Tumgik
actormimic-blog · 5 years
Text
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड एंड वेल्स
तीसरी बार मैदान फ़तह की बारी
विश्व कप को बमुश्किल डेढ़ महीने ही शेष हैं ऐसे में तमाम क्रिकेट फैंस चाहे वो भारत के हों या दूसरे देश के सब अपनी-अपनी अपनी देश की टीमों को जीताने की उम्मीद लगा बैठे हैं। भारत सहित ऑस्ट्रेलिया, पाक,श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की टीम का चयन हो जाने के बाद तस्वीर साफ़ हो चुकी है। किसी को आईपीएल के प्रदर्शन का इनाम मिला तो कोई अपने टीम नियमित अच्छे प्रदर्शन के कारण टीम में जगह बना पाया, कोई निराश भी है की उसके प्रदर्शन को नज़रअंदाज़ कर दिया गया। मगर आईपीएल के बाद अगर किसी का खुमार लोगो पे चढ़ता है तो वो विश्व कप ही है।
विश्व कप टीमों ने अपने अंतिम 15 चुन लिए हैं ऐसे में भारत की टॉप 15 उनसे कितनी बेहतर होगी ये देखने वाली बात होगी। टीम की कमान एक बार फिर से कोहली के हाथों में होगी वहीं ओपनिंग का जिम्मा धवन-रोहित के कन्धों पर होगा। विकेट के पीछे का दायित्व धोनी के ऊपर होगा। कागज़ पर तो टीम संतुलित नज़र आती है जहाँ मध्यक्रम में कार्तिक और जाधव हैं तो वहीं ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक,शंकर और जडेजा हैं। गेंदबाज़ी में आपके पास विश्व का न.1 गेंदबाज़ बुमराह है तो वहीं शमी तेज़ गेंदबाज़ी में धार लाते हैं। स्पिन विभाग चहल और कुलदीप के कारण पैना नज़र आता है। ये जोड़ी विरोधियों को पस्त करने का माद्दा रखती है। इंग्लैंड में तो इन्हे और मदद मिलने की उम्मीद है।
वहीं दूसरी ओर चयन के बाद लोगों की प्रतिक्रिया भी अलग -अलग रही। लोगों ने इस चयन अपने-अपने चश्मे से देखा। कोई रायुडू को टीम में लेने के पक्ष में दिखा तो कोई पंत को न चुने जाने से निराश दिखा। पूर्व क्रिकेटरों ने भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
पूर्व क्रिकेटर और कमेंट्रेटर संजय मांजेरकर ने कहा- "टीम चयन करके सबको खुश करना मुमकिन नहीं लेकिन दिनेश कार्तिक का टीम में होना आश्चर्यजनक है"। कहीं न कहीं दिनेश की हालिया फॉर्म इस बात का संकेत भी देती है। वहीं कमेंट्रेटर हर्षा कहते हैं "पंत भी थोड़े भ्रमित होंगे की एक ओर वे टेस्ट टीम में पहले पसंदीदा विकेटकीपर हैं और दूसरी तरफ उनके लिए वनडे में जगह नहीं है"। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा कहते हैं "भारत ने विजय शंकर को नंबर 4 के लिए चुना है। यह भी नहीं देखा गया की यह काम करेगा की नहीं।" अम्बाती रायुडू ने तो तंज कसते हुए ट्वीट किया की "वर्ल्ड कप देखने के लिए 3-D चश्मे मंगवा लिए हैं।" माना जा रहा है की रायुडू का ट्वीट एमएसके प्रसाद की 3-D वाली टिप्पणी पर एक तंज़ था। प्रसाद ने कहा था- 'हमने रायुडू को कुछ और मौके दिए लेकिन विजय शंकर ने हमे 3 डायमेंशनल दिया। वो बल्लेबाज़ी के साथ-साथ गेंदबाज़ी और क्षेत्ररक्षण भी बखूबी करते हैं।
इससे इतर हम देखें तो यह टीम कितना अच्छा प्रदर्शन कर पायेगी ये तो वर्ल्ड कप में देखा जायेगा। विकल्प तो बोहोत हैं। अब सही टीम संयोजन के साथ चलना कोहली की जिम्मेदारी है। यह धोनी का भी अंतिम विश्वकप होगा तो धोनी की मौजूदगी में तीसरी बार किला फ़तह करने की तैयारी होगी और कोहली ये करने का माद्दा रखते हैं आखिरकार अंडर-19 विश्वकप भारत कोहली की कप्तानी में जीत चुका है।
1 note · View note