#Nia Sharma kissed Naag on the set of 'Naagin 4'
Explore tagged Tumblr posts
Photo
'नागिन 4' के सेट पर निया शर्मा ने नाग को किया किस, तस्वीरें देख उड़ जाएंगे होश
कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से टीवी और फिल्मों की शूटिंग पर भी रोक लग गई थी। पर अनलॉक होने पर टीवी और फिल्मों की शूटिंग फिर से शुरू हो गई है। टीवी धारवाहिक की शूटिंग के लिए स्टार्स पहुंच रहे हैं। एकता कपूर के फेमस शो मेें से एक नागिन-4 की शूटिंग शुरू भी हो चुकी है। नागिन के सेट से कुछ दिन पहले रश्मि देसाईकी कुछ तस्वीरें सामने आई थीं। कुछ समय पहले ही इस शो की कलाकार निया शर्मा ने कुछ ऐसी फोटो को सोशल मीडिया पर साझा किया है, जो आपके होश उड़ा देगा।
टीवी अभिनेत्री निया शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। निया ने इंस्टा ने स्टोरी में जो साझा किया उसे देख कर एक पल के लिए आप भी डर जाएंगे। निया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीर साझा की हैं, जिनमें ��ो एक बड़े से नाग को किस करती नजर आ रही हैं। इस फोटो में नाग को किस करते हुए निया काफी खुश नजर आ रही है। निया शर्मा ने इन फोटो का श्रेय अपने को-स्टार विजेन्द्र को दिया है, जिन्होंने इन्हें खींचा है।
निया ने नाग के साथ अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं। पस फोटो को पहली नजर में देख काट लगेगा ये नाग बिकुल असली है पर घबराइए मत क्योंकि ये नकली है। फोटो में निया पीली रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं। जो काफी खूबसूरत नजर आ रही है। कुछ दिन पहले ही ‘नागिन 4’ का एक प्रोमो भी पोस्ट किया गया था जिसमें निया और रश्मि नजर आ रही थीं। प्रोमो में अपकमिंग एपिसोड्स की कहानी का हिंट दर्शकों को मिल गया था। प्रोमो में एक मंदिर दिखाया गया था, जिसका राज आने वाले एपिसोड्स में खुलेगा। एकता कपूर का ये शो ‘नागिन 4’ को जल्द बंद करने वाली हैं। ‘नागिन 4’ बंद करने के तुरंत बाद एकता ‘नागिन 5’ शुरू कर देंगी, एकता कपूर ने एक वीडियो शेयर किया इस बारे में जानकारी दी थी। ‘नागिन 5’ की कहानी और कास्टिंग पर इन दिनों काम चल रहा है।
https://kisansatta.com/nia-sharma-kissed-naag-on-the-set-of-naagin-4-seeing-pictures-will-fly-away40223-2/ #NiaSharmaKissedNaagOnTheSetOfNaagin4, #SeeingPicturesWillFlyAway Nia Sharma kissed Naag on the set of 'Naagin 4', seeing pictures will fly away Entertainment, Trending #Entertainment, #Trending KISAN SATTA - सच का संकल्प
#Nia Sharma kissed Naag on the set of 'Naagin 4'#seeing pictures will fly away#Entertainment#Trending
0 notes