#विदेश ज���ओ
Explore tagged Tumblr posts
bhaktigroupofficial · 3 years ago
Text
💐🌼🌺🛕[श्री भक्ति ग्रुप मंदिर]🛕🌺🌼💐
🕉 जय माता दी 🕉️
🌄 सुप्रभातम 🌄
🗓 आज का पञ्चाङ्ग 🗓
🌻 शुक्रवार, २० अगस्त २०२१ 🌻
सूर्योदय: 🌄 ०५:५७
सूर्यास्त: 🌅 ०६:५३
चन्द्रोदय: 🌝 १७:४१
चन्द्रास्त: 🌜२८:१०
अयन 🌕 दक्षिणायने (उत्तरगोलीय)
ऋतु: 🌦️ वर्षा
शक सम्वत: 👉 १९४३ (प्लव)
विक्रम सम्वत: 👉 २०७८ (आनन्द)
मास 👉 श्रावण
पक्ष 👉 शुक्ल
तिथि 👉 त्रयोदशी (२०:५० तक)
नक्षत्र 👉 उत्तराषाढ (२१:२५ तक)
योग 👉 आयुष्मान् (१५:३२ तक)
प्रथम करण 👉 कौलव (०९:५० तक)
द्वितीय करण 👉 तैतिल (२०:५० तक)
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 सिंह
चंद्र 🌟 मकर
मंगल 🌟 सिंह (अस्त, पश्चिम, मार्गी)
बुध 🌟 सिंह (अस्त, पूर्व, मार्गी)
गुरु 🌟 कुम्भ (उदय, पूर्व, वक्री)
शुक्र 🌟 कन्या (उदय, पश्चिम, मार्गी)
शनि 🌟 मकर (उदय, पूर्व, वक्री)
राहु 🌟 वृष
केतु 🌟 वृश्चिक
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰〰〰〰〰〰〰
अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५४ से १२:४६
अमृत काल 👉 १५:२१ से १६:५२
सर्वार्थसिद्धि योग 👉 २१:२५ से २९:४७
रवियोग 👉 २१:२५ से २९:४७
विजय मुहूर्त 👉 १४:३१ से १५:२३
गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:४० से १९:०४
निशिता मुहूर्त 👉 २३:५८ से २४:४२
राहुकाल 👉 १०:४२ से १२:२०
राहुवास 👉 दक्षिण-पूर्व
यमगण्ड 👉 १५:३६ से १७:१५
होमाहुति 👉 शनि (२१:२५ तक)
दिशाशूल 👉 पश्चिम
अग्निवास 👉 पृथ्वी (२०:५० तक)
चन्द्रवास 👉 दक्षिण
शिववास 👉 नन्दी पर (२०:५० से भोजन में)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ - चर २ - लाभ
३ - अमृत ४ - काल
५ - शुभ ६ - रोग
७ - उद्व���ग ८ - चर
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ - रोग २ - काल
३ - लाभ ४ - उद्वेग
५ - शुभ ६ - अमृत
७ - चर ८ - रोग
नोट-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
दक्षिण-पूर्व (दहीलस्सी अथवा राई का सेवन कर यात्रा करें)
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰️〰️〰️
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
प्रदोष व्रत, लक्ष्मी व्रत, विवाहादि मुहूर्त (हिमाचल, पंजाब, कश्मीर एवं हरियाणा के लिये) धनुलग्न दोपहर ०२:५७ से सायं ०५:०१ तक, मीन लग्न रात्रि ०८:१५ से ०९:४२ तक, नीवखुदाई एवं गृहारम्भ+गृहप्रवेश+व्यवसाय आरम्भ+देवप्रतिष्ठा मुहूर्त प्रातः ०६:०४ से १०:५३ तक आदि।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️
आज २१:२५ तक जन्मे शिशुओ का नाम
उत्तराषाढ़ नक्षत्र के द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (भो, ज, जी) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम श्रवण नक्षत्र के प्रथम एवं द्वितीय चरण अनुसार क्रमश (खी, खू) नामाक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
उदय-लग्न मुहूर्त
सिंह - २९:३६ से ०७:५५
कन्या - ०७:५५ से १०:१२
तुला - १०:१२ से १२:३३
वृश्चिक - १२:३३ से १४:५३
धनु - १४:५३ से १६:५६
मकर - १६:५६ से १८:३७
कुम्भ - १८:३७ से २०:०३
मीन - २०:०३ से २१:२७
मेष - २१:२७ से २३:००
वृषभ - २३:०० से २४:५५
मिथुन - २४:५५ से २७:१०
कर्क - २७:१० से २९:३२
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
पञ्चक रहित मुहूर्त
शुभ मुहूर्त - ०५:४७ से ०७:५५
मृत्यु पञ्चक - ०७:५५ से १०:१२
अग्नि पञ्चक - १०:१२ से १२:३३
शुभ मुहूर्त - १२:३३ से १४:५३
रज पञ्चक - १४:५३ से १६:५६
शुभ मुहूर्त - १६:५६ से १८:३७
चोर पञ्चक - १८:३७ से २०:०३
शुभ मुहूर्त - २०:०३ से २०:५०
रोग पञ्चक - २०:५० से २१:२५
शुभ मुहूर्त - २१:२५ से २१:२७
शुभ मुहूर्त - २१:२७ से २३:००
रोग पञ्चक - २३:०० से २४:५५
शुभ मुहूर्त - २४:५५ से २७:१०
मृत्यु पञ्चक - २७:१० से २९:३२
अग्नि पञ्चक - २९:३२ से २९:४७
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन बेहतर रहने वाला है परंतु विदेश सम्बंधित कार्यो में व्यवधान आने अथवा विदेश स्थित जातको को आकस्मिक कष्ट देखना पड़ेगा। कार्य क्षेत्र पर आज अधिक ध्यान ना देने पर भी आशा से अधिक लाभ होगा। सामाजिक रूप से भी दिन अच्छा रहेगा मान बढ़ने से गर्वित अनुभव करेंगे। व्यवसाय के सिलसिले से बन रही यात्रा की योजना अचानक बदलने से के दिनों से रुके घरे��ू अथवा अन्य आवश्यक कार्य पूर्ण कर सकते है। ख़राब पेट के कारण थोड़ा असहज रहेंगे। खान-पान में सावधानी रखें अन्यथा समस्या बढ़ भी सकती है।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आप सुख शांति से बितायेंगे। सेहत भी सामान्य बनी रहेगी। घर में मांगलिक कार्य के कारण अथवा अन्य घरेलु कार्यो में अधिक व्यस्त रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर भी आशा के अनुरूप व्यवसाय होने से धन लाभ होगा लेकिन किसी पुरानी देनदारी के चलते कहा सुनी होने की सम्भवना है यहां धैर्य का परिचय दे अन्यथा धन अथवा किसी कीमती सामान के डूबने की सम्भवना है। सुख के ऊपर फिजूल खर्च भी अधिक रहेंगे। घर में मेहमानों के आने से चहल-पहल रहेगी। आज किसी के ऊपर अतिविश्वास हानि भी करा सकता है। आय के नविन साधनों की प्राप्ति होगी। घर में आनंद का वातावरण रहेगा।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन परिवार में अप्रिय घटना घटित होने से दुख के प्रसंग बनेंगे। प्रातः काल का समय आलस्य में बीतेगा। किसी आस-पडोसी से वर्चस्व को लेकर टकराव की स्थिति भी बनेगी। वाणी एवं व्यवहार से किसी का अहित ना हो इसका विशेष ध्यान रखें। आज परिजनों के साथ यात्रा पिकनिक पर भी खर्च करेंगे परन्तु गलतफहमी के कारण सामंजस्य बैठाना मुश्किल साबित होगा। कार्य क्षेत्र पर अनैतिक साधनों से कमाने का प्रयास करेंगे इससे धन लाभ आकस्मिक होगा और जरूरत के अनुसार ही। आध्यात्म से जुड़ेंगे। घर मे बीमारी अथवा अन्य कारण से किसी न किसी को शारीरिक कष्ट होने क�� सम्भवना है।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपकी आशाओं पर खरा उतरेगा। घर एवं बाहर अनुकूल वातावरण मिलने से मनचाहा कार्य करने में सुविधा रहेगी। धार्मिक गतिविधयों में जाने से मानसिक शांति मिलेगी। विदेश अथवा दूर रहने वाले किसी स्वजन से आनंद दायक समाचार मिलने की संभावना है अथवा विदेश जाने में आ रही बाधा शांत होने से राहत मिलेगी। घर में सुख के साधनो की खरीददारी पर खर्च करेंगे। आर्थिक रूप से भी आज का दिन शुभ रहेगा कार्य व्यवसाय में मध्यान तक कोटा पूरा कर लेंगे। संध्या का समय शारीरिक रूप से थकान अथवा अन्य प्रकार से कष्टदायक रह सकता है फिर भी परिवार का साथ मिलने से मानसिक रूप से मजबूत रहेंगे।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन सामान्य फलदायक रहेगा। कुछ विशेष कार्य नहीं रहने दिन भर आलस्य करेंगे। सेहत भी थोड़ी प्रतिकूल रहेगी पिंडली में अकड़न अथवा शरीर में निष्क्रियता रहने की सम्भवना है। घर में ��्यर्थ के विवाद रहने से गृहस्थ से भी मन ऊबने लगेगा। आज कोई आपकी चुगली भी कर सकता है परंतु इसका आपके व्यक्तित्त्व पर असर नहीं पड़ेगा। प्रातः काल पूर्व में किये गए अनुबंधों से थोड़ा लाभ हो सकता है इसके बाद धन लाभ की इच्छा पूर्ण होने मुश्किल है। परिजनों से विचारो में मतभेद रह सकता है। खाली दिमाग मे कुछ न कुछ विपरीत विचार आते रहेंगे बेहतर है स्वयं की किसी न किसी कार्य मे व्यस्त रखें।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन पिछले कल से थोड़ा बेहतर रहेगा परन्तु बीच-बीच में वातावरण ख़राब होने से क्रोध आएगा। काम धंधे की गति धीमी रहने के कारण आर्थिक विषय आज खास परेशान करेंगे। भागीदारी के कार्य में हानि होने की संभावना भी है। लंबी यात्रा होने की संभावना है परंतु इससे कोई विशेष प्रयोजन सिद्ध नहीं कर पाएंगे। आज किसी सरकारी उलझन में भी फंस सकते है कोई भी ऐसा कार्य करने से बचे जिससे प्रतिष्ठा खराब हो। वाहन चलाते समय भी सावधानी रखें। सर्जरी अथवा अन्य महंगे इलाज अधिक छान-बीन के बाद ही कराये।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज के दिन आप बे फिजूल की बातों पर मानसिक तनाव अनुभव करेंगे। घरेलु वातावरण पहले ही अशान्त रहेगा बाहर भी किसी से धन या अन्य विषयों को लेकर बहस हो सकती है। पुर्व नियोजित पर्यटन की योजना भी बिगड़ सकती है। घर के सदस्य की सेहत आकस्मिक ख़राब होने की संभावना है। आर्थिक लेन देन आज ना करें धन के किसी न किसी रूप में क्षति होने या लंबे समय तक रुकने के योग है। पुराने रुके कार्य असफल होने से धन अटक सकता है। प्रेम-प्रसंगों से दूरी बनाए रखें अन्यथा मायूसी मिलेगी धन की कमी रहेने से महत्त्वपूर्ण योजनाएं लटकेगी।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन मिला-जुला फल देने वाला रहेगा। आर्थिक रूप से मध्यान तक का समय ठीक रहेगा इसके बाद धन लाभ की अपेक्षा खर्च अधिक रहेंगे। परिवार में पैतृक संपत्ति अथवा अन्य कारणों से अहम् को लेकर टकराव हो सकता है। यहां विवेक से काम लें कही सुनी बाती में न आये जिन्हें आज आप अपना शत्रु समझेंगे निकट भविष्य में वे ही लोग सहायक बनेंगे इसबात को ध्यान में रखकर ही व्यवहार करें। निजी व्यवसाय अथवा नौकरी में अतिरिक्त कार्य मिलने से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रद्द करने पड़ेंगे। आज किसी के बीच बचाव अथवा जमानती ना बने परोपकार का भी उल्टा इल्जाम लग सकता है।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन आपकी दिनचार्य अव्यवस्थित रहेगी काम के समय भी दिमाग मे विपरीत विचार लगे रहेंगे जिसके परिणामस्��रूप आज के दिन से कुछ ना कुछ कमी रहेगी। दोपहर के बाद कुछ समय निकालकर मित्र परि��ार के साथ मनोरंजन में व्यतीत करेंगे परन्तु आज दुर्व्यसनों से दूर रहना अति आवश्यक है शरीर के साथ मान हानि भी होने की संभावना है हालांकि आज परोपकार का शुभ फल भी मिलने की आशा है। कार्य क्षेत्र पर कम व्यवहार होने के बाद भी संतोषजनक धन लाभ हो जाएगा। दाम्पत्य जीवन पहले से बेहतर रहेगा। सन्तानो की प्रगति से आत्मसंतोष होगा। सेहत को लेकर कुछ समय आशंकित रहेंगे।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आप महत्त्वपूर्ण कार्यो को भी दरकीनार करके मौज-शौक में दिन व्यतीत करना अधिक पसंद करेंगे उसी के अनुसार दिनचर्या को बदल लेंगे। कार्य स्थल पर पहले से व्यवस्था करने से निर्धारित योजनाओं में विघ्न नहीं आ पाएंगे। आज किसी वरिष्ठ सामाजिक व्यक्ति से भेंट होने से भविष्य के लिए लाभ के द्वार खुलेंगे लेकिन यहां ज्यादा बोलने की आदत परेशानी में डाल सकती है इसका ध्यान रहे। कार्य क्षेत्र अथवा रिश्तेदारी से शुभ समाचार मिलेंगे। दोपहर के बाद के समय उत्तम भोजन वाहन सुख मिलेगा। अपव्यय भी अधिक रहेंगे। आज स्वाभाविक ही लाभदायीं दिन है इसलिए प्रलोभनों से बचें। दोपहर के आसपास किसी न किसी रूप में थोड़ा शारीरिक कष्ट हो सकता है।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपको अपने किसी गलत निर्णय या किसी अन्य के गलत मार्गदर्शन के कारण थोड़ा कष्ट का सामना करना पड़ सकता है। व्यापार अथवा सामाजिक क्षेत्र में धोखा होने की अधिक संभावना है सतर्क रहें। पूर्ण अनुबंध अचानक निरस्त होने से धन की समस्या खड़ी होगी। स्वभाव में चिड़चिड़ापन आने से घर बाहर का वातावरण अशान्त बनेगा। किसी षड्यंत्र में फंसने की संभावना है। किसी भी अनैतिक गतिविधि से बचकर रहें। मित्र प्रियजनों के साथ ख़ुशी के पल अचानक गम में बदल सकते है। बेहतर रहेगा आज का दिन घर में ही ईश्वरीय आराधना में व्यतीत करें। सेहत ठीक रहेगी कुछ समय के लिये कमजोरी अथवा ठंड की शिकायत रह सकती है।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन भी आपके लिए अनुकूल रहेगा। किसी मनोकामना की पूर्ति के लिए थोड़ा इन्तजार करना पड़ सकता है परंतु मध्यान के आस-पास इसके पूर्ण होने से ख़ुशी मिलेगी। काम धंधा अपेक्षा अनुसार रहने से धन लाभ सामान्य से अधिक होगा लेकिन आज प्रलोभन में आकर गलत कार्यो में धन फंस सकता है इसका ध्यान रहे। परिजनों के साथ भावनात्मक सम्बन्ध जुड़ेंगे अधिक भावनाओ में बहकर सामर्थ्य से अधिक खर्च करने के कारण आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। पारलौकिक रहस्यों क�� जानने में भी रूचि दिखाएँगे। धार्मिक क्षेत्र की लघु यात्रा हो सकती है। सेहत संबंधित छोटी मोटी समस्या लगी रहेगी।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
〰〰〰〰〰
🦚🌈[ श्री भक्ति ग्रुप मंदिर ]🦚🌈
Tumblr media
🙏🌹🙏जय मां जगदम्बे🙏🌹🙏
●▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬●
www.twitter.com/bhaktigroupraj
●▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬●
0 notes
dewans · 4 years ago
Text
साप्ताहिक राशिफल 24 से 30 जनवरी : Weekly Horoscope - Dewans Rashifal / देवांश राशिफल
दिनांक  24 जनवरी 2021 (रविवार) से 30 जनवरी 2021 (शनिवार) तक
देवांश सप्ताहिक राशिफल
WhatsApp में देवांश ग्रुप में जुड़ें और जोड़ें || ॐ ||  
Group Link: https://chat.whatsapp.com/Eebfo76NqasGCQ9M08i 
Tumblr media
मेष राशि
            नाम का  पहला अक्षर
(चु , चे , चो , ल , लि , लु , ले , लो , अ )
मेष राशि वालों के लिए  यह.सप्ताह बहुत ही पराक्रम और उद्यम से भरा रहेगा। धन संग्रह में उतार-चढ़ाव आएंगे।  समाज में यश प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । मनोबल की शक्ति से घर में सुख शांति बनी रहेगी।  विद्या भाव में उन्नति होगा। संतान का सुख प्राप्त होगा। संतान के साथ थोड़ी बहुत विरोधाभास  रहेगी  । शत्रुओं के साथ बुद्धि विवेक से काम लेगें । दांपत्य सुख उत्तम रहेगा । शारीरिक उलझने आएंगे गुप्त  बीमारी  से परेशानी का अनुभव होगा  । भाग्य शक्ति का साथ नहीं मिलेगा कार्य  क्षेत्र में सफलता मिलेगी। आय में वृद्धि होगी । बाहरी लोगों के साथ मेलजोल बढ़ेगा  ।
  वृष राशि
           नाम का पहला अक्षर
( इ , उ , ए , ओ , व , वि , वु , वे , वो )
   वृष राशि  वालों के लिए यह सप्ताह स्वास्थ मे उतार चढाव  वाला रहेगा ।  शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें । स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव आएगा। भाग्य शक्ति से धन संग्रह में सफलता मिलेगी । मनोबल की शक्ति से समाज में सद्भाव का अनुभव होगा।  मित्र बंधु बंधुओं के साथ अच्छे संबंध बनेंगे। सुख स्नेह का वातावरण रहेगा। विद्या प्राप्ति में सफलता मिलेगी । संतान का सुख प्राप्त होगा । शत्रुओं से क्लेश  मे  वृद्धि होगी।  शत्रु के द्वारा कष्ट अनुभव होगा। दांपत्य सुख में अकारण चिंता उत्पन्न होगी । जीवन साथी के साथ दूरियां बढ़ेगी। भाग्य बल से कार्य व्यापार में सफलता मिलेगी । अर्थ उपार्जन मे भाग्य से सफलता मिलेगी।
  मिथुन राशि
             नाम का पहला अक्षर
( क , कि , कु , घ , ङ , छ , के , को , ह )
       मिथुन राशि वालों के लिए यह सप्ताह  शारीरिक परेशानी वाला रहेगा । गुप्त बीमारी से परेशानी का अनुभव करेंगे।  बुद्धि विवेक से काम लें स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। मनोबल की शक्ति से धन उपार्जन में वृद्धि होगी।  धन संग्रह करने की प्रवृत्ति बढ़ेगी। समाज में उलझन का सामना करना होगा । भाई बंधुओं के साथ संघर्ष होने की संभावना है।  घर में सुख शांति का अभाव रहेगा । संतान का साथ मिलेगा।  शत्रुओं के द्वारा दबाव उत्पन्न होगा। जीवन साथी के साथ मतांतर आएगी । भौतिक सुख संसाधन का लाभ  मिलेगा । अपने उद्यम और पराक्रम के द्वारा आय के साधन में वृद्धि होगी। बाहरी लोगों के साथ संबंध अच्छे होंगे। बाहर से कार्य व्यापार में प्रगति होगी।  धन का लाभ होगा।
 कर्क राशि
              नाम का पहला अक्षर
( हि , हु , हे , हो , ड , डि , डु ,डे , डो )
      कर्क राशि वालों के लिए यह सप्ताह मनोबल की शक्ति प्रदान करने वाला रहेगा। मनोबल की शक्ति से धन संग्रह में वृद्धि होगी। मानसिक शांति रहेगी। बंधुओं का साथ मिलेगा । पराक्रम उद्यम के द्वारा कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी। घर में सुख शांति रहेगी। भौतिक सुख संसाधनों में वृद्धि होगी। विद्या प्राप्ति में अकारण व्यवधान उत्पन्न होगा । संतान के साथ विवाद हो सकता है । शत्रुओं के साथ  बुद्धि विवेक से  शत्रुता कम होगी । दांपत्य सुख में वृद्धि होगी ,जीवन साथी का साथ मिलेगा । दिनचर्या में रौनक  आएगी, अमीर��त ढंग से जीवन व्यतीत होगा। भाग्य से अधिक कर्म पर भरोसा बढ़ेगा । कर्म के द्वारा सफलता प्राप्त होगी। आय के क्षेत्र में उतार-चढ़ाव आएगी  बुद्धि विवेक के द्वारा अपने मित्रों के साथ मंगलमय  यात्रा का संयोग बनेगा।
सिंह राशि
नाम का पहला अक्षर
( म , मि , मु , मे , मो , ट , टि , टु , टे )
        सिंह राशि वालों के लिए यह सप्ताह  शारीरिक कष्ट देने वाला हो सकता है । मनोबल की शक्ति से और  बाहरी लोगों के संपर्क से स्वास्थ्य में सुधार होगा । धन का अपव्यय होगा । खर्च अधिक होगी ।  विद्या प्राप्ति में सफलता मिलेगी । गुप्त युक्ति नीति से  और अत्यंत चतुराई से परिणाम उत्तम मिलेगा।  संतान से चिंता बनी रहेगी संतान के प्रति कष्ट की अनुभूति अनुभूति होगी । दांपत्य सुख सामान्य रहेगा, जीवनसाथी के द्वारा परेशानी उत्पन्न होगी।  झगड़ा झंझट में वृद्धि होगा।  भाग्य शक्ति का लाभ मिलेगा। घरेलू सुख शांति में कमी से शारीरिक कष्�� में वृद्धि होगी ।  कार्य क्षेत्र में उतार चढ़ाव रहेगा।  आय  के क्षेत्र में कमी होगी । धन के आगमन में रुकावटें आएगी । पूर्ण मनोयोग और धैर्य से समस्त कार्य करें लाभ मिलेगा।
कन्या राशि
            नाम का पहला अक्षर
( टो , प , पि , पू , ष , ण , ठ , पे , पो )
          कन्या राशि वालों के लिए यह सप्ताह  मनोयोग की शक्ति से आय में वृद्धि करने वाला है । विवेक के द्वारा अर्थ उपार्जन में सफलता प्राप्त होगी।  धन संग्रहमे  वृद्धि  होगा । भक्ति की शक्ति से रुके हुए धन की प्राप्ति होगी।  समाज में वैमनस्यता के कारण छवि धुमिल होगी।  लोकापवाद से बचें । बंधु बांधव से सावधान रहें । घरेलू सुख शांति में वृद्धि होगी । भौतिक सुख साधनों के द्वारा सुख भोग का आनंद मिलेगा । संतान से सुख स्नेह प्राप्त  होगा।  विद्या प्राप्ति में मन नहीं लगेगा ।  शत्रुओं के द्वारा व्यवधान उपस्थित होगा । जीवन साथी का साथ मिलेगा । दांपत्य सुख में वृद्धि होगी । भाग्य शक्ति के सहयोग से नए-नए कार्य का आरंभ होगा और सफलता प्राप्त होगी।
 तुला राशि
         नाम का पहला अक्षर
(र , रि , रु , रे , रो , त , ति , तु , तो )
         तुला राशि वालों के लिए यह सप्ताह  समाज में यश प्राप्त कराने वाला होगा ।अत्यंत चतुराई से सुख संसाधन में वृद्धि होगी । धन संग्रह में कमी होगी  बंधु  बांधवों का सहयोग प्राप्त होगा । अच्छे मार्ग दर्शक के द्वारा आय  प्राप्ति के मार्ग का  ज्ञान मिलेगा ।  अपने उद्यम और पराक्रम के द्वारा धन संग्रह में वृद्धि होगी । संतान के प्रति चिंता बढ़ेगी।  शत्रुओं के द्वारा घरेलू सुख शांति में व्यवधान उत्पन्न होगा।  जीवनसाथी के बीच मतांतर हो सकती है।  अपने-अपने जिद के कारण दूरियां बढ़ेगी।  भाग्य का साथ मिलेगा भाग्य शक्ति  के कारण बाहर से सफलता मिलेगी।  बाहरी लोगों के साथ सकारात्मक बातचीत होगी । अपने बुद्धि विवेक से सभी लोगों को प्रभावित करेंगे । चतुराई के द्वारा समस्त कार्य करेंगे गोपनीय बुद्धि से सफलता की प्राप्ति  होगी।
 वृश्चिक राशि
          नाम का पहला अक्षर
(तो , न , नि , नु , ने , नो , य , यि ,यु )
           वृश्चिक राशि वालों के लिए यह सप्ताह अकारण चिंता से  भरा रहेगा।  धन का खर्च अधिक होगा।  बंधु बांधवों से क्लेश  बढ़ेगा।  सुखचैन में कमी रहेगी । घरेलू समस्याओं से दो-चार होना पड़ेगा । संतान से कष्ट की अनुभूति होगी । विद्या प्राप्ति में परिश्रम से सफलता मिलेगी । शत्रुओं पर अपना प्रभाव कायम होगा । जीवन साथी के साथ नोकझोंक होगा।  गुप्त बीमारी से मानसिक कष्ट की अनुभुति होगी । भाग्य शक्ति से आय के  साधन मे  वृद्धि  होगी  । परिश्रम के द्वारा सफलता प्राप्त करेंगे।  अपने बुद्धि विवेक के द्वारा आय में वृद्धि करने का सतत् प्रया�� करेंगे। बाहरी लोगों के साथ मिलना जुलना होगा आय बढ़ाने के लिए विचार-विमर्श होगा। बाहरी स्थानों से सफलता मिलेगी ।
धनु राशि
           नाम का पहला अक्षर
( ये ,यो ,भ , भि , भु ,ध , फ , ढ , भे )
          धनु राशि वालों के लिए यह सप्ताह शारीरिक और मानसिक  बल प्रदान करने वाला होगा। धन संग्रह की प्रवृत्ति बढ़ेगी । दुर्घटना होने की संभावना है अनावश्यक यात्रा से बचें ।कुटुंब बंधु बांधव के बीच में आपसी मतभेद होने की संभावना अधिक है। झगड़ा झंझट से परहेज करें । घरेलू सुख शांति घर मे बना रहेगा।  सुख साधन संपन्नता बढ़ेगी धार्मिक कार्य मेंअधिक व्यस्त होंगे । जीवन साथी का साथ मिलेगा । दांपत्य सुख में वृद्धि होगी स्वास्थ्य सुंदर रहेगा।  भाग्य शक्ति से धन का लाभ होगा। कार्य व्यापार के क्षेत्र में विवेक से उन्नति होगी। आय के संसाधन में वृद्धि होगी । विदेश भ्रमण का संजोग बनेगा। संतान का सुख उत्तम प्राप्त होगा।
मकर राशि
             नाम का पहला अक्षर
(भो ,ज ,जि , खि , खु , खे ,खो ,ग , गी )
         मकर राशि वालों के लिए यह सप्ताह शारिरीक कष्ट  पाने  वाला हो सकता है  । शारीरिक और मानसिक परिश्रम के द्वारा कार्य व्यापार में उन्नति होगी ।  नए-नए कार्य का आरंभ होगा । समाज में मान सम्मान की प्राप्ति होगी । घर गृहस्ती में भौतिक सुख संसाधन का आगमन होगा । घरेलू सुख उत्तम होगा।  संतान से सुख की प्राप्ति होगी।  विद्या प्राप्ति में कई प्रकार के व्यवधान उपस्थित होंगे । अध्ययन करने में मन नहीं लगेगा।  बुद्धि विवेक द्वारा शत्रुओं को पराजित करेंगे । दांपत्य सुख का लाभ मिलेगा।  भाग्य शक्ति से दांपत्य सुख में अधिकाधिक वृद्धि होगी।  कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी । आर्थिक लाभ अधिक से अधिक प्राप्त होगा।  आर्थिक लाभ में कभी-कभी चिंता बढ़ेगी । गंभीरतापूर्वक  और  अत्यंत चतुराई से बाहरी लोगों के साथ व्यापारिक  बातचीत मे सफलता प्राप्त होगी।  कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी । यह सप्ताह आर्थिक उन्नति प्रदान करने वाला होगा ।
कुंभ राशि
           नाम का पहला अक्षर
(गु , गे ,गो , स , सि , सु , से , सो ,  दो ,)
        कुंभ राशि वालों के लिए इस सप्ताह मे मंगलमय यात्रा होने का योग है ।  परिवार के साथ बाहरी तीर्थ यात्रा पर जाने का अवसर प्राप्त होगा । अपने इष्ट मित्र सगे संबंधियों से मिलने का अवसर मिलेगा।  खर्च की अधिकता रहेगी । धन संग्रह न्यूनतम होगा।  उत्तम और पराक्रम से अपने कार्य क्षेत्र में उन्नति होगी । घरेलू सुख शांति में उतार-चढ़ाव रहेगा।  संतान का सुख उत्तम रहेगा । संतान के द्वारा सफलता प्राप्ति की सूचना प्राप्त होगी  । शत्रुओं का प्रभाव कम होगा । मनोयोग की शक्ति से जीवनसाथी प्रसन्न  रहेगी । जीवन में अमीरात का ढंग रहेगा।  जीवन की दिनचर्या आनंद पूर्ण रहेगा।  भाग्य शक्ति की प्रबलता रहेगी । भाग्य शक्ति से  कार्यक्षेत्र में उन्नति दिखाई देगा । कार्य व्यापार के प्रति चिंता बनी रहेगी । खर्च अधिक होने से मानसिक उलझने आएंगी । आय के साधन में वृद्धि होगी।
 मीन राशि
             नाम का पहला अक्षर
( दि , दु ,थ , झ , ञ ,  दे , दो , च , चि )
          मीन राशि वालों के लिए यह   सप्ताह आर्थिक उन्नति प्रदान करने वाला होगा । कार्य क्षेत्र में नए नए नए आयाम उपस्थित होंगे।  एक अच्छे मार्गदर्शक से मुलाकात होगी जिसके विचार से नए कार्य क्षेत्र का शुभारंभ होगा । धन का अधिक खर्च होगा ,अधिक खर्च से नया कार्य प्रणाली विकसित होगी । आर्थिक सफलता की प्राप्ति होगी । बाहरी लोगों के साथ कार्य क्षेत्र में नये संबंध स्थापित होंगे । उद्यम और पराक्रम से धन संग्रह करने की प्रवृत्ति जागेगी । बंधु बांधव के बीच मतभेद रहेगा।  घरेलू सुख शांति में तनाव का वातावरण दिखाई देगा । संतान के द्वारा कष्ट की अनुभूति होगी । विद्या अध्ययन में व्यवधान उपस्थित होगा।  मानोयोग के द्वारा जीवन साथी के बीच मतभेद दूर होगा । दांपत्य सुख में वृद्धि होगी । भाग्य शक्ति से रुके हुए सभी कार्य  होने प्रारंभ होंगे । आर्थिक शक्ति में वृद्धि होगी।
WhatsApp में देवांश ग्रुप में जुड़ें और जोड़ें || ॐ ||  
Group Link: https://chat.whatsapp.com/Eebfo76NqasGCQ9M08iE8t
#Weekly_Rashifal #Rashifal #saptahik_Rashifal #rashi #dewans_Saptahik_Rashifal #rashifal2020 #dewans #drdadhichy #dadhichi #horoscope
0 notes
bhaktigroupofficial · 3 years ago
Text
🕉ॐ शं शनैश्चराय नमः🕉
🌄#सुप्रभातम🌄
🗓#आज_का_पञ्चाङ्ग🗓
🌻#शनिवार, २४ #जुलाई २०२१🌻
सूर्योदय: 🌄 ०५:४२
सूर्यास्त: 🌅 ०७:०९
चन्द्रोदय: 🌝 १९:५०
चन्द्रास्त: 🌜❌❌❌
अयन 🌕 दक्षिणायने (उत्तरगोलीय)
ऋतु: 🌦️ वर्षा
शक सम्वत: 👉 १९४३ (प्लव)
विक्रम सम्वत: 👉 २०७८ (राक्षस)
मास 👉 आषाढ़
पक्ष 👉 शुक्ल
तिथि 👉 ��ूर्णिमा (०८:०६ तक)
नक्षत्र 👉 उत्तराषाढ (१२:४० तक)
योग 👉 विष्कम्भ (०६:१२ तक)
प्रथम करण 👉 बव (०८:०६ तक)
द्वितीय करण 👉 बालव (१८:५५ तक)
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 कर्क
चंद्र 🌟 मकर
मंगल 🌟 सिंह (उदित, पूर्व, मार्गी)
बुध 🌟 कर्क (अस्त, पूर्व, मार्गी)
गुरु 🌟 कुम्भ (उदय, पूर्व, वक्री)
शुक्र 🌟 सिंह (उदय, पश्चिम, मार्गी)
शनि 🌟 मकर (उदय, पूर्व, वक्री)
राहु 🌟 वृष
केतु 🌟 वृश्चिक
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰〰〰〰〰〰〰
अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५६ से १२:५१
अमृत काल 👉 ०६:४४ से ०८:१३, २५:३० से २७:००
सर्वार्थसिद्धि योग 👉 १२:४० से २९:३१
विजय मुहूर्त 👉 १४:४१ से १५:३६
गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:०२ से १९:२६
निशिता मुहूर्त 👉 २४:०३ से २४:४४
राहुकाल 👉 ०८:५७ से १०:४०
राहुवास 👉 पूर्व
यमगण्ड 👉 १४:०६ से १५:४९
होमाहुति 👉 चन्द्र
दिशाशूल 👉 पूर्व
अग्निवास 👉 पृथ्वी
चन्द्रवास 👉 दक्षिण
शिववास 👉 श्मशान में (०८:०६ से गौरी के साथ)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ - काल २ - शुभ
३ - रोग ४ - उद्वेग
५ - चर ६ - लाभ
७ - अमृत ८ - काल
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ - लाभ २ - उद्वेग
३ - शुभ ४ - अमृत
५ - चर ६ - रोग
७ - काल ८ - लाभ
नोट-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
दक्षिण-पूर्व (वाय विन्डिंग अथवा तिल मिश्रित चावल का सेवन कर यात्रा करें)
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰️〰️〰️
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
गुरुपूर्णिमा पर्व, व्यास आदि ऋषि पूजन,
विवाहदी मुहूर्त (पंजाब, हिमाचल, कश्मीर, हरियाण आदि के लिये) कर्क-तुला लग्न प्रातः ०५:५१ से दोपहर १२:४० तक, नीवखुदाई एवं गृहारम्भ+गृहप्रवेश मुहूर्त प्रातः ०७:३० से ०८:०६ तक, उद्योग-मशीनरी आरम्भ मुहूर्त प्रातः ०८:१५ से ०९:११ तक, भूमि-भवन क्रय-विक्रय मुहूर्त १२:३३ से ०५:३७ तक, व्यवसाय आरम्भ मुहूर्त १२:३३ १२:४० तक, वाहनादि क्रय-विक्रय मुहूर्त १२:३३ ०५:३७ तक, देवप्रतिष्ठा मुहूर्त प्रातः ०७:३० से ०९:११ तक आदि।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️
आज १२:४० तक जन्मे शिशुओ का नाम
उत्तराषाढ़ नक्षत्र के तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (ज, जी) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम श्रवण नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण अनुसार क्रमश (खी, खू, खे) नामाक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
उदय-लग्न मुहूर्त
कर्क - २९:०० से ०७:२२
सिंह - ०७:२२ से ०९:४१
कन्या - ०९:४१ से ११:५९
तुला - ११:५९ से १४:२०
वृश्चिक - १४:२० से १६:३९
धनु - १६:३९ से १८:४२
मकर - १८:४२ से २०:२४
कुम्भ - २०:२४ से २१:४९
मीन - २१:४९ से २३:१३
मेष - २३:१३ से २४:४७
वृषभ - २४:४७ से २६:४१
मिथुन - २६:४१ से २८:५६
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
पञ्चक रहित मुहूर्त
अग्नि पञ्चक - ०५:३१ से ०७:२२
शुभ मुहूर्त - ०७:२२ से ०८:०६
रज पञ्चक - ०८:०६ से ०९:४१
शुभ मुहूर्त - ०९:४१ से ११:५९
चोर पञ्चक - ११:५९ से १२:४०
शुभ मुहूर्त - १२:४० से १४:२०
रोग पञ्चक - १४:२० से १६:३९
शुभ मुहूर्त - १६:३९ से १८:४२
मृत्यु पञ्चक - १८:४२ से २०:२४
अग्नि पञ्चक - २०:२४ से २१:४९
शुभ मुहूर्त - २१:४९ से २३:१३
मृत्यु पञ्चक - २३:१३ से २४:४७
अग्नि पञ्चक - २४:४७ से २६:४१
शुभ मुहूर्त - २६:४१ से २८:५६
रज पञ्चक - २८:५६ से २९:३१
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए आशाजनक रहेगा। आज विशेषकर के दिनों से उलझे पैतृक कार्य एवं विदेश सम्बंधित मामलो में अधिक सफल होने की सम्भवना है। व्यवसायी वर्ग आज आलस्य से भरे रहेंगे कार्य क्षेत्र पर मन मारकर कार्य करेंगे लेकिन इनको आयत-निर्यात से अच्छा लाभ हो सकता है। आज विदेश जाने के इच्छुक व्यक्ति के लिए आगे के मार्�� प्रशस्त होंगे। बाहरी लोगो का सहयोगात्मक वातावरण से आत्मविश्वाश बढेगा। रुके कार्य पूर्ण होंगे। घर मे आज किसी सदस्य की शंकालु प्रवृति कुछ समय के लिये अशान्ति फैलाएगी। मनोरंजन पर अतिरिक्त खर्च करना पड़ेगा।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहेगा। आज आपकी परोपकार की भावना फलीभूत होगी पूर्व में किसी की सहायता करने का फल प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप में अवश्य मिलेगा। वैसे तो आज आप ज्यादा काम करने के पक्ष में नही रहेंगे फिर भी जिस भी कार्य मे हाथ डालेंगे वसमे अन्य की तुलना में कम समय मे अधिक लाभ कमा लेंगे प्रत्येक क्षेत्र से आज आपको आशाजनक मिलेगा। व्यापार एवं नौकरी में आत्मविश्वाश के साथ कार्य करेंगे। परंतु आज किसी भी प्रकार के सरकारी दस्तावेज ना करवाये। पत्नी एवं पुत्र का पूर्ण सहयोग मिलेगा लेकिन इनकी किसी बड़ी मनोकामना पूर्ति में अधिक धन खर्च करना पड़ेगा।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आपका आज का दिन सेहत के दृष्टिकोण से हानिकारक रहेगा दिन के पहके भाग मे��� शरीर मव शिथिलता अनुभव करेंगे अत्यधिक कार्य बोझ के कारण सेहत बिगड़ सकती है। नेत्र एवं रक्त सम्बंधित रोग की आशंका है। आज आर्थिक हो या व्यवहारिक किसी भी कार्य मे जोखिम लेने से बचे खासकर आज किसी की जमानत भूल कर भी ना ले अन्यथा बदनामी होने का भय है। किसी परिचित से धोखा मिलने की भी सम्भवना है। उधार संबंधित आर्थिक लेन-देन से बचें। कोर्ट-कचहरी के कार्यो को आज ना करें। आज पूँजी निवेश के कार्यो में हानि हो सकती है। परिजनों को भी आज मन का भेद ना दें।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपके लिए अनुकूलता से भरा रहेगा। आज जो कार्य आपको कठिन नजर आ रहे थे वे भी आपके प्रत्येक कार्य आसानी से पूर्ण होते जाएंगे। आर्थिक रूप से दिन प्रसन्नता दायक रहेगा अकस्मात धन की आमद होने पर भविष्य के लिए बचत कर पाएंगे। कार्यालय तथा व्यावसायिक आज कम ही समय दे पाएंगे फिर भी यहाँ का सहयोगी वातावरण मिलने से अधूरे कार्य कुछ विलंब से पूर्ण हो जाएंगे। परिजन भी कई दिनों के बाद आपके कार्य की सभी प्रशंशा करेंगे। बुजुर्गो का आशीर्वाद मिलेगा। संध्या बाद स्वास्थ्य संबंधित छोटी मोटी शिकायत रह सकती है।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायी रहेगा। मध्यान तक का समय आलस्य में रहने के कारण किसी भी कार्य को लेकर गंभीर नही रहेंगे आज नौकरी व्यवसाय में लाभ के लिए थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है इसका फल थोड़ी विलम्ब से ही पर अवश्य मिलेगा। नौकरी-व्यवसाय में परिवर्तन का विचार भी मन में उठ सकता है। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन निराशाजनक रहेगा धन की आमद के हिसाब से खर्च दुगना होगा। परिवारजनों के साथ बैठकर पुराने महत्वपूर्ण विषयो ��र चर्चा करेंगे लेकिन आज कोई निष्कर्ष निकलना मुश्किल ही है। धर्म कर्म में आस्था बढ़ेगी धार्मिक पर्यटन भी करेंगे।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपको मिश्रित फल देगा। आज प्रातः से ही किसी कार्य को लेकर दुविधा में फंसे रहेंगे खास कर आज किसी मनोकामना पूर्ति के लिये असमंजस की स्थिति में रहेंगे पूर्ति करने पर किसी के नाराज होने का भय सताएगा। किसी आसपडोसी अथवा स्वजनं से झड़प होने पर मन की एकाग्रता भंग होने से निर्णय शक्ति की कमी रहेगी। कार्य क्षेत्र पर आज मन कम ही लगेगा लाभ के अवसर हाथ से ना निकले इसका ध्यान रखे। आज आपका मुह पर बोलना व्यर्थ के झगडे करा सकता है। परिवार में भी आज वातावरण अशान्त रहेगा बड़े निर्णय सोच समझ कर ही लें। खर्च अधिक रहने की संभावना है।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आपका आज का दिन प्रतिकूल रहेगा। आज प्रातः किसी के साथ वाद-विवाद होने की संभावना है विवाद गंभीर रूप ना ले इसका ध्यान रखे क्रोध पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है अन्यथा प्रतिष्ठा की हानि होने के योग है। कार्य क्षेत्र पर लाभ की जगह उलझने बढ़ने से मेहनत करने से कतराएंगे। आज सरकार विरोधी निषेधात्मक कार्यो से बचे। आर्थिक लाभ आज ना के बराबर होगा ऊपर से आकस्मिक खर्च बढ़ने से हताशा होगी। फिजूल खर्च से आर्थिक स्थिति प्रभावित होगी। तीखे एवं मादक पदार्थ के सेवन से बचें उदर सम्बंधित रोग हो सकते है।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपको कई शुभ फल प्रदान करेगा। नए कार्य में निवेश करने के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा लेकिन नए कार्य का आरम्भ आज ना करें अन्यथा हानि हो सकती है। आज शेयर मार्किट में निवेश भविष्य के लिए लाभदायी रहेगा। आज भाई-बंधुओं अथवा सांझेदार के साथ व्यापार एवं घर के महत्त्वपूर्ण विषयो पर चर्चा होगी लेकिन आपका सनकी स्वभाव बनती बात को बीच मे बिगाड़ सकता है। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन अथवा इसकी रूप रेखा बनेगी। सेहत की पहले ही जांच करा लें आने वाले दिनों में गड़बड़ हो सकती है।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन मिश्रित फलदायी रहेगा। आज व्यापार में आय एवं खर्च बराबर रहने से बचत नहीं कर पाएंगे स्वभाव से संतोषी रहने के कारण आप ज्यादा झंझट वाले कार्यो में पड़ना पसंद भी नही करेंगे लेकिन आज थोड़े परिश्रम में अधिक लाभ कमा सकते है इसके लिये आलस्य एवं लापरवाही स्वभाव से निकालनी होगी। कार्य क्षेत्र पर महत्त्वपूर्ण सौदे हाथ से ना निकल जाए इसका ध्यान रखे। दोपर के बाद मनोरंजन के अवसर तलाशेंगे इसपर खर्च भी होगा। परिवार में किसी बात को लेकर व्यर्थ बहस हो सकती है। किसी पुरानी बीमारी के फिर से उभरने पर तकलीफ हो सकती है।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आपका आज का दिन अशुभ फलदायी रहेगा आज आपमे अंदरूनी तौर पर बुद्धि विवेक भरा रहेगा लेकिन इसे व्यवहार में नही उतार पाएंगे स्वभाव भी आज मौज शौक पूर्ण कराने को तैयार रहेगा। कार्य क्षेत्र पर परिश्रम के अनुरूप ही लाभ होगा इसलिए ��्यर्थ के कार्यो में पड़कर समय खराब करने से बचे मध्यान के बाद आकस्मिक खर्च परेशान करेंगे। धन की उगाही के कारण विवाद हो सकता है। पारिवारिक सदस्यों के साथ भी वाणी की कटुता के कारण विवाद की स्थिति बन सकती है। लंबी यात्रा की योजना बनेगी लेकिन यथा संभव बचे अन्यथा बीमार पड़ सकते है। शरीर के अंगों में दर्द की शिकायत रहेगी।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिए विपरीत फलदायक रहेगा। पूर्व में जिन कार्यो से लाभ की संभावना देख रहे थे उनके निरस्त होने अथवा किसी अन्य कारण से हानि होने के प्रबल योग है आज किसी भी नए कार्य का आरंभ ना करें आर्थिक विषयक पूर्व निर्धारित कार्यो को भी आज टालना ही बेहतर रहेगा। बनते कार्यो में विघ्न आने से बौखलाहट की स्थिति बनेगी। आपकी वाणी एवं व्यवहार से आज किसी का दिल दुखी ना हो इसका ध्यान रखें आकस्मिक क्रोध से बचे अन्यथा स्नेहीजनों से संबंधों में कटुता आएगी। स्वयं अथवा किसी प्रेमीजन की बीमारी पर आकस्मिक खर्च हो सकता है। आज किसी भी बात में अपनी प्रतिक्रिया देने से पहले ठीक से जांच लें।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आपके आज के दिन का अधिकांश समय सामाजिक गतिविधियों में व्यतीत होगा। स्वभाव में परोपकार की भावना रहने से किसी के कार्य को जल्दी से मना नही कर पाएंगे जिससे अपने ही कार्यो में विलंब होगा। व्यापार सामान्य रहेगा धन की आमद खर्च अनुसार हो जाएगी लेकिन आज फिजूल खर्चो में अधिकता आएगी जिससे बजट प्रभावित होगा। दान-पुण्य के अवसर आएंगे। किसी पुराने मित्र से भेंट होने पर पुरानी यादें ताजा होंगी। संध्या के समय रमणीय-पर्यटक स्थल पर भोजन एवं मनोरंजन रोमांचित करेगा। पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति करें।
🦚🌈 श्री भक्ति ग्रुप मंदिर 🦚🌈
🙏🌹🙏जय श्री शनिदेव जी🙏🌹🙏
●▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬●
facebook.com/bhaktigroupofficial
●▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬●
Tumblr media
0 notes
dewans · 4 years ago
Photo
Tumblr media
Rashifal 21 June 2020 to 27 June 2020
देवांश सप्ताहिक राशिफल
दिनांक 21जून 2020 से 27जून 2020 तक
मेष राशि
मेष =चु ,चे , चो , ल , लि , लु , ले , लो ,अ
मेष राशि = रविवार 21 जून 2020 को चूड़ामणि योग युक्त खंडग्रास सूर्य ग्रहण दिन के 10:30 से दिन के 2:05 तक पड़ेगा जिसका प्रभाव मेष राशि पर अच्छा होगा । मेष राशि वालों को यह ग्रहण धन प्राप्त कराने वाला होगा। मेष राशि वालों के लिए यह सप्ताह बहुत ही सुंदर रहेगा। इस सप्ताह में परिश्रम से सफलता मिलेगी। मानसिक प्रसन्नता रहेगी । विद्या में सफलता मिलेगी और विद्या की प्राप्ति में अच्छे परिणाम मिलेंगे। संतान का सुख उत्तम रहेगा , घर गृहस्थी में आनंद की वर्षा होगी । सामाजिक यश प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी , जीवन साथी से पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा जीवनसाथी से आर्थिक मदद मिलेगा , स्वास्थ्य उत्तम रहेगा कार्य व्यापार में यह सप्ताह उलझन भरी रहेगी । परिश्रम और श्रमिकों के सहयोग से आगे बढ़ेंगे । आय में वृद्धि होगी , बाहरी लोगों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे । बुद्धि विवेक से समस्त कार्य अत्यंत कुशलतापूर्वक संपन्न करेंगे। भाग्य से ज्यादा कर्म के फल की प्राप्ति होगी। भाग्य उन्नति में वृद्धि प्राप्त करने के लिए
अपने गुरु का आशीर्वाद प्राप्त करें।
वृष राशि
 वृष राशि = इ , उ ,ए ,ओ , व , वि ,वु ,वे ,वो
वृष राशि = रविवार 21 जून 2020 को चूड़ामणि योग युक्त खंडग्रास सूर्य ग्रहण दिन के 10:30 से दिन के 2:05 तक पड़ेगा जिसका प्रभाव वृष राशि पर अच्छा नहीं होगा । वृष राशि वालों को यह ग्रहण क्षति कराने वाला होगा।वृष राशि वालों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही यश और सम्मान प्राप्त करने वाला होगा। धन कोष में वृद्धि होगी बुद्धि विवेक द्वारा धन की प्राप्ति होगी। मनोबल के आधार पर समस्त कार्य संपन्न होंगे। कुशलतापूर्वक और आनंदपूर्वक गृहस्थी चलेगी । विद्या की प्राप्ति में परिणाम अच्छे मिलेंगे । शत्रुओं से परेशानी बढ़ेगी अतः सावधान रहें । शारीरिक परेशानी उत्पन्न होगी। जीवन साथी का साथ रहेगा आपसी संबंध में थोड़ी बहुत नोकझोंक के साथ यह सप्ताह आनंद देने वाला होगा । स्वास्थ्य से परेशानी का अनुभव होगा । कार्य क्षेत्र में कठिनाई उत्पन्न होगी । आय के स्रोत में कमी आएगी ‌ अपनों का साथ मिलेगा नए कार्य के प्रारंभ में व्यवधान उत्पन्न होगा। धर्म कर्म करने की रुचि नहीं होगी अतः धार्मिक आयोजन नहीं हो पाएगा। शारीरिक परेशानी से बचने के लिए शिवालय में जाकर शिव जी को जल चढ़ाएं तथा प्रत्येक दिन ओम नमः शिवाय का जप 108 बार करें।
मिथुन राशि
 मिथुन= क , कि , कु ,घ ,ङ ,छ , के ,को ,ह
मिथुन राशि = रविवार 21 जून 2020 को चूड़ामणि योग युक्त खंडग्रास सूर्य ग्रहण दिन के 10:30 से दिन के 2:05 तक पड़ेगा जिसका प्रभाव मिथुन राशि पर अच्छा नहीं होगा । मिथुन राशि वालों को यह ग्रहण घात करने वाला होगा।मिथुन राशि वालों के लिए यह सप्ताह शारीरिक सुख समृद्धि प्रदान करने वाला होगा। बाहर देश-विदेश जाने का अवसर प्राप्त होगा और अच्छे लोगों से मिलने का अवसर प्राप्त होंगे। शारीरिक मानसिक प्रसन्नता बनी रहेगी। ��माज में यश प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । धन कोष मैं स्थिरता आएगी। संतान का सुख मिलेगा विद्या प्राप्ति का सुंदर योग है गुप्त चतुराई से विद्या में सफलता प्राप्त होगी । शत्रुओं से परेशानी उत्पन्न होगी , शत्रुओं द्वारा व्यवधान उत्पन्न होगा। जीवन साथी का साथ मिलेगा जीवनसाथी के साथ घूमने का अवसर मिलेगा। भाग्य शक्ति से अधिक प्रबल कर्म शक्ति रहेगी। कर्म के द्वारा कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी , आय में वृद्धि होगी। शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने के लिए शनिवार को नित्य सायंकाल सरसों तेल का दीपक जलाया करें।
कर्क राशि
कर्क = हि , हु , हे , हो , ड , डि , डु , डे , डो
कर्क राशि = रविवार 21 जून 2020 को चूड़ामणि योग युक्त खंडग्रास सूर्य ग्रहण दिन के 10:30 से दिन के 2:05 तक पड़ेगा जिसका प्रभाव कर्क राशि पर अच्छा नहीं होगा । कर्क राशि वालों को यह ग्रहण हानि करने वाला होगा। कर्क राशि वालों के लिए यह सप्ताह विदेश भ्रमण करने वाला है घर से दूर सफलता प्राप्त होगा। बाहरी लोगों के साथ संबंध अच्छे होंगे। बुद्धि विवेक द्वारा अपने कार्य क्षेत्र में प्रगति होगा । गुप्त नीति और चतुराई पूर्वक आय के साधन में वृद्धि प्राप्त करेंगे । समाज में यश प्रतिष्ठा बढ़ेगी , परिवार में सम्मान बढ़ेगा मानसिक शांति होगी । उच्च मनोबल से नवीन कार्य में वृद्धि होगी। संतान से कष्ट का अनुभव करेंगे शत्रुओं के चाल में घीरते हुए नजर आएंगे । दांपत्य सुख उलझन पूर्ण होगा । जीवनसाथी से मतभेद होने की संभावना है।। धर्म करने कि प्रवृत्ति कम होगी , कर्म के प्रति उदासीनता रहेगी । जीवन में संघर्षपूर्ण पलका सामना करना पड़ेगा। जीवन साथी का साथ बना रहे , जीवन में शांति बनी रहे , गृहस्थी आनंदपूर्वक व्यतीत हो इसके लिए घर का बना हुआ गेहूं का रोटी गाय को अवश्य खिलाएं।
सिंह राशि
 सिंह = म , मि , मु , मे , मो , ट , टि टु , टे
सिंह राशि = रविवार 21 जून 2020 को चूड़ामणि योग युक्त खंडग्रास सूर्य ग्रहण दिन के 10:30 से दिन के 2:05 तक पड़ेगा जिसका प्रभाव सिंह राशि पर बहुत अच्छा होगा । सिंह राशि वालों को यह ग्रहण लाभ प्राप्त कराने वाला होगा। सिंह राशि वालों के लिए यह सप्ताह आय में अप्रत्याशित वृद्धि देने वाला है । शारीरिक सुख समृद्धि प्राप्त होगी । बुद्धि विवेक के द्वारा आय के नए अवसर प्राप्त होंगे । धन कोष में वृद्धि होगी । भाई बंधु का सहयोग प्राप्त होगा। कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी। शत्रुओं से हानी होगी शत्रुओं के द्वारा कष्ट उत्पन्न होगा । शारीरिक मानसिक दोनों कष्ट शत्रुओं के द्वारा प्राप्त हो सकता है ‌। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा । भाग्य से नए नए कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा , अच्छे लोगों से मित्रता होगी। भूमि मकान से उलझन का अनुभव होगा । माता का सुख स्नेह प्राप्त होगा। माता के आशीर्वाद से रुके हुए कार्य प्रारंभ होंगे। शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने के लिए सरसों तेल का दीपक सायंकाल को पीपल वृक्ष के मूल में जलाएं।
कन्या राशि
कन्या राशि = टो , प , पि , पू , ष , ण , ठ , पे , पो । कन्या राशि = रविवार 21 जून 2020 को चूड़ामणि योग युक्त खंडग्रास सूर्य ग्रहण दिन के 10:30 से दिन के 2:05 तक  पड़ेगा जिसका प्रभाव कन्या  राशि पर अच्छा होगा ।  कन्या राशि वालों को यह ग्रहण सुख प्रदान करने वाला होगा।कन्या राशि वालों के लिए यह सप्ताह नए नए कार्य में अवसर प्रदान करने वाला होगा और कार्य में सफलता प्रदान करने वाला है । शारीरिक मानसिक प्रसन्नता रहेगी । सुख समृद्धि की प्राप्ति होगी । धन कोष में वृद्धि होगी । भाई बंधुओं का सहयोग प्राप्त होगा। पराक्रम करने का अवसर मिलेगा। संतान से कष्ट होने की संभावना है ।  विद्या की प्राप्ति में उलझने आएगी। जीवन साथी से असहयोग की प्राप्ति प्राप्त होगी । स्वास्थ्य  में थोड़ी कमजोर होगी । शारीरिक परेशानी आने की संभावना है।  भाग्य से  धन कोष में वृद्धि होगी ।  उच्च मनोबल का साथ मिलेगा । व्यय अधिक होगा , अधिक व्यय से चिंता उत्पन्न होगी ।  व्यर्थ की चिंता से मानसिक संताप में वृद्धि होगी। मानसिक चिंता को दूर करने के लिए दूध युक्त जल शिवालय में जाकर शिवजी पर चढ़ाएं। तुला राशि तुला राशि = र , रि ,रु , रे , रो , त , ति , तु , त�� , तुला राशि =   रविवार 21 जून 2020 को चूड़ामणि योग युक्त खंडग्रास सूर्य ग्रहण दिन के 10:30 से दिन के 2:05 तक  पड़ेगा जिसका प्रभाव तुला  राशि पर अच्छा नहीं  है। तुला  राशि वालों को यह ग्रहण मान नाश   करने वाला होगा। राशि वालों के लिए यह सप्ताह भाग्य उन्नति करने वाला है। बुद्धि विवेक और भाग्य के सहयोग से  सभी क्षेत्रों में सफलता मिलेगी। बाहरी लोगों के साथ कार्यक्षेत्र में नए अवसर प्राप्त होंगे। व्यय की अधिकता रहेगी खर्च के द्वारा मनोरंजन के साधन बनेंगे। जीवन रौनक पूर्ण रहेगी । समाज में यश की प्राप्ति में व्यवधान उत्पन्न होगा। अपयश प्राप्त होने की संभावना बनेगी । संतान से प्रसन्नता मिलेगी । माता का सुख स्नेह प्राप्त होगा । भूमि मकान से जुड़े हुए कार्य बनेंगे ।  स्वास्थ्य में परेशानी उत्पन्न होगी । शारीरिक कष्ट से सावधान रहें। शत्रु परेशानी उत्पन्न करेंगे । शत्रुओं के प्रभाव से आपका जीवन प्रभावित हो सकता है। जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा । सुख समृद्धि से जीवन उल्लास पूर्ण होगा। शत्रुओं पर सफलता प्राप्त करने के लिए नित्य उगते हुए सूरज को जल प्रदान करें अथवा  नमस्कार करें । वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि = तो , न , नि , नु , ने , नो , य , यि , यु , वृश्चिक राशि = ‌  रविवार 21 जून 2020 को चूड़ामणि योग युक्त खंडग्रास सूर्य ग्रहण दिन के 10:30 से दिन के 2:05 तक पड़ेगा जिसका प्रभाव वृश्चिक राशि पर अच्छा नहीं होगा ।  वृश्चिक राशि वालों को यह ग्रहण कष्ट  प्रदान करने वाला होगा। वृश्चिक राशि वालों के लिए यह सप्ताह स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कष्ट पूर्ण रहेगा । आय की वृद्धि होगी । कार्यक्षेत्र में अथक परिश्रम से सफलता प्राप्त होगी। समाज में बंधु बांधव  से परेशानी होने की संभावना है समाज के लोगों के द्वारा उलझन है प्राप्त होगी। आलस का अनुभव होगा किसी भी कार्य करने में आलस होने के कारण पूर्ण नहीं हो सकेगा। संतान से आनंद की प्राप्ति होगी । विद्या की प्राप्ति में भाग्य का साथ मिलेगा , भाग्य बल से परिणाम अच्छे होंगे। जीवन साथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। दांपत्य जीवन आनंदपुर्ण रहेगा। जीवन साथी के साथ बाहर भ्रमण का योग बनेगा। धार्मिक कार्य में बढ़ चढ़कर भाग लेंगे। शारीरिक परेशानी को दूर करने के लिए नित्य शिवालय में जाकर शंकर जी को गंगाजल युक्त जल चढ़ाएं। धनु राशि
धनु राशि= ये , यो , भ , भि , भू , ध , फ , ढ , भे , धनु राशि  =  रविवार 21 जून 2020 को चूड़ामणि योग युक्त खंडग्रास सूर्य ग्रहण दिन के 10:30 से दिन के 2:05 तक  पड़ेगा जिसका प्रभाव धनु राशि पर अच्छा नहीं  होगा ।  धनु राशि वालों को यह ग्रहण स्त्रीपीडा पहुंचाने वाला होगा। धनु  राशि वालों के लिए यह सप्ताह दांपत्य सुख समृद्धि प्राप्त करने वाला है । जीवन साथी का पूर्ण सहयोग मिलेगा , कार्य क्षेत्र में जीवनसाथी के सहयोग से सफलता मिलेगी। शारीरिक और मानसिक शक्ति से सफलता की मंजिल प्राप्त होगी । धन कोष में थोड़ी कमी आएगी , धन कोष की कमी से चिंता व्याप्त होगा ।  बंधु बंधुओं का सद्भावना मिलेगा । सुखचैन में कमी आएगी । संतान से परेशानी का अनुभव होगा । विद्या प्राप्ति में व्यवधान उत्पन्न होगा ।  शत्रुओं के उलझन से कठिनाई उत्पन्न होगी ।  शत्रुओं का प्रभाव से जीवन प्रभावित होगा , शत्रु द्वारा कई प्रकार के  समस्याएं उत्पन्न की जाएगी। भाग्य बल से सभी समस्याओं पर विजय प्राप्त करेंगे । बुद्धि विवेक द्वारा  आने वाले सभी कठिनाइयों को दूर भगाएंगे । धन कोष में कमी नहीं हो इसके लिए लाल धागा दाहिने हाथ की कलाई में बांधे।
मकर राशि
मकर राशि= भो , ज , जि ,जु , जे , जो , ख , खि , खु, खे, खो, ग, गि मकर राशि = रविवार 21 जून 2020 को चूड़ामणि योग युक्त खंडग्रास सूर्य ग्रहण दिन के 10:30 से दिन के 2:05 तक पड़ेगा जिसका प्रभाव मकर राशि पर अच्छा होगा ।  मकर राशि वालों को यह ग्रहण सुख प्राप्त कराने वाला होगा।मकर  राशि वालों के लिए यह सप्ताह स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से बहुत ही कष्ट पूर्ण रहेगा। शत्रुओं का व्यवधान उपस्थित होगा ।  कोर्ट कचहरी मुकदमा का संजोग बन सकता है झगड़ा झंझट से सावधान रहें ।   संतान का सुख सहयोग प्राप्त होगा। गुप्त युक्ति एवं ��तुराई से विद्या प्राप्ति में  सफलता मिलेगी। धन का अपव्यय होगा , खर्च में वृद्धि होगी । आय के द्वारा धन उपार्जन में वृद्धि होगा । बाहरी लोगों के द्वारा कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी । मानसिक परेशानी रहेगी  ।दांपत्य सुख सामान्य‌ र���ेगा । जीवन साथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा । जीवनसाथी के विचार  एवं सहयोग से आये हुए  सभी समस्याओं पर विजय प्राप्त कर सकेंगे ।
कुम्भ राशि
कुंभ राशि = गु , गे ,गो ,स ,सि ,सु , से , सो , द कुंभ राशि=  रविवार 21 जून 2020 को चूड़ामणि योग युक्त खंडग्रास सूर्य ग्रहण दिन के 10:30 से दिन के 2:05 तक पड़ेगा जिसका प्रभाव इस राशि पर अच्छा नहीं होगा ।  कुम्भ राशि वालों को यह ग्रहण चिंता  देने वाला होगा। कुम्भ  राशि वालों के लिए यह सप्ताह संतान के प्रति सुख समृद्धि प्रदान करने वाला है।  माता का सुख स्नेह प्राप्त होगा ।  आनंद पूर्वक जीवन व्यतीत करेंगे ।  भाग्य का साथ मिलेगा। जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा , दांपत्य सुख  में वृद्धि होगी । कार्य व्यापार में सफलता मिलेगी ‌ । धन का अप्रत्याशित लाभ प्राप्त होगा । खर्च अधिक होगा ,  अधिक खर्च होने के कारण मानसिक परेशानी बढ़ेगी । धन कोष की हानि होगी । बाहरी लोगों से निराशा हाथ लगेगी।  कार्य क्षेत्र में यात्रा का संजोग बनेगा , व्यापारिक यात्रा से भी शारीरिक परेशानी बढ़ेगी । शारीरिक कष्ट  से अत्यधिक खर्च होगा । शारीरिक कष्ट से मुक्ति पाने के लिए ओम नमः शिवाय का जप प्रत्येक दिन 108 बार करें।
मीन राशि
मीन राशि = दि , दु , थ , झ , ञ , दे , दो ,च , चि मीन राशि =  रविवार 21 जून 2020 को चूड़ामणि योग युक्त खंडग्रास सूर्य ग्रहण दिन के 10:30 से दिन के 2:05 तक  पड़ेगा जिसका प्रभाव मीन राशि पर अच्छा नहीं होगा ।  मीन राशि वालों को यह ग्रहण व्याधि  प्रदान  करने वाला होगा। मीन राशि वालों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही आनंददायक रहेगा। इस सप्ताह में घर गृहस्ती का पूर्ण आनंद प्राप्त होगा । जीवन साथी का सहयोग प्राप्त होगा । जीवन साथी के साथ मंगल कार्य संपन्न होंगे । संतान का सुख प्राप्त होगा।  मानसिक प्रसन्नता रहेगी। शारीरिक सुख समृद्धि प्राप्त होगा ।  बाहरी लोगों से अच्छे संबंध बनेंगे ।पराक्रम परिश्रम के द्वारा सफलता प्राप्त करेंगे  । गुप्त युक्ति एवं चतुराई पूर्वक समाज में यश प्रतिष्ठा में वृद्धि करेंगे। परिश्रम के द्वारा आय में वृद्धि होगा धार्मिक कार्य से यात्रा का संजोग बनेगा।
0 notes