#रील वीडियो
Explore tagged Tumblr posts
essentiallyoutsider · 7 months ago
Text
चाहिए थोड़ा दुख
खबरें देखता रहता हूं दिन भर और
कुछ नहीं लिखता मैं
देखता हूं रील, तस्‍वीर और वीडियो
दूसरों का नाच गाना सोना नहाना
सब कुछ पर बेमन
सीने में जाने किसका है वजन
जो काटे नहीं कटता वक्‍त की तरह
गोकि मैं हूं बहुत बहुत व्‍यस्‍त और
ऐसा सिर्फ दिखाने के लिए नहीं है चूंकि
मैं फोन नहीं उठाता किसी का
मैं वाकई व्‍यस्‍त हूं, और जाने
किन खयालों में मस्‍त हूं कि अब
कुछ भी छू कर नहीं जाता
निकल लेता है ऊपर से या नीचे से
या दाएं से और बाएं से
सर्र से पर मेरी रूह को तो छोड़ दें
त्‍वचा तक को कष्‍ट नहीं होता।
ये जो वजन है
यही दुख का सहन है
वैसे कारण कम नहीं हैं दुखी होने के
दूसरी सहस्राब्दि के तीसरे दशक में, लेकिन
दुख की कमी अखरती है रोज-ब-रोज
जबकि समृद्धि इतनी भी नहीं आई
कि खा पी लें दो चार पुश्‍तें
या फिर कम से कम जी जाएं विशुद्ध
हरामखोर बन के ही बेटा बेटी
या अकेले मैं ही।
मैंने सिकोड़ लिया खुद को बेहद
तितली से लार्वा बनने के बाद भी
फोन आ जाते हैं दिन में दो चार
और सभी उड़ते हुए से करते हैं बात
चुनाव आ गया बॉस, क्‍या प्‍लान है
मेरा मन तो कतई म्‍लान है यह कह देना
हास्‍यास्‍पद बन जाने की हद तक
संन्‍यस्‍त हो जाने की उलाहना को आमंत्रित करता
बेकल आदमी का एकल गान है।
एक कल्‍पना है
जिसका ठोस प्रारूप कागज पर उतारना
इतना कठिन है कि महीनों हो गए
और ��तना आसान, कि लगता है
एक रोज बैठूंगा और लिख दूंगा
रोज आता है वह एक रोज
और बीत जाता है रोज
अब उसकी भी तीव्रता चुक रही है
तारीख करीब आ रही है और धौंकनी
धुक धुक रही है
कि क्‍या 4 जून के बाद भी करते रहना होगा
वही सब चूतियापा
जिसके सहारे काट दिए दस साल
अत्‍यंत सुरक्षित, सुविधाजनक
बिना खोए एक क्षण भी आपा
बदले में उपजा लिए कुछ रोग जिन्‍हें
डॉक्‍टर साहब जीवनशैली जनित कहते हैं
जबकि इस बीच न जीवन ही खास रहा
न कोई शैली, सिवाय खुद को
बचाने की एक अदद थैली
आदमी से बन गए कंगारू
स्‍वस्‍थ से हो गए बीमारू
कीड़े पनपते रहे भीतर ही भीतर
बाहर चिल्‍लाते रहे फासीवाद और
भरता रहा मन में दुचित्‍तेपन का
गंदा पीला मवाद।
यार, ऐसे तो नहीं जीना था
सिवाय इस राहत के कि
जीने की भौतिक परिस्थितियां ही
गढ़ती हैं मनुष्‍य को
यह दलील चाहे जितना डिस्‍काउंट दे दे
लेकिन मन तो जानता है (न) कि
दुनिया के सामने आदमी कितनी फानता है
और घर के भीतर चादर कितनी तानता है।
अगर ये सरकार बदल भी जाए तो क्‍या होगा मेरा
यही सोच सोच कर हलकान हुआ जाता हूं
जबकि सभी दोस्‍त ठीक उलटा सोच रहे हैं
जरूरी नहीं कि दोस्‍त एक जैसा सोचें
बिलकुल इसी लोकतांत्रिक आस्‍था ने दोस्‍त
कम कर दिए हैं और जो बच रहे हैं
वे फोन करते हैं और मानकर चलते हैं
मैं उनके जैसी बात कहूंगा हुंकारी भरूंगा
मैं तो अब किसी को फोन नहीं करता
न बाहर जाता हूं मिलने
बहुत जिच की किसी ने तो घर
बुला लेता हूं और जानता हूं कि
दस में से दो आ जाएं तो बहुत
इस तरह कटता है मेरा क्‍लेश और
बच जाता है वक्‍त
चूंकि मैं हूं बहुत बहुत व्‍यस्‍त
बचे हुए वक्‍त में मैं कुछ नहीं करता
यह जानते हुए भी लगातार लोगों से बचता
फिरता हूं क्‍योंकि वे जब मिलते हैं तो
ऐसा लगता है कि बेहतर होता कुछ न करते
घर पर ही रहते और ऐसा
तकरीबन हर बार होता है
हर दिन बस यही संतोष
मुझे बचा ले जाता है
कि मेरा खाली समय कोई बददिमाग
पॉलिटिकली करेक्‍ट
बुनियादी रूप से मूर्ख और अतिमहत्‍वाकांक्षी
लेकिन अनिवार्यत: मुझे जानने वाला मनुष्‍य
नहीं खाता है।
लोगों को ना करते दुख होता है
ना नहीं करने के अपने दुख हैं
आखिर कितनों की इच्‍छा��ं, महत्‍वाकांक्षाओं
और मूर्खतापूर्ण लिप्‍साओं की आत्‍यंन्तिक रूप से
मौद्रिक परियोजनाओं में
आदमी कंसल्‍टेंट बन सकता है एक साथ?
आपके बगैर तो ये नहीं होगा
आपका होना तो जरूरी है
रोज दो चार लोग ऐसी बातें कह के मुझे
फुलाते रहते हैं और घंटे भर की ऊर्जा
उनके निजी स्‍वार्थों की भेंट चढ़ जाती है
इतने में दस आदमी कांग्रेस से भाजपा में और
चार आदमी भाजपा से कांग्रेस में चले जाते हैं
हेडलाइन बदल जाती है
किसी के यहां छापा पड़ जाता है
तो किसी को जेल हो जाती है
फिर अचानक कोई ऐसा नाम ट्रेंड करने लगता है
जिसे जानने में बची हुई ऊर्जा खप जाती है।
मुझे वाकई ये बातें जानने का शौक नहीं
ज्‍यादा जरूरी यह सोचना है कि अगले टाइम
क्‍या छौंकना है लौकी, करेला या भिंडी
और किस विधि से उन्‍‍हें बनना है
यह और भी अहम है पर संतों के कहे
ये दुनिया एक वहम है और मैं
इस वहम का अनिवार्य नागरिक हूं
और औसत लोगों से दस ग्राम ज्‍यादा
जागरिक हूं और यह विशिष्‍टता 2014 के बाद
अर्जित की हुई नहीं है क्‍योंकि उससे पहले भी
मैं जग रहा था जब सौ करोड़ हिंदू
सो रहा था इस देश का जो आज मुझसे
कहीं ज्‍यादा जाग चुका है और
मेरे जैसा आदमी बाजार से भाग चुका है
भागा हुआ आदमी घर में दुबक कर
खबरें ही देख सकता है और गाहे-बगाहे सजने वाली
महफिलों में अपने प्रासंगिक होने के सुबूत
उछाल के फेंक सकता है।
दरअसल मैं इसी की तैयारी करता हूं
इसीलिए खबरें देखता रहता हूं
पर लिखता कुछ नहीं
बस देखता हूं दूसरों का नाच गाना
सोना नहाना सब कुछ
नियमित लेकिन बेमन।
कब आ जाए परीक्षा की घड़ी
खींच लिया जाए सर���बाजार और
पूछ दिया जाए बताओ क्‍या है खबर
और कह सकूं बेधड़क मैं कि सरकार बहादुर
गरीबों में बांटने वाले हैं ईडी के पास आया धन।
छुपा ले जाऊं वो बात जो पता है
सारे जमाने को लेकिन कहने की है मनाही
कि एक स्‍वतंत्र देश का लोकतांत्रिक ढंग से
चुना गया प्रधानमंत्री कर रहा था सात साल से
धनकुबेरों से हजारों करोड़ रुपये की उगाही
खुलवाकर कुछ लाख गरीबों का खाता जनधन।
सच बोलने और प्रिय बोलने के द्वंद्व का समाधान
मैंने इस तरह किया है
बीते बरसों में जमकर झूठ को जिया है
स्‍वांग किया है, अभिनय किया है
जहां गाली देनी थी वहां जय-जय किया है
और सीने पर रख लिया है एक पत्‍थर
विशालकाय
अकेले बैठा पीटता रहता हूं छाती हाय हाय
कि कुछ तो दुख मने, एकाध कविता बने
लगे हाथ कम से कम भ्रम ही हो कि वही हैं हम
जो हुआ करते थे पहले और अकसर सोचा करते थे
किसके बाप में है दम जो साला हमको बदले।
ये तैंतालीस की उम्र का लफड़ा है या जमाने की हवा
छूछी देह ही बरामद हुई हर बार जब-जब
खुद को छुवा
हर सुबह चेहरे पर उग आती है फुंसी गोया
दुख का निशान देह पर उभर आता हो
मिटाने में जिसे आधा दिन गुजर जाता हो
दुख हो या न हो, दिखना नहीं चाहिए
ऐसी मॉडेस्‍टी ने हमें किसी का नहीं छोड़ा
भरता गया मवाद बढ़ता गया फोड़ा
अल्‍ला से मेघ पानी छाया कुछ न मांगिए
बस थोड़ा सा जेनुइन दुख जिसे हम भी
गा सकें, बजा सकें और हताशाओं के
अपने मिट्टी के गमले में सजा सकें
और उसे साक्षी मानकर आवाहन करें
प्रकृति का कि लौट आओ ओ आत्‍मा
कम से कम कुछ तो दो करुणा कि
स्‍पर्श कर सकें वे लोग, वे जगहें, वे हादसे
जिनकी खबरें देखता रहता हूं मैं
दिन भर और कुछ भी नहीं लिख पाता।
4 notes · View notes
indlivebulletin · 4 hours ago
Text
सीढ़ियों पर फिसलकर गिरे थे विजय देवरकोंडा, अब उस हादसे पर खुद किया ये काम
कुछ वक्त पहले साउथ स्टार विजय देवरकोंडा का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा था, जिसमें एक्टर एक इवेंट के दौरान गिर जाते हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने वायरल वीडियो पर रिएक्शन दिया है. हालांकि, विजय ने इस वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एक क्लोटिंग लाइन को भी प्रमोट किया है. उन्होंने इस रील को ट्रांजिशन वीडियो में बदल दिया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. दरअसल,…
0 notes
rightnewshindi · 14 days ago
Text
'रशियन माल चाही' रीलबाज के खिलाफ उठी कार्यवाही की मांग; इंडिया गेट पर विदेशी महिलाओं के साथ की थी बदसलूकी
Delhi News: राजधानी दिल्ली में विदेशी महिला पर्यटकों के साथ बदसलूकी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए रीलबाज के खिलाफ ऐक्शन की मांग कर रहे हैं। विदेशी पर्यटकों को असहज करते हुए बनाए गए रील पर भोजपुरी का एक गाना लगाया गया है। 31 सेकेंड के वायरल वीडियो में दिख रहा है कि इंडिया गेट पर दो विदेशी महिला पर्यटक बांसुरी खरीद रही हैं। इस बीच वहां दो रीलबाज…
0 notes
one-world-news · 2 months ago
Text
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा के सोशल मीडिया पर लाखों फैंस हैं। अपने फैंस से कनेक्ट रहने के लिए एक्ट्रेस काफी सोशल मीडिया पर एक्टिव भी रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक रील पोस्ट की है जिसमें वो 'मिस्टर लोवा लोवा' गाने पर बहुत ही शानदार डांस करते नजर आ रही हैं।
0 notes
mahatvapoorna · 3 months ago
Text
बीकानेर की शेरनी' ने अफीम चाटते हुए बनाई इंस्टाग्राम रील, वायरल के बाद चक्की पीसने की आई नौबत
बीकानेर की व्यास कॉलोनी पुलिस ने दो सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर लड़कियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से पुलिस ने 200 ग्राम अफीम बरामद की है। इन युवतियों पर अफीम की रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने का आरोप है। वीडियो में ये युवतियां अफीम जैसा पदार्थ चाट रही हैं। एसएचओ सुरेंद्र पचार ने बताया कि बीकानेर के बल्लभ गार्डन निवासी दो युवतियों से 200 ग्राम अफीम बरामद की गई है। दोनों युवतियों पर अफीम…
0 notes
pooja2024 · 3 months ago
Text
A 16-year-old girl fell from the 6th floor while getting reel, watch the viral video https://www.biharheadline.in.net/fell-from-6th-floor-due-to-reel/
Tumblr media
1 note · View note
asr24news · 3 months ago
Text
सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हैं इंस्पेक्टर शैली राणा, वीडियो हो रहा वायरल
लखनऊ , 4 अगस्त 2024। यूपी पुलिस का अपने कृत्य से मानमर्दन करने वाली इंस्पेक्टर शैली राणा (Shaili Rana) सोशल मीडिया (social media) पर भी सक्रिय हैं। उन्होंने इंस्ट्राग्राम पर ऐसे रील बनाये हैं कि उसे देखकर बालीवुड की माडल भी शर्म करने को मजबूर हो जाये। लोग बताते हैं कि इंस्पेक्टर शैली राणा की इन्हीं अदाओं पर इंसपेक्टर पवन नागर उनसे नोएडा में तैनाती के दौरान मोहब्बत कर बैठे थे। इस मोहब्बत का इतना…
0 notes
lallulalnews · 3 months ago
Video
youtube
#lallulal #lallulalnews @lallulalnews #lallulalbreakingnews #lallunews शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन ने बेडरूम से शेयर किया किसिंग वीडियो, कमेंट बॉक्स में टूट पड़े यूजर्स #viralvideo #viralshorts #viralreels गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक रील जमकर वायरल हो रही है। इसमें एक नवविवाहित जोड़े ने किसिंग सीन का वीडियो शेयर किया है। जिस पर लोग अपने-अपने तरीके से रिएक्शन दे रहे हैं। bride and groom,bride and groom room,bride groom,your of bride and groom,bridal and groom room,bride and groom photos,groom and bride dance,bride and bride groom,bride,bride groom and bride,bridal decorated rooms,groom,groom sings to bride,bride finds groom cheating,brodal and groom full room tour,bride finds groom in bed with her bridesmaid,instagram reels,bride room,groom room,theme bridal bedroom,bridal bedroom visit,bedroom design #newslive   #live #livenews #livenewsstreaming #livenewsupdate #livenewsinhindi #livenewshindi #livenewstoday #livenow #hindinews #hindinewslive #hindinewsvideo #newslive #breakingnews #breakingnewslive #viralvideo
0 notes
epictureplus · 5 months ago
Text
डेढ़ दशक में न रंग दे बसंती जैसी फिल्म बनी, न हजारों ख्वाहिशें ऐसी... क्यों भटक रहे युवा फिल्ममेकर्स?
-अजय ब्रह्मात्मज रील और शॉर्ट फिल्म की भरमार और बुखार के इस दौर में सबसे आसान काम है वीडियो बनाना और उसे दुनिया से शेयर कर लेना। यही वीडियो जब फीचर फिल्म के तौर पर बनाना हो तो मुश्किलें आन पड़ती हैं। उन मुश्किलों की बातें फिर कभी करेंगे। फिलहाल हम फिल्म इंडस्ट्री में युवा प्रतिभाओं के लिए उपयुक्त संभावनाओं और युवाओं पर क��ंद्रित फिल्मों के विषय और मुद्दों पर बातें करेंगे। आज फिल्मों के निर्माण,…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
indlivebulletin · 10 days ago
Text
Instagram पर वीडियो की क्वालिटी हो सकती है कम, क्रिएटर्स को तुरंत करना चाहिए ये काम
  Instagram:  इंस्टाग्राम एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल पूरी दुनिया में किया जाता है। इसे सबसे ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं। खासकर युवाओं के बीच यह काफी लोकप्रिय है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर देश में इसके यूजर हैं। यूजर इस पर अपनी फोटो, वीडियो और रील बनाकर पोस्ट करते हैं। खबरों के मुताबिक अब इंस्टाग्राम पर वीडियो की क्वालिटी कम की जा सकती है।…
0 notes
rightnewshindi · 2 months ago
Text
इंदौर शहर में अर्धनग्न होकर घूम रही थी रील बनाने वाली लड़की, कैलाश विजयवर्गीय बोले, पुलिस करेगी सख्त कार्यवाही
इंदौर शहर में अर्धनग्न होकर घूम रही थी रील बनाने वाली लड़की, कैलाश विजयवर्गीय बोले, पुलिस करेगी सख्त कार्यवाही #News #Update #Trending #Info #RightNewsIndia #RightNews
Indore Viral Video: पूरे देश में स्वच्छता में नंबर 1 इंदौर शहर अब अश्लीलता में भी नंबर वन होता नजर आ रहा है। जहां सोशल मीडिया पर इन दिनों इंदौर की शान छप्पन दुकान और मेघदूत चोपटी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक युवती रील बनाने के नाम पर अभद्र कपड़े पहन कर चल रही है। मामले में अब कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान सामने आया है। महिलाओं के गलत पहनावे पर उन्होंने कहा कि इंदौर में…
0 notes
rightnewshindi · 2 months ago
Text
इंदौर की सड़कों पर ब्रा में नजर आ रही लड़की, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो; जानें क्या बोल रहे लोग
इंदौर की सड़कों पर ब्रा में नजर आ रही लड़की, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो; जानें क्या बोल रहे लोग #News #Update #Trending #Info #RightNewsIndia #RightNews
Bra Girl Video Viral: मध्यप्रदेश के इंदौर से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें इंदौर की मशहूर छप्पन दुकान के आसपास बीते दिनों एक लड़की यहां रील शूट करने के लिए ब्रा पहनकर घूमती हुई नजर आई। इस दौरान लोगों का रिएक्शन कैसा रहा, इस पर उसने एक वीडियो पोस्ट किया। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग रिएक्शन देने लगे। कुछ लोग संस्कार सीखाने लगे तो लड़की ने घर का पता देकर उनलोगों को मिलने के लिए बुला लिया। बता…
0 notes
himachaltoursandtravels · 6 months ago
Text
0 notes
healthsanta-12 · 6 months ago
Text
4 साल का परिवर्तन🥰प्रेरक फिटनेस#शॉर्ट्स#रील
4 साल का परिवर्तन🥰प्रेरक फिटनेस#शॉर्ट्स#रील 4 साल का बदलाव 🥰प्रेरक फिटनेस #शॉर्ट्स #खुद के लिए समय निकालना🫵 #12वीं कक्षा #प्राकृतिक शरीर💪 #ट्रेंडिंग रील #वायरलशॉर्ट्स #रील #पुष्पेंद्र फिटनेस मॉडल #बॉडीबिल्डिंगलाइफ #घर पर बॉडी कैसी बताई💪 #पुष्पेंद्र फिटनेस मॉडल #प्रेरक फिटनेस संघर्ष शॉर्ट्स #यूट्यूब शॉर्ट्स #शॉर्ट्स वीडियो #स्टेटस स्टेटस #जय हिंद सभी को🙏🇮🇳🇮🇳 Read the full article
0 notes
tanisha007 · 8 months ago
Text
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक फॉर्च्यूनर कार से एक लड़की ड्राइवर की विंडो से लटकी हुई नजर आ रही है। ये नजारा वाकई हैरान करने वाला है। ऐसे में किसी अन्य कार सवार ने ��सका वीडियो बना लिया। 
Tumblr media
चलती कार से लटकती दिखी लड़की - फोटो : x/@meevkt
विज्ञापन
विस्तार
Lucknow Stunt Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो ऐसी सामने आ जाती है, जिसे देखकर हैरानी होती है। इन दिनों भी एक ऐसा ही वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसे देखकर आपकी आंखे भी खुली की खुली रह जाएंगी। वीडियो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का बताया जा रहा है, जिसमें लोग सड़क पर कानून की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। 
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक फॉर्च्यूनर कार से एक लड़की ड्राइवर की विंडो से लटकी हुई नजर आ रही है। ये नजारा वाकई हैरान करने वाला है। ऐसे में किसी अन्य कार सवार ने इसका वीडियो बना लिया। वहीं अब ये वीडियो लोगों के मन में कई तरह के सवाल पैदा कर रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं ये हैरान करने वाला वीडियो...
देखें वीडियो-
इस वीडियो में सड़क पर चल रही एक कार से एक लड़की को लटकते हुए देखा जा रहा है। लड़की ड्राइवर सीट वाली विंडो पर लटकी है। इस दौरान कार चालक उसे एक हाथ से पकड़े हुए है। हालांकि इस परिस्थिती में दोनों क्या कर रहे हैं ये स्पश्ट नहीं है। देखकर लगता है कि लड़की, कार चालक से बात कर रही है। कुछ लोगों का कहना है कि ये रील बना रहे हैं, तो वहीं कुछ ने कहा कि ये लोग इश्क में ऐसी हरकत कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वीडियो के कैप्शन के मुताबिक, वीडियो लखनऊ के फिनिक्स प्लासियो के पास का है। इस वीडियो को अब तक 417.8 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं। साथ ही लोग वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। 
0 notes