Tumgik
infotechhindi · 2 years
Text
InterProcess Communication in Hindi | इंटरप्रोसेस कम्यूनिकेशन क्या है?
दोस्तों क्या आप जानते है इंटर प्रोसेस कम्युनिकेशन क्या है? और इसका क्या उपयोग होता है? यदि आपको नहीं पता तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको  इंटर प्रोसेस कम्युनिकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं। यदि आप Interprocess Communication In Hindi के बारे में इंटरनेट पर जानकारी सर्च कर रहे है तो आपको इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद इंटरप्रोसेस कम्युनिकेशन के बारे में कही और सर्च करने की आवश्यकता नही होगी और इस आर्टिकल में आपको आपको इसके बारे पूरी जानकारी हिंदी भाषा में मिल जाएगी।
IPC Full Form in Hindi
दोस्तों यदि हम बात करे IPC के फुल फार्म की तो IPC का FULL Form होता है Inter Process Communication, Inter Process Communication का अर्थ होता है कंप्यूटर या सिस्टम के अंदर होने वाले कमांड और Communications. यह सिस्टम को आंतरिक क्रियाओ के लिए अनुमति प्रदान करता है।
What is InterProcess Communication in Hindi
InterProcess Communication कंप्यूटर में उपस्थित एक ऐसा (तन्त्र) Mechanism है जो कंप्यूटर में दिये जा रहे कमांड को एक दूसरे के साथ प्रोसेस करने के लिए अनुमति प्रदान करता है। यह सिस्टम के द्वारा लिए जा रहे Action को Synchronize ( समक्रमिक कर देता है )। जिसकी मदद से कई प्रकार के कमांड और प्रोसेस एक दूसरे के साथ आपस मे communicate कर पाते हैं। इस प्रकार कम्युनिकेशन को एक पूरी प्रोसेस के अंदर सामिल करके पता लगाया जाता है कि चल रहे Event की कितनी प्रोसेस हो चुकी है। साधारण भाषा में कहें तो इंटर प्रोसेस कम्युनिकेशन एक ऐसा इंटर प्रोसेस सिस्टम है जो किसी भी प्रोग्राम को ऑपरेटिंग सिस्टम पर Run हो रहे किसी भी प्रकार की प्रोसेस के बीच कोऑर्डिनेट कर सकता है जिसकी मदद से किसी प्रोग्राम में एक समय में कई सारी यूजर रिक्वेस्ट को हैंडल किया जा सकता है।
सामान्यतः इस तरह की कम्युनिकेशन की आवश्यकता उन एप्लीकेशंस में होती है जिनको क्लाइंट और सर्वर की कैटेगरी में विभाजित किया जा सकता है। जो इस सिस्टम में डाटा प्राप्त करने के लिए रिक्वेस्ट करते हैं उनको लाइट कहा जाता है तथा जो इस रिक्वेस्ट पर रिस्पॉन्ड करते हैं तथा डेटा की जानकारी देते हैं वह सर्वर होते हैं। 
यह Nanokernels और Microkernels की डिजाइन प्रोसेस में प्रयोग किए जाते हैं तथा यह Kernel के द्वारा दी जाने वाली functionalities को Reduce करने का कार्य करता है। जिसके बाद functionalities को इंटरप्रोसेस कम्यूनिकेशन की मदद से सर्वर के साथ कनेक्ट करके Obtain कर लेते हैं जिस कारण से फास्ट कम्युनिकेशन संभव हो पाती है।
Types of Interprocess Communication in Hindi
यदि हम Interprocess Communication के प्रकार की बात करें तो इसको दो प्रकार से विभाजित किया जा सकता है-
Independent Process
Co–operating Process
Independent Process
Independent Process वह प्रोसेस होते हैं जिनके साथ दूसरे प्रोसेस के एक्जिक्यूट होने पर भी इनपर किसी भी तरह का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है यह पूरी तरह से स्वतंत्र होते हैं।
Co–Operating Process
Co–Operating Process किसी अन्य प्रोसेस के एक्जिक्यूट होने पर प्रभावित हो सकती है इसका प्रयोग कई बार Communication की गति को बड़ाने के लिए किया जाता है।
जब InterProcess Communication का प्रयोग करते समय दो प्रोसेस को एक साथ किया जाता है तो उसमे निम्नलिखित दो तरीकों का उपयोग किया जाता है।
Shared Memory
Message Passing
 इंटरप्रोसेस कम्यूनिकेशन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप infotechhindi.com पर visit कर सकते है.
0 notes
infotechhindi · 2 years
Text
Github Kya Hai? – Github यूज़ करने के फायदे और नुकसान
हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपका स्वागत है आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं की Github Kya Hai? और आप Github को किस तरह से उपयोग कर सकते हैं इसके अलावा इस आर्टिकल में हम आपको Github के फीचर्स और Github उपयोग करने के फायदे और नुकसान के बारे में भी बताने वाले हैं। तो Github के बारे में संपूर्ण जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। Github से संबंधित सभी सवालों के जवाब आपको किस आर्टिकल में मिल जाएंगे। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद Github के बारे में कोई भी जानकारी आपको कहीं भी खोजने की आवश्यकता नहीं रहेगी
Tumblr media
आज के समय में लगभग सभी व्यक्ति इंटरनेट का उपयोग करते हैं जिनमें से कुछ इंटरनेट पर सीखने में लगे हुए हैं तथा कुछ इंटरनेट पर सिखाने में लगे हुए हैं। इसके अलावा हम लोग भी हर छोटे बड़े काम के लिए इंटरनेट का सहारा लेते हैं जहां पर हमारी मदद के लिए बहुत सारी वेबसाइट हैं और उन्हीं website में से github.com है। Github की मदद से कोडिंग के बारे में इंटरनेट पर जानकारी शेयर की जाती है।
Github क्या है? (Github in Hindi) दोस्तों अब बात कर लेते हैं कि आखिर Github क्या है? अगर हम Github के बारे में बात करें तो यह एक सॉफ्टवेयर कंपनी है जो कि इंटरनेट पर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट वेब, वेबसाइटडेवलपमेंट, एथिकल हैकिंग, कोडिंग लैंग्वेज इत्यादि के बारे में जानकारी शेयर करती है तथा इस वेबसाइट की मदद से आप कोडिंग और एथिकल हैकिंग भी सीख सकते हैं। यदि आप एक वेबसाइट डेवलपर, एथिकल हैकर या फिर सॉफ्टवेयर डेवलपर बनना चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपके बहुत काम आ सकती है। आप यदि आप ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं तो आप इन सब कोर्स के लिए Github की मदद ले सकते हैं। दोस्त Github की सुरुआत 8 फरवरी 2008 में टोन प्रेस्टन Wanstrath तथा Chris Wanstrath और PJ Hayett न मिलकर की थी। यह एक अमेरिकन सॉफ्टवेयर कंपनी है। इस कंपनी के साथ बहुत सारे डेवलपर्स कार्य करते हैं तथा इस कंपनी के द्वारा कई सारे सॉफ्टवेयर बनाए जाते हैं। इस कंपनी के द्वारा जो भी कोर्स बनाए जाते हैं उसको github.com पर अपलोड कर दिया जाता है जहां से अन्य डेवलपर्स इन कोर्स का उपयोग अपने प्रोजेक्ट में कर सकते हैं। इस तरह से आज के समय में github कंपनी से करोड़ों यूजर जुड़े हुए हैं तथा कंपनी के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं। शुरुआत में githab.com को एक स्टार्टर की तरह लांच किया गया था जिसके कुछ सालों के बाद कंपनी को अच्छा इन्वेस्टमेंट मिला। जिसके बाद यह एक बहुत बड़ी कंपनी में बदल गया था आज के समय में github का 1 वर्ष का टर्नओवर लगभग 140 मिलीयन डॉलर का है।
GitHub Ke Features दोस्तों आमतौर पर Github का प्रयोग कोडिंग करने तथा कोडिंग सीखने के लिए किया जाता है परंतु इसके अलावा भी github कई सारे फीचर देता है जो कि आप निम्नलिखित देख सकते हैं- github पर आप अपने द्वारा बनाए गए Codes को शेयर कर सकते हैं रिव्यू कर सकते हैं तथा उन कोर्स पर यूजेस कमेंट भी कर सकते हैं। Github की मदद से आप एक छोटी वेबसाइट को भी होस्ट भी कर सकते हैं। Github अपने यूजर्स को वेबसाइट पर इंटीग्रेशन डायरेक्टरी प्रदान करता है।
Github के बारे में सम्पूर्ण जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
0 notes
infotechhindi · 2 years
Text
Internet Protocol In HIndi | इंटरनेट प्रोटोकॉल क्या है?
दोस्तों क्या आप जानते हैं इंटरनेट प्रोटोकॉल क्या होता है? यदि आपको नहीं पता और आप इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं internet protocol in hindi तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको इंटरनेट प्रोटोकोल के बारे में जानकारी लेने के लिए कहीं और जाने आवश्यकता नहीं है। क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको इंटरनेट प्रोटोकॉल के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं और इस आर्टिकल में इंटरनेट प्रोटोकोल से संबंधित आपकी सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे अतः इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
Internet Protocol Meaning In Hindi
internet protocol जिसे हम IP के नाम से जानते हैं इसे हम हिंदी में भी इंटरनेट प्रोटोकॉल कहते हैं। इसका अर्थ होता है इंटरनेट पर डेटा का ट्रांसफर करने के लिए बनाए गए कुछ नियमो का समूह जिसको हम इंटरनेट प्रोटोकॉल कहते हैं। इंटरनेट प्रोटोकॉल को ( IEEE ) Institute of Electrical and Electronics Engineers के द्वारा भी प्रकाशित किया गया था।
What Is Internet Protocol In Hindi?
दोस्तों अब हम बात कर लेते हैं कि असल में IP  इंटरनेट प्रोटोकॉल क्या होता है? (IP) इंटरनेट प्रोटोकॉल इंटरनेट की दुनिया में कार्य करने के लिए बनाए गए नियम होते हैं जिनको इंटरनेट यूजर्स के द्वारा फॉलो किया जाना अनिवार्य होता है। यदि कोई इंटरनेट यूजर्स इंटरनेट प्रोटोकॉल का पालन नहीं करता है तो वह इंटरनेट का एक्सेस भी नहीं कर पाएगा और ना ही सही तरह से इंटरनेट चला पाएगा। यदि आप इंटरनेट का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको इंटरनेट प्रोटोकोल का पालन करना होगा।
इंटरनेट प्रोटोकॉल किसी डाक सेवा की तरह ही होता है जिसमें किसी वस्तु को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने में डाक द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करना होता है ठीक इसी प्रकार यदि आप इंटरनेट पर किसी व्यक्ति को कोई भी मैसेज, वीडियो या फाइल भेजना चाहते हैं तो आपको इंटरनेट प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
इंटरनेट प्रोटोकॉल के बारे में पूरी जानकारी के लिए Read More पर क्लिक करें.
0 notes
infotechhindi · 2 years
Text
Online Shopping Kaise Karte Hai पूरी जानकारी हिंदी में.
दोस्तों क्या आप भी ऑनलाइन शॉपिंग के बारे में जानना चाहते हैं? और क्या आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करने के बारे में सीखना चाहते हैं यदि हां तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं की online shopping kaise karte hai? तथा ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए आपको क्या सतर्कता बरतनी चाहिए ताकि आप ऑनलाइन होने वाले फ़्रॉड से बच सकें। ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल में online shopping kaise karte h के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में मिल जाएगी जिसके बाद आपको ऑनलाइन शॉपिंग करते समय किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। 
Tumblr media
Best Online Shopping Website 
दोस्तों वैसे तो इंटरनेट पर आपको बहुत सारे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म मिल जाएंगे परंतु हम सिर्फ उन प्लेटफार्म के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो कि बहुत भरोसेमंद है तथा जिसमें आपको किसी भी तरह की की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। यदि आपका सामान गलत या खराब आता जाता है तो आप उसे रिटर्न भी कर सकते हैं ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए सबसे बेस्ट प्लेटफॉर्म निम्नलिखित दिए गए हैं-
Amazon से शॉपिंग कैसे करें?
दोस्तों यदि आप पहली बार ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं तो आपके लिए सबसे अच्छा परफॉर्म Amazon है जिस पर आप बिना किसी समस्या के पूरे सपोर्ट के साथ ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। इस प्लेटफार्म पर सपोर्ट के लिए आप कॉल के माध्यम से कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं और अपनी प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते हैं अब जानते हैं कि Amazon से शॉपिंग कैसे करें? 
दोस्तों Amazon से शॉपिंग करने के लिए आपको सबसे पहले अमेजॉन ऐप को डाउनलोड करना होगा तथा उसने अपना अकाउंट बनाकर लॉगिन करना होगा।
इसके बाद आप जिस प्रोडक्ट को खरीदना चाहते हैं सर्च बार में उस प्रोडक्ट को सर्च करें।
जिसके बाद उस प्रोडक्ट से संबंधित कई सारे प्रोडक्ट आपको डिस्प्ले पर दिखाई देंगे।
अब आप अपना Product सेलेक्ट करके Buy पर क्लिक करें।
इसके बाद आपका प्रोडक्ट एक अलग डिस्प्ले पर दिखाई देगा जिसमें आपको प्रोडक्ट की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
इसके बाद कंटिन्यू करने पर आपको एड्रेस डालने का ऑप्शन मिलेगा जिसमें आप अपना नाम, मोबाइल नंबर, पिन कोड और अपना पता डालें।
एड्रेस डालने के बाद आप Continue पर क्लिक करें।
इसके बाद आप पेमेंट पेज पर पहुंच जाएंगे।
पेमेंट पेज पर पहुंचने के बाद आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई, Amazon pay Wallet इत्यादि किसी भी पेमेंट मेथड से पेमेंट कर सकते हैं।
यदि आप ऑनलाइन पेमेंट नहीं करना चाहते हैं तो आपको सबसे नीचे कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करके कंटिन्यू ��र क्लिक करें।
कंटिन्यू पर क्लिक करते ही आपका ऑर्डर पूरा हो जाएगा तथा आपके ऑर्डर से संबंधित पूरी जानकारी आपके सामने आ जाएगी।
जिसके बाद प्रोडक्ट की डिलीवरी डेट भी आपको पता चल जाएगी।
पूरा आर्टिकल पड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे 
Read More
0 notes
infotechhindi · 2 years
Text
IC क्या हैं? Integrated Circuit in Hindi, (इसके कार्य और प्रकार)
अगर आप एक कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट हैं तो आप कंप्यूटर का उपयोग जरूर करते होंगे और कभी ना कभी अपने कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाले IC CHIP के बारे में जरूर सोचा होगा की यह क्या होता है। क्या आप जानते हैं IC क्या है? IC किसे कहते हैं? यदि आपको नहीं पता तो आपको किसी भी तरह से परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको Integrated Circuit in Hindi के बारे में बताने जा रहे हैं। IC कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाला एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है। IC कंप्यूटर में किस लिए इस्तेमाल किया जाता है इसके बारे में इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी तो IC से संबंधित समस्त जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
इंटीग्रेटेड सर्किट क्या है? (What is IC in Hindi)
आईसी अथवा इंटीग्रेटेड सर्किट इस छोटी सी चिप होती है जो कि (semiconductor material) अर्धचालक सामग��री सिल्कन से बनी हुई होती है। छोटी सी IC (इंटीग्रेटेड सर्किट) के अंदर कई सारे इलेक्ट्रॉनिक घटक को जैसे कि Capacitors, resistors, diodes और transistors को आपस में (conducting wire) एक तार की मदद से जोड़ा हुआ होता है।
IC या Integrated Circuit एक स्मॉल साइज इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होती है जिसको diodes,  Capacitors, resistors और transistors जैसे कई सारे एलिमेंट का प्रयोग करके बनाया जाता है। यह किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे कंप्यूटर मोबाइल का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है। इसको इंटीग्रेटेड सर्किट चिप ( IC Chip ) के नाम से जानते हैं।
IC का इतिहास (History of IC In Hindi)
आईसी अथवा इंटीग्रेटेड सर्किट का आविष्कार Jack Kilby के द्वारा 12 सितंबर 1958 ईस्वी में किया गया था। जिसके बाद इस महान अविष्कार के लिए Jack Kilby को वर्ष 2000 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था। शुरूआत में IC चिप के अंदर कुछ ही मात्रा में ट्रांजिस्टर का प्रयोग किया जाता था परंतु अब बढ़ती टेक्नोलॉजी के दौर में छोटी सी आई सी इंटीग्रेटेड सर्किट चिप के अंदर लाखों ट्रांजिस्टर का प्रयोग किया जाता है।
IC के अविष्कार के बिना आज के जमाने में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का विकास बिल्कुल भी संभव नहीं हो सकता था। पुराने जमाने में जब कंप्यूटर का आविष्कार किया गया था तब उनका आकार लगभग एक बड़े से कमरे के बराबर होता था। क्योंकि तब IC का अविष्कार नहीं किया गया था और उनमे IC के बजाएं सुचिंग कंपोनेंट्स जैसे कि ट्रांजिस्टर, वेक्यूम ट्यूब, सामान्य सर्किट का प्रयोग किया जाता था इन सर्किट में सिर्फ एक ही कंपोनेंट का प्रयोग किया जा सकता था।
जबकि इंटीग्रेटेड सर्किट ( IC ) में हजारों लाखों छोटे ट्रांजिस्टर, कैपेसिटर और रजिस्टर का प्रयोग किया जाता है सिर्फ एक ही छोटी सी IC के अंदर इतने कंपोनेंट्स होने के कारण इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का आकार छोटा बनाने में सफलता हासिल हुई।
Fore More Information Click on Read More
0 notes
infotechhindi · 2 years
Text
PUBG Mobile Lite Season 41 Winner Pass Release date And Rewards
दोस्तों जैसा कि आप जानते है कि PUBG Mobile Lite का नया सीजन कुछ ही दिनों में आने वाला है जिसके बाद आपको नए विनर पास में अपने अकाउंट को अपग्रेड करना पड़ता है तथा अपडेट करने के बाद आपको कई सारे रिवार्ड्स भी दिए जाते हैं। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको PUBG Mobile Lite Season 41 Winner Pass के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। इसके अलावा इस आर्टिकल में हम आपको PUBG Mobile Lite Season 41 के लीक्स और रिवार्ड्स के बारे में भी पूरी जानकारी देने वाले हैं। सीजन 41 से संबंधित पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको PUBG Mobile Lite Season 41 Winner Pass के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।
PUBG Mobile Lite Season 41 Winner Pass Release date
दोस्तों अब यदि हम बात करें PUBG Mobile Lite Season 41 Winner Pass Release date के बारे में तो PUBG Mobile Lite के नए यूजर्स को बता दें कि PUBG Lite का नया सीजन प्रत्येक महीने की 1 तारीख को शुरू होता है क्योंकि प्रत्येक महीने की अंतिम तारीख को PUBG Lite का मौजूदा सीजन समाप्त हो जाता है। PUBG Mobile Lite का सीजन 40 आने वाले 30 सितंबर 2022 को समाप्त होने जा रहा है। जिसके बाद 1 अक्टूबर 2022 को पबजी मोबाइल लाइट सीजन 41 शुरू होने वाला है जिसमें आपको कई सारे नए rewards भी मिलने वाले हैं जिसके बारे में हम इस आर्टिकल में आपको आगे बताने वाले हैं। दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि PUBG Lite इंडिया में बैन हो चुका है जिसके बाद से हम सभी VPN की सहायता से पबजी मोबाइल लाइट गेम को खेलते हैं। इंडिया में बैन होने के कारण इस विनर पास को इंडिया में लॉन्च नहीं किया जाएगा इसके अलावा अन्य देशों में इस सीजन को उसी समय पर ही लांच कर दिया जाएगा। इस विनर पास को अलग-अलग देशों में अलग-अलग समय पर लांच किया जाएगा जो कि निम्नलिखित दिया गया है-
PUBG Mobile Lite Season 41 Winner Pass Leaks And Rewards
PUBG Mobile Lite के सीजन 41 विनर पास में आपको कई सारे नए रिवार्ड्स, गन स्किन, न्यू आऊटफिट के अलावा बहुत सारे रिवार्ड्स मिलने वाले हैं जिसके बारे में हम चर्चा करने जा रहे हैं। दोस्तों आपको बता दें कि यह सभी जानकारी हमें लीक्स के माध्यम से पता चली है इसलिए इस आर्टिकल में बताई गई सभी जानकारी लीक्स के माध्यम से हम आपको बता रहे हैं तथा किसी भी जानकारी की 100% सही होने की पुष्टि हम नहीं करते हैं PUBG Mobile Lite सीजन 41 विनर पास में मिलने वाले कुछ रिवार्ड्स निम्नलिखित दिए गए हैं-
Outfit Skin
दोस्तों यदि हम इस सीजन 41 में मिलने वाले ऑउटफिट स्किन के लीक्स के बारे में बात करे तो Viper Assassin Set के साथ Bravocado Cover देखने को मिल सकते हैं।
Gun Skin
इस नए सीजन में आपको Scorpio - UMP45, MALACHITE - SCAR-L के साथ आपको Mischievous Night - M16A4 गन की न्यू स्किन देखने को मिल सकती है।
vehicles Skins
दोस्तों यदि हम vehicles Skins की बात करे तो पिछले सीजन में जो स्किन नही आ सकी थी बो इस सीजन में देखने को मिल सकती है। जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं Pink Cotton Davia के बारे में जो कि आपको इस सीजन में देखने को मिल सकती है.
Read Full Information to PUBG Mobile Lite Season 41 Winner Pass.
0 notes
infotechhindi · 2 years
Text
Real Time Operating System In Hindi
रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम को ऐसे सॉफ्टवेयर या कंप्यूटर एप्पलीकेश�� के लिए बनाया जाता है जिनको दी गई एक निश्चित समय सीमा के भीतर दिए गए किसी टास्क को सफलता पूर्वक दिए गये समय सीमा के अंदर रिस्पॉन्स या प्रतिक्रिया करना आवश्यक होता है। यदि रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम सही समय पर प्रतिक्रिया नहीं करता है तो इससे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम को RTOS भी कहा जाता है।
Tumblr media
RTOS का प्रयोग हम रियल टाइम में चल रहे एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को कंट्रोल करने के लिए करते हैं
RTOS बहुत फ़ास्ट ऑपरेटिंग सिस्टम होता है इसलिए यह दिये गए कमांड या ऑपरेशन को टाइम के अंदर पूरा कर सकता है।
Real Time Operating System का प्रयोग ATM मशीनो और रॉकेट लॉन्चर के लिए किया जाता है।
इस ऑपरेटिंग सिस्टम में प्रत्येक टास्क के लिए एक निश्चित समय दिया जाता है यदि सिस्टम उस टास्क को समय के अंदर नहीं कर पाता है तो वह टास्क faild हो जाता है।
रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग ज्यादातर साइंटिफिक और इंडस्ट्रियल कार्यों के लिए किया जाता है।
Types of Real Time Operating System
दोस्तों यदि हम बात करें रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार की तो यह तीन प्रकार के होते हैं जो कि आपको निम्नलिखित दिए गए हैं-
Hard Real Time operating system
Soft Real Time operating system
Firm Real Time operating system
Real Time Operating System के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप info tech hindi पर विजिट कर सकते है.
0 notes
infotechhindi · 2 years
Text
Functions Of Operating System In Hindi
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम (ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्य) Functions of Operating system in hindi के बारे में पढ़ने वाले हैं इसको हम बहुत ही आसान भाषा में समझने की कोशिश करेंगे और यदि आप इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़ते हैं तो आप को ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्यों के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी।
Tumblr media
ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?
Operating system यूज़र और कंप्यूटर के बीच एक ऐसा माध्यम है जो कंप्यूटर और यूजर दोनों को आपस में जोड़ने में मदद करता है। जो भी प्रोग्राम या एप्लीकेशन हम कंप्यूटर में चलाना चाहते हैं ऑपरेटिंग सिस्टम हमें उस एप्लीकेशन को चलाने के लिए एक प्लेटफार्म देता है।
कंप्यूटर को चालू होने से लेकर बंद होने तक जो भी कार्य या प्रोग्राम हम कंप्यूटर में चलाते हैं वह ऑपरेटिंग सिस्टम की मदद से ही संभव है। यदि कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम ना हो तो कंप्यूटर में एक डिब्बा बनकर रह जाएगा उसके एक भी हार्डवेयर का कोई कार्य नहीं रहेगा और ऑपरेटिंग सिस्टम के बिना कंप्यूटर को चलाना या फिर उस पर कोई फाइल ऑन करना नामुमकिन है। साधारण भाषा में कहें तो ऑपरेटर सिस्टम हमें एक ऐसा प्लेटफार्म देता है जिस पर हम किसी भी प्रोग्राम को चलाते हैं।
Functions of Operating System in Hindi 
1. Memory Management (मैमोरी मैनेजमेंट) 2. Security management (सुरक्षा) 3. File Management (फ़ाइल मैनेजमेंट) 4. Process Management (प्रोसेस मैनेजमेंट) 5. Device Management (डिवाइस मैनेजमेंट) 6. Input/output Management (इनपुट/आउटपुट मैनेजमेंट) 7. Error detecting (त्रुटि का पता लगाना) 8. Control over system performance (सिस्टम प्रदर्शन पर नियंत्रण) 9. Monitoring Activities (गतिविधियों पर निगरानी) 10. Information and Resource Protection (सूचना और रिसोर्स सुरक्षा)
Functions of Operating System in Hindi के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप info tech hindi पर जाकर पड़ सकते है.
1 note · View note