#सरकार के परिणाम
Explore tagged Tumblr posts
helputrust · 9 months ago
Text
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
14 मार्च 2024, लखनऊ | एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ के आशा क्लब व हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 के उपलक्ष्य में "आराध्या" कार्यक्रम का आयोजन एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ कैंपस, मल्हौर में हुआ | "आराध्या" कार्यक्रम के अंतर्गत महिला सम्मान, पैनल चर्चा, आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई | आराध्या कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, अधिकारों तथा महिला के जीवन मे आने वाली चुनौतियों को उजागर करना था | मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती बी. चंद्रकला (आई.ए.एस), सचिव, महिला कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही | कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना से हुआ | मुख्य अतिथि, वूमेन अचीवर अवार्ड से सम्मानित समस्त महिला विभूतियों, पैनल चर्चा के विद्वान वक्तागण, महिला सम्मान चयन समिति के सदस्य, एमिटी यूनिवर्सिटी के उप कुलपति, डीन, स्वयंसेवकों आदि को प्रतीक चिन्न और प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती बी. चन्द्रकला ने कहा कि, “मैं आराध्या कार्यक्रम से बहुत प्रभावित हूं और मुझे जो सम्मान मिला है उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं | मैं डॉ रूपल अग्रवाल को अपनी बहन समान मानते हुए अपना आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने मुझे इस कार्यक्रम में आमंत्रित कर सहभागिता का अवसर दिया | आज हमारे बीच समाज के विभिन्न क्षेत्रों से महिला सशक्तिकरण की अभूतपूर्व मिसाल सशक्त महिलाएं उपस्थित है, जिन्होंने अपनी मेहनत और अथक प्रयासों से समाज में अपनी अलग पहचान बनाई है | आज उन सबको सम्मानित करना हम सबके लिए अत्यंत गर्व की बात है और मैं ��हिला सशक्तिकरण को समर्पित कार्यक्रम आराध्या का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूँ | आज महिलाएं समाज में डबल रोल निभा रही है तथा घर के साथ-साथ अपने कार्य स्थल पर भी कामयाबी का परचम लहरा रही है | मैं आप सभी को हार्दिक बधाई देती हूँ तथा आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ |”
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल ने मुख्य अतिथि श्रीमती बी. चंद्रकला जी को हार्दिक धन्यवाद देते हुए कहा कि “मैं हमारी मुख्य अतिथि श्रीमती बी. चन्द्रकला दीदी की हार्दिक आभारी हूँ कि उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम एवं बैठकों के बीच भी हमारे लिए समय निकाला और अपनी उपस्थिति से हम सभी का मनोबल बढ़ाया | हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट निरंतर महिला सशक्तिकरण हेतु कार्य कर रहा है जिसमें ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर नुक्कड़ नाटकों, रैली, परिचर्चा, सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है | समाज के गरीब तबके की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु ट्रस्ट द्वारा विगत 2 वर्षों से निरंतर सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला, पाक कला प्रशिक्षण कार्यशाला, आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिनसे लाभान्वित होकर महिलाओं के आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है तथा वे आत्मनिर्भर बनी हैं | भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि “जब महिलाएं समृद्ध होती हैं, तो दुनिया समृद्ध होती है ।“ समाज को एक साथ लाने और उसे आगे बढ़ाने के लिए, हमें महिलाओं को अधिक से अधिक शिक्षा, करियर और नेतृत्व के अवसर प्रदान करने चाहिए । आज के पैनल चर्चा का जो परिणाम निकलेगा उस पर हम हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से परम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी तथा परम आदरणीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को उचित कार्यवाही करने के लिए अवगत करवाएँगे | यहाँ उपस्थित सभी नारी शक्ति से तथा जहां तक मेरी बात पहुंचे मैं आपको गारंटी देती हूँ कि जीवन मे कभी निराश मत होना चाहे कुछ भी हो जाए, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट हमेशा आपके साथ है | कभी भी कोई भी समस्या हो, एक बार बात कर लीजिएगा, हम मिलकर समाधान अवश्य निकाल लेंगे |
आराध्या कार्यक्रम में 30 सशक्त महिलाओं को उनके उत्कृष्ट और प्रेरणादायक कार्यों हेतु सम्मानित किया गया जिनमे डॉ. दया दीक्षित, श्रीमती दिव्या रावत, श्रीमती अंजली ताज, डॉ. ज्योत्सना सिंह, डॉ. ज्ञानवती दीक्षित, डॉ. रिंकी रविकांत, श्रीमती मंजू श्रीवास्तव, श्रीमती नीमा पंत, डॉ. प्रभा श्रीवास्तव, श्रीमती रजनी गुप्ता, श्रीमती गुंजन वर्मा, श्रीमती लता कादम्बरी गोयल, श्रीमती नीलिमा कपूर, श्रीमती रोली शंकर श्रीवास्तव, श्रीमती मंजू श्रीवास्तव (���त्रकार), श्रीमती त्रिप्ती कौर पाहवा, श्रीमती पल्लवी आशीष, श्रीमती रचना मिश्रा, श्रीमती राज स्मृति, श्रीमती वैष्णवी अवस्थी, सुश्री पंखुड़ी गिडवानी, सुश्री मिथिका द्विवेदी, डॉ. (श्रीमती) अनिता भटनागर जैन (IAS), प्रोफेसर (डॉ.) निधि बाला, डॉ. रंजना बाजपेई, श्रीमती संध्या सिंह, डॉ. अंकिता सिंह, डॉ. राधा बिष्ट और डॉ. स्मिता रस्तोगी शामिल है |
वूमेन अचीवर अवार्ड 2024 की चयन समिति सदस्य डॉ. सत्या सिंह, श्री विनय त्रिपाठी, श्री ए.के. जयसवाल, डॉ. प्राची श्रीवास्तव और डॉ. नेहा माथुर को भी प्रतीक चिन्ह एवं आभार पत्र से सम्मानित किया गया |
कार्यक्रम के अंतर्गत पैनल परिचर्चा का भी आयोजन किया गया जिसका विषय "Empowering Women: Breaking Barriers, Creating Opportunities" था | परिचर्चा में विंग कमांडर, डॉ. अनिल कुमार तिवारी, डॉ मनुका खन्ना, श्रीमती अनीता अग्रवाल, डॉ पियाली भट्टाचार्य, सी. ए. प्रियंका गर्ग, श्री प्रत्यूश श्रीवास्तव, सुश्री पंखुडी गिडवानी, डॉ रूपल अग्रवाल एवं प्रो. मंजू अग्रवाल (DSW) ने भाग लिया | परिचर्चा में सभी ने अपने विचारों को व्यक्त किया जिसका सारांश था कि लैंगिक समानता की पहल माता-पिता को करनी होगी, महिलाओं को अपने अधिकार जानने होंगे और उन्हे मनवाने के लिए प्रयास करने होंगे, सशक्त महिलाओं को अन्य शोषित एवं वंचित महिलाओं को भी आगे बढ़ाना होगा तथा अपने कौशल में निरंतर वृद्धि करनी होगी तथा स्वस्थ रहने के साथ साथ जीवन को संतुलित भी करना होगा |
एमिटी यूनिवर्सिटी के Dy. Pro. VC, विंग कमांडर डॉ. अनिल कुमार तिवारी ने मुख्य अतिथि का अभिनंदन करते हुए कहा कि, “यदि महिलाओं को उनके 50 फीसदी अधिकार भी मिले होते तो आज यह संसार कहीं अत्यधिक शांतिपूर्ण, सुंदर और प्रसन्नतापूर्ण होता | इस अवसर पर डॉ तिवारी ने लैगिक समानता और महिला सशक्तिकरण हेतु आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से विशेष उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं का  सम्मान करके स्वयं गर्व की अनुभूति कर रहा हूँ | उन्होंने कहा कि आज की महिलाएं अपने घर की जिम्मेदारी निभाते हुए भी अलग-अलग क्षेत्रों में कामयाबी की बुलंदी छू रही हैं भले ही उन्हें इसके लिए कोई विशेष सहयोग न भी मिला हो, वह आज सफल बन रही हैं | ऐसी  महिलाओं  का सम्मान करना खुद का सम्मान हैं |”
कार्यक्रम में 6 मेधावी छात्रों को Young Achiever's Award से पुरस्कृत किया गया जिसमें कार्तिक दुबे, संजना मिश्रा, श्रुति माथुर, अनम वकार , प्रेक्षी गर्ग तथा वेयाज नकवी शामिल है |
कार्यक्रम मे आशा क्लब, एमिटी विश्वविद्यालय, लखनऊ कैम्पस के न्यूज़ लेटर का विमोचन भी किया गया । महिला सशक्तिकरण से प्रभावित नाट्य मंचन व गायन प्रस्तुत किया गया । डॉ रूपल अग्रवाल एवं डॉ प्राची श्रीवास्तव द्वारा इस कार्यक्रम की रूपरेखा का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया । आशा क्लब के सलाहकारों एवं मुख्य कार्यकर्ताओं को हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया गया । डॉ प्राची श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद किया व सभी ने राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया |
कार्यक्रम की अगली श्रृंखला में आत्मरक्षा के प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें एमिटी यूनिवर्सिटी की 81 छात्राओं ने भाग लिया |
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती बी चंद्रकला (IAS), विंग कमांडर डॉ॰ अनिल कुमार तिवारी, Dy. Pro. VC, एमिटी यूनिवर्सिटी, प्रो॰ (डॉ) मंजू  अग्रवाल, अध्यक्ष, (छात्र कल्याण) एमिटी यूनिवर्सिटी, प्रो॰ डॉ॰ राजेश कुमार तिवारी, अध्यक्ष, (Academics), एमिटी यूनिवर्सिटी, डॉ॰ प्राची श्रीवास्तव, एसोशिएट प्रोफेसर, Bioinformatics, एमिटी यूनिवर्सिटी तथा डॉ॰ रुपल अग्रवाल, न्यासी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ विशिष्ट महिलाओं, सम्मानित वक्ताओं, महिला सम्मान चयन समिति के सदस्यगण, शिक्षकों, आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला के प्रशिक्षक, आशा क्लब तथा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वयं-सेवकों और छात्र-छात्राओं  की गरिमामयी उपस्थिति रही |
#IWD2024 #InternationalWomensDay2024 #WomenAchieversAward2024 #WomenAchieversAward #MahilaSamman #महिला_सम्मान #WomensRights #GenderEquality #Aradhya #Aaradhya #PanelDiscussion #Felicitation #SelfDefenceWorkshop  #selfdefensetraining #InspireInclusion
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#BChandrakalaIAS #बीचंद्रकला
#AmityUniversity #LucknowCampusMalhaur
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
#followers #highlight
www.helputrust.org
@narendramodi @pmoindia
@MYogiAdityanath @cmouttarpradesh
@AmityUniversityLucknowCampus @amityuni
@HelpUEducationalAndCharitableTrust @HelpU.Trust
@KIRANHELPU
@HarshVardhanAgarwal.HVA @HVA.CLRS @HarshVardhanAgarwal.HelpUTrust
@HelpUTrustDrRupalAgarwal @RupalAgarwal.HELPU @drrupalagarwal
@HelpUTrustDrRupal
@followers @highlight
9 notes · View notes
Text
राजस्थान में निवेश को लेकर अच्छे परिणाम मिलने लगे हैं : कर्नल राज्यवर्धन राठौड़
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने राज्यमंत्री के.के. विश्नोई जी से आगामी Rising Rajasthan Global Investment Summit 2024 के संबंध में सकारात्मक विचार विमर्श किया
निवेश को समृद्ध और सुरक्षित बनाने के लिए राजस्थान सरकार हर कदम पर निवेशकों और उद्यमियों के साथ : कर्नल राज्यवर्धन राठौड़
राजस्थान में निवेश को लेकर अच्छे परिणाम मिलने लगे हैं : कर्नल राज्यवर्धन राठौड़
Tumblr media
राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ जी ने गुरुवार को माननीय राज्यमंत्री श्री के.के. विश्नोई जी से आगामी Rising Rajasthan Global Investment Summit 2024 के संबंध में सकारात्मक विचार विमर्श किया और राज्य के समग्र विकास के लिए रणनीतियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा, यह आयोजन भविष्य के विकसित राजस्थान की नींव रखेगा। राजस्थान में निवेश को लेकर अच्छे परिणाम मिलने लगे हैं। राजस्थान रणनीतिक रूप से एक आदर्श गंतव्य है। हमारे पास मजबूत बुनियादी ढांचा और प्रचुर मात्रा में संसाधन हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारत को वैश्विक कंपनियों के लिए एक सप्लाई चेन डेस्टिनेशन के रूप में देखा जा रहा है और अपनी सक्रिय और विकासोन्मुखी नीतियों के कारण राजस्थान भारत में इन कंपनियों का विश्वसनीय भागीदार बनने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि निवेश को समृद्ध और सुरक्षित बनाने के लिए राजस्थान सरकार हर कदम पर निवेशकों और उद्यमियों के साथ है
2 notes · View notes
karmaastro · 6 months ago
Text
ज्योतिष और सरकारी नौकरी: ग्रहों की चाल और आपकी करियर योजना
Tumblr media
अपने करियर को लेकर कई तरह के प्रश्न मन में उठ सकते हैं, जिसमें बहुत से लोगों के मन में सरकारी नौकरी की इच्छा बहुत अधिक मायने रखती है. एक अच्छी सरकारी नौकरी को पाने के लिए भी युवाओं में होड़ मची हुई देखी जा सकती है. ऐसे में वो कौन से योग होते हैं जो सरकारी नौकरी दिलाने में मदद करते हैं, तो इस बारे में ज्योतिष अनुसार कुछ विशेष ग्रह योगों की स्थिति विशेष भूमिका निभाने वाली होती है. तो चलिए जान लेते हैं की सरकारी नौकरी दिलाने में ज्योतिष कैसे मदद करता है और ग्रहों की चाल कैसे आपकी करियर योजना बनाने में मदद कर सकती है बल्कि आपको उस योजनाओं में सफलता भी दिला सकती है.
ज्योतिष और सरकारी नौकरी
ज्योतिष शास्त्र करियर के चयन करने और साथ ही एक बेहतर करियर निर्माण करने में मदद करता है. ज्योतिष अनुसार कुछ विशेष ग्रह और जन्म कुंडली के कुछ विशेष भाव एवं नक्षत्र यो�� इत्यादि का अगर किस�� जातक की कुंडली में अच्छा प्रभाव हो तो इसका परिणाम एक बेहतरीन करियर बनाने के रूप में मिलता है. 
ज्योतिष अनुसार सूर्य और गुरु जैसे ग्रह सरकारी पक्ष को दर्शाते हैं.  सूर्य को राजा एवं सरकार के रूप में देखा जाता है. कुंडली में मौजूद प्रबल सूर्य व्यक्ति को सरकार से मिलने वाले लाभ दिलाने में काफी सहायक होता है. इसी के साथ चंद्रमा, गुरु जैसे ग्रह भी सरकार पक्ष की ओर से आपको बेहतर परिणाम दिलाने में सहायक बनते हैं. 
ग्रहों की चाल और आपकी करियर योजना
ग्रहों की चाल का असर सभी पर पड़ता है. कुंडली एवं गोचर की स्थिति ही ग्रहों की चाल को समझने में मदद करती है. जब कुंडली में ग्रह अपनी वक्रता, पाप प्रभाव से मुक्त होते हुए शुभ स्थिति में रहते हैं अथवा दशा करियर भाव से संबंध बना रही हो और साथ में गोचर का शुभ असर भी करियर पर हो तब उस स्थिति में करियर की योजना सफलता की ओर अग्रसर होती है. 
कुंडली में दशम भाव आपके करियर के लिए विशेष होता है, इसी के साथ छठा भाव आपके जीवन में प्रतिस्पर्धा एवं प्रतियोगिताओं में सफलता की भूमिका को दिखाता है. आप कौन सा करियर चयन करेंगे यह दशम भाव दिखाता है और आप अपने जीवन में कैसे प्रतिस्पर्धा को जीतेंगे यह छठे भाव के प्रभाव से दिखाई देता है. इन भावों की स्थिति अगर कमजोर है तब उस स्थिति में व्यक्ति के लिए बेहतर करियर योजना का निर्माण भी कुछ कमजोर होता चला जाता है. 
कुंडली में सरकारी नौकरी के योग
कुंडली में सरकारी नौकरी के योग का निर्माण कुछ शुभ योगों के प्रभाव से, कुंडली के नौकरी भाव के ग्रह एवं भाव स्वामियों की स्थिति, दशा और गोचर के प्रभाव से फलित होता है. सरकारी नौकरी के योग में आपकी कुंडली में सूर्य, गुरु जैसे ग्रहों की अनुकूल स्थिति काम करती है. इसी के साथ करियर भाव का मजबूत होना आपको सरकारी पक्ष से काम दिलाने में मदद करता है. कुंडली में लग्न भाव की स्थिति मजबूत है, बृहस्पति और सूर्य जैसे ग्रहों का लग्न पर असर है मंगल दशम भाव को प्रभावित करता है शनि छठे भाव को प्रभाव देता है तो इस स्थिति में यह सरकारी नौकरी को दिलाने में अच्छे योग की स्थिति दिखाता है।
बैंकिंग जैसे क्षेत्रों में सरकारी नौकरी पाने के लिए गुरु एवं बुध की स्थिति अगर प्रबल है तो परिणाम अनुकूल देने वाली होती है. वहीं सेना पुलिस इत्यादि जैसे स्थानों में सरकारी नौकरी पाने के लिए मंगल का प्रबल होना उच्च सरकारी पद दिलाने वाला होता है और जब इन ग्रहों का संबंध दशम भाव से बनता है तो सरकारी नौकरी का योग अधिक मजबूत बन जाता है. 
जन्म कुंडली में सरकारी नौकरी के संकेत
जन्म कुंडली में सरकारी नौकरी के संकेत कई तरह से दिखाई देते हैं इनमें सभी का अपना अपना असर होता है. कुंडली में बन रहे शुभ योग और शुभ ग्रहों का प्रभाव आपको सरकारी क्षेत्र में अच्छे काम दिलाने वाला होगा. वहीं सरकारी नौकरी के संकेत हमें वर्ग चार्ट से भी मिलते हैं. सरकारी नौकरी हेतु लग्न कुंडली के साथ साथ वर्ग कुंडली को जांच लेना भी जरूरी होता है. इसमें नवमांश कुंडली और दशमांश कुंडली का सूक्ष्म विश्लेषण बताता है की सरकारी क्षेत्र में आप कितने सफल रहेंगे और आप के लिए सरकारी नौकरी का योग किस प्रकार के प्रभाव देगा. 
सरकारी नौकरी के लिए ज्योतिष परामर्श
कुंडली के उचित अध्ययन से हम जान सकते हैं कि सरकारी नौकरी कब मिल सकती है या अगर सरकारी नौकरी के योग कुछ कमजोर बन रहे हैं तो उन्हें कैसे मजबूत किया जाए जिससे हम सरकारी नौकरी को पाने में सफल रह सकते हैं. इन सभी बातों के लिए सरकारी नौकरी के लिए ज्योतिष परामर्श लेना एक उचित और बेहतर विकल्प होता है. 
एक कुशल ज्योतिषी ही आपको सटीक रूप में बता सकता है कि आप कब अपने लिए सरकारी नौकरी पाने में सक्षम होंगे. ज्योतिषी परामर्श द्वारा न केवल आप अवसर को पाने का उचित समय पाते हैं बल्कि आप अपने अवसरों को बेहतर ज्योतिषी उपायों से मजबूत कर सकते हैं जिससे आप सरकारी नौकरी पाने में सफल रहें. 
अधिक जानकारी के लिए अवश्य जाएँ - 
 कोर्ट केस  |  मेरी शादी कब होगी ? | आज का राशिफल
Source URL  -  https://karmaastro.medium.com/jyotish-mai-sarkari-naukri-ki-bhavishyavani-1287199e41ee
2 notes · View notes
indlivebulletin · 2 days ago
Text
बस 2 हफ्ते का था रिजर्व, फिर कर दिया कमाल...1991 का वो ऐतिहासिक बजट, जब मनमोहन सिंह ने कर दिए थे ये बड़े ऐलान
1991 में भारतीय अर्थव्यवस्था का रुख मोड़ते हुए, तत्कालीन वित्त मंत्री मनमोहन सिंह ने देश को सबसे गंभीर वित्तीय संकट से बाहर निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पीवी नरसिम्हा राव के नेतृत्व वाली सरकार के तहत, मनमोहन सिंह को यह सुनिश्चित करने के लिए कई स्तरों के परीक्षणों से गुजरना पड़ा कि उनके 1991-92 के केंद्रीय बजट को पूरे देश में स्वीकार किया गया और अभूतपूर्व परिणाम मिले। भारत, उस समय, कम…
0 notes
galgotiastimes · 3 days ago
Text
0 notes
latestnewsandjokes · 5 days ago
Text
यूक्रेन में लड़ाई में पकड़े गए व्यक्ति को लेकर ऑस्ट्रेलिया ने रूस से संपर्क किया
रूस यूक्रेन युद्ध (एपी फोटो) सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार यूक्रेन में रूसी बलों द्वारा पकड़े गए एक ऑस्ट्रेलियाई व्यक्ति का वीडियो सामने आने के बाद “सकारात्मक परिणाम” सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है।रविवार को पहली बार ऑनलाइन सामने आए वीडियो फुटेज में, व्यक्ति के हाथ बंधे हुए हैं और रूसी भाषा बोलने वाला एक व्यक्ति उसके चेहरे पर थप्पड़ मार रहा है। उस…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
indiasarkarinaukri1 · 10 days ago
Text
भजनलाल सरकार के 3 महत्वपूर्ण फैसले : नियम संशोधन की कार्यवाही प्रकियाधीन हैं
CET पात्रता परीक्षा की वैद्यता : 1 साल की जगह 3 साल की होगी
सभी प्रकार की भर्तियों में और प्रक्रियाधीन भर्तियों में परिणाम से पहले 50% के जगह अब 100% पद बढ़ाए जा सकेंगे
भर्तियों में प्रतिक्षा सूची की 6 महीने की अवधि को बढ़ाकर 1 साल की अवधि की जा रही हैं
Click here to get every sarkari naukri update:
0 notes
imranjalna · 12 days ago
Text
मराठा नेता मनोज जरांगे ने दी चेतावनी, 25 जनवरी से अनिश्चितकालीन सामूहिक अनशन का ऐलान
Maratha leader Manoj Jarange gave a warning, announced indefinite mass hunger strike from January 25 जालना: मराठा आरक्षण के लिए सक्रिय नेता मनोज जरांगे ने 25 जनवरी, 2025 से जालना जिले के अंतरवाली सराठी गांव में अनिश्चितकालीन सामूहिक अनशन शुरू करने की घोषणा की है.उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर 25 जनवरी से पहले उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो सरकार को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. मंगलवार को…
0 notes
realtimesmedia · 16 days ago
Text
डबल इंजन की सरकार में मिल रहा डबल फायदा: जेपी नड्डा
रायपुर. देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय की नेतृत्व वाली सरकार जनता की सेवा के लिए तत्पर होकर काम कर रही है। इसी का परिणाम है कि पूरे देश और प्रदेश में उत्तरोत्तर विकास हो रहा हैै। डबल इंजन की सरकार होने की वजह से लोगों को डबल लाभ हो रहा है। आज भारत विश्व की पांचवी बड़ी आर्थिक शक्ति है। अगले पांच सालों में हम दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरेंगे।…
0 notes
agra24 · 17 days ago
Text
आगरा: इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी हब बनने की राह कठिन
Tumblr media Tumblr media
आगरा, जिसे ताज नगरी के नाम से भी जाना जाता है, अपनी ऐतिहासिक धरोहरों और पर्यटन के लिए विश्व प्रसिद्ध है। लेकिन बदलते समय के साथ, आधुनिक युग की आवश्यकताओं को पूरा करने और क्षेत्रीय विकास को गति देने के लिए इसे एक इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) हब के रूप में भी विकसित करने की संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है। यह विचार न केवल आर्थिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि आगरा के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने और ब्रेन ड्रेन की समस्या को रोकने के लिए भी आवश्यक है। आगरा का आईटी पार्क: संभावनाएं और समस्याएं आगरा के शास्त्रीपुरम में एक सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क बनकर तैयार हो चुका है, जिसे आधुनिक तकनीकी और व्यवसायिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। लेकिन इसे बनकर तैयार हुए एक वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है, फिर भी इसका औपचारिक उद्घाटन नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों का ही ध्यान अब तक इस तरफ नहीं गया है। यह पार्क, जो आईटी कंपनियों को आकर्षित करने के लिए बनाया गया था, वर्तमान में खाली पड़ा है। कंपनियों की रुचि के अभाव में इस परियोजना का उद्देश्य अधूरा रह गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि इसके पीछे कई कारण हैं, जिनमें आगरा में अच्छी डेटा कनेक्टिविटी और आधारभूत सुविधाओं की कमी प्रमुख है। आकार में काफी छोटा होने के साथ ही औपचारिक उद्घाटन के अभाव में इस सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क का ठीक से प्रचार भी नहीं हो सका है जिसके कारण भी कंपनियों ने इसमें रूचि नहीं दिखाई है। काफी आगरावासियों को ही नहीं पता कि यह सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क पूर्ण रूप से तैयार हो चुका है। डेटा कनेक्टिविटी और आधारभूत सुविधाओं की कमी आईटी उद्योग के विकास के लिए उच्च गुणवत्ता वाली डेटा कनेक्टिविटी एक बुनियादी आवश्यकता है। लेकिन आगरा में इस दिशा में अभी भी सुधार की आवश्यकता है। इंटरनेट स्पीड और नेटवर्क की पहुंच में कमी कंपनियों को इस क्षेत्र में निवेश करने से रोकती है। साथ ही, आधारभूत सुविधाओं की बात करें तो आगरा में ट्रांसपोर्ट, पावर सप्लाई, और वर्कस्पेस के स्तर पर अपेक्षित सुधार नहीं हुआ है। बेहतर कनेक्टिविटी, विश्वसनीय बिजली आपूर्ति, और आधुनिक कार्यालय स्थान न केवल निवेश को आकर्षित करेंगे, बल्कि स्थानीय उद्यमियों को भी प्रेरित करेंगे। आगरा: तकनीकी शिक्षा का के��द्र आगरा में तकनीकी शिक्षा के लिए कई प्रतिष्ठित संस्थान मौजूद हैं। शहर में हर साल हजारों युवा तकनीकी प्रशिक्षण लेते हैं और आईटी क्षेत्र में अपना करियर बनाने का सपना देखते हैं। लेकिन इन युवाओं के पास अपने गृहनगर में अवसरों की कमी है। इस कारण वे बेहतर अवसरों की तलाश में नोएडा, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे शहरों की ओर रुख करते हैं। ब्रेन ड्रेन: एक गंभीर समस्या आगरा से बड़ी संख्या में युवा, जो तकनीकी रूप से कुशल और प्रतिभाशाली हैं, बाहर के शहरों में काम करने चले जाते हैं। इसका परिणाम यह है कि शहर प्रतिभाशाली मानव संसाधन से वंचित रह जाता है। इस प्रवृत्ति को ब्रेन ड्रेन के रूप में जाना जाता है, जो स्थानीय विकास में एक बड़ी बाधा है। शहर में रोजगार के अवसरों की कमी के कारण, यहां की जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा वृद्ध नागरिकों का है। कई घर खाली पड़े हैं, जहां युवा पीढ़ी काम की तलाश में बाहर चली गई है। यह स्थिति न केवल सामाजिक और आर्थिक असंतुलन पैदा करती है, बल्कि शहर के विकास को भी बाधित करती है। समाधान और संभावनाएं आगरा को आईटी हब के रूप में स्थापित करने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। इसमें कुछ महत्वपूर्ण बिंदु हैं: - औपचारिक उद्घाटन और प्रोत्साहन: आगरा सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क पार्क का औपचारिक उद्घाटन जल्द से जल्द किया जाना चाहिए। सरकार को कंपनियों को आकर्षित करने के लिए विशेष प्रोत्साहन योजनाएं लानी चाहिए। - बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधाएं: डेटा कनेक्टिविटी में सुधार के साथ-साथ आधारभूत संरचना को मजबूत करना प्राथमिकता होनी चाहिए। - स्थानीय प्रतिभा को प्रोत्साहन: स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने और उन्हें यहीं काम करने के लिए प्रेरित करने के लिए विशेष नीतियां बनाई जानी चाहिए। - शिक्षा और उद्योग का तालमेल: तकनीकी संस्थानों और उद्योगों के बीच साझेदारी को बढ़ावा देकर स्थानीय प्रतिभा का सही उपयोग किया जा सकता है। - निवेश का माहौल तैयार करना: आगरा में निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक सकारात्मक माहौल तैयार करना आवश्यक है। इसमें कर में छूट, भूमि की उपलब्धता, और प्रशासनिक प्रक्रिया को सरल बनाना शामिल है। आगरा में आईटी हब के रूप में विकसित होने की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन इसके लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। आईटी पार्क का खाली पड़ा रहना, कंपनियों की रुचि की कमी, और आधारभूत सुविधाओं की समस्याएं इस दिशा में प्रमुख बाधाएं हैं। अगर सरकार और स्थानीय प्रशासन मिलकर इन समस्याओं का समाधान करें, तो आगरा न केवल अपने युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा कर सकता है, बल्कि एक विकसित और आधुनिक शहर के रूप में अपनी पहचान भी बना सकता है। आगरा को केवल ऐतिहासिक धरोहरों तक सीमित रखने के बजाय, इसे आधुनिक तकनीकी केंद्र के रूप में विकसित करना समय की मांग है। Read the full article
0 notes
countryinsidenews · 23 days ago
Text
पटना और एलएनएमएयू विश्विद्यालय को शोध विश्वविद्यालय का दर्जा माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की कोशिशों का परिणाम: हिमराज राम
Kaushlendra Pandey /जद (यू) प्रदेश प्रवक्ता श्री हिमराज़ राम ने बिहार के दो विश्वविद्यालयों पटना विश्वविद्यालय और ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय,दरभंगा को शोध विश्वविद्यालय का दर्जा दिए जाने पर केंद्र की एनडीए सरकार को बधाई दी है।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का ये फैसला बिहार में ��ोध के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। ये माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी सरकार की राज्य में उच्चतर…
0 notes
asr24news · 25 days ago
Text
प्रतापगढ़ के 125 विद्यालय के बच्चों ने दिया नेशनल अचीवमेंट सर्वे टेस्ट
प्रतापगढ़, 4 दिसंबर 2024। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में 4 दिसंबर 2024 को 125 विद्यालयों में नेशनल अचीवमेंट टेस्ट का आयोजन किया गया। नेशनल अचीवमेंट सर्वे टेस्ट केन्द्र सरकार द्वारा आयोजित किया जाता है। इसमें कक्षा 3, 6 ��र 9 के बच्चे सैंपलिंग के आधार पर चयनित किये जाते हैं। इन्हीं बच्चों का टेस्ट लेकर परिणाम ज्ञात करते हुए देशव्यापी शैक्षणिक परिदृश्य निर्मित किया जाता है जो भविष्य में शैक्षिक नीति…
0 notes
news-trust-india · 1 month ago
Text
Parliament Winter Session : संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, मणिपुर हिंसा पर हंगामे के आसार
नई दिल्ली। Parliament Winter Session : संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है, इस सत्र के लिए वक्फ संशोधन बिल समेत 16 बिल सूचीबद्ध किए गए हैं। हरियाणा और महाराष्ट्र में एनडीए की भारी जीत के बाद इस सत्र में सरकार की स्थिति मजबूत होने की संभावना है। The Sabarmati Report : उत्तराखंड में टैक्स फ्री होगी साबरमती रिपोर्ट फिल्म सत्र में इन राज्यों के चुनाव परिणाम का प्रभाव देखने को मिलेगा। संसद का…
0 notes
indlivebulletin · 12 days ago
Text
PM Modi Rajasthan Visit| प्रधानमंत्री मोदी का राजस्थान दौरा आज, करेंगे 46,300 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मंगलवार को राजस्थान का दौरा करने वाले हैं। इस यात्रा के संबंध में पीएमओ ने भी जानकारी साझा की है। पीएमओ के अनुसार, इस कार्यक्रम के दौरान वह 46,300 करोड़ रुपये से अधिक की कम से कम 24 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यह कार्यक्रम राज्य सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। आज जयपुर…
0 notes
astrologergopalshastri · 1 month ago
Text
Tumblr media
Today's Horoscope-
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज के दिन से आप काफी आशाएं लगा कर रहेंगे परन्तु एक समय में अधिक कार्य करने पर मतिभ्रम का शिकार बनेंगे। कार्य व्यवसाय सामान्य रहेगा लेकिन आकस्मिक कार्य आने पर उचित समय नहीं दे पाएंगे। अधीनस्थ सहकर्मियों का ऊपर निर्भर रहना पड़ेगा। यात्रा की योजना दिन के आरंभ से ही बनेगी। इस पर व्यर्थ खर्च भी करना पड़ेगा। घर में संतान के कारण कोई नई परेशानी खड़ी होगी लेकिन उच्च पदस्थ लोगों का सहयोग मिलने से राहत मिल जाएगी। सरकार संबंधित कार्य संध्या से पहले पूर्ण करने का प्रयास करें अन्यथा कुछ समय के लिये लंबित रह जायेगा। परिवार की महिलाएं विशेष कर स्त्री वर्ग मानसिक तनाव से ग्रसित रहेंगी। कंधे, कमर अथवा अन्य शारीरिक जोड़ो में दर्द रह सकता है।
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज के दिन आप पिछली गलतियों से सीख लेकर ही सभी क्षेत्र पर व्यवहार करेंगे इससे मान सम्मान में वृद्धि के साथ ही नुकसा�� में भी कमी आएगी। कार्य व्यवसाय अथवा सामाजिक क्षेत्र पर विरोधियो के प्रति नरम व्यवहार रखना आज कुछ ना कुछ लाभ ही देकर जाएगा। आज की मेहनत निकट भविष्य में धन लाभ के नए मार्ग खोलेगी इसमे कमी ना रखे। आज भी धन लाभ आशानुकूल रहेगा फिर भी धन संबंधित प्रसंग आने पर दिमाग गर्म होगा इससे बचे। महिला वर्ग कार्य समय पर करेंगी लेकिन अहसान भी जताएंगी। भाई बंधुओ को आपके अथवा आपको उनसे उनके सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी व्यवहारिक रहे ईर्ष्या बनते कामो की बिगाड़ेगी। सेहत लगभग सामान्य ही रहेगी।
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन भी शांति से बिताने की आवश्यकता है आज आप स्थित को भांप कर ही व्यवहार करेंगे परन्तु सामने वाला आपकी परिस्थिति का खयाल नही करेगा धन सम्बन्धित मामले किसी ना किसी रूप में कलह का कारण बनेंगे इन्हें प्रेम से निपटाने का प्रयास करें। कार्य व्यवसाय से धन की आमद तो होगी लेकिन कोई न कोई खर्च लगा रहने से संध्या बाद हाथ खाली ही रह जायेगा। पति पत्नी की घरेलू कलह बाहर के लोगो तक न पहुचे इसका विशेष ध्यान रहे लोग सुलझाने की जगह आनंद लेंगे। संतानो का व्यवहार भी अनापेक्षित रहने से अंदर ही अंदर परेशान रहेंगे कहल बढ़ने के डर से विरोध भी नही कर पाएंगे। सेहत ठीक ही रहेगी। मध्य रात्रि बाद स्थिति में सुधार आने लगेगा।
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन पहले की तुलना में सुधार वाला रहेगा लेकिन आज धन की प्राप्ति केवल जोखिम लेकर ही हो सकेगी। कार्य क्षेत्र पर हानि के भय से जल्दी से कोई बड़ा निर्णय नही लेंगे भयभीत ना हो निसंकोच होकर किसी भी प्रकार का जोखिम विशेष कर निवेश करें वरना निकट भविष्य में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। व्यवसाय में आज किया निवेश तुरंत लाभ तो नही देगा लेकिन आने वाले दिनों में इसका सकारत्मक परिणाम अवश्य मिल सकेगा। धर्म कर्म टोन टोटको में भी रुचि रहेगी इनपर समय और अल्प धन भी व्यय होगा। भाई बंधु और स्त्री वर्ग का मिजाज चढ़ा रहेगा सतर्क रहकर व्यवहार करें। सेहत में कुछ ना कुछ नुक्स लगा रहेगा।
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन आपका मन काल्पनिक दुनिया की सैर करेगा मन मे खयाली पुलाव पकाएंगे लेकिन कर्म करने में लचीले रहेंगे। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे उसकी सफ़लता असफ़लता किसी अन्य के हाथ मे रहेगी विशेष कर पति अथवा पति से बनाकर चले ��न्यथा अंत समय मे सारी योजना रखी रह जायेगी। मध्यान के आस पास अकस्मात ही कही से धन की प्राप्ती होगी इसी से दैनिक खर्च के साथ भविष्य के खर्च चलाने पड़ेंगे इसलिए फिजूल खर्ची पर नियंत्रण लाये। आज व्यसन अथवा दुराचरण से बच कर रहे पारिवारिक मान हानि के साथ शारीरिक रूप से भी नुकसान देह रहेगा। कमर से नीचे के भाग में कोई नया रोग उभरने की संभावना है।
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन आप सुनेंगे सबकी लेकिन करेंगे अपने ही मन की फिर भी आज व्यवसाय से आकस्मिक लाभ होने पर स्थिति बिगड़ने नही पाएगी दिन के आरंभ में जो लोग आपके निर्णयों के विरोध कर रहे थे सफर बाद वे ही समर्थन करते दिखेंगे। घर मे भाई बंधुओ से किसी पुश्तैनी अथवा व्यावसायिक बात को लेकर कहा सुनी हो सकती है। भागीदारी के कार्यो में निवेश से बचे अन्यथा हानि ही होगी इसके विपरीत एकल कार्यो में लाभ आवश्यकता से अधिक ही होगा। परिवार का वातावरण पल पल में बदलने पर असमंजस में रहेंगे संताने जिद पर अडेंगी मांगे मनवाकर ही शांत होंगी। मुह पर मीठा बोलने वालों से सतर्क रहें खास कर धनु एवं कुम्भ राशि जातको पर जल्दी से विश्वास ना करें। मानसिक संतुष्टि नही रहेगी।
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज भी आपका हठीला स्वभाव बनते कार्यो में विलंब करेगा लोग आपसे व्यवहार तो करेंगे लेकिन केवल स्वार्थ पूर्ति के लिए ही अंदर से आदर का भाव नही रहेगा। कार्य क्षेत्र पर सहयोग की कमी रहेगी जिससे अधिकांश कार्य अपने ही बल करने ओढ सकते है। नौकरी पेशा लोग भी अधिकारियों से नाराजगी के चलते कार्यो को मनमाने ढंग से जल्दबाजी में करेंगे। धन की आमद आज जिस समय उम्मीद नही होगी तब अकस्मात ही होगी। आज विवेकी सोच रखें अन्यथा आने वाले दिनों में इसका अशुभ परिणाम अवश्य भोगना पड़ेगा। घर के सदस्य विशेष कर स्त्री अथवा संताने अपनी मांगे मनवाने के लिये अशांति फैलाएंगी इन्हें समय पर पूरा करे वरना आने वाले कल शांति से बैठना मुश्किल होगा। संध्या बाद किसी अरिष्ट की आशंका से मन भयभीत रहेगा।
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन बीते कल की तुलना में बेहतर रहेगा। समाज से सम्मान तो मिलेगा इसके लिए व्यस्तता से समय भी निकालना पड़ेगा। कार्य व्यवसाय में भी प्रगति होगी लेकिन धन लाभ के समय आश्वाशन ही मिलने से निराश रहेंगे। पूजा पाठ के लिए समय कम ही मिलेगा फिर भी परोपकार के अवसर खाली नही जाने देंगे जरूरतमंदो को आप जितना हो सके उतना सहयोग क���ेंगे। व्यवसायी वर्ग कार्य स्थल की सुरक्षा सुनिश्चित करें निकट भविष्य में आगजनी अथवा अन्य किसी प्रकार से सामान अथवा आर्थिक क्षति होने की संभावना है। विरोधी पक्ष प्रबल रहेगा लेकिन परोपकार का पुण्य हानि नही होने देगा। संतानों अथवा घर के किसी सदस्य की गलत आदत से मन आहत होगा। घुटनो अथवा अन्य शारीरिक अंगों में निर्बलता रहेगी।
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन परिस्थितियां पहले से बेहतर बनेगी। आज आप किसी भी हालत में समझौता करने के पक्ष ने नही रहेंगे चाहे नुकसान ही क्यो ना हो। दिनचर्या कुछ मामलों को छोड़ सुव्यवस्थित रहेगी। काम धंधा भी मध्यान बाद अकस्मात गति पकड़ेगा लेकिन स्वभाव में नरमी रखे किसी व्यावसायिक अथवा अन्य प्रतिस्पर्धी से गरमा गरमी होने का असर व्यापारिक प्रतिष्ठा पर होगा। धन की आमद आज सहज रूप से ही हो जाएगी फिर भी असंतुष्टि में भाग दौड़ करेंगे खर्च अनियंत्रित होंगे बचत ना के बराबर ही रहेगी। कन्या राशि के लोगो से बहस से बचे। घर मे किसी न किसी से रूठना मनाना लगा रहेगा संतान का सहयोग मिलेगा। गठिया अथवा जननेन्द्रिय संबंधित समस्या उभरेगी।
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन आपमे धार्मिक भावनाए जागृत होंगी पूजा पाठ के लिए समय तो निकालेंगे लेकिन मन टोन टोटको पर ज्यादा विश्वाश करेगा लेकिन इनको करना ना करना एक बराबर ही है समय और धन की बर्बादी ही होगी। कार्य व्यवसाय से बीते दिनों की तुलना में लाभ में वृद्धि होगी। व्यवसाय में विस्तार के अवसर भी मिलेंगे परन्तु गलत मार्गदर्शन के कारण कर नही पाएंगे वर्तमान परिस्थित अनुसार आज काम मे विस्तार ना कर पाना अखरेगा लेकिन बाद में संतोष भी देगा। परिवार में बड़े बुजुर्गों से भाई बंधुओ को लेकर वैचारिक मतभेद रहेंगे। आवश्यक कार्य कल के लिए ना टाले संध्या बाद से सेहत में नरमी आने के कारण अधूरे रह सकते है।
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज के दिन परिस्थितियां उलझन में डालने वाली बन रही है। आज कोई भी कार्य करने से पहले उसकी रूप रेखा अवश्य बना कर चले साथ ही हानि लाभ की समीक्षा भी पहले ही कर ले अन्यथा समय और धन की बर्बादी हो सकती है। दिनचर्या दिशाहीन रहने के कारण जिस भी कार्य को करेंगे उसे बीच मे ही अन्य काम पड़ने पर छोड़ना पड़ेगा। व्यवसाय में भी लाभ के पास पहुचते पहुचते भ्रमित हो जाएंगे। संध्या के आस पास ही थोड़ा बहुत धन लाभ हो सकेगा। नौकरी वाले जातक आज जल्दी से काम करने के मूड में नही रहेंगे। घरलू खर्चो में संकीर्णता दिखाना कलह का कारण बनेगा। महिलाए ईर्ष्या भाव से ग्रसित रहेंगी किस्मत को दोष देंगी। अकस्मात यात्रा के योग ��न रहे है।
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन पिछले दिनो की अपेक्षा बेहतर रहेगा सेहत में सुधार अनुभव करेंगे। प्रातः काल से ही व्यवसाय अथवा किसी आवश्यक घरेलू कार्य में विलंब होने की चिंता रहेगी लेकिन दोपहर बाद सही कार्य स्वतः ही व्यवस्थित होने लगेंगे। कार्य क्षेत्र पर अधिक प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा लेकिन आज आप दिन के आरम्भ में जो भी योजना बनाएंगे उसमे आज नही तो कल सफलता अवश्य मिलेगी इसलिये मेहनत में कमी ना रखे। धन के व्यर्थ कार्यो पर खर्च को रोकने में असमर्थ रहने के कर आर्थिक कारणों से असंतुष्ट ही रहेंगे कल से परिस्थिति हर प्रकार से पक्ष में रहेगी। सरकार संबंधित उलझनों में फंसने की भी संभावना है अनैतिक कार्यो से दूर रहे। धर्म कर्म में कम रुचि रहेगी। घर की बड़ी महिलाओ से कहा सुनी हो सकती है।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्��ेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Call Now: - +91 78888 78978/+1(778)7663945
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
Get to Know More About Astrologer Gopal Shastri: - www.ptgopalshastri.com
#famousastrologer#astronews#astroworld#Astrology#Horoscope#Kundli#Jyotish#yearly#monthly#weekly#numerology#gemstone#real#onlinepuja#remedies#lovemarraigespecilist#prediction#motivation#happinessisachoice
0 notes
latestnewsandjokes · 1 month ago
Text
झारखंड चुनाव परिणाम: 28 नवंबर को शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, शीर्ष भारतीय ब्लॉक मंत्रियों को आमंत्रित | भारत समाचार
रांची/पटना: झारखंड के निवर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को इंडिया ब्लॉक (जेएमएम, कांग्रेस, राजद और सीपीआई-एमएल) द्वारा सर्वसम्मति से उन्हें विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद राज्य में अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया।यहां तक ​​कि जब हेमंत 28 नवंबर को झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की तैयारी कर रहे थे, तब राजद ने कहा कि उसे नई सरकार में कम से कम दो कैबिनेट बर्थ की…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes