#रील वीडियो
Explore tagged Tumblr posts
Text
चाहिए थोड़ा दुख
खबरें देखता रहता हूं दिन भर और
कुछ नहीं लिखता मैं
देखता हूं रील, तस्वीर और वीडियो
दूसरों का नाच गाना सोना नहाना
सब कुछ पर बेमन
सीने में जाने किसका है वजन
जो काटे नहीं कटता वक्त की तरह
गोकि मैं हूं बहुत बहुत व्यस्त और
ऐसा सिर्फ दिखाने के लिए नहीं है चूंकि
मैं फोन नहीं उठाता किसी का
मैं वाकई व्यस्त हूं, और जाने
किन खयालों में मस्त हूं कि अब
कुछ भी छू कर नहीं जाता
निकल लेता है ऊपर से या नीचे से
या दाएं से और बाएं से
सर्र से पर मेरी रूह को तो छोड़ दें
त्वचा तक को कष्ट नहीं होता।
ये जो वजन है
यही दुख का सहन है
वैसे कारण कम नहीं हैं दुखी होने के
दूसरी सहस्राब्दि के तीसरे दशक में, लेकिन
दुख की कमी अखरती है रोज-ब-रोज
जबकि समृद्धि इतनी भी नहीं आई
कि खा पी लें दो चार पुश्तें
या फिर कम से कम जी जाएं विशुद्ध
हरामखोर बन के ही बेटा बेटी
या अकेले मैं ही।
मैंने सिकोड़ लिया खुद को बेहद
तितली से लार्वा बनने के बाद भी
फोन आ जाते हैं दिन में दो चार
और सभी उड़ते हुए से करते हैं बात
चुनाव आ गया बॉस, क्या प्लान है
मेरा मन तो कतई म्लान है यह कह देना
हास्यास्पद बन जाने की हद तक
संन्यस्त हो जाने की उलाहना को आमंत्रित करता
बेकल आदमी का एकल गान है।
एक कल्प��ा है
जिसका ठोस प्रारूप कागज पर उतारना
इतना कठिन है कि महीनों हो गए
और इतना आसान, कि लगता है
एक रोज बैठूंगा और लिख दूंगा
रोज आता है वह एक रोज
और बीत जाता है रोज
अब उसकी भी तीव्रता चुक रही है
तारीख करीब आ रही है और धौंकनी
धुक धुक रही है
कि क्या 4 जून के बाद भी करते रहना होगा
वही सब चूतियापा
जिसके सहारे काट दिए दस साल
अत्यंत सुरक्षित, सुविधाजनक
बिना खोए एक क्षण भी आपा
बदले में उपजा लिए कुछ रोग जिन्हें
डॉक्टर साहब जीवनशैली जनित कहते हैं
जबकि इस बीच न जीवन ही खास रहा
न कोई शैली, सिवाय खुद को
बचाने की एक अदद थैली
आदमी से बन गए कंगारू
स्वस्थ से हो गए बीमारू
कीड़े पनपते रहे भीतर ही भीतर
बाहर चिल्लाते रहे फासीवाद और
भरता रहा मन में दुचित्तेपन का
गंदा पीला मवाद।
यार, ऐसे तो नहीं जीना था
सिवाय इस राहत के कि
जीने की भौतिक परिस्थितियां ही
गढ़ती हैं मनुष्य को
यह दलील चाहे जितना डिस्काउंट दे दे
लेकिन मन तो जानता है (न) कि
दुनिया के सामने आदमी कितनी फानता है
और घर के भीतर चादर कितनी तानता है।
अगर ये सरकार बदल भी जाए तो क्या होगा मेरा
यही सोच सोच कर हलकान हुआ जाता हूं
जबकि सभी दोस्त ठीक उलटा सोच रहे हैं
जरूरी नहीं कि दोस्त एक जैसा सोचें
बिलकुल इसी लोकतांत्रिक आस्था ने दोस्त
कम कर दिए हैं और जो बच रहे हैं
वे फोन करते हैं और मानकर चलते हैं
मैं उनके जैसी बात कहूंगा हुंकारी भरूंगा
मैं तो अब किसी को फोन नहीं करता
न बाहर जाता हूं मिलने
बहुत जिच की किसी ने तो घर
बुला लेता हूं और जानता हूं कि
दस में से दो आ जाएं तो बहुत
इस तरह कटता है मेरा क्लेश और
बच जाता है वक्त
चूंकि मैं हूं बहुत बहुत व्यस्त
बचे हुए वक्त में मैं कुछ नहीं करता
यह जानते हुए भी लगातार लोगों से बचता
फिरता हूं क्योंकि वे जब मिलते हैं तो
ऐसा लगता है कि बेहतर होता कुछ न करते
घर पर ही रहते और ऐसा
तकरीबन हर बार होता है
हर दिन बस यही संतोष
मुझे बचा ले जाता है
कि मेरा खाली समय कोई बददिमाग
पॉलिटिकली करेक्ट
बुनियादी रूप से मूर्ख और अतिमहत्वाकांक्षी
लेकिन अनिवार्यत: मुझे जानने वाला ��नुष्य
नहीं खाता है।
लोगों को ना करते दुख होता है
ना नहीं करने के अपने दुख हैं
आखिर कितनों की इच्छाओं, महत्वाकांक्षाओं
और मूर्खतापूर्ण लिप्साओं की आत्यंन्तिक रूप से
मौद्रिक परियोजनाओं में
आदमी कंसल्टेंट बन सकता है एक साथ?
आपके बगैर तो ये नहीं होगा
आपका होना तो जरूरी है
रोज दो चार लोग ऐसी बातें कह के मुझे
फुलाते रहते हैं और घंटे भर की ऊर्जा
उनके निजी स्वार्थों की भेंट चढ़ जाती है
इतने में दस आदमी कांग्रेस से भाजपा में और
चार आदमी भाजपा से कांग्रेस में चले जाते हैं
हेडलाइन बदल जाती है
किसी के यहां छापा पड़ जाता है
तो किसी को जेल हो जाती है
फिर अचानक कोई ऐसा नाम ट्रेंड करने लगता है
जिसे जानने में बची हुई ऊर्जा खप जाती है।
मुझे वाकई ये बातें जानने का शौक नहीं
ज्यादा जरूरी यह सोचना है कि अगले टाइम
क्या छौंकना है लौकी, करेला या भिंडी
और किस विधि से उन्हें बनना है
यह और भी अहम है पर संतों के कहे
ये दुनिया एक वहम है और मैं
इस वहम का अनिवार्य नागरिक हूं
और औसत लोगों से दस ग्राम ज्यादा
जागरिक हूं और यह विशिष्टता 2014 के बाद
अर्जित की हुई नहीं है क्योंकि उससे पहले भी
मैं जग रहा था जब सौ करोड़ हिंदू
सो रहा था इस देश का जो आज मुझसे
कहीं ज्यादा जाग चुका है और
मेरे जैसा आदमी बाजार से भाग चुका है
भागा हुआ आदमी घर में दुबक कर
खबरें ही देख सकता है और गाहे-बगाहे सजने वाली
महफिलों में अपने प्रासंगिक होने के सुबूत
उछाल के फेंक सकता है।
दरअसल मैं इसी की तैयारी करता हूं
इसीलिए खबरें देखता रहता हूं
पर लिखता कुछ नहीं
बस देखता हूं दूसरों का नाच गाना
सोना नहाना सब कुछ
नियमित लेकिन बेमन।
कब आ जाए परीक्षा की घड़ी
खींच लिया जाए सर���बाजार और
पूछ दिया जाए बताओ क्या है खबर
और कह सकूं बेधड़क मैं कि सरकार बहादुर
गरीबों में बांटने वाले हैं ईडी के पास आया धन।
छुपा ले जाऊं वो बात जो पता है
सारे जमाने को लेकिन कहने की है मनाही
कि एक स्वतंत्र देश का लोकतांत्रिक ढंग से
चुना गया प्रधानमंत्री कर रहा था सात साल से
धनकुबेरों से हजारों करोड़ रुपये की उगाही
खुलवाकर कुछ लाख गरीबों का खाता जनधन।
सच बोलने और प्रिय बोलने के द्वंद्व का समाधान
मैंने इस तरह किया है
��ीते बरसों में जमकर झूठ को जिया है
स्वांग किया है, अभिनय किया है
जहां गाली देनी थी वहां जय-जय किया है
और सीने पर रख लिया है एक पत्थर
विशालकाय
अकेले बैठा पीटता रहता हूं छाती हाय हाय
कि कुछ तो दुख मने, एकाध कविता बने
लगे हाथ कम से कम भ्रम ही हो कि वही हैं हम
जो हुआ करते थे पहले और अकसर सोचा करते थे
किसके बाप में है दम जो साला हमको बदले।
ये तैंतालीस की उम्र का लफड़ा है या जमाने की हवा
छूछी देह ही बरामद हुई हर बार जब-जब
खुद को छुवा
हर सुबह चेहरे पर उग आती है फुंसी गोया
दुख का निशान देह पर उभर आता हो
मिटाने में जिसे आधा दिन गुजर जाता हो
दुख हो या न हो, दिखना नहीं चाहिए
ऐसी मॉडेस्टी ने हमें किसी का नहीं छोड़ा
भरता गया मवाद बढ़ता गया फोड़ा
अल्ला से मेघ पानी छाया कुछ न मांगिए
बस थोड़ा सा जेनुइन दुख जिसे हम भी
गा सकें, बजा सकें और हताशाओं के
अपने मिट्टी के गमले में सजा सकें
और उसे साक्षी मानकर आवाहन करें
प्रकृति का कि लौट आओ ओ आत्मा
कम से कम कुछ तो दो करुणा कि
स्पर्श कर सकें वे लोग, वे जगहें, वे हादसे
जिनकी खबरें देखता रहता हूं मैं
दिन भर और कुछ भी नहीं लिख पाता।
4 notes
·
View notes
Text
National Girl Child Day 2025 | अनंता | Ananta Girl Achiever Awards 2025 | Smt. Babita Chuhan
लखनऊ, 24 जनवरी 2025 | राष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 के उपलक्ष्य में एमिटी विश्वविद्यालय, लखनऊ कैंपस और हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में "अनंता" कार्यक्रम का भव्य एवं प्रेरणादायक आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे पद्मश्री डॉ. विद्या विंदु सिंह, साहित्यकार ने मुख्य अतिथि तथा श्रीमती बबीता चौहान, अध्यक्ष, राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश ने विशिष्ट अतिथि के रूप मे सहभागिता की |
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. विद्या विंदु सिंह ने बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण की अनिवार्यता पर जोर देते हुए कहा कि, “बेटियों को केवल संरक्षण ही नहीं, बल्कि अवसरों की भी आवश्यकता है । उन्होंने शिक्षा को बेटियों के लिए सबसे बड़ा अस���त्र बताते हुए कहा कि एक शिक्षित बेटी न केवल स्वयं सशक्त होती है, बल्कि समाज को भी नई दिशा प्रदान करती है । उन्होंने कहा कि सभी बेटियों को अपने मायके और ससुराल को समान रूप से अपना समझना चाहिए। साथ ही, माता-पिता को बेटों और बेटियों को समान संस्कार प्रदान करने चाहिए, जिससे समाज की समग्र उन्नति संभव हो सके। डॉ. सिंह ने यह भी कहा कि बेटियों को 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' और महिला सशक्तिकरण के इस दौर में किसी भी प्रकार के दुरुपयोग से बचना चाहिए, ताकि यह अभियान अपने सही उद्देश्य को प्राप्त कर सके ।“
विशिष्ट अतिथि श्रीमती बबीता चौहान ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, “बेटियों की उन्नति के बिना समाज की प्रगति अधूरी है । हाल ही में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान ने 10 वर्ष पूरे किए, जिससे लिंगानुपात बढ़ा, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत करोड़ों खाते खुले, और शिक्षा व खेल में बेटियों ने नई ऊंचाइयां हासिल कीं। सैनिक स्कूलों से सेना तक, सियाचिन ग्लेशियर से विज्ञान और खेल तक—बेटियां हर क्षेत्र में अग्रणी हैं । मैं सभी बेटियों से आग्रह करती हूं कि अपने रोल मॉडल सोच-समझकर चुनें, आत्मनिर्भर बनें और अपने सपनों को साकार करें । इस आयोजन के लिए हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट का आभार । जय हिंद!”
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ. रूपल अग्रवाल ने कहा कि देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 24 जनवरी 1966 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी ।राष्ट्रीय बालिका दिवस पर, हम बालिकाओं की अदम्य भावना और उपलब्धियों को सलाम करते हैं । हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट निरंतर बालिकाओ को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु कार्य कर रहा है जिसमें ट्रस्ट समय-समय पर नुक्कड़ नाटकों, रैली, परिचर्चा, सम्मान समारोह का आयोजन करता आ रहा है | समाज के गरीब तबके की बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु ट्रस्ट द्वारा विगत 2 वर्षों से निरंतर सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला, पाक कला प्रशिक्षण कार्यशाला, आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिनसे लाभान्वित होकर बालिकाओं के आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है तथा वे आत्मनिर्भर बनी है | भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि “Let us celebrate the birth of the girl child. We should be equally proud of our daughters. I urge you to sow five plants when your daughter is born to celebrate the occasion.” - PM Narendra Modi.
सम्मान समारोह के दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 29 विशिष्ट बालिकाओं को "गर्ल अचीवर्स अवॉर्ड 2025" से सम्मानित किया गया । इन बालिकाओं ने शिक्षा, विज्ञान, कला, खेल, समाजसेवा और अन्य क्षेत्रों में अपनी उपलब्धियों से समाज को नई राह दिखाई है । "गर्ल अचीवर्स अवॉर्ड 2025" से सम्मानित बालिकाओं मे अनन्या श्रीवास्तव, श्रेया श्रीवास्तव, देवीना, वर्तिका आर वर्मा, सासा कटियार, भाव्या आशीष, गर्गी द्विवेदी, अंशिका सिंह, जिगीषा त्रिपाठी, आर्यमा शुक्ला, स्वरा त्रिपाठी, गिन्नी सहगल, जाह्नवी, महक भटनागर, अलंकृता पांडेय, श्रिजल सिंह, गुलप्रीत कौर, काव्यांजलि सिंह चौहान "वान्या", अनन्या शर्मा, ज्योति चौबे, पूजा कुमारी, अनुपा यादव, सौम्या, करिश्मा गोस्वामी, आकांक्षा वर्मा, साक्षिका पाठक, तनशी कामेश तिवारी, वर्तिका राजपूत, अनिका श्रीवास्तव शामिल है | सम्मान चयन समिति में डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. शैली महाजन, डॉ. अलका निवेदन, डॉ. प्राची श्रीवास्तव और डॉ. नेहा माथुर ने निर्णायक भूमिका निभाई ।
"रील फॉर रियल चेंज" गतिविधि के तहत प्रभावशाली वीडियो प्रस्तुत किए गए, जिनमें महिला सशक्तिकरण की वास्तविकता को उजागर किया गया । रील प्रस्तुति करने वाले प्रतिभागियों का मूल्यांकन प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल द्वारा किया गया, जिसमें डॉ. शालिनी, डॉ. शिल्पी और डॉ. प्रेक्षी शामिल रहीं । प्रज्ञा तिवारी को प्रथम, वसीर हयात को द्वितीय, तथा अर्पिता खत्री और अभिनव सिंह सूर्यवंशी को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान से पुरस्कृत किया गया ।
कार्यक्रम में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी डॉ हर्ष वर्धन अग्रवाल, आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्यगण, एमिटी विश्वविद्यालय से प्रो डॉ मंजू अग्रवाल, अध्यक्ष, छात्र कल्याण, एमिटी विश्वविद्यालय, डॉ प्राची श्रीवास्तव, सचिव, आशा क्लब, समस्त विभागाध्यक्ष, शिक्षकों, विद्यार्थियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया ।
#राष्ट्रीय_बालिका_दिवस_2025 #National_Girl_Child_Day_2025 #Ananta_Girl_Achiever_Awards_2025 #अनंता2025 #बालिका_सशक्तिकरण #Girl_Achievers_Award #Reel_For_Real_Change #Beti_Bachao_Beti_Padhao #29_Shining_Stars #Felicitation_Ceremony
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#DrVidyaVinduSingh
#BabitaChauhan
#DrPrachiSrivastava #AshaClub
#AmityUniversity #LucknowCampusMalhaur
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
www.helputrust.org
0 notes
Text
National Girl Child Day 2025 | अनंता | Ananta Girl Achiever Awards 2025 | Smt. Babita Chuhan
लखनऊ, 24 जनवरी 2025 | राष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 के उपलक्ष्य में एमिटी विश्वविद्यालय, लखनऊ कैंपस और हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में "अनंता" कार्यक्रम का भव्य एवं प्रेरणादायक आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे पद्मश्री डॉ. विद्या विंदु सिंह, साहित्यकार ने मुख्य अतिथि तथा श्रीमती बबीता चौहान, अध्यक्ष, राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश ने विशिष्ट अतिथि के रूप मे सहभागिता की |
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. विद्या विंदु सिंह ने बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण की अनिवार्यता पर जोर देते हुए कहा कि, “बेटियों को केवल संरक्षण ही नहीं, बल्कि अवसरों की भी आवश्यकता है । उन्होंने शिक्षा को बेटियों के लिए सबसे बड़ा अस्त्र बताते हुए कहा कि एक शिक्षित बेटी न केवल स्वयं सशक्त होती है, बल्कि समाज को भी नई दिशा प्रदान करती है । उन्होंने कहा कि सभी बेटियों को अपने मायके और ससुराल को समान रूप से अपना समझना चाहिए। साथ ही, माता-पिता को बेटों और बेटियों को समान संस्कार प्रदान करने चाहिए, जिससे समाज की समग्र उन्नति संभव हो सके। डॉ. सिंह ने यह भी कहा कि बेटियों को 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' और महिला सशक्तिकरण के इस दौर में किसी भी प्रकार के दुरुपयोग से बचना चाहिए, ताकि यह अभियान अपने सही उद्देश्य को प्राप्त कर सके ।“
विशिष्ट अतिथि श्रीमती बबीता चौहान ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, “बेटियों की उन्नति के बिना समाज की प्रगति अधूरी है । हाल ही में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान ने 10 वर्ष पूरे किए, जिससे लिंगानुपात बढ़ा, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत करोड़ों खाते खुले, और शिक्षा व खेल में बेटियों ने नई ऊंचाइयां हासिल कीं। सैनिक स्कूलों से सेना तक, सियाचिन ग्लेशियर से विज्ञान और खेल तक—बेटियां हर क्षेत्र में अग्रणी हैं । मैं सभी बेटियों से आग्रह करती हूं कि अपने रोल मॉडल सोच-समझकर चुनें, आत्मनिर्भर बनें और अपने सपनों को साकार करें । इस आयोजन के लिए हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट का आभार । जय हिंद!”
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ. रूपल अग्रवाल ने कहा कि देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 24 जनवरी 1966 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी ।राष्ट्रीय बालिका दिवस पर, हम बालिकाओं की अदम्य भावना और उपलब्धियों को सलाम करते हैं । हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट निरंतर बालिकाओ को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु कार्य कर रहा है जिसमें ट्रस्ट समय-समय पर नुक्कड़ नाटकों, रैली, परिचर्चा, सम्मान समारोह का आयोजन करता आ रहा है | समाज के गरीब तबके की बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु ट्रस्ट द्वारा विगत 2 वर्षों से निरंतर सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला, पाक कला प्रशिक्षण कार्यशाला, आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिनसे लाभान्वित होकर बालिकाओं के आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है तथा वे आत्मनिर्भर बनी है | भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि “Let us celebrate the birth of the girl child. We should be equally proud of our daughters. I urge you to sow five plants when your daughter is born to celebrate the occasion.” - PM Narendra Modi.
सम्मान समारोह के दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 29 विशिष्ट बालिकाओं को "गर्ल अचीवर्स अवॉर्ड 2025" से सम्मानित किया गया । इन बालिकाओं ने शिक्षा, विज्ञान, कला, खेल, समाजसेवा और अन्य क्षेत्रों में अपनी उपलब्धियों से समाज को नई राह दिखाई है । "गर्ल अचीवर्स अवॉर्ड 2025" से सम्मानित बालिकाओं मे अनन्या श्रीवास्तव, श्रेया श्रीवास्तव, देवीना, वर्तिका आर वर्मा, सासा कटियार, भाव्या आशीष, गर्गी द्विवेदी, अंशिका सिंह, जिगीषा त्रिपाठी, आर्यमा शुक्ला, स्वरा त्रिपाठी, गिन्नी सहगल, जाह्नवी, महक भटनागर, अलंकृता पांडेय, श्रिजल सिंह, गुलप्रीत कौर, काव्यांजलि सिंह चौहान "वान्या", अनन्या शर्मा, ज्योति चौबे, पूजा कुमारी, अनुपा यादव, सौम्या, करिश्मा गोस्वामी, आकांक्षा वर्मा, साक्षिका पाठक, तनशी कामेश तिवारी, वर्तिका राजपूत, अनिका श्रीवास्तव शामिल है | सम्मान चयन समिति में डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. शैली महाजन, डॉ. अलका निवेदन, डॉ. प्राची श्रीवास्तव और डॉ. नेहा माथुर ने निर्णायक भूमिका निभाई ।
"रील फॉर रियल चेंज" गतिविधि के तहत प्रभावशाली वीडियो प्रस्तुत किए गए, जिनमें महिला सशक्तिकरण की वास्तविकता को उजागर किया गया । रील प्रस्तुति करने वाले प्रतिभागियों का मूल्यांकन प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल द्वारा किया गया, जिसमें डॉ. शालिनी, डॉ. शिल्पी और डॉ. प्रेक्षी शामिल रहीं । प्रज्ञा तिवारी को प्रथम, वसीर हयात को द्वितीय, तथा अर्पिता खत्री और अभिनव सिंह सूर्यवंशी को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान से पुरस्कृत किया गया ।
कार्यक्रम में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी डॉ हर्ष वर्धन अग्रवाल, आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्यगण, एमिटी विश्वविद्यालय से प्रो डॉ मंजू अग्रवाल, अध्यक्ष, छात्र कल्याण, एमिटी विश्वविद्यालय, डॉ प्राची श्रीवास्तव, सचिव, आशा क्लब, समस्त विभागाध्यक्ष, शिक्षकों, विद्यार्थियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया ।
#राष्ट्रीय_बालिका_दिवस_2025 #National_Girl_Child_Day_2025 #Ananta_Girl_Achiever_Awards_2025 #अनंता2025 #बालिका_सशक्तिकरण #Girl_Achievers_Award #Reel_For_Real_Change #Beti_Bachao_Beti_Padhao #29_Shining_Stars #Felicitation_Ceremony
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#DrVidyaVinduSingh
#BabitaChauhan
#DrPrachiSrivastava #AshaClub
#AmityUniversity #LucknowCampusMalhaur
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
www.helputrust.org
0 notes
Text
National Girl Child Day 2025 | अनंता | Ananta Girl Achiever Awards 2025 | Smt. Babita Chuhan
लखनऊ, 24 जनवरी 2025 | राष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 के उपलक्ष्य में एमिटी विश्वविद्यालय, लखनऊ कैंपस और हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में "अनंता" कार्यक्रम का भव्य एवं प्रेरणादायक आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे पद्मश्री डॉ. विद्या विंदु सिंह, साहित्यकार ने मुख्य अतिथि तथा श्रीमती बबीता चौहान, अध्यक्ष, राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश ने विशिष्ट अतिथि के रूप मे सहभागिता की |
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. विद्या विंदु सिंह ने बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण की अनिवार्यता पर जोर देते हुए कहा कि, “बेटियों को केवल संरक्षण ही नहीं, बल्कि अवसरों की भी आवश्यकता है । उन्होंने शिक्षा को बेटियों के लिए सबसे बड़ा अस्त्र बताते हुए कहा कि एक शिक्षित बेटी न केवल स्वयं सशक्त होती है, बल्कि समाज को भी नई दिशा प्रदान करती है । उन्होंने कहा कि सभी बेटियों को अपने मायके और ससुराल को समान रूप से अपना समझना चाहिए। साथ ही, माता-पिता को बेटों और बेटियों को समान संस्कार प्रदान करने चाहिए, जिससे समाज की समग्र उन्नति संभव हो सके। डॉ. सिंह ने यह भी कहा कि बेटियों को 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' और महिला सशक्तिकरण के इस दौर में किसी भी प्रकार के दुरुपयोग से बचना चाहिए, ताकि यह अभियान अपने सही उद्देश्य को प्राप्त कर सके ।“
विशिष्ट अतिथि श्रीमती बबीता चौहान ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, “बेटियों की उन्नति के बिना समाज की प्रगति अधूरी है । हाल ही में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान ने 10 वर्ष पूरे किए, जिससे लिंगानुपात बढ़ा, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत करोड़ों खाते खुले, और शिक्षा व खेल में बेटियों ने नई ऊंचाइयां हासिल कीं। सैनिक स्कूलों से सेना तक, सियाचिन ग्लेशियर से विज्ञान और खेल तक—बेटियां हर क्षेत्र में अग्रणी हैं । मैं सभी बेटियों से आग्रह करती हूं कि अपने रोल मॉडल सोच-समझकर चुनें, आत्मनिर्भर बनें और अपने सपनों को साकार करें । इस आयोजन के लिए हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट का आभार । जय हिंद!”
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ. रूपल अग्रवाल ने कहा कि देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 24 जनवरी 1966 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी ।राष्ट्रीय बालिका दिवस पर, हम बालिकाओं की अदम्य भावना और उपलब्धियों को सलाम करते हैं । हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट निरंतर बालिकाओ को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु कार्य कर रहा है जिसमें ट्रस्ट समय-समय पर नुक्कड़ नाटकों, रैली, परिचर्चा, सम्मान समारोह का आयोजन करता आ रहा है | समाज के गरीब तबके की बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु ट्रस्ट द्वारा विगत 2 वर्षों से निरंतर सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला, पाक कला प्रशिक्षण कार्यशाला, आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिनसे लाभान्वित होकर बालिकाओं के आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है तथा वे आत्मनिर्भर बनी है | भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि “Let us celebrate the birth of the girl child. We should be equally proud of our daughters. I urge you to sow five plants when your daughter is born to celebrate the occasion.” - PM Narendra Modi.
सम्मान समारोह के दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 29 विशिष्ट बालिकाओं को "गर्ल अचीवर्स अवॉर्ड 2025" से सम्मानित किया गया । इन बालिकाओं ने शिक्षा, विज्ञान, कला, खेल, समाजसेवा और अन्य क्षेत्रों में अपनी उपलब्धियों से समाज को नई राह दिखाई है । "गर्ल अचीवर्स अवॉर्ड 2025" से सम्मानित बालिकाओं मे अनन्या श्रीवास्तव, श्रेया श्रीवास्तव, देवीना, वर्तिका आर वर्मा, सासा कटियार, भाव्या आशीष, गर्गी द्विवेदी, अंशिका सिंह, जिगीषा त्रिपाठी, आर्यमा शुक्ला, स्वरा त्रिपाठी, गिन्नी सहगल, जाह्नवी, महक भटनागर, अलंकृता पांडेय, श्रिजल सिंह, गुलप्रीत कौर, काव्यांजलि सिंह चौहान "वान्या", अनन्या शर्मा, ज्योति चौबे, पूजा कुमारी, अनुपा यादव, सौम्या, करिश्मा गोस्वामी, आकांक्षा वर्मा, साक्षिका पाठक, तनशी कामेश तिवारी, वर्तिका राजपूत, अनिका श्रीवास्तव शामिल है | सम्मान चयन समिति में डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. शैली महाजन, डॉ. अलका निवेदन, डॉ. प्राची श्रीवास्तव और डॉ. नेहा माथुर ने निर्णायक भूमिका निभाई ।
"रील फॉर रियल चेंज" गतिविधि के तहत प्रभावशाली वीडियो प्रस्तुत किए गए, जिनमें महिला सशक्तिकरण की वास्तविकता को उजागर किया गया । रील प्रस्तुति करने वाले प्रतिभागियों का मूल्यांकन प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल द्वारा किया गया, जिसमें डॉ. शालिनी, डॉ. शिल्पी और डॉ. प्रेक्षी शामिल रहीं । प्रज्ञा तिवारी को प्रथम, वसीर हयात को द्वितीय, तथा अर्पिता खत्री और अभिनव सिंह सूर्यवंशी को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान से पुरस्कृत किया गया ।
कार्यक्रम में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी डॉ हर्ष वर्धन अग्रवाल, आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्यगण, एमिटी विश्वविद्यालय से प्रो डॉ मंजू अग्रवाल, अध्यक्ष, छात्र कल्याण, एमिटी विश्वविद्यालय, डॉ प्राची श्रीवास्तव, सचिव, आशा क्लब, समस्त विभागाध्यक्ष, शिक्षकों, विद्यार्थियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया ।
#राष्ट्रीय_बालिका_दिवस_2025 #National_Girl_Child_Day_2025 #Ananta_Girl_Achiever_Awards_2025 #अनंता2025 #बालिका_सशक्तिकरण #Girl_Achievers_Award #Reel_For_Real_Change #Beti_Bachao_Beti_Padhao #29_Shining_Stars #Felicitation_Ceremony
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#DrVidyaVinduSingh
#BabitaChauhan
#DrPrachiSrivastava #AshaClub
#AmityUniversity #LucknowCampusMalhaur
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
www.helputrust.org
0 notes
Text
National Girl Child Day 2025 | अनंता | Ananta Girl Achiever Awards 2025 | Smt. Babita Chuhan
लखनऊ, 24 जनवरी 2025 | राष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 के उपलक्ष्य में एमिटी विश्वविद्यालय, लखनऊ कैंपस और हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में "अनंता" कार्यक्रम का भव्य एवं प्रेरणादायक आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे पद्मश्री डॉ. विद्या विंदु सिंह, साहित्यकार ने मुख्य अतिथि तथा श्रीमती बबीता चौहान, अध्यक्ष, राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश ने विशिष्ट अतिथि के रूप मे सहभागिता की |
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. विद्या विंदु सिंह ने बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण की अनिवार्यता पर जोर देते हुए कहा कि, “बेटियों को केवल संरक्षण ही नहीं, बल्कि अवसरों की भी आवश्यकता है । उन्होंने शिक्षा को बेटियों के लिए सबसे बड़ा अस्त्र बताते हुए कहा कि एक शिक्षित बेटी न केवल स्वयं सशक्त होती है, बल्कि समाज को भी नई दिशा प्रदान करती है । उन्होंने कहा कि सभी बेटियों को अपने मायके और ससुराल को समान रूप से अपना समझना चाहिए। साथ ही, माता-पिता को बेटों और बेटियों को समान संस्कार प्रदान करने चाहिए, जिससे समाज की समग्र उन्नति संभव हो सके। डॉ. सिंह ने यह भी कहा कि बेटियों को 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' और महिला सशक्तिकरण के इस दौर में किसी भी प्रकार के दुरुपयोग से बचना चाहिए, ताकि यह अभियान अपने सही उद्देश्य को प्राप्त कर सके ।“
विशिष्ट अतिथि श्रीमती बबीता चौहान ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, “बेटियों की उन्नति के बिना समाज की प्रगति अधूरी है । हाल ही में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान ने 10 वर्ष पूरे किए, जिससे लिंगानुपात बढ़ा, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत करोड़ों खाते खुले, और शिक्षा व खेल में बेटियों ने नई ऊंचाइयां हासिल कीं। सैनिक स्कूलों से सेना तक, सियाचिन ग्लेशियर से विज्ञान और खेल तक—बेटियां हर क्षेत्र में अग्रणी हैं । मैं सभी बेटियों से आग्रह करती हूं कि अपने रोल मॉडल सोच-समझकर चुनें, आत्मनिर्भर बनें और अपने सपनों को साकार करें । इस आयोजन के लिए हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट का आभार । जय हिंद!”
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ. रूपल अग्रवाल ने कहा कि देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 24 जनवरी 1966 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी ।राष्ट्रीय बालिका दिवस पर, हम बालिकाओं की अदम्य भावना और उपलब्धियों को सलाम करते हैं । हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट निरंतर बालिकाओ को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु कार्य कर रहा है जिसमें ट्रस्ट समय-समय पर नुक्कड़ नाटकों, रैली, परिचर्चा, सम्मान समारोह का आयोजन करता आ रहा है | समाज के गरीब तबके की बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु ट्रस्ट द्वारा विगत 2 वर्षों से निरंतर सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला, पाक कला प्रशिक्षण कार्यशाला, आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिनसे लाभान्वित होकर बालिकाओं के आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है तथा वे आत्मनिर्भर बनी है | भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि “Let us celebrate the birth of the girl child. We should be equally proud of our daughters. I urge you to sow five plants when your daughter is born to celebrate the occasion.” - PM Narendra Modi.
सम्मान समारोह के दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 29 विशिष्ट बालिकाओं को "गर्ल अचीवर्स अवॉर्ड 2025" से सम्मानित किया गया । इन बालिकाओं ने शिक्षा, विज्ञान, कला, खेल, समाजसेवा और अन्य क्षेत्रों में अपनी उपलब्धियों से समाज को नई राह दिखाई है । "गर्ल अचीवर्स अवॉर्ड 2025" से सम्मानित बालिकाओं मे अनन्या श्रीवास्तव, श्रेया श्रीवास्तव, देवीना, वर्तिका आर वर्मा, सासा कटियार, भाव्या आशीष, गर्गी द्विवेदी, अंशिका सिंह, जिगीषा त्रिपाठी, आर्यमा शुक्ला, स्वरा त्रिपाठी, गिन्नी सहगल, जाह्नवी, महक भटनागर, अलंकृता पांडेय, श्रिजल सिंह, गुलप्रीत कौर, काव्यांजलि सिंह चौहान "वान्या", अनन्या शर्मा, ज्योति चौबे, पूजा कुमारी, अनुपा यादव, सौम्या, करिश्मा गोस्वामी, आकांक्षा वर्मा, साक्षिका पाठक, तनशी कामेश तिवारी, वर्तिका राजपूत, अनिका श्रीवास्तव शामिल है | सम्मान चयन समिति में डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. शैली महाजन, डॉ. अलका निवेदन, डॉ. प्राची श्रीवास्तव और डॉ. नेहा माथुर ने निर्णायक भूमिका निभाई ।
"रील फॉर रियल चेंज" गतिविधि के तहत प्रभावशाली वीडियो प्रस्तुत किए गए, जिनमें महिला सशक्तिकरण की वास्तविकता को उजागर किया गया । रील प्रस्तुति करने वाले प्रतिभागियों का मूल्यांकन प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल द्वारा किया गया, जिसमें डॉ. शालिनी, डॉ. शिल्पी और डॉ. प्रेक्षी शामिल रहीं । प्रज्ञा तिवारी को प्रथम, वसीर हयात को द्वितीय, तथा अर्पिता खत्री और अभिनव सिंह सूर्यवंशी को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान से पुरस्कृत किया गया ।
कार्यक्रम में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी डॉ हर्ष वर्धन अग्रवाल, आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्यगण, एमिटी विश्वविद्यालय से प्रो डॉ मंजू अग्रवाल, अध्यक्ष, छात्र कल्याण, एमिटी विश्वविद्यालय, डॉ प्राची श्रीवास्तव, सचिव, आशा क्लब, समस्त विभागाध्यक्ष, शिक्षकों, विद्यार्थियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया ।
#राष्ट्रीय_बालिका_दिवस_2025 #National_Girl_Child_Day_2025 #Ananta_Girl_Achiever_Awards_2025 #अनंता2025 #बालिका_सशक्तिकरण #Girl_Achievers_Award #Reel_For_Real_Change #Beti_Bachao_Beti_Padhao #29_Shining_Stars #Felicitation_Ceremony
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#DrVidyaVinduSingh
#BabitaChauhan
#DrPrachiSrivastava #AshaClub
#AmityUniversity #LucknowCampusMalhaur
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
www.helputrust.org
0 notes
Text
National Girl Child Day 2025 | अनंता | Ananta Girl Achiever Awards 2025 | Smt. Babita Chuhan
लखनऊ, 24 जनवरी 2025 | राष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 के उपलक्ष्य में एमिटी विश्वविद्यालय, लखनऊ कैंपस और हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में "अनंता" कार्यक्रम का भव्य एवं प्रेरणादायक आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे पद्मश्री डॉ. विद्या विंदु सिंह, साहित्यकार ने मुख्य अतिथि तथा श्रीमती बबीता चौहान, अध्यक्ष, राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश ने विशिष्ट अतिथि के रूप मे सहभागिता की |
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. विद्या विंदु सिंह ने बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण की अनिवार्यता पर जोर देते हुए कहा कि, “बेटियों को केवल संरक्षण ही नहीं, बल्कि अवसरों की भी आवश्यकता है । उन्होंने शिक्षा को बेटियों के लिए सबसे बड़ा अस्त्र बताते हुए कहा कि एक शिक्षित बेटी न केवल स्वयं सशक्त होती है, बल्कि समाज को भी नई दिशा प्रदान करती है । उन्होंने कहा कि सभी बेटियों को अपने मायके और ससुराल को समान रूप से अपना समझना चाहिए। साथ ही, माता-पिता को बेटों और बेटियों को समान संस्कार प्रदान करने चाहिए, जिससे समाज की समग्र उन्नति संभव हो सके। डॉ. सिंह ने यह भी कहा कि बेटियों को 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' और महिला सशक्तिकरण के इस दौर में किसी भी प्रकार के दुरुपयोग से बचना चाहिए, ताकि यह अभियान अपने सही उद्देश्य को प्राप्त कर सके ।“
विशिष्ट अतिथि श्रीमती बबीता चौहान ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, “बेटियों की उन्नति के बिना समाज की प्रगति अधूरी है । हाल ही में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान ने 10 वर्ष पूरे किए, जिससे लिंगानुपात बढ़ा, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत करोड़ों खाते खुले, और शिक्षा व खेल में बेटियों ने नई ऊंचाइयां हासिल कीं। सैनिक स्कूलों से सेना तक, सियाचिन ग्लेशियर से विज्ञान और खेल तक—बेटियां हर क्षेत्र में अग्रणी हैं । मैं सभी बेटियों से आग्रह करती हूं कि अपने रोल मॉडल सोच-समझकर चुनें, आत्मनिर्भर बनें और अपने सपनों को साकार करें । इस आयोजन के लिए हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट का आभार । जय हिंद!”
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ. रूपल अग्रवाल ने कहा कि देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 24 जनवरी 1966 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी ।राष्ट्रीय बालिका दिवस पर, हम बालिकाओं की अदम्य भावना और उपलब्धियों को सलाम करते हैं । हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट निरंतर बालिकाओ को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु कार्य कर रहा है जिसमें ट्रस्ट समय-समय पर नुक्कड़ नाटकों, रैली, परिचर्चा, सम्मान समारोह का आयोजन करता आ रहा है | समाज के गरीब तबके की बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु ट्रस्ट द्वारा विगत 2 वर्षों से निरंतर सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला, पाक कला प्रशिक्षण कार्यशाला, आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिनसे लाभान्वित होकर बालिकाओं के आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है तथा वे आत्मनिर्भर बनी है | भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि “Let us celebrate the birth of the girl child. We should be equally proud of our daughters. I urge you to sow five plants when your daughter is born to celebrate the occasion.” - PM Narendra Modi.
सम्मान समारोह के दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 29 विशिष्ट बालिकाओं को "गर्ल अचीवर्स अवॉर्ड 2025" से सम्मानित किया गया । इन बालिकाओं ने शिक्षा, विज्ञान, कला, खेल, समाजसेवा और अन्य क्षेत्रों में अपनी उपलब्धियों से समाज को नई राह दिखाई है । "गर्ल अचीवर्स अवॉर्ड 2025" से सम्मानित बालिकाओं मे अनन्या श्रीवास्तव, श्रेया श्रीवास्तव, देवीना, वर्तिका आर वर्मा, सासा कटियार, भाव्या आशीष, गर्गी द्विवेदी, अंशिका सिंह, जिगीषा त्रिपाठी, आर्यमा शुक्ला, स्वरा त्रिपाठी, गिन्नी सहगल, जाह्नवी, महक भटनागर, अलंकृता पांडेय, श्रिजल सिंह, गुलप्रीत कौर, काव्यांजलि सिंह चौहान "वान्या", अनन्या शर्मा, ज्योति चौबे, पूजा कुमारी, अनुपा यादव, सौम्या, करिश्मा गोस्वामी, आकांक्षा वर्मा, साक्षिका पाठक, तनशी कामेश तिवारी, वर्तिका राजपूत, अनिका श्रीवास्तव शामिल है | सम्मान चयन समिति में डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. शैली महाजन, डॉ. अलका निवेदन, डॉ. प्राची श्रीवास्तव और डॉ. नेहा माथुर ने निर्णायक भूमिका निभाई ।
"रील फॉर रियल चेंज" गतिविधि के तहत प्रभावशाली वीडियो प्रस्तुत किए गए, जिनमें महिला सशक्तिकरण की वास्तविकता को उजागर किया गया । रील प्रस्तुति करने वाले प्रतिभागियों का मूल्यांकन प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल द्वारा किया गया, जिसमें डॉ. शालिनी, डॉ. शिल्पी और डॉ. प्रेक्षी शामिल रहीं । प्रज्ञा तिवारी को प्रथम, वसीर हयात को द्वितीय, तथा अर्पिता खत्री और अभिनव सिंह सूर्यवंशी को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान से पुरस्कृत किया गया ।
कार्यक्रम में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी डॉ हर्ष वर्धन अग्रवाल, आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्यगण, एमिटी विश्वविद्यालय से प्रो डॉ मंजू अग्रवाल, अध्यक्ष, छात्र कल्याण, एमिटी विश्वविद्यालय, डॉ प्राची श्रीवास्तव, सचिव, आशा क्लब, समस्त विभागाध्यक्ष, शिक्षकों, विद्यार्थियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया ।
#राष्ट्रीय_बालिका_दिवस_2025 #National_Girl_Child_Day_2025 #Ananta_Girl_Achiever_Awards_2025 #अनंता2025 #बालिक��_सशक्तिकरण #Girl_Achievers_Award #Reel_For_Real_Change #Beti_Bachao_Beti_Padhao #29_Shining_Stars #Felicitation_Ceremony
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#DrVidyaVinduSingh
#BabitaChauhan
#DrPrachiSrivastava #AshaClub
#AmityUniversity #LucknowCampusMalhaur
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
www.helputrust.org
0 notes
Text
ईशा कोप्पिकर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी महाकुंभ यात्रा झलक शामिल है। रील में अभिनेत्री अपनी बेटी के साथ पानी में डुबकी लगाती नजर आ रही हैं। एक फ्रेम में उनके माता-पिता भी साथ में हैं।
#Isha Koppikar visits Mahakumbh 2025#Bollywood Actress visits Mahakumbh#Newswatchindiaupdate#Newswatchbreaking#bollywood news#mahakumbhnewsupdate#news today#TrendingNews#HotTopicsinTheNewsToday#prayagrajmahakumbh2025#MahaKumbh2025#Mahakumbh#newstodayprayagraj#Facebookreeltoday
0 notes
Text
ख्वाजा के गुलामों से उलझना छोड़ दे.. फेंक देंगे काटकर.. हिंदू संगठनों के विरोध के बाद छात्रा अल्फिया खान के खिलाफ FIR दर्ज
#News ख्वाजा के गुलामों से उलझना छोड़ दे.. फेंक देंगे काटकर.. हिंदू संगठनों के विरोध के बाद छात्रा अल्फिया खान के खिलाफ FIR दर्ज
Madhya Pradesh News: प्रदेश के रीवा जिले के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में एमबीए की छात्रा की सोशल मीडिया ��र अपलोड की गई रील पर विवाद खड़ा हो गया है। हिंदू संगठनों के सोमवार को छात्रा पर केस दर्ज करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद पुलिस ने छात्रा पर एफआईआर दर्ज की है। वहीं, छात्रा ने सोशल मीडिया पर एक और वीडियो पोस्ट कर माफी मांगी है। इधर, रील सामने आने के बाद यूनिवर्सिटी ने भी…
0 notes
Text
फिल्म हाउसफुल 5 की हीरोइनों का डांस वीडियो वायरल
मुंबई, 23 दिसंबर 2024। अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म हाउसफुल 5 नए साल 2025 पर चर्चाओं में है, और फिल्म की रिलीज़ से पहले इसके सेट पर कुछ खास धमाल हो रहा है। हाल ही में, फिल्म की तीन ग्लैमरस अदाकाराएं जैकलीन फर���नांडिस, नरगिस फाखरी और सोनम बाजवा का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सोनम बाजवा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजेदार रील शेयर की है, जिसमें वे जैकलीन और नरगिस के…
0 notes
Text
कंटेंट क्रिएटर || कंटेंट राइटिंग जॉब || रियल मेकिंग जॉब || सोशल मीडिया जॉब || एनजीओ || कोलकाता || पश्चिम बंगाल || भारत नमस्ते Every body
Ideal करियर ज़ोन" जो आपके लिए सही पेशा खोजने के रहस्यों को उजागर करता है!
चाहे आप #नौकरी की तलाश कर रहे हों, या नए #job विकल्पों की खोज कर रहे हों, हम आपको विशेषज्ञ युक्तियों और करियर सलाह के साथ कवर करते हैं। अपने जुनून को समझने से लेकर नौकरी की खोज में महारत हासिल करने और साक्षात्कार में सफल होने तक, हम आपको आत्मविश्वास के साथ प्रतिस्पर्धी परिदृश्य को नेविगेट करने के लिए सशक्त बनाते हैं!
हमारे साथ जुड़ें और आज ही अपने करियर की यात्रा को आगे बढ़ाने का तरीका जानें!
अधिक करियर-बढ़ाने वाली सामग्री के लिए लाइक, सब्सक्राइब और नोटिफिकेशन बेल को टैप करना न भूलें। आपकी सपनों की नौकरी आपका इंतजार कर रही है! हमलोग आइडियल करियर जोन को represent करते हैंIहमलोग एक Recruitment फर्म हैं और हम विभिन्न कंपनी के लिए विभिन्न पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती करवाते हैं।
कंपनी के बारे में: एक एनजीओ कंपनी कुछ कर्मचारियों की तलाश कर रही है। वे मानव शोषण के कारण होने वाली पशु क्रूरता के मुद्दे को उजागर करने वाली आकर्षक रील बनाने के लिए कंटेंट क्रिएटर्स को काम पर रख रहे हैं। नीचे पद का विवरण दिया गया है: पद का विवरण कार्य का प्रकार: घर से काम करें जिम्मेदारियाँ: प्रतिदिन कम से कम 2 रील बनाएँ (अधिकतम अवधि: 59 सेकंड प्रत्येक)। पशु क्रूरता और शोषण से संबंधित विषयों पर ध्यान दें। भाषा- हिंदी वेतन: 60 रील (प्रतिदिन 2 रील) के लिए 18,000 रुपये प्रति माह। दैनिक लक्ष्य से परे अतिरिक्त रील के लिए (जैसे, प्रतिदिन 3 से 4 रील), वेतन आनुपातिक रूप से बढ़ेगा। मासिक लक्ष्य से कम के लिए, भुगतान तदनुसार गणना की जाएगी। वर्कफ़्लो हमारे ग्राहकों द्वारा पहली रील के अनुमोदन के बाद, उम्मीदवार के लिए एक साझा Google शीट बनाई जाएगी। ��ीट सभी सबमिट की गई सामग्री और संबंधित भुगतानों को ट्रैक करेगी। भुगतान हर महीने की 10 तारीख तक वितरित किया जाएगा।
भर्ती आवश्यकताएँ
वे पशु अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के जुनून के साथ 10 समर्पित सामग्री रचनाकारों की तलाश कर रहे हैं।
इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं या हमसे संपर्क कर सकते हैं:-
एचआर: 9 3 3 1 2 0 5 1 3 3 • टिप्पणी:- यह वीडियो अंग्रेजी बांग्ला भाषाओं में भी उपलब्ध है। आप बांग्ला और अंग्रेजी आवाज में दूसरा वीडियो खोज कर देख सकते हैं।और भी बहुत से अवसर उपलब्ध हैं बस गूगल में सर्च करें "आइडियल करियर जोन" कोलकाता।आप विभिन्न कंपनियों में विभिन्न पोस्ट में कई और नौकरी विवरण पा सकते हैं।आप हमें सुबह 9 बजे से रात 8 बजे के बीच कॉल कर सकते हैं9 3 3 1 2 0 5 1 3 38 7 7 7 2 1 1 0 1 6या आप हमारे कार्यालय का दौरा कर सकते हैं।ideal करियर zone128/12ए, बिधान सरनी श्याम बाजार मेट्रो गेट नंबर 1 गांधी मार्केट सज्जा धाम के पीछेकोलकाता 7 लाख 4 इस जॉब के वीडियो को देखने के लिए धन्यवाद। अधिक जॉब की जानकारी के लिए कृपया हमारे चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करें। फिर से आप सवी को दिल से धन्यवाद।
#ContentCreators, #ContentWritingJob, #RealMakingJob, #SocialMediaJob, #NGO,
#KankurGachi, #SaltLake, #Mukundopur, #Kolkata, #Howrah, #WestBengal, #India, #कंटेंटक्रिएटर, #कंटेंटराइटिंगजॉब, #रियलमेकिंगजॉब, #सोशलमीडियाजॉब, #एनजीओ, #कोलकाता, #पश्चिमबंगाल, #भारत, #বিষয়বস্তুনির্মাতারা, #বিষয়বস্তুলেখারকাজ, #রিয়েলমেকিংজব, #সোশ্যালমিডিয়াজব, #এনজিও, #কলকাতা, #পশ্চিমবঙ্গ, #ভারত,
0 notes
Text
" *🏳MH PRACHAR SEVA🏳*
_____________________________
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
*📹 VIDEO VIRAL SEVA 📹*
*Interview-Shorts/ReelsVideo*
_____________________________
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
*▶YouTube *️⃣Facebook*
#️⃣X(twitter) ⏹Instagram
इन चारों प्लेटफार्म्स पर ↖
Sant Rampal Ji Marathi Satsang
Account पर इंटरव्यू की नई शार्ट/रील वीडियो डाल दी गई हैं जिसमे से फेसबुक की लिंक ⬇नीचे दी गई है।
https://www.facebook.com/share/r/vuWWr99FQD4B9FZo/?mibextid=oFDknk
जल्दी से जल्दी इन चारों प्लेटफार्म पर जाकर विडियो को पूरा देखे और Like, Comment करें और ज्यादा से ज्यादा महाराष्ट्र के जगत के लोगों में Share करे।
।। सतगुरु देव की जय ।।
🙏🏻सत साहेब🙏🏻"
![Tumblr media](https://64.media.tumblr.com/0d5727979ee71c4cde4b4d2b378330a0/a6a101b725294a57-19/s540x810/0e81055345bfea6bb981dc8144a5d63d5eafd3b4.jpg)
0 notes
Text
youtube
National Girl Child Day 2025 | अनंता | Ananta Girl Achiever Awards 2025 | Smt. Babita Chuhan
लखनऊ, 24 जनवरी 2025 | राष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 के उपलक्ष्य में एमिटी विश्वविद्यालय, लखनऊ कैंपस और हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में "अनंता" कार्यक्रम का भव्य एवं प्रेरणादायक आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे पद्मश्री डॉ. विद्या विंदु सिंह, साहित्यकार ने मुख्य अतिथि तथा श्रीमती बबीता चौहान, अध्यक्ष, राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश ने विशिष्ट अतिथि के रूप मे सहभागिता की |
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. विद्या विंदु सिंह ने बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण की अनिवार्यता पर जोर देते हुए कहा कि, “बेटियों को केवल संरक्षण ही नहीं, बल्कि अवसरों की भी आवश्यकता है । उन्होंने शिक्षा को बेटियों के लिए सबसे बड़ा अस्त्र बताते हुए कहा कि एक शिक्षित बेटी न केवल स्वयं सशक्त होती है, बल्कि समाज को भी नई दिशा प्रदान करती है । उन्होंने कहा कि सभी बेटियों को अपने मायके और ससुराल को समान रूप से अपना समझना चाहिए। साथ ही, माता-पिता को बेटों और बेटियों को समान संस्कार प्रदान करने चाहिए, जिससे समाज की समग्र उन्नति संभव हो सके। डॉ. सिंह ने यह भी कहा कि बेटियों को 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' और महिला सशक्तिकरण के इस दौर में किसी भी प्रकार के दुरुपयोग से बचना चाहिए, ताकि यह अभियान अपने सही उद्देश्य को प्राप्त कर सके ।“
विशिष्ट अतिथि श्रीमती बबीता चौहान ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, “बेटियों की उन्नति के बिना समाज की प्रगति अधूरी है । हाल ही में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान ने 10 वर्ष पूरे किए, जिससे लिंगानुपात बढ़ा, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत करोड़ों खाते खुले, और शिक्षा व खेल में बेटियों ने नई ऊंचाइयां हासिल कीं। सैनिक स्कूलों से सेना तक, सियाचिन ग्लेशियर से विज्ञान और खेल तक—बेटियां हर क्षेत्र में अग्रणी हैं । मैं सभी बेटियों से आग्रह करती हूं कि अपने रोल मॉडल सोच-समझकर चुनें, आत्मनिर्भर बनें और अपने सपनों को साकार करें । इस आयोजन के लिए हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट का आभार । जय हिंद!”
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ. रूपल अग्रवाल ने कहा कि देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 24 जनवरी 1966 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी ।राष्ट्रीय बालिका दिवस पर, हम बालिकाओं की अदम्य भावना और उपलब्धियों को सलाम करते हैं । हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट निरंतर बालिकाओ को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु कार्य कर रहा है जिसमें ट्रस्ट समय-समय पर नुक्कड़ नाटकों, रैली, परिचर्चा, सम्मान समारोह का आयोजन करता आ रहा है | समाज के गरीब तबके की बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु ट्रस्ट द्वारा विगत 2 वर्षों से निरंतर सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला, पाक कला प्रशिक्षण कार्यशाला, आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिनसे लाभान्वित होकर बालिकाओं के आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है तथा वे आत्मनिर्भर बनी है | भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि “Let us celebrate the birth of the girl child. We should be equally proud of our daughters. I urge you to sow five plants when your daughter is born to celebrate the occasion.” - PM Narendra Modi.
सम्मान समारोह के दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 29 विशिष्ट बालिकाओं को "गर्ल अचीवर्स अवॉर्ड 2025" से सम्मानित किया गया । इन बालिकाओं ने शिक्षा, विज्ञान, कला, खेल, समाजसेवा और अन्य क्षेत्रों में अपनी उपलब्धियों से समाज को नई राह दिखाई है । "गर्ल अचीवर्स अवॉर्ड 2025" से सम्मानित बालिकाओं मे अनन्या श्रीवास्तव, श्रेया श्रीवास्तव, देवीना, वर्तिका आर वर्मा, सासा कटियार, भाव्या आशीष, गर्गी द्विवेदी, अंशिका सिंह, जिगीषा त्रिपाठी, आर्यमा शुक्ला, स्वरा त्रिपाठी, गिन्नी सहगल, जाह्नवी, महक भटनागर, अलंकृता पांडेय, श्रिजल सिंह, गुलप्रीत कौर, काव्यांजलि सिंह चौहान "वान्या", अनन्या शर्मा, ज्योति चौबे, पूजा कुमारी, अनुपा यादव, सौम्या, करिश्मा गोस्वामी, आकांक्षा वर्मा, साक्षिका पाठक, तनशी कामेश तिवारी, वर्तिका राजपूत, अनिका श्रीवास्तव शामिल है | सम्मान चयन समिति में डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. शैली महाजन, डॉ. अलका निवेदन, डॉ. प्राची श्रीवास्तव और डॉ. नेहा माथुर ने निर्णायक भूमिका निभाई ।
"रील फॉर रियल चेंज" गतिविधि के तहत प्रभावशाली वीडियो प्रस्तुत किए गए, जिनमें महिला सशक्तिकरण की वास्तविकता को उजागर किया गया । रील प्रस्तुति करने वाले प्रतिभागियों का मूल्यांकन प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल द��वारा किया गया, जिसमें डॉ. शालिनी, डॉ. शिल्पी और डॉ. प्रेक्षी शामिल रहीं । प्रज्ञा तिवारी को प्रथम, वसीर हयात को द्वितीय, तथा अर्पिता खत्री और अभिनव सिंह सूर्यवंशी को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान से पुरस्कृत किया गया ।
कार्यक्रम में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी डॉ हर्ष वर्धन अग्रवाल, आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्यगण, एमिटी विश्वविद्यालय से प्रो डॉ मंजू अग्रवाल, अध्यक्ष, छात्र कल्याण, एमिटी विश्वविद्यालय, डॉ प्राची श्रीवास्तव, सचिव, आशा क्लब, समस्त विभागाध्यक्ष, शिक्षकों, विद्यार्थियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया ।
#राष्ट्रीय_बालिका_दिवस_2025 #National_Girl_Child_Day_2025 #Ananta_Girl_Achiever_Awards_2025 #अनंता2025 #बालिका_सशक्तिकरण #Girl_Achievers_Award #Reel_For_Real_Change #Beti_Bachao_Beti_Padhao #29_Shining_Stars #Felicitation_Ceremony
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#DrVidyaVinduSingh
#BabitaChauhan
#DrPrachiSrivastava #AshaClub
#AmityUniversity #LucknowCampusMalhaur
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
www.helputrust.org
0 notes
Text
youtube
National Girl Child Day 2025 | अनंता | Ananta Girl Achiever Awards 2025 | Smt. Babita Chuhan
लखनऊ, 24 जनवरी 2025 | राष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 के उपलक्ष्य में एमिटी विश्वविद्यालय, लखनऊ कैंपस और हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में "अनंता" कार्यक्रम का भव्य एवं प्रेरणादायक आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे पद्मश्री डॉ. विद्या विंदु सिंह, साहित्यकार ने मुख्य अतिथि तथा श्रीमती बबीता चौहान, अध्यक्ष, राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश ने विशिष्ट अतिथि के रूप मे सहभागिता की |
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. विद्या विंदु सिंह ने बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण की अनिवार्यता पर जोर देते हुए कहा कि, “बेटियों को केवल संरक्षण ही नहीं, बल्कि अवसरों की भी आवश्यकता है । उन्होंने शिक्षा को बेटियों के लिए सबसे बड़ा अस्त्र बताते हुए कहा कि एक शिक्षित बेटी न केवल स्वयं सशक्त होती है, बल्कि समाज को भी नई दिशा प्रदान करती है । उन्होंने कहा कि सभी बेटियों को अपने मायके और ससुराल को समान रूप से अपना समझना चाहिए। साथ ही, माता-पिता को बेटों और बेटियों को समान संस्कार प्रदान करने चाहिए, जिससे समाज की समग्र उन्नति संभव हो सके। डॉ. सिंह ने यह भी कहा कि बेटियों को 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' और महिला सशक्तिकरण के इस दौर में किसी भी प्रकार के दुरुपयोग से बचना चाहिए, ताकि यह अभियान अपने सही उद्देश्य को प्राप्त कर सके ।“
विशिष्ट अतिथि श्रीमती बबीता चौहान ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, “बेटियों की उन्नति के बिना समाज की प्रगति अधूरी है । हाल ही में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान ने 10 वर्ष पूरे किए, जिससे लिंगानुपात बढ़ा, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत करोड़ों खाते खुले, और शिक्षा व खेल में बेटियों ने नई ऊंचाइयां हासिल कीं। सैनिक स्कूलों से सेना तक, सियाचिन ग्लेशियर से विज्ञान और खेल तक—बेटियां हर क्षेत्र में अग्रणी हैं । मैं सभी बेटियों से आग्रह करती हूं कि अपने रोल मॉडल सोच-समझकर चुनें, आत्मनिर्भर बनें और अपने सपनों को साकार करें । इस आयोजन के लिए हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट का आभार । जय हिंद!”
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ. रूपल अग्रवाल ने कहा कि देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 24 जनवरी 1966 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी ।राष्ट्रीय बालिका दिवस पर, हम बालिकाओं की अदम्य भावना और उपलब्धियों को सलाम करते हैं । हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट निरंतर बालिकाओ को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु कार्य कर रहा है जिसमें ट्रस्ट समय-समय पर नुक्कड़ नाटकों, रैली, परिचर्चा, सम्मान समारोह का आयोजन करता आ रहा है | समाज के गरीब तबके की बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु ट्रस्ट द्वारा विगत 2 वर्षों से निरंतर सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला, पाक कला प्रशिक्षण कार्यशाला, आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिनसे लाभान्वित होकर बालिकाओं के आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है तथा वे आत्मनिर्भर बनी है | भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि “Let us celebrate the birth of the girl child. We should be equally proud of our daughters. I urge you to sow five plants when your daughter is born to celebrate the occasion.” - PM Narendra Modi.
सम्मान समारोह के दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 29 विशिष्ट बालिकाओं को "गर्ल अचीवर्स अवॉर्ड 2025" से सम्मानित किया गया । इन बालिकाओं ने शिक्षा, विज्ञान, कला, खेल, समाजसेवा और अन्य क्षेत्रों में अपनी उपलब्धियों से समाज को नई राह दिखाई है । "गर्ल अचीवर्स अवॉर्ड 2025" से सम्मानित बालिकाओं मे अनन्या श्रीवास्तव, श्रेया श्रीवास्तव, देवीना, वर्तिका आर वर्मा, सासा कटियार, भाव्या आशीष, गर्गी द्विवेदी, अंशिका सिंह, जिगीषा त्रिपाठी, आर्यमा शुक्ला, स्वरा त्रिपाठी, गिन्नी सहगल, जाह्नवी, महक भटनागर, अलंकृता पांडेय, श्रिजल सिंह, गुलप्रीत कौर, काव्यांजलि सिंह चौहान "वान्या", अनन्या शर्मा, ज्योति चौबे, पूजा कुमारी, अनुपा यादव, सौम्या, करिश्मा गोस्वामी, आकांक्षा वर्मा, साक्षिका पाठक, तनशी कामेश तिवारी, वर्तिका राजपूत, अनिका श्रीवास्तव शामिल है | सम्मान चयन समिति में डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. शैली महाजन, डॉ. अलका निवेदन, डॉ. प्राची श्रीवास्तव और डॉ. नेहा माथुर ने निर्णायक भूमिका निभाई ।
"रील फॉर रियल चेंज" गतिविधि के तहत प्रभावशाली वीडियो प्रस्तुत किए गए, जिनमें महिला सशक्तिकरण की वास्तविकता को उजागर किया गया । रील प्रस्तुति करने वाले प्रतिभागियों का मूल्यांकन प्रतिष���ठित निर्णायक मंडल द्वारा किया गया, जिसमें डॉ. शालिनी, डॉ. शिल्पी और डॉ. प्रेक्षी शामिल रहीं । प्रज्ञा तिवारी को प्रथम, वसीर हयात को द्वितीय, तथा अर्पिता खत्री और अभिनव सिंह सूर्यवंशी को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान से पुरस्कृत किया गया ।
कार्यक्रम में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी डॉ हर्ष वर्धन अग्रवाल, आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्यगण, एमिटी विश्वविद्यालय से प्रो डॉ मंजू अग्रवाल, अध्यक्ष, छात्र कल्याण, एमिटी विश्वविद्यालय, डॉ प्राची श्रीवास्तव, सचिव, आशा क्लब, समस्त विभागाध्यक्ष, शिक्षकों, विद्यार्थियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया ।
#राष्ट्रीय_बालिका_दिवस_2025 #National_Girl_Child_Day_2025 #Ananta_Girl_Achiever_Awards_2025 #अनंता2025 #बालिका_सशक्तिकरण #Girl_Achievers_Award #Reel_For_Real_Change #Beti_Bachao_Beti_Padhao #29_Shining_Stars #Felicitation_Ceremony
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#DrVidyaVinduSingh
#BabitaChauhan
#DrPrachiSrivastava #AshaClub
#AmityUniversity #LucknowCampusMalhaur
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
www.helputrust.org
0 notes
Text
youtube
National Girl Child Day 2025 | अनंता | Ananta Girl Achiever Awards 2025 | Smt. Babita Chuhan
लखनऊ, 24 जनवरी 2025 | राष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 के उपलक्ष्य में एमिटी विश्वविद्यालय, लखनऊ कैंपस और हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में "अनंता" कार्यक्रम का भव्य एवं प्रेरणादायक आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे पद्मश्री डॉ. विद्या विंदु सिंह, साहित्यकार ने मुख्य अतिथि तथा श्रीमती बबीता चौहान, अध्यक्ष, राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश ने विशिष्ट अतिथि के रूप मे सहभागिता की |
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. विद्या विंदु सिंह ने बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण की अनिवार्यता पर जोर देते हुए कहा कि, “बेटियों को केवल संरक्षण ही नहीं, बल्कि अवसरों की भी आवश्यकता है । उन्होंने शिक्षा को बेटियों के लिए सबसे बड़ा अस्त्र बताते हुए कहा कि एक शिक्षित बेटी न केवल स्वयं सशक्त होती है, बल्कि समाज को भी नई दिशा प्रदान करती है । उन्होंने कहा कि सभी बेटियों को अपने मायके और ससुराल को समान रूप से अपना समझना चाहिए। साथ ही, माता-पिता को बेटों और बेटियों को समान संस्कार प्रदान करने चाहिए, जिससे समाज की समग्र उन्नति संभव हो सके। डॉ. सिंह ने यह भी कहा कि बेटियों को 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' और महिला सशक्तिकरण के इस दौर में किसी भी प्रकार के दुरुपयोग से बचना चाहिए, ताकि यह अभियान अपने सही उद्देश्य को प्राप्त कर सके ।“
विशिष्ट अतिथि श्रीमती बबीता चौहान ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, “बेटियों की उन्नति के बिना समाज की प्रगति अधूरी है । हाल ही में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान ने 10 वर्ष पूरे किए, जिससे लिंगानुपात बढ़ा, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत करोड़ों खाते खुले, और शिक्षा व खेल में बेटियों ने नई ऊंचाइयां हासिल कीं। सैनिक स्कूलों से सेना तक, सियाचिन ग्लेशियर से विज्ञान और खेल तक—बेटियां हर क्षेत्र में अग्रणी हैं । मैं सभी बेटियों से आग्रह करती हूं कि अपने रोल मॉडल सोच-समझकर चुनें, आत्मनिर्भर बनें और अपने सपनों को साकार करें । इस आयोजन के लिए हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट का आभार । जय हिंद!”
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ. रूपल अग्रवाल ने कहा कि देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 24 जनवरी 1966 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी ।राष्ट्रीय बालिका दिवस पर, हम बालिकाओं की अदम्य भावना और उपलब्धियों को सलाम करते हैं । हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट निरंतर बालिकाओ को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु कार्य कर रहा है जिसमें ट्रस्ट समय-समय पर नुक्कड़ नाटकों, रैली, परिचर्चा, सम्मान समारोह का आयोजन करता आ रहा है | समाज के गरीब तबके की बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु ट्रस्ट द्वारा विगत 2 वर्षों से निरंतर सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला, पाक कला प्रशिक्षण कार्यशाला, आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिनसे लाभान्वित होकर बालिकाओं के आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है तथा वे आत्मनिर्भर बनी है | भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि “Let us celebrate the birth of the girl child. We should be equally proud of our daughters. I urge you to sow five plants when your daughter is born to celebrate the occasion.” - PM Narendra Modi.
सम्मान समारोह के दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 29 विशिष्ट बालिकाओं को "गर्ल अचीवर्स अवॉर्ड 2025" से सम्मानित किया गया । इन बालिकाओं ने शिक्षा, विज्ञान, कला, खेल, समाजसेवा और अन्य क्षेत्रों में अपनी उपलब्धियों से समाज को नई राह दिखाई है । "गर्ल अचीवर्स अवॉर्ड 2025" से सम्मानित बालिकाओं मे अनन्या श्रीवास्तव, श्रेया श्रीवास्तव, देवीना, वर्तिका आर वर्मा, सासा कटियार, भाव्या आशीष, गर्गी द्विवेदी, अंशिका सिंह, जिगीषा त्रिपाठी, आर्यमा शुक्ला, स्वरा त्रिपाठी, गिन्नी सहगल, जाह्नवी, महक भटनागर, अलंकृता पांडेय, श्रिजल सिंह, गुलप्रीत कौर, काव्यांजलि सिंह चौहान "वान्या", अनन्या शर्मा, ज्योति चौबे, पूजा कुमारी, अनुपा यादव, सौम्या, करिश्मा गोस्वामी, आकांक्षा वर्मा, साक्षिका पाठक, तनशी कामेश तिवारी, वर्तिका राजपूत, अनिका श्रीवास्तव शामिल है | सम्मान चयन समिति में डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. शैली महाजन, डॉ. अलका निवेदन, डॉ. प्राची श्रीवास्तव और डॉ. नेहा माथुर ने निर्णायक भूमिका निभाई ।
"रील फॉर रियल चेंज" गतिविधि के तहत प्रभावशाली वीडियो प्रस्तुत किए गए, जिनमें महिला सशक्तिकरण की वास्तविकता को उजागर किया गया । रील प्रस्तुति करने वाले प्रतिभागियों ��ा मूल्यांकन प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल द्वारा किया गया, जिसमें डॉ. शालिनी, डॉ. शिल्पी और डॉ. प्रेक्षी शामिल रहीं । प्रज्ञा तिवारी को प्रथम, वसीर हयात को द्वितीय, तथा अर्पिता खत्री और अभिनव सिंह सूर्यवंशी को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान से पुरस्कृत किया गया ।
कार्यक्रम में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी डॉ हर्ष वर्धन अग्रवाल, आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्यगण, एमिटी विश्वविद्यालय से प्रो डॉ मंजू अग्रवाल, अध्यक्ष, छात्र कल्याण, एमिटी विश्वविद्यालय, डॉ प्राची श्रीवास्तव, सचिव, आशा क्लब, समस्त विभागाध्यक्ष, शिक्षकों, विद्यार्थियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया ।
#राष्ट्रीय_बालिका_दिवस_2025 #National_Girl_Child_Day_2025 #Ananta_Girl_Achiever_Awards_2025 #अनंता2025 #बालिका_सशक्तिकरण #Girl_Achievers_Award #Reel_For_Real_Change #Beti_Bachao_Beti_Padhao #29_Shining_Stars #Felicitation_Ceremony
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#DrVidyaVinduSingh
#BabitaChauhan
#DrPrachiSrivastava #AshaClub
#AmityUniversity #LucknowCampusMalhaur
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
www.helputrust.org
0 notes
Text
youtube
youtube
National Girl Child Day 2025 | अनंता | Ananta Girl Achiever Awards 2025 | Smt. Babita Chuhan
लखनऊ, 24 जनवरी 2025 | राष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 के उपलक्ष्य में एमिटी विश्वविद्यालय, लखनऊ कैंपस और हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में "अनंता" कार्यक्रम का भव्य एवं प्रेरणादायक आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे पद्मश्री डॉ. विद्या विंदु सिंह, साहित्यकार ने मुख्य अतिथि तथा श्रीमती बबीता चौहान, अध्यक्ष, राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश ने विशिष्ट अतिथि के रूप मे सहभागिता की |
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. विद्या विंदु सिंह ने बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण की अनिवार्यता पर जोर देते हुए कहा कि, “बेटियों को केवल संरक्षण ही नहीं, बल्कि अवसरों की भी आवश्यकता है । उन्होंने शिक्षा को बेटियों के लिए सबसे बड़ा अस्त्र बताते हुए कहा कि एक शिक्षित बेटी न केवल स्वयं सशक्त होती है, बल्कि समाज को भी नई दिशा प्रदान करती है । उन्होंने कहा कि सभी बेटियों को अपने मायके और ससुराल को समान रूप से अपना समझना चाहिए। साथ ही, माता-पिता को बेटों और बेटियों को समान संस्कार प्रदान करने चाहिए, जिससे समाज की समग्र उन्नति संभव हो सके। डॉ. सिंह ने यह भी कहा कि बेटियों को 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' और महिला सशक्तिकरण के इस दौर में किसी भी प्रकार के दुरुपयोग से बचना चाहिए, ताकि यह अभियान अपने सही उद्देश्य को प्राप्त कर सके ।“
विशिष्ट अतिथि श्रीमती बबीता चौहान ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, “बेटियों की उन्नति के बिना समाज की प्रगति अधूरी है । हाल ही में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान ने 10 वर्ष पूरे किए, जिससे लिंगानुपात बढ़ा, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत करोड़ों खाते खुले, और शिक्षा व खेल में बेटियों ने नई ऊंचाइयां हासिल कीं। सैनिक स्कूलों से सेना तक, सियाचिन ग्लेशियर से विज्ञान और खेल तक—बेटियां हर क्षेत्र में अग्रणी हैं । मैं सभी बेटियों से आग्रह करती हूं कि अपने रोल मॉडल सोच-समझकर चुनें, आत्मनिर्भर बनें और अपने सपनों को साकार करें । इस आयोजन के लिए हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट का आभार । जय हिंद!”
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ. रूपल अग्रवाल ने कहा कि देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 24 जनवरी 1966 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी ।राष्ट्रीय बालिका दिवस पर, हम बालिकाओं की अदम्य भावना और उपलब्धियों को सलाम करते हैं । हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट निरंतर बालिकाओ को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु कार्य कर रहा है जिसमें ट्रस्ट समय-समय पर नुक्कड़ नाटकों, रैली, परिचर्चा, सम्मान समारोह का आयोजन करता आ रहा है | समाज के गरीब तबके की बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु ट्रस्ट द्वारा विगत 2 वर्षों से निरंतर सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला, पाक कला प्रशिक्षण कार्यशाला, आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिनसे लाभान्वित होकर बालिकाओं के आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है तथा वे आत्मनिर्भर बनी है | भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि “Let us celebrate the birth of the girl child. We should be equally proud of our daughters. I urge you to sow five plants when your daughter is born to celebrate the occasion.” - PM Narendra Modi.
सम्मान समारोह के दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 29 विशिष्ट बालिकाओं को "गर्ल अचीवर्स अवॉर्ड 2025" से सम्मानित किया गया । इन बालिकाओं ने शिक्षा, विज्ञान, कला, खेल, समाजसेवा और अन्य क्षेत्रों में अपनी उपलब्धियों से समाज को नई राह दिखाई है । "गर्ल अचीवर्स अवॉर्ड 2025" से सम्मानित बालिकाओं मे अनन्या श्रीवास्तव, श्रेया श्रीवास्तव, देवीना, वर्तिका आर वर्मा, सासा कटियार, भाव्या आशीष, गर्गी द्विवेदी, अंशिका सिंह, जिगीषा त्रिपाठी, आर्यमा शुक्ला, स्वरा त्रिपाठी, गिन्नी सहगल, जाह्नवी, महक भटनागर, अलंकृता पांडेय, श्रिजल सिंह, गु���प्रीत कौर, काव्यांजलि सिंह चौहान "वान्या", अनन्या शर्मा, ज्योति चौबे, पूजा कुमारी, अनुपा यादव, सौम्या, करिश्मा गोस्वामी, आकांक्षा वर्मा, साक्षिका पाठक, तनशी कामेश तिवारी, वर्तिका राजपूत, अनिका श्रीवास्तव शामिल है | सम्मान चयन समिति में डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. शैली महाजन, डॉ. अलका निवेदन, डॉ. प्राची श्रीवास्तव और डॉ. नेहा माथुर ने निर्णायक भूमिका निभाई ।
"रील फॉर रियल चेंज" गतिविधि के तहत प्रभावशाली वीडियो प्रस्तुत किए गए, जिनमें महिला सशक्तिकरण की वास्तविकता को उजागर किया गया । रील प्रस्तुति करने वाले प्रतिभागियों का मूल्यांकन प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल द्वारा किया गया, जिसमें डॉ. शालिनी, डॉ. शिल्पी और डॉ. प्रेक्षी शामिल रहीं । प्रज्ञा तिवारी को प्रथम, वसीर हयात को द्वितीय, तथा अर्पिता खत्री और अभिनव सिंह सूर्यवंशी को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान से पुरस्कृत किया गया ।
कार्यक्रम में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी डॉ हर्ष वर्धन अग्रवाल, आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्यगण, एमिटी विश्वविद्यालय से प्रो डॉ मंजू अग्रवाल, अध्यक्ष, छात्र कल्याण, एमिटी विश्वविद्यालय, डॉ प्राची श्रीवास्तव, सचिव, आशा क्लब, समस्त विभागाध्यक्ष, शिक्षकों, विद्यार्थियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया ।
#राष्ट्रीय_बालिका_दिवस_2025 #National_Girl_Child_Day_2025 #Ananta_Girl_Achiever_Awards_2025 #अनंता2025 #बालिका_सशक्तिकरण #Girl_Achievers_Award #Reel_For_Real_Change #Beti_Bachao_Beti_Padhao #29_Shining_Stars #Felicitation_Ceremony
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#DrVidyaVinduSingh
#BabitaChauhan
#DrPrachiSrivastava #AshaClub
#AmityUniversity #LucknowCampusMalhaur
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
www.helputrust.org
0 notes
Text
youtube
National Girl Child Day 2025 | अनंता | Ananta Girl Achiever Awards 2025 | Smt. Babita Chuhan
लखनऊ, 24 जनवरी 2025 | राष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 के उपलक्ष्य में एमिटी विश्वविद्यालय, लखनऊ कैंपस और हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में "अनंता" कार्यक्रम का भव्य एवं प्रेरणादायक आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे पद्मश्री डॉ. विद्या विंदु सिंह, साहित्यकार ने मुख्य अतिथि तथा श्रीमती बबीता चौहान, अध्यक्ष, राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश ने विशिष्ट अतिथि के रूप मे सहभागिता की |
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. विद्या विंदु सिंह ने बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण की अनिवार्यता पर जोर देते हुए कहा कि, “बेटियों को केवल संरक्षण ही नहीं, बल्कि अवसरों की भी आवश्यकता है । उन्होंने शिक्षा को बेटियों के लिए सबसे बड़ा अस्त्र बताते हुए कहा कि एक शिक्षित बेटी न केवल स्वयं सशक्त होती है, बल्कि समाज को भी नई दिशा प्रदान करती है । उन्होंने कहा कि सभी बेटियों को अपने मायके और ससुराल को समान रूप से अपना समझना चाहिए। साथ ही, माता-पिता को बेटों और बेटियों को समान संस्कार प्रदान करने चाहिए, जिससे समाज की समग्र उन्नति संभव हो सके। डॉ. सिंह ने यह भी कहा कि बेटियों को 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' और महिला सशक्तिकरण के इस दौर में किसी भी प्रकार के दुरुपयोग से बचना चाहिए, ताकि यह अभियान अपने सही उद्देश्य को प्राप्त कर सके ।“
विशिष्ट अतिथि श्रीमती बबीता चौहान ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, “बेटियों की उन्नति के बिना समाज की प्रगति अधूरी है । हाल ही में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान ने 10 वर्ष पूरे किए, जिससे लिंगानुपात बढ़ा, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत करोड़ों खाते खुले, और शिक्षा व खेल में बेटियों ने नई ऊंचाइयां हासिल कीं। सैनिक स्कूलों से सेना तक, सियाचिन ग्लेशियर से विज्ञान और खेल तक—बेटियां हर क्षेत्र में अग्रणी हैं । मैं सभी बेटियों से आग्रह करती हूं कि अपने रोल मॉडल सोच-समझकर चुनें, आत्मनिर्भर बनें और अपने सपनों को साकार करें । इस आयोजन के लिए हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट का आभार । जय हिंद!”
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ. रूपल अग्रवाल ने कहा कि देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 24 जनवरी 1966 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी ।राष्ट्रीय बालिका दिवस पर, हम बालिकाओं की अदम्य भावना और उपलब्धियों को सलाम करते हैं । हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट निरंतर बालिकाओ को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु कार्य कर रहा है जिसमें ट्रस्ट समय-समय पर नुक्कड़ नाटकों, रैली, परिचर्चा, सम्मान समारोह का आयोजन करता आ रहा है | समाज के गरीब तबके की बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु ट्रस्ट द्वारा विगत 2 वर्षों से निरंतर सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला, पाक कला प्रशिक्षण कार्यशाला, आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिनसे लाभान्वित होकर बालिकाओं के आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है तथा वे आत्मनिर्भर बनी है | भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि “Let us celebrate the birth of the girl child. We should be equally proud of our daughters. I urge you to sow five plants when your daughter is born to celebrate the occasion.” - PM Narendra Modi.
सम्मान समारोह के दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 29 विशिष्ट बालिकाओं को "गर्ल अचीवर्स अवॉर्ड 2025" से सम्मानित किया गया । इन बालिकाओं ने शिक्षा, विज्ञान, कला, खेल, समाजसेवा और अन्य क्षेत्रों में अपनी उपलब्धियों से समाज को नई राह दिखाई है । "गर्ल अचीवर्स अवॉर्ड 2025" से सम्मानित बालिकाओं मे अनन्या श्रीवास्तव, श्रेया श्रीवास्तव, देवीना, वर्तिका आर वर्मा, सासा कटियार, भाव्या आशीष, गर्गी द्विवेदी, अंशिका सिंह, जिगीषा त्रिपाठी, आर्यमा शुक्ला, स्वरा त्रिपाठी, गिन्नी सहगल, जाह्नवी, महक भटनागर, अलंकृता पांडेय, श्र��जल सिंह, गुलप्रीत कौर, काव्यांजलि सिंह चौहान "वान्या", अनन्या शर्मा, ज्योति चौबे, पूजा कुमारी, अनुपा यादव, सौम्या, करिश्मा गोस्वामी, आकांक्षा वर्मा, साक्षिका पाठक, तनशी कामेश तिवारी, वर्तिका राजपूत, अनिका श्रीवास्तव शामिल है | सम्मान चयन समिति में डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. शैली महाजन, डॉ. अलका निवेदन, डॉ. प्राची श्रीवास्तव और डॉ. नेहा माथुर ने निर्णायक भूमिका निभाई ।
"रील फॉर रियल चेंज" गतिविधि के तहत प्रभावशाली वीडियो प्रस्तुत किए गए, जिनमें महिला सशक्तिकरण की वास्तविकता को उजागर किया गया । रील प्रस्तुति करने वाले प्रतिभागियों का मूल्यांकन प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल द्वारा किया गया, जिसमें डॉ. शालिनी, डॉ. शिल्पी और डॉ. प्रेक्षी शामिल रहीं । प्रज्ञा तिवारी को प्रथम, वसीर हयात को द्वितीय, तथा अर्पिता खत्री और अभिनव सिंह सूर्यवंशी को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान से पुरस्कृत किया गया ।
कार्यक्रम में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी डॉ हर्ष वर्धन अग्रवाल, आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्यगण, एमिटी विश्वविद्यालय से प्रो डॉ मंजू अग्रवाल, अध्यक्ष, छात्र कल्याण, एमिटी विश्वविद्यालय, डॉ प्राची श्रीवास्तव, सचिव, आशा क्लब, समस्त विभागाध्यक्ष, शिक्षकों, विद्यार्थियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया ।
#राष्ट्रीय_बालिका_दिवस_2025 #National_Girl_Child_Day_2025 #Ananta_Girl_Achiever_Awards_2025 #अनंता2025 #बालिका_सशक्तिकरण #Girl_Achievers_Award #Reel_For_Real_Change #Beti_Bachao_Beti_Padhao #29_Shining_Stars #Felicitation_Ceremony
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#DrVidyaVinduSingh
#BabitaChauhan
#DrPrachiSrivastava #AshaClub
#AmityUniversity #LucknowCampusMalhaur
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
www.helputrust.org
0 notes