jaunpurlive-blog
Jaunpur Live
413 posts
News Portal Of Jaunpur
Don't wanna be here? Send us removal request.
jaunpurlive-blog · 6 years ago
Link
Tumblr media
बदलापुर, जौनपुर। बैंक आफ बड़ौदा बदलापुर शाखा के द्वारा ग्रामीण चौपाल का आयोजन लमहन गाँव में किया गया। इस बाबत ग्रामीणों की समस्याओं का यथासंभव समाधान किया गया और नव-पदस्थापित शाखा प्रबंधक नीतीश कुमार यादव तथा ऋण अधिकारी निलेश दुबे द्वारा विभिन्न प्रकार के बैंकिंग सेवाओं की जानकारी दी गई।
0 notes
jaunpurlive-blog · 6 years ago
Link
मारपीट में आयी चोट की वजह से हुई मौत का आरोप
खुटहन, जौनपुर। अहिर खेतार लवायन गांव में वर्षो से अपने मायके मे रह रही एक विवाहिता की बुधवार की रात अबूझ हालत में मौत हो गई। उसके पिता ने तीन माह पूर्व भूमि विवाद में पड़ोसी से हुई मारपीट मे पिटाई से हुई मौत का आरोप लगाते हुए शव लाकर थाने के सामने सड़क पर रख जाम लगाने का प्रयास किया। जिसे पुलिस की तत्परता से बिफल कर दिया गया। मृतका के परिजनों का आरोप हैं कि मारपीट में लगी चोट से ही उसकी मौत हुई है। पुलिस घटना की हकीकत जानने के लिए शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।
गांव निवासी अमरदेव यादव और उनके पड़ोसी विजय यादव के बीच वर्षो से भूमि विवाद चला आ रहा था। जिसको लेकर गत 24 मई को दोनों पक्ष आमने सामने हो गये। जमकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गये थे। मारपीट में अमरदेव की पुत्री साधना (26) की आंख में चोट आयी थी। उसकी बुधवार की रात हुई मौत से आक्रोशित परिजन मौत का कारण मारपीट में आयी चोटें बताकर थाने के सामने सड़क पर शव रख जाम लगाने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने बिफल कर दिया। थानाध्यक्ष बीरेन्द्र कुमार बरवार की मानें तो मारपीट के बाद महिला की चोट का जो मेडिकल मुआयना कराया गया था, उसमें उसकी आंख चोटहिल दिखाई गई है जो सामान्य चोट की कोटि में है। आरोप की हकीकत के लिए पुलिस ने महिला का शव पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। दूसरे पक्ष का आरोप हैं कि महिला कैंसर रोग से पीड़ित चल रही थी। जिसके चलते उसकी मौत हुई है। हम लोगों को फर्जी तरीके ��े फंसाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है।
0 notes
jaunpurlive-blog · 6 years ago
Link
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर के चेयरमैन एवं भाजपा नेता शिव गोविंद साहू व उनके साथियों पर नगर के गुड़ाहाई मोहल्ला निवासी आकाश कुमार गुप्त ने मारपीट करने एवं उनकी चैन छीन लेने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया है।
बताते हैं कि विगत 20 अगस्त को चेयरमैन शिव गोविंद साहू के भाई आलोक कुमार साहू ने आकाश कुमार गुप्त, सुनील कुमार गुप्त, दिलीप कुमार, आशीष कुमार व अमन गुप्त के विरुद्ध उनके घर में घुसकर उनसे व उनके वृद्ध पिता से मारपीट करने व रुपयों से भरा बैग छीन कर ले जाने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में लिखित तहरीर दिया था। जिस पर मुंगरा पुलिस ने आकाश कुमार व अन्य के विरुद्ध धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 452, 395 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। इसी के साथ आकाश कुमार गुप्त की तहरीर पर चेयरमैन शिव गोविंद साहू, आलोक गुप्ता, शिवकुमार व अरविंद कुमार के विरुद्ध भी धारा 323, 504, 506, 392 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच कर रही है। बहरहाल चेयरमैन शिव गोविन्द व उनके सहयोगियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किए जाने पर नगर में इसे चुनावी रंजिश से जोड़ कर देखा जा रहा है।
0 notes
jaunpurlive-blog · 6 years ago
Link
बीडीसी सदस्य ब्लाक अध्यक्ष भी मौके पर रहे मौजूद 
खुटहन, जौनपुर। भ्रष्टाचार जड़ से मिटाने के प्रमुख मुद्दे के बल पर बनी प्रदेश सरकार के नौकरशाह ही पूरी तरह से बेलगाम होकर योगी सरकार पर खुलेआम बट्टा लगाने से भी नहीं चूक रहे है। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण गुरुवार को ब्लाक मुख्यालय पर देखने को मिला जहां शादी अनुदान योजना फार्म के सत्यापन मे सुविधा शुल्क न दे पाने पर ग्राम पंचायत अधिकारी ने उसक�� मुंह पर ही फार्म फाड़कर फेंक दिया। मामले की शिकायत उप जिलाधिकारी शाहगंज से की गई है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य संघ के ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप यादव के साथ सहाबुद्दीनपुर गांव निवासी राना यादव गुरुवार को अपनी बहन की शादी के अनुदान के लिए फार्म का सत्यापन कराने ब्लाक मुख्यालय पर गांव के सेक्रेटरी के पास गये। आरोप हैं कि पहले तो घंटों उसे खड़े कराये रखे। बाद में सुविधा शुल्क की मांग की जाने लगी। जिसे देने में असमर्थता जताने पर फार्म फाड़कर फेंक दिया गया।
0 notes
jaunpurlive-blog · 6 years ago
Link
खुटहन, जौनपुर। उपायुक्त ग्राम रोजगार मनरेगा व ओडीएफ प्रभारी कमलेश सोनी ने कहा कि जितने भी लाभार्थियों के खाते में ओडीएफ का धन पहुंचा है। उसका शत-प्रतिशत निर्माण अविलंब कराया जाय। इसमें लापरवाही बरतने वाले ग्राम सचिवों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उक्त निर्देश उन्होंने गुरूवार को ब्लाक सभागार में सेक्रेटरी की बैठक को संबोधित करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि गांवों के पंचायत भवनों, विद्यालयों और सामूहिक स्थलों पर सूची चस्पा कर दी जाय ताकि लाभार्थी व सभी ग्रामीणों को इसकी जानकारी हो सके। इसके अलावा दो अक्टूबर तक सभी छूटे हुए परिवारों का सर्वे कर उनके खाते में शौचालय का धन प्रेषित कर देना है। इस मौके पर बीडीओ रमाशंकर, एडीओ विजय कुमार धुरिया, उगेश पाठक, दुर्ग विजय, राजेन्द्र सिंह, विद्याधर शुक्ल आदि मौजूद रहे।
0 notes
jaunpurlive-blog · 6 years ago
Link
मिट्टी का तेल छिड़क कर लगा ली आग
केराकत, जौनपुर। क्षेत्र के नाऊपुर गांव में मंगलवार की रात 52 वर्षीय राम दुलारे उर्फ राजेश गौड़ ने किसी कारणवश मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा लिया था। जिसे आनन-फानन ��ें उसे एम्बुलेंस 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केराकत में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया जहाँ पर अधेड़ की इलाज के दौरान सदर अस्पताल जौनपुर में बुधवार की देर रात मौत हो गयी। चिकित्सकों के मुताबिक वह 75 प्रतिशत तक जल चुका था। अधेड़ आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कैथोली पोस्ट चकलालचंद का रहने वाला है। काफी दिनों से क्षेत्र के नाऊपुर गांव स्थित झूला फैक्ट्री के बगल में परिवार के साथ किराए के मकान में रहता है जिला अस्पताल में बुधवार की देर रात इलाज के दौरान अधेड़ की मौत हो गयी।
0 notes
jaunpurlive-blog · 6 years ago
Link
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय तहसील के वयोवृद्ध अधिवक्ता को मोबाईल फोन पर मिली धमकी से भयभीत अधिवक्ता ने अपने संघ में रक्षा के लिए गुहार लगाई है। पीडि़त साथी की गुहार को संघ ने संज्ञान में लेते हुए लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से क्षेत्राधिकारी तथा एसडीएम को अवगत कराते हुए सुरक्षा की मांग की है। बताते चलें कि कस्बे से सटे हकारपुर गांव निवासी वयोवृद्ध अधिवक्ता लालबहादुर सिंह बदलापुर तहसील में अधिवक्ता है जिनका कुछ समय पूर्व तहसील परिसर में स्थित स्वयं के चेम्बर में जानलेवा हमला हुआ था। धमकी से अधिवक्ता डरे सहमे एवं भयभीत हैं।
0 notes
jaunpurlive-blog · 6 years ago
Link
बदलापुर, जौनपुर। बैंक आफ बड़ौदा बदलापुर शाखा के द्वारा ग्रामीण चौपाल का आयोजन लमहन गाँव में किया गया। इस बाबत ग्रामीणों की समस्याओं का यथासंभव समाधान किया गया और नव-पदस्थापित शाखा प्रबंधक नीतीश कुमार यादव तथा ऋण अधिकारी निलेश दुबे द्वारा विभिन्न प्रकार के बैंकिंग सेवाओं की जानकारी दी गई।
0 notes
jaunpurlive-blog · 6 years ago
Link
बायें हाथ को जख्मी कर निकल गई गोली
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय पटैला बाजार में मनबढ़ दबंग युवक को शराब पीने का पैसा न देना एक सब्जी व्यवसायी को भारी पड़ गया। पैसों को लेकर पुत्र से हुए विवाद के दूसरे दिन दबंग ने अपने दर्जन भर साथियों के साथ असलहे से लैस होकर उसके पिता की सब्जी की दुकान पर पहुंच फायर झोक दिया। जिसमें वह घायल हो गया। हवा में कई राउंड चली गोली से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी दुकानें बंदकर भागने लगे। फायर की आवाज सुन जब ग्रामीण बाजार की तरफ दौड़े तो बदमाश मौके से भागने लगे। ग्रामीणों ने पीछा किया तो वे अपनी बाइकें छोड़ पैदल ही भाग लिए। आक्रोशित भीड़ ने गाडि़यों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना होते ही कई थानों की पुलिस फोर्स, एसडीएम व सीओ शाहगंज भी मौके पर पहुंच गये। एहतियातन बाजार में एक प्लाटून पीएसी बल भी तैनात कर दिया गया है। 
पटैला गांव निवासी राम मिलन मौर्या यहां सब्जी मंडी में आढ़ती है। उनका पुत्र प्रमोद मौर्या अपना निजी जनरेटर चलाकर दुकानदारों को कनेक्शन दिए हुए है। बुधवार की रात वह सभी दुकानदारों से पैसा वसूल यहां स्थित शराब की दुकान के पास पहुँचा। आरोप है कि वहाँ अपने चार पांच साथियों के साथ शराब पी रहे धिरौली गांव निवासी अनिल यादव उससे शराब के लिए पैसे मांगें। मना करने पर उसे कई थप्पड़ रसीद कर दिए। वह किसी प्रकार उनसे छुड़ाकर सुबह देख लेने की बात कहते हुए वहां से भाग गया। इसी से खार खाए अनिल गुरुवार की सुबह सब्जी मंडी स्थित उसके पिता की दुकान पर पहुंच गया। लोगों की भीड़ भाड़ के चलते मामला कहा सुनी के बाद शांत हो गया। तीसरे पहर लगभग पांच बजे अनिल अपने दर्जन भर साथियों संग असलहों से लैस होकर राम मिलन की दुकान पर पहुंच गया। पहले तो वाद विवाद हुआ। इसी बीच वे हवा में फायर शुरु कर दिए। राम मिलन दुकान से भाग रहा था कि उस पर फायर झोक दिया गया। गोली उसके बायें हाथ को जख्मी करती पार हो गई। फायर की आवाज सुन मौके पर ग्रामीणो को आता देख वे सब भागने लगे। खुद को घिरता देख बदमाश बाइक छोड़ फरार हो गये। मामला शांत होने के बाद पुलिस पांचों बाइक थाने उठा लायी। घटना की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार नामजद और सात अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
0 notes
jaunpurlive-blog · 6 years ago
Link
सुरेरी, जौनपुर। ग्रामीणों की शिकायत पर भदखिन गांव में जांच करने पहुंचे अधिकारी को मिल�� भारी खामी किसी के नाम से बिना शौचालय बनवाये तो वहीं किसी दूसरे के नाम से बने जॉबकार्ड पर दूसरे की फोटो लगाकर धन निकाल लिया गया।
विकासखंड रामपुर के भदखिन गांव निवासी संतोष कुमार मिश्र ग्राम सभा में भारी धांधली का आरोप लगाते हुये डीएम को प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें डीएम द्वारा एडियो एजी रामपुर श्रवण कुमार उपाध्याय को जांच अधिकारी नामित किया गया था। तीसरे दिन गांव में जांच करने पहुंचे एडियो एजी को जॉबकार्ड व शौचालय निर्माण में भारी खामी मिली। गांव के सभाजीत सिंह, पन्नालाल के नाम से शौचालय का पैसा निकाल लिया गया जबकि मौके पर शौचालय बना ही नहीं। जांच में उक्त लोगों ने शौचालय का धन मिलने से अनभिज्ञता जताई। वहीं रजनीश पुत्र परमा के जाब कार्ड पर फोटो किसी और का लगाकर धन निकाल लिया गया। जानकारी रजनीश को तब हुई जब मौके पर जांच अधिकारी जॉब कार्डधारकों की जांच करने लगे। इसी तरीके से गांव के ओम प्रकाश पुत्र भुलई, फूलचन्द पुत्र कन्हैया, उमाशंकर पुत्र खेतल आदि लोगों के जॉब कार्ड पर भी किसी दूसरे की फोटो लगाकर सरकारी धन के हेराफेरी की बात सामने आई। मजे की बात तो तब हुई जब लोगों को इस बात की जानकारी हुई कि ग्राम सभा के निवर्तमान प्रधान रहे ललित पुत्र कन्हैया अपने ही कार्यकाल में खुद मनरेगा का जाब कार्ड धारक बन बिना कार्य किये ही धन निकाल लिए। इस बात का खुलासा जांच अधिकारी की जांच में सामने आयी। इस संदर्भ में जांच अधिकारी श्रवण कुमार उपाध्याय ने बताया कि ग्राम सभा की शिकायत काफी हद तक सही पाया जा रहा है। अभी जांच पूरी नहीं हुई है जांच पूर्ण कर रिपोर्ट उच्चाधिकारी को प्रेषित की जाएगी।
0 notes
jaunpurlive-blog · 6 years ago
Link
सुइथाकलां, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के सराय मोहिउद्दीनपुर पुलिस चौकी से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित राम जानकी मंदिर से अष्ट धातु की मूर्ति चोरों ने मंदिर के पीछे का दरवाजा खोलकर मूर्ति उठा ले गए।
सरायमोहिउद्दीनपुर गांव स्थित रामजानकी मंदिर का पुजारी लौटू दास निवासी ब्रााहृनपुर, माहुल थाना अहरौला आजमगढ़ विगत चार दिनों से अयोध्या दर्शन के लिए गया था। गुरुवार शाम 6 बजे वापस आकर मंदिर का दरवाजा खोला तो लाखों रुपये  कीमत की लक्ष्मण की मूर्ति गायब देखकर सन्न रह गया। संदर्भ में स्थानीय पुलिस चौकी पर चोरी की तहरीर दिया। उक्त प्रकरण में ��ुलिस मामले की जांच कर रही है। ज्ञात हो कि इसी मंदिर से पूर्व में अष्टधातु की रामजानकी की मूर्ति को भी चोर उठा ले गए थे। जिसका पता आज तक पुलिस करने में नाकाम रही।
0 notes
jaunpurlive-blog · 6 years ago
Link
खेतासराय, जौनपुर। क्षेत्र के सर्वोदय इण्टर कालेज खुदौली में गुरुवार को आयोजित क्रार्यक्रम में भाग लेने जाते समय एसडीएम शाहगंज के वाहन के धक्के से महिला घायल हो गई। एसडीएम राजेश कुमार वर्मा का सरकारी वाहन जैसे ही खेतासराय-शाहगंज मार्ग पर मुरकटहिया मोड़ के समीप पहुंचा था कि सड़क दुर्घटना हो गई। कस्बा स्थित डोभी वार्ड निवासी गुडि़या (40) अपने देवर राकेश मिश्रा के साथ बाइक से मायके बदलापुर जा रही थी। रास्ते में एसडीएम की वाहन से धक्का लगने से घायल हो गयी। घायल महिला को एसडीएम शाहगंज राजेश कुमार वर्मा ने तत्काल अपने सरकारी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी भेज कर इलाज करवाया। इसके बाद एसडीएम शाहगंज अपने कार्यक्रम में पहुंचे।
0 notes
jaunpurlive-blog · 6 years ago
Link
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पाली मुसहर बस्ती में बुधवार को डायरिया फैलने से रेखा (35) पत्नी संतलाल की उसके घर पर ही मौत हो गयी। परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया पर उसके तीन मासूम बच्चे जय सिंह (3), ब्रिाजू (4), पूजा (5) भी डायरिया की चपेट में आ गये है। स्थिति गंभीर होने पर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं ले आये जहां उन तीनों का उपचार चल रहा हैं। इस संबंध में अधीक्षक डॉ. एमएस यादव से पूछा तो उन्होंने बताया कि बच्चों को डायरिया हैं इनका उपचार हो रहा है।
0 notes
jaunpurlive-blog · 6 years ago
Link
सुइथाकला, जौनपुर। बरसात से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं बारिश के पानी से पट्टीनरेन्द्रपुर बाजार की सड़क जलमग्न हो गयी। बाजार में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जलजमाव के कारण राहगीरों को काफी मुसीबत झेलनी पड़ी और दुकानों में घुस रहे पानी को रोकने के लिए दुकानदारों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।
खुटहन विकास खण्ड में स्थित इस बाजार में स्थानीय लोगों के अलावा सीमा से सटे सुलतानपुर जनपद के लोग भी खरीददारी करने के लिए यहां आते हैं। वर्षों से उपेक्षा का दंश झेल रही इस बाजार में अक्सर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। बारिश थमने के बाद चौक से खुटहन-पिलकिछा दोनों सड़कें हमेशा कीचड़ से भरी रहती है जिससे आवागमन की समस्या के अलावा स्थानीय लोगों पर संक्रामक बीमारियों का खतरा बना रहता है। वर्षों से इस समस्या से निजात पाने की आस लगाये बैठे बाजारवासी समाचार पत्र के माध्यम से अपनी पीड़ा सम्बन्धित अधिकारियों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।
0 notes
jaunpurlive-blog · 6 years ago
Link
जौनपुर। जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि जिला सेवायोजना कार्यालय चकप्यार अली रासमण्डल (निकट नारायण नर्सिंग होम) जौनपुर में 29 अगस्त को प्रात: 10 बजे कार्यालय कैम्पस में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनी एक्स जेंट एक्वा प्रा0लि0, वैकमेट इण्डिया लिमिटेड मथुरा, ग्रीन फील्ड एच0आर0 सर्विस, जिनकी शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, आईटीआई आदि के द्वारा कम्प्यूटर आपरेटर, ट्रेनी आपरेटर, स्टूडेन्ट टे्रनी के विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमें अभ्यर्थियों की आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य ही सम्मिलित हो सकेंगे। कम्पनियों के द्वारा वेतनमान 9650 से 20000 हजार ��क चयनित अभ्यर्थियों को दिया जाएगा। जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने जनपद के बेरोजगारों के द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से प्रतिभाग कर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार मेला का लाभ उठाने की अपील की है।
0 notes
jaunpurlive-blog · 6 years ago
Link
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के पंवारा में अमर शहीद लालबहादुर गुप्त स्थल स्थित लक्ष्मी बाई ब्रिागेड द्वारा अमर शहीद रामानन्द एवं रघुराई का 76वां शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान ब्रिागेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि 23 अगस्त 1942 को रामानंद और रघुराई को अंग्रेजों द्वारा पकड़कर इन्हीं के दरवाजे के सामने बेल और चिलबिल के पेड़ पर लटकाकर उनके शरीर को गोलियों से छलनी करते हुए कहा जो इस शव को उतारेगा, उसका भी यही हश्र होगा। अंग्रेजों के फरमान के बाद लोग सहम गए और तीन दिन तक शव उसी पेड़ पर लटकी रही, इसके बाद परिवार के लोग चुप चाप शव को उतार कर दाह संस्कार कर दिया। जिन्हें आज लोग उनको भूलते जा रहे हैं। इस दौरान डॉ. धरम सिंह, अजय सिंह, मनुप्रीत, मनोज, बीट्टू, सरोज एवं युग सहित तमाम लोग श्रद्वाजंलि देते हुए नमन किया।
0 notes
jaunpurlive-blog · 6 years ago
Link
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र में हो रही हल्की फुल्की बारिश के कारण सर्प डंस की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो गई है। बिलों में पानी घुसने के कारण सर्प बिल के बाहर निकल रहे है। बुधवार रात तहसील के अलग-अलग क्षेत्र में सर्प ने दो लोगों को डस लिया। दोनों का इल���ज जिला अस्पताल में चल रहा है।
बरसठी थाना क्षेत्र की बारीगांव निवासी रीता (28) बुधवार रात शौच के लिये खेत में गई थी। वह शौच से लौट रही थी तभी पैर के नीचे दबे सर्प ने काट लिया। उसने घर पहुंच घटना की जानकारी परिजनों को दी और कुछ समय में अचेत हो गई। परिजन महिला को मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये जहां चिकित्सकों ने ��सकी हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया जबकि दूसरी घटना में पंवारा थाना सरायी गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार (22) पुत्र रामजीत को बिस्तर पर चढ़ सर्प ने डंस लिया। परिजन धर्मेंद्र को सीएचसी लेकर आये जहां झाड़फूंक के चक्कर में देर होने से उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में भी दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।
0 notes