Text
Virat Kohli coming IPL 2023
#cricket#ipl#anushka virat#t20series#ab de villiers#sports#cricket t20#player#team rocket#msdhoni#devidramon#india love
0 notes
Text
TATA WPL 2023: एक दिन पहले एलिसा हीली और उनकी टीम यूपी वॉरियर्स ने अगर 13 ओवरों में ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर सबसे तेजी से जीत का रिकॉर्ड बनाया तो 24 घंटे बाद ही दिल्ली कैपिटल्स ने ये रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. वो भी खतरानाक रफ्तार से. विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के नौवें मुकाबले में दिल्ली ने गुजरात जायंट्स की धज्जियां उड़ाते हुए सिर्फ 43 गेंदों (7.1 ओवर) में 107 रन बनाकर विस्फोटक जीत दर्ज कर ली. पहले मारिजान कैप ने अपनी गेंदों से गुजरात को तबाह किया और फिर शेफाली वर्मा ने धुनाई करते हुए टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई.
दिल्ली कैपिटल की शानदार जीत (DEL vs GUJ Women’s IPL)
महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के नौवें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जाएंट्स को 10 विकेट से रौंद दिया. 106 रन के लक्ष्य को दिल्ली ने 7.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. गुजरात ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. गुजरात की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 105 रन बनाए. जवाब मे ंदिल्ली ने 7.1 ओवर मे ंबिना किसी नुकसान के 107 रन बना लिए.
मरिजान कैप और शिखा पांडे ने चटकाए विकेट(WPL Marizanne Kapp andShikha Pandey )
दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज मारिजान काप की अगुवाई में गेंदबाजों के दबदबे वाले प्रदर्शन से दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 9 विकेट पर 105 रन पर रोक दिया. कैप ने चार ओवर में 15 रन देकर पांच विकेट चटकाए, जो इस WPL में अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा है. कैप को भारतीय तेज गेंदबाज शिखा पांडे का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 26 रन देकर तीन विकेट लिए. स्पिनर राधा यादव ने 19 रन देकर एक सफलता हासिल की.
RCB के खाते में लगातार चौथी हार
शेफाली वर्मा(TATA WPL 2023)
शेफाली वर्मा(Shafali Verma) ने हर गेंदबाज की जमकर खबर लगी. शेफाली वर्मा ने 28 गेंद में नाबाद 76 रन की तूफानी पारी खेली. 76 में से 70 रन तो सिर्फ चौके-छक्के से बनाए। 43 गेंद में मिली इस जीत के बाद शेफाली वर्मा ने कहा कि वह सिर्फ अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती थी. पिछले गेम में मैं फ्लिक खेलते हुए आउट हो गई थी इसलिए मैंने सीधे खेलने की कोशिश की. मैं छक्कों के लिए जानी जाती हूं. मैं कड़ी मेहनत करती रहूंगी और अपनी टीम के लिए रन बनाने की कोशिश करूंगी.
0 notes
Text
महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के आठवें मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 10 विकेट से हरा दिया. यूपी की इस टूर्नामेंट में तीन मैचों में यह दूसरी जीत है. वहीं, आरसीबी की टीम लगातार चौथे मैच में हारी. आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. उसकी पूरी टीम 19.3 ओवर में 138 रनों पर सिमट गई. यूपी वॉरियर्स ने 13 ओवर में बिना किसी नुकसान के 139 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया
0 notes