#वृश्चिक राशि का राशिफल
Explore tagged Tumblr posts
Text
Aaj Ka Rashifal 01 May 2024: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन 01 May 2024Aaj ka Rashifal 01 May 2024: चंद्रमा, सूर्य और अन्य ग्रहों की स्थिति के आधार पर आज का राशिफल प्राप्त करें। मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, और मीन राशि के लिए विशेष भविष्यफल।
#Aaj ka Rashifal 01 May 2024: चंद्रमा#सूर्य और अन्य ग्रहों की स्थिति के आधार पर आज का राशिफल प्राप्त करें। मेष#वृष#मिथुन#कर्क#सिंह#कन्या#तुला#वृश्चिक#धनु#मकर#कुंभ#और मीन राशि के लिए विशेष भविष्यफल
0 notes
Text
AAJ KA RASHIFAL: सिंह, वृषभ, वृश्चिक, कुंभ राशि वालों को मिलेगा शश योग का लाभ, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल
AAJ KA RASHIFAL: Horoscope Today 31 March 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 31 मार्च 2023, शुक्रवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज पूरे दिन दशमी तिथि रहेगी. आज पूरे दिन पुष्य नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, लक्ष्मी योग, सुकर्मा योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि…
View On WordPress
#Aaj ka rashifal#कुंभ राशि वालों को मिलेगा शश योग का लाभ#वृश्चिक#वृषभ#सभी राशियों का जानें आज का राशिफल#सिंह
0 notes
Text
Today's Horoscope-
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मेहनत भरा रहने वाला है। व्यापार में वृद्धि होने से आप प्रसन्न रहेंगे, लेकिन आपको अत्यधिक मेहनत करने के बाद भी उतना फल नहीं मिल पाएगा, जितनी आपने मेहनत की थी। आप अपने कर्तव्यों से पीछे ना हटें। लेन-देन के मामलों में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। कार्यक्षेत्र में यदि मेहनत करनी पड़ेगी, तो उससे आप पीछे नहीं हटेंगे। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी, तभी वह परीक्षा में सफलता हासिल कर सकेंगे।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको अपने प्रियजनों से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप किसी काम में ढील ना बरतें और घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त हो सकती है। आपके व्यक्तित्व में आज निखार आएगा और वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलाएगी। आपको अपने किसी प्रियजन की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है, लेकिन आपका कोई पुराना काम समय रहते पूरा होगा।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि लेकर आने वाला है। परिवार में किसी भी वरिष्ठ सदस्य से अपनी बात मनवाने के लिए जिद ना करें, नहीं तो इससे उन्हें कष्ट होगा और अपने कार्य को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहें। किसी संपत्ति संबंधित मामले में आपको जीत मिल सकती है, लेकिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए आज का दिन थोड़ा कमजोर रहेगा। आप भावुकता में कोई निर्णय ना लें, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा हो सकता है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहने वाला है। आप दिखावे के चक्कर में अत्यधिक धन व्यय कर सकते हैं, जिसके लिए बाद में आपको पछतावा होगा। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होने से आज आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप किसी आवश्यक काम में ढील ना दें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में चुप रहना बेहतर रहेगा। संतान को यदि आप कोई जिम्मेदारी देंगे, तो वह उन्हें समय रहते पूरी करेगी। आपको काम के सिलसिले में छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन बचत की योजनाओं का धन लगाने के लिए रहेगा। संतान से चल रही अनबन आज दूर होगी। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। विद्यार्थियों को यदि किसी नौकरी से संबंधित परीक्षा के लिए आवेदन करना था, तो वह कर सकते हैं। आपको अपनी आय और व्यय का एक बजट बनाकर चलेंगे, तो बेहतर रहेगा, नहीं तो आपके खर्चे अधिक हो सकते हैं। पारिवारिक रिश्तों को बेहतर बनाएं रखने के लिए आपको बातचीत अवश्य करन�� होगी।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) आज के दिन आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय रहेगा और कार्यक्षेत्र में आप कुछ नया करने की उधेड़बुन में लगे रहेंगे। किसी विपरीत परिस्थिति में आप बुद्धि व विवेक से काम लें, नहीं तो समस्या हो सकती है। घर परिवार में आज किसी मांगलिक कार्यक्रम के होने से परिवार के कोई सदस्य आपसे नाराज हो सकते हैं, लेकिन किसी लक्ष्य को लेकर यदि आप चलेंगे, तो उस पर खरे अवश्य उतरेंगे। संतान को संस्कारों व परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे और आपके किसी पुराने मित्र से आज लंबे समय बाद मुलाकात होगी।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) आज आपको विदेश में रह रहे परिजन से फोन के जरिए कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है, लेकिन आप कुछ अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखें और अपने रिश्तो में सहज रहें। किसी महत्वपूर्ण मामले में आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है। आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें, नहीं तो आप किसी बड़ी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। आपके बढ़ते खर्च आपका सिरदर्द बनेंगे, लेकिन आपको उन पर लगाम लगानी होगी।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सक्रियता बनाए रखने के लिए रहेगा। मित्रों का आपको पूरा सहयोग रहेगा और प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आप आगे बढ़ेंगे। आपको मामा पक्ष से धन लाभ मिलता दिख रहा है, लेकिन आप किसी सरकारी काम में लापरवाही ना बरते, नहीं तो वह आपके लिए कोई बड़ी समस्या खड़ी कर सकती है। गृहस्थ जीवन में खुशहाली बनी रहेगी और स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा। आप अपने दोस्तों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए एक बजट बनाकर चलने के लिए रहेगा। कला कौशल में भी सुधार आएगा और आपकी मित्रों की संख्या में भी वृद्धि हो सकती है। व्यापार कर रहे लोगों को आज उम्मीद से ज्यादा धन मिलने से वह फूले नहीं समाएंगे। आप अपने परिवार में सदस्यों की जरूरतों को समय रहते पूरा करेंगे, लेकिन आपको कुछ गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो वह आपके बनते कामों में रोड़ा अटकाने की पूरी कोशिश कर सकते हैं।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए व्यवसाय में दीर्घकालीन योजनाओं से अच्छा लाभ दिलाने के लिए रहेगा। आप अपने मन में नकारात्मक विचारों को ना आने दे और आपके अनुभवों का आपको पूरा लाभ मिलेगा। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम के होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। यदि कार्यक्षेत्र में कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो उसमे चुप रहें, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। अपनों की सीख व सलाह पर चलकर आप आगे बढ़ेंगे, लेकिन आप किसी गलत बात के लिए ��ां ना करें, नहीं तो बाद में समस्या हो सकती है। किसी जरूरी काम में आपने यदि लापरवाही बरती, तो आपका कोई बड़ा नुकसान हो सकता है। करियर को लेकर यदि आप चिंतित चल रहे थे, तो आपकी वह चिंता दूर होगी। आप अपनी वाणी व व्यवहार से लोगों को अपनी और आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी काम को करने के लिए अच्छा रहने वाला है। गृहस्थ जीवन में सरसता बनी रहेगी। आपको आज अपने लक्ष्य पर फोकस बनाकर आगे बढ़ना बेहतर रहेगा। नेतृत्व क्षमता भी आज आपकी बढे़गी। परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मोहर लग सकती है। यदि आप किसी संपत्ति का सौदा करने जा रहे हैं, तो उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें। कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करके अपने साथियों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो। समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:- स्पेशलिस्ट- मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान। एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी। Call Now: - +91-78888-78978/+1(778)7663945 फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं। Get to Know More About Astrologer Gopal Shastri: - www.ptgopalshastri.com
#famousastrologer#astronews#astroworld#Astrology#Horoscope#Kundli#Jyotish#yearly#monthly#weekly#numerology#rashifal#RashiRatan#gemstone#real#onlinepuja#remedies#lovemarraigespecilist#prediction#motivation#happiness
1 note
·
View note
Text
Aaj Ka Rashifal, 11 November; आज इन 5 राशियों को होगा धन लाभ, पढ़ें सभी 12 राशियों का भविष्यफल
Aaj Ka Rashifal, 11 November; सोमवार 11 नवंबर को भगवान शिव की कृपा से सिंह और वृश्चिक सहित 5 राशियों को धन के मामले में जबर्दस्त लाभ होगा। आपको कारोबार में सफलता प्राप्त होगी और करियर में भी बेहतरीन अवसर मिलने से मन प्रसन्न होगा। आपको कहीं से रुका धन मिलने से आपकी अधूरी पड़ी योजनाएं फिर से आरंभ हो सकती हैं। आइए जानते हैं मेष से मीन तक सोमवार का आर्थिक राशिफल। मेष राशि: आपकी तरक्की के योग…
0 notes
Text
*🚩🔱ॐगं गणपतये नमः 🔱🚩*
*🌹सुप्रभात जय श्री राधे राधे*🌹
📖 *आज का पंचांग, चौघड़िया व राशिफल (द्वितीया तिथि+भाई दौज)*📖
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
दीपोत्सव के पांचवेे और अंतिम दिवस अर्थात् भाई बहन के अटूट प्रेम तथा विश्वास के पर्व भाईदूज के शुभ अवसर पर बहने अपने भाई की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती है अतः आज हम भी संकल्प करें कि दुनियां की प्रत्येक बहन की रक्षा, सहयोग और सेवा के लिए सदैव ततपर रहेंगे।
*भाईदूज, यम द्वितीया एवं चित्रगुप्त पूजा की आपको और आपके परिवार को अनन्त कोटिशः शुभकामनाएँ 🎉🎁*
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
#वास्तु_ऐस्ट्रो_टेक_सर्विसेज_टिप्स
#हम_सबका_स्वाभिमान_है_मोदी
#योगी_जी_हैं_तो_मुमकिन_है
#देवी_अहिल्याबाई_होलकर_जी
#योगी_जी
#bageshwardhamsarkardivyadarbar
#kedarnath
#badrinath
#JaiShriRam
#yogi
#jodhpur
#udaipur
#RSS
#rajasthan
#hinduism
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
🙏🙏
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
दिनांक :-03-नवम्बर-2024
वार :---------रविवार
तिथी :---02द्वितीया 22:05
��क्ष:------ शुक्लपक्ष
माह:-------कार्तिक
नक्षत्र:---अनुराधा :-(अहोरात्र)
योग:-----सोभाग्य :-11:39
करण:------बालव:-09:16
चन्द्रमा:------वृश्चिक
सूर्योदय:------06:52
सूर्यास्त:-------17:50
दिशा शूल------पश्चिम
निवारण उपाय:---जौं या पान का सेवन
ऋतु :------हेमंत ऋतु
गुलीक काल:---15:02से 16:26
राहू काल:---16:26से17:50
अभीजित---11:55से12:45
विक्रम सम्वंत .........2081
शक सम्वंत ............1946
युगाब्द ..................5126
सम्वंत सर नाम:----कालयुक्त
🌞चोघङिया दिन🌞
चंचल:-08:16से09:40तक
लाभ:-09:40से11:04तक
अमृत:-11:04से12:28तक
शुभ:-13:38से15:02तक
🌗चोघङिया रात🌓
शुभ:-17:50से19:26तक
अमृत:-19:26से21:02तक
चंचल:-21:02से22:38तक
लाभ :-02:04से03:40तक
शुभ :-05:16से06:52तक
🙏आज के विशेष योग🙏
वर्ष का 210वा दिन, चन्द्र- दर्शन, भातृ-वम द्बितीया, यमुना स्नान, कलम दबात पूजन (बिहार), विश्वकर्मा दिवस, चित्रगुप्त पूजा, भैया दूज, उत्तर श्रृंगोव्रति 53⁰, भाईबीज राजमृत्युयोग अहोरात्र,
🌺👉 टिप्स 👈🌺
यम द्वितीया के दिन भाई बहन यमुना स्नान करे ।
🕉 *तिथी/पर्व/व्रत विशेष :-*
👫 *भाई दूज : चित्रगुप्त जयंती : यम द्वितीया -*
भ्रातृ द्वितीया (भाई दूज) कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाने वाला हिन्दू धर्म का पर्व है जिसे यम द्वितीया भी कहते हैं।
भाई दूज दीपावली के दो दिन बाद आने वाला ऐसा पर्व है, जो भाई के प्रति बहन के स्नेह को अभिव्यक्त करता है एवं बहनें अपने भाई की खुशहाली के लिए कामना करती हैं।
कार्तिक शुक्ल द्वितीया को पूर्व काल में यमुना ने यमराज को अपने घर पर सत्कारपूर्वक भोजन कराया था। उस दिन नारकी जीवों को यातना से छुटकारा मिला और उन्हें तृप्त किया गया। वे पाप-मुक्त होकर सब बंधनों से छुटकारा पा गये और सब के सब यहां अपनी इच्छा के अनुसार संतोष पूर्वक रहे। उन सब ने मिलकर एक महान् उत्सव मनाया जो यमलोक के राज्य को सुख पहुंचाने वाला था। इसीलिए यह तिथि तीनों लोकों में यम द्वितीया के नाम से विख्यात हुई। जिस तिथि को यमुना ने यम को अपने घर भोजन कराया था, उस तिथि के दिन जो मनुष्य अपनी बहन के हाथ का उत्तम भोजन करता है उसे उत्तम भोजन समेत धन की प्राप्ति भी होती रहती है।
कायस्थ समाज ��ें इसी दिन अपने आराध्य देव चित्रगुप्त की पूजा की जाती है। कायस्थ लोग स्वर्ग में धर्मराज का लेखा-जोखा रखने वाले चित्रगुप्त का पूजन सामूहिक रूप से तस्वीरों अथवा मूर्तियों के माध्यम से करते हैं। वे इस दिन कारोबारी बहीखातों की पूजा भी करते हैं।
*सुविचार*
अक्ल और गलती पर कभी भरोसा मत करना क्योंकि अपनी अक्ल और दूसरों की गलती
हमेशा ज्यादा ही दिखती हैं।👍🏻 सदैव खुश मस्त स्वास्थ्य रहे।
राधे राधे वोलने में व्यस्त रहे।
*💊💉आरोग्य उपाय🌱🌿*
चेहरे की त्वचा पर नारियल के तेल के लाभ
त्वचा को साफ करने में मदद करे नारियल तेल -
नारियल तेल आपकी त्वचा लिए चिंता का कारण बन सकती है, लेकिन आपको तनाव लेने की जरूरत नहीं है। आप त्वचा के लिए नारियल के तेल का चयन कर सकते हैं। एंटी-बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर नारियल का तेल आपके चेहरे को साफ़ करने और स्वस्थ त्वचा देने में मदद कर सकता है।
*🐑🐂 राशिफल🐊🐬*
🐏 *राशि फलादेश मेष :-*
वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें। विवाद से क्लेश होगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। बेचैनी रहेगी। कुसंगति से हानि होगी। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। शत्रुभय बना रहेगा। व्यवसाय धीमा चलेगा। समय ठीक नहीं है। कोई भी बड़ा निर्णय सोच-समझकर लें। धैर्य रखें।
🐂 *राशि फलादेश वृष :-*
जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। धन प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। प्रेम-प्रसंग में सफलता प्राप्त होगी। घर में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है। चारों तरफ प्रसन्नता का माहौल बनेगा। शत्रुभय रहेगा। चोट व रोग से बचें। उत्साहवर्धक समाचार मिलेंगे।
👫 *राशि फलादेश मिथुन :-*
वाणी पर नियंत्रण रखें। घर-परिवार की चिंता रहेगी। शत्रुभय रहेगा। भूमि व भवन की खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी। रोजगार में वृद्धि होगी। आय में वृद्धि होगी। फालतू खर्च होगा। प्रतिद्वंद्वी शांत रहेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।
🦀 *राशि फलादेश कर्क :-*
स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता अर्जित करेगा। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। लेन-देन में सावधानी रखें। चोट व रोग से बचें। घर में तनाव रह सकता है। चिंता रहेगी। पार्टी व पिकनिक का आनंद प्राप्त होगा। दुष्टजनों से दूर रहें। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय में वृद्धि होगी।
🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*
विवेक का प्रयोग स��थिति अनुकूल करने में सहायक रहेगा। दु:खद समाचार मिल सकता है। भागदौड़ रहेगी। किसी के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। अपना पक्ष कमजोर महसूस करेंगे। पुराना रोग उभर सकता है। स्वास्थ्य पर खर्च होगा। समय ठीक नहीं है।
👩🏻 *राशि फलादेश कन्या :-*
प्रयास सफल रहेंगे। कार्य की प्रशंसा होगी। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। व्यवसाय ठीक चलेगा। निवेश करने का साहस जुटा पाएंगे। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। धन प्राप्ति सुगम होगी। प्रसन्नता रहेगी।
⚖ *राशि फलादेश तुला :-*
व्यावसायिक यात्रा की योजना बनेगी। भूले-बिसरे साथी एवं संबंधियों से मुलाकात होगी। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। भय रहेगा। विरोध होगा। अपने काम समय पर कर पाएंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जोखिम न लें।
🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। व्यवसाय ठीक चलेगा। नया कार्य प्रारंभ करने की योजना बनेगी। बेचैनी रह सकती है। थकान महसूस होगी। बुद्धि का प्रयोग करें।
🏹 *राशि फलादेश धनु :-*
भय, पीड़ा व तनाव का वातावरण बन सकता है। कुसंगति से हानि होगी। व्ययवृद्धि होगी। कर्ज लेना पड़ सकता है। अपेक्षित कार्यों में विलंब होगा। भाग्य का साथ नहीं मिलेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। महत्वपूर्ण निर्णय सोच-समझकर करें। अपरिचितों पर अतिविश्वास हानि देगा।
🐊 *राशि फलादेश मकर :-*
थकान महसूस होगी। कार्यभार रहेगा। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। निवेश शुभ रहेगा। मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा। नए कार्य करने का मन बनेगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। जल्दबाजी न करें। घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी।
🏺 *राशि फलादेश कुंभ :-*
मानसिक बेचैनी रहेगी। नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। कार्यसिद्धि होगी, वो काम जो लंबे समय से न हो रहा हो। प्रसन्नता रहेगी। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। व्यवसाय अनुकूल चलेगा। मित्र व संबंधियों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा।
🐋 *राशि फलादेश मीन :-*
नए मित्र बनेंगे जिनका लाभ हमेशा प्राप्त होगा। यात्रा मनोरंजक हो सकती है। पूजा-पाठ में मन लगेगा। सरकारी कार्यालयों में रुके कार्यों में पूर्णता आएगी। लाभ में वृद्धि होगी। कारोबारी स्पर्धा बढ़ेगी। समझदारी से कार्य करें। लाभ होगा। चोट व रोग से बचें। भाग्य का साथ मिलता रहेगा।
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
0 notes
Text
*Aaj ka Rashifal 17 अक्टूबर 2024: इन दो राशियों के लिए क्या नया आने वाला है, जानें कैसा रहेगा आपका राशिफल*
*17 अक्टूबर 2024 का दिन मेष से लेकर मीन राशि के जातकों के लिए क्या कुछ नया लेकर आने वाला है,*
*मेष राशि*
आपके मन में त्वरित धन अर्जित करने की प्रबल आकांक्षा होगी. शाम का समय मित्रों के साथ बिताना न केवल मनोरंजक रहेगा, बल्कि छुट्टियों की योजनाओं पर भी चर्चा करने का अवसर मिलेगा.
*वृषभ राशि*
आज का दिन आनंद और पसंदीदा गतिविधियों में व्यतीत करने का है. आप जीवन में धन के महत्व को नहीं समझते, लेकिन आज आपको इसकी आवश्यकता महसूस होगी, जबकि आपके पास पर्याप्त धन की कमी होगी.
*मिथुन राशि*
अपनी ऊर्जा का उपयोग किसी संकट में फंसे व्यक्ति की सहायता के लिए करें. ध्यान रखें – यह शरीर एक दिन मिट्टी में मिल जाएगा, यदि यह किसी के काम नहीं आया तो इसका क्या लाभ? अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित स्थान पर रखें, ताकि भविष्य में आप उसे पुनः प्राप्त कर सकें.
*कर्क राशि*
जब स्वास्थ्य का प्रश्न हो, तो स्वयं की अनदेखी नहीं करनी चाहिए और सतर्क रहना आवश्यक है. आज घर की छोटी-छोटी वस्तुओं पर आपका काफी धन खर्च हो सकता है, जिससे आप मानसिक तनाव का सामना कर सकते हैं. पुराने दोस्तों से मिलने और पुराने संबंधों को पुनर्जीवित करने के लिए यह एक शुभ दिन है.
*सिंह राशि*
लंबी यात्रा के संदर्भ में आपने जो स्वास्थ्य और ऊर्जा में सुधार किया है, वह अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा. व्यस्त दिनचर्या के बावजूद, आप थकान के प्रभाव से बचने में सफल रहेंगे. आप घूमने-फिरने और खर्च करने के मूड में रहेंगे, लेकिन यदि आपने ऐसा किया, तो बाद में आपको पछतावा हो सकता है. आज नाती-पोतों से आपको काफी खु��ी मिल सकती है.
*कन्या राशि*
आपका आकर्षक व्यवहार दूसरों का ध्यान आपकी ओर आकर्षित करेगा. जिन लोगों ने किसी रिश्तेदार से धन उधार लिया था, उन्हें आज वह धन किसी भी स्थिति में लौटाना पड़ सकता है.
*तुला राशि*
हाल की घटनाओं के कारण आपका मन अशांत हो सकता है. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए ध्यान और योग लाभकारी सिद्ध होंगे. आज करीबी रिश्तेदारों के घर जाने से आपकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो सकती है. आपकी प्रचुर ऊर्जा और उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे और घरेलू तनाव को कम करने में सहायक रहेंगे.
*वृश्चिक राशि*
अपने व्यक्तित्व के विकास के लिए गंभीरता से प्रयास करें. कभी-कभी निवेश आपके लिए अत्यधिक लाभकारी सिद्ध हो सकता है, और आज आप यह अनुभव कर सकते हैं कि एक पुराने निवेश से आपको लाभ मिल रहा है. घर को सजाने के साथ-साथ बच्चों की आवश्यकताओं पर भी ध्यान केंद्रित करें.
*धनु राशि*
स्वयं चिकित्सा करना आपके लिए हानिकारक हो सकता है. किसी भी दवा का सेवन करने से पहले चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें, अन्यथा आपको गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. संपत्ति से संबंधित लेन-देन सफलतापूर्वक संपन्न होंगे और आपको लाभ प्रदान करेंगे. ऐसे मित्रों के पास जाएँ, जिन्हें आपकी सहायता की आवश्यकता है.
*मकर राशि*
आपके पिता आपको संपत्ति से वंचित कर सकते हैं. लेकिन निराश न हों. यह ध्यान रखें कि समृद्धि मस्तिष्क को सुस्त कर सकती है, जबकि कठिनाइयाँ उसे तेज करती हैं. दिनभर धन के लिए संघर्ष करने के बावजूद, शाम को आपको आर्थिक लाभ मिल सकता है.
*कुंभ राशि*
आप बिना किसी परेशानी के विश्राम कर सकेंगे. अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तेल से मालिश करें. आपके परिचितों के माध्यम से आपको आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे. घर पर आपके बच्चे किसी समस्या को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करेंगे – किसी भी निर्णय से पहले तथ्यों की अच्छी तरह से जांच कर लें.
*मीन राशि*
आपकी सेहत अच्छी रहेगी. आप पैसे के महत्व को भलीभांति समझते हैं, इसलिए आज जो धन आप बचाएंगे, वह आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है और आपको किसी बड़ी समस्या से बाहर निकाल सकता है. अपने परिवार के सदस्यों की आवश्यकताओं पर ध्यान केंद्रित करना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए.
*Akshay Jamdagni*✍️ *9837376839*
https://chat.whatsapp.com/BsWPoSt9qSj7KwBvo9zWID
#motivational motivational jyotishwithakshayg#tumblr milestone#akshayjamdagni#mahakal#panchang#hanumanji#rashifal
0 notes
Text
Vrischik Saptahik Rashifal: वृश्चिक राशि वालों की कैसी रहेगी आमदनी? योजनाएं होंगी सफल
30 सितंबर से 06 अक्टूबर 2024 का साप्ताहिक राशिफल: वृश्चिक राशि वालों के लिए सप्ताह आरंभ में परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी. सामाजिक प्रतिष्ठा के क्षेत्र में मान प्रतिष्ठा का ध्यान रखें. अधिक लोभ-लालच वाली प्रवृत्ति से बचें. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. कहीं दूर देश स्थानांतरण होगा. विदेश यात्रा के योग बनेंगे. सप्ताह मध्य में ससुराल पक्ष से किसी मांगलिक कार्यक्रम का आमंत्रण प्राप्त होगा. रोजगार…
0 notes
Text
12 Zodiac signs with Vivah Muhurat 2024 Hindu Panchang
जन्म तिथि से ज्योतिष राशि (Astrology Signs by Date of Birth)
ज्योतिष के अनुसार, व्यक्ति की राशि उसकी जन्म तिथि से निर्धारित की जाती है। 12 राशियों में से हर एक राशि एक निश्चित समय astrology signs by date of birth अवधि के दौरान आती है। यहां जन्म तिथि के आधार पर राशियों की सूची दी गई है:
मेष (21 मार्च – 19 अप्र���ल)
वृषभ (20 अप्रैल – 20 मई)
मिथुन (21 मई – 20 जून)
कर्क (21 जून – 22 जुलाई)
सिंह (23 जुलाई – 22 अगस्त)
कन्या (23 अगस्त – 22 सितंबर)
तुला (23 सितंबर – 22 अक्टूबर)
वृश्चिक (23 अक्टूबर – 21 नवंबर)
धनु (22 नवंबर – 21 दिसंबर)
मकर (22 दिसंबर – 19 जनवरी)
कुंभ (20 जनवरी – 18 फरवरी)
मीन (19 फरवरी – 20 मार्च)
महीने के अनुसार राशि (Zodiac Signs by Month)
महीने के आधार पर भी व्यक्ति की राशि तय की जाती है। यहां महीने के अनुसार राशियों की सूची दी गई है:
जनवरी: मकर, कुंभ
फरवरी: कुंभ, मीन
मार्च: मीन, मेष
अप्रैल: मेष, वृषभ
मई: वृषभ, मिथुन
जून: मिथुन, कर्क
जुलाई: कर्क, सिंह
अगस्त: सिंह, कन्या
सितंबर: कन्या, तुला
अक्टूबर: तुला, वृश्चिक
नवंबर: वृश्चिक, धनु
दिसंबर: धनु, मकर
अंक ज्योतिष भविष्यवाणी (Numerology Predictions)
अंक ज्योतिष भविष्यवाणियों में आपकी जन्म तिथि से जुड़े अंकों का विशेष महत्व होता है। लाइफ पाथ नंबर और डेस्टिनी नंबर के Numerology Predictions आधार पर आपके व्यक्तित्व, करियर, रिश्ते और जीवन के अन्य पहलुओं का आकलन किया जाता है।
शुभ मुहूर्त 2024 (Shubh Muhurat 2024)
2024 में कई महत्वपूर्ण कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त उपलब्ध हैं। गृह प्रवेश, वाहन खरीद, और अन्य धार्मिक कार्यों के लिए शुभ तिथियाँ बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती हैं। शुभ मुहूर्त के पालन से जीवन में सफलता और समृद्धि आती है। कुछ प्रमुख शुभ मुहूर्त तिथियाँ 2024 में निम्नलिखित हैं:
गृह प्रवेश: 14 मार्च, 10 जुलाई, 20 सितंबर
वाहन खरीद: 5 फरवरी, 17 अगस्त, 22 दिसंबर
अन्नप्राशन: 11 अप्रैल, 3 जून, 28 अक्टूबर
विवाह मुहूर्त 2024 हिंदू पंचांग (Vivah Muhurat 2024 Hindu Panchang)
2024 में विवाह के लिए सबसे Shubh Muhurat today शुभ तिथियाँ हिंदू पंचांग के अनुसार चुनी गई हैं। इन तिथियों में ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति का ध्यान रखा गया है, जिससे विवाह को सुखी और सफल बनाया जा सके। 2024 में विवाह के लिए कुछ प्रमुख मुहूर्त इस प्रकार हैं:
जनवरी: 15, 17, 22
फरवरी: 3, 5, 16
मार्च: 11, 19, 25
अप्रैल: 8, 12, 20
मई: 10, 14, 24
जून: 1, 9, 18
राशिफल 2024 (Horoscope 2024)
राशिफल 2024 आपके आने वाले वर्ष के प्रमुख घटनाओं और परिवर्तनों का संकेत देता है। ज्योतिष के अनुसार, 2024 में कई राशियों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव होंगे।
मेष राशि के लिए 2024 करियर में प्रगति का साल होगा, जबकि कर्क राशि के लिए नए रिश्तों और दोस्ती में मजबूती आएगी।
धनु राशि वालों को वित्तीय मामलों में सतर्क रहने की जरूरत होगी, जबकि सिंह राशि के जातकों के लिए 2024 में रोमांस Horoscope by date of birth और व्यक्तिगत जीवन में खुशहाली के संकेत हैं।
0 notes
Text
जानिये चंद्र राशि के अनुसार अगस्त माह का मासिक राशिफल तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुम्भ एवं मीन राशि के लिए।
#मासिकराशिफल#तुला#वृश्चिक#धनु#मकर#कुम्भ#मीन#चन्द्रराशि#राशि#अगस्त#Monthly_Horoscope#Astrologer_Umesh
0 notes
Text
जानिये चंद्र राशि के अनुसार अगस्त माह का मासिक राशिफल तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुम्भ एवं मीन राशि के लिए।
#मासिकराशिफल#तुला#वृश्चिक#धनु#मकर#कुम्भ#मीन#चन्द्रराशि#राशि#अगस्त#पवित्र_ज्योतिष#Monthly_Horoscope#Pavitra_Jyotish
0 notes
Text
Today's Horoscope -
7 जुलाई 2024 रविवार : आज क्या कहती है आपकी राशि जाने अपना राशिफल
मेष - आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है। आप अपने कामों को समय से पूरा करेंगे, जिससे आपके मन में यदि कोई टेंशन थी, तो वह भी काफी कम होंगे। आपका कोई मित्र आपके घर दावत कर सकता है। जो विद्यार्थी सरकारी नौकरी की तैयारी ���ें लगे हैं, उन्हें अपनी मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़नी है, तभी उन्हें कोई अच्छा मुकाम हासिल हो सकेगा। आप अपने घर को रेनोवेट कराने पर भी इस समय में पूरा ध्यान देंगे।
वृष -आज का दिन आपके लिए शांतिपूर्ण रहने वाला है। आप यदि कोई मदद मांगेंगे, तो उनके भी आपको मिलने के पूरी संभावना है। आप किसी धार्मिक कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। यदि परिवार में किसी बात को लेकर खटपट हो रही थी, तो वह भी दूर होगी और सभी एकजुट नजर आएंगे। जीवनसाथी आपसे किसी जरूरी काम को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपको अपने कोर्ट कचहरी से संबंधित मामलों में सावधान रहने की आवश्यकता है। यदि आपने किसी काम में बिना सोच समझे निवेश किया, तो इससे आपको कोई नुकसान हो सकता है।
मिथुन - आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपकी रचनात्मक कार्यों के प्रति रुचि बढ़ेगी। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहेगा, क्योंकि आपके बिजनेस की योजनाएं गति पकड़ेगी, जो आपको अच्छा लाभ देंगी। किसी घर, मकान और दुकान आदि खरीदने का सपना आपका पूरा होगा, लेकिन आप कोई काम अपने पिताजी से बिना पूछे ना ��रें, नहीं तो उसमें आपको कोई समस्या खड़ी हो सकती है। आपका कोई विरोधी आपको परेशान कर सकता है। आप बिना सोचे समझे किसी से कोई लेनदेन ना करें, नहीं तो इससे आपकी समस्याएं बढ़ेगी।
कर्क - आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। जीवनसाथी आपके कामों में आपका पूरा साथ देंगे और उनकी सलाह आपके बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी। संतान के करियर को लेकर यदि आपको कोई चिंता थी, तो वह भी दूर होगी, क्योंकि वह अपने करियर में अच्छा नाम कामाएंगे। आपकी कुछ प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी, जो आपकी मदद करेगी। आप अपने परिवार में किसी सदस्य को यदि कोई सलाह देंगे, तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे। यदि आपके बिजनेस में आपका धन का कही फंसा हुआ था, तो उसके भी आपको मिलने की संभावना है।
सिंह - आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने खर्चों को बढ़ाएं, उन पर नियंत्रण रखने की कोशिश करें। बिजनेस के किसी काम को लेकर आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरे की आवश्यकता होगी। आप अपनी वाणी और व्यवहार से अपने आसपास रह रहे लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको अपने सीनियर से मन की बात को कहने का मौका मिलेगा और जो जातक किसी काम को लेकर परेशान थे, तो उनका वह काम भी पूरा हो सकता है। आपकी कामों के साथ-साथ किसी अन्य एक्टिविटी के प्रति भी रुचि जागृत हो सकती है।
कन्या - आज का दिन आपके लिए अपने लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। आप नौकरी के साथ-साथ किसी पार्टटाइम कार्य को करने की योजना भी बना सकते हैं, जिससे आपकी इनकम में वृद्धि होगी। आपके सहयोगी आपके कामों में पूरा साथ देंगे। आप शारीरिक व मानसिक रूप से थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन आपको सोच समझकर काम करने होंगे। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई पर पूरा फोकस बनाए रखने की आवश्यकता है। आपको किसी काम के चलते अक्समात यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
तुला - बुआज का दिन आपके लिए अपनी आय को बढ़ाने वाला रहेगा। आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। परिवार में लोगों में यदि कुछ अनबन चल रही थी, तो वह भी बातचीत के जरिए दूर होती दिख रही है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को उनके कामों से नई पहचान मिलेगी। आपने यदि किसी को धन उधार दिया, तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है। अविवाहित जातकों के जीवन में उत्तम विवाह का प्रस्ताव आ सकते है। आप परिवार के सदस्य के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।
वृश्चिक - आज का दिन आपके लिए शुभ सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप किसी बड़े निवेश को करने की तैयारी कर सकते हैं। पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको सचेत रहना होगा। संतान के करियर में यदि कुछ समस्याएं आ रही थी, तो वह भी आपके किसी मित्र की मदद से दूर होगी। आपको किसी की कहीसुनी बातों में नहीं आना है। विद्यार्थियों का किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। आप यदि किसी शारीरिक कष्ट को ��ेकर परेशान चल रहे थे, तो आप उसमें किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।
धनु - आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको वाहनों का प्रयोग बहुत ही सावधानी से करना होगा। माता-पिता के साथ आपके संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। आपको किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आपकी किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है। आप कोई भी धन का लेनदेन बहुत ही सोच विचारकर करें, तो वह भी फाइनल हो सकती है। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।
मकर - आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। बिजनेस में आपको अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। संतान के भविष्य को लेकर आप जीवनसाथी के साथ मिलकर कोई प्लानिंग कर सकते हैं। नौकरी की तलाश कर रहे हैं लोगों को अभी कुछ समय और परेशान होना होगा, उसके बाद ही कोई राहत मिलती दिख रही है। आप अपने कुछ फैसलों को लेकर परेशान रहेंगे। एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्यग्रता बढ़ेगी। आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर आगे बढ़ना होगा, नहीं तो आपकी समस्याएं बढ़ेगी। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।
कुंभ - आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। आप अपने कामों में कोई जल्दबाजी न करें, नहीं तो आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं। व्यापार में आपको अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको अपने खान-पान पर ध्यान देने की आवश्यकता है, नहीं तो लापरवाही के कारण आपके पेट संबंधित समस्याएं बढ़ेंगी जो आपको परेशान करेंगी आप पार्टनरशिप में कोई काम करने से बचें, नहीं तो आपको उसमें समस्या होगी। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता देख रहा है।
मीन - आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होने की संभावना है और बिजनेस में कुछ उतार-चढ़ाव के बावजूद भी आपको अच्छा लाभ मिलेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने कामों को करने में कुछ समस्याएं आएगी, जिनके लिए उन्हें अपने अधिकारियों से बातचीत करनी होगी। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट आने के कारण आप परेशान रहेंगे, जिस पर धन भी अच्छा खासा खर्च होगा। आपको यदि किसी की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें। दोस्तों के साथ आप कुछ समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Call Now: - +91 96417 50005
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
#famousastrologer#astronews#astroworld#Astrology#Horoscope#Kundli#Jyotish#yearly#monthly#weekly#numerology#gemstone#real#onlinepuja#remedies#lovemarraigespecilist#prediction#motivation#happinessisachoice
0 notes
Text
Aaj Ka Rashifal 28 August 2024: आज कुंभ, मीन और वृश्चिक समेत इन राशियों को रहना होगा सावधान, पढ़ें अपना राशिफलAaj ka Rashifal 28 August 2024: आज 28 अगस्त का दिन कुछ राशि के जातकों के लिए शुभ रहने वाला है, तो वहीं कुछ जातकों को आज सावधान रहने की जरुरत है। तो आइए जानते हैं कि समस्त राशि के जातकों के लिए 28 अगस्त का दिन कैसा रहेगा।
#Aaj ka rashifal 28 august 2024#aaj ka rashifal 28 august#28 august daily horoscope#august daily rashifal#august 2024 daily rashifal#my jyotish#Blogs Hindi News in Hindi#Blogs Hindi Hindi News
0 notes
Text
ज्योतिष के अनुसार ग्रहों का खेल समझे
चंद्रमा
नवग्रहों में चंद्रमा को भाव, मन, पोषण, रचनात्मकता, माता, धन, यात्रा, प्रतिक्रिया, संवेदनशीलता और जल का कारक माना गया है। यह आंतरिक जीवन की शक्ति को दर्शाता है और इसके साथ ही व्यक्ति के दूसरों के प्रति व्यवहार और भावनाओं को नियंत्रित करता है। चन्द्रमा व्यक्ति को उसके अवचेतन मन से जुड़ने में मदद करता है। वैदिक ज्योतिष में चंद्रमा जन्म के समय जिस राशि में स्थित होता है वह जातक की चंद्र राशि कहलाती है। हरिवंश पुराण के अनुसार चन्द्रमा को ऋषि अत्रि का पुत्र माना गया है जिसका पालन दस दिशाओं द्वारा किया गया। चंद्रमा मन का कारक ग्रह है और यह बहुत ही शांतचित्त है। महंत श्री पारस भाई जी के अनुसार चन्द्रमा एक शुभ ग्रह है और चंद्रमा के कुंडली में बलशाली होने पर व्यक्ति स्वभाव से मृदु, संवेदनशील और अपने आस-पास के लोगों से प्रेम करने वाला होता है। चन्द्रमा सौम्य और शीतल प्रकृति को धारण करता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चन्द्रमा एक शुभ ग्रह है। चंद्रमा के कुंडली में बलशाली होने पर व्यक्ति स्वभाव से मृदु, संवेदनशील और अपने आस-पास के लोगों से प्रेम करने वाला होता है।
चंद्रमा राशियों में कर्क और नक्षत्रों में रोहिणी, हस्त और श्रवण नक्षत्र का स्वामी है। हिन्दू ज्योतिष में राशिफल के लिए चंद्र राशि को आधार माना जाता है। चन्द्रमा हर व्यक्ति के ऊपर एक विशेष प्रभाव छोड़ता है जो उस व्यक्ति के दिमाग में एक विशेष संवेदनशीलता पैदा कर देता है। चन्द्रमा को ही व्यक्ति के विकास, माँ बनने, मानसिक शांति, स्मृति आदि के लिए जिम्मेदार माना गया है। कुंडली में बैठा चन्द्रमा ही आपको यह बताता है कि व्यक्ति की भावनात्मक जरूरतें क्या हैं और यदि जिस व्यक्ति की जन्म कुण्डली में चंद्रमा शुभ स्थिति में बैठा हो तो उस व्यक्ति को अच्छे परिणाम प्राप्त होते हैं।
इसके प्रभाव से व्यक्ति मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहता है और साथ ही उस व्यक्ति का मन ज्यादातर अच्छे कार्यों में ही लगता है। वहीं चंद्रमा के कमज़ोर होने पर आपको परेशानी, मानसिक तनाव आदि की समस्या हो सकती है। यदि चन्द्रमा सही स्थान पर न बैठा हो तो उस व्यक्ति को संबंधित क्षेत्र में सचेत रहना चाहिए।
किसी व्यक्ति की कुंडली से उसके चरित्र को देखते समय चंद्रमा की स्थिति महत्वपूर्ण हो जाती है दरअसल चंद्रमा व्यक्ति के मन तथा भावनाओं को नियंत्रित करते हैं। चंद्रमा सूर्य और बुध का मित्र है वहीं मंगल, शुक्र, वृहस्पति और शनि के लिए तटस्थ है। व्यक्ति की कल्पना शक्ति चंद्र ग्रह से ही संचालित होती है। कुंडली में जिस स्थान पर चन्द्रमा होता है वह बताता है कि व्यक्ति सुरक्षा पाने के लिए किस दिशा या क्षेत्र में काम करेगा। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में चन्द्रमा कमजोर है तो उस व्यक्ति को उपाय हेतु भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए , इससे उस व्यक्ति को चंद्र देव का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
मंगल ग्रह
ज्योतिष में मंगल को अत्यंत तेज और शक्तिशाली ग्रह माना जाता है। इसी कारण से कुंडली में इसके शुभ और अशुभ योग आपकी जिंदगी कैसी होगी यह तय करते हैं। इसे एक आक्रामक ग्रह माना जाता है। मंगल ग्रह शक्ति का प्रतिनिधित्व करता है। ज्योतिष विज्ञान में मंगल को साहस, वीरता, शक्ति, पराक्रम, सेना, क्रोध, उत्तेजना आदि का कारक माना जाता है। साथ ही यह अलावा यह युद्ध, शत्रु, भूमि, अचल संपत्ति, पुलिस आदि का भी कारक होता है। महंत श्री पारस भाई जी के अनुसार व्यक्ति की कुंडली में मंगल की अच्छी दशा कामयाब बनाती है और इस ग्रह की बुरी दशा व्यक्ति से सब क��छ छीन भी लेती है। ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति की कुंडली में मंगल की अच्छी दशा कामयाब बनाती है और इस ग्रह की बुरी दशा व्यक्ति से सब कुछ छीन भी लेती है। यानि मंगल के बहुत से शुभ और अशुभ योग होते हैं। यह व्यक्ति को सफल होने के लिए मजबूत इच्छाशक्ति और हौसला भी प्रदान करता है।
हिंदू मान्यताओं के अनुसार मंगल को भूमि पुत्र के रूप में माना जाता है। यानि उसे धरती माता का पुत्र माना जाता है। मिस्त्र के लोगों ने इसे हार्माकिस और यूनानियों ने इसे अरेस यानी युद्ध का देवता कहा है। हमारे पुराणों के अनुसार मनुष्य के नेत्रों में मंगल ग्रह का वास होता है। मंगल व्यक्ति को सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है जिससे वह कई तरह की परेशानियों का सफलतापूर्वक सामना कर सके। मंगल की दो राशियां हैं, मेष और वृश्चिक। यह मकर में 28 डिग्री उच्च का है और कर्क में 28 डिग्री नीच का होता है। इसका मूलत्रिकोण राशि मेष है।
यह सूर्य, चन्द्रमा और बृहस्पति के लिए अनुकूल है और बुध और शुक्र के लिए प्रतिकूल और शनि के लिए तटस्थ है। मंगल हमारे द्वारा चुने गए कार्य और उसे करने के तरीके को भी दर्शाता है। यह ग्रह किस व्यक्ति पर कैसे अपनी ऊर्जा का प्रभाव कैसे छोड़ेगा यह उस व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है। मंगल की स्थिति आपको बताती है कि आप किस दिशा में सबसे ज्यादा गतिशील है और किस दिशा में आप उलझे हुए हैं।
जिस व्यक्ति का मंगल अच्छा होता है वह स्वभाव से निडर और साहसी व्यक्ति होगा और उसे युद्ध में विजय प्राप्त होगी। वहीं यदि किसी जातक की जन्म कुंडली में मंगल अशुभ स्थिति में है तो उस व्यक्ति या जातक को जीवन में नकारात्मक परिणाम मिलेंगे। इस स्थिति में आपको इस ग्रह से संबंधित क्षेत्र में सचेत रहने की जरूरत है। मजबूत मंगल आपको अच्छा परिणाम देता है जबकि एक कमजोर मंगल इसी में दोष का प्रतिनिधित्व करता है। मंगल के शुभ योग में भाग्य चमक उठता है और लक्ष्मी योग मंगल का शुभ योग है। यह योग इंसान को धनवान बनाता है।
किसी कुंडली में मंगल और राहु एक साथ हों तो अंगारक योग बनता है और यह यह योग बड़ी दुर्घटना का कारण बनता है। अंगारक योग से बचने के लिए मंगलवार का व्रत करना शुभ होता है और साथ ही भगवान भोलेनाथ के पुत्र कुमार कार्तिकेय की पूजा करें। मंगल का एक और अशुभ योग है मंगल दोष। यह दोष आपके रिश्तों को कमजोर बना देता है। इस योग में जन्म लेने वाले व्यक्ति को मांगलिक कहा जाता है। इसी मंगल दोष के कारण जातकों को वैवाहिक जीवन में समस्या का सामना करना पड़ता है और कुंडली में यह स्थिति विवाह संबंधों के लिए बहुत संवेदनशील मानी जाती है।
#devotional#jaimatadi#jaimatarani#parasbhaiji#motivating quotes#daily devotional#parasparivaar#mahadev#krishna#bhaktibhav#astrology#ngo#sprituality#spritualworld#spritualgrowth#spritualjourney
0 notes
Text
Today's Horoscope-
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मौज-मस्ती से भरा रहने वाला है। आप अपने जीवनसाथी के लिए कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकते हैं। बिजनेस में कोई शत्रु आपकी छवि को खराब करने की कोशिश करेगा, लेकिन आप अपनी च��ुर बुद्धि से आसानी से मात दे सकेंगे। आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोगों इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। आप किसी से मांगकर वाहन ना चलाएं, नहीं तो कोई दुर्घटना होने की संभावना है। आपको अपनी पैतृक संपत्ति को लेकर कोई वाद-विवाद में नहीं पड़ना है।
वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। आपने यदि कोई गलत तरीके से धन कमाया, तो उसमें आप पकड़े जा सकते हैं। आपको अपने पिताजी की बातों पर पूरा ध्यान देना होगा। पारिवारिक समस्याएं बीच-बीच में खड़ी हो सकती हैं, लेकिन जीवनसाथी रिश्तों को संभालने में कामयाब रहेंगे। आपकी संतान आपके लिए कोई गिफ्ट भी लेकर आ सकते हैं। आपको लेनदेन से संबंधित मामलों को ध्यान देकर सुलझाना होगा।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा। आप इधर-उधर के कामों को छोड़कर कामकाज में पूरा मन लगाएंगे, जिससे आपके बिजनेस में अच्छा लाभ मिलेगा। भाई-बहनों की आपसे खूब पटेगी। आपको वाहनों के प्रयोग से सावधान रहना होगा। आपको अपने किसी मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा। आपके पिताजी को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मनचाही सफलता दिलाने वाला रहेगा। आपको आपकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। आपकी तरक्की देखकर आपके सहयोगी भी हैरान रहेंगे। आप अपने बॉस की आंखों का तारा बनेंगे, जिससे आपके सभी काम पूरा होने से आपको खुशी होगी। सामाजिक कार्यक्रमों में भी आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आपका कोई सहयोगी आपको कोई बेवजह की बात बता सकता है, जिस कारण आपको टेंशन रहेगी।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सुख-सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा। आपकी साख में सम्मान में वृद्धि होगी और यदि आपने किसी से कोई वादा किया, तो आपको उसे पूरा करने में कुछ समस्या अवश्य आएगी। आपको कुछ उलझनें रहेंगी और आपका कोई पुराना लेनदेन चुकता होगा। घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी, जो लोग ऑनलाइन काम करते हैं, उन्हें थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो उनके साथ कोई फ्रॉड हो सकता है।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आपको किसी निवेश संबंधी योजना के बारे में पता चल सकता है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपने कामों पर पूरा ध्यान दें। आपकी पढ़ाई-लिखाई से संबंधित यदि कोई समस्या चल रही थी, तो आप उसे आसानी से दूर कर सकेंगे। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। आपको किसी नए मकान या वाहन आदि की खरीदारी करना बेहतर रहेगा, लेकिन आप किसी डील को सोच समझकर फाइनल करें, क्योंकि वह आपकी पेमेंट को रुकवा सकती है।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपका आत्मविश्वास भरपूर रहेगा। आप अपने घर किसी मांगलि�� कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं। आपके भाई व बहन कामों में आपका पूरा साथ देंगे। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई को लेकर कोई महत्वपूर्ण कदम उठाना होगा, क्योंकि उन्हें पढ़ाई-लिखाई में समस्या अवश्य आएगी। आपको किसी सहयोगी से सलाह की आवश्यकता है। आप तरक्की की राह पर आगे बढ़ेंगे। आपका बिजनेस पहले से ज्यादा बढ़ेगा, जो आपको खुशी देगा।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सुख-सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा। वैवाहिक जीवन में खुशियां रहेंगी। आपने किसी से यदि कोई वादा करेंगे, तो उसे आप आसानी से पूरा कर सकेंगे। आपको अपने कामों को लेकर तालमेल बनाकर चलने की आवश्���कता है। यदि आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं। आपके आसपास में यदि कोई वाद-विवाद हो, तो आप उसमें चुप रहें, तो उसके लिए बेहतर रहेगा, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। आपको जीवनसाथी की ओर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा। आप किसी काम को कल पर न टाले, नहीं तो उसे पूरा करने में समस्या अवश्य आएगी और आप अपनी संतान की सेहत को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। परिवार का कोई सदस्य यदि घर से दूर नौकरी में कार्यरत है, तो उसे परिवार के सदस्यों की याद सता सकती हैं। आपको किसी नए वाहन की खरीदारी करना भी अच्छा रहेगा। यदि आप किसी यात्रा पर जाएं, तो उसमें आपको वाहन सावधानी से चलना होगा।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कई अच्छे अवसर मिल सकते हैं। किसी कानूनी मामले में गड़बड़ी होने की संभावना है। आपको बिजनेस में कोई फैसला बहुत ही सोच समझकर लेना होगा। आपके पिताजी आपकी कोई धन संबंधित मदद कर सकते हैं, जिससे आपका कोई काम भी पूरा हो सकता है। आपको किसी से कोई भी बात गुप्त नहीं रखनी है।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खर्च से भरा रहने वाला है। आपकी आर्थिक स्थिति तो बेहतर रहेगी, लेकिन आपको अपने खर्चों को कंट्रोल करना होगा। रक्त संबंधी रिश्तों में कटुता चली आ रही थी, तो वह दूर होगी। भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा। महिलाओं से संबंधित कोई काम यदि आप करेंगे, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको अपने जीवनसाथी से कोई भी बात गुप्त नहीं रखनी है, नहीं तो वह उनके सामने उजागर हो सकते है, जो लड़ाई झगड़े की वजह बन सकती है। आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लगेगी, लेकिन आप फिर भी उनसे कुछ नहीं कहेंगे।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याएं लेकर आने वाला है। आपके कार्यक्षेत्र में कुछ नये विरोधी उत्पन्न होने से काम करने में समस्याएं आएगी। आपकी सेहत में भी उतार-चढ़ाव रहने के कारण आपका काम करने में मन थोड़ा कम लगेगा। आपको किसी काम को लेकर अपने पिताजी से बातचीत करने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं। आप अपने जीवनसाथी को शॉपिंग आदि पर लेकर जा सकते हैं, जिसमें आपको अपनी जेब का ख्याल अवश्य करना होगा। आपको किसी नए काम में सोच समझकर इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता है।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Call Now: - +91 78888 78978/+1(778)7663945
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
Get to Know More About Astrologer Gopal Shastri: - www.ptgopalshastri.com
#famousastrologer#astronews#astroworld#Astrology#Horoscope#Kundli#Jyotish#yearly#monthly#weekly#numerology#gemstone#real#onlinepuja#remedies#lovemarraigespecilist#prediction#motivation#happinessisachoice
0 notes
Text
Horoscope 3 November; आज मीन राशि के लोगों को होगा धन लाभ, पढ़ें 3 नवंबर का राशिफल
Aaj Ka Rashifal 3 November: आज यम द्वितीया पर जरूर जलाएं यम दीप दूर होंगे रोग दोष, Aaj Ka Rashifal 03 November 2024: हिन्दू पंचांग के अनुसार नवंबर 3, 2024, रविवार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि है | November Aaj Ka Rashifal, चन्द्रमा वृश्चिक राशि पर संचार करेगा। dainik rashifal में मेष राशि से मीन राशि वाले सभी होंगे प्रभावित। जानें आज के दिन का अपना दैनिक राशिफल Today Horoscope। मेष…
0 notes
Text
*🚩🔱ॐगं गणपतये नमः 🔱🚩*
*🌹सुप्रभात जय श्री राधे राधे*🌹
📖 *आज का पंचांग, चौघड़िया व राशिफल (तृतीया तिथि)*📖
※══❖═══▩जय माता दी▩═══❖══※
*तृतीयं चंद्रघंटा पूजन (तृतीय दिवस) :-*
*चन्द्रघन्टा : मां दुर्गा का तीसरा स्वरूप :-*
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
#वास्तु_ऐस्ट्रो_टेक_सर्विसेज_टिप्स
#हम_सबका_स्वाभिमान_है_मोदी
#योगी_जी_हैं_तो_मुमकिन_है
#देवी_अहिल्याबाई_होलकर_जी
#योगी_जी
#bageshwardhamsarkardivyadarbar
#kedarnath
#badrinath
#JaiShriRam
#yogi
#jodhpur
#udaipur
#RSS
#rajasthan
#hinduism
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
मां दुर्गा की तीसरी शक्ति का नाम चंद्रघंटा है। नवरात्र उपासना में तीसरे दिन इन्हीं के विग्रह का पूजन और आराधना की जाती है। इनका स्वरूप परम शांतिदायक और कल्याणकारी है। इनके मस्तक पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र है। इसी कारण इन देवी का नाम चंद्रघंटा पड़ा है। इनके शरीर का रंग स्वर्ण के समान चमकीला है। इनका वाहन सिंह है। मन, वचन, कर्म एवं शरीर से शुद्ध होकर विधि-विधान के अनुसार मां चंद्रघंटा की शरण लेकर उनकी उपासना एवं आराधना में तत्पर होना चाहिए। इनकी उपासना से समस्त सांसारिक कष्टों से मुक्ति मिलती है।
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
दिनांक:-05-अक्टूबर-2024
वार:-------शनिवार
तिथि :---03तृतिया (अहोरात्र)
पक्ष:---------शुक्लपक्ष
माह:---------आश्विन
नक्षत्र:-------स्वाती:-21:33
योग:-------विष्कुंभ:-30:07
करण:-------तैतिल:-18:42
चन्द्रमा:-------तुला
सूर्योदय:-------06:36
सूर्यास्त:-------18:16
दिशा शूल-------पूर्व
निवारण उपाय:---उङद या वाह्वारंग का सेवन
ऋतु :--------शरद् ऋतु
गुलिक काल:---06:36से 08:04
राहू काल:---09:32से11:00
अभीजित---11:55से12:45
विक्रम सम्वंत .........2081
शक सम्वंत ............1946
युगाब्द ..................5126
सम्वंत सर नाम:---कालयुक्त
🌞चोघङिया दिन🌞
शुभ:-08:04से09:32तक
चंचल:-12:28से13:56तक
लाभ:-13:56��े15:24तक
अमृत:-15:24से16:52तक
🌓चोघङिया रात🌗
लाभ:-18:16से19:48तक
शुभ:-21:20से22:52तक
अमृत:-22:52से00:24तक
चंचल:-00:24से01:56तक
लाभ:-05:04से06:36तक
🌸आज के विशेष योग🌸
वर्ष का 180वा दिन, सिद्बियोग सूर्योदय से 21:33, रवियोग प्रारंभ 21:33
🌺👉टिप्स 👈🌺
नवरात्रा में सुहाग का समान दान करें।
सुविचार
जिस व्यक्ति का मन का भाव सच्चा होता है, उस व्यक्ति का हर काम अच्छा होता है।👍🏻 सदैव खुश मस्त स्वास्थ्य रहे।
राधे राधे वोलने में व्यस्त रहे।
*💊💉आरोग्य उपाय🌱🌿*
*नवदुर्गा के औषधि रूप :-*
*तृतीय चंद्रघंटा (चन्दुसूर) -*
दुर्गा का तीसरा रूप है चंद्रघंटा, इसे चनदुसूर या चमसूर कहा गया है। यह एक ऐसा पौधा है जो धनिये के समान है। इस पौधे की पत्तियों की सब्जी भी बनाई जाती है। ये कल्याणकारी है। इस औषधि से मोटापा दूर होता है। इसलिये इसको चर्महन्ती भी कहते हैं। शक्ति को बढ़ाने वाली, रक्त को शुद्ध करने वाली एवं हृदयरोग को ठीक करने वाली चंद्रिका औषधि है। अत: इस बीमारी से संबंधित रोगी को चंद्रघंटा की पूजा करना चाहिए।
चंद्रसूर वात, बलगम, और दस्त को ठीक करता है | यह बलवर्धक और पुष्टिकारी है |
*🐑🐂 राशिफल🐊🐬*
🐏 *राशि फलादेश मेष* :-
नई योजना में लाभ प्राप्ति के योग हैं। पराक्रम की वृद्धि होगी। समाज, परिवार में आदर मिलेगा। पूंजी निवेश बढ़ेगा। वाहन सावधानी से चलाएं।
🐂 *राशि फलादेश वृष* :-
कार्यक्षेत्र में हितकारकों की पूर्ण कृपा रहेगी। क्रोध पर संयम आवश्यक है। आपको कई आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिल सकेगा।
👫 *राशि फलादेश मिथुन* :-
जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। साहित्यिक रुचि बढ़ेगी। आय-व्यय बराबर रहेंगे। सुसंगति से लाभ होगा। अनावश्यक कार्यों से दूर रहें।
🦀 *राशि फलादेश कर्क* :-
संतान की ओर से अच्छे समाचार मिलेंगे। किसी समस्या का हल आपके प्रयत्नों से निकलेगा। किसी अच्छे मित्र से भेंट होगी।
🦁 *राशि फलादेश सिंह* :-
परिवार में सुख-शांति बढ़ेगी। आपकी बुद्धि एवं तर्क से आपके कार्य में सफलता मिलने के योग हैं। व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा से दूर रहें।
👩🏻🏫 *राशि फलादेश कन्या* :-
आर्थिक स्थिति मनोबल में वृद्धि करेगी। दृढ़ निश्चय से कठिन कार्य भी हल होंगे। प्रेम संबंधों में सफलता मिलने के योग बनेंगे।
⚖ *राशि फलादेश तुला* :-
नवीन कार्य के अवसर बनेंगे। परिवार के सदस्यों पर विशेष ध्यान दें। आध्यात्मिक प्रवृत्ति के कारण मन में शांति रहेगी। वाहन सावधानी से चलाएं।
🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक* :-
पारिवारिक जीवन में कठिनाइयाँ आएंगी। व्यापार-व्यवसाय मध्यम रहेगा। महत्वपूर्ण कार्यों को टालना ही ठीक रहेगा। आर्थिक हानि हो सकती है।
🏹 *राशि फलादेश धनु* :-
स्वास्थ्य पर ध्यान दें। व्यापार-व्यवसाय लाभदायी रहेगा। कार्य में व्यस्तता बढ़ेगी। घरेलू उलझनें आपके प्रयासों से ही सुलझेंगी।
🐊 *राशि फलादेश मकर* :-
कार्य व्यवसाय में विशेष लाभ मिलने की संभावना है। आमदनी से अधिक खर्च नहीं करें। धन संबंधी मामलों में अधिक सचेत रहना आवश्यक है।
🏺 *राशि फलादेश कुंभ* :-
दिन उत्साहवर्धक एवं मनोरंजनमयी रहेगा। कई दिनों के रुके कार्य पूर्ण होने के अवसर हैं। पारिवारिक संबंध मधुर एवं प्रगाढ़ होंगे।
🐋 *राशि फलादेश मीन* :-
अधिकारी वर्ग विशेष सहयोग करेंगे। आपकी बुद्धिमत्ता सामाजिक सम्मान दिलाएगी। परिवार में कलह का माहौल रहेगा। ऋण लेना पड़ सकता है।
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
0 notes