#��ैफ अली खान
Explore tagged Tumblr posts
aijaz3130 · 3 years ago
Text
*ईद मिलादुननबी क्यों मनाई जाती है और इसकी हकीक़त क्या है?*
मिलाद से मुराद है पैदाइश का दिन और ईद मिलादुननबी का मतलब है नबी-ए-करीम ﷺ की पैदाइश के दिन ईद मानना.
ईद मिलादुननबी मनाने वालों का कहना है के 12 रबीउल अव्वल को मुहम्मद ﷺ की विलादत हुई थी और उनकी विलादत का दिन ख़ुशी का दिन है इसलिए हर साल इस दिन को बड़े जोशो-खरोश से मनाते हैं , नए कपड़े पहने जाते हैं, घरों में मिठाइयां और पकवान बनाये जाते हैं, और एक जुलूस भी निकाला जाता है जिसमे माइक और लाउडस्पीकर पर नारे लगाते हुए, शोर शराबों के बीच ये खुशियां मनाते हैं.
ये कहाँ तक सही है और क़ुरान और हदीस में इसके बारे में क्या हुक्म है,
*ईद मिलादुन नबी को मनाने का सुबूत न तो किसी हदीस में मिलता है और न ही क़ुरआन की किसी आयत में ईद मिलादुन नबी का ज़िक्र है, तो फिर ये वुजूद में कहाँ से और कैसे आया?*
तारिख की किताबों के हवाले से पता ये चला के इराक़ के शहर मौसूल का इलाक़ा इरबिल का बादशाह "मलिक मुज़फ्फर अबु-सईद" ने नबी-ए-करीम की वफ़ात के 600 साल बाद सबसे पहले इस्लाम में इस नयी खुराफात को जनम दिया और रबीउल अव्वल के महीने में उसके हुक्म से एक महफ़िल सजाई गयी जिसमें दस्तरख्वान सजाया गया और सूफियों को बुलाया गया फिर ढोल-तमाशे और नाचना-गाना हुआ जिसे ईद मिलादुन नबी का नाम दिया गया.
*(अल-बिदायह वाल निहाया, जिल्द १३,सफहा 160, इबने कसीर)*
इस बादशाह के बारे में मोवर्रिख (इतिहासकार) ने लिखा है के इसे दीन की समझ नहीं थी और ये फ़ुज़ूल खर्च इंसान था
*— अनवारे सातिया, सफहा 267*
उसके पहले तक क़ुरान हदीस से साबित सिर्फ दो ईद ही थी मगर कुछ गुमराह लोगों की वजह से ये तीसरी ईद का आग़ाज़ हुआ जिसकी कोई दलील मौजूद नहीं है.
मुहम्मद स० अलैह० फरमाते हैं "" दीन के अंदर नयी नयी चीज़ें दाखिल करने से बाज़ रहो, बिला शुबहा हर नयी चीज़ बिदअत है और हर बिदअत गुमराही है और हर गुमराही ��हन्नम में ले जाने वाली है."
*— अबु'दाऊद किताब अल सुंनह 7064*
इस तीसरी ईद को मनाने की शरई हकीकत पे ग़ौर करें तो
ईद मिलादुन नबी को कभी भी रसूलल्लाह के ज़माने हयात में नहीं मनाया गया और न ही कभी आप ﷺ ने इसे मनाने का हुक्म दिया.
इस तीसरी ईद को सहाबए कराम में से किसी ने नहीं मनाया और न ही कभी इस ईद के वजूद की तस्दीक की.
ताबईन और तब ताबईन के दौर में भी कभी कहीं इस ईद का ज़िक्र नहीं मिलता और न ही उस ज़माने में भी किसी ने इस ईद को मनाया था.
इन तमाम सुबूतों से यही साबित होता है के इस्लाम में दो ईदों (ईद उल-फ़ित्र और ईद उल-अज़हा ) के अलावा कोई तीसरी ईद नहीं है, ये खुराफाती दिमाग़ की उपज है जो के सरासर बिदअत है.
रसूलल्लाह स० अलैह० ने फ़रमाया "सबसे बेहतरीन अमर (अमल करने वाली) अल्लाह की किताब है और सबसे बेहतर तरीका मुहम्मद स० अलैह० का तरीका है, और सबसे बदतरीन काम दीन में नयी नयी बातें पैदा करना है, और हर नयी बात गुमराही है "
*— इबने माजा जिल्द 1 हदीस 45*
१२ रबीउल अव्वल का दिन हज़रत मुहम्मद ﷺ के दौरे हयात में 63 दफा आया था, खुलफ़ा-ए-राशेदीन में
हज़रते अबु बकर रज़ि० की खिलाफत में 2 दफा
हज़रते उमर रज़ि० की खिलाफत में 10 दफा
हज़रते उस्मान रज़ि० की खिलाफत में 12 दफा और
हज़रते अली रज़ि० की खिलाफत में 4 दफा
ये दिन आया मगर फिर भी किसी के भी ईद मिलादुन नबी मनाने का सुबूत नहीं है. जब उनके जैसी शख्सीयतों ने जिनके ईमान हमसे कही ज़्यादा कामिल थे और जो किताबुल्लाह और सुन्नते रसूल पे आज के मुस्लमान से कही ज़्यादा ....बल्कि सबसे ज़्यादा अमल करने वालों में से हैं, कभी इस दिन को नहीं मनाया तो फिर तुम कौन होते हो दीन में नयी चीज़ ईजाद करने वाले?
आइये इस बिदअत को ज़ोर-शोर से अंजाम देने वाले लोगों के पेश किये गए कुछ सुबूतों पे ग़ौर करते हैं :
"कह दीजिये, अल्लाह के इस फज़ल और रहमत पर लोगों को खुश होना चाहिए"
*— सूरह 10 यूनुस, आयत 58*
उन लोगों ने इस आयत में रहमत से मुराद विलादते नबी तस्लीम कर लिया, जबकि रहमत से मुराद अल्लाह की किताब क़ुरआन से है.
खुद अहमद राजा खान की तर्जुमा करदह कंज़ुल ईमान तफ़्सीर में भी इसको क़ुरआन से मुराद किया गया है जिसे फैजाने क़ुरआन में इस तरह बयां किया गया है:-
तफ़्सीर में लिखा है " हज़रते इबने अब्बास व हसन व क़तादह ने कहा के अल्लाह के फज़ल से इस्लाम और उसकी रहमत से क़ुरआन मुराद है, एक क़ौल ये है के फ़ज़्लुल्लाह से क़ुरान और रहमत से अहादीस मुराद हैं"
*— फैजाने क़ुरआन , साफ 311*
इसी तरह की और भी आयतें इनकी तरफ से दलील के तौर पे पेश की जाती हैं
"और उन्हें अल्लाह के दिन याद दिलाओ" (सूरह इब्राहिम , आयत 5)
"बेशक अल्लाह का बड़ा एहस��न है मुसलमानो पर, के उन में उन्ही में से एक रसूल भेजा"
*— सूरह आले इमरान, आयत १६४*
हदीस भी सुबूत के तौर पे बयां की जाती है
जब अल्लाह के रसूल ﷺ से पीर के रोज़े के मुताल्लिक़ पूछा जाता है तो वो फरमाते हैं के इस दिन यानि पीर को ही मेरी विलादत भी हुई और पीर को ही नुज़ूले क़ुरआन की इब्तेदा हुई.
ऐसी और भी न जाने कई दलीलें वो पेश करते हैं मगर कहीं भी विलादते नबी की बात नहीं मिलती, न तो क़ुरआन की दलील से ही ये वाज़े होता है और न ही हदीस की बात से ऐसा कुछ लगता है, फिर लोगों ने अपने मतलब के हिसाब से कहाँ से मानी निकालना शुरू कर दिए?
जब भी क़ुरान की आयत रसूलल्लाह ﷺ पर नाज़िल होती तो आप सहाबए कराम को तफ़्सीर के साथ समझाते और उसपे अमल करने को कहते थे...... तो क्या आप ﷺ ने इस तीसरी ईद को अपनी आवाम से छुपा लिया था, नऊज़बिल्लाह या फिर आप ﷺ को क़ुरआन के उन आयात के मतलब नहीं समझ आये थे (नऊज़बिल्लाह) जिसे आज कुछ लोगों ने क़ुरान से इस ईद का मतलब निकाल लिया??
चले अगर उस वक्त किसी वजह से ये बात रसूलल्लाह ﷺ नहीं भी बता पाए तो फिर आपके सहाबा को भी ये बात पता न चली? अरे ये तो वो लोग थे के जिन्हें अगर छोटी से छोटी बात भी पता चलती तो उस पर अमल करना शुरू कर देते थे फिर क्या ये इतनी बड़ी बात को छोड़ देते, वो भी जो खुद रसूलुल्लाह ﷺ से जुडी हो??
अरे जाहिलों, अक़्ल के घोड़े दौड़ाओ और खुद ही इन बातों पे ग़ौर करो के जिस फेल से हमारे नबी का वास्ता नहीं, सहाबए किराम का वास्ता नहीं, ताबेईन का वास्ता नहीं उसे तुम दीन कह रहे हो, यक़ीनन तुमसे बड़ा गुमराह कोई नहीं.
अल्लाह फरमाता है "और हमने तुम्हारे लिए तुम्हारा दीन मुकम्मल कर दिया"
*— सुरह 5 मैदा, आयात 3*
फिर तुम्हे क्या ज़रूरत आन पड़ी के तुम इस दीन में बिगड़ पैदा करने लगे??
*अ��्लाह से दुआ है के इन भटके हुए लोगों को रास्ता दिखाए और हम सबको क़ुरान-ओ-सुनात पे अमल करने की तौफ़ीक़ अता करे (आमीन)*
0 notes
abhay121996-blog · 4 years ago
Text
बिलावल भुट्टो ने पाकिस्‍तानी सेना को दी चेतावनी, राजनीति में न करें हस्‍तक्षेप, नहीं तो... Divya Sandesh
#Divyasandesh
बिलावल भुट्टो ने पाकिस्‍तानी सेना को दी चेतावनी, राजनीति में न करें हस्‍तक्षेप, नहीं तो...
इस्‍लामाबाद पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान एक बार‍ फिर से सेना के बल पर सत्‍ता पर पकड़ मजबूत करना चाहते हैं। इसी खतरे को देखते हुए विपक्षी नेता बिलावल भुट्टो ने सेना को चेतावनी दी है। पाकिस्‍तान पीपुल्‍स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो ने सोमवार को सेना को चेतावनी दी कि वह सीने�� के चुनाव और राजनीति में हस्‍तक्षेप न करें। उन्‍होंने कहा क‍ि अगर सीनेट के चुनाव विवादित हुए तो इसका असर पूरे देश पर होगा।
कराची में पत्रकारों से बातचीत में बिलावल भुट्टों ने कहा कि पीपीपी चाहती है कि सेना न केवल सीनेट के चुनाव में हस्‍तक्षेप नहीं करे बल्कि उसकी कोई राजनीतिक भूमिका नहीं होनी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि अगर सेना कोई राजनीतिक ऑफिस है तो उसे बंद कर देना चाहिए। बिलावल ने यह भी कहा क‍ि इमरान सरकार केवल इसलिए अभी बनी रहेगी क्‍योंकि उसे सेना का समर्थन है।
‘सेना ने इस चुनाव को विवादित बनाया तो…’ बिलावल ने कहा कि इमरान की पार्टी को नैशनल असेंबली में असल बहुमत नहीं है। सेना पर हमला बोलते हुए बिलावल भुट्टो ने कहा, ‘हमारे इतिहास और वास्‍तविकता में में सेना की राजनीति में भूमिका रही है। हमें सफलता मिलने तक इसके खिलाफ जंग को जारी रखना होगा।’ उन्‍होंने आशा जताई कि सीनेट के चुनाव निष्‍पक्ष तरीके से होंगे। उन्‍होंने कहा क‍ि अगर सेना ने इस चुनाव को विवादित बनाया तो पूरे देश के लिए यह विवादित मामला हो जाएगा।
बता दें कि पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख ने गिलगित को लेकर पिछले दिनों देश की सभी बड़ी पार्टियों के नेताओं को सेना मुख्‍यालय रावलपिंडी में आयोजित दावत में बुलाया था। इसमें नवाज शरीफ के भाई शाहबाज शरीफ, आस‍िफ अली जरदारी के बेटे बिलावल भुट्टो जरदारी समेत पाकिस्‍तानी सियासत के कई दिग्‍गज नेता शामिल हुए थे। इस दौरान आईएसआई के प्रमुख भी मौजूद थे। इस दौरान बाजवा ने गिलगित को प्रांत बनाए जाने के मुद्दे पर चर्चा की लेकिन उसी दौरान उनकी बिलावल और शाहबाज शरीफ से बहस हो गई थी।
बांग्लादेश युद्ध का जिक्र करते ही पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख भड़के बिलावल भुट्टों ने कहा कि इसी तरह के हालात वर्ष 1971 में थे और उस समय भी सेना राजनीतिक मामलों में हस्‍तक्षेप कर रही थी। उन्‍होंने बलूचिस्‍तान का मुद्दा और आईएसआई के राजनीतिक हस्‍तक्षेप और इमरान खान को सेना के खुलकर समर्थन का उदाहरण दिया। बिलावल के 1971 के बांग्लादेश युद्ध का जिक्र करते ही पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख भड़क उठे। बाजवा ने कहा कि सेना से मिलने के लिए आप जैसे नेता ही आते हैं। हम आपके पास नहीं आते हैं। उन्‍होंने कहा कि यह आपके आपसी झगड़े हैं, हमारा उससे लेना-देना नहीं है।
0 notes
bollywoodpapa · 4 years ago
Text
इस दिन शुरू होगा बिग बॉस का सीज़न 14, इन नए नियमो के साथ धमाल मचाएंगे नए कंटेस्टेंट्स!
New Post has been published on https://bollywoodpapa.com/279133/bigg-boss-14-to-start-from-27-september-with-these-new-conditions-and-contestants/
इस दिन शुरू होगा बिग बॉस का सीज़न 14, इन नए नियमो के साथ धमाल मचाएंगे नए कंटेस्टेंट्स!
दोस्तों टीवी जगत के विवादित शो बिग बॉस के नए सीजन को लेकर काफी चर्चा ही रही है। सूत्रों के मुताबिक बिग बॉस 14 का ग्रैंड प्रीमियर 27 सितंबर को कलर्स टीवी पर होगा। शो की शूट‍िंग इसके ऑन-एयर होने से दो दिन पहले यानी 25 और 26 को की जाएगी। शो कब टेलीकास्ट किया जाएगा इसे लेकर भी खबरें आ रही हैं। रिपोर्ट्स हैं कि इस बार ये रियलिटी शो 27 सितंबर से शुरू होने वाला है। इसी के साथ शो में नए बदलाव भी देखने को मिलेंगे।
26 सितंबर को कंटेस्टेंट्स बिग बॉस के घर ��ें एंट्री लेंगे। यह शो टीवी पर 27 सितंबर से ऑन एयर होगा। हालांकि, इसे लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। बिग बॉस 14 का सेट फिल्म सिटी मुंबई में होगा जहां हर जरूरी एहत‍ियात बरती जाएगी। खबरों की मानें तो इस बार बिग बॉस 14 का क्लैश आईपीएल 2020 मैच से हो सकता है। दोनों ही एक तारीख में पड़ने वाले हैं। इसके अलावा सितंबर में ही स्टार प्लस के शो नच बल‍िए के आने की भी खबर है। बतौर होस्ट सलमान खान, इसी महीने यानी अगस्त में शो की शूट‍िंग करेंगे। यह कोरोना महामारी और सोशल डिस्टेंसिंग वाले लॉकडाउन थीम पर बना है। चर्चा ये भी है कि सलमान खान ने एक एप‍िसोड के 16 करोड़ रुपये चार्ज लिए हैं।
खबरों की माने तो सलमान ने प्रोमो के कुछ हिस्सों की शूट‍िंग अपने फार्महाउस में ही कर ली है। ये प्रोमोज, फाइनल प्रोमो में इस्तेमाल किए जाएंगे। बिग बॉस का प्रोमो अगस्त के मिड में या फ‍िर आख‍िरी हफ्ते में ऑन एयर होगा। मुंबई के फिल्म सिटी सेट पर ग्रीन जोन्स और रेड जोन्स होंगे जहां लॉकडाउन के नियमों का पालन करना होगा। सेट को डायरेक्टर ओमंग कुमार ने डिजाइन किया है।चर्चा है कि काम पिछले महीने ही शुरू कर दिया गया है और सितंबर तक बिग बॉस का घर तैयार हो जाएगा। घर में हाइजीन पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। जिनते भी कंटेस्टेंट इस बार घर में जाएंगे उनका मेड‍िकल टेस्ट किया जाएगा। साथ ही उनके ट्रैवल हिस्ट्री में इंटरनेशन डेस्ट‍िनेशन की भी जांच होगी।
प्रोमो शूट के अलावा एंकर लिंक्स की शूट‍िंग भी सलमान के फार्महाउस में ही जाएगी। शो की एक टीम वहां जाकर यह शूट करेगी और कंटेस्टेंट्स के साथ लाइव होंगे जिन्हें बिग बॉस के घर में लॉक किया जाएगा। इस बार शो में 16 कंटेस्टेंट्स होंगे जिनमें से 13 सेलिब्रिटी और बाकी 3 कंटेस्टेंट कॉमनर हैं। अब तक 30 लोगों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। कॉमनर्स का चुनाव एंडेमॉल शाइन इंड‍िया के जर‍िए डिजिटल ऑड‍िशन करके हुआ है।
बता दें कि इस बार बिग बॉस 14 के घर के कंटेस्टेंट्स में सबसे ज्यादा चर्चा टीवी एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन की है। कहा जा रहा है कि वो इस सीजन में एंट्री लेने वाली पहली सेलिब्रिटी हैं। जैस्मीन के अलावा नेहा शर्मा, विवियन डीसेना, हर्ष बेनीवाल, निया शर्मा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। वहीं बाकी सेलिब्रिटीज में अली गोनी, निख‍िल चिनप्पा, असीम मर्चेंट, अव‍िनाश मुखर्जी, श‍िरीन मिर्जा, सुगंधा मिश्रा, जय सोनी, करण कुंद्रा, अलीशा पंवार, शगुन पांडे, आरुष‍ि दत्ता, मिशाल राहेजा ��ो भी अप्रोच किया गया है और कुछ को शॉर्टलिस्ट किया गया है।
0 notes
4srfriends · 6 years ago
Text
क्या सैफ की वजह से सारा को डेट नहीं कर पा रहे हैं कार्तिक आर्यन?
कार्त‍िक आर्यन-सारा अली खान दोनों का नाम इन द‍िनों फ‍िल्मों से ज्यादा र‍िलेशनशिप की वजह से चर्चा में है. करण... from आज तक http://bit.ly/2USdTRw via IFTTT from Blogger http://bit.ly/2SsAJmj via IFTTT
0 notes
latesthindinewsindia · 6 years ago
Text
मां से तुलना पर बोलीं सारा अली खान, कहा- आपकी सोच तो…
Tumblr media
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की डेब्यू फिल्म केदारनाथ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर रिलीज होते ही सारा की तुलना उनकी मां अमृता सिंह से होने लगी है। वैसे इस बात की उम्मीद तो पहले से ही जा रही थी क्योकि अमृता सिंह भी बॉ��ीवुड की एक दिग्गज अभिनेत्री रह चुकी है। हाल ही में सारा ने जब मीडिया ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने काफी बेहद संभलकर जवाब दिया।
Tumblr media
मां के लिए अनबायस्ड होना मुश्किल सारा ने कहा, ‘मेरी मां के लिए अनबायस्ड (अप्रभावी) होना काफी मुश्किल है। बेटी होने की वजह से ये स्वभाविक है कि मैं मां की तरह दिखूं और यही कॉम्बीनेशन उनके लिए चीजें थोड़ी मुश्किल बनाता है कि मैं वो अनबायस्ड हो, तो ये आप लोगों पर है कि आपको क्या लगता है। क्योंकि सही बताउं तो उन्हें तो अच्छा ही लगेगा। लेकिन आपकी सोच ही सही मायने में निर्धारित करेगी। अगर आपको अच्छा लगता है तो, आप ही निर्धारित करेंगे कि कैसी फिल्म है।’
Tumblr media
कहानी अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म का ट्रेलर केदारनाथ की आपदा की दास्‍तां को बंया कर रहा है। साथ ही फिल्म में एक प्रेम कहानी भी देखने को मिल रही है। सुशांत इस फ‍िल्‍म में प‍िट्ठू की भूमिका निभा रहे हैं। प‍िट्ठू पहाड़ी रास्‍तों पर लोगों को एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान तक पहुंचाने का काम करते हैं। इसी दौरान उनकी मुलाकात एक लड़की( सारा अली खान ) से होती है और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है। सुशांत मुस्‍लिम हैं और सारा ह‍िंदू। इसी कारण जब दोनों के परिवारों को इस बात की खबर लगती है तो वे दोनों के मिलने पर पाबंदी लगा देते हैं। लेकिन इसी बीच अचानक प्रलय आ जाता है जब केदारनाथ में बाढ़ आती है।
  Hindi News Latest Hindi News
Hindi News मां से तुलना पर बोलीं सारा अली खान, कहा- आपकी सोच तो… Read Latest Hindi News on Kranti Bhaskar.
source http://hindi-news.krantibhaskar.com/latest-news/hindi-news/entertainment-news/bollywood-news/44598/
0 notes
jodhpurnews24 · 6 years ago
Text
KEDARNATH TRAILER: ‘केदारनाथ’ का ट्रेलर देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे आपके, सारा की एक्टिंग ने जीता दिल
Tumblr media
बॅालीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘केदारनाथ’ का ट्रेलर जारी हो चुका है। अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म का ट्रेलर केदारनाथ की आपदा की दास्‍तां को बंया कर रहा है। साथ ही फिल्म में एक प्रेम कहानी भी देखने को मिल रही है। तो आइए जानते हैं फिल्म की कहानी से लेकर सुशांत और सारा की एक्टिंग तक सबकुछ।
Tumblr media
  केदारनाथ फिल्म की कहानी
7 दिसंबर को र‍िलीज होने वाली बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फ‍िल्‍म केदारनाथ का ट्रेलर सामने आ गया है। सुशांत इस फ‍िल्‍म में प‍िट्ठू की भूमिका निभा रहे हैं। प‍िट्ठू पहाड़ी रास्‍तों पर लोगों को एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान तक पहुंचाने का काम करते हैं।
इसी दौरान उनकी मुलाकात एक लड़की( सारा अली खान ) से होती है और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है। सुशांत मुस्‍लिम हैं और सारा ह‍िंदू। इसी कारण जब दोनों के परिवारों को इस बात की खबर लगती है तो वे दोनों के मिलने पर पाबंदी लगा देते हैं। लेकिन इसी बीच अचानक प्रलय आ जाता है जब केदारनाथ में बाढ़ आती है।
Tumblr media
  सुशांत-सारा की एक्टिंग
फिल्म के वीजूअल्स यकीनन काफी शानदार है। इतना ही नहीं फिल्म में सुशांत के साथ-साथ सारा अली खान की एक्टिंग भी देखने लायक है। बता दें सारा अली खान की इस फिल्म से डेब्‍यू कर रही हैं। इसके अलावा वह जल्द ही करण जौहर और रोहित शेट्टी की फ‍िल्‍म सिंबा में रणवीर सिंह के अपोजिट भी नजर आने वाली हैं।
Hindi News Latest Hindi News
Hindi News KEDARNATH TRAILER: ‘केदारनाथ’ का ट्रेलर देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे आपके, सारा की एक्टिंग ने जीता दिल Read Latest Hindi News on Kranti Bhaskar.
source http://hindi-news.krantibhaskar.com/latest-news/hindi-news/entertainment-news/bollywood-news/44536/
0 notes
indiawriters-blog · 7 years ago
Text
'भाबी जी घर पर हैं' फेम एक्टर को मिली सलमान की 'भारत' में एंट्री
‘भाबी जी घर पर हैं’ फेम एक्टर को मिली सलमान की ‘भारत’ में एंट्री
सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘भारत’ में प्रियंका चोपड़ा, द‍िशा पाटनी और तब्बू के बाद टीवी एक्टर की एंट्री हुई है. ये टीवी एक्टर हैं भाबी जी घर पर हैं फेम आस‍िफ शेख.
डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि आस‍िफ शेख को ‘भारत’ के लिए साइन कर लिया गया है. अली ने ट्वीट में लिखा है, जाने-माने कलाकार आस‍िफ शेख, जो भाभी जी घर पर हैं में देखे जाते हैं, पूरे…
View On WordPress
0 notes
latesthindinewsindia · 6 years ago
Text
KEDARNATH TRAILER: ‘केदारनाथ’ का ट्रेलर देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे आपके, सारा की एक्टिंग ने जीता दिल
Tumblr media
बॅालीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘केदारनाथ’ का ट्रेलर जारी हो चुका है। अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म का ट्रेलर केदारनाथ की आपदा की दास्‍तां को बंया कर रहा है। साथ ही फिल्म में एक प्रेम कहानी भी देखने को मिल रही है। तो आइए जानते हैं फिल्म की कहानी से लेकर सुशांत और सारा की एक्टिंग तक सबकुछ।
Tumblr media
  केदारनाथ फिल्म की कहानी
7 दिसंबर को र‍िलीज होने वाली बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फ‍िल्‍म केदारनाथ का ट्रेलर सामने आ गया है। सुशांत इस फ‍िल्‍म में प‍िट्ठू की भूमिका निभा रहे हैं। प‍िट्ठू पहाड़ी रास्‍तों पर लोगों को एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान तक पहुंचाने का काम करते हैं।
इसी दौरान उनकी मुलाकात एक लड़की( सारा अली खान ) से होती है और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है। सुशांत मुस्‍लिम हैं और सारा ह‍िंदू। इसी कारण जब दोनों के परिवारों को इस बात की खबर लगती है तो वे दोनों के मिलने पर पाबंदी लगा देते हैं। लेकिन इसी बीच अचानक प्रलय आ जाता है जब केदारनाथ में बाढ़ आती है।
Tumblr media
  सुशांत-सारा की एक्टिंग
फिल्म के वीजूअल्स यकीनन काफी शानदार है। इतना ही नहीं फिल्म में सुशांत के साथ-साथ सारा अली खान की एक्टिंग भी देखने लायक है। बता दें सारा अली खान की इस फिल्म से डेब्‍यू कर रही हैं। इसके अलावा वह जल्द ही करण जौहर और रोहित शेट्टी की फ‍िल्‍म सिंबा में रणवीर सिंह के अपोजिट भी नजर आने वाली हैं।
Hindi News Latest Hindi News
Hindi News KEDARNATH TRAILER: ‘केदारनाथ’ का ट्रेलर देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे आपके, सारा की एक्टिंग ने जीता दिल Read Latest Hindi News on Kranti Bhaskar.
source http://hindi-news.krantibhaskar.com/latest-news/hindi-news/entertainment-news/bollywood-news/44536/
0 notes