bestshayari-blog
Hindi Shayari
2 posts
Don't wanna be here? Send us removal request.
bestshayari-blog · 6 years ago
Text
Top 100+ best whatsapp status life 2018 collection
hey guy’s need some WhatsApp status about life.Here I pick some best English status about life.set it on your WhatsApp account motivate yourself and motivate other also.Best life status WhatsApp you will found it here.these English status about life help you to motivate daily and you can increase your confidence and a achieve your goals.Best life status WhatsApp only for you.Here i pick top 100+ best WhatsApp status about life for you.Lets start updating.Here is the list.also check –
2 lines shayari
/
whatsapp dp images
Top 100+ best WhatsApp life status English 2018
Life Is One Time Offer, Use It Will.You meet thousands of people, and none of them really mean anything to you. And then you meet one person, and your life is changed foreverLife Is Never Easy For Those Who Dreamlife is too short to wait on someone to love you the way you love them.You Change Your Life By Changing Your Heart.Life is not about finding yourself. Life is about creating yourselfThere Is Always Something To Be Thankful For.The people who do not appreciate the little things of life, are not worth the big ones. A Good Life Is A Collection Of Happy MomentsEnjoy life. It comes with expiry date.Life Is Too Short To Waste On Hating Other PeopleLife is the greatest mystery. You never know where it will take you and when it will end.It Only Takes One Person To Change Your Life : YouI’ve learned if you love life, life will love you back sooner or laterLife Without Is Like Broken Pencil, There Is No PointWhen you give importance to people they think that you are always free, but they don’t understand that you make yourself available for them every timeLife Is Like Photography. We Develop From The NegativeWho are you to judge the life I live? I?m not perfect and I don’t have to be! Before you start pointing fingers, make sure your hands are clean.Forget The Day’S Troubles Remember The Day’S BlessingsKill tension before tensions kill you, reach your goal before goal kicks you, live life before life leaves youlooking back & smiling.Its the possibility of having a dream come true that makes life interestingEach new day is another chance to change your lifeLife is about laughing & living
At the end of the day, life should ask us, “Do you want to save the changesI always thought that everything happens for a reason but later on I found out that sometimes reasons are not enough to explain why everything happenedKeep love in your heart. A life without it is like a garden without sun when the flowers are dead.Sometimes the answers are not meant to be found. You just have to BELIEVELife is like a book. Some sad chapters, some happy and a bit exciting. But if you never change the page, you never know what is in the next chapterSometimes you have to drop some things in order for you to carry more important things.With the change of seasons, people change people’s lives.If people talk about you, you shouldn’t be sad. You must be pretty special if they use their time talking about youI’m done trying. If you want me in your life, let me knowIn life, problems continuously come and go. It never stops. So just enjoy, learn, and face itEnjoy your own life without comparing it with that of othersI Am Not Special, I Am Just Limited EditionI don’t even expect people to like me anymore.I’m in my own world” I Am Single Because GOD Is Busy Writing The Best Love Story For Me.Being Cool,,,is My Life RuleIf you Ever get Lonely, look at the Spaces between your Fingers and Remind yourself that mine fit in there PerfectlyI’m a good person but don’t give me a reason to show my evil sideYou know you’re in love when you don’t want to fall asleep because reality is finally better than your dreamsI talk, I smile, I laugh too….. but be careful when I’m silentLove is like war : Easy to begin but hard to endYou’re right.
I’m NOT perfect.But I’m unique!So guys these are the top 100+ best English life WhatsApp status 2018.Lets pick your smartphone open WhatsApp and copy your favorite life WhatsApp status from here and paste there.Dont forger to share it with your friends and family members.All the top status is here.Forward to WhatsApp group and much more.New WhatsApp status about life updated daily here.Bookmark it and update daily  new status on your WhatsApp account.So guys this post all about best life status English WhatsApp for you.Dont forget to share and comment.
0 notes
bestshayari-blog · 6 years ago
Text
100+ {हिंदी} Latest Romantic Love Shayari in Hindi For WhatsApp | FB
Shayari is a medium for representing your thoughts with other people. When it Comes to love, Shayari present a great role. Because from ancient time Shayari was the best method to express love. So we are presenting some awesome Romantic Love Shayari in Hindi For WhatsApp and Facebook.
You will love to read:- Good morning love SMS For GF BF
Tumblr media
If you are Looking for love Shayari then you are on the right page. Here we provide love Shayari in Hindi font, love Shayari in Hindi, new Shayari, best Shayari for WhatsApp and Facebook, love Shayari for girlfriend, boyfriend, wife, or husband. We have a unique collection of love Shayari.
best love shayari in hindi
We hope that you will like our collection. If you want to stay updated with us you should bookmark this page becuase we will update our collection on the daily basis.
Looking SMS for your GF? Just give a try to these Posts also
Good Morning Wishes For Girlfriend
Romantic Good Morning wishes
Romantic Love Shayari in Hindi
अकेले हम बूँद हैं, मिल जाएं तो सागर हैं
अकेले हम धागा हैं, मिल जाएं तो चादर हैं
अकेले हम कागज हैं, मिल जाए तो किताब हैं
कुछ तुम कहो, कुछ हम कहे,और एक कहानी बन जाये
एक रोज़ पड़ेंगे लोग इन्हे, और मिसालें हमारी बन जाये
दिल के पास आपका घर बना लिया,
ख्वाबों में आपको बसा लिया,
मत पूछो कितना चाहते हैं आपको,
आपकी हर खता को अपना मुक्कद्दर बना लिया
तेरा इंतज़ार मुझे हर पल रहता है,
हर पल मुझे तेरा एहसास रहता है,
तुझ बिन धड़कन रुक सी जाती है,
क्यूंकि तू मेरे दिल में धड़कन बन कर रहता है
आँखों के सामने हर पल आपको पाया है,
अपने दिल में सिर्फ आपको ही बसाया है,
आपके बिना हम जिए तो भी कैसे,
भला जान के बिना भी कोई जी पाया है
[SSRL]
ना हथियार से मिलते है,
ना अधिकार से मिलते है,
दिलो में जगह अपने व्यवहार से मिलते है
Just share your Love feelings
Romantic Love Status Stories in Hindi
WhatsApp Good night Love SMS in Hindi
Good morning love SMS For GF
Beautiful Hindi love Shayari
If you are good in Shayari making than you can comment with your shayaries in the comment section, If we like your Shayari we will Update it on our post with your name. So just start making some sad love Shayari for WhatsApp and Facebook and let the world know your talent.
प्यार तो जिंदगी का एक अफसाना है,
इसका अपना ही एक तराना है,
सबको मालूम है कि मिलेंगे सिर्फ आंसू,
पर न जाने क्यों, दुनियां में हर कोई इसका दीवाना है
उसे भूल कर जिया तो क्या जिया,
दम है तो उसे पाकर दिखा,
लिख पथरों पर अपनी प्रेम कहानी,
और सागर को बोल,
दम है तो इसे मिटाकर दिखा
जहाँ याद न आये तेरी वो तन्हाई किस काम की;
बिगड़े रिश्ते न बने तो खुदाई किस काम की;
बेशक़ अपनी मंज़िल तक जाना है हमें;
लेकिन जहाँ से अपने न दिखें, वो ऊंचाई किस काम की
उलझी शाम को पाने की ज़िद न करो;
जो ना हो अपना उसे अपनाने की ज़िद न करो;
इस समंदर में तूफ़ान बहुत आते है;
इसके साहिल पर घर बनाने की ज़िद न करो
दर्द का एहसास जानना है तो प्यार करके देखो,
अपनी आँखों में किसी को उतार कर देखो,
चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे,
ये एहसास जानना हो तो दिल हार कर देखो
तेरी मोहब्बत से मुझे इनकार नहीं,
कौन कहता है जान मुझे तुझसे प्यार नहीं,
तुझसे वादा है साथ निभाने का,
पर मुझे अपनी साँसों पर ऐतबार नहीं
I love you Shayari in Hindi
[SSLV]
प्यार कहो तो दो ढाई लफज़, मानो तो बन्दगी,
सोचो तो गहरा सागर,डूबो तो ज़िन्दगी ,
करो तो आसान,निभाओ तो मुश्किल ,
बिखरे तो सारा जहाँ,और सिमटे तो तुम
कुछ रिश्तों को कभी भी, नाम ना देना तुम
इन्हें चलने दो ऐसे ही, इल्ज़ाम ना देना तुम
ऐसे ही रहने दो तुम, तिश्नग़ी हर लफ़्ज़ में
के अल्फ़ाज़ों को मेरे, अंज़ाम ना देना तुम
मुझसे नफरत करके भी खुश ना रह पाओगे,
मुझसे दूर जाकर भी पास ही पाओगे,
प्यार ��ें दिमाग पर नहीं दिल पर ऐतबार करके देखिये,
अपने आप को रोम – रोम में बसा पाएँगे
मेरी दीवानगी की कोई हद्द नहीं,
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नहीं,
मैं हूँ फूल तेरे गुलशन का,
तेरे सिवा मुझपर किसी का हक्क नहीं
मेरे आँखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम,
तुम से ही तो मैं हूँ, मेरी पहचान हो तुम,
मैं ज़मीन हूँ अगर तो मेरे आसमान हो तुम,
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहां हो तुम
तेरी खुशियों पर मुस्कराने को जी चाहता है,
हो तुझे दर्द तो उदास होने को जी चाहता है,
तेरी मुस्कराहट ही इतनी प्यारी है कि,
तुझे बार बार हसाने को जी चाहता है
Romantic Love Shayari in Urdu
देख मेरी आँखों में ख्वाब किसके हैं,
दिल में मेरे सुलगते तूफ़ान किसके हैं,
नहीं गुज़रा कोई आज तक इस रास्ते से हो कर,
फिर ये क़दमों के निशान किसके हैं
खुशबु बनकर आपके पास बिखर जायें
हवा बनकर आपके सांसो मे सामा जायेंगे
धड़कन बनकर आपके दिल मे उतर जायेंगे
जरा महसूस करने की कोशिश तो कीजिए
दूर रहकर भी पास नजर आएंगे
Romantic Shayari on love
तू रूठा रूठा सा लगता है,
कोई तरकीब बता मनाने की,
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दूँगी,
तूँ कीमत बता मुस्कराने की
भीड़ की आदत नहीं मुझे,
थोड़े में जीना सीख लिया है मैंने,
चन्द दोस्त हैं, चन्द दुआएं हैं,
बस इन खुशियों को गले लगा लिया मैंने
[SSRL]
रात गुमसूँ है मगर चेन खामोश नही,
कैसे कह दू आज फिर होश नही,
ऐसा डूबा तेरी आखो की गहराई मैं,
हाथ में जाम है मगर पीने का होश नही
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,
इश्क़ में प्रेमी कभी झुकता नही,
खामोश हैं हम किसी के खुशी के लिए,
ना सोचो के हमारा दिल दुःखता नहीं
Are you a Hindi Lover? then must check the below post
Hindi Sad Status For WhatsApp
Updated Hindi WhatsApp Status
Hindi Funny Status for WhatsApp
मोहब्बत की गवाही अपने
होने की ख़बर ले जा…
जिधर वो शख़्स रहता है…
मुझे ऐ दिल! उधर ले जा
प्यार करो तो हमेशा मुस्करा के,
किसी को धोखा ना दो अपना बना के,
कर लो याद जब तक हम ज़िंदा हैं,
फिर ना कहना कि चले गए दिल में यादें बसा कर
जिस जिस ने मुहब्बत में,
अपने महबूब को खुदा कर दिया,
खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए,
उनको जुदा कर दिया
लिख दूँ तो लफज़ तुम हो,
सोच लूँ तो ख्याल तुम हो,
माँग लूँ तो मन्नत तुम हो,
और चाह लूँ तो मोहब्बत भी तुम ही हो
कितने चेहरे हैं इस दुनिया में,
मगर हमको एक चेहरा ही नज़र आता है,
दुनिया को हम क्यों देखें,
उसकी याद में सारा वक़्त गुज़र जाता है
��र शख्स को दिवाना बना देता है इश्क
जन्नत की सैर करा देता है इश्क
दिल के मरीज हो तो कर लो महोब्बत
हर दिल को धड़कना सिखा देता है इश्क
मेरे जीने के लिए तेरा अरमान ही काफी है,
दिल की कलम से लिखी ये दास्तान ही काफी है,
तीर – तलवार की क्या ज़रूरत है तुझे ऐ हसीन,
क़तल करने के लिए तेरी मुस्कान ही काफी है
किसी उदास मौसम
आप खुद भी नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो
जान तो हमारी हो पर जान से प्यारी हो,
दूरियां होने से कोई फरक नहीं पड़ता,
आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो
[SSRL]
परवाह उसकी कर जो तेरी परवाह करे,
ज़िन्दगी में जो कभी तनहा ना करे,
जान बन कर उतर जा उसकी रूह में,
जो जान से भी ज्यादा तुझसे प्यार और वफ़ा करे
I love you shayari in For Girlfriend
ना वो कभी आ सके ना हम कभी जा सके,
ना दर्द दिल का किसी को सुना सके,
बस खामोश बैठे हैं उनकी यादों में,
ना उन्होंने याद किया ना हम उनको भूला सके
प्यार किया बदनाम हो गए,
चर्चे हमारे सरेआम हो गए,
ज़ालिम ने दिल उस वक़्त तोडा,
जब हम उसके गुलाम हो गए
छू गया जब कभी ख्याल तेरा,
दिल मेरा देर तक धड़कता रहा,
कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में,
और घर देर तक महकता रहा
कोई वादा ना कर, कोई ईरादा ना कर,
ख्वाइशों मे खुद को आधा ना कर,
ये देगी उतना ही जितना लिख दिया खुदा ने,
इस तकदीर से उम्मीद ज़्यादा ना कर
काँच का तोहफा ना देना कभी,
रूठ कर लोग तोड दिया करते हैं,
जो बहुत अच्छे हो उनसे प्यार मत करना,
अकसर अच्छे लोग ही दिल तोड दिया करते है
सकून मिलता है जब उनसे बात होती है,
हज़ार रातों में वो एक रात होती है,
निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ,
मेरे लिए वो ही पल पूरी कायनात होती है
आ��� दिल में लगी जब वो खफ़ा हुए,
महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो,
पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए
किसी ना किसी पर किसी को ऐतबार हो जाता है,
अजनबी कोई सखा यार हो जाता है,
खूबियाँ से नहीं होती मोहब्बत सदा,
कमियों से भी अकसर प्यार हो जाता है
कुछ मतलब के लिए ढूँढते हैं मुझको,
बिन मतलब जो आए तो क्या बात है,
कत्ल कर के तो सब ले जाएँगे दिल मेरा,
कोई बातों से ले जाए तो क्या बात है
ज़माने से नहीं, तन्हाई से डरते हैं,
प्यार से नहीं, रुसवाई से डरते हैं,
मिलने की उमंग है दिल में लेकिन,
मिलने के बाद तेरी जुदाई से डरते हैं
[SSRL]
बिन बात के ही रूठने की आदत है;
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है;
आप खुश रहें, मेरा क्या है;
मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है।
I love you shayari in For Boyfriend
घर से बाहर कोलेज जाने क�� लिए वो नकाब मे निकली,
सारी गली उनके पीछे निकली,
इनकार करते थे वो हमारी मोहबत से,
और हमारी ही तसवीर उनकी किताब से निकली
न मिले किसी का साथ तो हमें याद करना,
तन्हाई महसूस हो तो हमें याद करना,
खुशियाँ बाटने के लियें दोस्त हजारो रखना,
जब ग़म बांटना हो तो हमें याद करना
दिल का हाल बताना नहीं आता…
किसी को ऐसे तड़पाना नहीं आता ….
सुनना चाहते हैं आपकी आवाज़ ….
मगर बात करने का बहाना नहीं आता
क्या विश्वास नही तुम्हे हमारे विश्वास पे आज
तुम फिर से ज़रा मेरी बातों पे एतबार तो करो
यूँ ना कहो मुझे बेवफा, मैं बेवफा नही हूँ
तुम मेरी वफ़ा को ज़रा समझने की कोशिश तो करो
वो मोहब्बत भी तेरी थी, वो नफ़रत भी तेरी थी,
वो अपनाने और ठुकराने की अदा भी तेरी थी,
मैं अपनी वफ़ा का इंसाफ़ किस से माँगता
वो शहर भी तेरा था, वो अदालत भी तेरी थी
Check out Our Other Posts
Romantic Love Status Stories in Hindi
Latest Romantic Love Shayari in Hindi
Messages BOX
हाल अपने दिल का,
मैं तुम्हें सुना नहीं पाती हूँ,
जो सोचती रहती हूँ हरपल,
होंठो तक ला नहीं पाती हूँ,
बेशक बहुत मोहब्बत है,
तुम्हारे लिए मेरे इस दिल में,
पर पता नहीं क्यों तुमको,
फिर भी मैं बता नहीं पाती हूँ
साथ अगर दोगे मुस्कराएंगे जरूर,
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे जरूर,
राह में कितने काँटे क्यों ना हो,
आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएँगे जरूर
बदलना आता नहीं हमे मौसम की तरह,
हर इक रुत में तेरा इंतज़ार करते हैं,
ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते हैं
[SSRL]
खुदा की रहमत में अर्जियाँ नहीं चलतीं
दिलों के खेल में खुदगर्जियाँ नहीं चलतीं
चल ही पड़े हैं तो ये जान लीजिए हुजुर,
इश्क़ की राह में मनमर्जियाँ नहीं चलतीं
यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है,
ये वो गुनाह है जो हम बार बार करते हैं,
जलकर हसरत की राह पर चिराग,
हम सुबह और शाम तेरे मिलने का इंतज़ार करते हैं
Sad Love Shayari in Hindi
किसी उदास मौसम में,
मेरी आँखों पे वो हाथ रख दे अपना,
और हस्ती हुई कह दे,
पहचान लो तो हम तुम्हारे
ना पहचानो तो तुम हुमारे
मेरी साँसों में बिखर जाओ तो अच्छा है…
बन के रूह मेरे जिस्म में उतार जाओ तो अच्छा है…
किसी रात तेरी गोद में सिर रख कर सो जाऊँ मैं…
उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा है
मोहब्बत करने चला है,
तो कुछ अदब भी सीख लेना ऐ दोस्त…
इसमें हंसते साथ हैं,
पर रोना अकेले ही पड़ता है
क्यूँ हम किसी के ख्यालो मे खो जाते है,
एक पल की दूरी मे रो जाते है
कोई हमे इतना बता दो की, हम ही ऐसे है
या प्यार करने के बाद सब ऐसे हो जाते है
कहा मिलेगा तुम्हे मुझ जैसा कोई;
जो तुम्हारे सितम भी सहे;
और तुमसे मोहब्बत भी करे
हसीनो ने हसीन बनकर गुनाह किया,
औरों को तो क्या हमको भी तबाह किया,
पेश किया जब ग़ज़लों में हमने उनकी बेवफ़ाई को,
औरों ने तो क्या उन्होने भी वाह-वाह किया
आंसूओ तले मेरे सारे अरमान बह गये
जिनसे उमीद लगाए थे वही बेवफा हो गये,
थी हमे जिन चिरागो से उजाले की चाह
वो चिराग ना जाने किन अंधेरो में खो गये
मुझे किसी कि ज़रूरत नहीं … सिवाए तेरे
मेरी नज़र को तलाश जिसकी बरसों से … किसी के पास वो सूरत नहीं … सिवाए तेरे
जो मेरे दिल और ज़िन्दगी से खेल सके …. किसी को इतनी इजाजत नहीं … सिवाए तेरे
[SSLV]
नज़रें मिले तो प्यार हो जाता है,
पलकें उठे तो इज़हार हो जाता है,
ना जाने क्या कशिश है चाहत में,
के कोई अनजान भी हमारी ज़िन्दगी का हक़दार हो जाता है
इश्क़ ने हमें बेनाम कर दिया,
हर ख़ुशी से हमे अंजान कर दिया,
हमने तो कभी नहीं चाहा कि हमें भी मोहब्बत हो,
लेकिन आपकी एक नज़र ने हमें नीलाम कर दिया
मुस्कान का कोई मोल नहीं होता,
रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर रस्ते पर,
लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता
जो बदनाम थे कल तक, आज वो सुखनवर हो गए
जो थे कल तक बाहर, आज दिलों के अंदर हो गए
हम तो आज भी एक कतरा हैं रुके हुए पानी का,
पर लोग देखते ही देखते, कतरे से समंदर हो गए
तन्हाईयों में मुस्कुराना इश्क है;
एक बात को सबसे छुपाना इश्क है;
यु तो नींद नहीं आती हमें रात भर;
मगर सोते-सोते जागना और जागते-जागते सोना इश्क है
तुझे इनकार है मुझसे, मुझे इकरार है तुझसे,
तू खफा है मुझसे, मुझे चाहत है तुझसे,
तू मायूस है मुझसे, मुझे खुशी है तुझसे,
तुझे नफ़रत है मुझसे और मुझे प्यार है तुझसे
तू मुझमें पहले भी था,
तू मुझमें अब भी है।
पहले मेरे लफ्जों में था
अब मेरी खामोशियों में है
Hindi love shayari for husband
प्यार जब मिलता नही तो होता ही क्यूँ है
अगर ख्वाब सच नही होते तो इंसान सोता क्यू है
जब यही प्यार आँखो के सामने किसी और का हो जाए
तो फिर यह पागल दिल इतना रोता क्यूँ हैप्यार जब मिलता नही तो होता ही क्यूँ है
अगर ख्वाब सच नही होते तो इंसान सोता क्यू है
जब यही प्यार आँखो के सामने किसी और का हो जाए
तो फिर यह पागल दिल इतना रोता क्यूँ है
चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें
अब तो गम सहने की आदत सी हो गयी है
रात को छुप – छुप रोने की आदत सी हो गयी है
तू बेवफा है खेल मेरे दिल से जी भर के
हमें तो अब चोट खाने की आदत सी हो गयी है
कुछ चीज़े हम पुरानी छोड़ आए हैं,
आते आते उसकी आँखो मे पानी छोड़ आए हैं,
ये ऐसा दर्द है जो बया हो ही नही सकता
दिल तो साथ ले आए धड़कन छोड़ आए हैं
मेरे दिल में तेरे लिए प्यार आज भी है
माना कि तुझे मेरी मोहब्बत पर शक आज भी है
नाव में बैठकर जो धो�� थे हाथ तूने
पूरे तालाब में फैली मेंहदी की महक आज भी है
मेरी वफ़ाएँ याद करोगे,
रोओगे फरियाद करोगे,
मुजको तो बर्बाद किया हे,
अब ओर किसे बर्बाद करोगे
Don’t leave this page without having a look on these
Latest romantic good night SMS in Hindi
Romantic WhatsApp Messages in Hindi
[SSLV]
So, that was our huge collection of Romantic Love Shayari in Hindi For WhatsApp. More Shayaries will be updated soon. Do not forget to share these awesome love Shayari with your Friends and loved ones.
0 notes