#सबसेमहंगीचॉकलेट
Explore tagged Tumblr posts
Text
दिवाली के मौके पर इस कंपनी ने लॉन्च की दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट, कीमत कर देगी हैरान
चैतन्य भारत न्यूज चॉकलेट बनाने वाली एक कंपनी ने दुनिया के सामने सबसे महंगी चॉकलेट पेश की है जिसकी कीमत करीब 4.3 लाख रुपए प्रति किलोग्राम है। दरअसल इस चॉकलेट को दीवाली के मौके पर आईटीसी (ITC) ने अपने फैबेल ब्रांड के तहत पेश किया है। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || ).push({}); आईटीसी के मुख्य परिचालन अधिकारी (चॉकलेट, कनफेक्शनरी, कॉफी और नई श्रेणी) खाद्य विभाग अनुज रुस्तगी ने कहा कि, 'फैबेल में हम नया बेंचमार्क स्थापित कर काफी खुश हैं। हमने सिर्फ भारतीय बाजार नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर यह उपलब्धि हासिल की है। हम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गए हैं।' कंपनी ने अपने लग्जरी ब्रांड फैबेल की रेंज में 'ट्रिनिटी ट्रफल्स एक्ट्राऑर्डिनेएर' नाम से ये चॉकलेट पेश की।
चॉकलेट की खासियत यह सीमित संस्करण हाथ से बने लकड़ी के बॉक्स में उपलब्ध होगा। इनमें 15 ग्राम की 15 ट्रफल्स होंगी। इस बॉक्स की कीमत सभी करों सहित 1 लाख रुपए होगी। इस चॉकलेट को बनाने के लिए कंपनी ने दुनिया के कई बड़े शेफ को रखा हुआ है। कंपनी ने हाल में कई सस्ती चॉकलेट भी लॉन्च की है। अनुज रुस्तगी का कहना है कि, इस छोटे से सेगमेंट में 100 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ आ रही है।
इससे पहले भी लॉन्च हो चुकी है महंगी चॉकलेट बता दें ये पहली बार नहीं है जब मार्केट में महंगी चॉकलेट आई हो। इससे पहले भी डेनमार्क की अर्टिसन फ्रिर्ट्ज दुनिया की सबसे महंगी इंडिविजुअल चॉकलेट बना चुकी है। जानकारी के मुताबिक, इस चॉकलेट की कीमत करीब 3.39 लाख रुपए प्रति किलोग्राम है। ये भी पढ़े... यहां मिलती है दुनिया की सबसे पुरानी और महंगी कॉफी, एक कप की कीमत है 65 हजार रुपए ये है भारत का उड़ता हुआ रेस्टोरेंट, जहां हवा में बैठकर खाना खाते हैं लोग Read the full article
#chocolate#chocolateitcbrands#diwali#diwali2019#expensivechocolate#itcbrands#itcbrandschocolate#itcbrandsexpensivechocolate#mostexpensivechocolate#Trinitytrufflesextraordinaire#worldsmostexpensivechocolate#अनुजरुस्तगी#आईटीसी#आईटीसीब्रांडकीचॉकलेट#चॉकलेट#ट्रिनिटीट्रफल्सएक्ट्राऑर्डिनेएर#दिवाली#दिवाली2019#दुनियाकीसबसेमहंगीचॉकलेट#सबसेमहंगीचॉकलेट
0 notes