Text
। बिहार l राज्य के सीवान के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत हो गयी है।
बिहार। राज्य के सीवान के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत हो गयी है।
इसकी पुष्टि तिहाड़ प्रशासन की ओर से कर दी गई है। इससे पहले सुबह से ही पूर्व सांसद के निधन की खबरें सोशल मीडिया समेत कई न्यूज पोर्टल और न्यूज चैनलों पर चलनी शुरू हो गई थी लेकिन उनके निधन की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई थी। हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे राजद के पूर्व सांसद और बाहुबली शहाबुद्दीन का आज दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में निधन हो गया. कोरोना संक्रमित होने के बाद शहाबुद्दीन को पिछले महीने अस्पताल में भर्ती किया गया था. शहाबुद्दीन ने 19 साल की उम्र में ही इतना ख़ौफ पैदा कर दिया था कि उसके बाद शहाबुद्दीन ने अपराध की दुनिया में वो सबको चौंका दिया। चोरी, डकैती, हत्या, अपहरण, रंगदारी, दंगा, धमकाने जैसे कई मामले उस पर दर्ज थे। राजनीतिक पकड़ ने शहाबुद्दीन को इतना बड़ा बना दिया कि जेल में रहते हुए विधानसभा के चुनाव जीता और देखते-देखते सीवान का सांसद भी बना. बता दें कि शहाबुद्दीन के गुर्गे सीवान के लगभग हर दुकानदार और व्यवसायियों से वसूली करते थे. साल 2004 में एक दुकानदार के दो बेटों ने चंदा देने से साफ मना कर दिया बस फिर क्या था सतीश और गिरीश रौशन को प्रतापपुर गांव में ही पेड़ में बांधकर तेजाब से नहला दिया गया. वारदात से सनसनी फैली और इस मामले में शहाबुद्दीन सहित चार लोगों को सीवान कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई. पटना हाईकोर्ट ने भी इस फैसले को बरकरार रखा, जिसे शहाबुद्दीन ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. लेकिन वहां से भी उसे निराशा हाथ लगी. इसके बाद ही शहाबुद्दीन दिल्ली के तिहाड़ जेल में कैद था.
0 notes
Text
👉शाम देश राज्यों से बड़ी खबरें👈👇 कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार ने खोला खजाना, राज्यों को जारी की गई 8873 करोड़ की पहली किस्त
*👉शाम देश राज्यों से बड़ी खबरें👈*
👇
*=============================*
*
1* कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार ने खोला खजाना, राज्यों को जारी की गई 8873 करोड़ की पहली किस्त,
*2* थमने का नाम भी नहीं ले रहा है कोरोना, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 4,01,993 नए मरीज, 3,523 लोगों ने इस बिमारी से जान गंवाई,राहत की खबर करीब तीन लाख लोगों ने कोरोना को मात दी,
*3* कोरोना: 'कुछ हफ्तों के लिए बंद करो देश, तब सुधरेंगे हालात' अमेरिकी डॉक्टर ने भारत को दी सलाह
*4* दिल्ली सरकार से हाई कोर्ट ने कहा- आर्मी से क्यों नहीं मांगते मदद, बेड बढ़ाने जा रहे हैं ऐसा कहने से काम नहीं चलेगा
*5* दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर आज सुबह गुरुद्वारा सीस गंज साहिब में पूजा की।
*6* कोरोना संकट के समय भारतीय सेना देशवासियों की मदद के लिए आगे आई, कहा- हर हाल में जीतना है यह यु्द्ध
*7* कोविड-19 से निपटने पर राष्ट्रीय नीति पर राजनीतिक सर्वसम्मति बनाई जाए: सोनिया गांधी ने केंद्र से कहा
*8* गुजरात में बड़ा हादसा! भरूच में कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग, 18 मरीजों की मौत
*9* दुखद: मशहूर सितार वादक पद्मभूषण देबू चौधरी का कोरोना संक्रमण के चलते निधन, दिल्ली में चल रहा था इलाज
*10* टीवी और बॉलीवुड एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल का कोरोना से निधन हो गया है. वह 52 साल के थे. बिक्रमजीत कंवरपाल एक एक्टर बनने से पहले आर्मी के अफसर रह चुके थे
*11* गुजरात में बड़ा हादसा! भरूच में कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग, 18 मरीजों की मौत
*12* लालू यादव के बेहद करीबी बिहार के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का निधन, कोरोना संक्रमित थे
*13* राजस्थान: गहलोत ने लोगों से शादियां टालने की अपील की, महामारी पर विजय पाने के लिए कोविड संक्रमण की कड़ी को तोड़ना जरूरी है जो शादी में आने वाली भीड़ से संभव नहीं हो पाएगा।
*14* कल ही आएंगे UP पंचायत चुनाव के रिजल्ट, काउंटिंग पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार
*15* सख्ती: ऑस्ट्रेलिया ने भारत से आने वालों पर लगाई पाबंदी, कहा- नियमों का उल्लंघन किया तो भेजेंगे जेल
*16* रिलायंस इंडस्ट्री की बड़ी पहल : रोज 1000 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन, बचेगी 1 लाख लोगों की जान
*17* इकॉनमी पर कोरोना की दूसरी लहर का असर नहीं? अप्रैल में रिकॉर्ड 1.41 लाख Cr. का GST कलेक्शन
*============================*
0 notes
Text
करणपुर कस्बे में दवंगों ने राइजिंग पाइप लाइन से अवैध नल कनेक्शन लेकर आमजन को पेयजल संकट उत्पन्न कर दिया है |
करणपुर @ करणपुर कस्बे में दवंगों ने राइजिंग पाइप लाइन से अवैध नल कनेक्शन लेकर आमजन को पेयजल संकट उत्पन्न कर दिया है |
जलदाय विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के चलते अवैध नलों भरमार से आमजन को पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है | जलदाय कर्मी छोटेलाल मीना ने बताया कि एईएन सपोटरा रामचरण मीना को पेयजल सप्लाई में अवैध नल कनेक्शनों का राइजिंग पाइप लाइन से होना बताया गया लेकिन अभी तक अवैध नल कनेक्शनों नहीं हटाया गया है ना किसी प्रकार कठोर कार्रवाई की है | राइजिंग पाइप लाइन से अवैध नल कनेक्शनों के कारण पानी सप्लाई वाली टंकी तक नहीं पहुंच पा रहा है इसलिए पेयजल सप्लाई में वाधा आ रही है | जलदाय कर्मी ने बताया करौली अधीक्षण अभियन्ता के कार्यालय से ज्ञात हुआ कि मुझे पेयजल सप्लाई में मदद के लिए दो सहायकों की व्यवस्था है लेकिन एईएन सपोटरा करौली जाकर उनके पैसे खुद उठा रहा है | ग्रामीणों ने पेयजल सप्लाई में लापरवाही का जुम्मेदार सपोटरा एईएन माना है | बैरवा बस्ती के लोगों , नाई-नाथ-धोबी मोहल्ला के लोगों ने जिला कलेक्टर के नाम का शिकायती मांग नायब तहसीलदार कार्यालय में हल्का पटवारी कृष्ण कुमार तिवाड़ी को दिया है | ज्ञापन में पेयजल सप्लाई व्यवस्था पांच दिन में दुरूस्त करने को कहा है व्यवस्था नहीं होने पर नायब तहसीलदार कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई है | बैरवा बस्ती के हरभजन बैरवा , देवीलाल बैरवा , रामस्वरूप बैरवा , रामदयाल हरीजन , कैलाश नाथ , गजानंद नाई , रधुबीर धोबी , रामस्वरूप धोबी ने ज्ञापन में हस्ताक्षर किए गए हैं | हरभजन बैरवा ने बताया कि बैरवा मोहल्ले की औरतें करणपुर पुलिस थाने की टंकी से पानी पूर्ती कर रहीं हैं |
0 notes
Text
करणपुर कस्बे के टोड़ा गाँव में रामकुमार मीना की तीन भैंस जिससे परिवार जनों पर दुःखो टूटा पहाड़ ll
करणपुर कस्बे के टोड़ा गाँव में रामकुमार मीना की तीन भैंस जिससे परिवार जनों पर दुःखो टूटा पहाड़।
करणपुर रिपोर्ट सतीश नापित। कस्बे से करीब 5,6 किलोमीटर दूर टोड़ा गाँव मे एक किसान की भैंसे चराई, व पानी पीने के लिए घर से निकली जिससे रास्ते मे बिजली की तारों से चिपककर तीन भैंसे जिंदा जल गई। टोड़ा निवासी रामकुमार मीना पुत्र ने बताया कि मेरी भैंसे पानी पीने जा रही थी खेतो से गुजर कर तो खेतो में ही बिजली के तार नजदीक होने की वजह से बिजली के करेंट से तीनों भैंसे की मौके पर ही मौत हो गयी जिसमे लाखो रुपये का नुकसान हुआ। और ग्रामीणों ने बताया कि पहले कोरोना काल की मार झेल रहे है एक और दुखों का पहाड़ टूट गया जिससे लाखो रुपये के नुकसान का सामना करना पड़ा। केशव मीना, बलि मीना, सुमरण मीना, मीठालाल मीना, मोहरसिंह मीना, अमरसिंह मीना, वण्डा मीना, आदि ग्रामीण मौजूद रहे ।
0 notes
Text
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया हिंडौन के प्रमुख स्थानों पर सैनिटाइजेशन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया हिंडौन के प्रमुख स्थानों पर सैनिटाइजेशन किया ।
आज दिनांक 21 अप्रैल 2021 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने श्री गणेशम सेवा संस्थान के सहयोग से कोरोनावायरस के बढ़ते हुए प्रभा�� को देखते हुए अपनी जान की परवाह किए बिना हिंडौन शहर के सबसे व्यस्ततम एवं प्रमुख स्थानों, डैंप रोड चौराहा, कटरा बाजार, सराफा बाजार, घाटी बाजार, व अन्य गलियों में सैनिटाइजेशन का कार्य किया। इस दौरान विभाग संयोजक शैलेश लवानिया एवं जिला सह संयोजक आलोक देशवाल ने बताया यह सभी स्थान शहर के प्रमुख भीड़ वाली जगहों में से एक हैं जिनमें शादियों के सीजन के चलते हुए लगभग 5 से 7 हजार लोगों का आवागमन रोजाना रहता है जिसके चलते इन स्थानों पर संक्रमण का सर्वाधिक खतरा रहता है। उसी को ध्यान में रखते हुए इन सभी स्थानों का सैनिटाइजेशन किया गया।
श्री गणेशम सेवा संस्थान के सचिव आशीष शांडिल्य ने बताया कोरोना महामारी को देखते हुए आज सैनिटाइजेशन की शुरुआत की गई व आगामी दिनों में शहर के प्रमुख अन्य स्थानों पर भी इसी तरह विद्यार्थी परिषद से मिलकर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा तथा कोरोना से संबंधित जागरूकता अभियान भी चलाए जाएंगे।
इसी क्रम में नगर सह मंत्री तिलक भारद्वाज व इकाई अध्यक्ष योगेंद्र डागुर शेरपुर ने बताया विद्यार्थी परिषद द्वारा ग्रामीण परिवेश के लोगों को भी जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे।
आज कार्यक्रम में योगेंद्र डागुर शेरपुर टिकेंद्र फौजदार,तिलक भारद्वाज, राहुल बेनीवाल, अभिषेक व्यास, सत्यम भारद्वाज, आदि ने अपनी सहभागिता निभाई।
0 notes
Text
राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं
🟢 *राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण योजनाये*
1. समाज में ऐसी महिला जिनकी आयु 55 वर्ष या जन्म तारीख 01/01/1965 है या इससे ज्यादा है और पुरूष जिनकी आयु 58 वर्ष या जन्म तारीख 01/01/1962 या इससे ज्यादा है वो ई मित्र पर जन आधार कार्ड ले जाकर अपना पेंशन आवेदन करावे ताकि उनको राज्य सरकार की तरफ़ से हर माह 750 पेंशन मिल सके ।
2. जो समाज की महिला विधवा है वो अपने पति का मृत्यु प्रमाण पत्र और जन आधार कार् ई मित्र पर ले जाकर पेंशन के लिए आवेदन कर सकते है ।
3. जिस किसी के पेंशन आ रही है वो अपने भामाशाह कार्ड में अपनी सही आयु दर्ज करावे ताकि उनकी पेंशन में नियमानुस���र बढ़ोतरी होती रहे ।
75 साल से ऊपर वृद्ध को 1000 रुपये 60 साल से ऊपर विधवा को 1000 रुपये ओर 75 साल से ऊपर विधवा को 1500 रुपये प्रति माह मिलेंगे ।
4. जो भाई विकलांग है चाहे वो किसी भी प्रकार से विकलांग है वो बन्धु ई मित्र पर जाकर अपना विकलांग पंजीकरण करावे ताकि उसका विकलांग प्रमाण पत्र बन सके और फिर वो भी प्रमाण पत्र बना कर पेंशन के लिए आवेदन कर सकते है ।
5. पेंशन लेने वाली विधवा महिला, नाता जाने वाली माँ के बच्चे और विकलांग महिला पुरुष के बच्चे अगर स्कूल जाते है तो उसके बच्चों को पालने के लिए सरकार 0 से 5 साल तक 500 रुपये ओर 6 से 18 साल तक के बच्चों को 1000 रुपये हर माह मिलते है। *पालनहार योजना*
6. किसी भी महिला या पुरुष के नाम से कही पर भी जमीन है तो वो ई मित्र पर बैंक, भामाशाह और जमीन के दस्तावेज ले जाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आवेदन करवा कर हर साल किस्तो में 6000 रुपये ले सकता है।
7. किसी भी योग्य राशन कार्ड के धारक को 2 रुपये किलो वाले सरकारी गेंहू नही मिलते है तो वो ई मित्र पर जाकर खाद्य सुरक्षा फॉर्म भरा सकते है जिनके पेंशन आती है उनके जल्दी गेहू शुरू हो जाते है। (विकलांग पेंशन,विधवा, )
8. जिन किसानों के जमीन है वो सोसायटी से अल्पकालीन ऋण आवेदन भी कर सकता है ।
9. मजदूर वर्ग के लोग श्रम हिताधिकारी कार्ड(श्रमिक कार्ड) बनवा कर रखे उनको उसमें हिताधिकारी कार्ड की कई प्रकार की योजनाओं जैसे शुभ शक्ति योजना, छात्रवृति योजना, प्रसूति सहायता और हिताधिकरी कि असामयिक मृत्यु होने पर मृत्युदावा के अलावा बहुत से फायदे ले सकते है है ।
10. विधवा महिला और BPL महिला या पुरुष अपने दो बेटी की शादी के लिए सहयोग योजना के तहत आवेदन करके सरकारी फायदा ले सकते है ।
11. 75% से अधिक अच्छे अंक प्राप्त करने वाली बालिका गार्गी पुरुस्कार ओर स्कूटी योजना का फॉर्म भर सकती है ।
12. *बच्चों के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे जन्म प्रमाण पत्र,आधार कार्ड,जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास आय प्रमाण पत्र आदि समय पर बनाते रहे ताकि एन वक्त पर इनके लिए भागना नही पडे*।
13. अपने बच्चों के 18 वर्ष पूर्ण होते ही BLO के पास तय दस्तावेज जमा करवा कर मतदान कार्ड बनावे ताकि वो भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके ।
14. गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के नाम मुख्यमंत्री आवास योजना में जुड़वाए ताकि उन्हें फायदा मिल सके।
15. जो बुड्ढे है और जिनके पेंशन आती है वो अपने पेंशन की राशि समय समय पर खाते से निकालते रहे पेंशन धारक की मृत्यु हो जाने पर उसके खाते में जमा हुई पेंशन वापिस सरकार में जमा करवानी पड़ती है वो पैसा कोई दूसरा नही उठा सकता और अगर कैसे भी करके उठाता भी है तो भविष्य में वापिस ब्याज सहित जमा करवाना होता है।
16. जिस किसी भाई के एटीएम है वो अपने एटीएम से नियमित अंतराल में ट्रांसेक्शन करता रहे ताकि उसमें दुर्घटना बीमा होता है वो दुर्घटना के समय क्लेम करने के लिए जरूरी होता है ।
17. जिनके बैंक में खाता है वो अपने खाते में प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना का फॉर्म भर करके दे और 12 रुपये 330 रुपये ओर 500 रुपये प्रति वर्ष में एक अच्छा दुर्घटना बीमा ले सकते है ।
18. जिनके बेटियां है और उनका जन्म 2010 या उसके बाद में हुआ है वो अपने बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवा कर एक तय राशि हर माह जमा करवा सकते है इसमे 14 वर्ष तक पैसे भर कर 21 वर्ष बाद पैसे मिलेंगे जो लड़की के काम आते है ।
19. जो म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्टमेंट करने के इच्छुक है वो SBI ओर अन्य बैंकों से SIP (स्माल इन्वेस्टमेंट प्लान )ले सकते है इसकी जानकारी अपनी बैंक ब्रांच में जाकर ले सकते है ।
20. गरीब परिवार वाले अपने बच्चों को महंगे privet school में निःशुल्क एडमिशन कराये। R.T.E. योजना में।
*कृपया करके यह जानकारी जरूरमंद तक पहुँचावे ताकि वो सरकारी फायदे से वंचित ना रहे* ।🙏
0 notes
Text
करणपुर कस्बे के टोड़ा गाँव में रामकुमार मीना की तीन भैंस जिससे परिवार जनों पर दुःखो टूटा पहाड़ ll
करणपुर रिपोर्ट सतीश नापित। कस्बे से करीब 5,6 किलोमीटर दूर टोड़ा गाँव मे एक किसान की भैंसे चराई, व पानी पीने के लिए घर से निकली जिससे रास्ते मे बिजली की तारों से चिपककर तीन भैंसे जिंदा जल गई। टोड़ा निवासी रामकुमार मीना पुत्र ने बताया कि मेरी भैंसे पानी पीने जा रही थी खेतो से गुजर कर तो खेतो में ही बिजली के तार नजदीक होने की वजह से बिजली के करेंट से तीनों भैंसे की मौके पर ही मौत हो गयी जिसमे लाखो रुपये का नुकसान हुआ। और ग्रामीणों ने बताया कि पहले कोरोना काल की मार झेल रहे है एक और दुखों का पहाड़ टूट गया जिससे लाखो रुपये के नुकसान का सामना करना पड़ा। केशव मीना, बलि मीना, सुमरण मीना, मीठालाल मीना, मोहरसिंह मीना, अमरसिंह मीना, वण्डा मीना, आदि ग्रामीण मौजूद रहे ।
0 notes
Text
ब्रेकिंग न्यूज़*मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए सख़्त गाइडलाइन बनाने के निर्देश, 4 मई से अगले 15 दिनों तक प्रदेश में लागू रहेंगी सख्त पाबंदियां !
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए सख़्त गाइडलाइन बनाने के निर्देश, 4 मई से अगले 15 दिनों तक प्रदेश में लागू रहेंगी सख्त पाबंदियां !
सूत्रों की माने तो नई गाइडलाइन में निम्न संशोधन होगा :-
1. वीकेंड कर्फ्यू के दौरान दूध सब्जी की दुकानों को छोड़कर सबकुछ बंद !
2. मंडिया पुर्ण रूप से बन्द
3. पेट्रोल पंप सप्ताह में सिर्फ 2 दिन खुलेंगे वो भी सुबह 6 से 8 बजे तक !
4. एक जिले से दूसरे जिले में निजी परिवहन के साथ अब निजी बसे भी बंद !
5. रोडवेज बसे बंद होगी या नही यह निर्णय CM करेंगे !
6. राशन की दुकानें सिर्फ गली मोहल्ले और कॉलोनियों में ही खुलेगी मुख्य बाजार में नही !
7. रेस्टोरेंट से अब होम डिलीवरी पर भी पाबंदी होगी !
8. आवश्यक सेवाओं से जुड़े सरकारी कार्यालय जो अभी 50% स्टॉफ के साथ खुलते थे अब 15% स्टॉफ के साथ ही खुलेंगे !
9. निजी कार्यालय पूर्णरूप से बन्द ही रहेंगे !
10. अब शराब की दुकानें भी पूर्णरूप से बन्द रहेगी !
11. मेडिकल एमरजेंसी के अलावा कोई भी व्यक्ति बहार घूमता मिले तो 1000 की जगह अब 10000 का चालान और 15 दिन के लिए वाहन सीज !
12. बिना मास्क पाए जाने पर 500 की जगह 5000 का चालान !
13. विवाह समारोह में अब सिर्फ 21 व्यक्ति ही अनुमत अन्यथा 50000 का चालान
14. बैंको, फाइनान्स कंपनी, बीमा कंपनी में 30% स्टाफ के साथ 2 बजे तक कार्य !
*गाइडलाइन के बाकी बिन्दु पूर्व की भांति यथावत रहेंगे !*
1 note
·
View note