#शक्ति अरोड़ा
Explore tagged Tumblr posts
Text
बृज के बाँकुरे जुजित्सु राष्ट्रीय प्रतियोगिता मध्य प्रदेश से लौटे अपनी जीत का डंका बजवा कर।
बृज के बाँकुरे जुजित्सु राष्ट्रीय प्रतियोगिता मध्य प्रदेश से लौटे अपनी जीत का डंका बजवा कर।
राष्ट्रीय जुजित्सु प्रतियोगिता मै बृज के खिलाडियों ने किया उत्तर प्रदेश का नाम रोशन मथुरा मध्य प्रदेश के तुकोजी राव स्टेडियम मै सम्पन्न हुई. पाँच दिवसीय राष्ट्रीय जु जित्सु प्रतियोगिता मै मथुरा के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया तथा गोल्ड और सिल्वर मेडल झटक कर अपनी उपलब्धि दर्ज़ कराई। खिलाडियों के उत्कृष्ठ प्रदर्शन को देख विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने खिलाडियों की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया था उनके आगामी भविष्य के लिये शुभकामनाएँ दीं। म्मध्य प्रदेश के तुकोजी राव स्टेडियम मै राष्ट्रीय जु जित्सु प्रतियोगिता का सफल अनावरण हुआ , बतौर मुख्य अतिथि दक्षिण भारत के प्रसिद्ध फिल्म कलाकार सुमन तलवार ने माँ सरस्वती के चरणों मै दीप प्रज्य्व्लित कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। जूनियर सब जूनियर की उम्र से प्रतियोगिता प्रारम्भ होकर.सीनियर मै चाली�� की उम्र तक के खिलाडियों पर जाकर समापन हुआ ,खिलाडियों के जोश और दाँव -पेंचों को देख उपस्थित दर्शक व अभिवावकजनों का रोम रोम प्रसन्नता व जोश से भर गया। स्वर्गीय श्रीमंत तुकोजी राव पवार महाराज साहब की स्मृति में जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया एवं जुजुत्सु एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में पांच दिवसीय राष्ट्रीय जुजुत्सु प्रतियोगिता 2023 सब जूनियर/जूनियर/सीनियर का आयोजन दिनांक 27 से 31 मार्च 2023 तक श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्पोर्ट्स स्टेडियम मध्य प्रदेश में किया गया। उक्त राष्टीय जुजित्सु प्रतियोगिता का शुभारंभ दक्षिण फिल्मों के कलाकार सुमन तलवार ने सरस्वती के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में पधारे राजा श्रीमंत विक्रम सिंह पवार सहित श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया तत्कालीन मंत्री (खेल एवं युवा कल्याण एवं तकनीकी शिक्षा व कौशल और रोजगार विभाग) मध्यप्रदेश एवं विधायक गायत्री राजे पवार ने खिलाड़ियों को संबोधित कर उनका मार्गदर्शन किया। जुजित्सू प्रतियोगिता का आयोजन श्री विजेंद्र सिंह खरसोदिया (एनआईओएस) कोच एवं अध्यक्ष जुजित्सु एसोसिएशन ऑफ़ मध्य प्रदेश की अध्यक्षता में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विनय जोशी, राष्ट्रीय महासचिव अमित अरोड़ा, मध्य प्रदेश जुजुत्सु संघ महासचिव रोहिणी कलाम, विशेष सहयोगी आयोजक उपाध्यक्ष विशाल रघुवंशी, आयोजक उपाध्यक्ष कुमार प्रीतम सोलंकी, आयोजक सचिव जितेंद्र पाटीदार सहित राष्ट्रीय परिषद के निर्णायक हेड रेफरी शिखा पाठक और एम आर शाहिद, पवन सिरोही, सिराज अहमद, दुर्गेश्वर श्रीवास्तव, एजाज हुसैन, शहीद निजामुद्दीन, अब्दुल लतीफ, विवेक राजपूत, हर्ष रैना, डेनिश शर्मा, एस वाय शरीफ एवं सोनू निषाद की देखरेख में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में कुल 25 राज्यों से 1300 से भी अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जनपद मथुरा के कोच राजीव सोनी की अध्यक्षता में 10 वर्ष 50 किलोग्राम भार वर्ग में हार्दिक दंडोतिया ने फाइटिंग सिस्टम एवं निवाजा दोनों ही वर्गों में रजत पदक, कृष्ण प्रताप सिंह ने 12 वर्ष 50 किलोग्राम भार वर्ग में फाइटिंग सिस्टम में रजत पदक एवं निवाज़ा में स्वर्ण पदक, प्रिंस ने 12 वर्ष 50 किलोग्राम भार वर्ग में फाइटिंग सिस्टम में रजत पदक एवं निवाज़ा में स्वर्ण पदक, आकाश में 18 वर्ष के अंडर 73 भार वर्ग में फाइटिंग सिस्टम में रजत पदक एवं निवाज़ा में कांस्य पदक, वहीं महिला खिलाड़ी कोच कंचन रानी ने निवाजा एवं फाइटिंग सिस्टम में संयुक्त रूप से कांस्य पदक प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों का स्वागत एवं सम्मान बड़े जोर शोर के साथ किया गया। पदक देखकर खिलाड़ियों के परिवारी जनों के चेहरे खिल उठे ��ानकारी देते हुए वेद प्रकाश पांडे ने बताया कि यह प्रतियोगिता मथुरा के कुश्ती के युवाओं के लिए खुद को साबित करने का मौका देगी। जिससे भविष्य में इस खेल में प्रतिभाग कर खिलाड़ी खेल के माध्यम से अपना भविष्य भी बनाएंगे।राष्ट्रीय रेफरी सोनू निषाद ने जु जित्सु खेल पर रोशनी डालते हुऐ कहाँ कि जू-जुत्सू जाननेवाला कभी हमला करनेवाले के झोंक को नहीं रोकता बल्कि उसको आने देता है और अचानक आक्रमणकारी को ऐसे मोड़ देता है कि उसकी शक्ति उसी के विरुद्ध चली जाती है। अपने ऊपर झपटनेवाले को वह रोकेगा नहीं, बल्कि उसको और धक्का देकर ऐसा टेढ़ा गिराएगा कि उसका हाथ उतर जाय या गरदन में मोच आ जाय तथा जू-जुत्सु लड़नेवाले हाथ खुला रखते हैं। उनके हाथ के नीचे का भाग लोहे की तरह कठोर होता है। यह अगर कंठमणि (Adam's apple) पर लग जाय तो आदमी बेहोश हो जाता है और कलाई पर लग जाय तो कलाई उतर जाती है। ब्रिज के खिलाडियों के विजय रथ पर आने पर मन्त्रवीर चौधरी उपाध्यक्ष कराटे असोसियेशन ऑफ मथुरा तथा अन्य कई सामाजिक संस्थाओं ने प्रतियोगियों को बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिये
Read the full article
0 notes
Text
दुसरे भाग्य में होने वाला खर्च 5 साल का जाप, येस की युवा संतानों की तरह प्रीं प्रीस
दुसरे भाग्य में होने वाला खर्च 5 साल का जाप, येस की युवा संतानों की तरह प्रीं प्रीस
छवि स्रोत: इंस्टाग्राम/कुंडली भाग्य.ZEE5 कुंडली भाग्य हाइलाइट कुमकुम भाग्य में 5 साल का आदमी आकाश में प्रीता की जीवन में परिवर्तन परिवर्तन कुंडली भाग्य अपडेट: जैसे वे जैसे टाइप करते हैं ‘कुंदली नियति’ में उनकी उपस्थिति दर्ज की जाती है। एक के बाद एक बार बैठने के बाद भी आप अपने कपड़े पहनेंगे। ऋषभ की रोशनी में दिख रहे थे, वे ऐटिटमेंट को बढ़ाए। ट्विट करण (धीरज धूपर) और प्रीता (श्रद्धा आर्य) के बीच…
View On WordPress
#5 साल की छलांग#कुंडली भाग्य#कुंडली भाग्य अपडेट#कुमकुम भाग्य#टीवी हिंदी समाचार#टेलीविजन#धारावाहिक#धीरज धूपड़ी#मनोरंजन#शक्ति अरोड़ा#श्रद्धा आर्य
0 notes
Link
0 notes
Text
शक्ति अरोड़ा से लेकर रजत टोकस तक इन 8 मशहूर टीवी सितारों ने बिना किसी तामझाम के गुपचुप तरीके से रचाई है शादी ,देखें तस्वीरे!
New Post has been published on https://bollywoodpapa.com/287395/these-famous-tv-stars-marry-secretely/
शक्ति अरोड़ा से लेकर रजत टोकस तक इन 8 मशहूर टीवी सितारों ने बिना किसी तामझाम के गुपचुप तरीके से रचाई है शादी ,देखें तस्वीरे!
दोस्तों वर्तमान समय में टीवी इंडस्ट्री के कलाकारों की लोकप्रियता भी बॉलीवुड सितारों से जरा भी कम नहीं है और टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे मौजूद है जिनकी फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है और फैन्स अपने पसंदीदा सितारों के पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक रहते हैं। आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको टीवी इंडस्ट्री के कुछ ऐसे दिग्गज सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने गुपचुप तरीके से शादी रचाकर फैंस को सरप्राइज कर दिया था तो आइए जानते हैं इस लिस्ट में किन-किन सितारों का नाम शामिल है।
पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा
टीवी के पॉपुलर सीरियल देवों के देव महादेव में माता पार्वती का किरदार निभा चुकी अभिनेत्री पूजा बनर्जी ने पिछले साल मार्च 2020 में अभिनेता कुणाल वर्मा के साथ गुपचुप तरीके से कोर्ट मैरिज की थी और शादी के बाद इस कपल की वेडिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
गौरव चोपड़ा और हिशिता चेरंदा
इस लिस्ट में अगला नाम टीवी एक्टर गौरव चोपड़ा का शामिल है और गौरव चोपड़ा ने फरवरी साल 2018 में हितिशा चेरंदा के साथ शादी गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी और शादी के बाद गौरव चोपड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी शादी का ऐलान किया था और शादी की तमाम तस्वीरे भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी जो कि खूब वायरल हुई थी।
रजत टोकस और सृष्टि नय्यर
टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता रजत टोकस का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और रजत ने साल 2015 में अपनी गर्लफ्रेंड सृष्टि के साथ उदयपुर में गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी और शादी के बाद तस्वीरें शेयर कर अपनी शादी की जानकारी फैंस को दी थी।
जय भानुशाली और माही विज
टीवी इंडस्ट्री के बेहद ही पॉपुलर और रोमांटिक कपल में से एक जय भानुशाली और माही विज ने भी गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी और शादी के बारे में लोगों को तब पता चला था जब माही अपने किसी दोस्त के शादी में मंगलसूत्र पहने हुए नजर आई थी और फिर इस कपल के शादीशुदा होने का सच लोगो के सामने आया था।
सौम्या टंडन और सौरभ देवेंद्र सिंह
टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री सौम्या टंडन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और सौम्या टंडन ने 2016 में सौरभ के साथ गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी और इन दोनों के शादी का खुलासा इनके हनीमून पिक्चर्स सामने आने के बाद हुआ था।
शक्ति अरोड़ा और नेहा सक्सेना
टीवी एक्टर शक्ति अरोड़ा और नेहा सक्सेना का रिश्ता काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव भरा रहा है और इन दोनों ने साल 2018 में बिना किसी तामझाम के गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी। वही शादी के बाद वेडिंग तस्वीरें शेयर कर इस कपल ने फैंस को सरप्राइस कर दिया था।
वत्सल सेठ और इशिता दत्ता
एक्टर वात्सल सेठ और इशिता दत्त की जोड़ी टीवी की सबसे पॉपुलर जोड़ियों में से एक है और इन दोनों ने भी साल 2017 में गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी और शादी के बाद इनकी वेडिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी जिसे देखकर फैन्स भी सरप्राइस हो गए थे।
नारायणी शास्त्री और टोनी
टीवी की जानी-मानी अदाकारा नारायण शास्त्री का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और नारायणी शास्त्री ने साल 2017 में गुपचुप तरीके से टोनी के साथ शादी के बंधन में बंधी थी और इन दोनों ने केवल अपने परिवार के 4 – 5 सदस्यों की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज की थी।
0 notes
Text
*भाई बहन के पावन रिश्ते को दर्शाता है रक्षाबंधन का त्यौहार / जयेंद्र रमोला।*
New Post has been published on https://lokkesari.com/the-sacred-relationship-of-rakshabandhan-jayendra-ramola-indicates-the-sacred-relationship-of-brothers-sister.html
*भाई बहन के पावन रिश्ते को दर्शाता है रक्षाबंधन का त्यौहार / जयेंद्र रमोला।*
ऋषिकेश दिनांक 19 अगस्त 2021_ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला द्वारा हरिपुर ग्रामसभा के गंगा सूरजपुर कालोनी में स्थानीय मातृ शक्ति के वृहद राखी मिलन समारोह मनाया ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि राखी एक पवित्र बंधन है और भाई बहन को पावन रिश्ते को दर्शाता है साथ ही हमने आज से यह राखी मिलन के कार्यक्रम की शुरूआत हरिपुर से की है इसके साथ ही रक्षा बंधन के दिन तक कई क्षेत्रों में जाकर वृहद् राखी मिलन कार्यक्रम का आयोजन करेंगे । रमोला ने कहा कि कोरोना काल के बाद यह पहला ख़ुशियों का त्योहार आया है और इस त्योहार से हम कोरोना के ग़म को कम कर सकें इसके लिये हम अपने साथियों के साथ जाकर यह त्योहार मनाने का काम कर रहें हैं ।
कार्यक्रम में गजेन्द्र विक्रम शाही, धीरज थापा, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंशुल त्यागी, जितेन्द्र त्यागी, शिवम् चंदेल, शिल्पी चंदेल, ओम प्रकाश सहगल, यश अरोड़ा, हिमांशु जाटव, आदित्य झा, दिलप्रीत सिंह, लक्ष्मी कुलियाल सहित दर्जनों की संख्या में महिलायें मौजूद थी ।
0 notes
Text
शक्ति अरोरा ने सिलसिला दिखाते हुए कहा कि बिल्ला को रिश्तन का शेयर भावनात्मक पोस्ट | सिलसिला बदलते रिश्त का: शक्ति अरोड़ा ने शो को अलविदा कह दिया, भावुक पोस्ट शेयर किया
शक्ति अरोरा ने सिलसिला दिखाते हुए कहा कि बिल्ला को रिश्तन का शेयर भावनात्मक पोस्ट | सिलसिला बदलते रिश्त का: शक्ति अरोड़ा ने शो को अलविदा कह दिया, भावुक पोस्ट शेयर किया
शक्ति अरोड़ा-अदिति शर्मा अभिनीत फिल्म ‘सिलसिला बादल रिश्ता क्या कहलाता है’, जिसे कलर्स पर टेलीकास्ट किया गया, ने अफवाहों और विवादों का दौर शुरू कर दिया। जहां शो की शुरुआत में इसके कंटेंट को लेकर काफी एक्साइटमेंट थी और इसके बाद अचानक शो के लीड दर्शन ने शो को अलविदा कह दिया। लेकिन मामला यहीं नहीं रुका, अचानक शो बंद होने की खबर आई। लेकिन फिर जनता की भारी मांग के कारण, शो को एक सप्ताह के भीतर फिर से…
View On WordPress
0 notes
Text
वाराणसी में आयोजित यूपी केसरी व यूपी कुमार राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में दम दिखाएंगे मथुरा के युवा पहलवान
वाराणसी में आयोजित यूपी केसरी व यूपी कुमार राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में दम दिखाएंगे मथुरा के युवा पहलवान
जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के तत्वधान में अखाड़ा शिव शक्ति आधुनिक मल्ल विद्या केंद्र के सहयोग से दिनांक 20 फरवरी 2023 को प्रातः 10:00 से गांव महोली के तालाब अखाड़े पर यूपी केसरी व यूपी कुमार राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए जनपद के युवा पहलवानों का ट्रायल लिया गया जिसमें जनपद के युवा पहलवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम जानकारी देते हुए जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के अध्यक्ष खेलगुरू ब्रजरत्न अशोक शेखर पहलवान ने बताया की कुश्ती ट्रायल का उद्घाटन मुख्य अतिथि बॉडी बिल्डर कोच राकेश कुमार जी व सुमित खोखर ने युवा पहलवानो के हाथ मिलवाकर किया वही ट्रायल का समापन युवा पहलवानों को सम्मानित कर मुख्यअतिथि युवा फिजिकल ट्रैनर श्री अभिषेक चौधरी व श्री राहुल शर्मा जी ने किया और सभी पहलवानो को आश्रीवाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान उम्मीद खलीफा व लक्ष्य अरोड़ा द्वारा माला पटुका वह स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया यूपी केसरी यूपी कुमार राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता जो आरटीओ ऑफिस गैस प्लांट जमालपुर वाराणसी में 23 फरवरी स��� आयोजित की जाएगी जिसमें मथुरा जनपद के यूपी कुमार प्रतियोगिता में जो कि 65 किलो से 75 किलो के मध्य कराई गई जिसमें रोहित पहलवान व रवि पहलवान का चयन हुआ वही यूपी केसरी जो 75 किलो से ऊपर कराई गई जिसमें दौड़ा पहलवान व शेर पहलवान का चयन हुआ वही वजनीय कुस्ती जो 40 किलो से 45 किलो के बीच कराई गई जिसमें राजू पहलवान व अक्षय पहलवान का चयन हुआ वही 60 किलो से 65 किलो में देवेंद्र व नितिन पहलवान का चयन हुआ सभी विजेता पहलवान बनारस में आयोजित यूपी केसरी व यूपी कुमार राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में दम दिखाएंगे निर्णायक की भूमिका निहाल सिंह कोच व भूपेंद्र मिश्रा ने निभाई कार्यक्रम का संचालन जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के महासचिव शशांक शेखर यादव ने किया इस अवसर पर शिवराम पहलवान , खककड़ पहलवान, राजेन्द्र पहलवान , अल्लाह ख़लीपा , सेन्दा पहलवान , लक्खो पहलवान आदि उपस्थित थे
वाराणसी में आयोजित यूपी केसरी व यूपी कुमार राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में दम दिखाएंगे मथुरा के युवा पहलवान Read the full article
0 notes
Link
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों की कंपनियां बिहार पहुंचने लगीं हैं। अलग-अलग जिलों में जरूरत के हिसाब से इन कंपनियों को तैनात किया जा रहा है। दरअसल चुनाव के पहले की तैयारियों और एरिया डाॅमिनेशन के लिए इन कंपनियों को बिहार भेजा जा रहा है। पहले चरण में करीब 240 कंपनियां बिहार पहुंच रही हैं।
चुनाव आयोग ने बिहार दौरे के दौरान गुरुवार को कहा था कि शुक्रवार से कंपनियों के बिहार पहुंचने के सिलसिला शुरू हो जाएगा। सूत्रों के ��नुसार राज्य के 40 पुलिस जिलों (बगहा, नवगछिया सहित) के हिसाब से इन कंपनियों को तैनात किया जा रहा है। खासकर नक्सल प्रभावित जिलों में इनकी संख्या अधिक होगी।
इनमें सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी और आरपीएफ की कंपनियां शामिल हैं। बिहार में केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बलों की 45 कंपनियां पहले से मौजूद हैं। करीब 300 कंपनियां चुनाव पूर्व तैयारियों में लगाई जाएंगी। वोटिंग के लिए भी जल्द ही और कंपनियों को बिहार भेजा जाएगा।
सूत्रों के अनुसार चुनाव पूर्व तैयारियों के लिए पटना जिला को 12 कंपनी, नालंदा को 6, भोजपुर को 5, बक्सर को 4, भभुआ को 5, रोहतास को 9, नवादा को 9, जहानाबाद को 4, औरंगाबाद को 12, अरवल को 4, वैशाली को 8, मुजफ्फरपुर को 11, सीतामढ़ी को 8, शिवहर को 4, सारण को 8, सीवान को 5, गोपालगंज को 5, बेतिया को 5, मोतिहारी को 7, बगहा को 3, भागलपुर को 8, बांका को 7, नवगछिया को 3, मुंगेर को 9, खगड़िया को 4, जमुई को 12, लखीसराय को 6, शेखपुरा को 2, बेगूसराय को 3, दरभंगा को 5, मधुबनी को 4, समस्तीपुर को 3, पूर्णिया को 5, किशनगंज को 4, कटिहार को 4, अररिया को 3, सहरसा को 4, मधेपुरा को 4 सुपौल को 2 और गया जिला को फिलहाल 14 कंपनियां आवंटित की गई हैं।
चुनावी खर्चों पर नजर रखेंगे 67 एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान चुनावी खर्च पर नजर रखने के लिए चुनाव आयोग ने 67 एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर तैनात किए हैं। निर्वाचन विभाग ने विधानसभावार इनकी लिस्ट जारी कर दी है। पहले चरण के लिए 21, दूसरे चरण के लिए 25 और तीसरे चरण के लिए 21 एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर की तैनाती की गई है। ये सभी आईआरएस अधिकारी हैं।
एक्सपेंडिचर आब्जर्वर की लिस्ट
पहला चरण: वीरेंद्र कुमार पटेल, अर्जित चक्रवर्ती, मयंक पांडेय, अश्विनी कुमार पांडेय, राजीव कुमार साहा, प्रेम प्रकाश मीणा, सीता राम मीणा, श्रीकांत रेड्डी वाई, मणिका राज पी., कार्तिकेयन एम, हरप्रीत के. सिंह, शंकर चक्रवर्ती, विमल राज पेरियागाउंडेन, पीके शर्मा, एफ.ए.यासर अराफात, गिरिश परिहार, विश्वास एस.मुंडे, ऋतुपर्ण नामदेव, एसजी मून, सौरभ नारायण नायक।
दूसरा चरण: भीम रतन रावत, राकेश भदादिआया, अविनाश के. निलांकर, दीपक रघु, अरविंद रेंगे, सनत कुमार राहा, दावरे संतोष विट्ठल, नेथरापाल एमएस, अनुभव कुमार सिंह, संजीव कुमार, उपेन्द्र ���ुमार ध्रुव, श्रीनिवास कार्तिक, गोतिमुकुल संतोष, रामा नाथन आर, तवारा मिश्रा, शक्ति सिंह, राहुल पधा, जोगिंदर सिंह, अमि कुमार सिंह, विनोद कुमार, अभिषेक सिंह वशिष्ठ नारायण, कराले राहुल एकनाथ, सौरभ, कबिला एच, मंजीत सिंह।
तीसरा चरण: भुवनेश कुमार वर्मा, के.एस. हैयाराजा, अभय एस. नानावरे, अमित कुमार बरुण, विद्या रतन किशोर, विशाल अशोका मकावाने, मोकांबिकेयन एस., सीएमडी रत्नाकर, सुरेन्द्र कुमार मीणा, अभय शिंदे, के.विनोथ कन्नन, धर्म राज, तमिल सेलवम एस, सेंथिल पी, मनोज प्रभाकर, हेमंत कुमार मीणा, एन.संजय गांधी, हृषिकेश हेमंत पटकी,कुंदन यादव, नेहा निगम, धीरज कुमार।
खर्चों पर निगरानी के लिए अधिकारियों को तैनात कर रहा आयोग
चुनाव में प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों के चुनावी खर्चे पर चुनाव आयोग की पैनी नजर होगी। खासबात यह है कि आयोग चुनाव में खर्चों की निगरानी के लिए अपने आजमाए अफसरों को तैनात कर रहा है। बिहार दौरे के दौरान आयोग ने इसके संकेत भी दिए हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा है कि एक्सपेंडिचर माॅनिटरिंग के लिए स्पेशल आब्जर्वर भी भेजा जा रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि दोनों अफसरों को आयोग पहले के कर्नाटक और महाराष्ट्र में आजमा चुका है। इनमें से एक हैं मधु महाजन और दूसरे हैं बालाकृष्णन। दोनों आयकर विभाग के पूर्व अधिकारी हैं और एक्सपेंडिचर मैनेजमेंट के एक्सपर्ट हैं।
मधु महाजन पहले महाराष्ट्र और तमिलनाडु चुनाव में काम कर चुकी हैं। हालांकि इन दोनों अफसरों के नीचे एक्सपेंडिचर आब्जर्वरों की भी तैनाती होगी। सूत्रों के अनुसार आयोग जल्द ही स्पेशल पुलिस आब्जर्वरों की भी तैनाती कर सकता है। ये लाॅ एंड आर्डर को लेकर जिलों में की जा रही तैयारियों पर नजर रखेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए इंतजाम की गईं बसों को गांधी मै��ान में पार्क किया गया है।
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33ndSwg
0 notes
Text
आपकी आत्मा को छू लेगा अधूरे अधूरे - अभिनेता शक्ति अरोड़ा
आपकी आत्मा को छू लेगा अधूरे अधूरे – अभिनेता शक्ति अरोड़ा
जल्द रिलीज़ किए जानेवाले बेहद सुरीले गाने अधूरे अधूरे की शूटिंग आज मुम्बई के मालाड स्थित अथर्व कॉलेज में की गयी. इस बेहद अलग तरह के गाने में छोटे पर्दे का जाना-माना नाम शक्ति अरोड़ा और जानी-मानी मॉडल चांदनी शर्मा नज़र आएंगी. इस वीडियो को निर्देशित किया है अभिनेता से निर्देशक बने अस्लम खान ने, जो नई पड़ोसन, वेलकम बैक, कांटेंजैसे कई फ़िल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं. इस गाने को गाया है…
View On WordPress
#अथर्व कॉलेज#अधूरे अधूरे#अस्लम खान#कांटें#चांदनी शर्मा#नई पडोसन#प्रेमी जोडे की कहानी#फ़ील गुड#मेरी आशिक़ी तुमसे ही#म्यूजिक वीडियो#लिविंग रिलेशनशिप#वेलकम बैक#शक्ति अरोड़ा#श्री. डी.#सिलसिला बदलते रिश्तों का#सुरीले गाने#सूफ़ी किस्म का
0 notes
Text
इन बॉलीवुड सितारों की हरकतों से परेशान हो गए थे इनके पड़ोसी, एक ने तो कर दी थी लिफ्ट में ऐसी गन्दी हरकत!
New Post has been published on https://bollywoodpapa.com/286013/aishwarya-rai-kareena-kapoor-preity-zinta-shahid-were-bad-neighbors-number-4-shakti-kapoor-roam-without-clothes/
इन बॉलीवुड सितारों की हरकतों से परेशान हो गए थे इनके पड़ोसी, एक ने तो कर दी थी लिफ्ट में ऐसी गन्दी हरकत!
दोस्तों कभी कभी आम आदमी अपने पड़ोसी से बहुत परेशांन हो जाते है, ऐसे में हर कोई अपने आस पास शांतिनुमा चाहते है। कई बार ऐसा होता है लेकिन कई बार ऐसा नहीं हो पाता है। यहां बात करते हैं कुछ सेलिब्रेटीज़ की जिनकी वजह से पड़ोसियों को काफी परेशानिया हुईं। कई बार तो बात नहीं बढ़ गई की पुलिस में शिकायत तक दर्ज करानी पड़ी। सबसे पहले बात करते हैं ऐश्वर्या राय की।
ऐश्वर्या राय
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बात उन दिनों की है जब सलमान खान और ऐश्वर्या राय में आए दिन किसी न किसी बात को लेकर लड़ाई होती थी। उस दिन भी किसी बात को लेकर दोनों खूब झगड़े। यही नहीं सलमान ऐश्वर्या के घर तक पहुंच गए और उनका जोरजोर से दरवाजा पीटने लगे। उनके इस हंगामे से पड़ोसी काफी परेशान हो गए थे और ऐश के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी।
प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा बॉलीवुड की डिंपल गर्ल यानि प्रीति जिंटा Preity Zinta किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अपने हुस्न और अपनी अदाकारी से लाखों दिलों पर राज कर चुकी प्रीति ने अब तक के अपने फ़िल्मी करियर में कई बेहतरीन फ़िल्में की हैं लेकिन दिक्कत ये है कि प्रीति से उनके पड़ोसी काफी परेशान रहते हैं। उनका कहना है कि वे जहां भी जाती हैं अपने बाउंसर साथ ले जाती हैं। यही नहीं जब उन्हें स्विमिंग पूल यूज करना होता है उस वक्त भी उनके बाउंसर बाहर खड़े रहते हैं। जिसकी वजह से अन्य लोगों को काफी परेशानी होती है। 2015 में प्रीति के पड़ोसियों ने उनके खिलाफ़ शिकायत दर्ज कराई थी।
करीना कपूर
करीना कपूर को पार्टीज़ करने का बहुत शौक है। सोशल मीडिया पर पार्टी करते हुए उनकी कई तस्वीरें भी वायरल होती हैं। कुछ वक्त पहले भी वो मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दी थीं। इस वजह से उनके पड़ोसियों को परेशानी होती है।
शक्ति कपूर
शक्ति कपूर अपने मज़े��ार किरदारों के लिए याद किए जाने वाले शक्ति कपूर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में आ जाते हैं। शक्ति कपूर पर पड़ोसियों ने आरोप लगाया था कि उन्होंने लिफ्ट में पेशाब किया यही नहीं वे अपने कॉरिडोर में बिना कपड़ों के भी घूमते हैं। जिसके बाद शक्ति कपूर ने अपने किए के लिए माफी भी मांगी थी
शाहिद कपूर
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर भी एक बार अपने घर की मरम्मत करवा रहे थे। इस शोर से उनके पड़ोसी परेशान हो गए थे। उनकी ये भी शिकायत थी कि मजदूर उनके घर की दीवारों पर पेशाब कर देते हैं।
0 notes
Text
*लंबे समय से चले आ रहे हैं टोल प्लाजा के विरुद्ध सर्वदलीय संघर्ष समिति द्वारा किए जा रहे अनशन को प्राधिकरण का हवाला देकर तहसीलदार ने जूस पिलाकर करवाया समाप्त।*
New Post has been published on https://lokkesari.com/a-long-time-ago-the-tahsildar-cites-the-injuntion-being-made-by-the-all-party-fighting-committee-against-the-toll-plaza-to-get-a-juice-crushed.html
*लंबे समय से चले आ रहे हैं टोल प्लाजा के विरुद्ध सर्वदलीय संघर्ष ���मिति द्वारा किए जा रहे अनशन को प्राधिकरण का हवाला देकर तहसीलदार ने जूस पिलाकर करवाया समाप्त।*
ऋषिकेश दिनांक 12 जुलाई 2021_ प्रस्तावित नेपाली फार्म टोल प्लाजा विरोधी सर्वदलीय संघर्ष समिति के तत्वावधान में विगत 43 दिन से चले आ रहे अनशन को तहसीलदार अमृता शर्मा ने समिति के धरना स्थल पर आकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पत्र का हवाला देकर अनशन समाप्त करने की अपील की। धरना स्थल में तहसीलदार अमृता शर्मा ने कहा कि वर्तमान में केवल लच्छीवाला टोल प्लाजा संचालित है तथा राष्ट्रीय राजमार्ग 58 अंतर्गत वर्तमान में अन्य टोल प्लाजा संचालित किए जाने हेतु अग्रिम आदेश प्राप्त नहीं है। फल स्वरुप उक्त टोल प्लाजा संचालित करने की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है, अतः आप लोगों को अपना अनशन समाप्त कर देना चाहिए, पत्र का अवलोकन एवं तहसीलदार की अपील पर विचार करते हुए सर्वदलीय समिति ने विगत 43 दिन से चला रहा धरना एवं 21 दिन से चल रहा क्रमिक अनशन समाप्त कर दिया।
इस अवसर पर तहसीलदार अमृता शर्मा द्वारा समिति के अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत एवं अन्य आंदोलनकारियों को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत व समिति के संयोजक संजय पोखरियाल ने कहा कि राजनीतिक लाभ लेने की दृष्टि से टोल प्लाजा का समस्त प्रकरण /षड्यंत्र क्षेत्रीय विधायक विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने तैयार किया, जिसकी मजिस्ट्रेट जांच होनी अति आवश्यक है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि आज राष्ट्रीय प्राधिकरण के पत्र से स्पष्ट हो गया कि नेपाली फार्म टोल प्लाज़ा के खेल में कोई ना कोई शामिल हैं और इसके पीछे कौन है इसकी जाँच की जानी चाहिये। रमोला ने कहा की वहाँ पर पेड़ कटवाने के साथ-साथ जेसीबी मशीन लगवाकर प्राकृतिक श्रोत की दिशा बदलने का काम किया गया है जो की एक अपराध है। और इसके दोषियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही होनी चाहिये। हम समिति के सदस्य डा० रवि रस्तोगी के प्रयासों का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने पूरे आंदोलन की जानकारी पीएमओ को दी गई व उसके पश्चात पीएमओ ने राष्ट्रीय प्राधिकरण को इसपर जवाब देने को निर्देशित किया जिसके जवाब में परियोजना के प्रबंधक अंशुल शर्मा ने पत्र के माध्यम से बताया कि नेपाली फार्म में किसी भी प्रकार का टोल प्लाज़ा प्रस्तावित नहीं है ना ही किसी भी प्रकार का कार्य हो रहा है। जिस��े आज यह आंदोलन जीत के साथ समाप्त किया गया।
यू जे पी नेता कनक धनाई व समिति संरक्षक भगवती प्रसाद सेमवाल ने हिमालय और हिंदुस्तान के संपादक डॉ रवि रस्तोगी का टोल प्लाजा के संदर्भ में सच्चाई सामने लाने के लिए आभार प्रकट किया। इस अवसर इस अवसर पर किसान यूनियन लोक शक्ति के अध्यक्ष राणा सुरेंद्र सिंह, देवी प्रसाद व्यास, शोभा भट्ट, बाबूराम धारवान, लवीश जायसवाल, गब्बर कैंतूरा, मनोज गुसाई, गोकुल रमोला, रवि राणा, अमन पोखरियाल, के के थापा, कुंवर सिंह गोसाई, लालमणि रतूड़ी, देव पोखरियाल, यश अरोड़ा , हिमांशु जाटव आदि उपस्थित थे ।
0 notes
Text
ऐ खुदा के गायक क्षितिज तारे ने रिलीज किया नया गाना https://ift.tt/3lDED6v
ऐ खुदा के गायक क्षितिज तारे ने रिलीज किया नया गाना https://ift.tt/3lDED6v
मुंबई, 1 सितंबर (आईएएनएस)। गायक-संगीतकार क्षितिज तारे ने एक नया रोमांटिक पंजाबी डांस ट्रैक रिलीज किया है।
क्षितिज कहते हैं कि यह गाना फैन हो गया जबरदस्त है और इसे सुनने के बाद आप अपने पैरों को थिरकने से नहीं रोक पाएंगे।
ऐ खुदा और तोसे नैना लागे जैसे बॉलीवुड गानों से अपनी पहचान बनाने वाले इस सिंगर ने अपने इस नए गाने के लिए गीतकार गुरप्रीत सैनी और गौतम जी शर्मा के साथ काम साझा किया है।
गाने के कंपोजर और सिंगर क्षितिज ने कहा, फैन हो गया एक रोमांटिक पंजाबी डांस गाना है और इसका वीडियो ठीक वैसा ही बना है, जैसा हम चाहते थे। हम कुछ ऐसा बनाना चाहते थे जिसका हर कोई आनंद ले सके, इसलिए इस गाने में कोई आपत्तिजनक शब्द या सीन नहीं है। यह सभी के लिए है और इसे लेकर हम शुरू से ही स्पष्ट थे।
उन्होंने कहा, यह रोमांटिक टोन के साथ एक साफ-सुथरा मजेदार ट्रैक है और मुझे उम्मीद है कि दर्शकों ने गाने का उतना ही आनंद लिया है जितना हमने इसे बनाने में लिया।
इस गाने के वीडियो में अभिनेता शक्ति अरोड़ा और नेहा सक्सेना हैं। यह 4 सितंबर को रिलीज होगा।
एसडीजे-एसकेपी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
..
.
Ae Khuda's singer Kshitij Taare releases new song
. .
.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/31IIZl5 https://bit.ly/2QHEot1 from Blogger https://bit.ly/2EKz2ee
0 notes
Text
सिलसिला बदलते रिश्त का सीजन 2 मार्च के पहले हफ्ते से ऑन एयर होगा कुणाल जय सिंह अनाड़ी वाजानी और तेजस्वी प्रकाश शो में एक्ट | 'कंटीन्यूअस चेंजिंग रिलेशनशिप्स के -2 ’में दिखेंगे ये सितारे, जानिए कब शुरू होगी शूटिंग
सिलसिला बदलते रिश्त का सीजन 2 मार्च के पहले हफ्ते से ऑन एयर होगा कुणाल जय सिंह अनाड़ी वाजानी और तेजस्वी प्रकाश शो में एक्ट | ‘कंटीन्यूअस चेंजिंग रिलेशनशिप्स के -2 ’में दिखेंगे ये सितारे, जानिए कब शुरू होगी शूटिंग
दर्शन धामी, शक्ति अरोड़ा और अदिति शर्मा अभिनीत लोक��्रिय टीवी शो ‘सिलसिला बादल रिश्ता ..’ ने अपने कंटेंट के कारण काफी सुर्खियां बटोरीं। यह धारावाहिक एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की कहानी पर आधारित था। इस धारावाहिक में दर्शन को एक महिला (नंदिनी) की भूमिका में देखा गया था, जिसके कारण उसके अपने दोस्त का घर तबाह हो गया था। दर्शकों के एक वर्ग ने इस शो की कहानी को लेकर सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाला। बाद…
View On WordPress
0 notes
Photo
*कृतम मे दक्षिणे हस्ते, जयो मे सत्य आहित* यानी, हमारे एक हाथ में कर्म और कर्तव्य है तो दूसरे हाथ में सफलता सुनिश्चित है बूथ संपर्क अभियान के अंतर्गत देश में केंद्र की भाजपा सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का पत्र भारतीय भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री आत्माराम तरड़ श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद श्री निहालचंद मेघवाल तथा भाजपा जिला पदाधिकारियों पश्चिमी मंडल अध्यक्ष सुशील अरोड़ा व वरिष्ठ भाजपा जनों की अगुवाई में पत्र स्थानीय दुर्गा मंदिर में माथा टेक कर दुर्गा मंदिर मार्केट में दुकान दुकान पर जाकर वितरित किया गया तथा आम जनमानस को भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार की 6 वर्ष की उपलब्धियों के बारे बताया गया मोदी सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल जिसमें लिए गए फैसले बड़े सपनों की उड़ान है आज जन-जन से जुड़ी जन मन की जनशक्ति राष्ट्र शक्ति की चेतना को प्रज्वलित कर रही है https://www.instagram.com/p/CBLUoSnju2k/?igshid=eifldk9ybrug
0 notes
Photo
#हर_दिन_पावन "3 अप्रैल/जन्म-दिवस" *फील्ड मार्शल मानेकशा* 20वीं शती के प्रख्यात सेनापति फील्ड मार्शल सैमजी होरमुसजी फ्रामजी जमशेदजी मानेकशा का जन्म 3 अपै्रल 1914 को एक पारसी परिवार में अमृतसर में हुआ था। उनके पिता जी वहां चिकित्सक थे। पारसी परम्परा में अपने नाम के बाद पिता, दादा और परदादा का नाम भी जोड़ा जाता है; पर वे अपने मित्रों में अंत तक सैम बहादुर के नाम से प्रसिद्ध रहे। सैम मानेकशा का सपना बचपन से ही सेना में जाने का था। 1942 में उन्होंने मेजर के नाते द्वितीय विश्व युद्ध में गोरखा रेजिमेंट के साथ बर्मा के मोर्चे पर जापान के विरुद्ध युद्ध किया। वहां उनके पेट और फेफड़ों में मशीनगन की नौ गोलियां लगीं। शत्रु ने उन्हें मृत समझ लिया; पर अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर वे बच गये। इतना ही नहीं, वह मोर्चा भी उन्होंने जीत लिया। उनकी इस वीरता पर शासन ने उन्हें ‘मिलट्री क्रास’ से सम्मानित किया। 1971 में पश्चिमी पाकिस्तान के अत्याचारों के कारण पूर्वी पाकिस्तान के लोग बड़ी संख्या में भारत आ रहे थे। उनके कारण भारत की अर्थव्यवस्था पर बड़ा दबाव पड़ रहा था तथा वातावरण भी खराब हो रहा था। प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने अपै्रल में उनसे कहा कि वे सीमा पार कर चढ़ाई कर दें। मानेकशा ने दो टूक कहा कि कुछ समय बाद उधर वर्षा होने वाली है। ऐसे में हमारी सेनाएं वहां फंस जाएंगी। इसलिए युद्ध करना है, तो सर्दियों की प्रतीक्षा करनी होगी। प्रधानमंत्री के सामने ऐसा उत्तर देना आसान नहीं था। मानेकशा ने यह भी कहा कि यदि आप चाहें तो मेरा त्यागपत्र ले लें; पर युद्ध तो पूरी तैयारी के साथ जीतने के लिए होगा। इसमें थल के साथ नभ और वायुसेना की भी भागीदारी होगी। इसलिए इसकी तैयारी के लिए हमें समय चाहिए। इंदिरा गांधी ने उनकी बात मान ली और फिर इसका परिणाम सारी दुनिया ने देखा कि केवल 14 दिन के युद्ध में पाकिस्तान के 93,000 सैनिकों ने अपने सेनापति जनरल नियाजी के नेतृत्व में समर्पण कर दिया। इतना ही नहीं, तो विश्व पटल पर एक नये बांग्लादेश का उदय हुआ। इसके बाद भी जनरल मानेकशा ��तने विनम्र थे कि उन्होंने इसका श्रेय जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा को देकर समर्पण कार्यक्रम में उन्हें ही भेजा। जनरल मानेकशा बहुत हंसमुख स्वभाव के थे; पर हर काम को वे पूरी निष्ठा से करते थे। देश की स्वतंत्रता के समय वे सेना संचालन निदेशालय में लेफ्टिनेंट कर्नल थे। 1948 में उन्हें इस पद के साथ ही ब्रिगेडियर भी बना दिया गया। 1957 में वे मेजर जनरल और 1962 में लेफ्टिनेंट जनरल बने। 8 जून 1969 को उन्हें थल सेनाध्यक्ष बनाया गया। https://www.instagram.com/p/B-hVd0OpQPa/?igshid=kmimlcc2jots
0 notes