#��ॉदेवेन्द्रसिंह
Explore tagged Tumblr posts
abhinews1 · 2 years ago
Text
रेलवे स्टेशन में मिलेगा अब वॉटर कूलर से ठंडा और शीतल पेयजल रोटरी क्लब ऑफ टायगर्स ने जिले में दान किये तीन वॉटर कूलर
Tumblr media
रेलवे स्टेशन में मिलेगा अब वॉटर कूलर से ठंडा और शीतल पेयजल रोटरी क्लब ऑफ टायगर्स ने जिले में दान किये तीन वॉटर कूलर
जिले में सामाजिक सेवा में अग्रणी रोटरी क्लब ऑफ टायगर्स, मानव सेवा को माधव सेवा मानकर लगातार सामाजिक सेवा में कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में एक अनूठी पहल करते हुए रोटरी क्लब ऑफ टायगर्स ने जिले में तीन वॉटर कूलर दान किये गये है। जिसमें एक वॉटर कूलर रेलवे स्टेशन परिसर, दूसरा प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी विश्वविद्यालय गर्रा और तीसरा वारासिवनी में स्कूल को दान किया है। बालाघाट रेलवे स्टेशन में वॉटर कूलर का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल और नगरपालिका अध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर, रेलवे स्टेशन प्रबंधक सिंह के आतिथ्य में किया गया। इस दौरान अतिथियों ने रोटरी क्लब ऑफ टायगर्स के मानव सेवा के कार्यो की पूरी-पूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि निश्चित ही शहर, उनकी सेवाओं को हमेशा याद रखेगा। इस दौरान आम लोगों को ठंडे और शीतल पेयजल के लिए रेलवे स्टेशन में लगाये गये वॉटर कूलर का विधिवत पूजन के साथ शुभारंभ किया गया। वॉटर कूलर शुभारंभ के दौरान रोटरी क्लब ऑफ टायगर्स अध्यक्ष रोटे. विजय अग्रवाल, सचिव रोटे. लोकमान गुड्डु कौशल, तपेश असाटी, देवेन्द्रसिंह चंदेल, आशीष मिश्रा, इकबाल मंसुरी, विशाल मंगला��ी, संजय अग्रवाल, इनर व्हील क्लब अध्यक्ष बबिता अग्रवाल, मधु अग्रवाल, रेखा बनोडिया रोशनी सचदेव,तृप्ति कौशल सहित अन्य महिलायें उपस्थित रहीं।
Tumblr media
Read the full article
0 notes
udaipurviews · 3 years ago
Text
वांछित स्थाई वारण्टी गिरफ्तार
वांछित स्थाई वारण्टी गिरफ्तार
थाना कुराबडः- जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर डाॅ. राजीव पचार द्वारा वांछित अभियुक्तों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री अनन्त कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय व श्रीमती प्रेम धणदे वृताधिकारी वृत गिर्वा के सुपरविजन में श्री देवेन्द्रसिंह थानाधिकारी कुराबड़ मय टीम द्वारा आज दिनांक 07.08.2021 को भी स्थाई वारंटी भगवतसिंह पिता भंवरसिंह गौड़ निवासी पावण्ड कुराबड़, उदयपुर को मुखबिर की सूचना…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
jodhpurnews24 · 5 years ago
Text
फिल्मी स्टाइल में डोडा-पोस्त से भरी कार पकड़ी
जोधपुर। जिले की ग्रामीण पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में अवैध डोडा-पोस्त से भरी कार पकड़ी है। कार से 45 किलो अवैध डोडा-पोस्त बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ ने बताया कि बालेसर थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान गांव खारीबेरी में स्विफ्ट गाड़ी नहीं रूकी और चालक उसे 38 मील, जुडिया गांव की तरफ  भगा ले गया। इस पर थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह मय जाब्ता द्वारा उक्त कार का पीछा किया गया। जुडिया गांव में मोड़ पर उचित मूल्य की दुकान के पास गाय आ जाने के कारण आरोपी चालक ने कार को मोडऩे का प्रयास किया लेकिन गाड़ी खेत की तारबंदी के अंदर जाकर रूक गई। तब चालक व एक अन्य व्यक्ति गाड़ी से उतर कर भागने लगे लेकिन पुलिस टीम ने लोहावट थानान्तर्गत रामदेवनगर भोजाकोर निवासी पूनाराम पुत्र सहीराम विश्नोई को पकड़ लिया। वहीं उसका साथी देचू थानान्तर्गत फतेहगढ़ गुमानपुरा निवासी हड़मानराम पुत्र हरदासराम विश्नोई भागने में सफल रहा। कार की तलाशी लेने पर उसमें 45 किलो अवैध डोडा-पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने कार व डोडा-पोस्त जब्त कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
  source https://krantibhaskar.com/film-style-in-doda-po/ via JODHPUR NEWS https://ift.tt/30v9CGs
0 notes
latesthindinewsindia · 6 years ago
Text
विश्वजीत सिंह युवा कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष नियुक्त 
देवास। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव यादव, राष्ट्र प्रभारी कृष्णा की सहमती तथा प्रदेश अध्यक्ष कार्यकारी अध्यक्ष अजित बौरासी की अनुशंंसा पर प्रदेश प्रभारी हरीश भैया पवार ने कुं. विश्वजीतसिंह चौहान राजोदा को देवास युवक कांग्रेस का कार्यवाहक जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है।
चौहान की नियुक्ति पर प्रदीप चौधरी बालगढ, रोशन रायकवार, मनीष चौधरी, विनोद बालगढ, देवेन्द्रसिंह गौड़, हिम्मतसिंह चावड़ा, दिलीप गुर्जर, योगेश पटेल खातेगांव, कृ पाल मकवाना, वसीम हुसैन, प्रतीक शास्त्री, प्रतीक शर्मा, भगतसिंह खटाम्बा, दिग्गी झाला, पंकज वर्मा, अनिल देवलिया, सांवरिया पटेल इंदौर, रफीक खान सांवेर, दुर्गेश पटेल राऊ, दीपक ठाकुर उमरिया, रियाज नागोरी, प्रदीप ठाकुर, रघुवीर ठाकुर, वसीम भांजा, प्रशंात ठाकुर, भीमसिंह रोजड़ी, किशोर सोलंकी, कुलदीप गुर्जर, अंकित जैन, उस्मान गनी, वीरेन्द्र राजोदा, आजाद सिया, दीपेन्द्र हाटपीपल्या, यशवीर गोयल, मलखान सिंह देवड़ा, सादिक राजोदा, दारासिंह, दलवीरसिंह,धर्मेन्द्रसिंह खटाम्बा, देवेन्द्र खटाम्बा,  विशाल राजोदा, योगेन्द्र राजोदा, बबलू इटावा, अजय जायसवाल, अकबर जामगोद, किशोर कानकुण्ड, अर्जुन कानकुण्ड, पुष्पेन्द्र राजोदा, विनोद बरखेड़ा, प्रतीक धवन, विशाल भाटिया, शुभम बागली,  आदि इष्ट मित्रों ने बधाई दी।
Hindi News Latest Hindi News
Hindi News विश्वजीत सिंह युवा कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष नियुक्त  Read Latest Hindi News on Kranti Bhaskar.
source http://hindi-news.krantibhaskar.com/latest-news/hindi-news/state-news/madhya-pradesh-news/39142/
0 notes
abhinews1 · 2 years ago
Text
बालाघाट टैंलेंट समर कैंप का समापन में डांस और फिटनेस का बिखरा रंग
Tumblr media
��ालाघाट टैंलेंट समर कैंप का समापन में डांस और फिटनेस का बिखरा रंग
जिले की प्रतिभावान टैलेंट को सर्च कर उसे उंचे मुकाम तक पहुंचाने मंे जुटी बालाघाट टैलेंट संस्था के 1 जून से 14 जून तक आयोजित समर कैंप का समापन श्याम मॉल में किया गया। जिसमें समर कैंप के प्रशिणार्थियों ने डांस और फिटनेस का जलवा बिखेरा। कोरियोग्राफर प्रवीण नागेश्वर एवं डांस शिक्षिका पूजा अग्रवाल द्वारा प्रशिक्षित 8 वर्ष से लेकर 50 साल तक बच्चे, युवती, पुरूष एवं महिलाओं ने समर कैंप में सीखे गये डांस और फिटनेस में सोलो और ग्रुप की प्रस्तुति दी। बालाघाट टैंलेट समर कैंप समापन कार्यक्रम में एसडीएम गोपाल सोनी, नपाध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक अंजुल अयंक मिश्रा, पूज्य सर्व ब्राम्हण समाज अध्यक्ष किरणभाई त्रिवेदी उपस्थित थे। कार्यक्रम की रूपरेखा रखते हुए शुरूआती उद्बोधन में बालाघाट टैलंेट संस्था अध्यक्ष तपेश असाटी ने बताया कि बालाघाट टैलेंट संस्था प्रतिभावान बच्चों को डांस और फिटनेस के माध्यम से स्वस्थ्य रखने की दिशा में समर कैंप का आयोजन 1 से 14 जून तक किया गया था। जिसमें प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिणार्थियों को प्रशिक्षित किया। उन्होंने बताया कि संस्था, टैलेंट सर्च के अलावा सामाजिक, रचनात्मक कार्यो में अपनी अलग पहचान बना रही है। जिसके तहत आगामी 1 जुलाई को स्वास्थ्य और पर्यावरण की थीम को लेकर रैली का आयोजन किया गया है। जो हनुमान चौक से प्रारंभ होगी। अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर ने कहा कि बालाघाट टैलेंट संस्था, जिले के प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के साथ ही उन्हें उंचे मुकाम तक ले जाने का कार्य कर रही है, जो निःसंदेह सराहनीय है। एसडीएम गोपाल सोनी और सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा ने कहा कि जिले की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने, प्रशासन की ओर से जो भी सहयोग होगा, वह बालाघाट टैलेंट संस्था को मिलेगा। पूज्य सर्व ब्राम्हण समाज अध्यक्ष किरणभाई त्रिवेदी ने कहा कि जिले के प्रतिभावान बच्चों को आगे बढ़ाने संस्था को हरसंभव सहयोग किया जायेगा। कार्यक्रम के समापन पर अतिथि रिटायर्ड आयकर अधिकारी सुभाष गुप्ता ने प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कार वितरण किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव आशीष मिश्रा ने किया। जबकि एंकरिंग अमिता गुप्ता ने की। इस दौरान देवेन्द्रसिंह चंदेल, विजय अग्रवाल, आदित्य पंडित, श्रेयांस वैध, गौरव माहेश्वरी, अक्षय कांकरिया, जितेन्द्र कुचेरिया, अजय गुप्ता, भरत छुट्टानी, ममता चंदेल, बबिता अग्रवाल, श्रद्धा पंडित, गीतांजली मिश्रा, राधिका असाटी, कोरियोग्राफर पूजा अग्रवाल, प्रवीण नागेश्वर उपस्थित थे।
Tumblr media
Read the full article
0 notes