#वाराणसी में बवाल
Explore tagged Tumblr posts
Text
वाराणसी: छापेमारी के नाम पर पुलिस ने की 42 लाख की लूट! पूर्व सीएम अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद मचा बवाल
वैसे तो पुलिस अपराध रोकने के लिए होती है, लेकिन उत्तर प्रदेश के वाराणसी की पुलिस ने अपराध रोकने के नाम पर खुद ही 42 लाख रूपये की लूट को अंजाम दिया है. यह आरोप हम नहीं, बल्कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव लगा रहे हैं. सोशल मीडियो पर अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद पुलिस कमिश्नर वाराणसी ने डीसीपी वरुणा जोन के नेतृत्व में जांच टीम गठित की है. इस टीम की जांच में मामले की काफी हद तक पुष्टि हुई है. पुलिस टीम को…
0 notes
Text
बस-ट्रक हड़ताल: यूपी में अफवाहों का बाजार गर्म, कई जिलों में पेट्रोल पंपों पर तेल खत्म, भारी भीड़
लखनऊ: नए मोटर व्हीकल ऐक्ट के तहत दुर्घटना होने पर चालकों को जुर्माना और सजा का प्रावधान है। हालांकि, यह ऐक्ट भी लागू नहीं हुआ है, लेकिन इसके विरोध में पूर�� देश में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। बहुत से चालकों ने नौकरी छोड़ दी है। चाहे सरकारी हो या प्राइवेट वाहन चालक स्टेरिंग छोड़कर प्रदर्शन और हड़ताल कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज पेट्रोल और डीजल के टैंकर भी नहीं चल रहे हैं। पेट्रोल-डीजल खत्म होने की अफवाह के चलते पंपों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे कई जिलों में पेट्रोल पंप पर तेज खत्म हो गया है। वहीं, सब्जियों के दाम में भी उछाल देखा जा रहा है। इसके अलावा बस और सवारी वाहन नहीं चलने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। लखनऊ में कई पेट्रोल पंप पर तेल खत्म हुआ ड्राइवरों की हड़ताल के चलते लखनऊ में पेट्रोल पंप पर तेल के लिए मारा-मारी मची हुई है। पेट्रोल की कमी की सूचना के चलते लोग तेल लेने के लिए पेट्रोल पंप पर उमड़ पड़े। टैंकरों की हड़ताल के चलते कल से पेट्रोल टंकियां तक तेल नहीं पंहुचा है। अभी तक पेट्रोल टंकियों पर पहले से स्टॉक तेल बेचा जा रहा है। कैम्पल रोड, स्थित एस्सार पेट्रोल टंकी पर तेल खत्म हो गया है। ठाकुरगंज के पेट्रोल टंकियों पर तेल लेने की होड़ मची हुई है। तेल लेने वालों की भीड़ से रोड पर भीषण जाम लगा हुआ है। बाराबंकी के हैदरगढ़ में चालकों ने काटा हंगामा मंगलवार को बाराबंकी जिले में हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र में वाहन चालकों ने जमकर बवाल काटा। थोड़ी देर के लिए सभी मार्गों का चक्काजाम रहा। प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस सूझबूझ के चलते चालकों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर वापस लौट गए। इस दौरान कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद रही। भारी संख्या में चालक और खालसी लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे पर बैठने का प्रयास किया, लेकिन तुरंत सुबेहा और लोनीकटरा थानाध्यक्ष बैठे हुए चालकों के पास पहुंच गए। कानून का पाठ पढ़ाकर तुरंत उठने पर मजबूर कर दिया। उसके बाद प्रर्दशन कारी नारेबाजी करते हुए बछरावां तिराहे पर पहुंचने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस सभी प्रदर्शनकारियों से आगे बढ़कर राजकीय इंटर कॉलेज के पास रोक कर समझाया। पुलिस का प्रयास कारगर साबित हुआ। समझाने के बाद प्रर्दशनकारी तहसील मुख्यालय पर आ गए। उपजिलाधिकारी अनुराग सिंह को ज्ञापन सौंपा। लखीमपुर खीरी में पेट्रोल पंप पर लोगों की भीड़ लखीमपुर खीरी में ड्राइवरों की चल रही हड़ताल के चलते पेट्रोल भरवाने के लिए पेट्रोल पंपों पर तेल लेने के लिए होड़ मच गई है। कुछ पंप खाली भी हैं, जहां पेट्रोल खत्म हो चुका है। बहुत से पंप पर तेल नहीं है। कई लोग बाइक खींचकर लाए और तेल न होने की स्थिति में वैसे ही वापस जाना पड़ा। हड़ताल बढ़ने पर बढ़ सकते हैं दाम मेरठ में दाम अभी सा��ान्य है। 3 तारीख के बाद अगर हड़ताल जारी रही तो जरूर इसका प्रभाव खाद्य तेल सामग्री , और सब्जियों पर होगा। अभी रेट बढ़ने वाली कोई भी बात सामने नहीं आई है। मिर्जापुर में ट्रक चालकों ने किया प्रदर्शन मिर्जापुर: सरकार के द्वारा हिट एंड रन को लेकर नए नियम ला रही है। नए नियम का देशभर में चालक विरोध कर रहे हैं। चालकों के हड़ताल का असर मिर्जापुर जिले में देखने को मिल रहा है। मिर्जापुर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार ट्रक चालक विरोध कर रहे हैं। जिले के अहरौरा क्षेत्र के वाराणसी- शक्तिनगर राजमार्ग पर मेहंदीपुर चौराहा के पास ट्रक चालकों ने ट्रक खड़े करके प्रदर्शन किया। ट्रक चालकों ने मांग की कि सरकार के द्वारा नए नियम वापस लिया जाए, क्योंकि यह कानून चालकों के हित में नहीं है। अदलहाट में कौड़िया कलां में भी भारी संख्या में ट्रक चालकों ने प्रदर्शन किया। ट्रक को खड़ा करने के बाद चालकों ने प्रदर्शन किया। नोएडा में गोदाम में खत्म हुए सिलेंडर नोएडा : ट्रक और बस ड्राइवरों की हिट एंड रन से जुड़े कानूनों में बदलाव के चलते हड़ताल से गैस गोदाम से लोगों को सिलेंडर नहीं मिल पा रहा है। यह समस्या पूरे जनपद में है। इसी क्रम में लोगों को भारत गैस, इंडेन गैस एजेंसी के गो��ामों से रसोई गैस सिलेंडर नहीं मिल पा रहा है। मंगलवार की सुबह लोग रसोई गैस सिलेंडर खत्म होने पर नोएडा के सेक्टर-54 स्थित गैस गोदाम पर पहुंचे। यहां से बड़े पैमाने पर शहर के अलग-अलग जगहों पर सिलेंडर की आपूर्ति की जाती है। वहीं, नोएडा के सेक्टर-35 स्थित बस डिपों के एआरएम एनपी सिंह ने बताया कि लोगों को हड़ताल की वजह से कोई परेशानियां नहीं आ रही है। लोग आराम से अपने गंतव्य तक आवाजाही कर रहे है। गाजीपुर में बस नहीं चलने पर परेशान हुए यात्री गाजीपुर में 250 प्राइवेट बसों का संचालन प्रभावित रहा। लंका बस स्टैंड पर प्राइवेट बसों के चालकों और परिचालकों ने प्रदर्शन किया। रोडवेज बस स्टैंड पर भी कर्मचारियों ने विरोध दर्ज कराया। निजी बसें नहीं चलने से हजारों यात्री परेशान हुए। हरदोई में… http://dlvr.it/T0sMg7
0 notes
Photo
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 *कहा है हिंदू धर्म और संस्कृति के स्वयंभू पहरेदार ?* *कौन से बिल में जाकर छिपे है ?* *पृथ्वी की सबसे पवित्र नदी जिसका महात्म्य मान्यताओं के अनुसार अपरम्पार है जिसे मोक्षदायनी पापनाशिनी माना जाता है ऐसी पुण्य सलिला नदी गंगा की बीच धार में शराब और कबाब की हर रात पार्टियां हो रही है मुर्ग मुसल्लम उड़ाया जा रहा है शैंपेन खोली जा रही है दुनियां की महंगी से महंगी शराब उंडेली जा रही है* *हम बात कर रहे हैं गंगाविलास क्रूज की..... जिसे कल pm मोदी ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर वाराणसी के रविदास घाट से रवाना किया है यह क्रूज गंगा नदी में 51 दिन की यात्रा कर वापस आएगा इस जहाज में जितने भी यात्री है वे सब विदेशी है उन्हे क्रूज में हर तरह का भोजन परोसा जाएगा, उम्दा वाइन, शैम्पेन, "प्रीमियम स्पिरिट" आदि का पूरा इंतजाम है* *अगर किसी को शक हो तो वो नीचे गंगा विलास क्रूज को संचालित करने वाली अंतरा लग्जरी रिवर क्रूज की वेबसाइट पर जाकर देख सकता है कि क्रूज के यात्रियों से क्या क्या वादे किए गए हैं* *एक फिल्म के गाने के दो सेकंड की क्लिप में हीरोइन द्वारा पहनी गई ऑरेंज कलर की टू पीस बिकनी के रंग को लेकर बवाल मचाने वालो को क्या अब हिंदू सनातन संस्कृति का इतना बड़ा अपमान दिख नही रहा है ?* Girish Malviya 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 https://www.instagram.com/p/CnbwpKpNMSu/?igshid=NGJjMDIxMWI=
0 notes
Text
वाराणसी में Jcb के आगे लेट गई महिलाएं:भिखारीपुर में दुकानें तोड़ने पहुंची जेसीबी, जमकर हुआ बवाल - Women Lay Down In Front Of Jcb In Varanasi: Jcb Arrived To Break Shops In Bhikharipur, Fierce Ruckus
वाराणसी में Jcb के आगे लेट गई महिलाएं:भिखारीपुर में दुकानें तोड़ने पहुंची जेसीबी, जमकर हुआ बवाल – Women Lay Down In Front Of Jcb In Varanasi: Jcb Arrived To Break Shops In Bhikharipur, Fierce Ruckus
जेसीबी के आगे महिलाएं लेट कर विरोध करती हुई – फोटो : अमर उजाला ख़बर सुनें ख़बर सुनें वाराणसी के भिखारीपुर तिराहे पर अतिक्रमण हटाने का काम चल रहा है। इस बीच अतिक्रमण हटाओ दस्ता मौते पर पहुंचा। बची हुई दुकानों को तोड़ने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। जैसे ही जेसीबी आई तो लोगों ने विरोध करना शुरु कर दिया। विरोध के लिए महिलाएं जेसीबी के आगे लेट कर विरोध करने लगीं। नगर निगम जिला…
View On WordPress
0 notes
Text
'डरावना शहर है वाराणसी', गंगा पर कमेंट, भारतीय-अमेरिकी मॉडल के वीडियो पर बवाल
‘डरावना शहर है वाराणसी’, गंगा पर कमेंट, भारतीय-अमेरिकी मॉडल के वीडियो पर बवाल
अमेरिका के जॉर्जिया शहर में पली-बढ़ी और लखनऊ में रहने वाली मॉडल अपर्णा सिंह ने वाराणसी को सबसे डरावना शहर बताया है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। हालांकि, सोशल मीडिया पर मामला देखने के बाद उन्होंने माफी मांग ली और कहा कि उनका इरादा वा��ाणसी का अपमान करने का नहीं था। वीडियो को लेकर बवाल अपर्णा सिंह हाल ही में बिजनेस टूर के लिए वाराणसी आई थीं। वाराणसी में, वह अपने आभूषण…
View On WordPress
0 notes
Text
शंकराचार्यअविमुक्तेश्वरानंद फरार घोषित,7 साल पुराने बवाल केस में कोर्ट का आदेश
शंकराचार्यअविमुक्तेश्वरानंद फरार घोषित,7 साल पुराने बवाल केस में कोर्ट का आदेश
वाराणसी की MP-MLA कोर्ट ने ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, महंत संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा, महंत बालक दास सहित 25 लोगों को फरार घोषित किया है। जस्टिस सियाराम चौरसिया की कोर्ट ने 7 साल पुराने अन्याय प्रतिकार यात्रा के मामले में यह आदेश दिया है।साथ ही, सभी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करते हुए उनकी संपत्ति की कुर्की का आदेश पुलिस को दिया है। कोर्ट ने कहा है कि इस मामले…
View On WordPress
0 notes
Text
BHU: IND vs Pak मैच के बाद भिड़े बिरला और एलबीएस हॉस्टल के छात्र, हुई मारपीठ और बवाल
BHU: IND vs Pak मैच के बाद भिड़े बिरला और एलबीएस हॉस्टल के छात्र, हुई मारपीठ और बवाल
BHU: Birla and LBS hostel students clashed after IND vs Pak match, there was a fight and a ruckus वाराणसी (आज़ाद समाचार)। भारत- पाकिस्तान टी 20 मैच के बाद आपस में हुई कहासुनी के बाद काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) में रविवार की देर रात बवाल हो गया। लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास और बिरला छात्रावास के छात्रों के बीच कहासुनी हुई उसके मारपीट हो गई। इसमें लगभग आधा दर्जन से अधिक छात्रों के घायल होने…
View On WordPress
0 notes
Text
मोदी के बनारस में ऐसा क्या हुआ जिससे लोगों का फूटा गुस्सा, 'जजिया' टैक्स की आई याद - what happened in pm modi banaras due to which people got angry remembered jaziya tax
मोदी के बनारस में ऐसा क्या हुआ जिससे लोगों का फूटा गुस्सा, ‘जजिया’ टैक्स की आई याद – what happened in pm modi banaras due to which people got angry remembered jaziya tax
नई दिलली: मोदी मोदी (पीएम नरेंद्र मोदी) ने गुरुवार को अचानक क्या किया। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट (Twitter) पर मुगली मौसम में जज़िया टैक्स (जज़िया टैक्स) डौहाई टैक्स की तरह। ️ नौ️️️️️️️️️️️️️ बवाल वाराणसी के नमो घाट (नमो घाट) का पालन करें। नए-नवेले बने नमो था पर के लिए टिके रहने के लिए। आपातकालीन स्थिति में। आँकड़ा, नमो पर 4 घंटे के लिए टिका हुआ है। बात नहीं है। टू-व्य कार्ड और कार्ड के लिए अलग से…
View On WordPress
0 notes
Text
अग्निपथ पर वाराणसी में बवाल, कहीं पत्थरबाजी तो कहीं तोड़फोड़ कर प्रदर्शन
अग्निपथ पर वाराणसी में बवाल, कहीं पत्थरबाजी तो कहीं तोड़फोड़ कर प्रदर्शन अग्निपथ पर वाराणसी में बवाल, कहीं पत्थरबाजी तो कहीं तोड़फोड़ कर प्रदर्शनपीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों से कैंट रेलवे स्टेशन पहुंची युवाओं की भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया है।अग्निपथ पर वाराणसी में बवाल, कहीं पत्थरबाजी तो कहीं तोड़फोड़…
View On WordPress
0 notes
Text
ज्ञानवापी केसः लॉकर में जमा हुई दो दिनों की कमीशन रिपोर्ट, हटाए गए कमिश्नर अजय मिश्रा ने रखवाया सुरक्षित
ज्ञानवापी केसः लॉकर में जमा हुई दो दिनों की कमीशन रिपोर्ट, हटाए गए कमिश्नर अजय मिश्रा ने रखवाया सुरक्षित
अभिषेक कुमार झा, वाराणसी: श्रृंगार गौरी (Shringar Gairi case) नियमित दर्शन मामले में कमीशन (Gyanvapi Commission Report) की कार्रवाई की रिपोर्ट अदालत में पेश होनी है। कमीशन की इस कार्रवाई को लेकर खूब बवाल मचा था। शुरुआती 6 और 7 मई को कमीशन की कार्रवाई करने के लिए अधिकृत कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा ने गुरुवार को 2 दिनों की कार्रवाई रिपोर्ट अदालत को सौंप दी। एक चिप में सभी रिपोर्ट को राजकोष सभागार के…
View On WordPress
0 notes
Text
Varanasi Gyanvapi Mosque Case: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में और बढ़ा बवाल
Varanasi Gyanvapi Mosque Case: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में और बढ़ा बवाल
वाराणसी। Varanasi Gyanvapi Mosque Case: ज्ञानवापी परिसर में कमीशन की कार्यवाही कर रहे एडवोकेट कमिश्नर को बदलने को लेकर अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से दाखिल प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए सिविल जज (सीनियर डिवीजन) रवि कुमार दिवाकर ने वादी पक्ष और एडवोकेट कमिश्नर से ��पत्ति मांगा है। अदालत का कहना है कि प्रार्थना पत्र की प्रति अभी तक वादी पक्ष के अधिवक्ताओं को प्राप्त नहीं करायी गयी है और…
View On WordPress
0 notes
Text
वाराणसी में ईवीएम विवाद पुलिस ने हत्या के प्रयास में 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और कई अन्य धाराओं में - वाराणसी में ई पर बवाल: 300 अनजान घातक के मामले में,
वाराणसी में ईवीएम विवाद पुलिस ने हत्या के प्रयास में 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और कई अन्य धाराओं में – वाराणसी में ई पर बवाल: 300 अनजान घातक के मामले में,
संदेश, अमर उजाला, वाराणसी द्वारा प्रकाशित: उत्पलपलका��त अपडेटेड बुध, 09 मार्च 2022 04:33 अपराह्न IST सर ई लाइट की रोशनी में बदलाव करने की स्थिति में आने वाली रात वाराणसी के पहड़िया में बदली हुई रोशनी में गलत होगा, बैटरी लगाने की स्थिति में सुधार होगा। खबर खबर बैटरी के खराब होने की स्थिति में बैटरी खराब होने की स्थिति में बैटरी खराब होने की स्थिति में बैटरी खराब होने की स्थिति में बैटरी खराब…
View On WordPress
0 notes
Link
UP News: जेल में एक बंदी की मौत पर जमकर बवाल UP News: चौकाघाट मकबूल आलम रोड स्थित जि...
0 notes
Text
Varanasi:अस्सी घाट फिर बना अखाड़ा, नाविकों और पर्यटकों में मारपीट, पुलिस बनी रही मूकदर्शक - Sailors And Tourists Fight At Assi Ghat Varanasi Police Remained Mute Spectators
Varanasi:अस्सी घाट फिर बना अखाड़ा, नाविकों और पर्यटकों में मारपीट, पुलिस बनी रही मूकदर्शक – Sailors And Tourists Fight At Assi Ghat Varanasi Police Remained Mute Spectators
अस्सी घाट पर नाविकों और पर्यटकों में कहासुनी – फोटो : अमर उजाला ख़बर सुनें ख़बर सुनें वाराणसी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक अस्सी घाट पर आए दिन मारपीट की घटनाएं सामने आ रहीं है। शुक्रवार को अस्सी घाट पर पर्यटकों के साथ नाविकों की कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। करीब आधे घंटे तक बवाल चला। आरोप है कि इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही। मामले का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल…
View On WordPress
0 notes
Link
0 notes
Text
2022 में डेप्युटी CM की डिमांड, कौन हैं डॉक्टर संजय निषाद...यूपी में क्यों अहम NISHAD पार्टी? Divya Sandesh
#Divyasandesh
2022 में डेप्युटी CM की डिमांड, कौन हैं डॉक्टर संजय निषाद...यूपी में क्यों अहम NISHAD पार्टी?
लखनऊ यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अभी से सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। इसी बीच बीजेपी (BJP) के सहयोगी दल निषाद पार्टी (निर्बल इंडियन शोषित हमार�� आम दल) ने एक बड़ी मांग कर दी है। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने आगामी विधान सभा चुनाव में उप मुख्यमंत्री पद की मांग की है।
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव (UP Vidhan Sabha Chunav) में बीजेपी अगर उन्हें उप मुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर चुनाव लड़ती है तो इससे उसे और फायदा मिलेगा और हमारी सरकार बनेगी।
‘मछुआ��ा समाज के चेहरे पर बीजेपी लड़े चुनाव’ संजय निषाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब तक सभी जातियों के मुख्यमंत्री बनाए जा चुके हैं, लेकिन अब 18 फीसदी वोट की ताकत रखने वाले मछुआरा समाज के चेहरे पर बीजेपी को चुनाव लड़ना चाहिए, अगर नहीं मुख्यमंत्री बना सकते तो कम से कम डॉ. संजय निषाद को बीजेपी आगामी चुनाव में उप मुख्यमंत्री का चेहरा बना कर चुनाव लड़े, अगर बीजेपी ऐसा करती है तो इससे पूरे प्रदेश में निश्चित ही विजय मिलेगी और एक बार फिर सरकार बनेगी।
गोरखपुर में चलाते थे इलेक्ट्रो होम्योपैथी क्लीनिक छह साल पहले तक संजय निषाद को निषाद समुदाय और इनके लिए काम करने वाले कुछ लोग ही जानते थे। संजय अचानक लाइमलाइट में तब आए, जब उन्होंने योगी आदित्यनाथ की सीट पर बीजेपी को हराने के लिए काम किया। उन्होंने 2013 में निषाद पार्टी बनाई। उससे पहले वह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गीता वाटिका रोड पर इलेक्ट्रो होम्योपैथी क्लीनिक चलाते थे।
संजय ने शुरुआत में इलेक्ट्रो होम्योपैथी को मान्यता दिलाने के लिए काम किया। 2002 में उन्होंने पूर्वांचल मेडिकल इलेक्ट्रो होम्योपैथी असोसिएशन बनाया। वह अपनी मांग लेकर सुप्रीम कोर्ट तक भी गए।
2008 में बनाए दो संगठन संजय सबसे पहले बामसेफ से जुड़े और कैम्पियरगंज विधानसभा से पहली बार चुनाव लड़े और हार गए। यहां से उनके राजनीतिक करियर की शुरुआत हुई। 2008 में उन्होंने ऑल इंडिया बैकवर्ड ऐंड माइनॉरिटी वेलफेयर मिशन और शक्ति मुक्ति महासंग्राम नामक दो संगठन बनाए। उन्होंने राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद बनाई। मछुआ समुदाय की 553 जातियों को एक मंच पर लाने की मुहिम शुरू की।
2015 में जाम किया रेलवे ट्रैक, युवक की हुई थी मौत 7 जून 2015 को गोरखपुर के सहजनवा में कसरावल गांव के पास निषादों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग को लेकर उन्होंने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। इस प्रदर्शन में पुलिस फायरिंग हुई और अखिलेश निषाद नाम के युवक की गोली लगने से मौत हो गई। इस घटना के बाद प्रदर्शन और उग्र हो गया। जमकर बवाल और तोड़फोड़ की गई।
2017 में पीस पार्टी के साथ किया गठबंधन अखिलेश सरकार संजय निषाद सहित त��न दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ। इस घटना के बाद से संजय निषाद पॉप्युलर हो गए। उन्होंने अपनी निषाद पार्टी बनाई और जुलाई 2016 को गोरखपुर में शक्ति प्रदर्शन किया। 2017 के विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी ने पीस पार्टी के साथ गठबंधन किया और 72 सीटों पर चुनाव लड़ी लेकिन पार्टी को सिर्फ एक सीट ज्ञानपुर में ही जीत मिली।
बेटा प्रवीण है एसपी सांसद संजय निषाद गोरखपुर ग्रामीण सीट से चुनाव लड़े लेकिन उन्हें सिर्फ 34,869 वोट मिले और वह हार गए। हाल ही में निषाद पार्टी ने एसपी के साथ गठबंधन किया और उपचुनाव में संजय के बेटे प्रवीण निषाद संत कबीर नगर संसदीय सीट जीत गए।
पूर्वांचल में निषाद पार्टी की क्या है ताकत गंगा के किनारे वाले पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाके में निषाद समुदाय की अच्छी-खासी आबादी है। वर्�� 2016 में गठित निषाद पार्टी का खासकर निषाद, केवट, मल्लाह, बेलदार और बिंद बिरादरियों में अच्छा असर माना जाता है। गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, जौनपुर, संत कबीरनगर, भदोही और वाराणसी समेत 16 जिलों में निषाद समुदाय के वोट जीत-हार में बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं।
0 notes