#सुरेश रैना पर CSK के मालिक ने लगाए गंभीर आरोप
Explore tagged Tumblr posts
Text
ऐन. श्रीनिवासन ने क्यों कहा कि रैना के सिर पर सफलता चढ़ गयी है!
ऐन. श्रीनिवासन का पिछले दिनों दिया हुआ एक इंटरव्यू उनके लिए जी का जंजाल बन गया। क्रिकेट जगत प्रेमियों और सुरेश रैना के फैंस ने उन्हें ट्विटर , इंस्टाग्राम पर काफी ट्रोल किया। मामला था रैना के आईपीएल छोड़ के जाने के बाद उनका दिया एक विवादित ब्यान जिसमे उन्होंने रैना को “प्रिमा डोन्नास” कह कर सम्बोधित किया। हालांकि उनका मकसद रैना के साथ सिर्फ मजाक कर के उनका मनोरंजन करना था। पर हमेशा की तरह क्रिकेट जगत प्रेमियों के बिच इस बात के कई मतलब निकाले गए और साफ़ तौर पर ये कहा गया कि श्रीनिवासन ने रैना पर इल्जाम लगाया है कि सफलता उनके सिर चढ़ गयी है। चूँकि ऐसा कुछ वास्तव में था नहीं, तो आइए एक नजर डाले उस दिन की ड्रेसिंग रूम की कहानी पर , जिसे खुद श्रीनिवासन ने कल मीडिया के सामने बताया और अपने ट्विटर हैंडल पर भी पोस्ट किया।
असल में हुआ यूँ था कि रैना अपने निजी कारणों की वजह से काफी परेशान थे और पुरे टीम को कोरोना पॉजिटिव होना भी एक परेशानी का कारण था। परन्तु हमेशा की तरह ड्रेसिंग रूम का माहौल मजाकिया था , और शायद रैना और धोनी ज्यादा परेशान होने की वजह से ड्रेसिंग रूम की मस्ती माहौल का हिस्सा नहीं बन पाए और कुछ कहा सुनी हो गयी। खेर ये तो आम बात थी , जिसका टीम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा, क्यूंकि चेन्नई सुपरकिंग्स की पूरी टीम अपने कप्तान धोनी और सीनियर खिलाडी रैना का बहुत सम्मान करती है। परन्तु उसी दिन रैना ने मन बना लिया कि उन्हें हिंदुस्तान वापिस जाना है। उनके इंडिया वापिस आने की वजह निजी थी परन्तु मीडिया ने उसे उस दिन की ड्रेसिंग रूम की कहानी से जोड़ दिया और मामले ने तूल तब पकड़ ली जब श्रीनिवासन के द्वारा रैना को “प्रिमा डोन्नास” कह कर सम्बोधित किया गया।
सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के तुरंत बाद श्रीनिवासन ने अपनी सफाई में लिखा कि उनका मकसद रैना ��र कोई टिप्पणी करना नहीं था। वो सिर्फ उन्हें ही नहीं पूरी टीम की प्रिमा डोन्नास बोल रहे थे। प्रिमा डोन्नास एक बहुत ही प्रशिद्ध सिंगर हैं जिन्हे उनके गुस्से की वजह से जाना जाता है। श्रीनिवासन ने कहा कि पूरी टीम उस मशहूर सिंगर जैसी है जो बात बात पर अपना आपा खो देते है। परन्तु उसके साथ ही प्रिमा की तरह ही अपने प्रोफेशन में माहिर हैं और जब बात परफॉरमेंस की आती तो प्रिमा की तरह ही उनका कोई मुकाबला नहीं कर सकता। गौरतलब है कि श्रीनिवासन चेन्नई टीम के हेड हैं और उनका दिया हर ब्यान काफी महत्व रखता है। रैना ने भी उनके ट्वीट पर रीट्वीट कर के अपने फैंस को सम्बोधित किया और बताया उनके इंडिया वापिस आने का कारण निजी है जिसका उस दिन की ड्रेसिंग रूम की कहानी से कुछ लेना देना नहीं है।
खेर ये मामला तो अब काफी हद तक सुलझ चूका है परन्तु चेन्नई सुपरकिंग्स इस साल आईपीएल खेलेगी या नहीं इस बात पर अभी भी कोई पर्याप्त जानकारी नहीं मिल पायी है। गौरतलब है के चेन्नई और मुंबई की टीम ने ही १७ सितम्बर को पहला मैच खेल कर आईपीएल का आगाज करना था। परन्तु वर्तमान स्तिथि के अनुसार आईपीएल के टाइम टेबल में काफी फेर बदल के आसार नजर आ रहे है। क्या क्या फेर बदल होते है ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा।
जुड़े रहिये हमारे साथ और क्रिकेट जगत की हर खबर पर रखिये अपनी पेनी नजर।
Source :http://www.cricketkumbh.com/n-srinivasan-ne-kyu-kaha-ki-raina-ke-seer-par-saphalata-chadh-gayi-hai/
#CSK मालिक का रैना पर वार#srinivasan comment on suresh raina#रैना पर बोले श्रीनिवासन सफलता सिर चढ़ गई है#रैना से नाराज CSK के मालिक श्रीनिवासन#सफलता सुरेश रैना के सिर चढ़ गई है#सुरेश रैना पर CSK के मालिक ने लगाए गंभीर आ��ोप#सुरेश रैना से नाराज CSK के मालिक एन श्रीनिवासन
0 notes