Text
जनपद लखीमपुर के थाना नीमगांव क्षेत्र में गांव सोनोरा के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक स्कूली वैन को गन्ने के सेंटर पर जा रहे ट्रक ने स्कूली वैन को मारी टक्कर
नीमगांव खीरी
जनपद लखीमपुर के थाना नीमगांव क्षेत्र में गांव सोनोरा के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक स्कूली वैन को गन्ने के सेंटर पर जा रहे ट्रक ने स्कूली वैन को मारी टक्कर ।वैन पलट गई जिसमें बैठे करीब आधा दर्जन बच्चे हुए जख्मी ।वही पास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने बताया कि ट्रक और स्कूली वैन स्वर्ग0गंगादीन सरस्वती शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज देवरी रोड नीमगांव दोनों ही स्पीड में थे ।ट्रक पिछला हिस्सा लगने से स्कूली वैन स्वर्ग0गंगादीन सरस्वती शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज देवरी रोड नीमगांव पलटी बाल बाल बचे सभी बच्चे इंस्पेक्टर अवधेश यादव नीमगांव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे।
Samvaddata Neeraj avsthi
0 notes
Text
दिनांक 14.11.2022
वामा सारथी, उ०प्र० पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में बाल दिवस के अवसर पर पुलिस परिवार के बच्चों हेतु "खेल प्रतियोगिता" का आयोजन
सारथी, उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 14.11.2022 को बाल दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन ग्रांउड पर पुलिस परिवार के बच्चों हेतु खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दौरान 3 से 5 वर्षीय तक के छोटे बच्चों के लिए जलेबी दौड़ प्रतियोगिता, 6 से 13 वर्ष तक बालिकाओं के लिए सुई धागा व नींबू चम्मच प्रतियोगिता, 13 से 16 वर्ष तक बालिकाओं के लिए कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता, 8 से 13 वर्ष तक बालिकाओं के लिए 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता, 6 से 9 वर्ष तक बालकों के लिए 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता,10 से 13 वर्ष तक बालकों के लिए 200 मीटर प्रतियोगिता तथा 14 से 16 वर्ष तक बालकों के लिए 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता के दौरान जलेबी दौड़ में अर्जित पुत्र रामकिशोर ने प्रथम, चंदन पुत्र कमलेश ने द्वितीय एवं अंश वीर पुत्र ज्वाला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नींबू चम्मच दौड़ प्रतियोगिता में समीक्षा गंगवार उत्तरी नरेश गंगवार ने प्रथम, अनुष्का दिक्षित पुत्री गौतेंद्र दीक्षित ने द्वितीय एवं आदित्य वर्मा पुत्र संजीव वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सुई धागा दौड़ प्रतियोगिता में अंतरा भारती पुत्री सत्येंद्र भारती ने प्रथम, आराध्या दिक्षित पुत्री गौतेंद्र दिक्षित ने द्वितीय एवं वैष्णवी पुत्री फुल राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में काजल पुत्र प्रदीप कुमार ने प्रथम, अंशिका पुत्री संजय शर्मा ने द्वितीय एवं रोली पुत्री रामसनेही ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ बालिका प्रतियोगिता में अनुष्का पुत्री राजेंद्र प्रसाद ने प्रथम, रक्षा बाजपेई पुत्री हरीश बाजपेई ने द्वितीय एवं माही यादव पुत्री पुष्पेंद्र यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ बालक प्रतियोगिता में शिवा पुत्र गोविंद गुप्ता ने प्रथम, मोहम्मद अली ने द्वितीय एवं प्रांजल सिंह पुत्र अविनाश कुमार सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में शाहबाज आलम पुत्र मेहताब आलम ने प्रथम, मोहम्मद फैज पुत्र आसिफ अली ने द्वितीय एवं उमेर खान पुत्र उज़ैर खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में ओम कुमार पुत्र विनोद कुमार ने प्रथम, अब्दुल्ला पुत्र मोहम्मद अनवर ने द्वितीय एवं निखिल सिंह पुत्र कन्हैया सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्षेत्राधिकारी सदर महोदय द्वारा समस्त विजेताओं को पुरस्कृत करके सभी का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के साथ प्रतिसार निरीक्षक महोदय तथा बच्चों के अभिभावकगण सहित भारी संख्या में दर्शकगण भी उपस्थित रहे।
0 notes
Text
दिनांक 07.11.2022
थाना पसगवां पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी जोगेन्द्र सिंह पुत्र कन्धई को गिरफ्तार किया गया
Lakhimpur khiri
पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद खीरी व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद खीरी द्वारा वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के दौरान श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक महोदय मोहम्मदी के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 07.11.2022 को उ0नि0 विशाल सिंह मय हमराह का0 कुलदीप सिंह थाना पसगवाँ जनपद खीरी पुलिस बल द्वारा 01 नफर वारण्टी अभियुक्त जोगेन्द्र सिंह पुत्र कन्धई निवासी किशनपुर अजीत थाना पसगवां जनपद खीरी को ग्राम किशनपुर अजीत थाना पसगवां जनपद खीरी से गिरफ्तार किया गया।
https://adclick.g.doubleclick.net/aclk?sa=L&ai=C1Lkie_NsY7XtFsukz7sPhKiq4Avj_d71af3F3_j5BMCNtwEQASAAYOWK6YPgDoIBF2NhLXB1Yi0xMjkzMzIzODU0MzI2MjQ5yAEJ4AIAqAMBqgThAk_QSWSBgh20CvX5NtOQLJ-yWfufpYfInUPHlTqT48rsB-Xgnglj-Ed14SrRMrfnixK0gvGZLGDPbHo8-Q8SypSB5sz46LFJX69-GRNoNth4w1rX-mJprrG5uV4TnbP1-OmsHVwZnf6jJsmRpX1Sg-5k-aoIAEasE8GzHcO1dzZyTA1XHafM0nfpqj5F6OYXz-vxtZUM9_zBVbU1wVAKmJKkZ0_4y3Q4fnjnP2SINzC6iYI-nebT6-JuetEdHEa1chtseDDFS7paQkzUwJW_-FM1jHGCJF4idQbuOXNAO4j5Os46eElLsdOn7H1Ph5NQ62qMfDcG5g0C4sxbpswl9TBt3VQbuf_X4MFofEfiLvX95iOzwno1OofWMGEmFSVSutXV-4F2KlZm35zZDTfpzlTv1X_rcY3d0Hqx_UUNu64wmAM8O0ByebV2KJh1aqg6526i_t04FdriAd7eu5lkQO8S4AQBgAb5qrDL1prsrrIBoAYhqAemvhuoB5bYG6gHqpuxAqgH_56xAqgH35-xAtgHANIIDQiAYRABMgKKAjoCgED6CwIIAYAMAdAVAYAXAQ&num=1&sig=AOD64_21-QxGU40eWVRSdskVZcqc2jNRpg&client=ca-pub-1293323854326249&adurl=https%3A%2F%2Fsin.creativecdn.com%2Fclicks%3Fid%3D20221110_I0lexuLAuhD0tzXHm03l%26tk%3DXa9siIYQSnEwlEIVNZPrpsSs5_XvARR6ml6sHvJMzuDMZtibwT6kFolYA8lQLI3xRyYc5xiij1_nQ4HBhkLwfGAj2SXu1GHHWUwMYQaJ9N8NN68oRwc3uxq0pSPJ5_HU5q4H6jlb-TnKZUaKjk5arb6psxqTX2MmAddoR2E2096eCc6j0KwH45mq5TD_vDBXviG8bxPHmWg-B0yms4aiZoRiPoRV8RJ5NPL_6Ld3Kk2ocRHJHJfljZ8UGhky3KolBDDIC-YtkkdGWliwrXrlBX2SeTMeXYoRmdIv9TIMMsqOCzKBtDLml8VKEpgt6L5-_96-eAK57X_2ObMH_qgDfnpG33ig4gkUwLW_VadFHNE4PtokFpGAE4OpaniWyP6B4gujck9TnPjsw6ZejPOSXIEmQ98ZbC1lvWdP2_WxrlAPow1xGLCJRnkBzeJAS4vSMgOULKSfH8ewWu1rum_pSeS8aW8hoFP-WvDpMLW-Gw81xR2Qc7TNsxpSa7q-fCx8lvgXPPFvgOEjRLGoYX9e_FEYUzbNenGyZXinE7hKS7BSRL6UKexZW5nyBZXt1r3zcvlTaQe4ulfnpzr42vIiYyfdCAk_34HlWHNSuS30WAz3_By9_9mcUFlLxq6cXmpIeDEvhJAU0qNnw0lJ9hGd8D6RU4hsxNaUaW2ch8aEloduxe0alLoBYAz0mNj19BDD
0 notes
Text
दिनांक 22.10.2022
सर्विलास सेल (क्राइम ब्रांच) टीम द्वारा लगभग 6 लाख 18 हजार रू0 के 51 मोबाइल फोन बरामद
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशानुसार जनपद खीरी की सर्विलांस सेल द्वारा अभियान चलाकर आवेदकों द्वारा विभिन्न तिथियो में मोबाइल फोन खोजवाने के सम्बन्ध मे दिये गये प्रार्थना पत्रों के आधार पर सर्विलासं सेल द्वारा आज दिनांक 22.10.2022 को 51 मोबाइल फोन की बरामदगी की गई है। जिनकी कीमत लगभग 6 लाख 18 हजार रूपये है।
पुलिस टीम
1. उ0नि0 शिव कुमार प्रभारी सर्विलांस सेल
2. मु0आ0 शराफत अली
3. का0 महताब
4. का0 श्रीओम
5. का0 परिक्षित
6. का0 आशीष सिंह
0 notes
Text
दिनांक 16.10.2022
थाना सम्पूर्णानगर पुलिस द्वारा, अवैध तमंचा व कारतूस सहित अभियुक्त सतबीर पुत्र कर्म सिंह को गिरफ्तार किया गया
लखीमपुर खीरी- पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी,श्री संजीव सुमन के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अपराध की रोकथाम एवं अवैध शस्त्रों के निर्माण, बिक्री, परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 16.10.2022 को थाना सम्पूर्णानगर पुलिस द्वारा 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर अभियुक्त सतबीर सिंह पुत्र कर्म सिंह नि0 ग्राम मुरारखेड़ा थाना सम्पूर्णानगर जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के संबंध में थाना सम्पूर्णानगर पर आर्म्स एक्ट की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय भेजा गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
सतबीर सिंह पुत्र कर्म सिंह नि0 ग्राम मुरारखेड़ा थाना सम्पूर्णानगर जनपद खीरी
बरामदगी
01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर
02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.उ0नि0 आशीष सहरावत
2. का0 रवि
3. का0 कृष्णापाल
0 notes
Text
दिनांक 14.10.2022
थाना मितौली पुलिस द्वारा, 01 नफर वांछित अभियुक्त रामलखन पुत्र भगवानदीन पासी को गिरफ्तार किया गया
Editor-in-chief @neerajAwasthi
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 14.10.2022 को थाना मितौली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 399/04 धारा 60(2) Ex Act में वांछित अभियुक्त रामलखन पुत्र भगवानदीन पासी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त चालान मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।
1. रामलखन पुत्र भगवानदीन पासी निवासी चतुरईया थाना मितौली जनपद खीरी।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. उ0नि0 ��ामबाबू शर्मा थाना मितौली जनपद खीरी
2. हे0का0 राजेन्द्र यादव
0 notes
Text
दिनांक 08.10.2022
थाना फूलबेहड़ पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा, चोरी के सामान ट्रक का डाला व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी धौरहरा महोदय एवं प्रभारी निरीक्षक फूलबेहड़ के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 08.10.2022 को थाना फूलबेहड़ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 499/2022 धारा 379/411 भादवि0 से संबंधित 03 नफर अभियुक्तों रूदल, शोएब व तालिब को चोरी का वन चौकी अन्देशनगर पर दाखिल पुराने ट्रक का लोहे का डाला व घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटर साइकिल बरामद करके गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा० न्यायालय भेजा गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1. रूदल पुत्र समपति निवासी ग्राम टापरपुरवा मजरा रेहुआ थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी
2. ��ोएब पुत्र उसमान निवासी ग्राम खतौसा थाना फरधान जनपद खीरी
3. तालिब पुत्र उसमान निवासी ग्राम खतौसा थाना फरधान जनपद खीरी
बरामदगी का विवरण-
वन चौकी अन्देशनगर पर दाखिल पुराने ट्रक का लोहे का डाला
घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटर साइकिल
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1. उ0नि0 दीपक तिवारी, थाना फूलबेहड़
2. वन दरोगा रामनरेश, (अन्देशनगर वन चौकी) जनपद खीरी
3. का0 दिव्य कुमार सोनी
0 notes
Text
दिनांक 04.10.2022
थाना हैदराबाद पुलिस द्वारा, ट्रैक्टर-ट्राली चेकिंग अभियान के अंतर्गत कुल 93 सवारियाँ ट्राली में बैठाने वाले चालक के ट्रैक्टर-ट्राली को एमवी एक्ट के अंतर्गत सीज किया गया
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में चलाए जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली चेकिंग अभियान के अंतर्गत थाना हैदराबाद पुलिस द्वारा ग्राम तकिया में रोड पर एक ट्रैक्टर चालक पृथ्वीपाल पुत्र कुंवर निवासी ग्राम हिकमतनगर थाना गोला जनपद खीरी को टेढेनाथ से मुण्डन संस्कार कराकर ट्राली में पुरुष, महिलाओं एवं छोटे बच्चों सहित कुल 93 सवारियों को बैठाकर वापस अपने गाँव हिकमतनगर लाते समय चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर व चालक द्वारा मौके पर ट्रैक्टर-ट्राली से सम्बन्धित कोई प्रपत्र प्रस्तुत न करने पर ट्रैक्टर-ट्राली को धारा 207 एमवी एक्ट के अंतर्गत सीज किया गया है। साथ ही पुलिस द्वारा ट्राली में बैठे व्यक्तियों की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी सवारियों को उतरवाकर भविष्य में ट्रैक्टर-ट्राली में बैठकर सफर न करने की हिदायत देते हुए उचित साधन की व्यवस्था करवाकर सभी को उनके गंतव्य स्थान पर भिजवाया गया।
0 notes
Text
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर देश को दिया स्पेशल गिफ्ट- नामीबिया से भारत लाये गये 8 चीतों को एमपी के कूनो नेशनल पार्क के बाड़े में छोड़ा
Trishulvani September 17, 2022
रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर आज देश को स्पेशल गिफ्ट दिया है।
नामीबिया से स्पेशल विमान के जरिए भारत लाए गए 8 चीतों को प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क के स्पेशल बाड़े में छोड़ दिया है। चीतों को 30 दिनों तक विशेष बाड़े में ही रखा जाएगा।
इस दौरान उनकी सेहत पर नजर रखी जाएगी इसके बाद इन्हें जंगल में छोड़ा जाएगा। आज की तारीख हिंदुस्तान के लिए ऐतिसाहिक हैं क्योंकि 70 सालों के बाद रफ्तार के किंग यानि चीता की की देश में एंट्री हुई है।
स्पेशल विमान से पहुंचे थे भारत
नामीबिया से करीब आठ हजार पांच सौ किलोमीटर की सफर पूरी कर स्पेशल प्लेन मध्यप्रदेश के ग्वालियर में लैंड हुआ।
यहां प्लेन से चीतों को तीन स्पेशल हेलीकॉप्टर में ट्रांसफर किया किया और फिर कुनो नेशनल पार्क तक का सफर चीतों ने हेलीकॉप्टर से पूरा। 70 साल बाद देश के जंगलों में चीतों की एंट्री से कुनो पार्क में रहने वाले जानवरों में भी खलबली है क्योंकि पीएम मोदी के नए जंगल बुक की वजह से यहां सबकुछ बदलने वाला है।
पीएम मोदी खुद लीवर हैंडल घुमाकर जैसे ही पिंजड़े का गेट खोला तो ये चीते विशेष रूप से तैयार किए गए बाड़े में आ गए। चीतों के लिए खास तौर पर तैयार इन आठ बाड़ों को ग्रीन मैट के जरिए आपस में बांटा गया है यहां एक महीने तक चीते रहेंगे।
0 notes
Text
बिग ब्रेकिंग
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिकुनिया में चारों तरफ गन्दगी मौके पर अभी नहीं है डाक्टर
तिकुनिया खीरी
तिकुनिया खीरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिकुनिया में गन्दगी ही गन्दगी चारों तरफ़ गन्दगी नहीं है कोई साफ सफाई शौचालय से लेकर लेबर रूम व पूरे परिसर में नजर आई गन्दगी वहीं मौके पर नहीं है कोई डाक्टर आखिर कैसे होगा मरीजों का इलाज ।वहीं स्वास्थ्य को लेकर सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक लगातार प्रयास कर रहे हैं कि लोगों अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मि�� सकें । लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिकुनिया में मरीजों संग हों रहा खिड़वाल अस्पताल परिसर व अन्दर है काफी गन्दगी माननीय मंत्री जी चाहिए की इसकी भी हो जांच और जिम्मेदारों पर होनी चाहिए कार्यवाही।
0 notes
Text
थाना फरधान पुलिस द्वारा, 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद करके अभियुक्त मधुराम पुत्र चन्नू को गिरफ्तार किया गया
दिनांक 30.08.2022
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 30.08.2022 को थाना फरधान पुलिस द्वारा अभियुक्त मधुराम पुत्र चन्नू निवासी ग्राम कैमाखादर थाना फरधान जनपद खीरी को लालाकुआ से टीकरपुर मार्ग पर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके सं��ंध में थाना फरधान पर मु0अ0सं0 388/22 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
मधुराम पुत्र चन्नू निवासी ग्राम कैमाखादर थाना फरधान जनपद खीरी
बरामदगी
700 ग्राम अवैध गांजा
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. उ0नि0 मो0 मुश्ताक
2. का0 अनुपम पाण्डेय
3. का0 अरुण कुमार
4. का0 धर्मेन्द्र सिंह
0 notes
Text
ब्रेकिंग लखीमपुर खीरी
इंटर कॉलेज में पंखे के तारों की रिपेयरिंग करते समय करंट लगने से मजदूर की मौत।
मौत की ख़बर सुन परिजनों में मचा कोहराम।
परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी।
सिंगाही थाना क्षेत्र के राजा प्रताप विक्रम शाह इंटर कालेज की घटना।
0 notes
Text
लखीमपुर खीरी
तिकुनिया हिंसा कांड को लेकर किसानों ने एक बार फिर हुंकार भरी। हज़ारों की संख्या में किसान राजापुर मंडी पहुँचे।
खीरी के राजापुर मंडी में राकेश टिकैत सहित 31 किसान संगठन 75 घण्टे अपना धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे उनकी मुख्य मांगे केंद्रीय गृह मंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी तथा तिकुनिया कांड में जो किसान जेल में है उनकी तत्काल रिहाई होगी।
कुछ ही देर में राकेश टिकैत पहुचेंगे राजापुर मंडी।
पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन वा आई जी लक्ष्मी सिंह भी पहुंची राजापुर मंडी सुरक्षा व्यव��्था को मद्देनज़र रखते हुए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात।
0 notes
Text
आलोक मिश्रा की तिरंगा बाइक रैली में उमड़ा लोगों का जनसैलाब
भारी संख्या में नगर की जनता का मिला समर्थन
लोगों के अंदर दिखा देशभक्ति जा जज्बा
पलिया कलां खीरी। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है । वही आज पलिया नगर में समाजसेवी आलोक मिश्र भइया द्वारा मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा निकाली गई , जिसमें नगर के सभी वर्गों के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । यह रैली आलोक मिश्र भइया के आवास टेहरा शहरी से आलोक मिश्र भइया के नेतृत्व में कमल टॉकीज चौराहा होते हुए ढाकिन, कमल टाकीज से दुधवा चौराहा , दुधवा चौराहा से मेला रोड होते हुए स्टेशन चौराहा , स्टेशन चौराहा से मौनी बाबा चौराहा होते हुए सिंगहिया , सिंगहिया से दुधवा चौराहा दुधवा चौराहा से मछली मंडी होते हुते चमन चौराहा , चमन चौराहा से कन्यापाठशाला होते हुए शेर सिंह चौराहा , शेर सिंह चौराहे से हनुमान मठिया होते हुए मेला सिंह चौराहा , मेला सिंह चौराहा से ज़ामा मस्जिद होते हुए चमन चौराहा , चमन चौराहा से पुराने बस अड्डे होते हुए मेला ग्राउंड , मेला ग्राउंड से मेला सिंह चौराहा होते हुए नगर पालिका रोड होते हुए अपने निज निवास पर रैली का समापन हुआ । नगर में भारत माता की जय , वंदेमातरम के नारे लगाकर नगरवासियो ने स्वतंत्रता दिवस का त्यौहार मनाया । रैली में भारी संख्या में बाइकों पर लोग तिरंगा झंडा लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाते हुए जोश खरोश के साथ शामिल हुए। करीब 500गाड़ियों पर सवार लोगों के नारे देखकर उनके अंदर देशभक्ति का जज्बा साफ दिखाई दिया। सभी ने रैली के आयोजक समाजसेवी आलोक मिश्रा भइया की प्रशंसा की।
0 notes
Text
आ��़ादी के अमृत महोत्सव पर विधायक ने रिक्शा चलाकर निकाली विशाल तिरंगा यात्रा
Editor in chief Neeraj avsthi
आज़ादी की 75 वीं वर्षगांठ पर देश भर में मनाये जा रहे आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष्य में जनता के साथ मिलकर विधायक लगातार कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं
इसी कड़ी में रविवार को विधायक रोमी साहनी ने ई रिक्शा चलाया
उनके पीछे सेकड़ों लोगों की भीड़ भारत माता का जयकारे लगाते हुए चल रही थी
तिरंगा रैली में विशेष तौर पर युवाओं का उत्साह देखने लायक था
सबसे आगे विधायक रोमी साहनी तिरंगों से सजे रिक्शे पर थे जबकि उनके पीछे लोगों का हुजूम चल रहा था, देशभक्ति से परिपूर्ण माहौल में निकाली गई तिरंगा यात्रा पूरे शहर में गुजरी
0 notes
Text
प्रेस नोट जनपद खीरी
दिनाँक 09.08.2022
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान विगत 24 घंटे में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा निम्न कार्यवाही की गयी
थाना तिकुनिया पुलिस द्वारा, वांछित अभियुक्त ऋषभ पुत्र बृजेश को गिरफ्तार किया गया
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी ���ेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 09.08.22 को थाना तिकुनिया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 199/22 धारा363/366/376 भादवि व ¾ पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त ऋषभ पुत्र बृजेश नि0 मूढा बुजुर्ग थाना भीरा जनपद खीरी को गिरफ्तार कर माननीय न्या0 भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
ऋषभ पुत्र बृजेश नि0 मूढा बुजुर्ग थाना भीरा जनपद खीरी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
प्र0नि0 थाना तिकुनिया, श्री राजू राव
का0 राजकुमार
का0 शिवकुमार
म0का0 वैष्णवी वर्मा
थाना मोहम्मदी पुलिस द्वारा, 01 अदद अवैध तमंचा व कारतूस बरामद कर अभियुक्त मुन्ना अली पुत्र अली अहमद को गिरफ्तार किया गया
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध ��स्त्रों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना मोहम्मदी पुलिस द्वारा दिनांक 08.08.2022 को अभियुक्त मुन्ना अली पुत्र अली अहमद को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 01 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
मुन्ना अली पुत्र अली अहमद निवासी देवरिया थाना मोहम्मदी जनपद खीरी
बरामदगी-
01 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
थाना ईसानगर पुलिस द्वारा 01 अदद अवैध चाकू सहित अभियुक्त संजय पुत्र नन्हे को गिरफ्तार किया गया
पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अवैध शस्त्रों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना ईसानगर पुलिस द्वारा अभियुक्त संजय पुत्र नन्हे नि0 रूद्रपुर थाना ईसानगर जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध चाकू बरामद किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 421/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।
थाना भीरा पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व समाज विरोधी अवैध क्रिया-कलापों के विरुद्ध चलायें जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना भीरा पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते व कुल 1085 रू0 बरामद किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 426/22 धारा 13 जुआ अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी है।
वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन मे व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान जनपद के विभिन्न थानों द्वारा कार्यवाही निम्नकार्यवाहीकीगईहै:-
1. थाना नीमगांव पुलिस द्वारा, मु0अ0सं0 260/22 धारा 452/354ख/376/504/506 भादवि व 3(1)IV एवं 3(2)V SC/ST Act में वांछित अभियुक्त राकेश राठौर पुत्र रामअवतार निवासी रामपुर थाना नीमगांव जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया।
2. थाना मितौली पुलिस द्वारा, मु0अ0सं0 192/15 धारा 4/10 यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट में वारण्टी अभियुक्त धर्मेन्द्र पुत्र जगदीश निवासी थाना मितौली जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया।
अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही, विगत 24 घंटे में 75 लीटर अवैध शराब बरामद कर 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अवैध शराब के निष्कर्षण व बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत विगत 24 घंटे में जनपद खीरी के विभिन्न थानों द्वारा कार्यवाही करते हुए 75 लीटर अवैध कच्ची शराब व 01 शराब भट्टी बरामद कर 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 04 अभियोग पंजीकृत किए गए।
0 notes