Tumgik
Text
एक दुर्लभ संवाद
विवेकानंद- आज जवान इतना जटिल क्यों हो गया है? परमहंस- जीवन का विश्लेषण करना छोड़ दो। यह इसे जटिल बना देता है। जीवन को सिर्फ जियो। विवेकानंद- फिर हम हमेशा दुखी क्यों रहते हैं ? परमहंस- परेशान रहना तुम्हारी आदत हो गई है, इसी से खुश नहीं रह पाते। विवेकानंद- अच्छे लोग हमेशा दुःख क्यों पते है ? परमहंस- हीरा रगड़े जाने पर ही चमकता है। सोने को शुद्ध होने के लिए आग में तपना पड़ता है। अच्छे लोग दुःख नहीं पाते, बल्कि परीक्षाओं से गुजरते है। इस अनुभव से उनका जीवन बेहतर होता है, बेकार नहीं होता । विवेकानंद- आपका मतलब है कि ऐसा अनुभव उपयोगी होता है ? परमहंस- हाँ, हर लिहाज से अनुभव एक कठोर शिक्षक की तरह है। पहले यह परीक्षा लेता है और फिर सीख देता है। विवेकानंद- कठिन समय में कोई अपना उत्साह कैसे बनाये रखे ? परमहंस- हमेशा इस बात पर ध्यान दो कि तुम कब तक कितना चल पाये, बजाये इसके इसके कि अभी और कितना चलना बाकी है। जो कुछ पाया है, हमेशा उसे गिनो, जो हासिल न हो सका, उसे नहीं। विवेकानंद- मैं अपने जीवन में सर्वोत्तम कैसे हासिल कर सकता हूं ? परमहंस- बिना अफसोस के अतीत का सामना करो। पुरे आत्मविश्वास के साथ वर्तमान को संभालो। निडर होकर अपने भविष्य की तैयारी करो।
9 notes · View notes
Quote
One day the sun will stop shining. The moon will stop glowing. The stars will stop twinkling. And I will look you in the eye, and I will tell you that my love for you has faded.
juansendizon  (via wnq-writers)
753 notes · View notes