। इधर, डीसी कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशों का पूरा पालन किया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग के बीच मास्क, सैनेटाइजर समेत अन्य सावधानियां भक्तों के लिए जरूरी होगा। प्रशासन की ओर से भी सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Baba Vaidyanath Temple will open from today, only 200 devotees will be able to see in 4 hours everyday.
0 notes
Link
पूर्व उप मुख्यमंत्री और सिल्ली के विधायक सुदेश कुमार महतो से 15 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। साथ ही धमकी दी गई है कि अगर रंगदारी नहीं दी तो घर में घुसकर गोली मार देंगे। धमकी दो मोबाइल नंबर से दी गई है। इस संबंध में सुदेश महतो की ओर से महेंद्र कुमार शर्मा ने शहर के गोंदा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
रांची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है, लेकिन अपराधियों का सुराग अब तक नहीं लगा है। जिन नंबरों से कॉल आई है, शुरुआती जांच में ये नंबर जमशेदपुर के दो लाेगों के निकले हैं। हालांकि, ये स्पूफ कॉल हैं। इसके बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है। सदर डीएसपी दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि विधायक को 14 अगस्त को दो कॉल कर धमकी दी गई है। फोन कॉल की तकनीकी स्तर पर जांच की जा रही है।
रात 9:30 से 10:15 के बीच किए गए दोनों कॉल पूर्व सीएम सुदेश कुमार महतो को 14 अगस्त की रात 9:30 बजे से 10:15 बजे के बीच दो मोबाइल नंबरों से फोन आए। पहले मोबाइल नंबर के अंतिम में चार अंक 8536 हैं। वहीं दूसरे मोबाइल नंबर के अंतिम चार अंक 0986 हैं। दोनों नंबरों से किए गए कॉल में सुदेश महतो को रंगदारी नहीं देने पर घर में घुसकर गोली मारने देने पर धमकी दी गई। ट्रूकॉलर में नाम निकले-इमरान और सलमान खान पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तब दोनों नंबर जमशेदपुर के निकले। पहला नंबर ट्रूकॉलर में इमरान खान के नाम से और दूसरा नंबर ट्रूकॉलर में सलमान खान के नाम से अंकित बता रहा था। पुलिस जब दोनों नंबरों के मालिक तक पहुंची तो उन्हें चौंकाने वाली जानकारी मिली। दोनों नंबरों का इस्तेमाल स्पूफ कॉल के जरिए किया जा रहा था अपराधी स्पूफ कॉल के जरिए कर रहे थे फोन सुदेश महतो से 15 लाख की रंगदारी मांगने वाले अपराधी बहुत ही शातिर और तकनीकी रूप से काफी सुदृढ़ हैं। ��पराधियों ने उन्हें स्पूफ कॉल के जरिए फोन किया। ताकि फोन करने वाले की जानकारी जल्दी पुलिस नहीं लगा पाए। क्योंकि जब तक तकनीकी रूप से इसकी जांच नहीं होती है, अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहेंगे।
जानिए क्या है स्पूफ कॉल : मोबाइल नंबर और अपना नाम छिपाकर कॉल करते हैं बदमाश वर्तमान दौर में बड़ी संख्या में लोग मोबाइल पर इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं। लेकिन ये कई सहूलियतें देने के साथ कुछ परेशानी का भी सबब बन रहा है। लोगों के बीच इन दिनों स्पूफ कॉलिंग तेजी से बढ़ी है। इसमें व्यक्ति (कॉलर) अपनी आइडेंटिटी (नाम) और मोबाइल नंबर को छिपाकर कॉल करता है।
ऐसे स्पूफ कॉलर अन्य किसी मोबाइल यूजर का नंबर उपयोग कर आपराधिक मामलों में टारगेट को परेशान करने में इसका उपयोग कर रहे हैं। तकनीकी एक्सपोर्ट द्वारा ही इस मामले में कॉल करने वाले की जानकारी जुटाई जा सकती है। आम व्यक्ति कॉल करने वाले के बारे में पता नहीं लगा सकता है। कुमार सौरभ, साइबर एक्सपर्ट
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Former Deputy Chief Minister Sudesh Mahato asked for extortion of 15 lakhs on mobile, threatened - if not found, he will enter the house and shoot
#News Updates#पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो से मोबाइल पर 15 ला�� की रंगदारी मांगी#धमकी दी- रुपए नह
0 notes