#मधुबालाफील्म्स
Explore tagged Tumblr posts
Text
पुण्यतिथि विशेष: जीवन के आखिरी समय में बिल्कुल अकेली रह गईं थीं मधुबाला, 36 साल की उम्र में हो गई थी मौत
चैतन्य भारत न्यूज हिंदी सिनेमा की खूबसूरत अदाकारा मधुबाला के हुस्न के चर्चे आज भी किए जाते हैं। न जाने कितनी ही एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में कदम रखा, लेकिन मधुबाला को कोई पीछे नहीं छोड़ पाई। अपनी खूबसूरती से करोड़ों दिलों पर राज करने वाली मधुबाला महज 36 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गईं थीं। 14 फरवरी 1933 को दिल्ली में जन्मीं मधुबाला की मौत 36 साल की उम्र में 23 फरवरी 1969 को मुंबई में हुई थी। आज हम आपको बताने जा रहे हैं मधुबाला के जीवन के अंतिम सफर के बारे में...
बेहद कम उम्र में अपनी प्रतिभा और खूबसूरती से सभी का दिल जीतने वाली मधुबाला ने फिल्म 'नीलकमल' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के बाद से ही मधुबाला को इंडस्ट्री में एक अलग पहचान मिली। इसके बाद वह अशोक कमार संग 'महल' फिल्म में नजर आईं जिसमें उनके अभिनय को खूब सराहा गया।
इसके बाद मधुबाला ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। राज कपूर, अशोक कुमार, दिलीप कुमार और देवानंद के साथ उनकी फिल्मों को खूब पसंद किया गया। साल 1960 में ‘मुगल-ए-आजम’ के रिलीज होते ही मधुबाला ने फिल्मी दुनिया में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली। आज भी 'अनारकली' का जिक्र होते ही मधुबाला की तस्वीर फैंस के जहन में सबसे पहले आती है।
मधुबाला ने लगभग 70 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने 'बसंत', 'फुलवारी', 'पराई आग', 'अमर प्रेम', 'महल', 'इम्तिहान', 'अपराधी', 'मधुबाला', 'बादल', 'गेटवे ऑफ इंडिया', 'जाली नोट', 'शराबी' और 'ज्वाला' जैसी फिल्मों में अभिनय से दर्शकों को अपनी अदा का कायल कर दिया। मधुबाला अपने 11 भाई बहनों के परिवार में कमाने ���ाली इकलौती सदस्य थीं। मधुबाला के दिल में बचपन से छेद था। लेकिन, यह सच्चाई सबसे छुपा कर रखी गई। लेकिन, जब हालात बदतर हो गए तो ये छुप ना सका। कभी-कभी फिल्मों के सेट पर ही उनकी तबीयत बुरी तरह खराब हो जाती थी।
इलाज के लिए जब वह लंदन गईं तो डॉक्टरों ने उनकी सर्जरी करने से मना कर दिया क्योंकि उन्हे डर था कि कहीं सर्जरी के दौरान ही उन्हें कुछ हो ना जाए। मधुबाला के जीवन के आखिरी 9 साल काफी एकांत में गुजरे थे। एक वक्त ऐसा भी आया जब मधुबाला का सांस लेना दूभर हो गया और हर चार घंटे में उन्हें ऑक्सीजन देनी पड़ती थी। इसके बाद महज 36 साल की उम्र में 23 फरवरी 1969 को मधुबाला ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। ये भी पढ़े... जन्मदिन विशेष: अपनी खूबसूरती से जमाने को कायल करने वाली मधुबाला इस अभिनेता के प्यार में थीं पागल Read the full article
#actressmadhubala#happybirthdaymadhubala#interestingfactsaboutmadhubala#madhubala#madhubalaanddilipkumar#madhubalabeauty#madhubalabirthanniversary#madhubalabirthday#madhubaladeathanniversary#madhubalafamily#madhubalafilms#madhubalahusband#madhubalalovestory#velentinday#अभिनेत्रीमधुबाला#अभिनेत्रीमधुबालाजन्मदिन#मधुबाला#मधुबालाऔरदिलीपकुमार#मधुबालाकाजन्मदिन#मधुबालाफील्म���स#मधुबालाबर्थडे#मधुबालाबर्थडेएनिवर्सरी#मधुबालालवस्टोरी#मधुबालासेजुड़ीकुछखासबातें
0 notes
Text
जन्मदिन विशेष: अपनी खूबसूरती से जमाने को कायल करने वाली मधुबाला इस अभिनेता के प्यार में थीं पागल
चैतन्य भारत न्यूज हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार ��धुबाला का आज जन्मदिन है। 14 फरवरी को जन्मीं मधुबाला का दिल इतना मासूम था कि हर किसी पर आ जाता था। एक कलाकार के रूप में मधुबाला ने जो छाप छोड़ी लोग उसे आज भी याद करते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं मधुबाला की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें... (adsbygoogle = window.adsbygoogle || ).push({});
14 फरवरी 1933 को दिल्ली के एक मुस्लिम परिवार में जन्मीं मधुबाला के बचपन का नाम मुमताज बेगम देहलवी था। इनके पिता का नाम अताउल्लाह और माता का नाम आयशा बेगम था। शुरुआती दिनों में इनके पिता पेशावर की एक तंबाकू फैक्ट्री में काम करते थे। वहां से नौकरी छोड़ उनके पिता दिल्ली, और वहां से मुंबई चले आए, जहां मधुबाला का जन्म हुआ।
महज 9 साल की उम्र से मधुबाला ने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। साल 1942 में रिलीज हुई पहली फिल्म 'बसंत' में देविका रानी मधुबाला की एक्टिंग से इतनी प्रभावित हुईं कि उनका नाम मुमताज बेगम देहलवी से बदलकर मधुबाला रख दिया।
पहली बार मधुबाला लीड रोल में साल 1947 में रिलीज हुई फिल्म 'नीलकमल' में नजर आईं। इस फिल्म के बाद से उन्हें 'सिनेमा की सौन्दर्य देवी' कहा जाने लगा। वो बॉलीवुड की पहली ऐसी अभिनेत्री थीं, जो अपने साथ बॉडीगार्ड लेकर चलती थीं। कहा जाता था कि बॉडीगार्ड्स का ट्रेंड मधुबाला ने ही शुरू किया था।
मधुबाला ने राज कपूर, देव आनंद, दिलीप कुमार और किशोर कुमार समेत कई अभिनेताओं के साथ 40 और 50 के दशक में कई फिल्मों में काम किया था। मधुबाला और दिलीप कुमार की जोड़ी ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन काफी पॉपुलर हुई। दिलीप कुमार मधुबाला से शादी तक करने के लिए तैयार थे। हालांकि, कहा जाता है कि मधुबाला के पिता के कारण दोनों शादी नहीं कर सके। मधुबाला की शादी किशोर कुमार से हुई।
मधुबाला के दिल में बचपन से छेद था। वह 11 भाई बहनों के परिवार में कमाने वाली इकलौती सदस्य थीं। आगे चलकर ये बीमारी गंभीर होती गई। मधुबाला के जीवन के आखिरी 9 साल काफी एकांत में गुजरे थे। 23 फरवरी 1969 को मधुबाला ने दुनिया को अलविदा कह दिया था।
मधुबाला ने लगभग 70 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने 'बसंत', 'फुलवारी', 'पराई आग', 'अमर प्रेम', 'महल', 'इम्तिहान', 'अपराधी', 'मधुबाला', 'बादल', 'गेटवे ऑफ इंडिया', 'जाली नोट', 'शराबी' और 'ज्वाला' जैसी फिल्मों में अभिनय से दर्शकों को अपनी अदा का कायल कर दिया। Read the full article
#actressmadhubala#happybirthdaymadhubala#madhubala#madhubalaanddilipkumar#madhubalabeauty#madhubalabirthanniversary#madhubalabirthday#madhubalafamily#madhubalafilms#madhubalahusband#madhubalalovestory#velentinday#अभिनेत्रीमधुबाला#अभिनेत्रीमधुबालाजन्मदिन#मधुबाला#मधुबालाऔरदिलीपकुमार#मधुबालाकाजन्मदिन#मधुबालाफील्म्स#मधुबालाबर्थडे#मधुबालाबर्थडेएनिवर्सरी#मधुबालालवस्टोरी#मधुबालासेजुड़ीकुछखासबातें#वैलेंटाइनडे
0 notes