#श्रीमतीखुशबूमित्तल
Explore tagged Tumblr posts
Text
कल से शुरू होगा आठ नंबर वार्ड उत्सव
सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 8 का वार्ड उत्सव 5 जनवरी से 7 जनवरी तक आयोजित होगा| वार्ड उत्सव का नामकरण इस वर्ष ‘हमारा प्रयास- वार्ड का विकास’ किया गया है| इस उत्सव के दौरान खेलकूद प्रतियोगिता, सम्मान समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रक्तदान शिविर तथा निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन होगा एवं सभी कार्यक्रम वार्ड स्थित गाँधी मैदान में आयोजित होगें| वार्ड पार्षद श्रीमती खुशबू मित्तल तथा वार्ड सचिव श्री सीताराम डालमिया ने आज इसकी जानकारी दी| उन्होंने बताया कि 5 जनवरी को प्रात: वार्ड उत्सव का शुभारंभ होगा, इस दिन बलिकयों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा| इसके अलावा फैंसी ड्रेस और टेलेंट हंट प्रतियोगिता होगी| 6 जनवरी को कैरम, बैटमिंटन तथा खेलकूद प्रतियोगिता होगी| इसके बाद महिलायों और बच्चों के लिए रोचक प्रतियोगिताएँ आयोजित होगी| 7 जनवरी को विभिन्न प्रतियोगिता के साथ- साथ लायंस क्लब ऑफ़ सिलीगुड़ी के सहयोग से एक रक्तदान शिविर और महाराजा अग्रेसन हॉस्पिटल की तरफ से एक भव्य नि:शुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का भी आयोजन गाँधी मैदान में किया जाएगा| इसी दिन संध्या समारोह पूर्वक पुरस्कार वितरण के साथ उत्सव का समापन होगा| Read the full article
#‘हमाराप्रयास-वार्डकाविकास’#कैरम#खेलकूदप्रतियोगिता#गांधीमैदान#टेलेंटहंटप्रतियोगिता#निशुल्कस्वास्थ्यजाँचशिविर#पुरस्कारवितरण#फैंसीड्रेस#बैटमिंटन#महाराजाअग्रेसनहॉस्पिटल#रक्तदानशिविर#लायंसक्लबऑफ़सिलीगुड़ी#वार्डउत्सव#वार्डनॉ8#वार्डपार्षद#वार्डसचिव#श्रीसीतारामडालमिया#श्रीमतीखुशबूमित्��ल#सम्मानसमारोह#सांस्कृतिककार्यक्रम#सिलीगुड़ी
0 notes