Don't wanna be here? Send us removal request.
Photo
उ0 प्र0 उद्योग व्यापार मंडल महराजगंज के जिलामहामंत्री प्रमोद जायसवाल ने प्रमुख मांगो को माननीय केंद्रीय मंत्री गण के सामने एवं व्यापार मंडल राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के समक्ष रखा। दैनिक महाराजगंज न्यूज़ भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय व्यापारी दिवस परआज दिनांक 9-8-2020 को आयोजित वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में आदरणीय केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन एवं राज्यमार्ग श्री नितिन गडकरी जी,आदरणीय रेल एवं इंडस्ट्री मंत्री श्री पीयूष गोयल जी ने मुख्य वक्ता के रूप में देश के कोने कोने जुड़े व्यपारियो के समस्याओ को सुना एवं उन समस्याओं के समाधान का भरोसा दे कर केंद्र सरकार के नीतियों से व्यपारियो को अवगत कराया।कार्यक्रम की अध्यक्षता आदरणीय भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्याम बिहारी मिश्र जी ने की। वहीं उ0 प्र0 उद्योग व्यापार मंडल जनपद महराजगंज के जिलामहामंत्री प्रमोद जायसवाल ने कुछ प्रमुख मांगो को माननीय केंद्रीय मंत्री गण के सामने एवं व्यापार मंडल राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के समक्ष रखा जो निम्न है- 1-लॉक डाउन के दौरान व्यपारियो पर दर्ज मुकदमे तत्काल वापस लिया जाए। 2-व्यपारियो को लॉक डाउन से अब तक भारी नुकसान उठाना पड़ा है सरकार की तरफ से छोटे दुकानदारों एवं व्यापरियों को नुकसान के लिए मुआवजा मिले। 3-कोरोना काल मे व्यापारी वर्ग सबसे अधिक खतरे में है इस लिए केंद्र सरकार हर व्यापारी को कोरोना से कवर बीमा का लाभ दे ताकि इस महामारी के बीच जो व्यापारी भारी खतरे के बीच ग्राहकों एवं आमजन के लिए लगे है उन्हें भी सुरक्षा मिल सके। 4-अनलॉक डाउन के खुलने के बाद से सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन से महराजगंज रेलवे लाइन को जोड़ते हुए जनपद महराजगंज में रेल लाइन के मांग को पूरा किया जाए। 5-सिसवा रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों को मूलभूत जरूरी उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराया जाए। 6-बिहार से जुड़ने वाले प्रमुख रेलवे स्टेशन सिसवा बाजार का सुंदरी करण कराया जाए। 7-न��र पालिका सिसवा बाजार में मंडी परिषद की मांग की जाती है। 8-नगर पालिका परिषद सिसवा में नगर पालिका बनने से पहले सिसवा नगर पंचायत में जम्मीदारो के द्वारा जो अवैध वसूली एवं तहबाजारी कराई जाती है उसे तत्काल नगर पालिका सिसवा में बंद कराया जाए। 8-पूरे जनपद महराजगंज के रोड को गड्ढा मुक्क्त किया जाए एवं जनपद के प्रमुख मार्गों के निर्माण की मांग की जाती है। सहित अन्य प्रमुख मांगे की गई। (at Maharajganj) https://www.instagram.com/p/CDrRbHRFhaC/?igshid=1cqh18gfpsqhx
0 notes
Photo
इंटरनेशनल बॉर्डर पर सड़क हुई दलदल कभी भी हो सकती है बड़ी दुघर्टना। दैनिक महराजगंज न्यूज़ क्रासर:-बाईपास के लिए ठेकेदार द्वारा गिराई गई मिट्टी हो गई दलदल ठूठीबारी में झरही पुल से नोमैंस लैंड तक बाईपास के निर्माण के लिए गिराई गई मिट्टी बरसात की पानी से पूरी तरह दलदल हो गई है।कभी भी कोई बड़ी दुघर्टना हो सकती है। इंटरनेशनल सड़क दलदल होने के कारण आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गई है।इस दलदल सड़क के रास्ते भारत से नेपाल को निर्यात करने वाली मालवाहक वाहनों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।कभी कभी तो मालवाहक ट्रेक कई कई दिन फसी रह जाती है। झाराही बंधे से नोमेंस लैंड तक बनाई जा रही लगभग 850 मीटर बाईपास सड़क पर बरसात के पहले डाली गई मिट्टी अब बरसात के कारण पूरी तरह से दलदली हो गई है। इंटरनेशनल निर्माणाधीन बाईपास सड़क दलदली होने के कारण उसमें 3 से 4 फिट तक ��ढ्ढा बन गया है। कईयों बाइक वाले इस दलदली सड़क में गिरकर चोटिल हो गए हैं।जिसमें सुरक्षा से जुड़ी कस्टम विभाग एवं एसएसबी विभाग का वाहन सहित आम लोगो को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कभी कभी मुखबिरों की सूचना पर एसएसबी जवानों को छापेमारी करने जाने के लिए इसी दलदल से होकर जाना पड़ता है। तब तक तस्कर अपना काम कर एक दो तीन हो जाते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस दलदली सड़क में अविलंब मिट्टी और गिट्टी दोनों डालकर इसे ठीक कराया जाय अन्यथा आने वाले दिनों में कोई बड़ी दुघर्टना हो सकती है।लोगो का कहना है कि कोई बड़ी दुघर्टना का इंतजार शासन प्रशासन कर रहा है। (at Maharajganj) https://www.instagram.com/p/CDrRRDBlcnm/?igshid=11nkonb0jnqdg
0 notes
Photo
महिलाओं ने रखा संतान की दीर्घायु के लिए हलखष्टि का ब्रत। दैनिक महराजगंज न्यूज़ महिलाओं को संतान की दिर्घायु के लिए भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की खष्टी के दिन हलखष्टि का ब्रत करने का प्राविधान है यह पर्व भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता जाता है इस दिन बलराम जी का जन्म हुआ था नौ अगस्त रविवार को पड़ने वाला यह ब्रत महिलाओं के लिए खास था बलराम जी का प्रधान शस्त्र हल तथा मूसल है इसी कारण उन्हें हलधर भी कहा जाता है उन्ही के नाम पर इस पर्व का नाम हलखष्टि या हर छठ पड़ा जन्माष्टमी के दो दिन पूर्व यह ब्रत रखा जाता है इसे बलराम जयंती के नाम से भी जाना जाता है यह ब्रत केवल पुत्रवती महिलाये ही करती है संतान की लंबी उम्र की कामना के लिए यह ब्रत रखा जाता है माताएं ब्रत पूजन के साथ अपने संतान की दीर्घायु की कामना करती है हिन्दू ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बलराम जी को हल और मूसल से खास लगाव था इसलिए इस त्योहार को हलखष्टि के न���म से जाना जाता है बलराम जयंती के दिन किसान वर्ग खास तौर पर पूजा करते है इस दिन हल मूसल और बैल की पूजा की जाती है इसलिए इस दिन हल से जुती हुई अनाज व सब्जियो व हल का इस्तेमाल सर्वथा वर्जित माना जाता है।व्रती महिलाएं रविवार को प्रातः काल ब्रह्ममुहूर्त में उठकर स्नानादि से निबृत होकर स्वछ वस्त्र धारण कर पृथ्वी को गोबर से लिपाई कर एक छोटा सा तालाब बनाया जाता है इस तालाब में झरबेरी तथा पलाश की एक शाखा बनाई जाती है और उसी में हरछठ अर्थात कुश को जड़ सहित गाड़ दिया जाता है पूजा में चना,जौ,गेंहू,धान,अरहर,मक्का, सतनजा तथा मूंग,चढ़ाने के बाद धूल भरी कजरिया होली की राख होली पर भुने हुए चने तथा जौ की बाली चढ़ाया जाता है ।इस पर्व को हलखष्टि,हलछठ,हरछठ,ब्रत चंदन छठ,तीन छठ,तिन्नी छठ,ललही छठ,खमर छठ,भी कहा जाता है इस ब्रत में गाय का दूध व दही का प्रयोग नही किया जाता है इस दिन ब्रती महिलाये रात में भैस का दूध घी,व दही,का इस्तेमाल करती है पूजा करने के उपरांत हलखष्टि की कथा का श्रवण करना शुभ फलदाई माना जाता है (at Lucknow, Uttar Pradesh) https://www.instagram.com/p/CDrQuk5FgiP/?igshid=155mkfklm8aqa
0 notes
Photo
*प्रश्न- 1--सी.आई.बी. क्या है ?* *उत्तर- सी.आई.बी. एक राष्ट्रीय संगठन है* *सी.आई.बी. सरकार , प्रशासन,पुलिस,कोर्ट, व स्वतंत्र राजकीय निकायों , जन समस्याओ,शिकायतों के साथ साथ अपराध विरोधी कार्यो की सूचना देने वाली एक राष्टीय सूचना एजेंसी है और जनहित कार्यो में निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाली सामाजिक संगठन है* *सी आई बी अपराध, भरस्ट्राचार,हिंसा,अन्याय, आतंकवाद,असामाजिक कुरीतियो के विरुद्ध मीडिया के द्वारा जनता व सरकार में सुधार व जागृत लाने वाले अपराध मुक्त राष्ट्र एजेंसी है साथ ही साथ निर्भीक समाचार पत्र और बेब पोर्टल है* *www.crimesachnews.in द्वारा निर्भीक , निष्पक्ष, व स्वत्रं राष्ट्रीय समाचार पत्र एवम वेब चैनेल का प्रकाशन करती है।* *खुफिया एवम सुरक्षा एजेंसियों के साथ साथ गृह मंत्रालय व भारत सरकार को गोपनीय सूचनाएं प्रदान करने वाली राष्ट्रीय गुप्तचर संगठन है* *सी.आई.बी का गठन 28 सितंबर 2012 को रजिस्टर किया गया है जिसका रजि.न.- 543/12 है।* *प्रश्न-2- सी.आई.बी. के सदस्यता का पात्र कौन ?* उत्तर- देश का कोई भी भारतीय नागरिक (स्त्री/पुरुष) कोई औपचारिक शिक्षा अनिवार्य नही राष्ट्र की सुरक्षा व सेवा का भाव रखता हो व राष्ट्र के विकास में योगदान देने हेतु किसी भी श्रेणी को अपनी सुविधा व रुचि अनुसार सदस्य बन सकता है जिनका निम्न दस्तावेज होना अनिवार्य है 1- चार पासपोर्ट साइज फोटो 2- आधार कार्ड (अनिवार्य) 3-शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र यदि हो तो 4-निरपराधी होने का प्रमाण पत्र (प्रधान द्वारा) या नोटरी l *प्रश्न-3- सी.आई.बी.के कार्य करने का तरीका क्या है?* *उत्तर- सी.आई.बी. अपने पास आने वाली किसी भी समस्या, शिकायत,गैर कानूनी व अपराध पूर्ण घटना की पहले स्वयं निष्पक्ष जांच, पड़ताल कर सच्चाई का पता लगाती है तत्पश्चात बिना किसी स्वार्थ के इसकी औकना राष्ट्र व जनहित मे आवश्यक कार्यवाही हेतु महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री,शासन, प्रशाशन, पुलिस व ��म्बद्ध सरकारी एजेंशियो तथा माननीय न्यायालय को सूचित करना ।* *प्रश्न-4- ट्रेनिंग कैसे होती है?* *उत्तर- कार्य करने का प्रशिक्षण कार्यकर्ताओ को व्यक्तिगत, सामूहिक, संगठन के विविध कार्यकर्मो जैसे शिविर, सम्मेलन इत्यदि के माध्यम से दिया जाता है।* *प्रश्न-5- सी.आई.बी. में पद्दोन्नति के अवसर कैसे मिलते है ?* *उत्तर- जिन्होंने cib के प्रचार ,प्रसार,विस्तार करने शाखाये खुलवाने, व सदस्य बनवाने में सहयोग दिया हो या जो सदस्य cib को अधिकाधिक खुफिया सूचनाएं,समाचार, विज्ञापन,जनता के केस आदि देंगे और उनमे कुछ सीखने- बनने (at Smart City Mrj) https://www.instagram.com/p/BtUwcaRFL_s/?utm_source=ig_tumblr_share&igshid=bkop08x8yiy5
0 notes
Photo
आप सभी ग्रुप के आदरणीय बंधु आप सब हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ कर हर रोज नए नए खबरों से अपडेट रहने के लिए चैनल को सब्सक्राइब करे - आप द्वारा कोई भी न्यूज़ है तो हमारे व्हाटसअप 7080441600 पर भेज सकते है आपका न्यूज़ लगा दिया जाएगा साथ ही जो लोग टेलीग्राम चलाते है वो हमारे टेलीग्राम ग्रुप में भी शामिल होकर न्यूज़ से अपडेट हो सकते है। यूट्यूब चैनल लिंक 1-https://www.youtube.com/channel/UCa6aci8SbktEQ_pcmEyjFqw यूट्यूब चैनल लिंक 2:- https://www.youtube.com/channel/UCwOeo1w003VYbXMOrI98i9A टेलीग्राम लिंक:- https://t.me/cibmrj (at Smart City Mrj) https://www.instagram.com/p/BtR_hhXlEXY/?utm_source=ig_tumblr_share&igshid=uqddxzm8w9vm
0 notes
Photo
मेरा बेटा हर्ष त्रिपाठी (at Smart City Mrj) https://www.instagram.com/p/BtGtxb3lyMG/?utm_source=ig_tumblr_share&igshid=14v70noin8kcy
0 notes
Photo
मैं और मेरे प्यारे मित्र श्याममोहन https://www.instagram.com/p/BtGtw-jFaYe/?utm_source=ig_tumblr_share&igshid=h97l8rshmrzi
0 notes
Photo
at Smart City Mrj https://www.instagram.com/p/BtGtnnflRLX/?utm_source=ig_tumblr_share&igshid=wghh11639pz1
0 notes
Photo
गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम करते हुए बच्चे का हाथ हुआ फ्रैक्चर महराजगंज,पुरैना:- क्राइम सच न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार ग्रामसभा विशुनपुर गबडुआ में शहीद सुखराज चौधरी मेमोरियल विद्यालय में गणतंत्र दिवस पर स्कूल में हर वर्ष विद्यालय द्वारा कार्यक्रम कराया जाता है इस वर्ष स्कूली बच्चों द्वारा कार्यक्रम किया जा रहा था उसी गाव का छात्र अजय चौधरी पुत्र राजेश चौधरी भी स्कूल का छात्र है जो विद्यालय में कार्यक्रम कर रहा था कार्यक्रम के बीच मे उसे चोट लग गई जिसके कारण छात्र अजय का हाथ फ्रैक्चर हो गया उसके बाद विद्यालय द्वारा बच्चे का इलाज हेतु गोरखपुर फ्रैक्चर क्लिनिक पुरैना में उपचार के लिए भेजा गया। रिपोर्ट- रूदल चौधरी चैनल को subscribe करने के लिए लिंक पर क्लिक करे- आप सभी ग्रुप के आदरणीय बंधु आप सब हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ कर हर रोज नए नए खबरों से अपडेट रहने के लिए चैनल को सब्सक्राइब करे - आप द्वारा कोई भी न्यूज़ है तो हमारे व्हाटसअप 7080441600 पर भेज सकते है आपका न्यूज़ लगा दिया जाएगा साथ ही जो लोग टेलीग्राम चलाते है वो हमारे टेलीग्राम ग्रुप में भी शामिल होकर न्यूज़ से अपडेट हो सकते है। यूट्यूब चैनल लिंक 1-https://www.youtube.com/channel/UCa6aci8SbktEQ_pcmEyjFqw यूट्यूब चैनल लिंक 2:- https://www.youtube.com/channel/UCwOeo1w003VYbXMOrI98i9A टेलीग्राम लिंक:- https://t.me/crimesachnews https://www.instagram.com/p/BtFtwSZFbao/?utm_source=ig_tumblr_share&igshid=16nlss2i4mkqi
0 notes
Photo
सीआईबी द्वारा गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर किया गया *आज की शाम देश के नाम* से कार्यक्रम गोरखपुर:- सीआईबी द्वारा गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर *आज की शाम देश के नाम* नाम से कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि गोरखपुर की पूर्व महापौर डॉ. सत्या पांडेय जी व विशिष्ट अतिथि सीओ सिटी गोरखपुर रहे । जिसमे कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती को दिप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण करके किया गया । उसके बाद गोरखपुर मंडल के अनेक जिलो से आये कवि,व सीआइबी कार्यक्रताओं द्वारा स्वागत गीत,राष्ट्रीय लोक गीत,देश भक्ति गीत,अतिथि उदभोदन,देशभक्ति गीत पर नृत्य कार्यक्रम,मिमिक्री इत्यादि का कार्यक्रम किया गया।कार्यक्रम के समापन में पूर्व मेयर ने सभी कार्यक्रताओं को इस कार्यक्रम के लिए बधाई दी साथ ही देश की समस्याओं से सभी को अवगत कराते हुए बताई की कैसे अपराध को रोका जा सकता है और एक अपराध मुक्त भारत का निर्माण कैसे किया जा सकता है ,साथ ही सीआइबी के डायरेक्टर आर.के.उपाध्याय द्वारा बताया गया कि संस्था का देश के प्रति क्या कार्य है व कैसे अपराध बिहीन समाज के निर्माण में सीआइबी का योगदान है । इसके बाद मुख्य अतिथि को अनुपमा सिंह द्वारा माला पहनाकर व आर के उपाध्याय द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इसके बाद सभी कलाकारों को भी अवार्ड देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में प्रमोद दुबे(राष्ट्रीय सचिव),बिट्टू तिवारी, राष्ट्रीय समन्वय सचिव भारत अभिषेक त्रिपाठी,बी.बी.मिश्रा,सुनील श्रीवास्तव,नीरज कृष्णा,दीपक आनन्द, चित्रा देवी,नीलम रॉय व अन्य सीआइबी प्रभारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। (at Smart City Mrj) https://www.instagram.com/p/BtELxWplWId/?utm_source=ig_tumblr_share&igshid=1wsg4sxpb1w7q
0 notes
Photo
सीआइबी द्वारा गणतंत्र दिवस की उपलक्ष्य पर आज की शाम देश के नाम से कार्यक्रम किया जा रहा है। https://www.instagram.com/p/BtDfhgzlepl/?utm_source=ig_tumblr_share&igshid=7v4onygwqr9j
0 notes
Video
instagram
https://youtu.be/TiPs3XfA0z0 (at Smart City Mrj) https://www.instagram.com/p/BtBdazDlcFE/?utm_source=ig_tumblr_share&igshid=1rxvkjdw9g2n2
0 notes
Text
आप सभी ग्रुप के आदरणीय बंधु आप सब हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ कर हर रोज नए नए खबरों से अपडेट रहने के लिए चैनल को सब्सक्राइब करे -
आप द्वारा कोई भी न्यूज़ है तो हमारे व्हाटसअप 7080441600 पर भेज सकते है आपका न्यूज़ लगा दिया जाएगा साथ ही जो लोग टेलीग्राम चलाते है वो हमारे टेलीग्राम ग्रुप में भी शामिल होकर न्यूज़ से अपडेट हो सकते है।
यूट्यूब चैनल लिंक 1-https://www.youtube.com/channel/UCa6aci8SbktEQ_pcmEyjFqw
यूट्यूब चैनल लिंक 2:-
https://www.youtube.com/channel/UCwOeo1w003VYbXMOrI98i9A
टेलीग्राम लिंक:-
https://t.me/crimesachnews
1 note
·
View note